आज शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल के शहीद हुये जवानो को याद किया गया । हिसार की नई पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देशभर के पुलिस संगठन से शहीद हुये नायकों के नाम पढे गये उन्हे श्रद्धा से याद किया व सलामी दी गई । शहीदों के सम्मान मे दो मिनट का मौन रखा गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एम. रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल की मौजूदगी में केन्द्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों के 214 शहीद जवानों के नाम पढ़े । उन्होंने कहा कि देश के लिये अपना फर्ज अदा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानो को काल की परिधि में नहीं बांधा जा सकता, वे अमरत्व को प्राप्त हो जाते है । ऐसे कर्तव्यपरायण वीर जवान हमारे प्रेरणास्त्रोत है । उन्होंने हरियाणा पुलिस के शहीद जवानो को याद किया व उनके परिवार से आये सदस्यों को सम्मानित करते हुए शॉल भेंट की ।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक हिसार, श्री दीपक सहारण ने पुलिस के शहीद हुए परिवार से आये सदस्यों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया व कहा कि आपसे सम्बन्धित कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा, इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री राजेश कुमार मोहन, डीएसपी डिटेक्टिव सुनील कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर वजीर सिंह, डीएसपी संजीव कुमार, डीएसपी गौरव शर्मा, सहित सैकड़ों पुलिस, अधिकारियों, कर्मचारियों ने सलामी परेड में भाग लिया व शहीदों को पुष्प अर्पित किये । एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा जिला हिसार में शहीद हुए 09 शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
हर वर्ष 21 अक्टूबर पुलिस के शहीदो की स्मृति दिवस के रुप मे मनाया जाता है । इस दिवस का इतिहास 21 अक्टूबर 1959 से शुरु हुआ, जब भारतीय पुलिस बल का एक दल लद्दाख क्षेत्र में राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात किया गया था । अपनी मात्रभूमि की रक्षा मे तैनात व किसी भी हमले की आशंका से बेखबर इन जवानो पर पहाड़ियों में घात लगाए बैठे चीनी सैनिकों ने एकाएक हमला कर दिया था । अचानक हुए हमले व चीनी सैनिकों के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देते हुए 10 सीआरपीएफ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया व दुश्मन सेना को भारी क्षति पहुंचाई । दुश्मन सेना की संख्या कई गुणा अधिक होने पर भी वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी । तभी से यह दिन पुलिस जवानों के शौर्य व बलिदान की याद में केन्द्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों द्वारा शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/4-4.jpeg10681600adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-21 12:21:272024-10-21 12:21:31 पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर शहादत को किया सलाम
पंचकूला में नगर निगम के द्वारा एक तो सही से आजतक वेंडिंग जॉन्स नहीं बनाए
दूसरा यहां मिलीभगत से किराए पर लोगों को बिठाने की शिकायतें मिल रही हैं
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 अक्टूबर :
नगर निगम पंचकूला आजतक भी 6 सालों में सही से वेंडर्स को रिहैबिलिटेट भी नहीं कर पाया है। इसको अगर ऐसा भी कहा जाए कि नहीं करना चाहता है तो कोई गलत नहीं होगा। इतना ही नहीं पहले तो एक एजेंसी को काम दे कर वेंडर्स से 2000 रुपए इकट्ठे करवाए गए।जबकि इन 2000 रुपए में जो जो सुविधाएं देनी थी वो ही नहीं दी गई। सालों यह धंधा चल। यह मिलीभगत के इलावा कुछ और हो ही नहीं सकता। क्योंकि बहुत शिकायतें नगर निगम के पास आईं सब दबा दी हैं।
कितने सालों से नगर निगम ने सही वेंडर्स लिस्ट नहीं बनाई और न ही नोटिस बोर्ड पर लगाई। टीवीसी की आखिरी मीटिंग कब की गई। क्या फैसले लिए वेंडर्स को बसने देने के लिए।
आज भी सुना है कुछ वेंडर्स नगर निगम में एक बहुत बड़े घोटाले ( जिसमें भ्रष्टाचार को नकारा नहीं जा सकता) के कर आए थे। बताया जा रहा है उन्होंने किसी का नाम दे कर बताया है कि 8000 रुपए महीने किराया ले कर कुछ वेंडर्स को अलग अलग वेंडिंग जॉन्स में बिठा रखा है। क्या नगर के अधिकारियों को कुछ पता नहीं है। आज भी जब यह वेंडर्स आए तो तुरंत ही ऑन द स्पॉट जांच कर सच्चाई क्यों नहीं जानने की कोशिश की गई।क्यों कोई बीजेपी का कथित नेता बीच बचाव के लिए आया हुआ था जैसा सुनने को मिला। अगर यह सब सच है जो कि सच ही होगा जब वेंडर्स ने लिखित में शिकायत दी और सब कुछ टाल दिया गया, तो यह कितना बड़ा घोटाला होगा इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है।
