हैलो इण्डिया सॉन्ग की रचयिता नेहा सरोज वर्मा चण्डीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में हुईं पुरस्कृत 

चण्डीगढ़ :

पंजाब म्युनिसिपल  भवन, से.35 में आयोजित हुए चण्डीगढ़ फ़िल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल में बहुमुखी प्रतिभा की धनी सरोज नेहा वर्मा को मोटिवेशनल सॉन्ग ”हेलो इंडिया” के लिए पुरस्कृत किया गया। नेहा वर्मा ने कोविड-19 के बाद के बदले हुए हालत पर लोगों को मोटीवेट करने के लिए ये गाना लिखा जिसकी धुन जाने-माने म्यूजिक डॉयरेक्टर संतोष कटारिया ने तैयार की जबकि बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर आलमगीर खान और सृष्टि भंडारी ने इस गाने को अपनी सुरीली आवाज़ दी और  वीडियो को वीरेंदर पंडित ने डायरेक्ट किया।इस सॉन्ग में अनेक जानी-मानी हस्तियों ने अपनी हाजिरी लगायी जिनमें डॉयरेक्टर और राईटर हरविंदर मांकड, पंजाबी एक्ट्रेस करम कौर, मंजीत कौर, एक्टर नवदीप बंदु, साउंड इंजीनियर राजिंदर पवार, पालवी पिंगे, चाइल्ड आर्टिस्ट शनाया, पन्या, एक्टर हनी लखवानी, एक्ट्रेस लेजली त्रिपाठी, टीवी एक्ट्रेस मृणाल, देशराज, हिमाचली सिंगर नाटी किंग कुलदीप शर्मा, सिंगर अनुषा जोशी, जर्नलिस्ट नीतिका महेश्वरी, विजय बराड़, नपिंदर बराड़, रविंदर मीत, गगनदीप सिंह, सुरखाब चन्न, संजीव पंगोत्रा, मृत्युंजय पुरी आदि शामिल हैं। सॉन्ग के सलेक्ट होने के लिए फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने नेहा वर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। नेहा ने बताया कि ये सॉन्ग स्पॉटलाइट 24 मीडिया एंड प्रॉडक्शन के बैनर तले तैयार हुआ है।  म्यूजिक एंड फ़िल्म फेस्टिवल मे बॉलीवुड और पॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी जिनमें संगीतकार दलीप सेन, डायरेक्टर शाहिद माल्या, गेवी चहल डायरेक्टर तीरथा, बीएन शर्मा, शेविंदर महल, गुरप्रीत भंगू आदि शामिल रहे। चण्डीगढ़ के होम सेक्रेटरी विनय कुमार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। नेहा वर्मा ने सहयोग के लिए शो के डॉयरेक्टर राजेश शर्मा, क्यूरेटर शांतनू गांगुली, शो कोर्डिनटर पवन, श्यामली, काजल और सॉन्ग एडिटर सिद्धू व उनकी स्क्रीनिंग टीम का धन्यवाद किया।

मिलेट गर्ल श्रेया व उनकी अकेडमी की  टीम  द्वारा अर्थ डे पर नुक्कड़ नाटक

  • मिलेट क्रांति*किया आयोजित अर्थ डे पर *मिलेट  क्रांति को घर घर पहुचाने का अलख जगाने को किया नुक्कड़ नाटक

 चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 23 April  
सेक्टर 17 अंडर पास
में हुआ आयोजित नुक्क्ड़ नाटक , मिलेट क्रांति समय की मांग – मिलेट गर्ल श्रेया वर्ल्ड अर्थ डे पर हम आज करो या मरो की स्टेज पर है ,  हमारे स्वास्थ्य में इस पृथ्वी का खास योगदान होता है। इसलिए हम हेल्दी रहें इसके लिए अपनी धरती को भी हेल्दी रखना जरूरी है। अनुमान है कि दुनिया भर में हर साल 13 मिलियन से अधिक मौतें पर्यावरणीय कारणों से होती हैं। इसमें जलवायु संकट शामिल है जो मानवता के सामने सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है, कहा मिलेट गर्ल श्रेया ने । 

