‘उपासना सिंह’ ने कोर्ट में ‘मिस यूनिवर्स हरनाज संधू’ के खिलाफ दायर किया सिविल सूट

पंजाबी एक्ट्रेस उपासना सिंह ने कहा कि हरनाज संधू ने साल 2020 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। तभी हरनाज ने उपासना सिंह के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस कांट्रेक्ट के मुताबिक फिल्म बाई जी कुटणगे में हरनाज को लीड रोल दिया गया था। एग्रीमेंट के तहत हरनाज को फिल्म की प्रमोशन के लिए फिजिकली और वर्चुअली दोनों तरह से शामिल होना था। लेकिन 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने एग्रीमेंट की शर्तों को पूरा नहीं किया।  अब वह उनके फोन तक नहीं उठाती और न ही किसी मेल और मैसेज का जवाब दे रही है।

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/चंडीगढ़ :

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दिग्गज कलाकार उपासना सिंह ने हरनाज कौर के खिलाफ अदालत का रुख किया है। जानकारी के अनुसार उपासना सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई एक फिल्म के कारण उनमे विवाद छिड़ गया है। उपासना सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरनाज कौर ने एग्रीमेंट के अनुसार काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह एग्रीमेंट की शर्ते तोड़ते हुए फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रही है। इसके चलते उन्होंने चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर की है। 

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ जिला अदालत में याचिका दायर की गई है। एक्ट्रेस उपासना सिंह ने सिविल सूट दायर किया है। उपासना का आरोप मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने सहमति देने के बाद फिल्म में काम करने से इनकार किया। उपासना ने कहा कि उन्होंने हरनाज को तब मौका दिया जब वह फिल्म जगत में संघर्ष कर रही थीं। ‘मैंने अपनी सारी कमाई फिल्म बनाने के लिए लगा दी है। हरनाज कौर संधू मुझे अपनी मां समान मानती थी। हरनाज को मैंने मुंबई में अपने घर में रखा और उसकी एक्टिंग की ट्रेनिंग भी करवाई। अब हरनाज कौर संधू मेरा फोन भी नहीं उठाती।’

दायर केस के मुताबिक, वर्ष 2020 में हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। उस दौरान उन्होंने संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो LLP के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस स्टूडियो को उपासना सिंह चलाती हैं। उपासना के मुताबिक, उन्होंने ‘बाई जी कुटणगें’ नाम से पंजाबी फिल्म बनानी थी। इसमें उन्होंने हरनाज को लीड रोल देना था। एग्रीमेंट के तहत आर्टिस्ट को फिल्म की प्रोमोशनल एक्टिविटी के लिए उपलब्ध रहना था। फिजिकली और वर्चुअली शामिल होना था।

लेकिन मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज ने व्यवसायिक और कॉन्ट्रैक्चुअल वादा तोड़ दिया। उसने खुद को फिल्म कास्ट और क्रू से अलग कर लिया है। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू खुद को बड़ी स्टार समझने लगी है। उसने फोन भी उठाने बंद कर दिए हैं। इस फिल्म के जरिए मुझे अपने बेटे को लॉन्च करना था, लेकिन हरनाज संधू के संपर्क न करने की वजह से उनका बड़ा नुकसान हुआ है। इसलिए हरनाज के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में केस दायर किया गया है।

उपासना सिंह ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर समीप कंग और प्रोड्यूसर्स ने भी हरनाज से संपर्क करने की कोशिश की, मगर सब फेल रहे। हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 बनी। इसके बाद उन्होंने एक भी मेल या टैक्सट का जवाब नहीं दिया। फिल्म को और इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स को नुकसान हुआ। फिल्म की रिलीज की तारीख भी टालनी पड़ी। 27 मई 2022 से फिल्म की रिलीज 19 अगस्त के लिए टल गई। फिल्म की कास्ट और क्रू को फिल्म की देरी के चलते मीडिया के सवाल झेलने पड़े और गलत इमेज बनी।

उपासना ने कहा है कि वह प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहली फिल्म पंजाबी में बनाना चाहती थी, लेकिन लगता है कि हरनाज संधू को पंजाबी इंडस्ट्री छोटी लगने लग गई है। उसे लगता है कि वह सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनी है। हरनाज को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कहां से आई है। उसे पंजाबी फिल्मों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होना चाहिए। हरनाज ने उनकी फिल्म का एक पोस्ट भी नहीं डाला। वहीं उसने पब्लिकली फिल्म के बारे में बात करने से मना कर दिया।

