धनखड़ ने पंचकुला सेक्टर 21 में एफपीओ हनी पार्लर का उद्घाटन किया

हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ एफपीओ हनी पार्लर का उद्घाटन करते हुए व पार्लर में रखे शहद का निरीक्षण करते हुए

पंचकूला, 18 सितंबर:
हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने आज सेक्टर 21 स्थित उद्यान भवन के नजदीक एफपीओ हनी पार्लर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिशन श्वेत क्रांति के साथ-साथ स्वीट क्रांति की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि ए फार्मर प्रोड्यूस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा द्वारा शहद का उत्पादन किया जा रहा है। इस संगठन के 1200 किसान सदस्य हैंं। हम सब मिलकर हरियाणा को दूध-दही की तरह शहद के क्षेत्र में भी नंबर एक बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि अतुल्य बी-मास्टर प्रोड्यूस कंपनी लिमिटेड द्वारा एफपीओ हनी पार्लर खोला गया है। यह प्रदेश का पहला पार्लर होगा, जहां पंचकूलावासियों को शुद्ध शहद मिलेगा, इससे पहले इस प्रकार का एक्सेलेंसी सेंटर राम रामनगर में है। पंचकूला में खुला यह हनी पार्लर किसानों का एफपीओ बना है और किसान शहद की बिक्री पंचकूला में करेंगे, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस पार्लर में यूकेलिप्टस, शीशम, लिची, मल्टी व जामुन के फूलों का शहद रखा गया है।
फसल बीमा योजना बारे बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना बहुत बड़ी कामयाबी है। धनखड़ ने  बताया तीन फसलों पर 806 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है और अभी तक किसानों का सवा तीन सौ प्रीमियम जा चुका है और 531 करोड़ रुपये के क्लेम किसानों को जा चुके है, जबकि 175 करोड़ रुपये का बकाया अभी किसानों को मिलना है।
हरियाणा में पढ़े लिखी पंचायत को लेकर बोलते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि पंचायतें अच्छा काम कर रही है। सरकार सामाजिक सरोकारों की योजना लेकर आई, जिसमें 18 परसेंट पंचायत मेहनत करके आगे आई। उन्होंने कहा कि यह शिक्षित पंचयतों का प्रभाव है कि आज लोगों को लौटा लेकर बाहर नहीं जाना पड़ता है। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री का ओडीएफ का जो सपना था, उसको हरियाणा की शिक्षित पंचायतें पूरा कर रही है।
माइक्रो इरीगेशन पर बोलते हुए धनखड़ ने बताया कि इसके तहत सरकार ने 114 पायलट प्रोजेक्ट लगाए हैं। सोलर पंप पर 85 परसेंट सब्सिडी दी गई है, ताकि अधिक से अधिक राज्य माइक्रो इरीगेशन में आये। उन्होंने कहा कि हरियाणा पानी की कमी से उभरे इसके लिए सरकार आगे बढक़र काम कर रही है ताकि अधिक से अधिक माइक्रो इरीगेशन किसानों तक पहुंचे।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के महानिदेशक अर्जुन सिंह सैनी, जिला बागवानी अधिकारी रिच्छपाल बिश्रोई, सीनियर सलाहकार डॉ. पीआर शर्मा, जेडीएच डॉ. रणबीर सिंह, दीपक सहित एफपीओ के सदस्य व बागवानी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने लाठीचार्ज के विरुद्ध किया प्रदर्शन

फोटो RK

 

सर्व कर्मचारी हरियाणा द्वारा आज पंचकूला में भी अपनी मांगों को लेकर और पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा कर्मचारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में पंचकूला के विभिन्न विभागों में कार्यरत कच्चे व पक्के कर्मचारियों द्वारा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और उसके बाद जेल भरो आंदोलन के तहत सामूहिक गिरफ्तारियां दी ।

फोटो RK

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य ऑडिटर सतीश सेठी ने कि विभिन्न विभागो में कार्यरत कच्चे व पक्के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की । पिछले दिनों राज्य स्तर पर विधानसभा घेराव के दौरान कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया गया जिसकी वह निंदा करते हैं।

इसी रोष स्वरूप आज पंचकूला के विभिन्न विभागों में कार्यरत कच्चे व पक्के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर व लाठीचार्ज के विरोध में सामूहिक गिरफ्तारियां दे रहे हैं और आने वाले समय में 2 अक्टूबर को एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और साथ ही सभी हरियाणा के कैबिनेट मंत्रियों के आवास का घेराव भी किया जाएगा।