ऐसी भी जानकारी मिली है कि अभी भी वेंडर्स से 2000 रुपए महीना इकट्ठा किए गए हैं।जबकि कुछ महीने पहले ULB मिनिस्टर ने यह बंद करने के लिए निर्देश भी दिए थे। जब कोई सुविधा हो नहीं तो वेंडर्स से पैसा किस बात का वसूला जा रहा है।
हम मांग करते हैं एक तो तुरंत ही सभी वेंडिंग जॉन्स में बैठे एक एक वेंडर की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि वो किराए पर बैठे हैं, या परिवार के मेंबर हैं अलॉटी के( कागजात लिए जाएं).कौन कौन इनसे या दूसरे किसी भी वेंडर्स से पंचकूला में पैसे इकट्ठे कर रहा है। तीसरा मीडिया के माध्यम से वेंडर्स को जानकारी दी जाए कि किसी को भी चाहे वो कोई भी पार्षद हो, एजेंट हो, या निगम का कर्मचारी हो कोई पैसा नहीं देना है। सिर्फ निगम के द्वारा ऑथराइज किए(उसकी चिट्ठी वेंडर्स एसोसिएशन को भी भेजी जाए और उसका नाम भी निगम के द्वारा लगवाए बोर्डों पर लगाया जाए) कर्मचारी को रसीद ले कर ही करनी है और वो भी सिर्फ निगम का किराया जो कि 600 रुपए के आसपास है।
जांच में तुरंत ही किराए पर बिठाए वेंडर्स और ज्यादा पैसे वसूलने के सबूत सामने आ जाएंगे। इसमें जो कार्ट दो है उसकी भी हर वेंडर्स से उसकी शिकायत की जाए। यह कार्ट सिर्फ दिखावा है वेंडर्स सामान बाहर रख कर ही काम कर पाते हैं। जब दूसरे वेंडर्स भी बाहर सामान रख कर काम कर रहे तो इनको जबदस्ती क्यों बेचे। अगर जांच किसी थर्ड पार्टी से करवाई जाए। वरना खेल तो चल ही रहा है।
हम सिर्फ एक उम्मीद रख सकते हैं कि निगम तुरंत गहराई में सही से इसकी जांच करवाएगा। और इसको बाकी जांचों की तरह दबा नहीं देगा बल्कि सार्वजनिक भी करेगा।
यह एक और बहुत बड़े घोटाले का मुद्दा है इसको तुरंत ही गंभीरता से जांच की कमेटी बना सामने लाना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/indore.jpg9601200adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-21 12:13:492024-10-21 12:13:55पंचकूला में नगर निगम के द्वारा आजतक वेंडिंग जॉन्स नहीं बनाए
युवा एवं संस्कृति विभाग कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र के सौजन्य से गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में 22 अक्तूबर से 24 अक्तूबर 2024 तक 47 वें युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा एवं संस्कृति विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के डायरेक्टर , प्रोफेसर विवेक चावला शिरकत करेंगे तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि यमुनानगर के एम .एल. ए.श्री घनशयाम दस अरोड़ा होंगे । इस महोत्सव में लगभग 15 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें । इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर डॉ वरिंद्र गांधी ने बताया कि युवा महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का एक अच्छा माध्यम है जिसमें उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच प्राप्त होता है, साथ ही कॉलेज प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर ने बताया कि महाविद्यालय पूरे उत्साह एवं जोश के साथ इस महोत्सव की तैयारियों में जुटा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241021-WA0022-scaled.jpg25252560adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-21 12:02:042024-10-21 12:02:13गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में 47वें युवा महोत्सव का आयोजन
आज होशियारपुर के दावत रैस्टोरैंट में मास्टर कुलविन्दर सिंह जंडा का 13वां काव्य संग्रह ’’रूहां दा संताप’’ लोक अर्पण करने के लिए एक विशेष समागम मुख्य मेहमान हरबंस सिंह मंझपुर पूर्व एगजक्टिव मैंबर एस.जी.पी.सी की सरपरस्ती में किया गया।
इस अवसर पर ज्योति अर्पण करने के बाद पूर्व सिवल सर्जन डॉ. अजय कुमार बग्गा ने कहा कि मास्टर जंडा हर साल एक काव्य संग्रह लोक अर्पण करते हैं। उनके बाद ’’रूहां दा संताप’’ काव्य संग्रह सम्बन्धी डाक्टर धर्मपाल साहिल महान लेखक तथा नावलिस्ट ने पर्चा पढ़ा। उसके उपरांत मशहूर समाज सेवी तथा शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उप-प्रधान संजीव तलवाड़ ने जंडा के काव्य संग्रह सम्बन्धी प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रिंसीपल परविन्दर सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर ने बताया कि मास्टर जंडा की गज़लों में दर्द की गहराई भरी हुई है। यह बिरहा विछोड़ा, पीड़ा हिजर तथा गम से भरपूर हैं। इस अवसर पर हरबंस सिंह कमल ने स्टेज का संचालन करके स्टेज राष्ट्रपति अवार्डी डॉ. धर्मपाल साहिल को सौंप दी। इस अवसर पर चौधरी इन्द्रजीत, डॉ.