“How can PM compare me with tainted politicians. The YSR Congress is a corrupt (party).” Naidu

New Delhi: Andhra Pradesh Chief Minister and Telugu Desam Party (TDP) chief N. Chandrababu Naidu addresses a press conference, in New Delhi on July 21, 2018. (Photo: IANS)


Naidu said he was ‘deeply pained’ to hear Modi describing AP’s demand for special category status as TDP’s internal fight with YSR Congress in the state.


A day after the central government won a no-confidence motion moved against it, Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu on Saturday said that he was pained to hear Prime Minister Narendra Modi comparing him with “corrupt officials” and mocking the Telugu people.

The TDP chief said that the prime minister should not talk about “petty things”.

“As a Prime Minister of this country, you should not talk like that. As the Prime Minister, you should not talk about petty things,” Naidu said at a press conference in New Delhi.

The chief minister said he was “deeply pained” to hear Modi describing Andhra Pradesh’s genuine demand for special category status as TDP’s internal fight with YSR Congress in the state.

“How can he compare me with tainted politicians. The YSR Congress is a corrupt (party).”

TDP chief N Chandrababu Naidu had sought the support of other parties including the Congress for the no-trust motion, citing the NDA government’s “non-fulfilment of the promise” in granting special status to his state.

However, the government enjoyed complete majority in the no-trust voting held in the Lok Sabha on Friday.

The TDP has been demanding special category status for Andhra Pradesh which got bifurcated paving way for the creation of Telangana in 2014.

The bifurcation is believed to have caused huge financial and resource losses to Andhra as capital Hyderabad and IT city Cyberabad went to Telangana.

Naidu said PM Modi failed to keep his promise to the people of Andhra Pradesh. “BJP has again betrayed the state… and its five crore people,” he said.

“After 15 years, first time no-confidence motion was moved by opposition parties, we knew they have majority, but the motion was majority versus morality,” Naidu said.

He added that the 18 assurances given to Andhra Pradesh in AP Reorganisation Act-2014 have been broken.

Continuing his tirade against Modi, Naidu asserted that the prime minister was stating false issues to justify the injustice done to the state.
“Truth is that neither the Constitution nor the Finance Commission have issues with granting Special Category Status to AP,” he said.

Lauding TDP MP Ram Mohan Naidu K for voicing the anguish of the Telugu people, Naidu said, “We are proud of the MPs who displayed true leadership and fought for Andhra Pradesh”.

कांग्रेस की बिसात पर दी मोदी ने मात


अपनी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने की बारी प्रधानमंत्री मोदी की थी. दिन भर चली बहस और अपने ऊपर हुए कटाक्ष पर उसी अंदाज में जवाब देने की उम्मीद भी की जा रही थी, हुआ भी वैसा ही.


अपनी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने की बारी प्रधानमंत्री मोदी की थी. दिन भर चली बहस और अपने ऊपर हुए कटाक्ष पर उसी अंदाज में जवाब देने की उम्मीद भी की जा रही थी, हुआ भी वैसा ही. भले ही अविश्वास प्रस्ताव टीडीपी की तरफ से लाया गया था, लेकिन, जवाब देते वक्त मोदी के निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही रहे.

ऐसा होना भी तय था, क्योंकि राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मोदी और उनकी नीतियों पर जोरदार हमला किया था. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को आंख में आंख डालकर बात करने की चुनौती दी थी. राहुल ने ऐसा भ्रष्टाचार पर आरोप लगाते वक्त किया था. लेकिन, मोदी ने इसे अपने ही अंदाज में भुनाने की कोशिश की.


ज्यों ही राहुल ने मोदी को आँखों में आंखे डाल कर बात करने को कहा तो एक दोहा याद आ गया

“तनिक सी किंकरी पड़त नैन होत बेचैन

रहिमन ताकि का गति जिन नैनन में नैन”


मोदी ने तंज कसते हुए कहा ‘मैं तो गरीब का बेटा हूं, पिछड़ी जाति में पैदा लिया हूं, आप नामदार हैं, हम कामदार हैं, हमारी हिम्मत कहां जो आपसे आंख में आंख डाल कर बात कर सकें. मोदी ने गांधी-नेहरू परिवार पर सीधा वार करते हुए कहा कि जिन-जिन लोगों ने आप लोगों से आंख मिलाने की कोशिश की उनके साथ आपने क्या किया.’ मोदी ने कहा, ‘सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल से लेकर चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर से लेकर प्रणब मुखर्जी और शरद पवार तक सबके साथ गांधी-नेहरू परिवार के लोगों ने क्या-क्या किया.’ मोदी ने राहुल गांधी को परिवार का इतिहास बताकर उनकी बात का जवाब दिया.

