Your Stocks Today

Benchmark indices BSE Sensex and NSE’s Nifty 50 advanced for the second session on Thursday following positive cues from Asian markets. Asian shares edges higher on Thursday as easing trade tensions between US and China helped calm nerves, while tensions in the oil market grew ahead of an Opec meeting. Meanwhile, RBI’s June meeting minutes gave no indication of future rate action, citing uncertainties around oil and food prices. Bond yields fell for 5th session, while the rupee weakens against US dollar.

Jindal Saw shares hit over 10-month low: 

Shares of Jindal Saw Ltd fell nearly 6% to Rs87.1, their lowest since 11 August 2017 and biggest intraday percentage loss since 5 June. The stock down 34% this year, up to Wednesday’s close.The US commerce department on Wednesday said it finds welded pipe from four countries, including India, subsidized and that it was imposing preliminary duties that could top 500%. Imports of large-diameter welded pipe in 2017 were valued at an estimated $294.7 million from India, said US commerce department. Jindal Saw posted sales of large-diameter saw pipes of about 535,000 MT for full year ended March 2018.

Market update: Sensex, Nifty trade flat

BSE Sensex traded higher by 5.75 points, or 0.02%, to 35,553.08, while the Nifty 50 edged down 4.55 points, or 0.04%, to 10,767.50. BSE MidCap was unchanged and SmallCap fell 0.27%.Among the sectoral indices on BSE, energy, IT, teck and consumer durables advanced, while telecom, utilities, power and oil and gas declined. Adani Ports, ICICI Bank, Reliance Industries and Vedanta were among the top gainers, whereas Power Grid, ONGC, SBI and Sun Pharma were major losers.

Adani Ports shares rise over 1% on block dealShares of Adani Ports Ltd rose 1.4% to Rs371 after huge block deal. Around 2.7% stake or 55.20 million shares of the company changed hands. However details of the buyers and sellers were not known.

IndiGo shares jump 4%

Shares of IndiGo parent InterGlobe Aviation Ltd jumped 4% to Rs1,178 after the company said it has not received any notice form the Enforcement Directorate (ED). The company issued the clarification following media reports that ED summoned top management of IndiGo Airlines for violation of Foreign Exchange Management Act.Moreover, regulatory data on Wednesday showed that IndiGo retained its No.1 spot in terms of market share among India’s air passenger careers in May, carrying 4.85 million people during the month. The low-fare airline commanded a 40.9% market share in May, against 39.8% in April, and 41.2% in May 2017.

Bank of Maharastra shares down 7% after CEO arrest

Shares of Bank of Maharashtra fell 7% to Rs12.51 after Maharashtra police arrested the CEO and an executive director of state-run Bank accusing them of misusing their authority in making loans to a property developer. BoM CEO Ravindra Marathe and an executive director, Rajendra Gupta, were among six people arrested, police said. Among the rest are Sushil Muhnot, a former chairman and managing director of the bank, a manager at the bank, and a chartered accountant and an employee of D.S. Kulkarni Developers Ltd, police said.

Market update: Sensex, Nifty open higherBSE Sensex traded higher by 90.22 points, or 0.25%, to 35,637.55, while the Nifty 50 rose 29.55 points, or 0.27%, to 10,801.60.

Bond yields fall for 5th session, rupee weakens against US dollar 

Yields on the 10-year government bonds fell for the fifth consecutive session on Thursday after the Reserve Bank of India’s (RBI) June meeting minutes signalled that the central bank will rely on data for future rate hike decisions. The 10-year bond yield cooled to 7.798% on Thursday morning from the previous day’s close of 7.827%.Meanwhile, the rupee weakened to 68.18 against US dollar, down 0.16% from its previous close, tracking losses in Asian currencies market as traders waited for developments in the US-China trade dispute.

Stocks in focus today

■ Low-fare airline IndiGo (Interglobe Aviation Ltd) retained its No.1 spot in terms of market share among India’s air passenger careers in May, carrying 4.85 million people during the month.

■ German auto parts maker Bosch Group plans to invest 1,700 crores ($250 million) in India over the next three years to meet growing demand in the domestic automotive market, chief executive officer Volkmar Denner said.

■ State Bank of India (SBI) managing director Balasubramanyam Sriram has been appointed the managing director and chief executive officer of IDBI Bank for a period of three months.