विकास क़त्ल तफ्तीश; प्रदर्शन से केस कमजोर हो सकता है: एसएचओ थाना पांच

फोटो RKपंचकूला:

पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित मेजर संदीप सागर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर बाद पुरानी रंजिश के कारण कुछ छात्रों द्वारा दूसरे छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दिए जाने के आरोपी शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से जो वीडियो बरामद हुई है उसमे अपराधी भागते हुए नजर आ रहे है। टीम ने कई अहम साक्ष्य जुटा लिए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की मदद से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फोटो RK

दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने कालका-दिल्ली हाईवे पर शव रखकर जाम लगाया। हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की। क्राइम ब्रांच के एसएचओ ने जाम खुलवाया। कहा कि प्रदर्शन से केस कमजोर हो सकता है। थाना पांच समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे पर कई किलोमीटर लगा जाम लगा रहा और पुलिस और परिजनों में तीखी झड़प हुई।

गौरतलब है कि पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित मेजर संदीप सागर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर बाद कुछ छात्रों ने पुरानी रंजिश के कारण दूसरे छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी।  जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था और उसका स्कूल के ही छात्र से आपसी विवाद चल रहा था।

खट्टर सरकार 65 प्रकार के स्टांप शुल्कों में भारी वृद्धि वापिस ले – सुरजेवाला

खट्टर सरकार ने इकरारनामे के स्टांप शुल्क में की 889 गुणा वृद्धि; पार्टनरशिप डीड की फीस को 267 गुणा बढ़ाते हुए 3.75 रु से बढ़ाकर 1 हजार रु. करना है तुगलकी फैसला

खट्टर सरकार द्वारा इकरारनामे, मुख्तारनामे और पार्टनरशिप डीड जैसे 65 प्रकार के स्टांप शुल्कों में भारी वृद्धि के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोर कमेटी सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस जनविरोधी फैसले को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की है।

सुरजेवाला ने कहा कि जनता का विश्वास खो चुकी खट्टर सरकार अब एक के बाद एक ऐसे मनमाने फैसले लेकर जनता की जेब पर डाका डालने की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से पहले ही नित रोज बढ़ रही महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता पर अब खट्टर सरकार ने 65 तरह की डीड के स्टांप रेट बढ़ाकर आम जनता की एक प्रकार से कमर तोडऩे का प्रयास किया है। भाजपा सरकार अपने निकम्मेपन व नकारापन के लिए तो पहले से ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रही है और आम जनजीवन में दैनिक इस्तेमाल होने वाली 65 प्रकार की फीस बढ़ाकर अपने जनविरोधी होने पर मुहर भी लगा दी।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार ने पार्टनरशिप डीड की फीस को 267 गुणा बढ़ाते हुए 3.75 रु से बढ़ाकर 1 हजार रु. कर दिया और इकरारनामे में स्टांप शुल्क को 2.25 रु. से बढ़ाकर 2 हजार रु. कर दिया गया है, जो 889 गुणा ज्यादा है। इसी प्रकार मुख्तारनामे के लिए लगने वाली स्टांप शुल्क में 333 प्रतिशत वृद्धि करते हुए अब 300 रु की जगह 1000 रु देने होंगे। पावर ऑफ अटॉर्नी के लिए अब 37.50 पैसे के बजाय 100 रु. का स्टांप पेपर लगेगा।

सुरजेवाला ने कहा कि विभिन्न एग्रीमेंटो के लिए पहले केवल 15 रु. का स्टांप पेपर लगता था जिसे खट्टर सरकार ने बढाकर अब 100 रु. कर दिया है। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट के लिए दी जाने वाली अनुबंध फीस भी 15 रु. से बढ़ाकर 100 रु. कर दी गई है। पावती जारी के लिए लगने वाली 25 पैसे की फीस को 10 रु. कर दिया गया है। इस प्रकार अलग-अलग एग्रीमेंट व अन्य कार्यों के स्टांप शुल्क में 1997.75 रु तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम जनता पर बोझ बढ़ेगा।

सुरजेवाला ने कहा कि आर्म्स लाइसेंस के लिए लगने वाली फीस को भी 60 रु. से बढ़ाकर 1500 रु. प्रति हथियार कर दिया गया है। इसी प्रकार आर्म्स लाइसेंस की लेट फीस में भी भारी वृद्धि की गई है।

