Somnath’s family rejects CPI-M request to drape body with red flag

Kolkata, Aug 13, 2018:

Former Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee’s family on Monday turned down the request of the CPI-M leadership to drape the expelled member’s body in the red flag and allow him to be taken to the party’s West Bengal state headquarters here for people to pay their last respects.

“The party had requested us that they want to take the body to the state headquarters for partymen to pay their respects. But we said, we don’t want. The party had requested us that they wanted to drape the body with red flag. We refused,” Chatterjee’s daughter Anushila Basu said.

Chatterjee, a ten time Lok Sabha member — nine times as a CPI-M candidate and once as an independent backed by the party — was expelled on July 23, 2008, for refusing to step down as the Lok Sabha Speaker after the party withdrew support to the UPA-1 government protesting against the India-US civil nuclear deal.

He died at a Kolkata nursing home on Monday, aged 89.

Anushila recalled that she had seen her father shed tears the day the party expelled him.

She still vividly remembers the day the CPI-M politburo took the decision.

“I was in Delhi then. I told my father that from now on, you are a free bird. My father asked me whether he has been show caused? I told him the truth….After some time, I went to see him at his chamber. I found him sitting in his ante-chamber with tears rolling down his eyes,” she said.

Anushila said neither Chatterjee, nor any other family member, could accept the harsh decision.

However, she said Chatterjee to the last had a deep love for the party.

“We often tried to provoke him to speak against the party. But he never uttered a word against the party. So deep was his fondness.

“The divorce was only on pen and paper. But mentally, he was not divorced from the party,” she said.

Anushila said a number of other parties and others had come to his father with many lucrative offers. “But his answer was always the same — No”.

CPI-M sources said as per the party constitution, an expelled member has to apply for his re-entry into the party. Feelers had been sent to Chatterjee in that regard, but he refused to apply on his own. However, Chatterjee had let it be known that he would be game if the party on its own took him back.

“Somnath da is Somnath da. He is incomparable. We had tried to resolve the issue. But it got stalled on a technicality,” said CPI-M state secretariat member Rabin Deb.

“We continued to have regular connection/relation with him,” said CPI-M state Secretary Surjya Kanta Mishra.

36 साल बाद घर लौटे गजानन्द शर्मा


गजानंद को पाकिस्तान में 2 महीने की सजा दी गई थी. लेकिन काउंसलर एक्सेस नहीं होने के कारण उन्हें 36 साल पाकिस्तान की जेल में बिताना पड़ा


जयपुर से 36 साल पहले लापता गजानंद पाकिस्तान के जेल में बंद थे. सोमवार को पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया. रिहाई के बाद वह भारत पहुंचे. पाकिस्तान के पंजाब से भारतीय नागरिकों को लेकर एक ट्रेन वाघा बॉर्डर पहुंची है. चार महीने पहले अप्रैल में जब पाकिस्तान से उनकी भारतीय नागरिकता से जुड़े दस्तावेज वैरिफिकेशन के लिए आए थे तब उनके परिवार को उनकी जानकारी मिली.

क्या है गजानंद शर्मा की कहानी?

पाकिस्तान ने अपनी जेलों में बंद 29 भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया है. इनमें राजस्थान के गजानंद शर्मा भी हैं. गजानंद को पाकिस्तान में 2 महीने की सजा दी गई थी. लेकिन काउंसलर एक्सेस नहीं होने के कारण उन्हें 36 साल पाकिस्तान की जेल में बिताना पड़ा.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार 14 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस के दिन 29 कैदियों को रिहा करेगा. इनमें 26 मछुआरे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी मानवीय मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता.

गजानंद शर्मा को लाहौर की लखपत जेल से रिहा किया गया है. वो जयपुर में फतेह राम का टीबा नाहरगढ़ के रहने वाले हैं. 1982 में गजानंद अचानक लापता हो गए थे. उसके बाद उनका कुछ पता नहीं लगा कि वो कहां गए. दरअसल, 1982 में घर से अचानक लापता हुए गजानंद के बारे में परिजनों को उनके पाकिस्तान जेल में होने की जानकारी उस समय लगी, जब मई में पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से गजानंद की राष्ट्रीयता की पुष्टि करने के लिए संपर्क किया.

