राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया : मनीष बंसल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  20   अगस्त :

कांग्रेस नेता एवं पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष बंसल ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे। उन्होंने करोड़ों भारतीय नागरिकों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया। मनीष बंसल ने स्व. राजीव गांधी की जयंती बेसहारा बच्चों के साथ मनाई। मनीष बंसल ने कहा कि बच्चों के कल्याण के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरु की गई थी।

मनीष बंसल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ‘मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नयी शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद कदम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लेकर आए है। मनीष बंसल ने भारत रत्न, राजीव गांधी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मनीष बंसल ने कहा कि 1984 से 1989 तक राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री थे। वे देश को आधुनिक बनाने और सामाजिक न्याय संबंधी चिंताओं से निपटने के अपने प्रयासों के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके प्रशासन के तहत शांति, शिक्षा और प्रौद्योगिकी में सुधार की पहल को लागू किया गया। राजीव गांधी ने कई बाधाओं को पार किया, लेकिन सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए उनके समर्पण का लंबे समय तक प्रभाव रहा। उनकी दृष्टि का सम्मान करने और लोगों को उनके मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करने के लिए सद्भावना दिवस की स्थापना की गई।

डॉ. मोमिता देबनाथ के हत्यारे को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए

डॉ. मोमिता देबनाथ के हत्यारे को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए: बहन संतोष कुमारी  

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20   अगस्त :

कलकत्ता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या करना बेशर्मी की हदें पार करने के समान है।  ये   विचार  नारी शक्ति फाउंडेशन इंडिया की अध्यक्ष बहन संतोष कुमारी ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बीत जाने के बाद भी हमारे देश में कुछ ऐसे तत्व हो सकते हैं जो महिलाओं को महज कठपुतली समझते हैं और उनकी क्षमताओं को सामने आने से रोकते हैं, पिछले कुछ समय से महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले ज्यादा बढ़े हैं उन्होंने कहा कि पहले हमारे देश की पहलवान लड़कियां इससे पीड़ित हुईं और फिर मणिपुर मामले ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया। ऐसे कई सामूहिक बलात्कार पहिले वि बहुत हो चुके  हैं और किसी वि सरकार ने  कभोि वी अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस और उचित कार्रवाई नहीं की  उन्होंने कहा कि कलकत्ता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक बलात्कार ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मानसिक रोगियों के कारण ही आज हमारी बेटियां घर से बाहर निकलने से डरती हैं और उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की और दोषियों को फांसी देने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके 

भारत विकास परिषद और मिर्चिया लेजर आई क्लिनिक

भारत विकास परिषद द्वारा मिर्चिया लेजर आई क्लिनिक के सहयोग से दस दिवसीय निशुल्क आंखों की जांच शिविर आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 अगस्त :

भारत विकास परिषद साउथ जोन  द्वारा मिर्चिया लेजर आई क्लिनिक, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल की इकाई के साथ मिल कर दस दिवसीय 20 अगस्त से 30 अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम 7बजे तक निशुल्क आंखों की जांच का शिविर  मिर्चीया हॉस्पिटल के तीनो यूनिट मे चंडीगढ़, मोहाली , पंचकुला मे आज से प्रारंभ हो गया है

इस शिविर के शुभ आरम्भ के अवसर पर डा मिर्चियां एवम हॉस्पिटल के वरिष्ठ अधिकारियों और डॉक्टर्स के अतिरिक्त भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रांत के प्रधान  पी के शर्मा, महासचिव भूपिंदर कुमार, साउथ जोन के कॉर्डिनेटर डा एम के विरमानी, विभिन शाखाओं के सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति मे हुआ

लायंस क्लब जैतो गंगसर में मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार 

