कन्यावंदन महोत्सव : 551 दुर्गाओं का किया वंदन – अभिनन्दन

कन्यावंदन महोत्सव : ‘‘बेटी है तो कल है‘‘ थीम पर 551 दुर्गाओं का किया वंदन-अभिनन्दन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर,  08 अक्टूबर:

नवरात्रि के अवसर पर प्रताप नगर से. 26 में कन्यावंदन महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों में विराजमान चैतन्य कन्याओं का चरण वन्दना और आरती से हुई। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के संस्थापक एवं आयोजक पं. हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव में ‘‘बेटी है तो कल है’’ थीम पर फाऊण्डेशन से जुडी अनेक कन्याओं ने कविताएं और गीत प्रस्तुत किये। तत्पश्वात माँ भवानी, अई गिरनन्दिनी, काली तांडव, बेटी है अनमोल, माँं के बराबर कोई नहीं जैसे गीतों पर अनेक मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां देकर कन्याओं में मां दुर्गा को प्रसन्न किया और समस्त श्रोताओं का मनमोह लिया। और इसके बाद कन्याओं द्वारा आत्मरक्षा के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसके माध्यम से बेटियों को आत्मरक्षा के लिए भी प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि ओसवाल ग्रुप के श्रेणिक जैन द्वारा प्रस्तुति देने वाले बालक और कन्याओं को पारितोषिक भेंट कर प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक पं. हेमराज चतुर्वेदी द्वारा कन्यावंदन के यथार्थ पर प्रकाश डालते हुए बिगडते लिंगानुपात, कन्याओं की चोरी, कन्या भ्रूणहत्या, दुष्कर्म, गैंग रेप और लवजिहाद जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट कर बेटियों को पढ लिखकर आगे बढने और सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलधरा फाउण्डेशन के निदेशक प्रमोद पालीवाल, विशिष्ट अतिथि सुपरट्रोन इलेक्ट्रोनिक्स के मनोहरलाल भण्डारी और ओसवाल ग्रुप के श्रेणिक जैन ने कार्यक्रम को संबोधत करते हुए कन्याओं को अनमोल और साक्षात् दुर्गारूपिणी बताया और बेटियों की शिक्षा के लिए किये जा रहे ह्यूमन लाईफ के प्रयासों की प्रसंशा कर बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। भामाशाह श्री विट्ठल माहेश्वरी और रवि अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में महोत्सव में पधारीं सभी 551 कन्याओं का सर्वप्रथम तिलक लगाकर वंदन किया गया और फिर बिषेश सहयोगी दरिद्रनारायण सेवा संस्थान गोनेर और कुलधरा फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त कन्याओं को भोजन, उपहार पैक और दक्षिणा भेंट की जिन्हें स्वीकार कर नन्हीं दुर्गाओं ने सम्मानित और प्रसन्न अनुभव किया और सभी भक्तों को आर्शीवाद दिया।

इस अवसर चंद्रकांत, प्रो. श्याममोहन अग्रवाल, दीनदयाल गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, समय सिंह चौहान, डॉ. शिवा लोहारिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रामलीला का हर पात्र सिखाता है हमें जीने की कला: गुलशन आहूजा 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07      अक्टूबर :

श्री बालाजी ड्रामाटिक क्लब द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुडविल हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन उकलाना के प्रधान गुलशन आहूजा ने कहा कि रामलीला का पात्र हमें  जीने की कला सिखलाता है जहां राम लक्ष्मण से भाई का प्रेम है त्याग बलिदान सहित हर पात्र की इसमें अपनी भूमिका है जो हमें जीने की कला सिखलाती है वहीं उन्होंने  गुलशन अहूजा ने  चौथे दिन की रामलीला का  जोत प्रचलित करके शुभारंभ किया  और कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 3 से पार्षद ऋतु जैन ने की अतिथियों को बालाजी ड्रामाटिक क्लब की ओर से समृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया। रामलीला में दशरथ कैकई संवाद का वर्णन किया गया जिसमें कैकई राजा दशरथ से वर मांगती है और भरत के लिए राजतिलक तथा राम के लिए वनवास की मांग करती है ।इस मौके पर नगर पालिका  के अध्यक्ष सुशील साहू वाला मनोनीत पार्षद डॉक्टर शमी नागपाल श्री बालाजी ड्रामाटिक क्लब के संरक्षक अशोक गर्ग प्रधान अशोक गोयल बिनटा सचिव हरीश गर्ग सुगन गोयल पप्पू जैन नरेश अग्रवाल अंकित जैन लकी गर्ग रिंकू गोयल श्री राम बंसल सतबीर सोनी सुनीता गोयल कृष्ण शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