क्या कहना है घरवालों का?

पाकिस्तानी दस्तावेजों के अनुसार गजानंद ‘फॉरनर्स एक्ट’ में वहां की जेल में बंद थे. कुछ दिन पहले विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गजानंद शर्मा की रिहाई की घोषणा की थी. गजानंद शर्मा की पत्नी मक्खी देवी ने कहा कि पति की रिहाई सुनकर वह बहुत खुश हैं. 7 मई 2018 को उनके जिंदा होने और उनके पाकिस्तान जेल में होने का पता लगा था. उनकी रिहाई को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

दस्तावेज में गजानंद के गांव का पता जयपुर जिले में सामोद स्थित महार कला गांव बताया गया है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बहुत सालों से गजानन का परिवार जयपुर के ब्रह्मपुरी में रहने लगा है .

विजय बंसल ने ‘एससी एसटी एक्ट’ में स्वर्ण जतियों के हितों का ध्यान रखने का किया अनुरोध


देश भर में एससी-एसटी बिल के लोकसभा-राज्यसभा में पारित होने के बाद मच रहे घमासान के बीच राजस्थान के एक भाजपा विधायक ने सवर्ण समाज के हितों पर ध्यान देने की वकालत की है। भरतपुर के विधायक विजय बंसल ने सीएम वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर कहा है कि सवर्ण समाज के हितों पर भी ध्यान दिया जाए।


जयपुर: 

एससी-एसटी बिल मामले में सवर्ण समाज का ध्यान रखने का अनुरोध पत्र में लिखा है। बंसल ने कहा कि यह पत्र व्यकितगत तौर पर लिखा गया है। कुछ लोग इस बिल का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे सामाजिक विषमता बढ़ रही है। ऐसे में सवर्ण समाज के हितों पर ध्यान रखा जाना सरकार का दायित्व है। समता आंदोलन समिति ने विजय बंसल से मिलकर एक ज्ञापन दिया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एससी-एसटी बिल को केबिनेट के मंजूरी देने, लोकसभा व राज्यसभा में पारित कर देने से सवर्ण व ओबीसी समाज में गहरी नाराजगी है।

इस बिल में पहले से भी कानून कड़े कर दिए हैं। समिति सदस्यों ने इस बिल का विरोध करने का अनुरोध विजय बंसल से किया। समिति ने विधायकों व सांसदों को भी इस तरह के ज्ञापन दिए हैं। विजय बंसल के इस प्रयास की सवर्ण समाज, समता आंदोलन समिति का स्वागत किया है।

स्वतन्त्रता दिवस : आज हुई फुल्ल ड्रेस रिहर्सल

चंडीगढ़ में भी स्वतन्त्रता संग्राम दिवस की तैयारियों का नज़ारा देखने को मिल रहा है। आज दोपहर को एक ऑटो पर तिरंगा फहरा रहा था, ऑटो वाले को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि झण्डा अपने पूरे मायर पर है कि नहीं, बस उसके ऑटो पर शान से बंधा लहरा कर उसके अपने मान को भी दर्शा रहा था।

फोटो राकेश शाहसैंकड़ों पुलिस कर्मियों जिनमें महिला दस्ते भी शामिल हैं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस, दमकल विभाग के जवानों के दस्तों ओर स्कूली बच्चों  ने परेड और कई रंगारंग कार्यक्रमों की स्वतन्त्रता दिवस के लिए फुल् ड्रेस रेहर्सल की।

समारोह के दौरान पुलिस कर्मियों शिक्षकों और अन्य नागरिकों को उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। परेड ग्राउंड और आस पास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और 15 अगस्त को यातायात रूट में भी समारोह के समय बदलाव किया जाएगा जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की।

कल का दिन यह जवान विश्राम करेंगे।

 

फोटो राकेश शाह

चार्जशीट में केजरीवाल का नाम आने से दिल्ली की राजनीति गरमाई


दिल्ली पुलिस की यह चार्जशीट सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और सबूतों के आधार पर तैयार किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन के रोल को काफी अहम माना गया. वीके जैन अब सरकारी गवाह बन चुके हैं.


दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिल्ली पुलिस ने इस चार्जशीट में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 13 विधायकों को आरोपी बनाया है. पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद जहां दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है वहीं अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के लिए यह चार्जशीट किसी मुश्किल से कम नहीं है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह एक मजबूत चार्जशीट है. यह चार्जशीट सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और सबूतों के आधार पर तैयार की गई है. इस चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन की भूमिका को काफी अहम माना गया है. वीके जैन इस केस में अब सरकारी गवाह बन चुके हैं.

दिल्ली के मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को आप के दो विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान ने उनके साथ मारपीट की. प्रमुख सचिव के आरोप के बाद ही दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस घटना के कुछ दिन बाद ही दिल्ली पुलिस ने आप के दोनों विधायकों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों विधायक फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

बता दें कि सीएम आवास पर हुए इस मारपीट मामले में उस समय नया मोड़ आ गया था जब दिल्ली पुलिस ने सीएम और डिप्टी सीएम को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. दिल्ली पुलिस ने सीएम और डिप्टी सीएम से लंबी पूछताछ भी की थी. दोनों से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा था कि जांच में सहयोग नहीं किया गया.

कानून के जानकारों का मानना है कि दिल्ली पुलिस की इस चार्जीशीट के बाद अरविंद केजरीवाल मुश्किल में पड़ सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रविशंकर कुमार पत्रकारोंसे बात करते हुए कहते हैं, ‘क्योंकि प्रमुख सचिव के साथ जो बदसुलूकी और मारपीट हुई है वह सीएम के मौजूदगी में हुई है. अब सीएम को अदालत में साबित करना होगा कि इस घटना के हम पक्षधर नहीं थे, जबकि, प्रमुख सचिव अदालत में पक्ष रखेंगे कि सीएम का साफ इरादा था मुझे जलील और मारने-पीटने का. रात के 12 बजे सीएम आवास पर मीटिंग बुलाई जाती है और एक आईएस अधिकारी रात को भी आता है.

इसके बाद उसके साथ मारपीट होती है तो सीधे इसके लिए सीएम जिम्मेदार होंगे. अगर आधिकारिक तौर पर यह मीटिंग बुलाई गई होती और उस परिस्थिति में सीएम पर मारपीट का आरोप लगता तो फिर एलजी से अनुमति लेनी पड़ती.

सीआरपीसी की धारा 197 के अंतर्गत एलजी के अनुमति के बाद ही दिल्ली पुलिस कार्रवाई करती है. इस धारा के अंतर्गत किसी भी सरकारी नौकरशाह,जज, सीएम, मंत्री और सांसद और विधायकों को सुरक्षा मिली हुई है. इस केस में जो दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है वह सीएम के व्यक्तिगत अधिकार क्षेत्र की बात है.

 

बता दें कि इस घटना के बाद से ही राजनीतिक दलों के साथ-साथ देशभर के आईएएस एसोसिएशनों ने भी अंशु प्रकाश के साथ हुई बदसलूकी को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया था. उस समय आईएएस अफसरों के एसोसिएशनों का साफ कहना था कि उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिखित माफीनामे से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.

प्रमुख सचिव के साथ कथित मारपीट के बाद आईएएस एसोसिएशन लगातार दबाव बना रही थी. आईएएस एसोसिएशन का साफ कहना था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटना पर माफी मांगने के बजाए घटना से ही इंकार कर रहे हैं. घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी सीएम अरविंद केजरीवाल का इस मामले में माफी नहीं मांगना बताता है कि वह भी इस षड्यंत्र में शामिल थे.

इस घटना के बाद कर्मचारियों के संयुक्त फोरम ने भी दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस से अपील की थी कि इस कथित हाथापाई मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर भी कार्रवाई की जाए.