तीज महोत्सव पर महिलाओं ने की जमकर मस्ती,दमदार एंकरिंग कर छाई डॉक्टर शिवानी वर्मा

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 2 अगस्त :

तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जिसका आयोजन डॉ शिवानी,रजनी एवम रुचि द्वारा किया गया।इस इवेंट में चीफ गेस्ट नैंसी घुमन और सविता खिंदरी रही। खास तौर पर पंजाबी पारंपरिक परिधानों में सजकर आई मुटियारो ने पंजाबी गीतों पर जमकर गिद्दा और भांगड़ा डाला। पंजाबी पहरावे में पहुंची मुटियारो ने स्टेज पर रैंप वॉक करके पंजाबी सभायाचार की झलक को दर्शाया। कई तरह के टाइटल्स भी निकाले गए।महिलाओ को कई तरह के उपहार भी दिए गए, जिन्हे कट द केक बाय नेहा तलवार, भरत भारद्वाज,मंजू ओर सुपर्णा ने स्पॉन्सर किए।इवेंट में एंकर रही डॉ शिवानी वर्मा ने जीता सब का दिल।

हरियाली तीज पर भगवान शिव  माता पार्वती तथा वृक्षों, नदियों एवं  वरुण देवता की उपासना की जाती है : मंजू मल्होत्रा ‘फूल’

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

समाज सेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा ‘फूल’ ने हरियाली तीज का पर्व अपनी ऑफिसर लेडीज तथा अन्य महिलाओं एवं बच्चों के साथ   बड़ी धूम धाम से मनाया। श्रीमती अंजू देशवाल ने इस कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुनियोजित तरीके से किया। श्रीमती ममता रावत,श्रीमती मधुबाला सहित अन्य ऑफिसर लेडीस भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है l इस अवसर पर लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल ने व्रत पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में ऐसा माना जाता है कि तीज के दिन ही मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्रसन्न  किया था।

तीज का पर्व मनाने से सौभाग्य यानी अच्छे वैवाहिक जीवन का एवं मनचाहे वर की प्राप्ति का वरदान मिलता है। भगवान शिव और माता पार्वती की इस दिन संयुक्त रूप से पूजा उपासना करके अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्त बाधाओं, समस्याओं को दूर किया जा सकता है। शिव जैसा पति प्राप्त करना बहुत कठिन  है। जिसने अपनी पत्नी की रक्षा के लिए तथा अपनी पत्नी के वियोग में सृष्टि में तांडव कर दिया था । दक्ष की गर्दन काट देना, दक्ष यज्ञ विध्वंस कर देना, हजारों वर्ष तक सती के शव को लेकर घूमते रहे थे  प्रभु शिव। बालिकाएं इस दिन व्रत एवं पूजन करके भगवान शिव जैसे पति की कामना करती है ।

इस दिन वृक्षों, नदियों एवं जल के देवता वरुण देवता की भी उपासना की जाती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है और पर्यावरण ही हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। इस दिन हमें वरुण देवता की उपासना भी करनी चाहिए।

“मेरे बर्ताव के कारण किसी को कोई तकलीफ हुई है तो सबसे माफी मांगती हूँ।”- श्रद्धा रानी शर्मा

अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा द्वारा नाम को श्रद्धा रानी शर्मा करने से किस्मत उनका साथ देने लगी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा ने सहारा वन पर ‘सुनो हर दिल कुछ कहते हैं’, स्टार प्लस पर ‘सारथी’ व ‘हर शाख पेउल्लू बैठा है’, लाइफ ओके पर ‘कॉमेडी क्लासेस’, ज़ी टीवी पर ‘नीली छत्रीवाले’,’ ‘बिग बॉस सीजन 5,’इमोशनल अत्याचार’ इत्यादि जैसे कई हिट धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाया  और अपनी एक अलग पहचान बनाई,इसके अलावा तीन कन्नड़ फिल्में ‘जीवा’,’जय हो’ और ‘अन्वेषी’ तथा एक तमिल फिल्म ‘मैयूम कुंटे’ में भी अभिनय किया है। अब इतना करने के बाद अब उन्होंने अपना नाम श्रद्धा शर्मा से श्रद्धा रानी शर्मा कर दिया है।इसके बारे में श्रद्धा कहती है,“एक ज्योतिष के कहने पर ऐसा किया है। मेरा पूरा नाम श्रद्धा रानी शर्मा ही था, लेकिन मैंने शार्ट कार दिया था, लेकिन उनका कहना था कि पूरा नाम लिखेगी तो लक्की होगा,नाम व शोहरत और ज्यादा मिलेगी। और इसके बाद मेरी जीवन की काफी चीजे अच्छी हो गई और मेरे में कॉन्फिडेन्स आया।”

