AIADMK’s self-goal may put NDA in troubled waters

There is no little amount of irony in the fact that a party that preaches rationalism, atheism and iconoclasm is desperate to secure for its departed leader a memorial for the ages. DMK’s desperation to get a Marina Beach burial for Muthuvel Karunanidhi (1924-2018) and its deification of Kalaignar stands in stark contrast with its so-called anti-idolatry ideology.

Yet if the Dravidian ideologue is being imbued with a cultish aura and venerated as a demigod in death, the absurdity mirrors the confusion within the larger Dravidian Movement that has deviated from its egalitarian ideals and roots in cultural autonomy to emerge as a vehicle for Tamizh chauvinism, driven by an insecurity forged in the fire of identity politics.

The Dravidian Movement (that has its roots in the erstwhile Justice Party, founded in 1916 by around 30 non-Brahmanical leaders) has been vastly influential in shaping Dravidian identity, regional politics and even strengthening federalism in India.

However, for all the stress on “rationalism” and “atheism” espoused by founder EV Ramasamy (Periyar) and later handholding by CN Annadurai’s DMK (that gradually deviated from its demand for a separate Dravida Nadu to join the political mainstream), the Dravidian Movement could never rid the Tamizh society of its steadfast rootedness in theism.

It is here that we must seek the answers from the contradiction within DMK’s ranks that teaches iconoclasm, yet seeks divinity for its leaders so that party workers, cadres and supporters can pay eternal homage. Politics, after all, is shaped by the society. A grasp of this reality is essential in understanding the controversy around a Marina Beach burial for the five-time Tamil Nadu chief minister who breathed his last on Tuesday at the age of 94.

M Karunanidhi passed away on Tuesday

If DMK revealed the hollowness of its idealism in seeking a memorial for its departed patriarch, the AIADMK revealed its penchant for scoring own-goals in making a controversy out of it. The fact that the Madras High Court had to step in to act on a petition filed by the DMK at a special hearing and order the state government to permit the burial of Karunanidhi at Anna Square on Marina sands beside his mentor and former chief minister Annadurai, amounts to little more than political suicide for the ruling party.

Chief minister E Palaniswamy (EPS) and his deputy O Panneerselvam (OPS) should have realised that the act of rejecting DMK’s wish to lay Kalaignar to rest at Marina Beach (near the memorials of J Jayalalithaa and MGR) might be seen as a slight to Tamil Nadu’s tallest leader, a grave insult to his memory and trigger widespread popular outrage. If EPS and OPS failed to grasp the depth of the blunder, it could only be put down to their lack of political maturity.

In denying DMK’s demand, the AIADMK government had cited rules of the Coastal Regulation Zone Act and stressed on the fact that Karunanidhi was a “former” chief minister, not a “sitting” one and therefore, unlike Jayalalithaa, did not merit a place at Anna Square. The death of a popular leader is an emotive issue. The ruling party’s stance looked more like vendetta politics and pettiness over a deceased’s mortal remains instead of a rational position.

The AIADMK leadership perhaps failed to grasp the fact that the nonagenarian Kalaignar wasn’t just Tamil Nadu’s tallest leader butwas also one of the greatest influencers in Tamizh society and culture through his writings, films, poetry, not to speak of his contribution to the Dravidian cause over the course of a long political career spanning several decades.

He was also at the forefront of resisting ‘imperialism of northern India’ — always a sensitive issue in Tamizh politics. The Justice Party, father of the Dravidian Movement, received a boost in its political campaign back in 1937 “when the Madras Presidency government led by C. Rajagopalachari insisted on compulsory learning of Hindi in the State”, as Sruthisagar Yamunan writes in The Hindu.

‘Anti-Hindi’ sentiment and ‘resisting cultural imperialism of the north’ remained the keystones of DMK’s politics. Karunanidhi’s political career benefitted immensely in taking part in and shaping that fight. The Congress, for instance, scripted its own death in the state when in 1965, it tried to make Hindi the sole ‘official language’ of the country. It could never to return to power after being rejected by voters in 1967. This sentiment, closely tied with supremacy of Tamizh culture espoused by the Dravidian Movement, holds its relevance in regional politics.