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी लगातार कहती आ रही थी कि मुख्य सचिव द्वारा विधायकों के खिलाफ की गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस जरूरत से ज्यादा सक्रिय हो गई है. जिस घटना का कोई सबूत मौजूद नहीं है, उसको जबरदस्ती घटना बताया जा रहा है. एक तरफ विधायकों को गिरफ्तार करके जेल में डाला गया वहीं दूसरी तरफ संवैधानिक पद पर बैठे सीएम के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी ने इस घटना के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्री और दूसरे लोगों पर भी हमले हुए. उस हमले के सारे सबूत होने के बावजूद भी दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. यह दिल्ली पुलिस की दो तरह की न्याय प्रणाली की तरफ इशारा करता है.

बता दें कि इस विवाद के बाद ही बीते जून महीने में एलजी हाउस में 9 दिनों तक राजनीतिक ड्रामा चला था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कैबिनेट के तीन मंत्रियों के साथ एलजी हाउस के वेटिंग रूम में धरने पर बैठ गए थे. इनकी मांग थी कि आईएस अफसर दिल्ली में विकास के काम में साथ नहीं दे रहे हैं.

12 जून से शुरू हुए इस राजनीतिक ड्रामे में कई किरदारों ने अलग-अलग अंदाज में और अपने स्वभाव के विपरीत रोल अदा किया था. राजनीतिक दलों में दिल्ली की जनता के नजरों में अपने आपको ईमानदार और दूसरों को बेईमान साबित करने की होड़ थी. कुछ नेता पर्दे के सामने आकर तो कुछ पर्दे के पीछे रह कर यह काम कर रहे थे. वहीं कुछ पार्टियों में अपने ही पार्टी नेताओं को नीचा दिखाने की होड़ चल रही थी.

आम आदमी पार्टी के सपोर्ट में जहां देश के चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मोर्चा खोल रखा था तो वहीं बीजेपी को आप के ही बागी कपिल मिश्रा का सपोर्ट मिल रहा था. इस राजनीतिक ड्रामे के कई पहलू सामने आए. देश के कई ऐसे नेता अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में आए, जो पहले उनसे दूरी बनाने में ही विश्वास रखा करते थे. लेफ्ट पार्टियां हमेशा से ही अरविंद केजरीवाल से दूरी बना कर चला करती थी, लेकिन धरने के दौरान हुए पार्टी के प्रदर्शन में न केवल सीपीएम नेता सीताराम येचुरी शामिल हुए बल्कि प्रदर्शन में लेफ्ट के झंडे भी देखे गए.

कुलमिलाकर सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम चार्जशीट में शामिल करने को लेकर एक बार फिर से दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है. विपक्ष जहां सीएम और डिप्टी सीएम की इस्तीफे की मांग कर रही है वहीं सत्ता पक्ष इसे बीजेपी की एक नई चाल करार दे रही है.

2018 ऍरो शो इस बार उत्तर प्रदेश में


ऐसी खबरें हैं कि हर दो साल पर आयोजित यह कार्यक्रम इस साल अक्टूबर-.नवंबर में लखनऊ में होगा. इससे पहले फरवरी 2017 में यह बेंगलुरू में हुआ था


22वें एयरो इंडिया शो का आयोजन बेंगलुरु से हटाकर यूपी ले जाने के रक्षा मंत्रालय के फैसले की कर्नाटक सरकार ने कड़ी आलोचना की है.

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस बारे में बीजेपी नित केंद्र सरकार से जवाब मांगा और कहा कि इस शो के लिए बेंगलुरु सबसे उचित स्थान है क्योंकि यहां सभी वाजिब इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद हैं.

इससे पहले प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने भी नाराजगी जताते हुए कहा था कि एनडीए शासन में राज्य की अहम रक्षा परियोजनाएं अन्य राज्यों को जा रही हैं. उनकी टिप्पणी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से एयरो इंडिया का आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध करने के बाद आई क्योंकि इससे राज्य में रक्षा उत्पादन में लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पत्रकारोंसे कहा, कर्नाटक के मेरे भाजपाई मित्रों को इस पर कुछ बोलना चाहिए. हम रक्षा मंत्री से भी अनुरोध करते हैं कि एयरो शो के लिए बेंगलुरु सबसे सही जगह है क्योंकि यहां पहले से सभी सुविधाएं मौजूद हैं. मैं नहीं समझ पा रहा कि क्यों जगह बदलने का फैसला लिया गया.