राहुल गांधी ने अपना भाषण खत्म करने के बाद अचानक सत्ता पक्ष की तरफ जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया था. इस कोशिश के जरिए राहुल ने अपनी छवि दिखाने की कोशिश की थी. इस जादू की झप्पी को लेकर भी प्रधानमंत्री ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. मोदी ने इसे राहुल की प्रधानमंत्री के पद पर बैठने की जल्दबाजी से जोड़ दिया.


अ. प्रिय राहुल ज़ौक़ साहिब का इक शेर पेश-ए-नज़र है

कम होंगे इस बिसात पे तुम* जैसे बाद किमार

जो चाल तुम* चले निहायत (ही) बुरी चले

उस्ताद मियां बहुत पहिले ही चल बसे, अन्यथा वह यही कहते।

  • * तुम को असली शेर में हम पढ़ें

विपक्ष को मात देने के बाद अब फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार बढ़े मनोबल के साथ संसद के मौजूदा सत्र में विपक्ष पर हमलावर रहेगी. सरकार को घेरने के लिए अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा भी नहीं बचा है. हर मुद्दे पर विपक्ष के सारे सवालों का जवाब देकर मोदी ने विपक्ष की बोलती बंद कर दी है. यही मोदी की रणनीति भी थी जिसके तहत सरकार ने टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव को सत्र के पहले ही दिन स्वीकार कर लिया.

सरकार इसके लिए तैयार भी थी. सरकार को लग रहा था कि अलग-अलग मोर्चे पर मोदी विरोधी मुहिम चलाने वाले विपक्षी दलों को एक साथ जवाब देकर फिर से नए मनोबल और नई उर्जा के साथ सरकार बाकी बचे कार्यकाल के लिए काम भी करेगी. मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इस मौके को एक बड़े प्लेटफॉर्म के तौर पर इस्तेमाल किया. कोशिश थी विपक्ष के तरकश के सारे तीर को धाराशायी करने की. मोदी काफी हद तक इसमें सफल भी रहे.

अपने डेढ़ घंटे के करीब दिए भाषण के दौरान मोदी ने विपक्ष को 2024 में अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर शुभकामना दी. मोदी का मतलब विपक्ष को यह दिखाना था कि 2024 तक कोई वेकेंसी नहीं है. मोदी लोकसभा के अपने भाषण से देश की जनता को यह भरोसा दिला रहे हैं कि 2019 में फिर से उनकी ही सरकार बनेगी. इसे मोदी का अति आत्मविश्वास कहकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता,

क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मोदी का आत्मविश्वास भी दिखा जबकि दिन भर चर्चा में रहने के बावजूद राहुल गांधी को लेकर वो विश्वास नहीं दिखा, जिससे यह उम्मीद की जा सके 2019 की लडाई में राहुल गांधी की तरफ से मोदी को बडी चुनौती दी जा सकती है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि राहुल गांधी ने मोदी को घेरने का एक बड़ा मौका खो दिया है जबकि मोदी ने फिर से मैदान मार लिया है. जिसके दम पर वो नई धार और नई रणनीति के सहारे विजयी भाव से आने वाली लड़ाई की तैयारी में जुटने वाले हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा के भीतर कुछ इसी तरह की हरकतें की थी जिसपर मोदी को तंज कसने का मौका भी मिल गया. मोदी से गले मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपनी सीट पर वापस आकर जिस अंदाज में आंख मारी उसको लेकर उनकी गंभीरता को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार राहुल गांधी की हरकतों को बचकाना हरकत बताकर उनकी गंभीरता को कमतर आंकने की कोशिश की.

राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान सेना की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहकर मोदी का मजाक उडाया था. लेकिन, इसको लेकर भी मोदी ने राहुल गांधी को कठघरे में खडा कर दिया. सभी मुद्दों को अपने पक्ष में भुनाने में माहिर मोदी ने राहुल के इस कदम को सेना का मनोबल गिराने वाला बताया.

बीजेपी की सहयोगी शिवसेना इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन से नदारद रही. फिर भी सरकार के पक्ष में 325 सांसदों का समर्थन हासिल हो गया. कुल 451 सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा लिया जिसमें टीडीपी की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 126 सांसदों ने वोटिंग की जबकि विरोध में 325 सांसदों ने वोटिंग की. इस तरह सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भारी अंतर से गिर गया.

 

राजवीरेंदर वशिष्ठ

rajvirendravashisht@demokraticfront.com

बार-बार चीख कर आप देश को गुमराह करने का काम कर रहे हो : मोदी


पीएम मोदी ने राहुल गांधी के राफेल डील पर लगाए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैं कल्पना नहीं कर सकता कि सत्य को इस प्रकार से रौंदा जाता है. बार-बार चीख कर आप देश को गुमराह करने का काम कर रहे हो.


संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि वो सबसे सवालों का एक-एक करके जवाब देंगे. तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि परेशान न हों, सभी का सम्मान किया जाएगा.

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

1. पीएम ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि जितना अविश्वास कांग्रेस सरकार पर करती है कम से कम उतना विश्वास अपने संभावित साथियों पर तो करे. हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हमारे पास संख्याबल है. हम यहां इसलिए हैं क्योंकि 125 करोड़ देशवासियों का हमारे पास आशीर्वाद है.

2. पीएम ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर हम चले और हमारी सरकार 18 हजार गांवों में बिजली लेकर पहुंची. ये काम पहले भी सरकारें कर सकती थीं लेकिन उन्होंने नहीं किया.

3. उज्जवाल योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 4.5 करोड़ माताओं-बहनों को धुंआ मुक्त और विश्वास जगाने का काम हमने किया है. ये वो लोग थे जो 9 या 12 सिलेंडर में ही खोए हुए थे. बीते दो सालों में 5 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए.

4. पीएम मोदी ने किसानों की आय का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने की दिशा में काम कर रहे हैं. 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके 99 सिंचाई योजनाओं को पूरा करने का हम काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को कोई विश्वास नहीं है.

5. पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में एलईडी बल्ब 450-500 रुपए में बिकता था. अब 45 रुपए में एलईडी बल्ब मिलता है. कांग्रेस के दौर में मोबाइल बनाने वाली कंपनियां दो थीं, आज मोबाइल बनाने वाली 120 कंपनियां हैं. लेकिन कांग्रेस का विश्वास काम नहीं कर रहा है.

6. पीएम ने स्टार्ट-अप को मोदी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज 10 हजार से ज्यादा स्टार्ट-अप हमारे युवा चला रहे हैं. जब हम डिजिटल लेनदेन की बात करते थे तो विपक्ष ने इसका भी विरोध किया था. जो लोग इस प्रकार से जनता की ताकत को कम आंकते थे. उनको जनता ने करारा जवाब दिया है. एक महीने में 41 करोड़ रुपए का लेनदेन देश की जनता ने किया है.

7. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की. इससे गरीबों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिला.

8. भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में पीएम ने कहा कि 5 मिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की तरफ देश बढ़ गया है. मैं जानता हूं इसके कारण कैसे-कैसे लोगों को परेशानी हो रही है. हमने टेक्नोलॉजी का उपयोग किया और सरकारी खजाने से निकले रुपए रोकने का काम हमने किया है.

9. काले धन पर राहुल के आरोपों पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अबतक 4-4.5 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति बेनामी संपत्ति के रूप में जब्त कर ली गई है. जो खुद पर विश्वास नहीं कर सकते वो हम विश्वास क्या करें.

10. पीएम ने कांग्रेस को अविश्वासी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खुदपर अविश्वास है. ये लोग अविश्वास से घिरे हुए हैं. इनको विश्वास नहीं है- स्वच्छ भारत, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, मुख्य न्यायधीश, आरबीआई किसी पर भी कांग्रेस को विश्वास नहीं है.

