कैप्टन रोहित कौशल के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता-कुलभूषण गोयल
-29वां शहीदी दिवस दी श्रद्धांजलि, 18 पंजाब बटालियन द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 11 नवंबर :
कैप्टन रोहित कौशल, सेना मेडल (वीरता) का 29 वां शहादत दिवस सोमवार को जलौली (पंचकूला-बरवाला हाईवे) में बने उनके स्मारक पर मनाया गया। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने कैप्टन रोहित कौशल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात की। कुलभूषण गोयल ने कहा कि कैप्टन रोहित कौशल के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 18वीं पंजाब रेजिमेंट के कैप्टन रोहित ने 11 नवंबर 1995 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उग्रवाद से लड़ते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। 5 अगस्त, 1968 को अंबाला कैंट में पैदा हुए कैप्टन रोहित कौशल, वीना शर्मा और एसएस कौशल के इकलौते बेटे थे। कैप्टन रोहित ने हमेशा अपने सैनिकों का नेतृत्व किया और मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ने में सबसे आगे रहे। 27 नवंबर 1995 को उनकी शादी होनी थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। 10-11 नवंबर, 1995 की भयावह रात को कैप्टन रोहित ने अपनी टुकड़ी के साथ आतंकवादियों के ठिकानों पर छापा मारा था। डोडा जिले के गंगोह इलाके में हुई मुठभेड़ में उन्होंने साहसपूर्वक लड़ते हुए अपने सीने और गर्दन पर गोलियां खाईं। जब उनका बहुत खून बह रहा था, तब भी उन्होंने गोलीबारी जारी रखी और दम तोड़ने से पहले दो आतंकवादियों को घातक रूप से घायल कर दिया था। नगर निगम पंचकूला ने जलौली में स्थित सामुदायिक केंद्र और एक सार्वजनिक पार्क को शहीद को समर्पित किया है।
हर साल, पंचकूला-बरवाला रोड पर जलौली में राजमार्ग पर स्थित कैप्टन कौशल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदी दिवस मनाया जाता है। रक्षा अधिकारियों, कर्मचारियों और दिग्गजों सहित समाज के सभी क्षेत्रों के लोग पुष्पांजलि समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। शहीद कैप्टन रोहित कौशल ट्रस्ट के संरक्षक विनोद वशिष्ठ ने कहा, इस शहीदी दिवस पर भारतीय सेना की 18 पंजाब बटालियन द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया। शहीद कैप्टन रोहित कौशल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलौली के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा शहीद पर संस्मरण प्रस्तुत किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-11-at-12.17.01-PM.jpeg8321280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-11 12:24:202024-11-11 12:25:02कैप्टन रोहित कौशल के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता
रफी साहब के गानों से सजी महफिल, वाॅयस ऑफ यूनिटी ने संगीतमय कार्यक्रम का किया आयोजन
ये चांद सा रोशन चेहरा और बदन पे सितारे लपटे हुए जैसे मनमोहक कई गानों को गाकर गायकों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 11 नवंबर:
सुप्रसिद्ध गायक मो रफी की याद में तथा उनके 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, के उपलक्ष्य में वाॅयस ऑफ यूनिटी संस्था द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था की प्रेसिडेंट व प्रसिद्ध समाज सेविका जया गोयल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मो रफी साहब के भारतीय सिनेमा में गानों के योगदान को सम्मानित करते हुए संस्था द्वारा केक काटकर जश्न मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। यहां होटल सोलिटियर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर गज़ल गायक शिवानंद, लोक गायक संजीव पराशर, गायक मुरलीधर सोनी व नीना सोनी, डाॅ राजू धीर ने शिरक्त की। इस दौरान उनके साथ वाॅयस ऑफ यूनिटी संस्था की प्रेसिडेंट व प्रसिद्ध समाज सेविका जया गोयल व अन्य नेहा मित्तल, नीना भाटिया और कंचन जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 30 कराओके गायकों ने अपने गायन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को समां बांधा।
इस अवसर पर आमंत्रित कराओके गायकों ने मो रफी साहब के सदाबहार गानों का प्रस्तुतीकरण किया, जिसने श्रोताओं को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया। रफी साहब के गानों ने संगीत प्रेमियों को अपनी पुरानी यादों में डुबो दिया और सभी को आनंदित किया। इसके साथ ही, नन्हे बच्चों और अन्य सभी उपस्थित लोगों ने रफी के गानों पर डांस किया, जिससे कार्यक्रम में और भी उत्साह का माहौल बना। गायकों ने मो रफी द्वारा गाए गए गानों में आंखों ही आंखो में इशारा हो गया; तेरी आंखों के सिवा दुनिया में; लिखे जो खत तुझे; गुन गुना रहे हैं भंवरे; जो बात तुझमें है; मेरी आवाज़ सुनो; सुहानी रात ढल्ल चुकी; जाने वालों ज़रा होशियार; ये चांद सा रोशन चेहरा; बदन पे सितारे; कहीं ना जा; दिवाना हुआ बादल; ले गई दिल गुडिया जापान की आदि शामिल है। गायकों ने लता मगेश्कर, आशा भोसले के गाने भी इस दौरान गाए।
