“Strong nations must have strong borders,” Trump


“We’re the laughing stock of the world. We have the worst immigration laws anywhere in the world,”

“As far as the border is concerned and personally, if we don’t get border security, after many, many years of talk within the United States, I would have no problem doing a shutdown. It’s time we had proper border security,” he said.


Washington:

US president Donald Trump on Tuesday threatened a government shutdown if his demand of funding a wall on the Mexican border is not met by Congress, as he reiterated his demand of an immigration system that is based on merit and ends the visa lottery and chain immigration. “We’re the laughing stock of the world. We have the worst immigration laws anywhere in the world,” he said adding the US needs border security,” Trump said at a White House joint news conference with visiting Italian prime minister Giuseppe Conte.

“Border security includes the wall, but it includes many other things. We have to end the lottery. We have to end the chain migration, which is like a disaster. You bring one person in and you end up with 32 people,” he said. “We have to end these horrible catch-and-release principles where you catch somebody, you take their name and you release them. You don’t even know who they are. Then they’re supposed to come back to a court case where they want us to hire thousands of judges. The whole thing is ridiculous and we have to change our laws. We do that through Congress,” he added.

Trump said he and the Italian prime minister are united in their conviction that strong nations must have strong borders. “We have a solemn obligation to protect our citizens and their quality of life. My administration is working hard to pass border security legislation, improved vetting and establish a merit-based immigration system, which the United States needs very, very importantly, very badly,” he said.

“As far as the border is concerned and personally, if we don’t get border security, after many, many years of talk within the United States, I would have no problem doing a shutdown. It’s time we had proper border security,” he said.

Trump said he and Conte are focused on the urgent need to protect their nations from terrorism and uncontrolled migration. “Our countries have learned through hard experience that border security is national security, they are one and the same,” he said. “Like the United States, Italy is currently under enormous strain as a result of illegal immigration, and they’ve fought it hard and the prime minister frankly is with us today because of illegal immigration. Italy got tired of it, they didn’t want it any longer,” said the president.

The people of Italy have borne a great part of the burden for Europe through the course of the migration crisis, he said as he applauded Conte for his bold leadership in this regard. “I hope more leaders will follow this example, including leaders in Europe,” he said. “The prime minister and I are united in our conviction that strong nations must have strong borders,” Trump said.

Be wise enough to differentiate between Nation Builders & Thieves


His theme: They were nation builders and not thieves. “Hum unko apmanit karenge, chor lootere kahenge. Ye kaun sa tareeka hai

“The middle class plays an important and challenging role in social and economic transformation of society. Its role has to be recognised. The emergence of the neo middle class has to be redefined”

Modi said he took pride in being the ‘bhagidar’ in the problems faced by all sections of society and in finding the solution to those problems.


By the end of 2012, the “middle class” had become a kind of bad word in the political narrative. No political party talked of its concerns or its aspirations. In fact, on various occasions, the ruling class even blamed it for consumerism and said that it led to a price rise. The Congress-led United Progressive Alliance (UPA), which was at nearly the end of its second term at the Centre, thought the poorer section of voters would bring them back to power on the promise of a law on the right to food and Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act wages.

The Bharatiya Janata Party, which otherwise was perceived to be champions of the middle class, after losing badly in the metros—Delhi and Mumbai in 2004 and 2009 elections—also quietly dropped this word from their political vocabulary.

In December 2012, Narendra Modi, then chief minister of Gujarat, surprised many inside and outside politics by eloquently speaking of the concerns of the middle class, its aspirations and its contribution to nation-building. The BJP’s election manifesto went on at length to make promises for ‘navodit’ or neo middle class, his new social and political constituency.

At the time, it was considered a bold move for Modi to have openly sided with the middle classes’ aspirations. “The middle class plays an important and challenging role in social and economic transformation of society. Its role has to be recognised. The emergence of the neo middle class has to be redefined”, Modi said at a speech in Ahmedabad. By that time, it was clear that after his victory in Gujarat, Modi would be a natural prime ministerial candidate for the BJP. The rest is history.

On Sunday, when Modi talked eloquently of contributions of business and industry in the development of the nation, he was, yet again, breaking ranks from the rest of his rivals.

When political parties are in power, they talk of public-private sector partnerships, private sector investments in states under their command, seek donations and other favours. However, over the years, Congress president Rahul Gandhi and Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal in particular, through their actions and speeches make one feel as if those engaged in business and industry were a curse on the nation. Rahul Gandhi’s “suit-boot ki sarkar” jibe to Modi was one such manifestation of his disdain for industry.