सुरजेवाला ने कहा कि सरकार के यह फैसले बताते हैं कि यह सरकार किस तरह से आम आदमी की जेब हलकी करने का निरंतर प्रयास कर रही है। एक तो पहले से ही प्रदेश की जनता महंगाई की मार झेल रही है, ऊपर से अब जनता को विभिन्न कार्यालयों में होने वाली डीड के लिए भी भारी भरकम फीस चुकानी होगी।

सुरजेवाला ने याद दिलाया की पहले खट्टर सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों पर राहत देने की बजाय उल्टा पेट्रोल पर वैट 21 प्रतिशत से बढा़कर 25 प्रतिशत तथा डीजल पर वैट 9.24 प्रतिशत से बढ़ाकर 17.22 प्रतिशत करके जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया था। आज कच्चे तेल के सस्ते दामों के बावजूद पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छु रहे हैं, लेकिन खट्टर सरकार उस बढ़ोतरी को वापस लेने के बजाय जनता पर और भी भारी बोझ लादती जा रही है।

‘मेड इन चाइना’ 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. अपने कैलेंडर पर दर्ज कीजिए.’ राजकुमार राव


इस फिल्म का निर्माण ‘मडोक फिल्म्स’ के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं.


कोरल (पुरनूर)

चंडीगढ़

अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘स्त्री’ से धमाका करने के बाद अभिनेता राजकुमार राव एक बार फिर सबको गुदगुदाने आ रहे हैं. जहां उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑपिस पर धमाल मचा रही है और कई नए कीर्तिमान रच रही है. वहीं अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशबरी आ गई है. इसकी जानकारी खुद राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.

राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘मेड इन चाइना’ की तस्‍वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. राजकुमार द्वारा शेयर की गई तस्‍वीर में उनके साथ मौनी रॉय भी शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने लिखा है, ‘रघु और रुक्मणि से मिलने के लिए हो जाइए तैयार, ‘मेड इन चाइना’ 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. अपने कैलेंडर पर दर्ज कीजिए.’

राजकुमार फिल्म में रघु के किरदार में होंगे जबकी मौनी रुक्मणि के किरदार में होंगी. फिल्म में उनके अलावा बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण ‘मडोक फिल्म्स’ के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं.

इन फिल्‍मों भी नजर आएंगे राजकुमार

वहीं राजकुमार की अपकमिंग फिल्‍मों की बात करें तो वह साल 2019 में इन धमाकेदार फिल्‍मों भी नजर आएंगे. जिसमें ‘5 वेडिंग’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘मेंटल है क्या’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

WINNERS OF ASIAN SKATING ROLLER CHAMPIONSHIP

The Adviser to the Administrator, UT Chandigarh, Shri Parimal Rai, Secretary Sports, Shri Jitender Yadav at U.T. Secretariat, Chandigarh with the students of Chandigarh who won Gold, Silver and Bronze medals in the Asian Roller Skating Hockey Championship at South Korea.

Chandigarh, 17th September 2018: 
Sh. Parimal Rai, IAS, Adviser to the Administrator, Chandigarh today met the winners of Asian Skating Roller Championship held at South Korea.
The Adviser encouraged and appreciated the winners and ensured proper support from the Administration.
 
1. Runjhun Sharda-BA 1st year-DAV Sector-10- Gold in women Senior Roller Hockey Asian Championship
2. Silver Medal in Inline Junior Girls Category
i. Saumya Jaiswal-10+1 Commerce- Ryan International School, Sector-49, Chd
ii. Sanya Seth-10+1 Commerce- Bhavan Vidyalaya Chandigarh
iii. Saumya Sethi-10+1 commerce- Bhavan Vidyalaya Chandigarh
iv. Nandini Chaudhary- 10+1 Arts- Bhavan Vidyalaya Chandigarh
v. Kawleen kaur-10+1 Arts-Ryan International School, Sector-49, Chandigarh
vi. Gunika Kaur Bhatti-10th Carmel Convent School
vii. Aayushi Roy-10+1 Medical- St. Anne’s School
viii. Rubab Grewal-10th Ryan International School, Sector-49, Chandigarh
3. Bronze Medal in inline Junior Boys Category
i. Aditya Rampal-10+1 Commerce- Ryan International School, Sector-49, Chd
ii. Naval Pabbi-Hotel management 1st year-PU Chandigarh
iii. Balkirat Singh-B. Tech 3rd Year-Chitkara University