 

ऐसी खबरें हैं कि हर दो साल पर आयोजित यह कार्यक्रम इस साल अक्टूबर-.नवंबर में लखनऊ में होगा. इससे पहले फरवरी 2017 में यह बेंगलुरू में हुआ था. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.

अगर ऐसा होगा तो 1996 में शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब यह कार्यक्रम बेंगलुरू से बाहर होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रूप से अहम यूपी के लिए यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा.

अभी हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं रक्षा मंत्री से अनुरोध करता हूं कि एयरो इंडिया शो का आयोजन उत्तर प्रदेश में हो. हम सब तरह की सुविधा मुहैया कराएंगे. इस बारे में मैं उनसे इसकी घोषणा जल्द करने का अनुरोध करता हूं ताकि हम तैयारी में आगे बढ़ सकें.’

Somnath Chatterjee dies at 89

Few politicians could claim to have seen as many twists and turns of human life as former Lok Sabha speaker and expelled Marxist Somnath Chatterjee had. The son of an All India Hindu Mahasabha leader, jurist and parliamentarian Nirmal Chandra Chatterjee, he essayed easily on both sides of political divide by embracing communism.

In the 1960s, communism was a dominant ideology internationally and NC Chatterjee was also disenchanted by the politics of Hindu Mahasabha. Like a chip of the old block, Somnath Chatterjee became singularly attracted to Marxism and remained wedded to it till he was forcibly evicted by new apparatchiks of the communist ideology in 2008.

File image of Somnath Chatterjee.

He was sad when he was expelled from the Communist Party of India (Marxist) following his refusal to kowtow to the party line as speaker of the Lok Sabha. In the UPA-I government, then prime minister Manmohan Singh ramrodded his pet issue — the India-US nuclear deal — through the Parliament despite warning from the single largest alliance partner, CPM. Party general secretary Prakash Karat, considered a hardliner, withdrew support and asked Chatterjee to resign as Speaker. Chatterjee found the condition unacceptable and faced expulsion even though he continued as Speaker.

One of the most famous quotes after expulsion from the CPM attributed to him reveals his pain. “I will carry the scar of expulsion on my heart when I die,” he said. Of course, Chatterjee remained steadfastly wedded to communism till he breathed his last. But his eviction from the party was one episode that got closed with his passing.

The brilliant parliamentarian that he was, Chatterjee made friends irrespective of their ideological persuasions. Perhaps there were few parliamentarians who evoked unmitigated respect from veterans like Atal Bihari Vajpayee, LK Advani, Chandra Shekhar and PV Narasimha Rao. Once he was at the receiving end of Vajpayee’s temper in Lok Sabha in the 1990s. But the next day Vajpayee offered an unconditional apology and said that he never meant to insult his good friend “Somnath Dada”.

There is another instance of his run in with Vajpayee in his role as the speaker of the fourteenth Lok Sabha. The house had been facing a stand-off for days on end without resolution in sight. The Congress leader of the house, Pranab Mukherjee, was insisting that the BJP was not only subverting the parliamentary procedure but was also disrespectful to the speaker as well. Chatterjee took a position that was not acceptable to the BJP. In the din, Vajpayee shot off a stinging rebuke to the speaker in which he said, “Respect is commanded not demanded.” The obvious implication of the letter was that Chatterjee’s role as a Speaker was not above board.

This letter provoked angry exchanges as the Congress cited it as an instance of running down the institution of the speaker. Chatterjee however maintained his sagacity and said, “I am sure Vajpayeeji likes me and he is prompted by people (implying Advani) to write this letter.” Chatterjee was right as the draft of the letter was believed to be prepared at Advani’s office. However, the row got amicably settled when Chatterjee allowed the issue to die down by claiming that he held Vajpayee in high esteem.

