फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” के स्टोरी राइटर अमित गुप्ता के साथ धोखा, निर्माताओं पर क्रेडिट न देने की बात
अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 11 अक्टूबर :
राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही विवाद में पड़ गई है। इस फिल्म की कहानी लिखने का क्रेडिट अमित गुप्ता को नहीं मिला है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से निर्माताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा था, लेकिन उन्हें केवल तसल्ली दी गई और न उन्हें नाम मिला न दाम।
बॉलीवुड के जाने माने लेखक अमित गुप्ता ने मुम्बई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लेखक सिर्फ नाम के लिए काम करता है। हम राइटर दिल से खुश रहते हैं कि अपना नाम होता है। लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं होती। रोज़ कुआं खोदो और रोज़ पानी पियो वाली कहावत हम पर चरितार्थ होती है। मैं अपने हक की लड़ाई लड़ रहा हूँ। मैं काफी निराश और परेशान हो गया हूँ और मेरी स्थिति यह हो गई है कि मन करता है कि टी सीरीज़ की ऑफिस के सामने जा कर आत्महत्या कर लूं।”
लेखक अमित गुप्ता काफी निराश दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर देखा तो वह हैरान रह गए क्योंकि इसका केंद्रीय कॉन्सेप्ट उनका लिखा हुआ है। उन्होंने काफी पहले एक लेखक के तौर पर स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) में यह कहानी रजिस्टर करवाई थी। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी एक ऐसे नए शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी सुहागरात पर अपना निजी डीवीडी रिकॉर्ड करते हैं। कहानी में मोड़ तब आता है जब वो डीवीडी खो जाती है, इससे उनके जीवन में हंगामा मच जाता है और फिर कॉमेडी क्रिएट होती है।
अमित गुप्ता ने कहा है कि यह बुनियादी कहानी का ढांचा उन्होंने लिखा था, जिसे स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के पास रजिस्टर भी करवाया है। अब उसी आईडिया पर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म बनाई गई है। यह कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला है और मैंने निर्माताओं के खिलाफ नोटिस भेजा। अमित गुप्ता के नोटिस का उनकी ओर से जो जवाब आया है उसमें उन्होंने जो रजिस्ट्रेशन की तारीख लिखी है वो अमित गुप्ता के रजिस्ट्रेशन डेट के बाद की तिथि है। इससे सिद्ध होता है कि अमित गुप्ता का दावा सही है। अमित गुप्ता का कहना है कि हमारे पास इस कहानी का इससे पहले का रजिस्ट्रेशन डेट है और हमारे पास सभी डॉक्यूमेंट हैं, ईमेल कन्फर्मेशन भी है।
बता दें कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है।
90 के दशक पर आधारित फ़िल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं। अमित गुप्ता को उम्मीद है कि उनका नाम इस फ़िल्म की कहानी लेखक के रूप में दिया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/1728631046058.jpg1280827Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-11 12:52:342024-10-11 12:52:41टी सीरीज़ की ऑफिस के सामने जा कर मैं आत्महत्या कर लूंगा : लेखक अमित गुप्ता
विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर हरियाणा में 1966 के बाद लगातार भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर बधाई दी और साथ ही पत्र में कहा कि 1966 में हरियाणा बना था और हरियाणा में जाति के आधार पर पंडित भगवत दयाल मुख्यमंत्री नहीं बने थे वह काब्लियत के आधार पर व 36 बिरादरी के भाई चारे के आधार पर पंडित भगवत दयाल हरियाणा के पहले सीएम बने थे। नवरात्रों में भाजपा को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में स्पष्ट बहुमत मिला अब मोदी, नड्डा व मोहन भागवत हरियाणा में जाट, नॉन जाट शब्द को हटाकर हरियाणा को 36 बिरादरी के भाईचारे बनाने की पहल करें। ब्राहामण महापंचायत व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख जो देश में आतंकवाद के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने वाला चेहरा हैं और देश की एकता और अखंडता के लिए वीरेश शांडिल्य ने 26 जुलाई 2002 को दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा निकाली थी राष्ट्रद्रोहियों व आतंकवादियों को ललकारती यह पहली रथ यात्रा हरियाणा से वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में दिल्ली से जम्मू कश्मीर गई। वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित में अनेक फैसले लिए और अब हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की लगातार सरकार बनने पर एक बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा को जाट, नॉन जाट मुक्त करते हुए हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा देते हुए इस जहर को खत्म करें।
वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि हरियाणा से जाट, नॉन जाट के जहर को पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री व अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक बने अनिल विज खत्म कर सकते हैं क्योंकि गृह मंत्री होते हुए अनिल विज ने 36 बिरादरी की खुले दरबार लगाकर सुनवाई की उनके दरवाजे पर जात पात नहीं इंसानियत पूजी जाती थी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 15 अक्तूबर को अनिल विज को ऐसा कैबिनेट में पद दिया जाए जिससे
हरियाणा की 36 बिरादरी का सिर गर्व से ऊपर हो और अनिल विज को यह जिम्मा दिया जाए कि 2029 के चुनावों तक 36 बिरादरी को हरियाणा में एक किया जाए, एक मंच पर लाया जाए जैसे दसवें गुरू गोबिंद सिंह ने अलग अलग समुदाय के लोगों को 5 प्यारों के रूप में सजाया फिर उन्हीं के जूठे बांटे में खुद अमृत छक कर गुरू गोबिंद राय से गुरू गोबिंद सिंह बने वह छुआछूत ऊंच नीच खत्म किया। वीरेश शांडिलय ने मोदी, नड्डा व मोहन भागवत को पत्र में लिखा कि हरियाणा में अनिल विज को इतनी बड़ी जिम्मवारी दी जाए कि हरियाणा में अनिल विज जाट, नॉन जाट को ही नहीं बल्कि जात पात के जहर को खत्म कर दें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_0885.jpeg7201220Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-11 12:48:462024-10-11 12:48:59अनिल विज को हरियाणा कैबिनेट में दी जाएँ बड़ी ज़िम्मेवारी : वीरेश शांडिल्य
डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इनक्यूबेशन एंड इंप्लाइमेंट जनरेशन सेल, इंस्टीट्युशन इनोवेशन काउंसिल, आइपीआर सेल व राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्किल डवलेपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के स्टेट डायरेक्टर डॉ एलपी भट्ट व एमएससीई निदेशक रमन चावला मुख्य वक्ता रहे। वहीं फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें पिडिलाइट इंडस्ट्री यमुनानगर से आई बिंद्र कौर ने छात्राओं को मोल्ड आर्ट में ज्वैलरी व फैब्रिक पेंटिंग की विभिन्न तकनीक के बारे में जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम आइपीआर सेल कनवीनर डॉ अनीता मौदगिल व फैशन डिजाइनिंग विभाग इंचार्ज मंजीत कौर की देखरेख में हुआ। एलपी भट्ट ने कहा कि किसी भी व्यवसाय में सफल होने के लिए सकारात्मकता, धैर्य, आत्मविश्वास व निर्णय लेने की क्षमता का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को लघु उद्योग स्थापित करने में आने वाली बाधाओं व उनके निवारण के बारे में विस्तार से चर्चा की। रमन चावला ने सरकार की ओर स्वरोजगार के लिए ऋण देने संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बिंद्र कौर मोल्ड आर्ट के जरिए छात्राओं को पेंडेंट, अंगूठियां, कानों की बालियां, ब्रॉच सहित अन्य ज्वैलरी बनानी सीखायी। मोल्ड आर्ट की ज्वैलरी तैयार होने के बाद मैटल जैसी नजर आती है। जिसकी बाजार में खूब डिमांड है। फैब्रिक पेंटिंग की मदद से किसी भी प्रकार के कपडे पर डिजाइन बनाकर उसकी सुंदरता में चार चांद लगा सकते है। डॉ मीनू जैन ने कहा कि वर्कशाप का उद्देश्य छात्राओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर उन्हें स्वावलंबी बनाना रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विवेक नरूला, डॉ प्रदीप, डॉ रिचा ग्रोवर, ममता थापर, सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, उर्वशी कांबोज, माधुरी कांबोज, पूनम ने सहयोग दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-11-at-2.25.11-PM-2.jpeg10591600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-11 12:45:112024-10-11 12:45:24छात्राओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर उन्हें स्वावलंबी बनाना जरूरी : डॉ मीनू जैन