This latest controversy, therefore, will obliquely harm even the BJP — which is seen as an unofficial ally of the AIADMK — and have wider implications for national politics beyond the confines of the state. To understand this, we need only take a look at the way the Congress and DMK are trying to set the battle lines.

The Congress or the DMK spokesperson’s suggestions — that BJP is behind the ‘slight to Kalaignar’ — might appear as far-fetched, given the fact that the BJP has gone out of its way not to let such an impression develop. The Centre has declared a day of national mourning, the Tricolour will fly at half-mast and Prime Minister Narendra Modi and Defence Minister Nirmala Sitharaman have rushed to pay their last respects to the departed leader.

Yet, BJP’s apparent proximity with the AIADMK has given DMK and Congress the opportunity to paint them in a corner. The AIADMK recently voted against the no-confidence motion against the Modi government, causing MK Stalin to call its arch-rival”spineless”.

It has also emerged that AIADMK may endorse the BJP-backed candidate in the Thursday election to the post of Rajya Sabha deputy chairman. The shifting sands of regional and national politics will soon see all local skirmishes getting subsumed within the larger political battle for 2019. If the controversy over Kalaignar’s burial triggers an emotive, statewide reaction and hands DMK an electoral advantage, the party could emerge much stronger in 2019 and be in a position to call the shots.

The opening of Tamil politics following the departure of both Jayalalithaa and Karunanidhi presents opportunities for the existing players. The AIADMK seems to have committed a tactical blunder. This may lead to upsetting BJP’s carefully laid plans.

DF Breaking: Para Trooper Naresh Chandra injured

Photo for referential purpose only

 

PARA TROOPER NARESH CHANDRA || 9 PARA || sustained bullet injury in an ongoing encounter at Baramulla in Kashmir.
He has been evacuated and shifted to base hospital.
Four terrorist have been killed so far in the operation. Few more are supposed to be trapped in.

एनडीए के उप-राजयसभापती उम्मीदवार हरिवंशह को शिवसेना का समर्थन

हरिवंश – हरिप्रसाद


9 अगस्त को होने वाले उपसभापति के चुनाव में बीजेपी, विपक्ष को वाकओवर देने के मूड में नहीं है


राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के लिए एनडीए ने जेडीयू के सांसद हरिवंश को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इन्हें अब शिवसेना का भी समर्थन मिल गया है. उच्च सदन में शिवसेना के सदस्य अनिल देसाई ने कहा ‘‘हम एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.’’ उल्लेखनीय है कि शिवसेना भाजपा से नाराज चल रही है. इसी क्रम में शिवसेना के सदस्य हाल ही में मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित भी रहे थे. उच्च सदन में शिवसेना तीन सदस्य हैं. इससे पहले पार्टी सांसद संजय राउत ने भी कल उपसभापति चुनाव में राजग उम्मीदवार को समर्थन देने की पुष्टि की थी.

इस तरह 9 अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एनजीए ने जहां जेडीयू के सांसद हरिवंश को अपना उम्मीदवार बनाया वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने बीके हरिप्रसाद को पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था.

मॉनसून सत्र के समाप्त होने से एक दिन पहले 9 अगस्त को सुबह 11 बजे उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा और राज्यसभा के उपसभापति को चुना जाएगा. बता दें कि राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल इस साल के जून के महीने में पूरा हो गया है.

राज्यसभा में 245 सदस्य हैं. ऐसे में राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव जीतने के लिए 122 सदस्यों के समर्थन का आंकड़ा पाना होगा. वर्तमान में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पास राज्यसभा में 85 सांसद हैं. वहीं यूपीए के पास 114 सीटें हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्ष के उम्मीदवार को चुनाव जीतने में कोई खास मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा.

उपसभापति राज्यसभा के लिए भाजपा का गेमपलान


इसे बीजेपी का ऐसा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है जिस पर विपक्षी दलों को भी अपना उम्मीदवार खड़ा करने में कई दौर की बैठक करनी पड़ी


राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव के लिए बीजेपी ने काफी सोच-समझकर सियासी बिसात बिछाई है. बीजेपी ने अपनी सहयोगी जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश को अपना उम्मीदवार बनाया है. हरिवंश वरिष्ठ पत्रकार भी रहे हैं. उनके नाम को आगे कर बीजेपी ने एनडीए के भीतर के सियासी समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की है.

