State Level Launching of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana on 23rd September

Chandigarh, 20th September, 2018: State Level launching of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana under Ayushman Bharat, National Health Protection Mission is being held at Tagore Theatre on  23rd September, 2018 (Sunday) at 1:30 pm by His Excellency Shri. VP Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator of U.T. Chandigarh.

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) will provide health protection cover to poor and vulnerable families. It will ensure access to healthcare to more than 10 crore poor and vulnerable families in India who have hitherto been left out of the healthcare system and the development story of the country. As the largest targeted health assurance scheme in the world it presents the opportunity, together with it the challenge of providing secondary and tertiary medical care to over 50 crore poor and deprived Indians – a population almost equal to that of Europe or the combined population of US, Canada and Mexico. Beneficiaries under PMJAY will be entitled to a medical cover of up to Rs 5 lakh per family per year.

The scheme will provide the health insurance policy to poor families and the beneficiaries will get ‘cashless and paperless’ access to health services in all empanelled hospitals across India.

In Chandigarh, 23,687 households have been determined by the Socio-Economic Caste Census of 2011. Of these, 392 are the rural households, while 23,295 are urban households which shall be covering 1,18,435 number of beneficiaries of the city. They will be entitled to avail cashless services at the empanelled Govt. & Private Hospitals in the city for Primary, Secondary & Tertiary health care services.

Ten Health & Wellness Centers will be operationalized from the same day in U.T. Chandigarh.

Preparation & Sale of Low Cost Nutritious Snacks at Home Science College

 

Chandigarh, 20th September, 2018:

Keeping up with the theme of Poshan Maah, to overcome under nutrition and stunting in growing young children the Post Graduate students of Government Home Science College, Chandigarh have set up a special kiosk on the campus for display and sale of low cost nutritious snacks. They prepared healthy cakes and muffins using variations in ingredients such as whole wheat, oats, ragi, bajra, wheat bran instead of maida. To enhance the protein content fsoya flour, flax seeds, groundnut, nuts, pumpkin seeds were added. All these items were sold at low prices in the campus.

The students gave demonstration on healthier alternatives such as using banana and other fruits to reduce the use of refined sugar. Use of carrots and pumpkin to increase Vitamin A content and use of jaggery to increase iron content was also advocated. Simple tips to make tiffins more attractive, colorful for school going children were given. Use of left over water after boiling vegetables, using cooked vegetables to knead dough and adding variety in methods of cooking was discussed.

A presentation was also held for 150 participants comprising of (76 women attending NULM training in Fashion Designing in the college, support staff and undergraduate students) on using varied household methods of enhancing nutritive value of foods such as soaking, germination, fermentation, mutual supplementation of food.

Principal Prof. Sudha Katyal appreciated the efforts and encouraged the students to spread the message of good nutrition further and emphasized the need to use such healthy practices at home to ensure good health for one and all.

रायपुर रानी में पोक्सो एक्ट पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया

पंचकूला, 20 सितंबर:
जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा जिला के गांवों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रायपुररानी में लैंगिक अपराधों पर बने कानून पोक्सो एक्ट पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला से रोबिन सैनी व आशीष अहलावत ने बताया कि समाज में बच्चों में लैंगिक अपराधों के प्रति जागरुकता न होने के कारण बच्चों के प्रति अपराध बढ रहे हैं। बच्चों का कई बार किसी अनजान पर विश्वास कर लेना उनके लिए हानिकारक बन जाता है। पोक्सो एक्ट के अंतर्गत पीडि़त को निशुल्क कानूनी सहायता देने का प्रावधान है। शिविर में बताया गया कि बच्चों के साथ लैंगिक अपराधों से सुरक्षा अधिनियम 2012 के प्रति जागरुक न होने के कारण होते हैं। बच्चे अनजाने में जल्दी से इन घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि यौन अपराधों में कठोर सजा का प्रावधान है। इस अवसर पर बच्चों को स्पांसरशिप और फोस्टर स्कीम के बारे में जानकारी दी गई और बताया कि विभाग की ओर से आर्थिक रूप  से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।