■ Textiles-to-retail conglomerate Arvind Ltd is planning to scale up its textiles business to Rs10,000 crore by 2023, from Rs6,000 crore now.

■ Auto component maker Varroc Engineering Ltd will launch its Rs1,955 crore initial public offering (IPO) on 26 June.

■ Biscuit maker Anmol Industries Ltd has filed draft papers with the Securities and Exchange Board of India for its initial public offering 

Opening bell: Cues to look out for before trading today

■ The Nasdaq composite and S&P 500 closed higher on Wednesday, boosted by dealmaking activity and potentially improving trade relations between the US and the European Union. Asian stocks were muted on Thursday as global markets calmed after an elevation in trade tensions between the US and China triggered a sell-off earlier in the week.

■ In stark contrast to previous meetings of the Reserve Bank of India’s (RBI’s) monetary policy committee, the one in June gave no indication of future rate action, citing uncertainties around oil and food prices. However, all the members were unanimous in their readings on inflation and growth.

■ Union minister Arun Jaitley said that chief economic adviser Arvind Subramanian will be leaving the finance ministry because of “pressing family commitments” and will return to the US.

■ The highest GST rate of 28%, plus states levying some amount of local sales tax or value added tax (VAT), on petrol and diesel is likely to be the tax structure when the two auto fuels are covered under the goods and service tax regime.

निरंकारी मिशन ने चंडीगढ़ में मनाया योग दिवस

चंडीगढ़ 21 जून 2018 :

चोथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में निरंकारी मिशन चंडीगढ़ ने आज सेक्टर 17 के प्लाजा में योग दिवस मनाया

                                                         

Centre Geared up to Cope up with Challenges in valley

 

A day after the exit of the Mehbooba Mufti government, the Centre swiftly moved to oversee administrative work in J&K by appointing experienced bureaucrats and advisers while gearing up for what it feels will be an enhanced challenge on the security front.A key appointment was that of B V R Subrahmanyam, who had earlier served as private secretary to former PM Manmohan Singh, as chief secretary in place of B B Vyas. He will assist governor N N Vohra, who sources said would not be replaced any time soon.

While Subrahmanyam, a 1987 batch IAS officer from Chhattisgarh, will be chief secretary, Vyas was appointed as adviser to Vohra along with IPS officer Vijay Kumar, who gained recognition for the operation he led against sandalwood smuggler Veerappan.

The immediate focus will be on safe conduct of the Amarnath Yatra as central sources said there were serious threat perceptions while it was anticipated that extremists unhappy with the unceremonious fall of the PDP-led government could step up hostile acts. The situation along the LoC and the international border has been tense and could be a fresh challenge through heightened infiltration attempts.

“The next one-and-a-half months will be focused on securing Amarnath Yatra and breaking the alliance of terrorists, Hurriyat and some elements in local police, who often leak information about CASO (cordon and search operations), raids and crackdown on overground workers of terror groups,” said an official, requesting anonymity.

Speaking on the imposition of governor’s rule, Army chief Gen Bipin Rawat said, “We don’t think there will be any impact (on anti-terror operations). We don’t have any kind of political interference.”

The suggestion that security forces will have a freer hand was echoed by state DGP S P Vaid but he later clarified that the remark was being misinterpreted to mean there had been constraints. The comment, however, was seen to reflect relief over the police force not being subject to pressure of PDP leaders acting on behalf of hardline Jamaat interests. The stepped up security operations will also be accompanied by more intense efforts to quicken development works which it was felt had not been progressing fast enough. The direct rule through the governor is seen to have benefits as decision making would be quicker even though feedback through political channels is restricted.

Subrahmanyam worked with Manmohan Singh between 2004 and 2008 before going to the World Bank and later in Narendra Modi’s PMO from May 2014 till March 2015. Officials said he has immense internal security experience and has handled J&K while working in the PMO. He was posted as additional chief secretary in Chhattisgarh.

About Kumar, the anti-Naxal operations expert presently working as senior security advisor in the home ministry, officials said he too had J&K experience as he had served there as inspector general in the Border Security Force. Asked about appointment of a Chhattisgarh cadre IAS officer in J&K, a source said, “It’s not something new. All India Services officers can work anywhere.”

The Centre’s special representative in the state, Dineshwar Sharma, will continue engaging with different groups for peace talks.