कार्यक्रम में जया गोयल ने मो रफी साहब के संगीत के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके गाने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में संगीत प्रेमियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। इस आयोजन ने संगीत और कला के माध्यम से समाज में एकजुटता और सकारात्मकता का संदेश दिया। जया गोयल ने कहा कि रफी साहब के गाने संगीत जगत की अमूल्य धरोहर हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/PIXX-1-scaled.jpg17042560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-11 12:20:402024-11-11 12:20:42रफी साहब के गानों से सजी महफिल
राजकीय महिला महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 11 नवंबर :
दिशा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक अतुल पांडे और कॉलेज की पूर्व छात्रा सुश्री लक्ष्मी शर्मा द्वारा “डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की एमओयू कमेटी और एलुमनाई सेल द्वारा योग्य प्रिंसिपल डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के रुझानों, वेबसाइट रैंकिंग कारकों और करियर के अवसरों के बारे में जानकारी देना था।
सत्र में डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें बताया गया कि छात्र इन कौशलों का लाभ उठाकर करियर कैसे बना सकते हैं या फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं। श्री पांडे ने वेबसाइट रैंकिंग तंत्र, सोशल मीडिया रणनीतियों और कंटेंट मार्केटिंग के प्रभाव के बारे में गहन जानकारी दी। कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लगभग 100 छात्रों ने डिजिटल मार्केटिंग में संभावित करियर पथों के बारे में जानने में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया।
श्रीमती शिवानी कौशिक, डॉ. पूजा और सुश्री कल्पना ने भी सत्र में भाग लिया। इस सत्र ने छात्रों की डिजिटल मार्केटिंग की समझ को सफलतापूर्वक व्यापक बनाया, उन्हें आधारभूत ज्ञान से लैस किया तथा उन्हें डिजिटल मार्केटिंग को एक व्यवहार्य करियर पथ के रूप में विचार करने के लिए प्रेरित किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/1000353601.jpg12191179Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-11 12:08:042024-11-11 12:08:06“डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन
क्रिसमस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फ़िल्म “राजू जेम्स बॉन्ड”
अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 11 नवंबर :
हिंदी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में पूरे भारत में 27 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फिल्म ‘राजू जेम्स बॉन्ड’ एक बेहतरीन मनोरंजक सिनेमा का वादा करती है। निर्माता रिलीज से पहले और अधिक उत्साह पैदा करने के लिए जल्द ही इसका टीज़र और ट्रेलर जारी करने की तैयारी कर रहे हैं।
अपनी हिट फिल्म ‘फर्स्ट रैंक राजू’ के लिए मशहूर प्रतिभाशाली अभिनेता गुरुनंदन की मुख्य भूमिका वाली ‘राजू जेम्स बॉन्ड’ में नवोदित अभिनेत्री मृदुला भी नज़र आने वाली हैं। फिल्म में दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अच्युत कुमार, रवि शंकर, चिक्कन्ना, साधु कोकिला और जय जगदीश जैसे बेहतरीन कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
दीपक मधुवनहल्ली द्वारा निर्देशित यह फिल्म लंदन की शानदार पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांचक ड्रामा के साथ हास्य का मिश्रण है। फिल्म के मोशन पोस्टर की रिलीज ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है, जिससे ‘राजू जेम्स बॉन्ड’ साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।
डायरेक्टर मधुवनहल्ली एक हंसी-मजाक से भरपूर अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक अनूठी कॉमेडी एंटरटेनर का वादा करते हैं जो परिवार और बच्चों सहित सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।
निर्माता मंजूनाथ विश्वकर्मा (लंदन) और किरण भरथुर (कनाडा) ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “निर्माण के दौरान अनगिनत बार फिल्म देखने के बावजूद, इसने कभी अपना आकर्षण नहीं खोया। हम दिल खोलकर हंसे और पूरी तरह से अपनी सीटों से चिपके रहे। हमें विश्वास है कि दर्शकों को भी ऐसा ही अनुभव होगा और वे फिल्म से बड़े पैमाने पर जुड़ेंगे।”
फिल्म की अवधि 2 घंटे और 16 मिनट है, जिसमें लगभग 40 मिनट शुद्ध कॉमेडी है। फिल्म के चार गानों में से दो लंदन और उसके आसपास शूट किए गए हैं, जो दर्शकों को एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।
फिल्म को पहले ही कन्नड़ में सेंसर से यूए सर्टिफिकेट मिल चुकी है, और टीम हिंदी के लिए भी इसी तरह की मंजूरी का इंतजार कर रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/1731307470832.jpg7381080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-11 11:59:592024-11-11 12:00:01क्रिसमस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है “राजू जेम्स बॉन्ड”
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर:
आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर:
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। आपके मन में आज अपने किसी खास को लेकर निराशा रेहेगी।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर:
रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर:
आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 नवंबर:
बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327