वीरेश शांडिल्य ने साथियों सहित भगवान वामन के आगे शीश नवाया

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने साथियों सहित भगवान वामन के आगे शीश नवाया 
  •  ‘वीरेश शांडिल्य ने वामन भगवान के दर्शनों के बाद देश व विश्व में बैठे सनातनियों से आहवान किया कि शास्त्र नहीं पढ़ोगे तो अपनी संस्कृति व धर्म खो दोगे और यदि जरूरत पड़ने पर शस्त्र नहीं उठाओगे तो अपना राष्ट्र खो दोगे 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 सितंबर :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज भगवान वामन के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, समाज सेवी सुदेश जैन मिट्ठा, अनिल गोयल पानीपतिया, व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल, संजीव सेठ, ईशू गोयल, सुरेंद्र पाल केके, बाल कृष्ण बाली सहित भारी तादाद में विश्व हिन्दू तख्त के पदाधिकारी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने सनातन धर्म के सम्मान का प्रतिक मेला वामन द्वादसी बारे बताया कि यह ऐतिहासिक मेला है इस मेला का इतिहास सैंकड़ों वर्ष पुराना है। उन्होंने आज भगवान वामन के समक्ष सनातन को मजबूत करने का संकल्प लिया। समाज में भाईचारा मजबूत करने का संकल्प लिया और दुआ की कि अंबाला सहित देश में अमन शांति रहे और भगवान वामन हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी, हर सिर को छत दें। वीरेश शांडिल्य के पुरानी अनाज मंडी पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। और कहा कि यह मेला सनातन के सम्मान का प्रतीक है और इस मेले में अंबाला जिला के हर छोटे बड़े व बुजुर्ग बच्चे को भगवान वामन का आशीर्वाद लेने के लिए आना चाहिए ताकि सनातन संस्कृति मजबूत हो और सनातन संस्कृति में कुरीतियां न फैलें। भगवान वामन के समक्ष शीश नवाने के बाद विश्व हिन्दु तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा। 

वीरेश शांडिल्य ने वामन भगवान के दर्शनों के बाद देश व विश्व में बैठे सनातनियों से आहवान किया कि शास्त्र नहीं पढ़ोगे तो अपनी संस्कृति व धर्म खो दोगे और यदि जरूरत पड़ने पर शस्त्र नहीं उठाओगे तो अपना राष्ट्र खो दोगे। वीरेश शांडिल्य का ब्राहामणों ने सम्मान किया और उन्हें सनातन धर्म मजबूत करने व देश में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने पर साधुवाद दिया और कहा कि आज वीरेश शांडिल्य भगत सिंह, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान, मदन लाल ढींगरा, सुखदेव सिंह, राजगुरू की तरह जान हथेली पर रखकर राष्ट्र को मजबूत करने का अभियान छेड़े हुए हैं। वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से कहा कि आज उन्होंने वामन भगवान के समक्ष शीश नवाकर सरबत के भले की मांग की और दुआ की कि इस दुनिया में कोई भी ईलाज के अभाव से न मरे, भूख से ना मरे, नशा समाज से खत्म हो साथ ही वीरेश शांडिल्य ने भारत व भारत से बाहर बैठे सनातनियों से आहवान किया कि माथे पर तिलक लगाएं, जनेऊ डाले, नित नियम अपने इष्ट देवताओं के मंदिर जाएं, घंटी बजाएं इससे पूरे देश में सकारात्मकता आएगी और सनातन धर्म मजबूत होगा।

कांग्रेस की सरकार में दलित और पिछड़ों पर होते थे अत्याचार

  • कांग्रेस की सरकार में दलित और पिछड़ों पर होते थे अत्याचार: रणबीर गंगवा
  • भाजपा सरकार ने दलित और पिछड़ों को उनके हक दिलवाए और आगे बढ़ने के अवसर दिए

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 14      सितंबर :

बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि 10 वर्षां में हमारी सरकार ने लोगों के जीवन को सरल बनाया है। हमने अंत्योदय की भावना के साथ काम किया और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद और परिवारवाद का बोलबाला था। हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार पर विराम लगाया है। गंगवा ने कहा कि जनता कांग्रेस की सरकार के समय में दलित और पिछड़ों पर हुए अत्याचार को भूली नहीं है।  भाजपा सरकार में दलित और पिछड़ों को उनके हक दिलवाए गए और उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर दिए गए। दलित और पिछड़ा वर्ग के युवाओं को एचसीएस और अन्य कई तरह की उच्च श्रेणी की नौकरियां दी गई। वे शनिवार को बरवाला कुम्हार धर्मशाला व शहरी क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमो को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर कुम्हार धर्मशाला के प्रधान डॉ देशराज,  सचिव जगरूप  व अन्य पदाधिकारियों की उपस्तिथि में बरवाला के विभिन्न गांव से कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को एकजुट होकर अपना समर्थन देने की घोषणा की। अपने संबोधन में गंगवा ने कहा कि हमारे 10 सालों में हरियाणा के सभी जिलों में फोरलेन सड़कें बनी हैं, अब तक 15 जिलों में मेडिकल कालेज खुल चुके हैं।  भाजपा सरकार बनने पर अंतिम टेल तक पानी पहुंचाया गया है। गरीब के सिर पर छत हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारी सरकार ने 50 हजार मकान बनाकर दिए। 15 हजार मकान और बनकर तैयार हो गए हैं, जो चुनाव के बाद दिए जाएंगे। 

हरियाणा के 50 लाख परिवार आयुष्मान और चिरायु कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। गंगवा  ने कहा कि बेटियों के लिए हमारी सरकार ने हर 20 किलोमीटर की दूरी पर 71 कालेज बनाए हैं। गरीब बेटियों की शिक्षा को फ्री किया है।  गंगवा ने कहा कि भाजपा ने किसानों की 100 प्रतिशत फसल को एमसपी पर देने की गारंटी दी।  1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों की नौकरी को सुरक्षित किया है। कांग्रेस क समय युवा नौकरी के लिए विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री के घरों के चक्कर काटते थे तब भी पर्ची और खर्ची से नौकरी मिलती थी। भाजपा ने योग्यता के आधार पर नौकरियां दी। महिलाओं को सशक्त करने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई और उन्हें क्रियान्वित किया। महिलाओं को लोकसभा और राज्यसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भाजपा ने किया है। हरियाणा में भी पंचायतों और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर देने का निर्णय लिया। 

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के मैदान में और जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। बरवाला के सभी बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता मजबूती से काम कर रहे हैं। गंगवा ने कहा कि बरवाला में माहौल भाजपा के पक्ष में बना हुआ है। कार्यकर्ताओं का जोश, उत्साह और जनता का प्यार इस बात का गवाह है कि बरवाला से भाजपा भारी मतों से जीतेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इस अवसर पर बरवाला कुम्हार धर्मशाला के प्रधान डॉ देशराज, सचिव जगरूप वर्मा, ईश्वर मालवाल, सतबीर वर्मा, ढाणी खान बहादुर के सरपंच बारु राम, मास्टर कर्मवीर जलंधरा, धर्मवीर राजली, शिवलाल सरपंच, मांगेराम गुरी सरपंच बाड़ोपट्टी, ज्ञानी राम बाड़ोपट्टी, प्रताप वर्मा बहबलपुर, डॉ रामरतन बहबलपुर, सतपाल राजोरा धिकतना, एडवोकेट महेंद्र धिकताना, चांदीराम जुगलान, रामनिवास माय्यड, प्रोफेसर धर्मपाल माय्यड, डॉ बिजेंद्र माय्यड, नन्हाराम लाडवा, चांदीराम भगाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ा जा रहा है

युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ा जा रहा है:-भाजयुमो प्रदेश मंत्री हरीश गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 14 सितंबर :

भाजयुमो प्रदेश मंत्री हरीश आगम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के समर्थन में जगाधरी ग्रामीण क्षेत्र में युवा पंचायत अभियान के अंतर्गत गांव कलेसर