11. पीएम ने कहा कि जब भ्रष्टाचार पर सीधा प्रहार होने लगा तो कांग्रेस को परेशानी होनी स्वभाविक थी. जब कोर्ट कचहरी में उन्हें भी पेश होना पड़ा तो उन्हें भी तकलीफ होने लगी. आजकल शिव भक्ति की बातें हो रही हैं. मैं भी भगवान शिव की प्रार्थना करता हूं. आपको इतनी शक्ति दें कि 2024 में आप फिर से अविश्वास प्रस्ताव दे आएं. मेरी आपको शुभकामनाएं.

12. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के राफेल डील पर लगाए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैं कल्पना नहीं कर सकता कि सत्य को इस प्रकार से रौंदा जाता है. बार-बार चीख कर आप देश को गुमराह करने का काम कर रहे हो. ये देश कभी ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगा. यह दुखद है कि इस सदन में लगाए गए आरोप पर दोनों देश को खंडन करना पड़ा. ऐसी बचकाना हरकत हम करते रहेंगे क्या? देश की जनता भली-भांति जानती है कि अब सुधरने का मौका है. राजनीति का स्तर देशहित में नहीं है. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ये समझौता दो जिम्मेदार सरकारों के बीच में हुआ और पूरी पारदर्शिता के बीच हुआ है.

13. पीएम ने देश के सैनिकों का हवाला देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपको गालियां देनी है तो मोदी मौजूद है, जो देश के जवान मर मिटने के लिए निकले हैं उन्हें गाली देने का आपको कोई अधिकार नहीं है.

14. पीएम ने कहा कि मैं इस सदन को याद कराना चाहता हूं कि 1999 में राष्ट्रपति भवन के सामने खड़े होकर दावा किया गया था कि हमारे पास 272 की संख्या है. अटल जी की सरकार को सिर्फ एक वोट से गिरा दिया, लेकिन खुद जो वादा किया था वो खोखला निकला.

15. पीएम ने कांग्रेस द्वारा अपमानित किए गए नेताओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जैसे एक किसान का अपमान किया गया. पहले संयोग की रस्सी फेंको और फिर उसे धोखे से वापस खींच लो. पहले देवगौड़ा जी को अपमानित किया गया और फिर इंद्र कुमार गुजराल जी की बारी आई. कौन भूल सकता है कि कांग्रेस ने इनके साथ क्या किया.

16. राहुल के आंख में आंख डालने वाले मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि हम कौन होते हैं जो आपकी आंख में आंख डाल सकें. एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े समाज से आया हुआ कैसे आपकी आंख में आंख डाल सकता है. इतिहास गवाह है सुभाषचंद्र बोस, मोरारजी देसाई, जे.पी के साथ कांग्रेस ने क्या किया. चौधरी चरण सिंह के साथ कांग्रेस ने क्या किया. सरदार पटेल के साथ क्या किया. प्रणब मुखर्जी ने आंख में आंख डालने की कोशिश की तो क्या किया गया. शरद पवार ने आंख में आंख डाली तो क्या किया आपने. हम तो कामगार हैं, नामदार के साथ आंख में आंख कैसे डाल सकते हैं.

17. राहुल के भागीदार कहने पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सदन में कहा गया कि आप चौकीदार नहीं भागीदार हैं. माननीय अध्यक्ष महोदय मैं गर्व से कहता हूं मैं चौंकीदार भी हूं, भागीदार भी हूं, लेकिन सौदागर नहीं हूं.

18. बाबा साहब का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बार-बार बाबा साहेब की राजनीति का मजाक उड़ाने वाले लोग आज उनके गुण गाने लगे हैं. हमें लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने की बात करते हैं, जबकि मुख्यमंत्री पसंद नहीं आने पर उसे हटाने का काम कांग्रेस ने शुरू किया था.

19. कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के अंदर बहुत अहंकार भरा है, ये लोग हमें कैसे स्वीकार कर सकते हैं. कांग्रेस जमीन से कट चुकी है. ये खुद तो डूब रही है साथ में सबको लेकर डूब रही है.