कुलदीप सिंह, जतिन्दर कुमार सूद, डॉ.दर्शन सिंह दर्शन, हर्षविन्दर कौर, हर्ष तलवाड़ा, मशहूर कवि रघवीर सिंह टेरकियाणा ने अपने काव्य अन्दाज़ में मास्टर जंडा की गज़लों की सराहना की तथा कामना की कि हर साल इसी तरह के प्रोग्राम होते रहें। इस अवसर पर शायरा ने कहा कि मास्टर कुलविन्दर सिंह जंडा की पहली 12 किताबें भी गहरे दर्द तथा गम से लबरेज़ थी तथा समाज के कई पक्षों को उजागर करती थी। उन्होंने कहा कि यह 13वां काव्य संग्रह ’’रूहों का संताप’’ हिजर, विछोड़ा, उदासियां तथा पीढ़ायें का शिखर है । इस अवसर पर प्रो.बलराज ने जंडा की लिखी हुई गज़लें गाकर सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जीवन कुमार रेंज अफसर वन विभाग ने भी गज़ल गा कर हाज़री लगवाई। इस अवसर पर मुख्य मेहमान जत्थेदार हरबंस सिंह मंझपुर पूर्व ऐगज़क्टिव मैंबर एस.जी.पी.सी ने कहा कि मास्टर कुलविन्दर सिंह जंडा जिन्होेंने पंजाब की सियासत में भी अहम योगदान डाला है तथा डाल रहे हैं उन्होंने मातृ भाषा पंजाबी तथा पंजाबीयत के लिए 13 काव्य संग्रह करके एक इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि मास्टर जंडा की गज़लें शिव कुमार बटालवी बिरहा का सुल्तान की याद दिलाती हैं। उन्होंने कहा कि मास्टर जंडा को आज के युग में दुआबे का शिव कहा जाता है। इस अवसर अन्यों के इलावा लैक्चरार मलकीत सिंह जौहल, रणजीत कुमार तलवाड़, डॉ. दर्शन सिंह, ऐडवोकेट दविन्दर कुमार शर्मा, मोहन लाल कलसी, हर्षविनदर कौर तलवाड़ा, प्रिंसीपल परविन्दर सिंह, बलजिन्दर सिंह मान, किरन कौर कैनेडा, सिमरतलीन कौर कैनेडा, हरगुण कौर कैनेडा, सोनू कस्सोचाहल आदि उपस्थित थे। समागम के अन्त में मास्टर कुलविन्दर सिंह जंडा ने आये हुये श्रोताओं का धन्यवाद किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241021-WA0870.jpg7171600adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-21 11:58:422024-10-21 11:58:47काव्य संग्रह ’’रूहां दा संताप’’ लोक अर्पण
ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा की ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमा में होगी रिलीज़
अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 21 अक्टूबर :
गदर: एक प्रेम कथा, अपने और गदर 2 जैसी हिट फिल्मों के साथ, ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा ने बड़ी सफलता हासिल की है। दशहरे पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘वनवास’ के बारे में एक बड़ी घोषणा की, जिसमें एक और शानदार फिल्म लाने का वादा किया गया। ऐसे में अब, बिना किसी देती, मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। जी हां! यह फिल्म सिनेमाघरों में इस 20 दिसंबर रिलीज होने के लिए तैयार है। वनवास एक बहुत ही दिलचस्प कहानी होने वाली है, जो एक टाइमलेस थीम पर रोशनी डालेगी। यह दिखाएगी की कैसे फर्ज, सम्मान, और अपने कर्म के परिणाम जिंदगी को आकार देते हैं।
फिल्म के लिए बढ़ते उत्साह के चलते, मेकर्स ने रिलीज की तारीख की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी, जो साल के अंत को शानदार तरीके से पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भर देगी। ऐसे में कैमरा ने सोशल मीडिया पर डेट की घोषणा करते हुए कहा है:
गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा की एक और बेहतरीन फिल्म वनवास एक दमदार और मनोरंजक कहानी का वादा करती है। इस फिल्म में नाना पाटेकर और गदर 2 के स्टार उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
अनिल शर्मा द्वारा लिखित, प्रोड्यूस और डायरेक्टेड, वनवास ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा दुनिया भर में रिलीज़ होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241021-WA0082.jpg13501080adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-21 11:55:042024-10-21 11:55:14ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा की ‘वनवास’
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
सेहत बढ़िया रहेगी। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 अक्टूबर:
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 अक्टूबर:
सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 अक्टूबर:
मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 अक्टूबर:
सेहत बढ़िया रहेगी। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
20 अक्टूबर:
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327