When Modi came to power at the Centre in May 2014, he was perceived to be a business-friendly prime minister. But over the next four years, many of his actions were in the socialist mold: More socialist and centrist than many so-called socialists and centrists. Modi would not do anything that could be seen to be overtly business and industry friendly. A series of reforms undertaken by his government pinched the business community. Modi also invited criticism that his priorities had changed. His political rivals, of course, continued to fling against him the charge of crony capitalism.

But Sunday was different. While laying the foundation stone for 81 projects worth around Rs 60,000 crore in Lucknow at a packed auditorium made up of business and industry representatives including some honchos, Modi explained the importance of their role in the nation’s progress. His theme: They were nation builders and not thieves. “Hum unko apmanit karenge, chor lootere kahenge. Ye kaun sa tareeka hai (we humiliate them, call them thieves and robbers. This can’t be the way).

He added that they have had a clear role in making India a better country, just like farmers, artisans, bankers and workers. Modi’s punch line: Since his intentions was clear, unlike other political leaders, he was not afraid of getting his picture taken with industry leaders. For the titans of industry that had gathered, Modi’s words must have been very soothing. The live telecast and informal chat would have ensured that Modi’s message travelled far and wide.

And by doing so, Modi not only answered his political opponents— in particular Rahul—but also addressed the concerns of industry and criticism of some dispassionate economic analysts. In the past week, Modi has spoken at length twice about Rahul ‘bhagidar’ (partner) charge. Modi said he took pride in being the ‘bhagidar’ in the problems faced by all sections of society and in finding the solution to those problems.

Modi knows that in his last year in power, with three months to go for Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Mizoram elections and parliamentary elections only eight months away, he can’t let the narrative slip away. The choice of Lucknow as a venue to vent his feelings or launch a counter-narrative is also significant. Last time, Uttar Pradesh gave 73 out of 80 parliamentary seats to BJP and its ally and Modi is obviously looking for a repeat performance. Private sector investments and industrial development across the state bring jobs and consequently a change in social and economic status. That’s the key to keep alive the popular faith in Modi.

It’s just inexcusable,” Hari Adivarekar

A conceptual photo project called Dreaming Food on impoverished Indians in Uttar Pradesh and Madhya Pradesh is being criticised both by Indians and the international photo community as “poverty porn.”

The images, captured by Sicily-based independent photographer Alessio Mamo, show visibly undernourished children and adults in front of a table full of artificial food. The people in each photograph are hiding their eyes with their hands.

When Mamo shared the project on the World Press Photo’s Instagram feed on 22 July, the project got attention, but not in the way Mamo had intended. Over 1,300 people commented on the project, many of whom criticised it as “exploitative” and “insensitive.”

The Wrld Press Photo Foundation is an Amsterdam-based premier international nonprofit organisation that has led the international photojournalistic narrative for six decades. They have over 9,00,000 followers from around the world on Instagram.

On the World Press Photo Instagram feed, Mamo wrote that he embarked on the project after reading the statistics of how much food is wasted in the West, especially around Christmas.

“I brought with me a table and some fake food, and I told people to dream about some food that they would like to find on their table,” Mamo wrote in the Instagram post.

After the backlash on social media, where Instagram users called his work “cruel” and “inhuman”, Mamo posted a statement on Medium in response.

“The only goal of the concept was to let western people think, in a provocative way, about the waste of food,” he wrote.

Mamo’s argument that this project will make westerners less likely to waste food, and therefore somehow impact food scarcity abroad, is illogical. A person wasting food in Europe or the United States has no impact on food scarcity in another part of the world. Studies show that droughts, industrial farming, patenting of seeds, food distribution, pricing, and politics drive food scarcity and malnutrition.

Mamo is not the first Western photographer to have parachuted in the developing world to document poverty and malnutrition, especially for its shock value, or as Mamo wrote, because it is “provocative.” Many western photographers have documented the issue in the developing world for decades by exploiting poor people as props.

While most viewers are criticising the photographer, some media professionals are condemning World Press Photo. Since 2013, the organisation has been in the limelight for awarding images that the photojournalism community deemed ethically problematic, but only in relation to photo manipulation and staging. This is the first time images are being called into question due to issues related to the dignity and representation of the people in the photographs. Western institutions are rarely critical of images that propagate stereotypes.

Western photographers routinely travel to India to create images for Western consumption. They often come in with little research and cultural understanding of the place. They mostly rely on translators to help with both the story research and the interpretation, missing all nuance and complexity. Others push their already formed viewpoint onto the people or communities they are photographing.