भाई-बहन के अटूट प्रेम विश्वास का परिपूर्ण है रक्षाबंधन : रमन दीदी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 20   अगस्त :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित संस्था लायन क्लब जैतो गंगसर की ओर से लायन भवन में रक्षाबंधन पर्व  बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय आश्रम जैतो के प्रमुख बहन रमण दीदी और उनके साथ अनीता दीदी एवं पिंकी दीदी ने लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल में आकर सभी हाजिर सदस्यों और डाक्टर व अन्य स्टाफ को राखी बांधी। अपने प्रवचन में दीदी जी ने बताया कि भाई बहन के अटूट प्रेम विश्वास और समर्पण से परिपूर्ण पावन रक्षाबंधन का त्यौहार हम सभी को मिलकर मनाना चाहिए।

दीदी जी ने रक्षाबंधन पर्व की सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की। अस्पताल पहुंचने पर लायन आई केयर सेंटर जैतो के चेयरमैन लायन राकेश रोमाना और प्रधान लायन कुलभूषण महेश्वरी ने दीदी और उनके साथ दूसरी बहनों का हार्दिक अभिनन्दन किया। कैम्प चेयरमैन लायन नरेश मित्तल ने दीदी जी को बताया कि पिछले 28 साल से अस्पताल गरीब लोगों की सेवा कर रहा है।

दीदीयो़ ने कहा कि उन्हें यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि लायंस क्लब जैतो गंगसर पिछले 28 सालों से मानवता की सेवा में लगा हुआ है। रमन दीदी ने कहा कि वैसे तो व्यक्ति का हर अंग बहुत जरूरी है लेकिन व्यक्ति के लिए सबसे अधिक जरूरी आंख है क्योंकि आंखों से ही वह दुनिया को देख सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर कर भी बड़ी खुशी हुई कि लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल जैतो में अब तक बड़ी संख्या में लोगों को रोशनी प्रदान की है।

रमन दीदी, अनीता दीदी व पिंकी दीदी ने लायंस क्लब जैतो गंगसर द्वारा मानवता की सेवा कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि लोगों को रोशनी प्रदान करना भी सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। अस्पताल में आधुनिक मशीनों से आप्रेशन मुफ्त किए जा रहे हैं। यह भी लायंस क्लब जैतो गंगसर की एक बड़ी उपलब्धि है। इस शुभ मौके पर सचिव लायन सुरेंद्र गर्ग, लायन नरेश गर्ग, डॉ. लायन विजय गुप्ता, लायन आशू मित्तल, लायन कृष्ण गोपाल बांसल, लायन राम अवतार वर्मा, लायन दिनेश गोयल, लायन अकाश बांसल और जैतो के उधोगपति  भीमसेन जिंदल आदि भी हाजिर थे।

इस अवसर पर लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल जैतो के चेयरमैन राकेश रोमाना व क्लब के प्रधान कुलभूषण माहेश्वरी जट्टा ने कहा कि ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था ने भारत में ही नही बल्कि विश्व में मानवता की निष्काम सेवा और धर्म प्रचार में अपना नाम रोशन किया है। ब्रह्मकुमारी आश्रम इकाई जैतो पिछले काफी सालों से मानवता की सेवा में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से जोड़ना भी एक बड़ा पुण्य कार्य है क्योंकि जो मानवता की भावना रखता है वह व्यक्ति किसी का भी बुरा नहीं करता है।समागम के अंत में अस्पताल की और से सभी बहनों को सम्मानित किया गया।

भाजपा ने महिला पहलवानों समेत तमाम खिलाड़ियों का अपमान : हुड्डा

  • ओलंपिक पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत ने की भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात
  • हुड्डा ने की अमन सहरावत की सराहना, कहा- अमन ने देश को किया गौरवान्वित
  • कांग्रेस सरकार बनने पर खिलाड़ियों के लिए फिर लागू होगी ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति, मिलेगी उच्च पदों पर नियुक्ति : हुड्डा
  • कांग्रेस के 750 से ज्यादा खिलाड़ियों को दी थी सरकारी नियुक्तियां, नौकरियों में दिया था 3% खेल कोटा : हुड्डा
  • भाजपा ने किया खेल नीति को खत्म, महिला पहलवानों समेत तमाम खिलाड़ियों का अपमान : हुड्डा
  • कांग्रेस कार्यकाल में डीएसपी नियुक्त हुए खिलाड़ियों को बीजेपी ने आजतक नहीं दी पदोन्नति : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को लागू किया जाएगा। साथ ही खिलाड़ियों के लिए फिर से नौकरियों में 3 प्रतिशत कोटा लागू होगा और उन्हें उच्च पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। हुड्डा ने यह बात  ओलंपिक पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत से मुलाकात के बाद कही। पूर्व सीएम हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने आवास पर अमन सहरावत का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अमन ने पदक जीतकर हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