रोज़ेओ: ग्रैटे सिएल द्वारा एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला एरियल स्पेक्टेकल

पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में धूम मचाने वाली यह परफॉर्मेंस अब एलांते में 5 अक्टूबर को

भारत में फ्रेंच इंस्टीट्यूट ने, भारत में एलायंस फ्रांसेस नेटवर्क के सहयोग से, आज एक असाधारण एरियल स्पेक्टेकल (हवाई शो) के आगमन की घोषणा की जो चंडीगढ़ में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करना सुनिश्चित करता है। अपने कलाबाजी और ध्यान संबंधी परफॉर्मेंस के लिए प्रसिद्ध प्रशंसित फ्रांसीसी कंपनी ग्रेटे सिएल, रोज़ेओ पेश करने के लिए तैयार है, एक ऐसी परफॉर्मेंस  जिसने पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 के उद्घाटन समारोह में धूम मचा दी थी।

यह परफॉर्मेंस 5 अक्टूबर, शनिवार को शाम 5 बजे और 8 बजे नेक्सस एलांते मॉल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क है।

भारत में फ्रांस के राजदूत महामहिम थिएरी माथोऊ ने कहा कि ‘रोज़ियो’ और अन्य रोमांचक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ, एलायंस फ्रांसेस नेटवर्क हमारे दोनों देशों के बीच कलात्मक आदान-प्रदान को मज़बूत कर रहा है। यह इन्नोवेटिवे प्रोडक्शन हमारे आर्टिस्टिक कम्युनिटीज को जोड़ने वाले एक जीवंत बंधन के रूप में कार्य करता है, और यह भारतीय दर्शकों को फ्रांस के समकालीन कला परिदृश्य की सर्वश्रेष्ठ पहुँच प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है ।

स्टीफ़न गिरार्ड और केमिली ब्यूमियर द्वारा निर्मित रोज़ेओ, पॉलीन फ़्रेम्यू की रचनाओं और ऐनी जोनाथन की कॉस्ट्यूम के साथ, एक यूनिक लिविंग इंस्टॉलेशन के रूप में खड़ा है जो दर्शकों को अनुभव को देखने और उसमें खो जाने के लिए उत्साहित करेगा। आकाश की पृष्ठभूमि में स्थापित, यह शो कुछ क्षणों के लिए चिंतन करने तथा कलाकारों की काव्यात्मक और नाजुक गतिविधियों से जुड़ने के लिए बनाया गया है। मेटल पोल (6 मीटर ऊंचाई) पर धीरे-धीरे टिकी हुई लहराती आकृतियाँ, कैमरग्यू रीड बेड को याद दिलाती हैं जहां कंपनी मूल रूप से स्थित है, वहां ऐसे चल रही है मानो अदृश्य हवा के झोंके का मार्गदर्शन कर हो रही हो।

लाइव म्यूज़िशियन और इलेक्ट्रॉनिक और फ़ील्ड रिकॉर्डिंग की विशेषता वाले साउंडस्केप के साथ, 42 मिनट का प्रदर्शन एक चिंतनशील माहौल बनाता है जहाँ कला और प्रकृति आपस में जुड़ते हैं। रोज़ेओ का प्रीमियर 2023 में हुआ और तब से इसे अपनी स्वप्निल कोरियोग्राफी के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली है। कलात्मक निर्देशक थॉमस जॉली द्वारा क्यूरेट किए गए उद्घाटन शो के हिस्से के रूप में उनके ओलंपिक प्रदर्शन के बाद, कंपनी ने समुदायों को मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियों के साथ जोड़ने के लिए अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया है जो एक स्थायी प्रभाव छोड़ते हैं।

लुधियाना में छाया गुरुदास मान की आवाज का जादू, पंजाबी गानों पर झूमे दर्शक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लुधियाना,  23 सितंबर:

 लुधियाना के पखोवाल रोड पर स्थित ओमैक्स रॉयल रेजिडेंसी में मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान ने अपने “इंडिया टूर” के तहत एक यादगार शाम का आयोजन किया।

 इस कार्यक्रम में 2,000 से ज्यादा उत्साही लोग शामिल हुए, जो मान के शानदार प्रदर्शन का आनंद लेने के लिए एकत्र हुए थे।
गुरदास मान ने अपने पुराने हिट गानों के साथ-साथ नए गाने भी गाए, जिससे यह रात सभी उम्र के संगीत प्रेमियों के लिए खास बन गई। उनकी आवाज़ और मंच पर उनका अंदाज लोगों को एक साथ लाने में सफल रहा, जिससे सबने मिलकर संगीत और संस्कृति का जश्न मनाया। ओमैक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने इस सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की।

 उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने गुरदास मान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार की मेज़बानी की। उनका संगीत सबको जोड़ता है, जो हमारे मिशन के साथ मेल खाता है। हम ऐसे स्थान बनाना चाहते हैं जहां लोग एक-दूसरे से मिल सकें। हम अपने निवासियों और लुधियाना समुदाय के लिए ऐसे खास अनुभव देने की कोशिश करते रहेंगे।
ओमैक्स रॉयल रेजिडेंसी लुधियाना में सामुदायिक जीवन का एक नया मानक स्थापित कर रहा है। यहाँ बेहतरीन सुविधाएं और ऐसे कार्यक्रम होते हैं जो एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय को एक साथ लाने में अहम भूमिका निभाई है।

पवनदीप कौर ने मिसेज मिडिल ईस्ट सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम रनरअप

पवनदीप कौर ने मिसेज मिडिल ईस्ट सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम रनरअप का खिताब हासिल किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 30     अगस्त :

मिसेज मिडिल ईस्ट 2024 ब्यूटी पेजेंट में प्रथम रनर अप के रूप में पवनदीप कौर बतरा को चुना गया। आपको बता दें कि पवनदीप की यह उपलब्धि अन्य महिलाओं के लिए भी वास्तव में अविश्वसनीय और  प्रेरणादायक सिद्ध हुई है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत फरवरी 2024 में शुरू हुई और 18 अगस्त  को यूएई के रास अल खैमाह में  भव्य समारोह के साथ संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व के मध्य पूर्व की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा एकता और विविधता का जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डीएलके ग्रुप्स की डायना गेरार्ड और लिलिया किरिलोवा द्वारा किया गया। मिसेज मिड्ल ईस्ट 2024 सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में विश्व के विभिन्न देशों और अलग अलग संस्कृतियों से जुड़ी सौ प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया। पवनदीप कौर बतरा ने प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए रनरअप का खिताब हासिल किया। पवनदीप कौर जगाधरी के एक पंजाबी परिवार से सम्बंध रखती है और देश के सुप्रसिद्ध वैश्विक संस्थान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। पवनदीप की हिम्मत, दृढ़ता और जीत की अटूट भावना ने उन्हें सबसे अलग बना दिया। उन्होंने अपने व्यवसायिक जीवन में भी अपने अंदर के मॉडल को भी जीवित रखा और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लगातार काम करती रहीं। पवनदीप कौर अंजू मोदी और श्यामल भूमिका सहित विभिन्न प्रमुख भारतीय फैशन डिजाइनरों के साथ काम कर चुकी है। पवनदीप ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम महिलाओं की सफ़लता में बढ़ोतरी करने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। पवनदीप कौर महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जिम्मेदारी और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और महिलाओं में  सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहती हैं। उन्होंने सम्पूर्ण समाज की महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यदि कुछ अलग करने का जज़्बा और जनून हो तो निश्चित रूप से हर मुक़ाम को हासिल किया जा सकता है। पवनदीप का कहना है कि अपने सपनों पर दृढ़ विश्वास रखे तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है।

विश्वास स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

विश्वास स्कूल में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव ,बाल गोपाल बने बच्चों ने मोह लिया सबका मन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  23   अगस्त :