रामलीला मैदान जैतो में श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब( रजि )की तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं का निरंतर मंचन किया जा रहा है। वीरवार रात को रामलीला के मंच पर लक्ष्मण मूर्छा एवं कुंभकरण नाइट के प्रसंग को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।जिसको बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष लडके लडकियां व बच्चे उपस्थित हुए।आज की लीला में राम की भूमिका अमन बांसल,हनुमान की भूमिका पंकज जिंदल, रावण हितेश शेरू गर्ग नलवा वाले,सुषेण वैद्य की भूमिका संदीप शर्मा टोनी,लीला की शुरुआत विभीषण और लक्ष्मण के बीच जोरदार वाद विवाद हुआ। इसके उपरांत लक्ष्मण एवं मेघनाद के बीच भीषण युद्ध हुआ और मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बान से मुर्छित कर दिया।जब इस बात का मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी को लागा तो वह बहुत ही दुखी व मायूसी में डूब गए। उनके इलाज के लिए लंका से सुषेण वैद्य को तुरंत लाया जाता हैं। वैद्य द्रोणाचल पर्वत से एक खास संजीवनी बूटी प्रातः होने से पहले लाने को कहते है। इसके लिए श्री राम जी के सबसे लाड़ले शिष्य हनुमान जी को भेजा गया। द्रोणाचल पर्वत पर बूटी को न पहचानने के कारण वह पूरा पर्वत ही उठा कर ले आते हैं।हनुमान जी द्वारा लाई संजीवनी बूटी से लक्ष्मण ठीक हो जाते हैं।
विशाल डी.जे. गोनियाना मंडी द्वारा रामलीला की स्टेज को बहुत ही खूबसूरत ढंग से हाइटेक तरीके से बनाने की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की।ऐसी खूबसूरत पहली बार बनाईं गई है।रावण के भाई कुंभकरण को नींद से जगाने एवं एक साथ कई लोगों का खाना कुंभकरण द्वारा खा जाना इस बेहतरीन सीन को देखकर पंडाल में बैठे लोगों ने खूब आनंद लिया । श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब के प्रधान ईश्वर जिंदल, चेयरमैन मानक शाह, सचिव नरेश मित्तल,उप सचिव सोनू फैटी, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग आप वाले व मीडिया प्रभारी पंकज जिंदल के अनुसार क्लब के प्रेस सचिव पंकज जिंदल के अनुसार आज की लीला के मुख्य अतिथि मशहूर उद्योगपति श्री शक्ति मित्तल स्टेला होटल बठिंडा वालों द्वारा अपने परिवार सहित श्री गणेश एवं माँ सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की और उनसे सुख -समृद्धि आदि की दुआ मांगी। क्लब की प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें एक खूबसूरत सम्मान चिन्ह भेंट किया गया ।इस मौके पर सुरेन्द्र लूंबा, राम अवतार वर्मा, विक्की गोयल सदावरतिया, रिंकू बिंदल, प्रदीप कुमार, लोहित कुमार , सुदर्शन गोयल स्टोर प्रभारी, सुरेन्द्र गर्ग पूर्व आर.ए.,गणेश टोला, सन्नी ,अनिल मित्तल, मन्नू गोयल,
नरेश शिवा, टोनी डोड, सोनू सूरी, संदीप शर्मा टोनी के अलावा श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब के समूह मेंबर उपस्थित थे। इसके अलावा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नरेश जिंदल बालाजी आयल वाले, भारत विकास परिषद इकाई जैतो के अध्यक्ष उमा शंकर शर्मा एडवोकेट, भारत विकास परिषद पंजाब स्टेट सदस्य रूलिया राम सिंगला गीजीवाला व विभिन्न संगठनों को प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/Hanuman-ji-brought-sanjivani-herb.jpg9001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-11 12:41:492024-10-11 12:41:58हनुमान जी लाएं संजीवनी बूटी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 अक्टूबर:
हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 अक्टूबर:
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 अक्टूबर:
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 अक्टूबर:
रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
11 अक्टूबर:
बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327