,फ़ैज़पुर ,भुड़ कलाँ माँड़ेवाला,कोहलीवाला 

लोप्यो आदि विभिन्न गांवों में पढ़ने वाले अनेक युवा साथियों का संवाद कर जगाधरी से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर पाल के पक्ष में मतदान की अपील की, भाजयुमो प्रदेश मंत्री हरीश आगम चौधरी ने कहा कि हरियाणा का हर युवा कह रहा है कि इस सरकार में “जो कहते हैं, वो करते हैं”, विकास की अनवरत यात्रा के लिए हरियाणा के मेरे सभी युवा साथी भाजपा के कंवरपाल के साथ हैं।इन युवा चौपालों के माध्यम से युवाओं को भाजपा में शामिल करके उन्हें भाजपा सरकार व भाजपा संगठन की नीतियों व योजनाओं से अवगत कराया जाता है।

ब्राह्मण महापंचायत ने दिया चंद्रमोहन को पंचकूला विधानसभा से समर्थन: वीरेश शांडिल्य 

  • ब्राह्मण महापंचायत ने दिया भजन लाल के बेटे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को पंचकूला विधानसभा से समर्थन: वीरेश शांडिल्य 
  •  पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व सीमा बिश्नोई ने समर्थन देने पर ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का आभार व्यक्त किया 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13     सितंबर :

ब्राह्मण महापंचायत व विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार में भारत के कृषि मंत्री रहे भजन लाल के बड़े बेटे एवं हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कालका से लगातार 4 बार विधायक चंद्रमोहन को पंचकूला से समर्थन दिया है। ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि चौधरी भजन लाल जब भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे उन्होंने हमेशा ब्राह्मण समाज को सम्मान दिया है और सरकार में भी उचित पद ब्राह्मणों को दिए और बड़े बड़े अधिकारी अपनी सरकार में ब्राह्मण लगाए और यही नहीं भजन लाल सरकार ने ब्राह्मणों की सोच पर पहरा देते हुए छत्तीस बिरादरी का भला किया और पंचकूला से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने भी हमेशा ब्राह्मणों का सम्मान किया इसलिए ब्राह्मण महापंचायत ने फैसला लिया कि पंचकूला से चंद्रमोहन को समर्थन दिया जाए और आज ब्राह्मण महापंचायत ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में न केवल पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को समर्थन पत्र, पगड़ी, दोशाला व भगवान परशुराम का चित्र देकर समर्थन किया वहीं चंद्रमोहन की धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई को भी दोशाला व भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर ब्राह्मण महापंचायत ने पंचकूला से चंद्रमोहन को समर्थन की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण महापंचायत अच्छे उम्मीदवारों को समर्थन देगी और अपने समाज से जुड़े उम्मीदवारों को भी मदद देगी। इसको लेकर ब्राह्मण महापंचायत व विश्व हिन्दू तख्त ने रविवार को अंबाला शहर सेक्टर 1 में बैठक बुलाई है। इस मौके पर पंडित मोहन लाल, पंडित राम मेहर, हर्ष शर्मा, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, सुरेंद्र पाल केके, एडवोकेट ईशान, शिव रंजन, सुरेश शर्मा सहित भारी तादाद में ब्राहामण महापंचायत के पदाधिकारी मौजूद थे। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व उनकी धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई ने ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का उन्हें पंचकूला से समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा उनके लिए पूजनीय रहा है।

एससी और ओबीसी विरोधी मानसिकता से पीड़ित है बीजेपी : हुड्डा

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्ण देव कंबोज कांग्रेस में हुए शामिल

  • करीब 200 भाजपा पदाधिकारियों, सरपंचों, पूर्व सरपचों और ब्लॉक समिति सदस्यों ने भी ज्वाइन की कांग्रेस
  • आम आदमी पार्टी के दर्जनभर पदाधिकारियों ने भी थामा कांग्रेस का दामन
  • ओबीसी की अनदेखी बीजेपी को पड़ेगी भारी, जीटी रोड से भी होगा सूपड़ा साफ- चौ. उदयभान  
  • जनता ही नहीं, अपने नेता व कार्यकर्ताओं तक का सम्मान नहीं करती बीजेपी- कर्णदेव कंबोज
  • ओबीसी समाज को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती भाजपा- कर्णदेव कंबोज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 सितंबर:

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्ण देव कंबोज शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके साथ करीब 200 बीजेपी के पदाधिकारियों, सरपंचों, पूर्व सरपचों और ब्लॉक समिति सदस्यों के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस ज्वाइन की। साथ ही आम आदमी पार्टी के भी दर्जनभर पदाधिकारियों ने भी आज कांग्रेस का का दामन थामा है। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। दोनों नेताओं ने कर्ण देव कंबोज, उनके साथियों और आप पार्टी से आए नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया और पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आप सभी लोगों ने सही समय पर सही फैसला लिया है। अपने फैसले व नीतियों से बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पूर्ण रूप से एससी और ओबीसी विरोधी मानसिकता की शिकार है। इसीलिए उसके सबसे बड़े ओबीसी नेता को पार्टी छोड़नी पड़ी। कर्ण देव कंबोज, उनके साथियों व नए सहयोगियों के कांग्रेस में आने से बीजेपी के विरुद्ध चल रही बदलाव की मजबूत होगी। सभी मिलकर एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो 36 बिरादरी व हर वर्ग का सम्मान करेगी और विकास के मामले में हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बनाएगी। चौधरी उदयभान ने भी कहा कि कर्ण देव कंबोज जैसे साथियों के कांग्रेस में आने से अबकी बार पूरे हरियाणा के साथ के साथ जीटी रोड बेल्ट में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होना तय हो गया है।

कर्ण देव कंबोज ने कहा कि बीजेपी जनता ही नहीं बल्कि खुद के नेता व कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करती। खासतौर पर सत्ताधारी पार्टी ने ओबीसी समाज को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। बीजेपी सिर्फ ओबीसी का वोट हासिल करना चाहती है लेकिन उसे अधिकार नहीं देना चाहती। इसलिए इसबार चुनाव में दलित व पिछड़ा वर्ग एकजुट होकर बीजेपी के अहंकार को तोड़ने का काम करेगा और प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनवाएगा।

इससे पहले पूर्व विधायक बंताराम वाल्मीकि, तेजवीर सिंह और बीजेपी के मीडिया प्रभारी रहे एडवोकेट राजकुमार शर्मा भी कांग्रेस में शामिल हुए। आज कर्ण देव कंबोज ने के साथ बलविंद्र दिमान (बीजेपी ओबीसी जिला अध्यक्ष, जींद), विपिन (चेयरमैन ब्लॉक समिति, रादौर), लवलीन टुटेजा (राज्य संयुक्त सचिव, आप), चरण चौधरी (प्रधान सरपंच एसोसिएशन, बावल), देवेंद्र सिंह अरनेजा (पार्षद नगर पालिका, बावल), ऋषिपाल कंबोज (पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति, इंद्री), रण सिंह (सरपंच, झाबुआ), भरत सिंह बावल (बीजेपी), मुकेश डागर (आप लोकसभा अध्यक्ष, गुरुग्राम), सुशील गुर्जर (पूर्व उप प्रधान चेयरमैन, इंद्री), पवन चौधरी (कर्मचारी सैल, आप, महेंद्रगढ़- भिवानी), किरण पुनिया (ब्लॉक अध्यक्ष गुरुग्राम), अनुराग शर्मा (आप कोषाध्यक्ष), चरण चौधरी (प्रधान सरपंच एसोसिएशन, बावल), देवेंद्र सिंह अरनेजा (पार्षद नगर पालिका, बावल), मांगेराम (सरपंच राज्यपूर), रजत (सरपंच, अल्हड़), कुलतार (पूर्व सरपंच, माखू माजरा), बब्बु (पूर्व सरपंच, रंढौली), विजय (पूर्व सरपंच, कुंजपूरा), विनोद कंबोज, प्रवेश कंबोज, दिलबाग बटान, संजीव सैनी, गोविंद शर्मा, गौरव शर्मा, सचिन फूसगढ़, विजय पथेड़, सुशांक, नवीन ओल्हाण,भरत सिंह बावल समेत सैंकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा नेता नीतिन कपूर ने गणेश उत्सव में पहुँच कर पूजा अर्चना की