20. पीएम ने कहा कि 18 साल पहले अटली जी की सरकार ने तीन राज्यों का गठन किया- उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़. तीनों राज्य शांति से प्रगति कर रहे हैं. लेकिन राजनीतिक लाभ पाने के लिए आपने आंध्र और तेलंगाना का गठन किया. उस समय मैंने कहा था तेलुगू हमारी मां है.

21. पीएम ने विभाजन का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि आपने भारत-पाकिस्तान का विभाजन किया. आज भी यही मुसीबत झेल रहे हैं. चंद्रबाबू का और हमारे तेलंगाना का सीएम का केसीआर का बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा था. संसाधनों का विभाजन आज भी चल रहा है.

22. मॉब लिंचिंग पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारें इस पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि हम इस मसले पर राज्यों की हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमने महिलाओं का सस्मान बढ़ाया है.

My best wishes to you for bringing no-confidence motion in 2024, says Modi

After the sound of the gong Modi wins the no confidence motion

AYES 126

NOES 325

ABST 0

TOTAL 451

TIME  :00

PM Modi addresses concerns raised by MPs from Andhra and Telangana

Telugu hamari maa hai, Congress divided Andhra and Telangana behind closed doors. Our government understands the concerns of the people of Andhra.

Andhra Pradesh CM accepted the special package given by the Centre and welcomed the move.

But when TDP decided to break the alliance, I spoke to Chandrababu Naidu and informed him that if the Centre gives special status to Andhra, other states will get affected.

I had told Naidu that he is getting stuck with YSR. Now I’m seeing that the problem is domestic but the platform being used is the Parliament.

Atal Ji created 3 states- Uttarakhand, Chhattisgarh and Jharkhand.  It was done peacefully. These states are prospering. The Congress divided Andhra Pradesh and their conduct then was shameful.

NDA Government is committed towards the development of Andhra Pradesh and Telangana.

PM Modi targets Sonia Gandhi

I read a statement- “who says we do not have the numbers.”

See her arrogance.

I was reminded about 1999, she stood outside Rashtrapati Bhavan and said- we have 272 and more are joining us. She destabilised Atal Ji’s Government and never formed one herself.

What did the Congress do to Charan Singh Ji, what did they do to Chandra Shekhar Ji, what did they do to Deve Gowda Ji, what did they do to IK Gujral Ji.

Two times the Congress was involved in buying votes with the power of notes. The entire nation saw what the eyes did today. It is clear in front of everyone.

PM Modi continues his attack on Rahul Gandhi, takes a dig at his PM ambitions.

Taking a jibe at Rahul Gandhi, PM Modi says     How can I look into your eyes (Rahul Gandhi’s) since you are ‘naamdaar’ and I am born into a lower caste and to a poor mother?     Today in the House, I was told that I cannot even look straight in the eye. How can I? I am a humble, poor son of a poor mother. How can I dare to look straight into the eye of a ‘naamdaar’? I am ‘kaamdaar’.

Talking about winking by Rahul Gandhi, Modi says:

Today the whole nation saw how eyes are being used by those talking of looking straight into the eye.

I am proud to say, I am a ‘chowkidar’ and a ‘bhaagidaar’ but not a ‘saudagar’.

We are ‘bhaagidaar’ of development. They played with the emotions of the needy.

They can’t preach us on democracy, Congress has lost its gorund…

I come from a place where development work is over.

  • Subverting democracy is second nature to Congress. They gave false assurance to Chaudhary Charan Singh and later withdrew support. Games are being played to destabilize a stable mandate.Who doesn’t know ‘vote ke badle note’…Congress insulted HD Deve Gowda and Mulayam Singh.

    You are ‘Naamdar’, we are ‘Kaamdaar’ – PM Modi

  •  

    Jul 20, 10:09 PM (IST)

    PM Modi targets Sonia Gandhi

    I read a statement- “who says we do not have the numbers.”

    See her arrogance.

    I was reminded about 1999, she stood outside Rashtrapati Bhavan and said- we have 272 and more are joining us. She destabilised Atal Ji’s Government and never formed one herself.

    What did the Congress do to Charan Singh Ji, what did they do to Chandra Shekhar Ji, what did they do to Deve Gowda Ji, what did they do to IK Gujral Ji.

    Two times the Congress was involved in buying votes with the power of notes. The entire nation saw what the eyes did today. It is clear in front of everyone.