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे भारत में  जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है बी.के.एम. विश्वास स्कूल में  आज किंडरगार्टन के नन्हे -मुन्ने बच्चों के लिए जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया । छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण के जन्म के समय को नाटक के रूप प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थी राधा और कृष्ण की पोशाक में मनमोहक लग रहे थे ।  स्कूल के छात्रों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर श्री कृष्ण दर्शन के लिए मंदिर भी ले जाया गया ।

छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम, सजावट व ड्रेसअप  के माध्यम से श्री कृष्ण की जीवनी में स्वंय को डुबो लेते हैं।

इस प्रकार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस उत्सव ने सभी को खुशी और उल्लास से भर दिया और बच्चों ने इस विशेष दिन को अनमोल अनुभव के रूप में संजोया I

भागदौड़ भरी जिंदगी में संगीत का बहुत अधिक महत्व है : जगजीत सिंह

मानसिक तनाव को दूर करने में संगीत की अहम भूमिका मानी जाती है:-जगजीत सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 30     जुलाई :

      सुर संगीत कला ग्रुप यमुनानगर द्वारा मोहम्मद रफ़ी की याद में एक म्यूज़िकल नाइट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न स्थानों से आए हुए गायकों द्वारा गीतों के माध्यम से मोहम्मद रफ़ी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सुर संगीत कला ग्रुप द्वारा सरदार जगजीत सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस दौरान ग्रुप के पदाधिकारियों ने सरदार जगजीत सिंह का फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सरदार जगजीत सिंह ने ग्रुप को सफ़ल कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से संगीत जगत से जुड़े लोगों को आगे आने का अवसर प्राप्त होता है तथा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।

जगजीत सिंह ने कहा कि स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी साहब ने सुर सम्राट के रूप में देश को अलग पहचान दी और संगीत के माध्यम से जीवन के विभिन्न रंगों को प्रस्तुत करने का कार्य किया है। जगजीत ने कहा कि वर्तमान समय में हर व्यक्ति जीवन की भागदौड़ में व्यक्त है और ऐसे में गीत संगीत मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में जहाँ संगीत को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है और कहीं न कहीं फूहड़ता दिखाई देती है वंही मोहम्मद रफ़ी जैसे महान गायकों ने संगीत की सही परिभाषा समाज को बताने का काम किया। 

उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को भी बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीज़न का ट्रेलर जारी 

द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीज़न में, सौरोन की वापसी हो चुकी है। गैलाड्रियल द्वारा निष्कासित, सेना या सहयोगी के बिना, उभरते हुए डार्क लॉर्ड को अब अपनी चालाकी पर निर्भर रहना होगा ताकि वह अपनी ताकत फिर से बना सके और रिंग्स ऑफ पावर के निर्माण की देखरेख कर सके, जिससे वह मध्य-पृथ्वी के सभी लोगों को अपनी भयावह इच्छा के अधीन कर सके। सीज़न वन के महाकाव्य पैमाने और महत्वाकांक्षा पर आधारित, नया सीज़न अपने सबसे प्रिय और संवेदनशील पात्रों को भी बढ़ते अंधकार की लहर में डूबा देता है, जो प्रत्येक को एक ऐसी दुनिया में अपनी जगह खोजने की चुनौती देता है जो तेजी से आपदा के कगार पर है। जैसे-जैसे दोस्ती कमजोर होती है और राज्य टूटने लगते हैं, अच्छे की ताकतें—एल्व्स और बौने, ऑर्क्स और मनुष्य, जादूगर और हारफूट्स—उन सभी को पकड़ने के लिए और भी अधिक बहादुरी से संघर्ष करेंगे जो उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है: एक-दूसरे।

प्राइम वीडियो की द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीज़न का ट्रेलर जारी 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 27   जुलाई :

शुक्रवार को सैन डिएगो मिडल-अर्थ में बदल गया, जब प्राइम वीडियो ने महाकाव्य सीरीज़”द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर” के अत्यधिक प्रत्याशित दूसरे सीज़न को प्रदर्शित किया। शो के निर्माता जे.डी.पेन और पैट्रिक मैकके के साथ, एमी-नामांकित अभिनेत्री और प्रसिद्ध जेनर फैन यवेट निकोल ब्राउन (एवेंजर्स: एंडगेम, कम्युनिटी) द्वारा संचालित एक जीवंत और व्यावहारिक बातचीत के लिए हॉल एच मंच पर एक दर्जन से अधिक कास्ट सदस्य शामिल हुए।