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13      सितंबर :

         भाजपा नेता नितिन कपूर  खालसा कॉलेज रोड पर गणपति उत्सव पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर कपूर ने पूजा अर्चना करके भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर गणमान्य लोगों द्वारा कपूर का भव्य अभिनन्दन किया गया। नीतिन कपूर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि

सनातन संस्कृति के अनुसार हर अच्छा कार्य करने से पहले गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। गणेश जी दुखों को हरने के साथ साथ परिवार व समाज में सुख समृद्धि का भी प्रतीक माने जाते है। कपूर ने कहा कि श्री गणेश उत्सव भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देता है और लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करता है। उन्होंने कहा कि इन 11 दिनों में सभी अपनी दुख तकलीफें भूलकर गणेश जी की खूब सेवा करने में जुट जाते हैं और सभी में इन दिनों तक बहुत ही उत्साह देखने को मिलता है। कपूर ने बताया कि हम सब सौभाग्यशाली है जो हमें भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने राजनीतिक दृष्टि से भी विधानसभा चुनाव में लोगों से यमुनानगर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए अपील की। नितिन कपूर ने कहा कि धर्म और भाईचारे को क़ायम रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल बन सके। कपुर ने बताया कि भाजपा का उद्देश्य सनातन संस्कृति और सम्पूर्ण राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करना है ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि भाजपा को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

भाजपा मिशन मोड पर जबकि कांग्रेस कमीशन मोड पर करती है काम : रणबीर गंगवा

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 13      सितंबर :

बरवाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में समाज के विभिन्न वर्गों के लिए जो निर्णय लिए हैं, उनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि हरियाणा में बहुमत के साथ तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है।

वे शुक्रवार को बरवाला हलके के गांव धांसू, रायपुर, ढाणी रायपुर, शिकारपुर तथा बरवाला में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बरवाला हलके के मेरे परिवारजनों का ये उत्साह बता रहा है कि वो इस बार यहां कमल खिला कर बीजेपी को विजयी बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बताते हुए गंगवा ने कहा कि कांग्रेस ने अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दी है। कुछ ऐसे लोग हैं जिन पर ईडी की जांच चल रही है। यह लोग एक बार फिर झूठ और लूट कर आज कायम करने की सोच लेकर आपके बीच आए हैं और भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता पूरी सावधानी से मतदान करें। कांग्रेस शासन में जिस तरह महिलाओं, युवाओं और गरीबों पर अत्याचार होते थे, उसका बदला लें। 

गंगवा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वे निरंतर लोगों से संपर्क में रहे और भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करें। गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 56 दिनों के भीतर ही प्रदेश की जनता के विकास के लिए 126 ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। हरियाणा  एमएसपी पर किसानों की सभी फसलें खरीदने वाला पहला राज्य बना है। कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों पर कितने अत्याचार हुए यह सभी को पता है। कांग्रेस बताएं कि उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की। कांग्रेस ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को डस्टबिन में फेंक दिया, जबकि भाजपा ने सत्ता में आते ही किसानों के हित में ढेरों निर्णय लिए। किसानों को देश में सर्वाधिक मुआवजा दिया गया। भाजपा ने अपने कार्यकाल में किसानों को 13 हजार करोड रुपए का मुआवजा दिया, जबकि कांग्रेस की सरकार के समय उन्हें केवल 1100 करोड रुपए दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि जब गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति का विकास एवं उत्थान होता है तो देश अपने आप आगे बढ़ जाता है और विकास की एक नई गाथा लिखी जाती है। भाजपा सरकार ने इसी नीति को अपनाते हुए सभी वर्गों का समान रूप से विकास किया है।

भाजपा सरकार में आज युवाओं में एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार हुआ है। पहले गरीब व्यक्ति वोट देता था, लेकिन नौकरी नहीं लगती थी। आज स्थिति यह है कि आज गरीब का बेटा भी हरियाणा सरकार में बिना पर्ची बिना खर्ची के सरकारी नौकरी कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार हमेशा मिशन मोड पर काम करती है, जबकि कांग्रेस सरकार ने हमेशा कमीशन मोड पर ही काम किया है। 