मुलाकात के बाद हुड्डा ने कहा कि सरकार को खिलाड़ियों को पद, सम्मान और इनाम देने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। कांग्रेस ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति के तहत खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्तियां दी थीं। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही इस नीति को बंद कर दिया और खिलाड़ियों से उच्च पदों पर नियुक्ति का अधिकार छीन लिया। बीजेपी इस कद्र खिलाड़ियों से भेदभाव कर रही है कि उसने कांग्रेस कार्यकाल में डीएसपी बने खिलाड़ियों को आजतक पदोन्नति नहीं दी।

हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय में 750 से ज्यादा खिलाड़ियों को डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और अन्य सरकारी पदों पर नियुक्तियां मिलीं थी। देश में पहली बार खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए गए थे। इससे प्रदेश में खेलों के लेकर सकारात्मक माहौल बना था। छोटे-छोटे बच्चे भी मेडल जीतने का सपना देखने लग गए और मां-बाप बच्चों को कहने लगे थे- ‘खेलो-कूदो, मेडल लाओ, सरकार डीएसपी बनावैगी’। इसके चलते हरियाणा खेलों का हब बना और देश को मिलने वाले 40-50% मेडल इस छोटे के राज्य से आने लगे।

लेकिन भाजपा सरकार ने हरियाणा में खेलों को लेकर गंभीर नहीं है। ‘खेलो इंडिया’ के बजट से हरियाणा को मात्र 3 प्रतिशत हिस्सा मिला है। हरियाणा जो ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक लाता है, उसे तो केवल 66 करोड़ मिले, जबकि गुजरात और यूपी को भाजपा सरकार ने 400-500 करोड़ रुपये दिए हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गांवों में सैकड़ों खेल स्टेडियम बनाए गए थे, लेकिन भाजपा ने उनका रख-रखाव तक ढंग से नहीं किया। अंतराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम भी अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। स्कूली स्तर की खेल प्रतियोगिता ‘स्पैट’ को भी बीजेपी ने बंद कर दिया।

बीजेपी ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। न्याय की मांग लेकर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को सरकार ने सड़क पर घसीटा और भाजपा के मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली कोच को भी सरकार न्याय नहीं दिलवा पाई।  

इन तमाम बातों से स्पष्ट है कि भाजपा सरकार हरियाणा के युवाओं को खिलाड़ी नहीं बनाना चाहती। ये सरकार युवाओं को सिर्फ नशेड़ी बनाना चाहती है। इसीलिए खेलों की बजाए सरकार द्वारा नशे को प्रमोट किया जा रहा है। हरेक गली, मोहल्ले व कॉलोनी में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। चिट्टा जैसे सूखे नशे आज गांव-गांव तक पहुंच गए। क्योंकि सरकार नशा कारोबारियों और तस्करों को सरंक्षण दे रही है। लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर इसपर अंकुश लगाया जाएगा। हरियाणा की जवानी को बचाना कांग्रेस का लक्ष्य है।