Many photographers are primarily focused on making graphic and colorful images. They tend to focus their lenses on poor people, filthy streets, holy men, widows of Varanasi and cows. Western media outlets, journalism grants, and contests frequently support and reward such footage.

This continues to contribute to the West viewing India as a land of poverty, spiritual mecca and chaos. The images captured by most Western photographers are far from the actual representation of India and often feed into an unending cycle of “poverty porn”.

“Too many have come and done this kind of shameful work in India and their rewards just open the door for many others to think it’s OK. It isn’t. It’s just inexcusable,” Hari Adivarekar says in response to Mamo’s images. A Bangalore-based photojournalist, he is amongst the few Indian photographers who often use social media as means to question media outlets and photographers about problematic images.

By and large, the Indian photo community, media outlets and the public continue to remain silent on such issues. Galleries, photo festivals and media articles sometimes provide platforms for work that exoticises or portrays India in a negative light. This further validates not just the photographer but also a problematic visual language.

Not only that, India is an easy target for Western photographers because there are fewer barriers to gaining access necessary to photograph people. Unlike people in the West, Indians are less aware of issues surrounding privacy and informed consent. Just like Mamo, numerous Western photographers take advantage of this lack of understanding to create exotic or sensational work.

After the controversy broke, Mamo tried deflecting the criticism by claiming that the people he photographed willingly participated in the project. A nonprofit connected Mamo to his portrait sitters, which could create pressure for them to agree to be photographed due to fear of losing the resources from the NGO, Baltimore-based humanitarian photographer and filmmaker Elizabeth Pohl said.

This places the responsibility of the issue not only from the shoulders of the photographer onto that of the supporting NGO as well. NGOs helping Western photographers who parachute into the developing world to produce visual coverage could be ethically problematic at times, Pohl said.

“When a photographer enters a poor community anywhere in the world, there’s an inherent power balance,” Pohl said. She questioned if Mamo had received an informed consent and if he thought about other approaches to document food waste in the West such as photographing the story in the west.

Local photographers are more likely to have an intimate understanding not only about an issue faced by a community but also the cultural and historical context of the issue. A lack of understanding of the cultural and historical nuances of an issue often results in stereotyping people, place or culture.

Pohl believes that in some situations NGO’s and photo editors from Western media outlets flinch from hiring local photographers due to their limited English writing and reporting skills. Gatekeepers in the media world and NGOs give little importance to visual language as opposed to other skills. She emphasises that they should invest in training local photographers to do the jobs instead of looking westward.

“I have no problem with Western photographer photographing in a developing country as long they do not breach the dignity of the people being photographed,” Baramulla-based documentary photographer Showkat Nanda says. Nanda believes that Mamo’s series oversimplifies a complex issue.

“When photographers only document the negative aspects of people or a community, they propagate stereotypes, making the images colonial in nature,” Nanda said.

Adivarekar believes issues in visual representation are not necessarily an outcome of gender, race or nationality. He sees “parachuting” more as “a mindset and way of working”. In some cases it could be the classic example of a white male photographer photographing in India or any place that was once colonised or it could also be an urban Indian photographer parachuting into a rural area or a small town and making the same errors of judgment, he explains. Both the situation creates the same issues that of privilege, agency and consent, he asserts.

“Photography is by nature a colonial practice whereby power was given to the one owning the camera, hence the one telling the story,” says Laura Beltran Villamizar. She’s the projects picture editor at the NPR headquarters in Washington DC, and previously worked as an editor and communicator at World Press Photo.

Photographers and viewers need to be aware of the colonial nature of photography and how it is often used as a tool to reinforce dominant narratives that are “often sensationalised and racist representations of others,” Villamizar says. She points out that the current visual discourse is problematic because Western writers, photographers, editors and other media-makers overwhelmingly appropriate underrepresented cultures around the world for Western media consumption.

However, the viewers and photo community hold the power to change the existing visual narrative on the developing world. People in the developing world need to assert their agency by voicing their concerns about problematic images and privacy issues. Not only that, photographers should take the responsibility of photographing the “other” in a sensitive and dignified way, seriously. As photographer Pohl eloquently puts it, “It’s simple: just photograph others the way you would photograph your own family.”