इस के साथ साथ ही नान कम्युनिकेबल डिसीज़ भी  विश्व भर में मृत्यु का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं । इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट कहती है कि 2019 तक भारत में डायबिटीज के करीब 77 मिलियन मरीज हैं जिनकी संख्या 20 से 30 तक 101 मिलियन हो सकती है तो 2045 तक यह आंकड़ा 134 पॉइंट 2 मिलियन को छू सकता है।इसीलिए आज अर्थ  डे के मौके पर हम सब को मिलेट्स को अपना स्टेपल फ़ूड बनाने की शपथ लें , क्योंकि अगर हम रिवायती चावल व गेहूं की खेती ही करते रहे तो  आने वाले  कुछ वर्षों में एक ओर तो  ग्राउंड वाटर खत्म होने की कगार पर है ,दूसरी ओर हमारी धरती की उपजाऊ क्षमता कम  होती जा रही है। 

यदि हम मिलट्स को अपना मूल भोजन बना लें  तो एक तीर से सभी निशाने लग जाते हैं ; ग्राउंड वाटर की कमी भी ठीक हो जाएगी क्योंकि मिलेट्स रिवायती खेती का दसवां हिस्सा पानी लेते हैं व   मिट्टी का उपजाऊपन  भी वापस आ जाता है और हमारी सेहत ही वापस आ जाती है।

हमें समझ तो आ गयी कि कुल मिलाकर दोष हमारे खान और पान का है तो जब तक हम अपना खाना और लाइफ स्टाइल नहीं बदलते तब तक लाइफ़स्टाइल डिसऑर्डर हमारा पीछा नहीं छोड़ेंगे यह कहा  मिलेट गर्ल  डाइटिशियन श्रेया ने  जोकि आहारिका एनजीओ के द्वारा अंडरप्रिविलेज्ड नागरिकों को  वर्षों  से मिलेट्स  की खिचड़ी गुड़ चने बांटकर ,पोषण में मदद कर रही हैं।

10 वर्षों में लाखों डायबिटीज के मरीजों के खानपान पर गंभीर स्टडी कर चुकी डायटिशियन श्रेया ने निष्कर्ष निकाला है कि हमें 1960 की हरित क्रांति से पहले प्रचलित मोटे अनाजों पर वापस जाना ही पड़ेगा तभी हम नॉन कम्युनिकेबल डिजीज से बच पाएंगे या फिर  उन्हें रिवर्स कर पाएंगे।  

 *मिलेट्स क्यों हैं जरूरी* श्रेया का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से अनाज में बदलाव कर डायबिटीज बचाने व रिवर्स करने में सफल रही हैं , व इससे प्रेरित होकर  उन्होंने मिलेट और ऑर्गेनिक सुपर फूड की मदद से  डायबिटीज को भारत से उखाड़ फेंकने का बीड़ा लिया  है ।

क्या क्या कदम उठाए जाएंगे

  • जिसमें उत्तर भारत में मिलेट्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना
  • लगातार पानी के गिरते हुए स्तर व बंजर हो रही जमीन को फिर से उपजाऊ बनाने के उद्देश्य से मिनट या मोटे अनाज की खेती के लिए किसान भाइयों को जागरूक करना व पूरी ट्रेनिंग व सहयोग करना ।
  • किसानों द्वारा मिलट की फसल को हरियाणा सरकार द्वारा बताए गए मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खरीदना
  • मिलेटस की भिन्न-भिन्न रेसिपीज पर रिसर्च करना व उनको पेटेंट करवा कर विश्व भर में मिलेट्स का प्रचार व प्रसार करना।

बैसाखी के अवसर पर मिलट गर्ल  श्रेया  ने न्यू चंडीगढ़ के पास खेतों का दौरा किया

मुल्लानपुर/मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

बैसाखी के अवसर पर मिलट गर्ल  श्रेया  ने न्यू चंडीगढ़ के पास खेतों का दौरा किया ,  वह किसान भाइयों को मिलकर  रवायती   खेती के बजाय ,ऑल्टरनेट  फार्मिंग जिसमें मोटे अनाज , बाजरा ,रागी , मिलेट्स  शामिल हैं जिनमें पानी भी एक तिहाई लगता है व हमारी मिट्टी भी उपजाऊ होती है । आहारिका  की फाउंडर  श्रेया  ने  किसान भाइयों को बताया कि पंजाब में पानी धरातल में जाता जा रहा है और हमारे पास सिर्फ 8 साल बचे हैं वरना पंजाब की हालत भी कर्नाटक जैसी हो जाएगी इसलिए जब तक हम अपनी खेती के तरीकों को नहीं बदलते तब तक पंजाब का किसान तरक्की नहीं कर पाएगा