As a successive member of the Lok Sabha since he inherited the Burdwan seat as political legacy of his father, Chatterjee was a permanent feature of the Lower House till 2009. His baritone interventions in the House used to be quite instructive and enriched the debate. Endowed with excellent gift of gab, he could be seen deftly negotiating with legacy of his father (Hindu Mahasabha background) and his own political position in the Lok Sabha. His smiling demeanour was quite encouraging to win friends across the party.

But there is no denying that he died as a disillusioned politician.

For an ideological party to which he proclaimed eternal loyalty, he was seen as highly compromised in his role as the Speaker. Perhaps one of the biggest blots of his career as politician in an otherwise unblemished track record was his presiding over a House in which MPs were bought over by the Manmohan government to seek a confidence vote on the India-US nuclear deal. The fact that Chatterjee was a wilful accomplice in what is known as the “cash-for-vote” scam is the biggest blot that he carried with him in his passing. In a four-decade long career, his eventful political life had seen twists and turns which were exceptional. But then Somnath Chatterjee was not an ordinary mortal.

पूर्व आईपीएस आरती घोष ने किया सनसनीखेज खुलासा ओर तत्कालीन डीजीपी पर लगाए संगीन आरोप

पूर्व आईपीएस आरती घोष ने किया सनसनीखेज खुलासा ओर तत्कालीन डीजीपी पर लगाए संगीन आरोप, किया ममता सरकार को बेनकाब।

अभी आज तक चैनल का विडियो वाइरल हो रहा है जिसमें पश्चिमी बंगाल की एक पूर्व आईपीएस अपने इस्तीफे का कारण बतलाते हुए ममता सरकार द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा रही है। आरती घोष इस इंटरव्यू में बता रहीं हैं की तत्कालीन डीजीपी उन्हे मात्र इस लिए प्रताड़णा दे रहे थे क्योंकि उनके कार्यक्षेत्र में 2014 के आमसभा चुनाव के दौरान गुंडागर्दी न फैलने से ओर कुछ लोगों के न मरने से भय का माहौल व्याप्त नहीं हुआ ओर भाजपा को वोटों में बढ़त मिल गयी।  इसी कारण उनको तबादले का दंश झेलने के लिए तत्पर रहने को कहा गया, परंतु इस वीरांगना ने तत्कालीन डीजीपी जिसे आरती के अनुसार अपनी वर्दी की इज्जत नहीं थी ऐसे व्यक्ति के मातहत काम नहीं करना था जो कुछ राजनैतिक लोगों चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यूँ न हों का गुलाम हो।

आज का राशिफल

आज का राशिफल

टिप्स फॉर 13-08-2018 सोमवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे *सबका मंगल हो

*आज रवि योग – श्रावण सोमवार व्रत – शिव योग – केतु ध्वजा योग – श्रीवास्तव योग – हरियाली तीज – तिथि शुक्ल द्वितीया और पुरवा फाल्गुनी नक्षत्र…

♥आज के योग के अनुसार आज सावन सोमवार आज सुबह पंचामृत से अभिषेक करे और बिल्व पत्र अर्पण करे और हो शके तो ॐ शिवाय स्वयंश्रेष्ठाय नमः मंत्र का ज्यादा से ज्यादा जप करे ( आज शिव योग हे कृपया लाभ जरुर उठाये )

♥आज का मंत्र लेखन – आज ॐ शिवाय विश्वरूपाय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

♥आज क्या करे आज प्रोपर्टी बुक कर शकते हे, आज आप चाहे तो भरपूर आराम भी कर शकते हे और रोमेंस के लिए भी उत्तम समय हे ..

♥आज क्या ना करे – आज अपने इगो को कंट्रोल में रक्खे, ज्यादा ज्ञान प्राप्ति के कार्य से भी आज के दिन दूर रहे, रोग की दवाई के लिए आज का दिन ठीक नहीं हे …

♥आज कहा जाना शुभ रहेगा – एक्जीबिशन, बेडरूम, आर्ट गेलेरी, ब्यूटी पार्लर जैसी जगह पर मुलाकत लेने के लिए शुभ दिन हे ..