हरपथ व सरल पोर्टल की कार्यशाला आयोजित-मुकुल कुमार 


26 जनवरी से पहले बनाएं पंचकूला को गडढे मुक्त।

हरपथ में पंचकूला को बनाए अव्वल-मुकुल कुमार


पंचकुला 20 सितम्बर:
उपायुक्त मुकुल कुमार  ने कहा कि जिला के अधिकारी हरपथ पर आई हुई समस्याओं का निराकरण निश्चित समय पर करें ताकि पंचकूला को 26 जनवरी 2019 तक पूर्ण रूप से गडढे मुक्त घोषित किया जा सके।
उपायुक्त आज स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में हरपथ को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक हरपथ पोर्टल पर ऑनलाईन 144 समस्याएं आई हैं, इनमें से अधिकंाश का निराकरण किया गया है। लेकिन कई समस्याओं को समय पर नहीं निपटाया गया, जिसके कारण सरकार द्वारा चलाई जा रही रैंकिंग का लाभ नहीं मिल पाता। इसलिए अधिकारी समय पर इन समस्याओं का निराकरण करें। हरपथ आई समस्या का निराकरण 10 दिन में किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में अधिकांश सडक़े सही हैं। यदि किसी स्थान पर कोई गडढा हो जाता है तो उसको भी समय पर भरने का कार्य करें ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
उपायुक्त ने बताया कि हरपथ पर नगर निगम की 103 समस्याएं आई, जिनमें से 25 समस्याओं का निराकरण निश्चित अवधि के बाद तथा 45 समस्याएं समय पर निपटाई गई हैं।  इसके साथ लोक निर्माण विभाग की 29, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 8 तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की आई हैं। इनका भी निराकरण समय पर किया गया है। उन्होंने कहा कि हरपथ पोर्टल पर आई समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विभागों में नोडल आफिसर तैनात कर दिए गए है। हरपथ पर आई समस्याओं की प्रतिदिन निगरानी करें। अब कोई भी विभाग इन समस्याओं के निराकरण में देरी न करें। समस्या के निराकरण के बाद शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है तो उसे दोबारा से खोल सकता है। इसलिए समस्या का सही निष्पादन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बताया कि नवम्बर माह में सक्षम युवा लगाकर इस कार्य की समीक्षा करवाई जाएगी तथा उसके बाद जिला को गडढे मुक्त घोषित किया जाएगा। बैठक मे ंअतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी सरोज, मोहित कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हरपथ व सरल पोर्टल की कार्यशाला आयोजित-मुकुल कुमार