भागवत की दिग्विजय को फटकार

छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को संघ के खिलाफ बयान देने पर चेतावनी दी है।

भागवत ने ट्वीट करके कहा कि दिग्विजय सिंह को पता होना चाहिए कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी इसी तरह के बयान के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। भागवत ने दिग्विजय से पूछा कि क्या आप भी वही चाहते हैं।

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने मंगलवार शाम को यह बयान दिया था कि आरएसएस ने गांधी को मारा। इस बयान की सूचना मोहन भागवत को रायपुर में वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से चल रही कार्यशाला में दी गई।

भागवत कार्यशाला से रात आठ बजे जब बाहर निकले तो उन्होंने दिग्विजय के बयान को देखा। इसके बाद रात 12 बजे उन्होंने ट्वीट करके दिग्विजय को चेतावनी दी। भागवत के ट्वीट के बाद उनके समर्थकों ने जमकर भड़ास निकाली। समर्थकों ने कहा कि दिग्विजय के इस बयान पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Yoga is Rahmat not Zahmat Top Muslim Bodies

 

Yoga should not be used as a political tool or linked to a particular community, top Muslim bodies said on Wednesday on the eve of International Day for Yoga.

The organisations also said that Yoga should be seen as form of exercise and not through the prism of religion.

“Islam lays special emphasis on physical fitness and considers things related to fitness as good. Yoga as an exercise is good, but it should not be made compulsory which may not be acceptable to people of other religions.

“The most important thing is that Yoga should not be used as a political tool. But, sadly this practice is going on,” said All India Muslim Personal Law Board spokesman Sajjad Nomani .
He also said that people of every religion and section of society should be encouraged to celebrate Yoga Day on Thursday.

“It is unfair to force upon someone any particular exercise. There should be no dispute vis-a-vis Yoga. People of every religion and section of the society should be encouraged to celebrate International Yoga Day.

“It is important that Yoga should be perceived as a rahmat (mercy) and not a ‘zahmat‘ (worry),” the spokesman said.

“Yoga should not be seen as something linked to a particular community. It is related to the body only. People who have the habit of seeing Yoga through the prism of religion, actually want to see humanity in a sick state of affairs,” AISPLB spokesperson Yasoob Abbas said.

He said several Islamic nations celebrate International Day for Yoga and people participate happily in events.

On Muslims generally having objections to chanting of mantras during different Yoga asanas, Abbas said, “There is no doubt that Muslims worship Allah alone. But, Islam is not that weak that it will break at the slightest instance and moreover, Yoga is not a God.”

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 प्रधान मंत्री की अगुआई में आरम्भ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में योग सत्र में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने यहां मशहूर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट यानी एफआरआई में करीब 50,000 लोगों के साथ कई तरह के योगासन किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल डॉक्टर के के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे.

इससे पहले पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने योग दिवस के मौके पर अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि उत्तराखंड अनेक दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है. उन्होंने कहा, “यहां के ये पर्वत स्वत: ही योग और आयुर्वेद के लिए प्रेरित करते हैं, सामान्य से सामान्य नागरिक भी जब इस धरती पर आता है तो उसे एक अलग तरह की दिव्य अनुभूति होती है. इस पावन धरा में अद्भुत स्फूर्ति और सम्मोहन है”

पीएम मोदी ने कहा, “ये हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूरज के साथ जैसे-जैसे सूरज अपनी यात्रा करेगा, दुनिया के उस भूभाग में लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं. देहरादून से लेकर कर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो, जकार्ता से लेकर जोहान्सबर्ग तक योग ही योग है. योग समूचे विश्व को जोड़ने वाली ताकत बन गया है.”

पीएम मोदी ने कहा, आज की आपाधापी में योग व्यक्ति के जीवन में शांति की अनुभूति कराता है. व्यक्ति को परिवार से जोड़कर शांति स्थापित करता है और साथ लाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम अपनी विरासत पर गर्व करेंगे तभी पूरी दुनिया इसे स्वीकार करेगी. आज पूरी दुनिया में ऐसा माहौल है जो योग के लिए सभी को बढ़ावा देता है.