 

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
31 जुलाई 2018, मंगलवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया
नक्षत्र – शतभिषा
योग – शोभन
करण – विष्टि

राहुकाल –
3:00PM – 4:30PM

🌞सूर्योदय – 05:43 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:14 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
श्री गणेश चतुर्थी व्रत।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
श्रावण के मास में गणेश चतुर्थी के व्रत की विशेष महत्ता है, इस दिन व्यापार वृद्धि, धन लाभ व पारिवारिक सुख शान्ति के लिए भगवान गणेश की आराधना की जाती है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 10:46 12:28 शुभ
अमृत 12:28 14:09 शुभ
शुभ 15:50 17:32 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 20:32 21:51 शुभ
शुभ 23:10 00:26 शुभ
अमृत 00:26 01:45 शुभ

खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

रोहतक, 30 जुलाई:

नेहरू युवा केंद्र की तरफ से गांव भालोट में खण्ड स्तरीय वालीवॉल ख्ेाल-कू द प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। उसमें लगभग 18 टीमों ने भाग लिया। नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से जिला युवा समन्वयक मधु चौधरी ने प्रथम, द्वितीय रहने वाली टीमों को सम्मानित किया तथा युवाओं का खेल-कूद से संबंधित होने वाले फायदों व उनके स्वास्थ्य के ऊपर जोर देते हुए सम्बोधित किया। उस प्रतियोगिता का आयोजन फौगाट हिरोज युवा कल्ब भालोट के सहयोग से सम्पन्न हुआ। उस अवसर पर कल्ब प्रधान जितेंद्र फौगाट अंकित अजय एवं नेहरू युवा केन्द्र से रोहित, निशा व संदीप चौहान समाज सेवी उपस्थित रहे।

जिला में लगाए जाएगें दो लाख पौधे-ग्रोवर


-इन्दौर की तर्ज पर हरा-भरा बनाने के दिए निर्देश
-नगर के सभी राउंड अबाउट पर लगाए आकर्षक फूल वाले पौधे-डॉ. गर्ग
-पौधारोपण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


रोहतक, 30 जुलाई:र ने कहा है कि कंकरीट की परियोजनाओं के साथ-साथ अब रोहतक नगर का हरियाली से भी सौन्दर्यकरण किया जायेगा। श्री ग्रोवर आज प्रात: लघु सचिवालय के सभागार में पौधारोपण को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अगले 20 दिनों में खाली स्थानों पर दो लाख पौधे लगाने के निर्देश दिये।
श्री ग्रोवर ने कहा कि मौजूदा समय पौधारोपण के लिए सबसे उचित है और इस सीजन में पौधा जल्दी से बढ़ता है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जिला में अब कोई कमी नहीं है। अगर कंकरीट के विकास के साथ हरियाली भी बढ़ जाये तो नगर का नजारा कुछ अलग ही होगा। इस संबंध में उन्होंने इन्दौर का उदाहरण देते हुए कहा कि इस शहर में हरियाली ही हरियाली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन्दौर की तर्ज पर हर घर, कार्यालय व दुकानों के सामने पौधे लगाये जाये।
सहकारिता मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि हरियाली के लिए पूरा समाज आगे आने को तैयार है। इसलिए प्रशासन को भी उनकी भावनाओं के अनुरूप रूचि लेकर पौधारोपण के कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पौधारोपण के लिए सामजिक, धार्मिक व अन्य संगठनों का सहयोग भी लिया जाये। ग्रोवर ने कहा कि अधिकारी तुरंत जगह की पहचान करके वहां पर पौधारोपण का कार्य आरम्भ करें और 20 दिनों में पौधारोपण के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां भी खाली जगह नजर आती है वहां पर अलग-अलग श्रेणी के पौधे लगाये।
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने पौधारोपण के लिए बैठक मं अलग-अलग विभागोंं के अधिकारियों को नॉडल ऑफिसर के रूप में जिम्मेदारी निर्धारित की। उन्हांने कहा कि अगल-अलग विभाग के अधिकारी प्रमुख मार्गो की पहचान करके वहां पर तुरंत प्रभाव से पौधारोपण का कार्य आरम्भ करें। डॉ. गर्ग ने निर्देश दिये कि शहर के सभी गोल चक्करों पर सुन्दर फूलों के पौधे लगाये ताकि विभिन्न मार्गों से गुजरने वाले लोगों को नगर की सुन्दरता का आभास हो सकें।
बैठक में वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक श्री अनिल कुमार हुड्डा, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, एसडीएम महम दलबीर फौगाट, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रविंद्र कुमार, डीटीपी केके वाष्र्णेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विकास कार्यों का अधिकारी एस्टीमेंट करे तैयार-अमरेंद्र सिंह