कलाकारों की टोली ने विशाल सम्मेलन केंद्र हॉल में आए 6,500 प्रशंसकों को आगामी सीज़न के लिए एक नया विशेष ट्रेलर जारी करके रोमांचित कर दिया। एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में कुख्यात खलनायक सौरोन की लंबे समय से आशंकित पुन: उभरने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो कई वर्षों तक सभी क्षेत्रों में कड़ी मेहनत से शांति बनाए रखने के बाद मध्य-पृथ्वी पर अंधकार और बुराई की वापसी की घोषणा करता है। ट्रेलर में सौरोन की धोखा और छल की शक्तियों की सहायता से बनाई गई, रिंग्स ऑफ पावर के निर्माण को भी उजागर किया गया।

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई

प्रशंसक इस सीज़न में दिखने वाले कई काल्पनिक और डरावने प्राणियों की झलक देखकर भी उत्साहित हो गए, जिनमें एक युवा शेलोब, बैरो-वाइट्स की सेना, हिल-ट्रॉल डैमरोड, एक समुद्री कीड़ा और यहां तक कि एंट्स भी शामिल हैं! रोमांचित भीड़ ने सीज़न दो की कहानियों के लिए महत्वपूर्ण कई बड़े युद्ध दृश्यों का भी आनंद लिया।

शो के हॉल एच पैनल में भाग लेने वाले कास्ट सदस्यों में सिंथिया अडाई-रॉबिन्सन, रॉबर्ट अरामायो, मैक्सिम बाल्ड्री, मॉर्फिड क्लार्क, इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा, चार्ल्स एडवर्ड्स, ट्रिस्टन ग्रावेल, सैम हेज़लडाइन, एमा होर्वाथ, टायरो मुहाफिदिन, सोफिया नोमवेट, लॉयड ओवेन, मेगन रिचर्ड्स, चार्ली विकर्स, बेंजामिन वॉकर, और डैनियल वेमैन शामिल थे।

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर का दूसरा सीज़न 29 अगस्त, 2024 को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा।

द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीज़न में, सौरोन की वापसी हो चुकी है। गैलाड्रियल द्वारा निष्कासित, सेना या सहयोगी के बिना, उभरते हुए डार्क लॉर्ड को अब अपनी चालाकी पर निर्भर रहना होगा ताकि वह अपनी ताकत फिर से बना सके और रिंग्स ऑफ पावर के निर्माण की देखरेख कर सके, जिससे वह मध्य-पृथ्वी के सभी लोगों को अपनी भयावह इच्छा के अधीन कर सके। सीज़न वन के महाकाव्य पैमाने और महत्वाकांक्षा पर आधारित, नया सीज़न अपने सबसे प्रिय और संवेदनशील पात्रों को भी बढ़ते अंधकार की लहर में डूबा देता है, जो प्रत्येक को एक ऐसी दुनिया में अपनी जगह खोजने की चुनौती देता है जो तेजी से आपदा के कगार पर है। जैसे-जैसे दोस्ती कमजोर होती है और राज्य टूटने लगते हैं, अच्छे की ताकतें—एल्व्स और बौने, ऑर्क्स और मनुष्य, जादूगर और हारफूट्स—उन सभी को पकड़ने के लिए और भी अधिक बहादुरी से संघर्ष करेंगे जो उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है: एक-दूसरे।

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर के दूसरे सीजन का निर्माण शो रनर और कार्यकारी निर्माता जे.डी. पेन और पैट्रिक मैके ने किया है। उनके साथ कार्यकारी निर्माता लिंडसे वेबर, कैलम ग्रीन, जस्टिन डोबल, जेसन कैहिल और जेनिफर हचिसन, सह-कार्यकारी निर्माता और निर्देशक चार्लोट ब्रैंडस्ट्रॉम, निर्माता केट हेज़ल और हेलेन शांग और सह-निर्माता क्लेयर बक्सटन, एंड्रयू ली, ग्लेनिस मुलिंस और मैथ्यू पेनरी-डेवी शामिल हैं। सीजन दो के अतिरिक्त निर्देशकों में सना हमरी और लुईस हूपर शामिल हैं।