हरिवंश का नाम सामने आने के बाद अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार काफी सक्रिय हो गए हैं. नीतीश कुमार ने उपसभापति पद के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन के लिए कई दूसरे छोटे राजनीतिक दलों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है, जिनकी भूमिका काफी अहम है. इन राजनीतिक दलों की ताकत भले ही कम है, लेकिन, राज्यसभा के भीतर अपने उम्मीदवार की जीत के लिए इनका समर्थन बेहद अहम है.

गैर-यूपीए और गैर-एनडीए दलों की भूमिका बढ़ी

एनडीए और यूपीए के मौजूदा सांसदों की तादाद लगभग बराबर है. लेकिन, टीआरएस, बीजेडी और एआईएडीएमके जैसे गैर-एनडीए और गैर-यूपीए दलों की भूमिका बढ़ गई है. टीआरएस के 6, बीजेडी के 9 और एआईएडीएमके के 13 सांसदों का समर्थन काफी अहम हो गया है.

एआईएडीएमके के सभी 13 सांसद एनडीए उम्मीदवार का ही समर्थन करेंगे क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी उन्होंने सरकार का ही साथ दिया था. भले ही एआईएडीएमके औपचारिक तौर पर एनडीए का हिस्सा नहीं हो, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, पार्टी एनडीए और सरकार के खिलाफ नहीं जाएगी.

दूसरी तरफ टीआरएस के राज्यसभा में 6 सदस्य हैं. एनडीए उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए टीआरएस के समर्थन की जरूरत होगी. नीतीश कुमार ने टीआरएस के समर्थन के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से बात भी की है. अभी पिछले कुछ महीनों में केसीआर के बीजेपी के करीब आने की संभावना भी दिख रही है. ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा रही है कि टीआरएस एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में ही वोट करेगी.

नीतीश के चलते मान सकती है बीजेडी

बीजेपी को उम्मीद बीजेडी से भी है. बीजेपी के रणनीतिकारों को लग रहा है कि सीधे-सीधे बीजेपी के नाम पर नहीं तो कम-से-कम जेडीयू और नीतीश कुमार के  नाम पर बीजेडी राजी हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि नीतीश कुमार के कहने पर ओडीशा के मुख्यमंत्री शायद मान जाएं. बीजेडी अगर समर्थन कर देती है तो फिर एनडीए के लिए राहें आसान हो जाएगी.

बीजेपी का गेम प्लान भी यही है. बीजेपी को लगा कि अकले अपने दम पर बहुमत नहीं होने की सूरत में नीतीश कुमार को आगे कर उन दलों को साधा जा सकता है जो बीजेपी के साथ तो नहीं हैं, लेकिन, कांग्रेस के साथ भी जाना पसंद नहीं करते.

दूसरी तरफ, एनडीए के सहयोगी दलों की तरफ से भी जेडीयू के नाम पर ऐतराज नहीं है. अकाली दल और शिवसेना दोनों को लेकर पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अकाली दल के राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल का भी नाम उपसभापति पद के लिए चर्चा में था. लेकिन, दूसरी सहयोगी जेडीयू के उम्मीदवार के नाम के ऐलान के बाद अकाली दल में थोड़ी नाराजगी भी दिखी थी. लेकिन, आखिर में अकाली दल ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में खड़ा होने का फैसला किया है.

शिवसेना भी एनडीए के पक्ष में खड़ी हो सकती है

दूसरी तरफ, शिवसेना को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. बीजेपी के साथ शिवसेना के रिश्ते ठीक नहीं हैं. सरकार में रहते हुए भी शिवसेना बीजेपी के खिलाफ बोलती रहती है. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी शिवसेना ने जिस तरह से सदन से बाहर रहने का फैसला किया वो दोनों दलों के रिश्तों में कड़वाहट को दिखाने वाला है.