राष्ट्रीय औद्योगिक अप्रेंटिशिप प्रोमोशन स्कीम कि समीक्षा कई होंगे लाभान्वित

पंचकूला 20 सितंबर:
स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में राष्ट्रीय औद्योगिक अप्रेंटिशिप प्रोमोशन स्कीम की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जिला के कई उद्योगपतियों ने भाग लिया और इस स्कीम के सफल क्रियान्यवन को लेकर अपने सुझाव एवं विचार सांझा किए।
उपायुक्त ने बताया कि आईटीआई पास युवाओं को निपुण बनाने एवं उनमें दक्षता लाने के उद्देश्य से यह योजना क्रियान्वित की गई है। इसलिए सभी उद्योगपतियों को इस कार्य में ज्यादा से ज्यादा बढचढ कर भाग लेना चाहिए ताकि प्रत्येक युवा को निपुण करके रोजगार के काबिल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि उद्योगों में नवीनतम तकनीकि पर आधारित उपकरणों एवं मशीनों का प्रयोग होता है। आईटीआई पास युवाओं को इन मशीनों की सही जानकारी नहीं मिल पाती। इसलिए सरकार ने यह योजना क्रियान्वित की है।
उपायुक्त ने बताया कि सरकारी विभागों में राष्ट्रीय औद्योगिक एप्रेंटिशिप प्रोमोशन स्कीम के तहत 1239 युवाओं को नियुक्त किया गया है लेकिन उद्योगों में कम युवाओं को इस योजना का लाभ दिया गया है। इसलिए उद्योगपतियों को इस कार्य के लिए आगे आना चाहिए। इस स्कीम के तहत उन्हें अर्धकुशल कारीगर मिलने के साथ साथ सरकार की ओर उन्हेें 10 प्रतिशत राशि भी मुहैया करवाई जा रही है। देशभर में वर्ष 2021 तक लगभग 50 लाख अर्धकुशल युवाओं को अप्रेंटिशिप में नियुक्त करके पूर्ण रूप से कुशल बनाया जाएगा ताकि प्रत्येक हाथ को रोजगार मिल सके। सरकारी विभागों में सफल आयोजन को लेकर पंचकूला पूरे प्रदेश में अव्वल है तथा औद्योगिक क्षेत्र में भी अग्रणीय बनाने के लिए कार्य करें।
इस स्कीम के नोडल आफिसर एवं आईटीआई के प्राचार्य भूपेन्द्र ने बताया कि इस स्कीम के तहत कार्य करने वाले युवा को पहले साल 8030 रुपये का मानदेय प्रदान किया जाता है। इसके लिए प्रत्येक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्लेसमेंट सैल का गठन किया गया है। कोई भी उद्योगपति अपनी इच्छानुसार अप्रेंटिशिप लेने के लिए सैल से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उद्योगों में 30 नवम्बर तक एक हजार युवाओं को अप्रेंटिशिप में लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में नगराधीश ममता शर्मा सहित उद्योगपतियों ने अपने अनुभव एवं विचार सांझा किए।

मतदाता सूचियों के संधोधन के लिए अपने अपने मतदान केन्द्रों में 22-23 सितम्बर को मिलें

पंचकूला, 20 सितंबर:
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकुल कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संशोधन के लिए 22 व 23 सितंबर को अवकाश वाले दिनों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन दिनों में जिला के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लैवल अधिकारी नये वोट बनवाने के साथ-साथ मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम व पते के संशोधन तथा मतदाता सूचियों के नाम हटवाने के मामले पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि विशेष अभियान के तहत बूथ लैवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। उस कार्य को भी अधिकारियों द्वारा चैक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अकसर बीएलओ के न बैठने की भी शिकायत मिलती है इसलिए इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ विशेष अभियान के तहत ही नहीं मतदान केन्द्रों पर भी उपस्थित रहकर इस कार्य को करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का संशोधन एक जनवरी 2019 को अर्हता तिथि मानकर किया गया है, जिसके तहत जो नागरिक एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष का हो जाएगा, वह भी अपनी वोट बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नाम शामिल करवाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केन्द्र के बूथ लैवल अधिकारी से फार्म नंबर 6 लेकर उसके साथ जन्म प्रमाण पत्र, निवास स्थान प्रमाण पत्र, दो रंगीन फोटो प्रस्तुत करनी होंगी। इसी प्रकार जो मतदाता स्थान छोड़ कर चले गए हैं अथवा मृत्यु हो गई है, ऐसे मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए फार्म नंबर 7 भरकर बूथ लैवल अधिकारी को उपलब्ध करवाया जा सकता है। इसी प्रकार शुद्धिकरण करवाने के लिए फार्म नंबर 8 भरकर दे सकते हैं। यह फार्म 31 अक्तूबर तक बूथ लैवल अधिकारी को दिये जा सकते हैं। उन्होंने पात्र व्यक्तियों के अपील करते हुए कहा कि वे इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
राष्ट्रीय एप्रेंटिशिप प्रोमोशन स्कीम के तहत प्रदेश में अव्वल पंचकूला-मुकुल कुमार।
उद्योगपतियों को भी इस स्कीम में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