उन्होंने कहा, योग हर परिस्थिति में जीवन को समृद्ध कर रहा है, जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती है तो बिखराव आता है तो व्यक्तियों और समाज और राष्ट्रों के बीच बिखराव होता है, समाज में विवाद बढ़ते हैं, यहां तक कि व्यक्ति खुद ही बिखरता है और जीवन में तनाव बढ़ता चला जाता है. इस बिखराव के बीच योग जोड़ता है.

आज हमारी दुनिया में ऐसे करोड़ों लोग हैं जो कि हार्ट की बीमारी से ग्रसित हैं ऐसे में योग उन बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है. उन्होंने कहा कि योग के कारण दुनिया आज illness से wellness की तरफ बढ़ रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करने के लिए न सिर्फ कॉलेज के विद्यार्थी अलग-अलग जगह से रात के 12 बजे से ही इंतज़ार में बैठे थे कि गेट खुले और वो अंदर जाए, बल्कि 6 साल की एक छोटी बच्ची भी इस इंतज़ार में थी कि मोदी अंकल के साथ योग कर सके, उसकी माने तो मोदी उसके नेता हैं और देश के लिए अच्छा ही कर रहे हैं.

आपको बता दें कि ये चौथा योग दिवस है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग शहरों में जाकर योग दिवस मनाया था. पीएम मोदी ने पहला योग दिवस दिल्ली में, दूसरा योग दिवस चंडीगढ़ में, तीसरा योग दिवस लखनऊ में मनाया था.

इन सभी आयोजनों में भी प्रधानमंत्री के साथ 50,000 से अधिक लोगों ने योग किया था. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा.

आपको बता दें कि अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी प्रधानमंत्री ने योग दिवस का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि अगर हम फिट रहेंगे, तो भारत फिट रहेगा.” 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले उन्होंने कहा, “मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वह अपनी योग की विरासत को अपनाएं और एक स्वस्थ, सुखद और सुव्यवस्थित राष्ट्र का निर्माण करें.”

वह एक ऐतिहासिक क्षण था. 11 दिसंबर 2014 – यूनाइटेड नैशंस की आम सभा ने भारत द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में घोषित कर दिया. इस प्रस्ताव का समर्थन 193 में से 175 देशों ने किया और बिना किसी वोटिंग के इसे स्वीकार कर लिया गया.

यूएन ने योग की महत्ता को स्वीकारते हुए माना कि योग मानव स्वास्थ्य व कल्याण की दिशा में एक संपूर्ण नजरिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 सिंतबर 2014 को पहली बार पेश किया गया यह प्रस्ताव तीन महीने से भी कम समय में यूएन की महासभा में पास हो गया.

भारतीय राजदूत अशोक मुखर्जी ने ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का प्रस्ताव यूएन असेंबली में रखा था, जिसे दुनिया के 175 देशों ने भी सह-प्रस्तावित किया था. यूएन जनरल असेंबली में किसी भी प्रस्ताव को इतनी बड़ी संख्या में मिला समर्थन भी अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया. इससे पहले किसी भी प्रस्ताव को इतने बड़े पैमाने पर इतने देशों का समर्थन नहीं मिला था. और यह भी पहली बार हुआ था कि किसी देश ने यूएन असेंबली में कोई इस तरह की पहल सिर्फ 90 दिनों के भीतर पास हो गयी हो. यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बनाए जाने के पीछे वजह है कि इस दिन ग्रीष्म संक्रांति होती है. इस दिन सूर्य धरती की दृष्टि से उत्तर से दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है. यानी सूर्य जो अब तक उत्तरी गोलार्ध के सामने था, अब दक्षिणी गोलार्ध की तरफ बढ़ना शुरू हो जाता है. योग के नजरिए से यह समय संक्रमण काल होता है, यानी रूपांतरण के लिए बेहतर समय होता है.

 

EOW arrested BOM Chief

The Economic Offences Wing of the Pune police on Wednesday arrested Bank of Maharashtra MD and CEO Ravindra Marathe, executive director Rajendra Gupta and two other bank officials, including Marathe’s predecessor, for allegedly disbursing crores of rupees in loans to DSK Developers Limited (DSKDL) without following proper procedure and in violation of RBI guidelines.

These arrests are part of the ongoing probes into the Rs 2,043 crore economic fraud said to have been committed by Pune developer D S Kulkarni, alias DSK, and his group of companies here, police said.