चंडीगढ़ में ‘जूनी- द लास्ट प्रेयर’ रिलीज, फिल्म इंडस्ट्री और मनोरंजन जगत के लोगों लोगों ने फिल्म को सराहा


कोरल, चंडीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

मौका था जूनी द लास्ट प्रेयर फिल्म की रिलीज का। जगह थी यही आपके नजदीकी चंडीगढ़ के एलांटे मॉल, वक्त था शाम के 6 बजे। फिल्म इंडस्ट्री और मनोरंजन जगत के लोगों के बीच फिल्म जूनी द लास्ट प्रेयर को रिलीज किया गया। इसी के साथ देश भर के पीवीआर मॉल में जूनी फिल्म को रिलीज किया जा चुका है। फिल्म को देखकर निकलने वाली पब्लिक का मिला जुला रिस्पांस देखने को मिल रहा है।  

काफी समय से चर्चाओं में बनी हुई जूनी द लास्ट प्रेयर का धमाकेदार प्रीमियर चंडीगढ़ में रिलीज किया गया। फिल्म के आखिरी सीन तक आते-आते लोगों के चेहरों पर फिल्म के क्लाइमेक्स का असर दिखाई देने लगा और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लोगों फिल्म को अपना भरपूर समर्थन दिया।  

फिल्म देखकर निकली पब्लिक पार्किंग प्लेस में भी फिल्म की ही चर्चाएं करती नजर आई। फिल्म के निर्देशक अनुराग शर्मा ने फिल्म को मिल रही सराहना के लिए आभार जताया है। फिल्म के प्रीमियर शोर पर पहुंचे फिल्म इंडस्ट्री और मनोरंजन जगत के लोगों ने भी फिल्म की तारीफ की। अभिनय और निर्देशन जगत में पहली बार उतरे अनुराग शर्मा के इस पहले प्रयास को देखते हुए उनके लंबे कैरियर के कयास लगाए जा रहे हैं। 

कुछ जगह पर फिल्म की गति धीमी हो गई है। भगवान के साथ संवाद और खुद में भगवान तलाशने की जद्दोजहद में अभिनेता के तौर पर अनुराग शर्मा ने खुद को साबित किया है। मगर सहायक कलाकारों के तौर पर कमीं खलती है। मगर इंटरवल के बाद फिल्म रफ्तार पकड़ने लगती है। बाकी की कमीं स्टोरी लाइन ने पूरी कर दी है। आखिरी सीन तक आते-आते दर्शकों को समझ ही नहीं आता कि कहानी किस ओर जा रही है और रोमांच बना रहता है। दर्शकों का ये सस्पेंस क्लाइमेक्स में जाकर खुलता है और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ फिल्म में कुछ जगहों पर जय श्री राम के जयकारे भी सुनने को मिले। 

मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुराग शर्मा दर्शकों के इस प्यार को देखकर गदगद हैं। वहीं मनीषा राठौर, लावनिका शर्मा और सुचिन्त सिधू ने भी फिल्म को देश भर में मिल रहे शानदार रिस्पांस के लिए लोगों का आभार जताया है। फिल्म की पीआर संभाल रहे सोनू त्यागी बताते हैं कि पूरे देश भर में फिल्म देखकर निकलने वाले दर्शकों की एक जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फिल्म का कथानक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। पूरे देश के सभी पीवीआर सिनेमा घरों में फिल्म के ऊपर शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