कहा, मुख्यमंत्री का दोनों गांवों से है भावनात्मक जुड़ाव
-ओएसडी ने ली बनियानी व निंदाना के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट
-फोन कर अधिकारियों को गांवों का दौरा करने के दिए निर्देश
-कहा, हर मंगलवार पंचायत सचिव गांव में रहेगा मौजूद
-गांव निंदाना की किलाबंदी-चकबंदी समस्या का होगा समाधान


रोहतक, 30 जुलाई: मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र ङ्क्षसह ने जिला के गांव बनियानी में चल रहे विकास कार्यों को अक्तूबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिये है। श्री सिंह ने आज गांव बनियानी व निन्दाना का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की और दोनों गांव में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी सरपंचों व अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने गांव बनियानी में पंचायत सचिव को मौके पर ही निर्देश दिये कि वे हर सप्ताह मंगलवार के दिन गांव में उपस्थित रहे ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
अमरेंद्र सिंह ने गांव बनियानी के पटवारी को निर्देश दिये कि वह ग्राम सचिवालय में काम के घण्टों में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने जब ओएसडी के समक्ष पेयजल की समस्या रखी तो उन्होंने तुरंत जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सीईएन को फोन पर निर्देश दिये कि वह गांव बनियानी में आकर पेयजल की समस्या का समाधान करवाये। इसके साथ ही उन्होंने गांव के सरपंच को भी निर्देश दिये कि गांव के मुख्य मार्ग को जोडऩे वाले रस्ते पर जो नाला टूटा पड़ा है, उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाये। श्री सिंह ने सिंचाई केे पानी के संबंध में भी सिंचाई विभाग के एसई को फोन कर उन्हें गांव का दौरा करने के निर्देश दिये।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी को बताया कि गांव में सभी पात्र लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन मिल रही है। मौके पर पंचायत विभाग के एक्सीईएन ने बताया कि गांव बनियानी में 18.67 लाख रुपए की लागत से कच्ची नालियों का काम चल रहा है, जिसे 30 सितम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार से 19.36 लाख रुपए की लागत से अनुसूचितजाति की बस्ती में गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। 9 लाख रुपए की लागत से नाला बनाया जा रहा है। 10.28 लाख रुपए खर्च करके शमशान घाट के फर्श को पक्का किया जा रहा है। ओएसडी ने निर्देश दिये कि गांव की सभी नालियों को ठीक किया जाये ताकि पानी की निकासी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकें।
श्री अमरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव बनियानी में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप लगभग 20 लाख रुपए की लागत से गांव की फिरनी का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव में गऊघाट व सामुदायिक केंद्र के सामने पार्क भी बनेगा।
गांव निंदाना में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव की किलाबंदी व चकबंदी से संबंधित समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। गांव की पेयजल की समस्या के बारे में उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सीईएन को फोन पर निर्देश दिये कि वे गांव में आकर समस्या का समाधान करें। उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अजायब लिंक रोड की मरमत के भी मौके पर ही निर्देश जारी किये। ग्रामीणों की मांग पर श्री सिंह ने मालहा वाले तालाब की रिटेनिंग वाल बनाने के भी निर्देश जारी किये।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गांव बनियानी व निंदाना से भावनात्मक लगाव है और उनके निर्देश पर ही ये दोनों की गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने व ग्रामीणों की समस्याओं को जानने आये है। उन्होंने कहा कि निन्दाना गांव के तीनों सरपंचों ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि गांव के शत-प्रतिशत लोगों को पेंशन मिल रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की पहली ऐसी सरकार है जिसने साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में 25 हजार लोगों को नियुक्तियां दी गई है। उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। ओएसडी ने कहा कि हरियाणा में लाखों करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और बड़ी संख्या में प्रदेश में उद्योग आ रहे है।
इस अवसर पर गांव बनियानी की सरपंच श्रीमती रिमा विज, सरपंच प्रतिनिधि बंसी विज, सत्यपाल विज, अशोक कुमार वासन, आजाद ङ्क्षसह, ओम प्रकाश, भूप सिंह, सुरेश, राजेश चौकीदार, तेजराम, ओम प्रकाश, इन्द्र, सतपाल, धर्मपाल, राजकुमार, मीनी, नन्द किशोर व कामसिंह के अलावा ग्राम पंचायत निन्दाना तिगरी की सरपंच श्रीमती सरोज, ग्राम पंचायत निन्दाना मोहमदपुर के सरपंच जसबीर सिंह, ग्राम पंचायत निंदाना खास की सरपंच श्रीमती राजरानी, समाजसेवी राजेश नेहरा, पूर्व सरपंच जयभगवान बबला, सुरेश वर्मा व सुभाष आदि उपस्थित थे।