The bank’s former managing director and CEO, Sushil Muhnot, zonal manager Nityanand Deshpande, DSK’s chartered accountant and statutory auditor, Sunil Ghatpande, and DSKDL chief engineer and vice-president Rajiv Newaskar were the others arrested in the case. Muhnot and Deshpande were arrested from Jaipur and Ahmedabad respectively.

Bank of Maharashtra is the only nationalised bank which has its head office in Pune. Investigating officer and assistant commissioner of police (EOW) Nilesh More said , “The bank officers colluded with DSKDL, the group’s flagship company, to sanction and disburse the amount under the garb of a loan, which was siphoned off.”

The Rs 2,043 crore fraud relates to siphoning of money raised by the DSK group through investors as well as loans from banks and financial institutions, non-convertible debentures and money collected from home buyers in housing projects.

In an official statement, the bank said its total outstanding exposure to DSKDL was Rs 94.52 crore. The statement further read, “Recovery process like SARFAESI action has already been initiated by the bank and some of the properties are due for auction. Bank has also declared DSKDL and its promoters as wilful defaulters.”

Special public prosecutor Pravin Chavan said, “The EOW is also investigating the role of officials from five other nationalised banks which were part of a six-member consortium that had sanctioned a Rs 600 crore loan to DSKDL’s ‘Dream City’ mega housing project in 2016. A total of Rs 337 crore of this sanctioned loan was actually disbursed to the borrower by the cosortium. The Bank of Maharashtra’s commitment was for Rs 100 crore and its officials actually disbursed Rs 50 crore of this amount in one go on March 15, 2016 in violation of the Reserve Bank of India’s (RBI) guidelines.”

On Wednesday, Marathe , Gupta, Ghatpande and Newaskar were produced before special judge ( MPID) Act R N Sardesai, who ordered their remand in police custody till June 27. “Considering the nature and gravity of the offence and the huge amount involved in this crime, opportunity needs to be given to the investigating officer for custodial interrogation of the present four accused,” Sardesai said in his order. All the accused have been booked for criminal breach of trust, cheating and other offences.

Shekhar Sonalkar, an expert forensic auditor hired by the Pune police, said , “Muhnot, Gupta and Deshpande (the last named is a zonal manager who processed the loan proposal) disbursed Rs 50 crore of the bank’s Rs 100 crore commitment in one go without waiting for a sanction letter formalising the tie-up and financial closure between the banks in the consortium. This was against the RBI norms. The loan was disbursed against an understanding that in the absence of a financial closure, DSK himself will put in the money.

However, the bank did not do any due diligence as to from where he would bring this money. The loan was used for purposes other than what it was availed for and even for repaying unsecured loans.” Both More and Sonalkar said, “Marathe was part of the bank’s credit approval committee that cleared a fresh Rs 10 crore short term loan to DSKDL, ignoring the fact that the bank’s own loan (Rs 50 crore) had fallen into the special mention account (SMA)-II category with 74 days overdue. The firm was not even able to pay interest on the loan and credit rating organisation CARE had put the firm in the “-C” category, which means extending loans to such entity is high risk.”

Sonalkar said, “The bank officials ignored such low credit rating and extended the Rs 10 crore loan against a vague primary security such as ‘stocks and goods not specifically hypothecated to any other bank’ which was never specified .”

लंबित पड़ी राष्ट्रीय राजमार्गों की परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी: हूडा

 

हरियाणा में लंबित पड़ी यूपीए कार्यकाल की मंजूरशुदा परियोजनाओं पर जल्द काम कराने के लिए एक बार फिर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग सचिव श्री युद्धवीर मलिक से मुलाक़ात की। इन लंबित पड़ी मंजूरशुदा परियोजनाओं पर ठोस कार्रवाई करने के आश्वासन पर सचिव युद्धवीर मलिक का आभार।

UPA के समय मंजूरशुदा दो राष्ट्रीय राजमार्गों (NH-334B मेरठ-सोनीपत-झज्जर-दादरी-लोहारु और NH-352A जींद-गोहाना-सोनीपत) पर जल्द काम शुरू करने की फिर से मांग दोहराई। NH-334B महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे जो सोनीपत-खरखौदा-झज्जर-दादरी-लोहारू को जोड़ने का काम करेगा जिसको स्वयं मैंने प्रस्तावित करके मंजूर कराया था और NH-352A चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी की सोच थी। मैं लगातार इन दोनों ही राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए प्रयासरत हूँ।