नुक्कड नाटक के जरिए छात्राओं को किया रैगिंग के प्रति जगरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20     अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल की ओर से छात्राओं को जागरूक करने के लिए एंटी रैगिंग वीक मनाया गया। छात्राओं को जहां नुक्कड नाटक व वॉल पेंटिंग के जरिए रैगिंग के नुकसान के बारे में अवगत कराया गया। वहीं रैगिंग की रोकथाम के लिए उन्हें शपथ भी दिलाई गई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम एंटी रैगिंग सेल कनवीनर डॉ मोनिका शर्मा की देखरेख में हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूर्णतः प्रतिबंधित है। अगर कोई सीनियर छात्रा, जूनियर की रैगिंग करती है, तो वह अपराधिक श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि यूजीसी की ओर से रैगिंग के मामले से संबंधित शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। रैगिंग की रोकथाम के लिए कॉलेज स्तर पर कमेटी का गठन भी किया गया है।

छात्राओं ने नुक्कड नाटक के जरिए रैगिंग से  होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही रैगिंग करने वालों के खिलाफ क्या क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके बारे में बताया। वहीं वॉल पेटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने रैगिंग के नुकसान के बारे में बारिकी से चीजों को दर्शाया। रैगिंग न करने के लिए सभी छात्राओं को शपथ भी दिलवाई गई। 

श्री बाला जी सेवा मंडल चंडीगढ़ ने शहर में निकाली शोभायात्रा

शुद्ध चांदी का दरबार बना आकर्षण का केंद्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 अगस्त :

चंडीगढ़ शहर में मंगलवार को सालासर श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी महाराज का शुद्ध चांदी का दरबार रहा। जबकि इस दौरान बालाजी महाराज के भजनों से वातावरण श्रद्धालुओं ने भक्तिमय बना रखा। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया और भक्तगणों के लिए जलपान बांटा गया। वही इस दौरान श्रद्धालुओं ने सड़क किनारे खड़े होकर बालाजी के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के पदाधिकारी धर्मवीर कोमल, राजेश कपूर, सुरेश गर्ग, हरप्रीत सिंह, सोनू दीवाना, राजकुमार, संजय आहूजा, सोनू गर्ग, अश्वनी कुमार, दिनेश अब्बी (दीपू), कुलदीप शर्मा और हरीश अरोड़ा सहित नरेश गर्ग, रिंकू खरबंदा,  अजय बंसल, मनीष अरोड़ा,  अनिल सोनकर, अमित भारद्वाज, मनमोहन आहूजा, राजिंदर मरवाहा, मन्नू, कर्ण अरोड़ा,  इत्यादि उपस्थित थे।

  श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ द्वारा आयोजित श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा सेक्टर 19 स्थित कम्युनिटी सेन्टर से शुरुआत हुई। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी महाराज जी शुद्ध चांदी से बना दरबार रहा। बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा कम्युनिटी सेन्टर से शुरू होकर सेक्टर 19 सदर बाजार के आगे से होती हुई सेक्टर 19-20 डिवाइडिंग रोड से सेक्टर 20-30 लाइट पॉइंट से सेक्टर 20-30-32-33 गुरुद्वारा चौक से होते हुए सेक्टर 32 मार्किट के आगे निकलते हुए टेनामेंट कॉलोनी का चक्कर लगाते हुए सेक्टर 32 सनातन धर्म मंदिर में सम्पन्न हुई। 

     श्री बाला जी सेवा मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट राजेश कपूर ने बताया कि मंडल द्वारा सालासर श्री बाला जी महाराज की आज शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बाला जी महाराज का चांदी का दरबार है। इस चांदी के दरबार को राजस्थान के सरदार शहर के विशेषज्ञ कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। शोभायात्रा के बाद सेक्टर 32 सनातन धर्म मंदिर में प्रभु इच्छा तक कीर्तन के साथ श्री बालाजी महाराज का गुणगान किया गया। कीर्तन दरबान में श्रद्धालुओं ने झूमते नाचते हुए रंग बांध दिए। कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।उन्होनें बताया कि मंडल की तरफ से प्रत्येक मंगलवार को श्रद्धालू की इच्छानुसार घर घर जाकर श्री बाला जी महाराज का निःशुल्क कीर्तन गुणगान भी किया जाता है।

राशिफल, 20 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

20  अगस्त :

जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20  अगस्त :

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

मिथुन/Gemini

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20  अगस्त :

ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20  अगस्त :