आज का राशिफल

आज का राशिफल

टिप्स फॉर 30-07-2018 सोमवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे *सबका मंगल हो

*आज भद्रा योग – पंचक – सौभाग्या योग – तिथि कृष्ण तृतीया और शतभिषा नक्षत्र …

आज के योग के अनुसार आज एक कलश जल में तिन चमच दूध डाले फिर उसमे थोड़े से काले तील और थोड़े से सफ़ेद तील डाले फिर इस जल को शिवलिंग पर पतली धार करते हुए रूद्र गायत्री मंत्र का जप करे ( आज के दिन यह प्रयोग करने से बहोत सारे लाभ होंगे )

रूद्र गायत्री मंत्र – ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रूद्र प्रचोदयात

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ रुद्राय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – आज का दिन कलाकारों के लिए श्रेष्ठ हे, ध्यान योग के लिए शुभ दिवस, ज्योतिष शिखने के लिए शुभ दिवस,

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज हाई टेक स्टूडियो, स्पेस स्टेशन, प्लेनेटोरियम, हर्बल सेंटर जैसी जगह पर जाना शुभ रहेगा …

आज सुबह ७ ३० बजे से 9 30 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज रात्री के के समय दूध का सेवन ना करे

दान पुण्य उपाय – आज हो शके तो किसी जरुरत मंद को दूध का दान करे

वस्त्र उपाय – आज स्वेत वस्त्र धारण करे …

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें सांस दमा रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

३० जुलाई जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करे और रुद्राभिषेक करे …

#₹#₹#ॐनमःशिवाय#₹#₹#

आज का राशिफल

दिनाँक 30/7/2018

मेष:
आज के दिन आप सामाजिक कार्यों और मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे। मित्रों के पीछे धन खर्च हो सकता है। अचानक धन लाभ होने से प्रसन्नता बढ़ेगी। दूर रहनेवाले का शुभ समाचार मिलेगा।

वृषभ:
नौकरी में प्रमोशन के समाचार मिलेगा। उच्च पदाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। गृहस्थजीवन में सुख-शांति रहेगी। अधूरे कार्य पूरा कर सकेगें। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

मिथुन:
आज आपको थोड़ी प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। मौज-शौक तथा मनोरंजन के पीछे खर्च हो सकता है। वाद-विवाद में न उतरें। खान-पान का ध्यान रखें।

कर्क:
आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायी रहेगा। क्रोध और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा हानि हो सकती है। स्वास्थ्य पर विशेष रूप से सावधानी रखें। स्वजनों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है। पैसों को लेकर समस्या हो सकती है।

सिंह:
आज के दिन आप मनोरंजन तथा घूमने-फिरने में समय व्यतीत करेंगे। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात बहुत आनंददायक रहेगी। व्यापारियों को साझेदारों के साथ धैर्य से काम लेना पड़ेगा।

कन्या:
परिवार में आनंद एवं उत्साह का वातावरण रहने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। कार्य में सफलता और यश मिलेगा। ऑफिस में साथ काम करने वालों का साथ मिलेगा। व्यापार-धंधे में प्रतिस्पर्धियों और विरोधियों से नुकसान होने की आशंका है।

तुला:
आज आप अपनी कल्पना शक्ति को अच्छी तरह काम में लगा सकेंगे। बौद्धिक प्रवृत्तियां या चर्चा में भाग लेना आपको पसंद आएगा। संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। स्त्री मित्रों का सहयोग मिलेगा। प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन सुखद रहेगा।

वृश्चिक:
आज का दिन शांति से व्यतीत करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से मन दुखी हो सकता है। स्त्री वर्ग से नुकसान होने की आशंका है।

धनु:
आज आप पर आध्यात्मिकता का रंग चढ़ेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा। लघु यात्रा की संभावना है। मित्रों और सगे-संबंधियों के साथ की मुलाकात सुखद रहेगी। भाग्य आपके साथ रहेगा। व्यापार-धंधे में प्रगति होगी।

मकर:
नकारात्मक विचारों से मन परेशान रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी हो सकती है। अनावश्यक खर्च हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है, पढ़ाई में मन लगेगा। प्रवास की संभावना है। खरीद-फरोख्त में सफलता मिलेगी।