इस अवसर पर सतबीर वर्मा, ईश्वर मालवाल, रविंद्र कुमार मंडल अध्यक्ष, ओमप्रकाश मालिया, चांदीराम, गुलाब जांगड़ा, रोहतास सरपंच, डॉ राम भगत, सुरजीत सरपंच, बुधराम घोडेला,  श्रवण कुमार, पीतांबर सैनी, राजेश सुरा, वीरेंद्र सैनी, महेंद्र सैनी, सत्यवान जांगड़ा, अजय जांगड़ा, बबलू पूनिया, डॉ दलबीर भारती, विजेंद्र बेनीवाल, पूनम जांगड़ा, ओमपति, सुनीता देवी, राजपाल नयाना, वेद बैनीवाल, महेंद्र बेनीवाल व बड़ी संख्या में ग्रामवासी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पंजाब में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में करोड़ों की धांधली

पंजाब में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में करोड़ों की धांधली करने वालों पर सरकार करे उचित कार्रवाई: डॉ. प्रहलाद दुग्गल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 सितंबर:

पंजाब की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना-आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना में करोड़ों रुपये के घोटाला का पर्दाफाश अमृतसर के ईएनटी डॉ. प्रह्लाद दुग्गल ने आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. प्रह्लाद दुग्गल ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत भर्ती हुए मरीजों से पवन अरोड़ा के नेतृत्व वाले ईएमसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा संचालित स्विफ्ट हॉस्पिटल, अमृतसर में कैशलेस स्कीम गैर-कानूनी ढंग से पैसे लेने और झूठी लैबोर्टरी रिपोर्टों के आधार पर बीमा कंपनियों से कलेम किए गए मामलों के चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि ईएमसी ग्रुप ने उन मरीजों से पैसे लिए जिनका इलाज कैशलेस तरीके से किया जाना था और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी से झूठे बिलों का दावा करने के लिए लैब से झूठी लैबोर्टरी रिपोर्ट तैयार करके पंजाब सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। इन सभी तथ्यों की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य एजेंसी, पंजाब की धोखाधड़ी-रोधी इकाई द्वारा की गई है, जिसकी जांच टीम ने ईएमसी ग्रुप हॉस्पिटल को नकली लैबोर्टरी रिपोर्ट तैयार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पवन अरोड़ा ने एसएचए जांच टीम को अस्पताल का रिकॉर्ड सौंपने से इनकार कर दिया, जिसकी जांच ईएमसी अस्पताल अमृतसर में की गई थी और इसे एसएचए ने अपनी जांच रिपोर्ट में भी दर्ज किया था।

डॉ. दुग्गल ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने की बात कर रही है। लेकिन ये मामला साल 2022 में पंजाब सरकार के ध्यान में लाया गया था। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी और मामले को दबाने की कोशिश की गयी।

उन्होंने आगे कहा कि, हालांकि, ”यह वास्तव में आश्चर्यजनक है कि पंजाब की प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल योजना को 2022 में खत्म कर दिया गया था। इसका कारण यह था कि बीमा कंपनी एसबीआई-जीआईसी ने अस्पतालों द्वारा किए गए भारी दावों के कारण पिछले भारी घाटे का हवाला देते हुए 25 फरवरी, 2022 से अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं। वर्तमान में यह योजना राज्य स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा ट्रस्ट मोड में संचालित की जा रही है।”

उन्होंने कहा, “कि लेकिन असली कारण यह है कि ईएमसी ग्रुप जैसे अस्पतालों ने अपने फायदे के लिए और गरीब मरीजों के इलाज की कीमत पर इस योजना का दुरुपयोग किया है। इतना ही नहीं, उनकी योजना से राष्ट्रीय और राज्य के खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि इस योजना को केंद्र और पंजाब सरकार ने संयुक्त रूप से 60:40 के अनुपात में फंड दिया गया था।”