Rahul’s wink,Priya Prakash Varrier seemed to have found a worthy competitor


Commenting on Rahul Gandhi’s wink in the Lok Sabha, many said Priya Prakash Varrier seemed to have found a worthy competitor.


Congress president Rahul Gandhi took the lower house of Parliament by surprise when he decided to hug Prime Minister Narendra Modi at the end of his fiery speech during the debate on the no-confidence motion.

Soon after the surprise act, Rahul winked at someone and was caught live on national TV camera. As if  the “unscripted hug”, as Congress MP Shashi Tharror put it later, was not enough to set social media on fire, the wink stole the limelight. At the time of writing, ‘Rahul Gandhi’ had already more than 79000 impressions (mentions) on Twitter.

His wink, however, dragged another celebrity’s name into the mentions and conversations, as many tweeters sought to draw a comparison with Internet heartthrob Priya Prakash Varrier. The Malayalam film actor rose to prominence even before her first film was released as a teaser song from the film, featuring her playful wink, went viral earlier this year.

Commenting on Rahul’s wink, many said Priya Prakash Varrier seemed to have found a worthy competitor.

After the hug to PM Modi, Rahul Gandhi was seen winking at someone from his seat. His wink soon took the internet by storm, and many couldn’t stop comparing it to Priya’s famous wink.

After the unprecedented drama in the Lok Sabha, Twitter users obviously had a field day. One of the Twitter user wrote, “Rahul Gandhi’s jhappi and winking act 😂😂😂😂reminds me of #PriyaPrakashWarrior”

Another Twitter user asked, who was better at the wink, was it Rahul Gandhi or actress Priya?

“Who did it better ?

PM Modi gives it back to Rahul Gandhi

  • What have we come to? Everything does not merit a childish conduct. Due to one careless allegation in the House on Rafale, both nations had to release statements.

    My appeal to the Congress is please do not bring politics in national security. You called the surgical strike a Jumla Strike. You can abuse me as much as you want. Stop insulting the Jawans of India.

  • Jul 20, 09:58 PM (IST)

    Congress has no faith in the ECI, Judiciary, in the RBI, in the International Agencies. They have confidence in nothing. One of the leaders spoke about Doklam. The same leader, who believed the Chinese Ambassador over our forces: PM Modi

  • Jul 20, 09:55 PM (IST)

    PM Narendra Modi: We working towards doubling the income of farmers by 2022. Nearly, 15 crore soil health cards were provided by the government, but they don’t trust us. We have increased the supply of urea for farmers. We have reduced the EMIs and increased the coverage of insurance as well.

    But Congress doesn’t believe us…

No Confidence Motion Live 1

  • PM Narendra Modi highlights the achievements of his government:

    – The fight against Black Money is going to continue. I know I have made many enemies due to this but it is fine

    – The Indian economy is being strengthened and India is also strengthening the global economy

    – The Mudra Yojana is fulfilling the dreams of so many youngsters

    – India is making a mark in the start-up eco-system

    – The decision of neem-coated urea has helped the farmers of India

    – It is this Government that is bringing a programme like Ayushman Bharat that will give top quality healthcare to the poor

    – Our Government has opened bank accounts for the poor. Earlier, the doors of the banks never opened for the poor

    – Women are leading a smoke-free life due to Ujjwala Yojana

    – Toilets have been constructed across India at a record pace

    – Our government has the honour of working towards the electrification of 18,000 villages that were in the dark for 70 years. Most of these villages were situated in Eastern India and the Northeast

  •  

    Jul 20, 09:45 PM (IST)

    It is this Government that is bringing a programme like Ayushman Bharat that will give top quality healthcare to the poor: PM Modi

  •  

    Jul 20, 09:45 PM (IST)

    Earlier, the doors of the banks never opened for the poor. Women are leading a smoke-free life due to Ujjwala Yojana. Toilets have been constructed across India at a record pace: PM Modi tells MPs

  •  

    Jul 20, 09:44 PM (IST)

    Our government has the honour of working towards the electrification of 18,000 villages that were in the dark for 70 years. Most of these villages were situated in Eastern India and the Northeast. Our Government has opened bank accounts for the poor. – PM Modi