इसके साथ ही NH-71 (रोहतक-जींद-पंजाब बॉर्डर, वाया उचाना-नरवाना), ठप पड़े द्वारिका एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य और दर्जनों फ्लाईओवर/अंडरपासों की मंजूरी की भी मांग दोहराई। गांव बालौर, बहादुरगढ़ में NH-10 पर अंडरपास और खरावड़ में रिटेनिंग वाल को बैठक के दौरान सचिव द्वारा मंजूरी देने पर उनका धन्यवाद।

जिन परियोजनाओं को मैंने रात-दिन एक कर मंजूर कराया उन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की फाइलों को ठंडे बस्ते पड़ा देख मुझे बड़ा दुःख होता है।

लंबित पड़ी मंजूरशुदा परियोजनाएं :-

NH-334B (जेवड़ा-सोनीपत-सांपला-झज्जर-दादरी-बाढड़ा-लोहारु) :

NH-334B (जेवड़ा-सोनीपत-सांपला-झज्जर-दादरी-बाढड़ा-लोहारु) पर खेवड़ा, हसनगढ़, रोहना, भापड़ोदा, सांपला आदि प्रमुख जगहों पर बाईपास बनाये जाने की मांग रखी थी जिनको मंजूरी दे दी गई है। इस राजमार्ग को दादरी से लोहारू तक सरकार के 2 लेन सड़क बनाये जाने के फैसले का विरोध किया और मांग रखी कि 2012 में मेरे द्वारा मंजूर कराये गए इस राजमार्ग के प्रारूप के अनुसार ही इस पूरे राजमार्ग को 4 लेन ही होना चाहिए। यह जानकर ख़ुशी हुई कि NH-334B के सोनीपत से झज्जर तक 4 लेन का काम अगले कुछ ही दिनों में शुरू होगा।

NH-352A (जींद-गोहाना-सोनीपत) :

NH-352A (जींद-गोहाना-सोनीपत) हुड्डा सरकार के कार्यकाल में मंजूर करवा कर नोटिफाई भी करवा दिया था मगर चार साल में इस नये और महत्वपूर्ण राजमार्ग पर काम नहीं चालू किया गया है। केन्द्रीय सचिव ने आश्वासन दिया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर अगले कुछ ही दिनों में काम शुरू हो जायेगा।

NH-71 (रोहतक-जींद-उचाना-नरवाना से जाखल पंजाब बॉर्डर तक) :

NH-71 के रोहतक-जींद-नरवाना-पंजाब बॉर्डर सेक्शन के काम को केंद्र सरकार से दिसंबर 2011 और मार्च 2012 में मंजूरी दिलवा कर, तत्कालीन केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ सी पी जोशी से 3 जून 2012 को शिलान्यास कर इस पर जोरशोर से काम चालू करवा दिया गया था। इस पर जींद में बाईपास को भी शामिल कर मंजूरी दिलवाई थी। मगर पिछले 4 सालों में रोहतक-जींद सेक्शन पर काम पूरी तरह ठप्प पड़ा है और जींद-पंजाब बॉर्डर सेक्शन पर काम धीमी गति से चल रहा है, मैंने दोनों सेक्शन पर काम तेज गति से चालू करने की मांग केन्द्रीय सचिव के समक्ष दोबारा फिर से रखी।

नार्दन पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (द्वारका एक्सप्रेस-वे) :

गुड़गाँव और दिल्ली के बीच बन रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे, जो द्वारका से 18 किमी० दूर खिड़कीधौला टोल पर एनएच-8 से जुड़ता है, को 2010 में पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय मंजूर कराकर काम शुरु करा दिया गया था और 2014 तक इसका 95% कार्य पूरा भी हो चुका था। भाजपा सरकार के आने के बाद इसको NHAI ने राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर टेक ओवर कर लिया और चार साल में 5% काम भी पूरा नहीं हो पाया है। पिछले चार साल से ठप पड़े नार्दन पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (द्वारका एक्सप्रेस-वे) के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग को भी दोहराया ताकि गुड़गांव ट्रैफिक में राहत मिले।

अंडरपास :