फिल्म समीक्षा : ‘द यूपी फाइल्स’, 3 स्टार्स

इस रियलिस्टिक फ़िल्म में एक भ्रष्ट डीजीपी का रोल शाहबाज खान ने निभाया है वहीं मंजरी फडनीस ने एक ईमानदार और कठोर पुलिस वाली की चुनौती भरी भूमिका को  बखुबी जिया है। जब वह यह संवाद अदा करती हैं कि सुजाता मेनन नाम है मेरा, मैं पहले एक्शन लेती हूं।” तो उनके बोलने का अंदाज़ और इंटेंसिटी दमदार डायलॉग में झलकती है। मनोज जोशी द्वारा अदा किया गया एक और संवाद भी बहुत असरदार है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की कद्र, न एक इंच इधर न एक इंच  उधर।”

  • द यूपी फाइल्स, जानदार और असरदार है मनोज जोशी, मंजरी फडनीस स्टारर सिनेमा
  • कलाकार ; मनोज जोशी, मंजरी फडनिस, अवतार गिल, अली असगर, शाहबाज खान, मिलिंद गुणाजी, अमन वर्मा, अशोक समर्थ
  • निर्देशक: नीरज सहाय
  • निर्माता : कुलदीप उमराव सिंह ओस्टवाल
  • अवधि : 2 घण्टे 2 मिनट
  • रेटिंग : 3 स्टार्स

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 27   जुलाई :

बॉलीवुड में इन दिनों रियल स्टोरीज से प्रेरित सिनेमा का चलन जोरों पर है। 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित फ़िल्म है जिसमें प्रमुख भूमिका मनोज जोशी ने निभाई है। साथ ही मंजरी फडनिस और मिलिंद गुणाजी सहित कई बेहतर कलाकारों से यह फ़िल्म सजी हुई है। श्री ओस्टवाल फिल्म्स की फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी है और इस फिल्म में मनोज जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है।

यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर आदित्यनाथ के सामने आने वाली राजनीतिक मुश्किलों पर विस्तार से नज़र डालती है। मनोज जोशी ने इस किरदार में अपना सौ प्रतिशत दिया है। चाहे वह बॉडी लैंगुएज हो, डायलॉग डिलीवरी हो, चेहरे का हाव भाव हो सभी मे उन्होंने प्रभावित किया है। वह यूपी को बदलने के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हैं और राज्य से भ्रष्टाचार, गुंडाराज खत्म करने का संकल्प लेते हैं। उनके अभिनय में एक संतुलन दिखाई देता है। 

इस सिनेमा में सीएम योगी आदित्यनाथ से इंस्पायर्ड मनोज जोशी के चरित्र का नाम अभय सिंह दिखाया गया है।

लेकिन ‘यूपी फाइल्स’ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक भी नहीं कही जा सकती है।

इस रियलिस्टिक फ़िल्म में एक भ्रष्ट डीजीपी का रोल शाहबाज खान ने निभाया है वहीं मंजरी फडनीस ने एक ईमानदार और कठोर पुलिस वाली की चुनौती भरी भूमिका को  बखुबी जिया है। जब वह यह संवाद अदा करती हैं कि सुजाता मेनन नाम है मेरा, मैं पहले एक्शन लेती हूं।” तो उनके बोलने का अंदाज़ और इंटेंसिटी दमदार डायलॉग में झलकती है।

उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और अपने किरदार में संघर्ष एवं संजीदगी का मिश्रण लाने में सफल रही हैं जो कहानी में ट्विस्ट भी लाती हैं।

फ़िल्म के संवाद इसके हाइलाइट्स हैं। मनोज जोशी जब यह डायलॉग बोलते हैं “हम शास्त्र भी जानते हैं और शस्त्र चलाने वालों पर अंकुश लगाना भी जानते हैं।” तो सिनेमाहॉल तालियों से गूंज उठता है। 

मनोज जोशी द्वारा अदा किया गया एक और संवाद भी बहुत असरदार है कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की कद्र, न एक इंच इधर न एक इंच  उधर।”