Reduce Green House gases by using Solar Energy:Dr. Abdul Qayum

17th September 2018:
Green Skill Development Programme on “Sustain and Enhance Technical Knowledge in Solar Energy Systems”sponsored by Ministry of Environment Forest & Climate Change, Govt. of India, is being organised from 17th September, 2018 to 22nd Nov, 2018 (45 days) by ENVIS HUB, Department of Environment, Chandigarh Administration in collaboration with National Institute of Technical Teachers Training and Research, Chandigarh.
 During this program, twenty two participants from different states across the country will be imparted skill development training on different technologies used for harnessing the solar energy as well as installation, operation and maintenance works involved in the various solar energy systems.
The 45 days skill development training programme has been inaugurated by Sh. Debendra Dalai, IFS, Director Environment, S & T and RE and CEO CREST, Chandigarh U.T. on 17th Sept, 2018 at 11:00 am at NITTR, Chandigarh. In his address, Sh. Debendra Dalai, Chief Guest of the function highlighted the importance of skill development of youths. He further elaborated on the importance of Green Skill Development with special emphasis on harnessing solar energy for posterity. The steps taken by Chandigarh administration for popularising the renewable energy were also highlighted by him.
The Guest of Honour Dr. Abdul Qayum, IFS, Deputy Conservator of Forest and Additional Director S & T and RE, stressed upon the need to reduce green house gas emissions through utilisation of solar energy technologies.
Dr SS Pattnaik , Director, NITTTR, Chandigarh enlightened about the key initiatives and innovative activities of the institute and also about the significance of practical skills for enhancing employability in solar energy sector.
 Sh. Vivek Pandey, Scientist “SD” cum ENVIS Coordinator, Chandigarh Administration addressed regarding the role of solar energy systems for reducing carbon footprint and green energy interventions based potential employment areas. In his remarks, he highlighted major initiatives taken up by ENVIS Hub, Chandigarh and its contribution in national environmental protection and awareness.
Dr. Ashok Sharma, CEO Clean Tech Foundation, New Delhi highlighted benefits of Green Technologies and further possibilities in Green Skill development initiatives.
In the end, Professor Sanjay Sharma has explained the details about the program schedule and various facilities to be provided to the students during the course.
Dr. Poonam Syal, Assistant Professor from  NITTTR Chandigarh concluded the inaugural program by presenting the vote of thanks and  offering her best wishes to the participants.

गांव गोरखपुर के लगभग सभी परिवारों ने आआपा का दामन थामा: योगेश्वर शर्मा

दिल्ली सरकार की योजना की नकल कर उसे लागू करने के लिए अक्ल नहीं लगाई हरियाणा सरकार ने: योगेश्वर शर्मा

कालका,16 सितंबर:

आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की नकल कर लोगों को सस्ती बिजली देने की नकल तो कर ली,मगर इसमें भी वे स्कूली बच्चों की तर्ज पर नकल में अकल नहीं लगा पाए। पार्टी का कहना है कि सरकार की इस सस्ती बिजली देने की योजना का लाभ आम आदमी को नहीं मिल पाएगा,क्योंकि सरकार ने इसके लिए जो पैरामीटर तय किए हैं,उसमें आम आदमी फिट नहीं बैठता। सरकार के बिजली विभाग की ओर से लोगों के घरों पर लगाये गये बिजली के मीटर इतनी तेजी से भागते हैं कि न न करते हुए भी हजारों रुपये के बिल एक गरीब परिवारों के घरों में आ जाते हैं जो शायद एक बल्ब ही जलाते हैं। फिर उसे ठीक करवाने जोने पर विभाग उनसे लड़ता है। इतना ही नहीं ज्यादातर इलाकों में तो बिजली की आपूर्ति ही नहीं होती। फिर यह सब लाभ भी एक जुमले से ज्यादा नहीं है।