♥आज सुबह ७ ३० बजे से 09 30 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

♥भोजन उपाय – आज भोजन में केवल फलाहार करे और ध्यान रहे आज के दिन दूध का सेवन ना करे …

दान पुण्य उपाय – आज ऋतू फल का दान करे ….

वस्त्र उपाय – आज स्वेत वस्त्र धारण करे ..

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

♥सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें पेट रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

13 अगस्त जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज शिव मंदिर में तिन श्रीफल भेट करे …

₹#ॐनमःशिवाय#₹#₹#

आज का राशिफल

दिनाँक 13/8/2018

मेष राशि वालों आज अपने दम पर ऊंचाइयों को हासिल करेंगे। आज आपकी सोच सकारात्मक रहेगी। ये समय आपके लिए बहुत अच्छा है। स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आज का दिन अनुकूल है। आर्थिक मामलों में दोस्तों की मदद मिल सकती है। प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने से आपको फायदा हो सकता है।
शुभ रंग- सफ़ेद शुभ नंबर- 2

वृष राशि वालों आज आप ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि इससे आपके व्यवहार में भी बदलाव आएगा। अपने कार्य के प्रति डेडीकेटिड रहेंगे। आज आपको यात्रा करनी पड़ सकती है।
शुभ रंग- ग्रे शुभ नंबर- 8

मिथुन राशि वालों आज आप सच का साथ देंगे तो सफलता हासिल करेंगे। आज ऑफिस में कम और घर पर ज्यादा समय बिताएंगे, जिससे घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे। आप अपने परिवार के साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते हैं। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है।
शुभ रंग- पिंक शुभ नंबर- 4

कर्क राशि वालों अगर आप जल सम्बन्धी और दूध उत्पाद से जुड़ा कोई बिज़नेस कर रहे हैं तो आपको आज धन लाभ हो सकता है। आज दोस्तों का सहयोग मिलेगा, लेकिन आंख मूंदकर किसी मित्र पर विश्वास करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। शिक्षा के मामले में बच्चे आपका नाम रौशन करेंगे। जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी।
शुभ रंग- ब्लैक शुभ नंबर- 6

सिंह राशि आज आप अपने घरेलू जीवन से संतुष्ट रहेंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आप अपने करियर को लेकर जो भी फैसले लेंगे वो उपयुक्त साबित होंगे। वर्कप्लेस पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
शुभ रंग- समुद्री हरा शुभ नंबर- 8

कन्या राशि वाले कारोबारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा। आप आर्थिक स्तर पर मजबूत होंगे। नए कार्यों में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। लम्बे समय से रुके हुए कार्य संपन्न होंगे। क़रीबी मित्रों और व्यापारिक सहयोगियों पर आंख मूंदकर विश्वास न करें।
शुभ रंग- ब्राउन शुभ नंबर- 7

तुला राशि वालों आपके साथी के साथ आपकी परेशानियां कम होने की संभावना है, आज आपके रिश्ते में मधुरता आएगी। जोखिम लेकर कुछ नया काम करेंगे। एक नई नौकरी आपको मिल सकती है। ऑफिस में आपका प्रेंजेटेशन बेहतर रहेगा, जिससे आपके बॉस खुश रहेंगे। घर में पैसों के आगमन से खुशनुमा माहौल रहेगा। आप अपने परिवारजनों के साथ समय बिताएंगे।
शुभ रंग- सिल्वर शुभ नंबर- 5

वृश्चिक राशि वाले उच्च शिक्षा और रिसर्च से जुड़े छात्रों को अपनी मेहनत से ज्यादा बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे। आज आपका मनोबल बढ़ा-चढ़ा रहेगा। हर काम में दोस्तों का सपोर्ट मिलेगा। घर के लिए कुछ आवश्यक सामान की खरीदारी में भी पैसे ख़र्च होंगे।
शुभ रंग- अासमानी नीला शुभ नंबर- 1