डॉ. दुग्गल द्वारा स्विफ्ट हॉस्पिटल, अमृतसर में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत मरीजों से लिए गए नकद पैसों की प्रविष्टियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पष्ट रूप से दिखाया गया, जो कि 2022 से पहले तक पवन अरोड़ा के स्वामित्व वाले ईएमसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा चलाया जा रहा था। 2022 में डाॅ. दुग्गल द्वारा नकद प्रविष्टियों और फर्जी लैबोर्टरी रिपोर्टों का खुलासा करने के बाद पवन अरोड़ा ने स्विफ्ट अस्पताल का प्रबंधन छोड़ दिया।

डॉ. दुग्गल  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन अरोड़ा और उनकी टीम द्वारा सरकार से अवैध वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार की गई फर्जी लैबोर्टरी रिपोर्टों के दस्तावेजी सबूत भी दिखाए। इन फर्जी लैबोर्टरी रिपोर्टों के आधार पर अस्पताल द्वारा किए गए दावों को बीमा कंपनी द्वारा जांच के दौरान भी पकड़ा गया और अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और बाद में स्विफ्ट अस्पताल अमृतसर को स्वास्थ्य बीमा योजना से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना से निलंबित होने के बाद, पवन अरोड़ा ने पर्दाफाश होने के डर से स्विफ्ट अस्पताल के प्रबंधन से भागने की योजना बनानी शुरू कर दिया थी।

उन्होंने आगे कहा कि, “पवन अरोड़ा और उनका ईएमसी अस्पताल, अमृतसर भी कुख्यात फर्जी कोविड-19 रिपोर्ट घोटाले में भी आरोपी हैं और मामला माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है। उन पर हत्या के प्रयास, जालसाजी और सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ (एफआईआर नंबर 18 दिनांक 23.6.2020 अमृतसर) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है।”

डॉ. दुग्गल ने कहा कि, ”जब मैंने पवन अरोड़ा से इन अनियमितताओं के बारे में बात की तो उन्होंने पहले मुझे धमकाने की कोशिश की और बाद में कई तरह से रिश्वत की पेशकश की। जब मुझे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने स्विफ्ट अस्पताल का प्रबंधन छोड़ दिया और अस्पताल के बीमा रिकॉर्ड से संबंधित दस्तावेज़ सौंपने से इनकार कर दिया। पैनल को मुझे स्थानांतरित करने के अनुरोध वाले मेरे ईमेल के जवाब में, उन्होंने उत्तर दिया, कि हम किसी भी पिछले मामले में हमारे बीच भविष्य में कोई विवाद न होने की स्पष्ट शर्त के अधीन आपकी फर्म को बीमा सूची हस्तांतरित कर सकते हैं, जो स्पष्ट तौर पर मुझे रिश्वत देने के समान है, कि अगर मैं इस पैनल को वापस लेना चाहता हूं तो इस मुद्दे पर बात न करूं।”

डॉ. दुग्गल ने इसे माफिया द्वारा अस्पताल चलाने का मामला बताया, जिसमें पवन अरोड़ा और उनके ईएमसी ग्रुप के अस्पतालों द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि ईएमसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीय जांच की जाए और अस्पताल के रिकॉर्ड का ऑडिट किया जाए। ऐसे शरारती तत्व चिकित्सा पेशे को बदनाम करते हैं क्योंकि अस्पताल चलाने वाले इन व्यापारियों को नैतिकता की कोई परवाह नहीं है। उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और पवन अरोड़ा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, राज्य स्वास्थ्य एजेंसी, डीजीपी और विजिलेंस पंजाब को शिकायतें भेजे हुए दो साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन आज तक ईएमसी ग्रुप और उसके मालिक पवन अरोड़ा के खिलाफ कोई आपराधिक कार्रवाई नहीं की गई है। विजिलेंस ब्यूरो पंजाब ने दिनांक 30/8/2022 को एक पत्र के माध्यम से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंजाब को ईएमसी ग्रुप के खिलाफ इस शिकायत की सतर्कता जांच के लिए स्पष्ट सिफारिश भेजने का अनुरोध किया है, लेकिन इस मामले में अभी तक कुछ नहीं किया गया है।