कुंभ:
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित होगा। मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने का आयोजन होगा। दांपत्य जीवन की मधुरता का आनंद उठा सकेंगे। उपहार और धन की प्राप्ति होगी। प्रफुल्लता से पूरा दिन व्यतीत हो सकता है।

मीन:
थोड़े समय में लाभ लेने की लालच छोड़ने और पूंजी निवेश में ध्यान रखे। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। संतान की तरफ से अच्छा समाचार मिलेगा। धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च हो सकता है। पैसे की लेन-देन के लिए अनुकूल समय है।

आज का उपाय :- काला-सफेद कंबल किसी धर्म स्थान में देने से हेल्थ बेहतर होगी और रूके हुए कार्य पुरे होंगे।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
30 जुलाई 2018, सोमवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वितीया
नक्षत्र – घनिष्ठा
योग – सौभाग्य
करण – गर

राहुकाल:-
7:30 AM – 9:00AM

🌞सूर्योदय – 05:43 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:14 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
श्रावण सोमवार व्रत।

🚩दिवस -🚩
विश्व मित्रता दिवस।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
ग्रहण वेध।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 05:41 07:23 शुभ
शुभ 09:04 10:46 शुभ
लाभ 15:50 17:32 शुभ
अमृत 17:32 19:13 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवर
लाभ 23:10 00:26 शुभ
शुभ 01:45 03:04 शुभ
अमृत 03:04 04:23 शुभ

एक घटना से सारे राजनैतिक जीवन पर प्रश्नाचिन्ह नहीं लगाना चाहिए


अलवर में गाय के नाम पर जो कुछ हुआ, उसे किसी भी हालत में जायज नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानें ऐसा भी ठीक नहीं


कुछ वक्त पहले दिल्ली के एक मुशायरे में राहत इंदौरी साहब का सुना एक शेर याद आ गया-

कौन जालिम हैं यहां, जुर्म हुआ है किस पर, क्या खबर आएगी, अखबार को तय करना है.

अपने घर में मुझे क्या खाना-पकाना है, ये भी मुझको नहीं, सरकार को तय करना है.

राजस्थान के अलवर से जब खबर आई, तो दिल को तकलीफ सी दे गई, खासतौर से इसलिए क्योंकि मैं अरसे से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जानता हूं, थोड़ा-थोड़ा वो भी मुझे पहचानती होंगी. वसुंधरा जी की छवि एक मुख्यमंत्री के तौर पर, एक प्रशासक के तौर पर एक जन प्रतिनिधि के तौर पर भी बेहद दमदार हैं. उन्हें कमजोर मुख्यमंत्री नहीं कहा जा सकता और यह भी नहीं माना जा सकता कि वे हमेशा ही सिर्फ लोक लुभावन फैसले करती हैं.

मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंनें बहुत बार ऐसे कदम भी उठाए हैं जिनका फायदा दूरगामी हो, ज्यादा से ज्यादा लोगों को होता होगा, लेकिन कई बार वे चुनावी राजनीति के तौर पर फायदेमंद नहीं होते. भारतीय जनता पार्टी जैसे बड़े संगठन में उनकी आवाज को ना तो दबाया जा सकता है और ना ही नजरअंदाज किया जा सकता है, यह कई बार उन्होंने साबित किया है. उनके इस अंदाज से अक्सर बहुत से लोग परेशान भी रहते हैं.

मुझे याद आते हैं वो दिन जब राजस्थान में भैरोंसिंह शेखावत बीजेपी के सबसे बड़े नेता होते थे, या ये कहना भी गलत नहीं होगा कि किसी दूसरी पार्टी में भी उनके बराबर के कद का नेता नहीं था. कांग्रेस में जो कद मोहन लाल सुखाड़िया को हासिल हुआ, वो शख्सियत शेखावत की रही, लेकिन तमाम वर्षों में बीजेपी को कभी बहुमत वाली सरकार नहीं मिल पाई और वे दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार बनाते रहे, चलाते रहे, साथ ही पार्टी के भीतर लगातार चलती रहती उठापटक से भी निपटते रहे. शेखावत और राजमाता रही विजया राजे सिंधिया के बीच बेहद अच्छे संबंध थे.