40% या इससे अधिक दिवयांग व्यक्तियों के लिए यूनिक आई डी कार्ड लाया गया

पंचकूला, 20 सितंबर:
भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के लिए बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर देश में 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक युनिक आईडी पहचान पत्र बनाया जा रहा है। इस पहचान पत्र में दिव्यांग व्यक्तियों की पूरी जानकारी शामिल की जाएगी। यह ऐसा पहचान पत्र होगा, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों को सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा।
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि जिला में लगभग 3 हजार लाभार्थियों ने अपने यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, जिसमें से 2 हजार 147 से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बन चुके हैं। यह कार्ड जल्दी ही उन्हें प्राप्त हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग व्यक्तियों ने अभी तक यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया वे सभी व्यक्ति  शीघ्र ही अपने यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति व एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन करें। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डीसी कार्यालय नई बिल्डिंग पहली मंजिल, कमरा नंबर 13 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करें।

Police File

DATED

20.09.2018

Criminal Breach of Trust/ Cheating

A case FIR No. 305, U/S 406, 420, 120-B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 28D, Chandigarh who alleged that her company Premium Acres Infratech Pvt Ltd. obtained the services of Alok Jain and Kapil Aggarwal C/o B Aggarwal & CO, B-19, GF Smile, Karol Bagh, New Delhi for filing of income tax returns and auditing purpose. The alleged person provided forged and fabricated acknowledgement receipts reg. Payment and filing of Income Tax on behalf of complainant’s Company and not deposited/filed income tax return. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abducted

A person resident of Sector-19, Chandigarh reported that his niece age about 17 Years went to Beauty Parlor, Sector 18, Chandigarh from her residence on 19-09-2018 and missing since then. A case FIR No. 282, U/S 363 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Manimajra, Chandigarh reported that his two daughters age about 20 & 14 Years have been missing from residence since 17-09-2018. A case FIR No. 254, U/S 363 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Naveen R/o # 1603, Sector-7, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s XUV 500 car No. HR10W-1529 while parked near Polytechnic College, Sector-26, Chandigarh on 18-09-2018. A case FIR No. 303, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Rupinder Singh R/o Village Baroli, Distt-Mohali, (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB12U6597 while parked at Parking Sector 53, Chandigarh on 17-09-2018. A case FIR No. 339, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Raman Kalia R/o SCF No. 5, Sector 27, Chandigarh reported that unknown person stolen away Gold Tops and cash about Rs 20,000-25,000/- from Almirah of his house on 19-09-2018. A case FIR No. 304, U/S 380 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Sh. Anubhav Garg R/o # 161, Sector-38/A, Chandigarh reported that unknown person occupant of Activa Scooter snatched away his I-Phone near Vivek High School, Sector 38, Chandigarh on 19.09.2018. A case FIR No. 380, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

26 जनवरी तक अपने अपने जिलों को स्ट्रे कैटल फ्री बनाने के लिए कार्रवाई करें : प्रधान सचिव राकेश गुप्ता