13 जून 2017 को श्री युद्धवीर मलिक से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मुख्यालय में मुलाकात के बाद मंजूर हुए दर्जनों अंडरपास पर जल्द काम चालू करवाने की माँग रखी थी। राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा राजमार्गों पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं चिंता व्यक्त करते हुए विभिन्न राजमार्गों पर दर्जनों अंडरपास बनाये जाने की मांग भी दोहराई जिसमें रेवाड़ी के गुरावड़ा और सोनीपत के मुंडलाना का अंडरपास भी शामिल है।

बैठक के दौरान इन गांवों में अंडरपास को मिली मंजूरी :

मेरी मांग पर गाँव बालौर में NH 10 पर अंडरपास बनाने और खरावड़ में रिटेनिंग वाल को बैठक के दौरान ही सचिव श्री युद्धवीर मलिक ने मंजूरी दी और अधिकारीयों को काम चालू करवाने के आदेश दिये।

इन गांवों में अंडरपास बनने पर किया धन्यवाद :

13 जून 2017 को मेरी मांग पर NH 65 में भिवानी के झुम्पा खुर्द और जींद के दनौदा खुर्द में अंडरपास मंजूर कर बनवा दिये जाने पर श्री युद्धवीर मलिक का आभार व्यक्त किया।

जल्द काम शुरू कराने का आग्रह :

इनके अलावा सिलानी, दुजाना, रामगढ़ और खलीलपुर, बालौर, मदीना, बहू अकबरपुर, भैनी, मय्यर में अंडरपास पर जल्द काम चालू कराने का आग्रह किया। इससे स्थानीय लोगों को आने जाने में सुविधा तो होगी ही साथ में सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

इन गावों में NHAI टीम जल्द करेगी निरीक्षण :

मेरे अनुरोध पर जल्द ही NHAI के आला अधिकारीयों की टीम NH-10 पर रोहतक से हिसार के बीच मदीना, बहू अकबरपुर, भैनी, मय्यर का दौरा कर, स्थानीय लोगों से मिल अंडरपास साईट का निरीक्षण करेगी।

पकोड़े बेचना रोज़गार ही नहीं व्यवसाय भी है : नारायण भाई राजपूत

कांग्रेसी कार्यकर्ता को मोदी की बात घर कर गयी,  पकौड़ा बेचना शुरू किया, आज 35  स्टॉल के मालिक

खबर दिलचस्‍प है और प्रेरणादायक भी. खबर गुजरात के वडोदरा से आयी है. नारायण भाई राजपूत एनएसयूआई के सदस्य हैं, यानी कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं. वे हिंदी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. बता दें कि नारायण भाई ने पीएम मोदी के पकौड़े वाले बयान से प्रेरणा पाकर अपनी जिंदगी रोशन कर ली. नारायण भाई बेरेाजगारी से जूझ रहे थे, उनके अनुसार पकौड़े बेचने का आइडिया उन्हें तब आया, जब प्रधानमंत्री मेादी ने एक इंटरव्यू में कहा कि बेरोजगारी से तो अच्छा है कि पकौड़ा बेचकर रोज 200 रुपये कमाये जायें. उसके बाद नारायण भाई ने हिम्‍मत कर पकौड़े बनाने के लिए 10 किलो सामान खरीदा औरे पकौड़े का स्टॉल लगाकर शुरुआत कर दी. नारायण भाई की निकल पड़ी. कारोबार चल निकला. आज के दिन वे 500-600 किलो मैटेरयिल के पकौड़े बेचते हैं. जानकारी दी कि वडोदरा शहर में उनके 35 स्टॉल लगते हैं. हालांकि नारायण भाई ने कहा कि वे दिल से कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट करते हैं और कई जन्मों तक वे कांग्रेस को ही सपोर्ट करते रहेंगे.