माना जाता है कि वसुंधरा जी को राजनीतिक तौर पर तैयार करने में शेखावत का भी अहम योगदान रहा, लेकिन जो लोग उस वक्त उन्हें एक कमजोर या नौसिखिया नेता के तौर पर देख रहे थे, उनको जवाब दिया उन्होंनें पहली बार राजस्थान में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर. ज्यादातर लोगों को 2014 के आम चुनावों के नतीजे याद होंगें जब नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी की अगुवाई में बीजेपी ने पहली बार केंद्र में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई, लेकिन इससे पांच महीने पहले दिसंबर 2013 के चुनाव में राजस्थान में वसुंधरा के नेतृत्व में बीजेपी ने 160 से ज्यादा सीटें हासिल कर ली थीं और फिर आम चुनाव में सभी 25 संसदीय सीटें भी जितवाई.

जाहिर है कि वसुंधरा जी की ताकत को केंद्रीय आलाकमान नजरअंदाज नहीं कर सकता था और तमाम कोशिशों के बावजूद हुआ वही जो वसुंधरा जी को पसंद था. तो क्या इतनी ताकतवर मुख्यमंत्री से राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रखने की उम्मीद करना नाइंसाफी होगा?

अलवर में गाय के नाम पर जो कुछ हुआ, उसे किसी भी हालत में जायज नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानें ऐसा भी ठीक नहीं. लेकिन गाय और मरते हुए आदमी में से पहले गाय को गौशाला छोड़ना और फिर अस्पताल जाने की पुलिस की कारवाई इस बात का अंदाजा तो देती ही है कि या तो पुलिस और प्रशासन को एक ताकतवर मुख्यमंत्री की परवाह नहीं या फिर उनकी शह है. इससे भी ज़्यादा इस घटना के बाद उनकी सरकार के मंत्री, विधायक और हाल में बने बीजेपी अध्यक्ष के बयान और उन सब पर मुख्यमंत्री की चुप्पी हैरान करती है.

1992 में 6 दिसंबर की घटना याद आती है कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरने के बाद देश भर में दहशत का माहौल था, और जगह-जगह सांप्रदायिक दंगे हो रहे थे. उस रात राजस्थान के मुख्यमंत्री भैरोंसिह शेखावत अपने निवास पर बैठे पूरे माहौल पर नजर रखे हुए थे. तब रात को करीब दस बजे खबर मिली कि जयपुर की एक मुस्लिम बस्ती पर हमला हो सकता है, मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को तो सख्ती का आदेश दिया ही साथ में वह अपने अफसरों के साथ उस बस्ती में पहुंच गए और देर रात तक सड़क पर ही डेरा डाल कर बैठे रहे.

नतीजा एक मुस्लिम बस्ती बच गई,किसी की हिम्मत नहीं हुई हमला या दंगा करने की. शेखावत जी अक्सर कहा करते थे कि सरकार सिर्फ़ रुआब से चलती है यानी आपका डर होना चाहिए कि अगर कोई गड़बड़ हुई तो फिर किसी को बख्शा नहीं जाएगा और रुआब इस बात से बनता है कि आपने किसी घटना पर किस तरह का प्रशासनिक और राजनीतिक व्यवहार किया, जिसे वाजपेयी जी की जबान में राजधर्म कहते हैं.

 

राजस्थान में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं यानी जनता फिर से याद आने लगी है और अब हर दरवाजे तक पहुंचना है. अच्छी बात है. मुख्यमंत्री चार अगस्त से सुराज यात्रा शुरू कर रही हैं. सुना है कि रथ तैयार हो गया है, दूसरी तैयारियां भी पूरी होने को होंगी. यह मौका हो सकता है जनता में इस बात का विश्वास दिलाने का कि वे एक निष्पक्ष और ताकतवर मुख्यमंत्री हैं और उनके रहते हुए किसी को किसी बात की चिंता की जरूरत नहीं हैं.

वसुंधरा जी बीजेपी की नई पीढ़ी का नेतृत्व करती हैं. उनके साथ के शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह मुख्यमंत्री के तौर पर तीन-तीन पारी पूरी कर चुके हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में लगातार तीन बार चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचे हैं यानी वसुंधरा जी को राजस्थान में हर चुनाव में दूसरी पार्टी की सरकार के खेल को बदलने की तैयारी करनी है.

माफी के साथ, एक बार फिर शायर राहत इंदौरी याद आ रहे हैं कि–

झूठ से, सच से, जिससे भी यारी रखें, आप तो अपनी तकरीर जारी रखें.

इन दिनों आप मालिक हैं बाजार के, जो भी चाहें वो कीमत हमारी रखें..