रेंस लुईस ने चण्डीगढ़वासियों के  को किया मंत्रमुग्ध

चंडीगढ़ : 8 April 

विश्व प्रसिद्ध बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर-डांसर से गायक बने टेरेंस लुईस देर शाम चंडीगढ़ पारा क्लब पहुंचे, जहां उन्होंने सैकड़ों युवाओं  को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारत के कई टीवी रियलिटी डांस शो के प्रशंसित जज- टेरेंस ने न केवल युवाओं के साथ बातचीत ही की, बल्कि अपने पहले गीत ‘शैदाई’ और अन्य पसंदीदा नंबरों पर उनके लिए कूदे, नाचे, झूमे और उनके लिए गाने गाए। इस सब के बीच, चंडीगढ़ के युवाओं ने भी उनका साथ चिल्लाने, चीखने, थंपिंग और डांसिंग मूवमेंट के माध्यम से समान रूप से दिया। टेरेंस ने चंडीगढ़ के डांस के दीवानों को अपने गाने पर कुछ महत्वपूर्ण डांस स्टेप्स भी सिखाए और भांगड़ा बीट्स पर भी बेहतरीन स्टेप्स शेयर किए।

डांसिंग सुपर स्टार टेरेंस का अमित अग्रवाल ने पारा  में स्वागत किया। उन्होंने विविध सफलता के साथ उनके अपने पहले गीत के लिए उन्हें बधाई भी दी।

टेरेंस लेविस 7 अप्रैल को कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे 

  • 6 साल की उम्र में लगा डांस का चस्का, परिवार ने नहीं दिया साथ लेकिन टेरेंस लेविस तब भी बन गए कोरियोग्राफर

15 साल की उम्र में टेरेंस लुईस ने अपने खर्चे पूरे करने के लिए डांस का सहारा लिया और दूसरों को डांस सिखाने लगे.टेरेंस ने सेंट थरिसा बॉयज हाई स्कूल और सेंट जेवियर कॉलेज से डांस की ट्रेनिंग ली। इसके बाद वह जैज़, बैले और कंटेम्पररी डांस सीखने के लिए न्यूयॉर्क चले गए।

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 5 अप्रैल

टेरेंस लेविस 7 अप्रैल को चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। टेरेंस के साथ होंगी लिरिसिस्ट वंदना खंडेलवाल। गौरतलब है कि हाल ही में टेरेंस ने शैदाई ट्रैक रिकार्ड किया है, जिसमें वंदना के बोल है व जेनिफर, सौरभ प्रजापति,राहुल जैन की भूमिका है। उनकी चंड़ीगढ़ परफॉर्मेंस नानक वर्ल्ड के सोजन्य से हो रही है यह जानकारी दी पारा के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने।

बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में टेरेंस लुईस एक जाना-माना नाम हैं. वह डांसर और कोरियोग्राफर हैं, और खासकर कंटेम्पररी डांस में महारत हासिल रखते हैं। टेरेंस को रियलटी डांस सीरीज ‘डांस इंडिया डांस,नच बलिए’, डांस प्लस जज करने के लिए भी जाना जाता है। टेरेंस ने लगान, झंकार बीट्स, गोलियों की रासलीला-रामलीला समेत कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। आपको बता दें कि टेरेंस को बचपन से ही डांस करने का शौक था। वह 6 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं। जब वह स्कूल में थे तो उनकी टीचर ने उनसे पूछा कि क्या वह एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे?

भारत के जाने-माने डांसर व कोरियोग्राफरटेरेंस लेविस 7 अप्रैल को चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे

चंडीगढ़ :

 टेरेंस के साथ होंगी लिरिसिस्ट वंदना खंडेलवाल गौरतलब है कि हाल ही में टेरेंस ने शैदाई ट्रैक रिकार्ड किया है , जिसमें वंदना के बोल है व जेनिफर ,व सौरभ प्रजापति ,राहुल जैन की भूमिका है  व उनकी चंड़ीगढ़ परफॉर्मेंस नानक वर्ल्ड के सोजन्य से हो रही है , जानकारी दी पारा के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने।

बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में टेरेंस लुईस (Terence Lewis) एक जाना-माना नाम हैं. वह डांसर और कोरियोग्राफर हैं और खासकर कंटेम्पररी डांस में महारत हासिल रखते हैं. टेरेंस को रियलटी डांस सीरीज ‘डांस इंडिया डांस,नच बलिए, डांस प्लस जज करने के लिए भी जाना जाता है. टेरेंस ने लगान, झंकार बीट्स, गोलियों की रासलीला-रामलीला समेत कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. आपको बता दें कि टेरेंस को बचपन से ही डांस करने का शौक था. वह 6 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं. जब वह स्कूल में थे तो उनकी टीचर ने उनसे पूछा कि क्या वह एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे.