डॉ. दुग्गल ने कहा कि ईएमसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की कार्यप्रणाली की जांच से करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा होगा क्योंकि इस ग्रुप के अस्पतालों द्वारा अन्य सरकारी योजनाओं में भी यही तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान और स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह से अपील करता हूं कि वे इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दें और जांच लंबित रहने तक ईएमसी ग्रुप के अस्पतालों को सभी सरकारी बीमा योजनाओं से डी-पैनल करें ताकि पंजाब की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को इन धोखेबाज़ों से बचाया जा सके।

जगाधरी में 240 बूथों पर खुले भाजपा के चुनावी कार्यालय : कँवर पाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12      सितंबर :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव जयधर,जैधरी, छछरौली खदरी,किशनपुरा आश्रम,देवधर, प्रतापनगर, बहादुरपुर, कुट्टीपुर आदि क्षेत्रों में आमजनता के साथ जनसम्पर्क करते हुए  बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनावी दंगल में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार भी चित करने के लिए उन्हें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान के तहत बूथ स्तर पर जाकर घर-घर दस्तक दी व मोदी सरकार और नायब सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस की दोगली नीतियों की पोल खोली और कांग्रेस को प्रदेश के विकास, युवाओं के भविष्य के लिए घातक बताया। भाजपा  कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरते हुए भाजपा के कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारे पास जनता के बीच कहने के लिए अनेकों उपलब्धियों और कराए गए काम हैं। जबकि कांग्रेस की दुकान में झूठ भरा हुआ है और कांग्रेस जनता के बीच जाकर झूठे वायदे परोस रही है,भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज लाभार्थियों को हर योजना का पूर्ण लाभ मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव को उत्सव की तरह मनाता है। भाजपा चुनाव के लिए तैयार है। भाजपा के कार्यकर्ता हर बूथ पर कमल खिलाएंगे।सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस की दोगली नीति और झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति का घर-घर जाकर पोल खोलें और नायब सरकार की उपलब्धियों को हरेक व्यक्ति तक जाकर बताएं।आम जनता के आशीर्वाद और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से तीसरी बार सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा राज्य में भाजपा सरकार बनाने जा रही है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर शब्द से हमें नए भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प मिलता है।

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने निकाला विशाल रोड शो

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11      सितंबर :

हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगज होते ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी है, इसी कड़ी के अंतर्गत आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने एक विशाल रोड़ शो जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में निकाला जोकि लगभग 35 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र में रहा,

भाजपा का विशाल रोड शो प्रातः 9:00 बजे प्रताप नगर अनाज मंडी से शुरू हुआ व वहां से नेशनल हाईवे से  विभिन्न गांवों से होते हुए गांव छछरौली अनाज मंडी और फिर मानकपुर लक्कड़ मंडी, बुड़िया चौक, अग्रसेन चौक,मटका चौक, बस स्टैंड जगाधरी से होते हुए जगाधरी अनाज मंडी में समाप्त हुआ, भाजपा के इस विशाल रोड शो में लोगों ने जगह-जगह रोककर पुष्प वर्षा की व भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर को विजय का आशीर्वाद दिया ,

भाजपा के विशाल रोड शो के दौरान लगातार जय हिंद ,भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे, भाजपा के विशाल रोड शो में अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लोगों का उत्साह व उमंग बता रही है कि जगाधरी विधानसभा में लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा व हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी 

इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,तिजारा के विधायक महंत बालकनाथ योगी जी, चुनाव जिला प्रभारी पूर्व मंत्री सुरेश राणा, विधानसभा प्रभारी सुखराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, प्रभारी रामनिवास गर्ग, संयोजक रामपाल सिंह नम्बरदार, विपुल गर्ग, कल्याण सिंह, प्रवीण अग्रवाल, प्रीति जौहर, अशोक मेंहदीरत्ता, भूपेंद्र राणा सहित हजारों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन साथ रहे