कॉफ़ी पीना छोड़ दें, ख़ास तौर पर दिल के मरीज़। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20  अगस्त :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20  अगस्त :

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20  अगस्त :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

धनु/Sagittarius

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

मकर/Capricorn

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

20  अगस्त :

मीन/Pisces

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 20 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 20  अगस्त 2024

नोटः आज गायत्री जपम् है: ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्। इस प्रकार मन्त्र का उच्चारण करते हुए माला की जाय एवं भावना की जाय कि हम निरन्तर पवित्र हो रहे हैं। दुर्बुद्धि की जगह सद्बुद्धि की स्थापना हो रही है। (4) ध्यान – जप तो अंग-अवयव करते हैं, मन को ध्यान में नियोजित करना होता है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः भाद्रपद़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि काल 08.33 तक है, 

वारः मंगलवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि काल 03.10 तक, 

योग अतिगण्ड़़ रात्रि काल 08.55 तक है,  

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः कुम्भ, 

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 05.57, सूर्यास्तः 06.51 बजे।

पंचकूला विधानसभा में मनाया गया राखी का त्यौहार

पंचकूला विधानसभा में मनाया गया राखी का त्यौहार, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी रहै  कई कार्यक्रमों में रहे शामिल।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  19   अगस्त :

भाई बहन के अटूट विश्वास का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई विधानसभा क्षेत्र के गांधी कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, अभयपुर आशियाना कॉम्प्लेक्स, सेक्टर – 20 आशियाना कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 28 – आशियाना कॉम्प्लेक्स, खड़ग मंगोली एवं अपने आवास पर आयोजित “रक्षाबंधन कार्यक्रम” में शामिल रहे।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आई हुई महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह त्यौहार हमारी संस्कृति में भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक है। सभी बहनों ने राखी बांध कर जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है उससे मेरा हृदय गर्वित है। आगे उन्होंने कहा कि पंचकूला की बहनों का जो अटूट विश्वास मुझ पर है मैं उसे कभी कमज़ोर नहीं पड़ने दूंगा। पंचकूला की एक-एक बहनों का सुख-दुख मेरा-सुख-दुख है। तन-मन-धन,सब कुछ से आपकी सेवा में निरंतर करता आ रहा हूँ, और करता रहूंगा।

आज के कार्यक्रम में पार्षद पंकज, पार्षद उषा रानी, पार्षद संदीप सोही,पार्षद गौतम प्रसाद, डॉक्टर राम प्रसाद,एडवोकेट नवीन बंसल,संजीव चोपड़ा ,राहुल सुहालीया खडक मगोली, सुनील सरोहा,भीम कुमार यादव, सचिन सूद , रामकिशन यादव,सुनील कुमार, इसरारा ,राहुल कुमार,विजय मास्टर जी, संतरा देवी,सुनैना देवी,आरती देवी,अमरावतीजी, हशीना,रामकली देवी, सहीदा,कमला देवी,धर्म शीला देवी,परमल देवी,माया देवी, शिव कुमार, अर्जुन, मास्टर खान,सलीम खान प्रदीप कुमार, पतरु,प्रदीप दुबे, श्याम चन्द,महेंद्र, राजेंद्र,अमित, मनोज, सरजु,आरती,सैलम देवी,रोशन,राम किशन,दिनेश,संजय कुमारी,परमजीत सिंह,संजय कुमार,रमेश अंग्रेजों देवी,भुमीक ओम प्रकाश शारदा देवी कृष्णा शकुंतला जैन आरती सर्वेश मंजू मधु अनीता देवी मुनिता पुष्पा उषा रीना मिश्रा सुनीता मिश्रा चित्रा वती पूनम उर्मीला विद्या देवी हुकुम चंद रामलखन राम प्रताप यादव कपिल यादव वीरपाल रामअवतार शर्मा रवींद्र शर्मा अजायब सिंह सुनील राजकुमार राजेश कुमार रामबृक्ष शर्मा दिनेश शर्मा दिनेश मिश्रा श्याम राज रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।