Valedictory of NSS Seven Days Camp witnessed a gala time at Panjab University

Chandigarh March 30, 2022

The valedictory session kick started with mesmerizing cultural performances performed by NSS volunteers and that showed the true cultural integration as folk dances of J&K, Himachal Pradesh, Haryana, Punjab, Maharashtra and Kerala were performed. A spectacular and thrilling theatrical performance was shown by NSS volunteers to pay homage to revolutionaries including Sardar Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru. Dr. Naveen Kumar presented the report of seven days activities, and various dignitaries were apprised of the fact that this program was comprised of 3 stages including Registration and briefing, event convening and feedback session. The real time feedback mechanism was devised not only to invite feedback rather to take actions corresponding to that inputs. Dignitaries appreciated the real time actionable outcomes of feedback. Event culminated by a formal vote of thanks of Dr. Simran Preet, who appreciated the able guidance of Prof. Raj Kumar Ji, Hon’ble Vice-Chancellor, PU & leadership of Prof. Ashwini Koul, Programme Coordinator, entire NSS team including Programme Officers and volunteers. The efforts of Chandigarh Police personnel in training our NSS volunteers for self defence and wushu were recognized. The appreciation certificates to the winners of various sports and cultural competitions were distributed by Programme officers at the end.  

The presence of dignitaries including Dr. Jayanti Dutta (Deputy Director, HRDC & Fellow), Prof. Ganga Ram Choudhary (Director, SAIF/CIL), Prof. Nishi Sharma (Director, UIAMS), Dr. Nidhi Gautam (Warden, GH-5 & Fellow), and Programme officers including Dr. Naveen Kumar, Dr. Shankar Sehgal, Dr. Vivek Kumar, Dr. Anuj Kumar, Dr. Amita Verma, and Dr. Simran Preet was observed during the event.

‘RRR’ फिल्म के दर्शकों ने बांटे अपनि चाहत भरे टिवीटर

बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म RRR ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म का फर्स्ड डे फर्स्ट शो देख रहे लोग ट्विटर पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए एसएस राजामौली ने लगभग 5 साल के बाद निर्देशक की कुर्सी संभाली है। अनाउंसमेंट के बाद से ही ट्रिपल आर (RRR Movie Release) को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा गया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और रामचरण (Ram Charan) जैसे बड़े स्टार्स हैं। साथ ही बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी RRR में अहम रोल अदा किया है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे लोग सोशल मीडिया पर रामचरण की जबरदस्त अदाकारी को देखकर दंग हैं। वहीं जूनियर एनटीआर के साथ उनकी बॉन्डिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

कोरोना महामारी की पाबंदियां अब नहीं रहीं, एंटरटेनमेंट शुरू हो चुका है। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी रौनक दिखने लगी है। विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’  की बंपर सफलता के बाद एसएस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म RRR के क्रेज ने फिल्ममेकर्स के चेहरे पर रौनक ला दी है। ये फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। फिल्म का फर्स्ट डे फ्रर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक लगातार ट्विटर पर रिएक्शन दे रहे हैं।

आलिया भट्ट, अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर के अभिनय से सजी फिल्म RRR 25 मार्च को हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में एक साथ रिलीज हुई है। सिनेमाघर में फिल्म देख लौटें दर्शक ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्टर्स की तारीफ में जुटे कई फैंस के पास तो प्रशंसा करने के लिए शब्द कम पड़ गए हैं। साउथ के एक्टर्स की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया है।

आरआरआर है जबरदस्त – एक फैन ने ट्विटर पर आरआरआर देखने के बाद रिव्यू लिखा, उनका कहना है कि आरआरआर जबरदस्त फिल्म है जिसमें राम चरण की परफॉर्मेंस शानदार है।