फिर भी शिवसेना को साधने के लिए जेडीयू उम्मीदवार को आगे करने की कोशिश सफल होती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा के भीतर 6 सांसदों वाली शिवसेना पार्टी एनडीए के समर्थन में खड़े हो सकती है.

राज्यसभा के गणित को आंकड़ों के हिसाब से देखें तो 245 सदस्यीय राज्यसभा में अभी 244 सदस्य हैं और 1 सीट खाली है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए 123 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी. एनडीए के राज्यसभा में 90 सांसद हैं. इसमें बीजेपी के 73, बोडो पीपुल्स फ्रंट के पास 1, जेडीयू के 6, नामांकित सदस्य 4, आरपीआई (ए) के 1, शिरोमणि अकाली दल के 3 और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 1 सांसद शामिल हैं. ऐसे में एनडीए को उम्मीद एआईएडीएमके के 13 सांसदों के अलावा सहयोगी शिवसेना के 3 और टीआरएस के 6 सांसदों पर टिकी है.

दूसरी तरफ विपक्ष के पास भी 112 सांसदों का समर्थन दिख रहा है. इसमें कांग्रेस के 50, आम आदमी पार्टी के 3, बीएसपी के 4, टीएमसी के 13, सीपीआई के 2, सीपीएम के 5, डीएमके के 4, इंडियन मुस्लिम लीग के 1, जेडीएस के 1, केरल कांग्रेस के 1, एनसीपी के 4, आरजेडी के 5, एसपी के 13, टीडीपी के 6 सांसद शामिल हैं.

लेकिन, सबकी नजरें टिकी हैं बीजेडी के उपर. अगर बीजेडी ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला कर लिया तो फिर उपसभापति के चुनाव में एनडीए की राह आसान हो जाएगी.

राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में बीजेपी की रणनीति चर्चा का विषय है. जेडीयू उम्मीदवार के आगे आने से बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की नजदीकी भी दिख रही है. नीतीश का बढ़ा हुआ कद भी दिख रहा है. इसे बीजेपी का ऐसा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है जिस पर विपक्षी दलों को भी अपना उम्मीदवार खड़ा करने में कई दौर की बैठक करनी पड़ी.

नेहरू आत्मकेंद्रित थे, विभाजन उनकी ही दें है : दलाई लामा

 

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने एक कार्यक्रम में कहा कि यदि जवाहर लाल नेहरू की जगह जिन्ना प्रधानमंत्री होते तो देशा का विभाजन नहीं होता. यह बात उन्होंने गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्रों से बातचीत के दौरान कही.

एक राष्ट्रीय दैनिक के मुताबिक , दलाई लामा ने कहा ‘महात्मा गांधी तो जिन्ना को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन नेहरू ने इसके लिए मना कर दिया. वह आत्मकेंद्रित थे. नेहरू ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं. भारत पाकिस्तान एक हो जाता अगर जिन्ना प्रधानमंत्री बन जाते. पंडित नेहरू बहुत ज्ञानी थे, लेकिन उनसे गलती हो गई.’

इस बीच एक छात्र ने जब यह पूछा कि आखिर कोई किस तरह इस तरह के निर्णय ले जिससे कि गलतियां नहीं हों? इस पर दलाई लामा ने नेहरू के निर्णय की पृष्‍ठभूमि में कहा, ‘गलतियां होती ही हैं.’

इंस्‍टीट्यूट की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर बौद्ध धर्मगुरू को आमंत्रित किया गया है. गोवा में पिछले सात सालों में दलाई लामा का यह पहला लेक्‍चर है.

इससे पहले धर्मशाला नगर निगम ने दलाई लामा मठ को नोटिस भेजा था. यह नोटिस अवैध निर्माण के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत भेजा गया था.

Kuldeep Singh is President PUSU

Photo by Rakesh Shah


PUSU all set for Counsil elections


Panjab University Student Union (PUSU) has declared their panel for upcoming Panjab University Campus Student Council (PUCSU) at Student Centre, Panjab University , Chandigarh.
According to the announced panel as

  • Kuldeep Singh of English Department will be the Party President
  • Jaspreet Brar(Urdu) President
  • Campus President: Jastinder Bhangu(Geology)
  • Chairman: Babbal Chaudhary(Special B.ED)
  • Campus Chairman : Bhagat Gurdaspur(Human Rights) All College Chairmain( Diploma in LLL)

Pracheen Kala Kendra : The249th Monthly Baithak Programme

 

We have the pleasure to inform you that Pracheen Kala Kendra will organize its 249th     Monthly Baithak programme on Saturday, 11 August , 2018  at 6.30 p.m. at M.L. Koser Indoor Auditorium, Sector-35/B, Chandigarh. International Musicians  from Russia and Argentina will regale the audience with their  performance.