यह बात आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं पंचकूला जिला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने गांव गोरखपुर में कही। वह आज यहां आआपा  की कालका इकाई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इसका आयोजन पार्टी के कालका विधानसभा के संगठन मंत्री प्रवीन हुड्डा ने किया था। उनकी मौजूदगी में अमर विर्थ, सुखदेव व प्रेम कुमार के नेतृत्व में लगभग पूरे गांव ने ही आआपा का दामन थामते हुए उसकी सदस्यता गृहण कर पार्टी के साथ चलने का उनसे वायदा किया। योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली में आआपा की सरकार की ओर से 200 युनिट बिजली के 444 रुपये लिए जाते हैं,फिर चाहे कोई भी हो और लगभग 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मगर हरियाणा में बिजली के दाम आज भी दिल्ली से ज्यादा हैं। फिर यहां पूरी बिजली भी नहीं मिलती। आप का दामने थामने के साथ साथ गांववालों ने योगेश्वर शर्मा को बताया कि उनके गांव में सालों से अनेकों समस्याएं जस की तस हैं। विभिन्न पार्टियों  के नेता उनके पास सिर्फ चुनावों के वक्त ही आते हैं, उनकी इन समस्याओं का समाधान करवाने का वायदा कर वोट लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। गांववालों ने उन्हें बताया कि उनके गांव में बिजली की समस्या सब से जटिल है,क्योंकि सारी रात गांव में बिजली नहीं आती और दिन में भी कुछ घंटों के लिए ही बिजली आती है। लोगों को सारा सारा दिन और सारी रात गर्मी और अंधेरे में ही गुजारना पड़ता है। ग्रामिणों ने शर्मा को बताया कि उनके गांव मेंसडक़ों की हालत खस्ता है और इसके लिए कोई सुनवाई नहीं होती। इसी प्रकार वे लोग पिछले 15 सालों से गांव में एक आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग करते आ रहे हैं ताकि गांव की महिलाएं कुछ सीख सकें,मगर उनकी यह मांग भी आज तक पुरी नहीं हुई। हालंाकि विधायक लतिका शर्मा ने चुनाव के वक्त सत्ता में आते ही दो माह में इसे खोलने का वायदा किया था।

इस पर आआपा के अंबाला लोकसभा एवं पंचकूला जिला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने गांववालों को यह भरोसा दिया कि वह और उनकी पार्टी उनकी आवाज उठाते हुए सरकार को इन मांगों को पूरा करवाने के लिए हर लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर उनके साथ सुरेंद्र राठी, कालका प्रधान ईश्वर सिंह, हस नैन, स्वर्णपाल,जसपाल सिंह, मनप्रीत सिंह भी थे।

स्कूल के बहार चाकुओंसे गोद कर की युवक कि हत्या

फोटो और ख़बर RK

 

पंचकूला:

पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित मेजर संदीप सागर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर सोमवार दोपहर बाद एक छात्र ने पुरानी रंजिश के कारण दूसरे छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक विकास कुमार 11वीं कक्षा का छात्र था और उसका स्कूल के ही छात्र से आपसी विवाद चल रहा था।

सोमवार को दोनों पक्षों की ओर से कुछ लड़के स्कूल के बाहर खड़े थे। स्कूल की छुट्टी होते ही दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। आइटीआइ की ड्रेस में आए कुछ लड़कों ने विकास की छाती में चाकू घोंप दिया। विकास को चाकू लगने के बाद उसे बचाने के लिए 10वीं कक्षा का सूरज आया तो उसके भी हाथ पर भी लड़कों ने चाकू घोंप दिया। छात्रों एवं टीचरों ने सूरज एवं विकास को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज का इलाज चल रहा है। आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

फोटो RK

घटना की सूचना मिलने के बाद एसीपी नूपुर बिश्नोई सहित सेक्टर 5 थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। विकास के पिता बनवारी लाल फैक्टरी में काम करते है और मीना ब्रिटिश स्कूल में काम करती हैं। विकास का परिवार गांव रैली सेक्टर 12ए में रहता है। एसीपी नूपुर बिश्नोई ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एस एच ओ जीरकपुर कामकाज में कोताही के चलते निलंबित

 

 

जीरकपुर:

आज आई.पी.एस. हर्मन हंस की इन्कवायरी के बाद एस.एच.ओ पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया|  सूत्रों के मुताबिक एस.एच.ओ जीरकपुर पवन कुमार को ड्यूटी पर लपरवाही के चलते सस्पेंड किया गया है | आरोप है कि पवन कुमार ने किसी केस में हाई कोर्ट के आदेशों की उलंघना की थी और वह अपने प्रबंधकों को भी ठीक से नही चला पा रहे थे | जब पत्रकार द्वारा आई.पी.एस. हर्मन हंस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पवन कुमार के विरुद्ध कई शिकायतें पाई जा रही थी और वह अपने कार्य में कई बार कोताही बरतते हुए पाए गए ! वह अपना काम कुशलतापूर्वक नही कर रहे थे, जिस कारण सख्ती बरतते हुए आज उन्हें निलम्बित कर दिया गया |