नीरज सहाय का निर्देशन फिल्म को बांधे रखता है। उन्होंने एक पॉलिटिकल ड्रामा को बड़ी कुशलता से संभाला है। फ़िल्म का कैमरा वर्क उत्तर प्रदेश की लोकेशन को बखूबी पेश करने में सफल रहा है। 

फिल्म के सिचुएशनल गीतों का संगीत दिलीप सेन ने दिया है और डांस मास्टर गणेश आचार्य हैं। विष्णु निषाद द्वारा किया गया आर्ट डायरेक्शन और प्रोडक्शन डिज़ाइन अच्छा है। वास्तविकता के एकदम करीब इस फ़िल्म को शानदार अभिनय और कुशल निर्देशन के लिए देखा जाना चाहिए।

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया  

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने मुंबई में अपने मेगा शो 2024 में स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया  

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 25   जुलाई :

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल, प्रोफेशनल हेयर केयर में ट्रेंडसेटर ने मुंबई में आयोजित अपने मेगा शो 2024 के 5वे संस्‍करण में एक बार फिर जलवा दिखाया और सैलून इंडस्‍ट्री में रचनात्‍मकता तथा कौशल का जश्‍न मनाया। एक दिन के इस कार्यक्रम का आयोजन 22 जुलाई, 2024 को द ललित में हुआ और इसमें अत्‍याधुनिक तकनीकों तथा ट्रेंड सेट करने वाली स्‍टाइल्‍स देखने को मिलीं।

मेगा शो 2024 एक दिलचस्‍प अनुभव था, जिसने कट, कलर और स्‍टाइल के शौकीनों को उत्‍साह से भरपूर एक मंच दिया। इस आयोजन में स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के बेहद अपेक्षित स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन के छह बेमिसाल लुक्‍स दिखाई दिये। इन कलेक्‍शन की वाइब्रैंट एवं वर्सेटाइल थीम्‍स ने दर्शकों को आकर्षित किया। इस कार्यक्रम को दर्शकों को शिक्षित एवं प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया था और इसमें सैलून पार्टनर्स का कौशल और जानकारियाँ बढ़ाने के लिये स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की अटूट प्रतिबद्धता नजर आई।

इस आयोजन की सफलता पर अपनी बात रखते हुए, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की प्रमुख रोशेल छाबड़ा ने कहा, ‘‘स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल में हम शिक्षा को अपने उद्योग का आधार मानते हैं। हमारा प्रमुख आयोजन मेगा शो सैलून कम्‍युनिटी को अत्‍याधुनिक जानकारियों एवं कौशल से लैस करने के लिये समर्पित है। यह प्रमुख मंच नये-नये अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेंड्स और उन्‍नत तकनीकों पर गहन प्रशिक्षण देता है। उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘मेगा शो के 5वे संस्‍करण ने नया स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन पेश किया है। इससे पहले के कलेक्‍शंस, जैसे कि रेट्रो रीमिक्‍स, मैरिगोल्‍ड, मर्कुरियल और कैलिडोस्‍कोप की सफलता के बाद स्‍पेक्‍ट्रम वाइब्रैंट, खूबसूरत और शख्सियत को बदल देने वाले रंगों की एक आकर्षक श्रृंखला लेकर आया है।

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल में मार्केटिंग की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रियंका पुरी ने कहा, ‘‘स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने उद्योग में ट्रेंड्स सेट किये हैं और हम लगातार अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टाइल्‍स को अपना रहे हैं। भारतीय बालों को लेकर हमारी गहरी समझ हमें दूसरों से अलग करती है और हम भारतीय बालों तथा त्‍वचा के प्रकारों के अनुसार वैश्विक ट्रेंड्स को अपना लेते हैं।

स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के क्रियेटिव डायरेक्‍टर विपुल चूडास्‍मा ने कहा, मुंबई में सफल होने के बाद, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल मेगा शो 2024 को दूसरे प्रमुख शहरों में ले जाने के लिये उत्‍साहित है। यह शहर हैं दिल्‍ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता और चंडीगढ़। हर कार्यक्रम में सीखने और प्रेरित होने का बेजोड़ अनुभव मिलेगा। इस तरह बेहद कुशल एवं फैशन में आगे रहने वाले सैलून प्रोफेशनल की एक कम्‍युनिटी को बढ़ावा मिलेगा।