International duo born in India at 2010 when met two musicians from the opposite sides of the World Russian flute player (Anastasia Shemiyakina) met tabla player from Argentina (Pablo Grace). They spend 8 years together in India to develop their way in Indian Classical Music & receive the musical degrees under guidance of such a great maestros like Pt. Anil Dixit, Pt. Virendra Malviya, Pt. Sarid Das, Pt. Vinod Lele, Pt. Radheshyam Sharma, Pt.Kailash Sharma. The band had presented themselves in several countries of the World like Russia, Argentina, India, South Africa & performed in front of Indian ambassador in Argentina & Russia.   Deep sound of the flute & tabla virtuosity together is a beautiful combination of piece & energy, that showing reach knowledge & truthful feelings of Indian Classical Music.

 

Sitar Recital by Padma Shree Ustaad Shahid at GCG 11

Photo by Rakesh Shah

 

06-08-2018: The Cultural Society of Post Graduate Government College for Girls, Sector-11, Chandigarh in collaboration with SPICMACAY and Chandigarh Sangeet Natak Academy organised a Sitar Recital by Padma Shree Ustaad Shahid Parvez today. He was accompanied by Shri Hindole Majumdar on Tabla.

He is one of the most brilliant musical gems of the famous Etawah Gharana and belongs to the seventh generation of this musical lineage.Trained by his father and guru, Ustad Aziz Khan, he is devotedly carrying forward the musical tradition of the family committed to the most famous Indian instrument.

He is the recipient of numerous prestigious awards including the coveted’Padma Shri’ and ‘SangeetNatak Academy Award’, Sur Shringaar, Kumar GandharvaSamman and M. L. Koser Award.One of the greatest sitar-players of the world, he has performed in all major musical festivals in India and abroad including the Festival of India held in the US, Europe, USSR, Canada, Middle East, Africa and Australia, enthralling the audience everywhere.

For Ustad Shahid Parvez Khan, the Sitar and Self are identical entities, and music is not just a discipline but life itself – vibrating and pulsating and full of colour. The faculty and students benefitted a lot from the presentation.

Ustaad Shahid Parvez started his performance with RAAG BHIM PLASI. He mesmerised the audience with JOR-ALAAP, BANDISH and JHALA. The first composition was set in TAAL MAT (Beat of Nine Matras). He concluded the performance in EK TAAL.

The Sitar Maestro said that Indian music has a great spiritual value. Music is not only for entertainment but for self-actualization.

Padma Shree Ustaad Shahid Parvez and Shri Hindole Majumdar were honoured by Shri Kamal Arora, Chairperson Chandigarh Sangeet Natak Academy, Mr. Kanwar Iqbal and Prof. Nirupma Luthra.

अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन ने दिया ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी को समर्थन