आरआरआर की कहानी दो क्रांतकारियों के इर्द गिर्द बुनी गई है। फिल्म में राणचरण ने सीताराम राजू और जुनियर एनटीआर ने भीमा का रोल निभाया है। सीताराम राजू और भीमा जिगरी यार है। देश के लिए लड़ते हुए दोनों की जिंदगी में कई तूफान भी आते हैं। दोनों के संघर्ष को एसएस राजमौली ने फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की है। 

ट्विटर पर RRR के नाम से कई हैशटैग वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म को मास्टरपीस बताया है। RRR का शुरुआती हिस्सा देख चुके लोगों ने का कहना है कि रामचरण की दमदार अदाकारी ने फिल्म में जान भर दी है। साथ ही लोगों ने एसएस राजामौली के निर्देशन को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं। 

आरआरआर होगी ब्लॉकबस्टर

आरआरआर देख फैंस थिएटर में नाचने लगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 550 करोड़ के आसपास है। एसएस राजमौली ने फिल्म के वीएफएक्स के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। बात की जाए डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की तो यह काफी मंहगे बिके हैं। सैटेलाइट राइट्स और ओटीटी पर रिलीज करने के राइट्स से ही इस फिल्म ने 890 करोड़ की कमाई कर डाली है। 

CM केजरीवाल ने टैक्स फ्री करने से किया इनकार, स्वरा-तापसी की फिल्मों को किया था TAX FREE लेकिन कहा ‘The Kashmir Files को यूट्यूब पर डाल दो’

दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी पंडितों की बदहाली पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कश्मीर के जिस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी, वह सच इस फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाया गया है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस फिल्म में कश्मीर का सच दिखाया गया है, सभी को फिल्म देखनी चाहिए और इस तरह की फिल्में आगे भी बनती रहनी चाहिए, जिससे सच सामने आ सके।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

कश्मीरी पंडितों पर केंद्रित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर जारी सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। 24 मार्च को विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि ‘आज सारे देश में भारतीय जनता पार्टी गली-गली में एक पिक्चर के पोस्टर लगा रही है। क्या इसलिये राजनीति करने आए थे, पिक्चरों के पोस्टर लगाए? अपने बच्चों को क्या जवाब दोगे? बच्चे पूछेंगे कि क्या करते हो…पिक्चर के पोस्टर लगाता हूं।’

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘8 साल सरकार चलाने के बाद अगर किसी देश के प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब उस प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया है। 8 साल खराब कर दिये। कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स को फ्री करो…अरे यू-ट्यूब पर डाल दो, फ्री हो जाएगी। टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो। इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री यूट्यूब पर डाल दे, सारे जने देख लेंगे एक ही दिन के अंदर। कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों-करोड़ कमा रहे हैं और तुम लोगों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया। आंखें खोलो…।’

हालाँकि, इस बयान के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को लोग पुराने फैसले याद दिलाते हुए घेर रहे हैं। बता दें कि 22 अप्रैल, 2016 को उन्होंने स्वरा भास्कर की फिल्म ‘निल्ल बटे सन्नाटा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी लोगों को ये मूवी ज़रूर देखनी चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने तापसी पन्नू की फिल्म ‘साँड की आँख’ को भी 25 अक्टूबर, 2019 को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी उम्र और जेंडर के लोगों को ये देखनी चाहिए। यह

वास्तविक बात है कि यह दोनों अभिनेत्रियाँ राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं और स्पष्टता से भाजपा विरोधियों ए साथ हैं। स्वरा तो बिना जाने हुए भी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बहुत आगे आई। स्वरा भास्करर ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के पक्ष में शास्त्री पार्क में फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने रोड शो किया। इन दौरान स्वरा ने आतिशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने भारत में 200 करोड़ रुपए से भी अधिक कमा लिए हैं। दुनिया भर में इस फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, असम, कर्नाटक, बिहार, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और त्रिपुरा जैसे राज्यों में इसे टैक्स फ्री का दर्जा दे दिया गया है। फिल्म की धुआँधार कमाई अब भी जारी है। इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन धकरवर्ती, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर मुख्य भूमिकाओं में हैं।