पंचकूला  19 सितंबर:
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच अनुसार 26 जनवरी तक अपने अपने जिलों को स्ट्रे कैटल फ्री बनाने के लिए कार्रवाई करें ताकि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सडक़ों पर घूम रहे पशुओं से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि सडक़ों को गड्ढे मुक्त करने के साथ साथ अधिकारी सरल एवं अन्त्योदय केन्द्रों में आवश्यक सेवाएं निश्चित समयावधि में दिलवाना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त प्रधान सचिव अधिकारियों  सेे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरल एवं अन्त्योदय पोर्टल जनता को सुशासन देने का सशक्त माध्यम है। इसलिए अधिकारियों को इनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ सुनिश्चित करना चाहिए ताकि सरकार व जनता के बीच और अधिक बेहतर समन्वय कायम हो सके। उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाओं में बढ़ौतरी करके मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए अधिकारी बधाई के  पात्र है।
वीसी में उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि सरल  पोर्टल पर आई शिकायतों का निवारण तत्परता से किया जा रहा है। अब तक आई 1354 शिकायतों में से 1193 बिजली निगम की समस्याओं का निवारण किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेंक्षण के तहत भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया है तथा घर घर जाकर कूड़ा एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। एपीएस ने कहा कि पंचकूला को स्वच्छता के क्षेत्र में टोप 5 में लाने के लिए अधिकारी कार्य करें। उन्होंने ईं-पंचायत प्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि हर जिले के प्रत्येक खण्ड के 5-5 गांवों का चयन करके मेंं डिजिटल गतिविधियों को बढ़ावा जाए।
एपीएस ने पंचकूला के एसडीएम पकंज सेतिया को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि पंचकूला में सरल पोर्टल के तहत शिकायतों एवं सेवाओं  में इजाफा हुआ है। इनमें टोकन सिस्टम लागू करने का प्रयास करें। एसडीएम ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर इंटरनल एरेंजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके बाद सरल अन्त्योदय पोर्टल की सेवाओं में और अधिक इजाफा होगा। उन्होंने सोशल मीडिया में अच्छी परफार्मेसं के लिए अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने हरपथ, शिवधाम नवीनीकरण योजना, पीएनडीटी एक्ट, एमटीपी, डी एडिक्शन, सोशल मिडिया, सीएम विंडो, ई-चालानिंग, सक्षम, एलईडी, जलसरंक्षण आदि कई योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रायपुररानी, बरवाला व मोरनी को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारिंया शुरू

पंचकूला 19 सितंबर:
सक्षम योजना के तहत जिला के रायपुररानी, बरवाला व मोरनी को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारिंया शुरू कर दी गई हैं। उपायुक्त मुकुल कुमार के निर्देशानुसार इन तीनों खण्डों में विभागीय अधिकारियों ने बैठक लेेकर इस और कदम उठाये गये हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब तीनों खण्ड शिक्षा के क्षत्र में सक्षम हो जाएगें।
मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी सरोज की अध्यक्षता में डाईट संस्थान में सभी प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि कक्षा तीसरी,  पंाचवी व सांतवी के विद्यार्थियों का लेवल हिंदी व गणित में बढ़ाने के लिए अनुभवी शिक्षकों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। खण्डानुसार भी 21 से 26 सिंतबर तक डीपीसी व शिक्षकों के साथ बैठके आयोजित की जाएंगी। खण्ड रायपुररानी में 21 सितंबर, बरवाला में 24 सितंबर तथा मोरनी में 26 सितंबर को बैठके आयोजित कर इस कार्य में और तेजी लाई जाएगी। विशेषकर एल -1 विद्यार्थियों को एल-.2 मेें ले जाने पर बल दिया जाएगा तथा 26 अक्तुबर व 6 दिसंबर को परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।
 बैठक में रायुपररानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी सतपाल ने बताया कि खण्ड में आयोजित परीक्षा में कक्षा तीसरी के 508,  कक्षा पंाचवी के 512 तथा कक्षा सांतवी के 611 विद्यार्थियों सहित 1640 छा़त्र छात्राओं की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इस माह आयोजित की गई परीक्षा में कक्षा तीन के हिन्दी विषय में 72 से 79 प्रतिशत, गणित विषय में 72 से 77 प्रतिशत, कक्षा 5 के हिंदी विषय में 78 से 83 प्रतिशत तथा कक्षा 7 में हिंदी विषय कें 72 से 76 प्रतिशत एवं गणित में 67 से 71 प्रतिशत की बढौतरी हुई है। इस प्रकार इस खण्ड में हिंदी व गणित विषय के लेवल में सुधार हुआ है। इसी प्रकार खण्ड शिक्षा अधिकारी बरवाला अंजलि ने बताया कि कक्षा तीसरी में 706, कक्षा पंाचवी में 697 तथा कक्षा सातवी में 783 विद्यार्थियों सहित कुल 2186 छात्र छात्राएं भाग लेंगी।