प्रदेश में प्रत्यक्ष चुनाव करवाने की मांग के लिए एक मंच पर आ रहे छात्र संगठन


अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन के प्रदेश संयोजक कोणार्क बुवानीवाला ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल को पत्र लिखकर एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा द्वारा प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव की लड़ाई का हिस्सा बनने के लिए व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी को समर्थन दिया।एवीएसएसओ के प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बंसल ने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ चुनाव बहाल हो चुके है और प्रदेश में सभी राजनीतिक छात्र संगठन प्रत्यक्ष चुनाव करवाने की मांग उठा रहे है ।अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन जिसमे इनसो,एबीवीपी,एनएसयूआई आदि सभी पार्टियों के अग्र छात्र नेता मौजूद है व संगठन काफी समय से प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव की मांग उठा रहा है। इस बीच दीपांशु बंसल द्वारा एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की ओर से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर और प्रत्यक्ष चुनाव करवाने के लिए एक सांझे मंच पर “ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी” का हिस्सा बनने का निमंत्रण मिला है।जिसपर समस्त अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन की ओर से प्रत्यक्ष चुनाव करवाने के लिए इस मुहिम में व “ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी” का हिस्सा बनने के लिए समर्थन पत्र द्वारा औपचारिक रूप से समर्थन दिया है व आश्वस्त किया है कि इस लड़ाई में अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन हर समय , हर मोर्चे पर छात्रहितों की सुरक्षा के लिए ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी के साथ खड़ा है।गौरतलब है कि हाल ही में , हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों द्वारा बयान दिया गया कि प्रदेश में अप्रत्यक्ष तौर से चुनाव करवाए जाएंगे जिसके विरुद्ध सभी छात्र संगठन अपनी अपनी तरह लड़ाई लड़ रहे है इस बीच एनएसयूआई हरियाणा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकता का परिचय देते हुए ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी का गठन करके सभी छात्र राजनीतिक व सामाजिक दलों को इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण दिया है जबकि इस मुहिम को काफी समर्थन मिल रहा है।अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन प्रदेश भर में सबसे ज्यादा सक्रिय समाजिक व राजनीतिक छात्र संगठन है जिसमे प्रदेशभर के हजारो अग्र छात्र जुड़े हुए है व समय समय पर छात्रो की आवाज उठाते है।एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी दीपांशु बन्सल ने एवीएसएससो का धन्यवाद किया और इस मुहिम को तेज करने के लिए सभी छात्र राजनीतिक संगठनों को दलगत राजनीति से उठकर इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए कहा ताकि प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव हो सके और छात्रो के लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित हो सके।साथ ही बंसल ने कहा कि ज्वाइंट स्टूडेंट्स एक्शन कमेटी में किसी भी पार्टी का राजनीतिक हस्तक्षेप नही होगा व नाही किसी प्रकार से राजनीतिक लाभ होगा बल्कि छात्रो के हितों की लड़ाई सांझे मंच से लड़ी जाएगी।

जिला कारागार में कैदी बुनकरों के साथ विश्व हैंडलूम दिवस मनाया


हथकरघा उद्योग से जोडक़र कैदियों को मुख्यधारा में लाना मकसद-ललिता चौधरी


रोहतक, 7 अगस्त। विश्व हैंडलूम डे के अवसर पर टच ग्लोबल फाऊंडेशन के कार्यकत्र्ताओं ने अन्तर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर ललिता चौधरी के नेतृत्व में 150 से अधिक कैदी बुनकरों (वीवर्स) को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ललिता चोधरी ने कहा कि हैंडलूम को पावरलूम के उत्पाद से कड़ी चुनौती मिल रही है। प्रतिस्पर्धा के दौर में हथकरघा वस्त्रों को बाजार में लाभकारी मूल्य दिलाना प्राथमिकता है। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का मकसद जेल में काम कर रहे 150 से अधिक बुनकरों को इस पेशे के जरिये सम्मान दिलवाना है।
ललिता चौधरी ने कहा कि हमने अपने रेजा उत्पाद के लिए जिला जेल के 150 कैदियों को हैंडलूम का काम सिखाया है। जिससे वे कपड़ा बुनने में कुशल हो गये हैं। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य कैदियों को मुख्यधारा से जोडक़र उनके लिए रोजगार सृजित करना है। पिछले एक साल से चल रहे प्रशिक्षण को कैदियों ने बड़ी गंभीरता से लेकर सुन्दर उत्पाद बनाने सीख लिये हैं। जिसकी बाजार में खूब मांग बढ़ रही है। ललिता चौधरी ने कहा कि उनकी योजना जिला जेल के कैदियों की कला को विश्वस्तर तक पहुंचाने की है। जिससे इन उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय मार्किट में स्थान मिल सके तथा हमारे कैदी भाई इससे अपना रोजगार अर्जन कर अपने पांवों पर खड़े हो सकें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जेल अधीक्षक सुनील सांगवान, पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र, रविन्द्र नांदल आदि ने भी अपने विचार रखे।