उनके कांग्रेसी होने को लेकर पूछा गया कि उन्होंने प्रधानमंत्री की सलाह क्यों मानीतो  नारायण भाई ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं और वे मेरे और राहुल गांधी के भी पीएम हैं. बता दें कि नारायण भाई के पकौड़ा स्टॉल का नाम  “श्रीराम दाल वडा सेंटर “ है. नारायण भाई के पकौड़ा स्टॉल से भगवान राम का नाम क्यों जुड़ाइस सवाल का भी वो बड़ा दिलचस्प जवाब देते हैं. जवाब में कहा कि अगर रामायण काल में पानी में पत्थर तैर सकता है, अमित शाह व मोदी राम के नाम पर देश पर शासन कर सकते हैं तो  मैं अपने पकौड़ा स्टॉल का राम के नाम पर रखूं तो यह जरूर सफल होगा. जान लें कि नारायण भाई के पकौड़े का बिजनेस दो माह में ही पूरे वडोदरा में मशहूर हो गया है. नारायण भाई के पकौड़े इतने फेमस हो गये हैं कि सुबह स्टॉल लगाने के चार  घंटों में ही नारायण भाई 300-400 किलोग्राम दाल वडा (पकौड़ा) बेच लेते है

 

माँ ने अदालत में लगाई अपने घर में रहने देने की गुहार

 

कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज कुमारी (83) ने अपने दो बेटों अजय सिंह एवं अभिमन्यु सिंह के साथ-साथ बहू सुनीति सिंह के खिलाफ यहां अदालत में घरेलू हिंसा और संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर उन्हें बेदखल करने का मामला दर्ज कराया है. सरोज ने भोपाल के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गौरव प्रज्ञान की अदालत में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 12 एवं सहपठित धारा 18, 19, 20 एवं 22 के अंतर्गत आवेदन दिया है और अपने बेटों अजय और अभिमन्यु पर घरेलू हिंसा करने, घर से बेदखल करने और भरण-पोषण नहीं करने का आरोप लगाया है. अजय सिंह (64) सरोज के कनिष्क पुत्र हैं. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वर्तमान में मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, जबकि सुनीति (60) अजय की पत्नी है. अभिमन्यु (68) ज्येष्ठ पुत्र हैं और वर्तमान में बेंगलुरू में रहते हैं. सरोज ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं आज दोपहर एनआरआई उद्योगपति सैम वर्मा और बेटी वीणा सिंह के साथ अदालत पहुंचीं और अपने वकील दीपेश जोशी के माध्यम से यह आवेदन अदालत में पेश किया.’’

वर्तमान में अपने दोनों बेटे से अलग नोएडा में रह रही सरोज ने अपनी अर्जी में कहा, ‘‘मेरे बेटों अजय सिंह (राहुल भैया) और अभिमन्यु सिंह ने घरेलू हिंसा कर मुझे मेरे ही घर से बेदखल कर दिया है. उन्होंने मेरा भरण-पोषण करने से इनकार कर दिया है. इस वजह से मुझे मजबूरी में अदालत की शरण लेनी पड़ी है.’’ उन्होंने आवेदन में लिखा, ‘‘मेरे पति स्वर्गीय अर्जुन सिंह ने जीवनभर कांग्रेस पार्टी में रहकर उसके उन उसूलों पर काम किया जिनसे महिला संरक्षण हो और असहाय व्यक्तियों को सहयोग मिले. लेकिन मेरे बेटे अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी के उन्हीं उसूलों को ताक में रखकर मुझे मेरे घर से बेदखल कर दिया. मुझे इस अवस्था और इस उम्र में अपना घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ रहा है. यह कृत्य कांग्रेस पार्टी के उसूलों के खिलाफ है. यह प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी का नेता और सर्वसंपन्न होने के बावजूद मेरे बेटे के चरित्र को परिभाषित करता है.’’

सरोज ने अर्जी में आगे कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि अदालत मुझे मेरे निवास में रहने देने में मदद करे और अजय सिंह को वहां से अलग करने का आदेश दे. मुझे न्याय मिलने का भरोसा है.”जिस घर के लिए मां-बेटों में यह विवाद चल रहा है, वह बाहरी भोपाल के रातीबड़ पुलिस थाना इलाके स्थित ‘केरवा महल’ है, जिसे अर्जुन सिंह की कोठी के नाम से भी जाना जाता है. इस बेशकीमती कोठी की वर्तमान में कीमत करोड़ों रूपये है. सरोज के वकील जोशी ने कहा कि मेरे मुवक्किल ने अदालत से यह भी निवेदन किया है कि अदालत इस मामले में बिना दूसरे पक्षकार को सुने निर्णय दें, ताकि वह जल्द से जल्द अपने ‘केरवा महल’ वाले निवास में जाकर रह सके.

जब अजय सिंह से इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘जब अदालत से मुझे नोटिस मिलेगा, तब उसका जवाब दूंगा.’’