धनु राशि वालों आज आपका आत्म विश्वास ऊंचाई के शिखर पर रहेगा। हर क्षेत्र में आपका काम आपको तरक्की दिलाएगा। आज आपके रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे। व्यवहार से थोड़ा विनम्र रहें, तो अच्छा होगा। आज अपनी योग्यता से करीबियों को इंप्रेस करेंगे।
शुभ रंग- काला शुभ नंबर- 7

मकर राशि वालों अपने परिवार वालों की हर तरह से मदद करेंगे। आपकी आज की सफलता में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विवाहित जोड़े एक-दूसरे को फूल दें, इससे आपका रिश्ता और भी मज़बूत होगा। फ़िटनेस के प्रति आपकी जागरूकता बढ़ेगी। घर के बुजुर्ग अगर बीमार हैं तो उनकी हेल्थ में सुधार आएगा।
शुभ रंग- सिल्वर शुभ नंबर- 7

कुम्भ राशि वालों शिक्षा के क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। आज आप अपनों के साथ का पूरा मजा लेंगे लेकिन पेंडिंग काम को भी पूरा करने की कोशिश करेंगे। आज आपकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। आज आप अपने परिजन या दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे। सेहत के प्रति लापरवाही न करें। खान-पान का विशेष ख्याल रखें।
शुभ रंग- मेरुन शुभ नंबर- 8

मीन राशि वालों ये समय छात्र वर्ग के लिए कड़ी मेहनत करने का है। शिक्षा में आपकी धीमी गति से प्रगति होगी। तरोताज़ा रहने के लिए सैर-सपाटे पर जाएं। आज अपनी फेमिली के साथ शाम को डिनर पर जा सकते हैं। आपका आत्मविश्वास धन कमाने में सहायक रहेगा।
शुभ रंग- नारंगी शुभ नंबर- 6

♥आज का उपाय :- सवा किलो आटे को भुनकर उसमे गुड का चूरा मिलाकर चींटियों को डालने से नौकरी व बिज़नेस में फायदा होगा।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वितीया
नक्षत्र – पूर्वा फाल्गुणी
योग – शिव
करण – कौलव

राहुकाल –
7:30 AM – 9:00 AM

🌞सूर्योदय – 05:51 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:03 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
मधुस्त्रवा तृतीया।

🚩उत्सव -🚩
पींग महोत्सव।

🚩पर्व -🚩
सन्धारा तीज।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
तृतीया तिथिक्षय।
हिन्दू धर्म के अनुसार यह पर्व स्त्रियों के मान सम्मान व हर्षोउल्लास का उत्सव है, इस दिन स्त्रियां मेहन्दी लगाकर सुन्दर परिधानो में पींग झूलती है। हरियाणा में इस उत्सव पर पारम्परिक लोक गीत गाये जाते है। इस दिन स्त्रियों के मायके वाले मिष्ठान इत्यादि देकर मान सम्मान व स्नेह प्रकट करते है। इस पर्व का मुख्य उद्देश्य स्त्रियों के आत्म सम्मान को ऊंचा उठाना है।

🌹🌹🌹नोटः- 🌹🌹🌹
लोगो के विचारों व अनुभवों के आधार पर यह पाया गया कि इस दिन जिस घर में क्लह होता है, उस घर में कभी भी उन्नति नही होती तथा रोग व दरिद्रता स्थायी तौर पर वास करती है।

🌹🌹🌹विचारणीयः-🌹🌹🌹
यह बात भी अनुभव में आई कि इस दिन जिस घर में मधुर वातावरण व स्त्रियों तथा कन्याओं को मान सम्मान मिलता है, उनके आत्म – सम्मान की कद्र की जाती है तो उस घर में खुशहाली व लक्ष्मी स्थाई निवास करती है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 05:49 07:28 शुभ
शुभ 09:07 10:46 शुभ
लाभ 15:44 17:23 शुभ
अमृत 17:23 19:02 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 23:05 00:25 शुभ
शुभ 01:46 03:07 शुभ
अमृत 03:07 04:28 शुभ