श्रद्धा रानी शर्मा अच्छी अभिनेत्री के साथ साथ अच्छी डांसर भी है, वे भारत के अलावा न्यूयॉर्क,न्यू जर्सी,शिकागो,पेरिस,दुबई,श्रीलंका,सूरीनाम,गुयाना जैसे दुनिया भर में स्टेज शो किया है। 

              वे ओटीटी प्लेटफार्म के लिए एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मुख्य नायिका के तौर पर साइन किया है, जिसकी शूटिंग के लिए जल्द हैदराबाद जानेवाली है। शूटिंग के बाद जल्द ही उसकी प्रेसकांफ्रेंस करके निर्माता द्वारा ही बताया जाएगा। वे कहती है,”आजकल सब्जेक्ट सोच समझकर साइन कर रही हूँ, अब मुझे एक अलग मुकाम हासिल करना है।अब मैं पैसों के लिए नहीं बल्कि अपने अंदर के कलाकार की संतुष्टि के लिए अच्छी दमदार भूमिका करना चाहती हूँ।”

      श्रद्धा अपने दर्शकों के लिए कहती है,“हम सभी ने कॅरोना में बहुत बुरा टाइम देखा। सब मौत के मुँह में जाकर वापस आये है और हम सबकी अब नई शुरुआत है, जिसे हमे और अच्छे ढंग से करनी चाहिए। सभी को मेरी शुभकामनाएं है कि वे अच्छा करें और तरक्की करें।”

       वे अपने से जुड़े सभी लोगों को एक मैसेज देना चाहती है। और श्रद्धा रानी शर्मा कहती है,” मैंने लाईफ में जो गलतियां की, मैं चाहूंगी कि जीवन मे वह दूबारा ना करूँ। मैं एक अच्छी व शांतिपूर्ण जिंदगी जीना चाहती हूँ। यदि मैंने कभी भी गलती से किसी के साथ बुरा किया है या दिल दुखाया है या मेरे बर्ताव के कारण किसी को कोई तकलीफ हुई है तो सबसे माफी मांगती हूँ। और मैं प्रयास करूंगी कि मेरी वजह से किसी को कोई ठेस ना पहुंचे। कॅरोना ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे बेहतर इंसान बनाया है।”

लड़कियां आत्मनिर्भर बनेंगी तो समाज को मिलेगी नई दिशा : मलिक

  • प्रयोग फाउंडेशन, इन्नरव्हील क्लब तथा नवचेतना ने किया तीज उत्सव का आयोजन
  • जसबीर ने ब्यूटी पार्लर तो आंचल ने मेहंदी प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :

जसबीर ने ब्यूटी पार्लर तो आंचल ने मेहंदी प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

लड़कियां अगर आत्मनिर्भर बनेंगी तो समाज को नई दिशा प्रदान करने में सक्षम होंगी। सामाजिक संगठनों को चाहिए कि वह अपनी सेवाओं तथा योजनाओं का विस्तार करें और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना योगदान दें। उक्त विचार फीजियोथैरपी कौंसिल हरियाणा की रजिस्ट्रार डॉ.रजनी बत्तरा मलिक ने शुक्रवार को पंचकूला के सैक्टर-16 स्थित आशियाना चिल्ड्रन होम्स में प्रयोग फाउंडेशन, इन्नरव्हील क्लब तथा आशी नवचेतना ग्रुप द्वारा आयोजित तीज उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि महिलाएं जब आत्मनिर्भर होंगी तो एक सशक्त समाज का निर्माण करेंगी। मुख्य अतिथि ने छह माह का कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नवचेतना प्रबंधक रेखा के नेतृत्व में छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें ब्यूटी पार्लर प्रतियोगिता में जसबीर ने प्रथम, शिल्पा व आंचल ने द्वितीय तथा राखी ने तृतीय स्थान हासिल किया।मेहंदी प्रतियोगिता में आंचल ने प्रथम स्थान, सुलेखा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मुस्लिम दुल्हन सजाने की प्रतियोगिता में शिल्पा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार पार्टी मेकअप में मनजीत ने प्रथम, पूनम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान आशी हरियाणा की अध्यक्ष डॉ.विभा तलूजा, उपाध्यक्ष अरूण अग्रवाल,उपाध्यक्ष प्रो.किया धर्मवीर, महासचिव डॉ.सीमा गुप्ता तथा नवचेतना की प्रभारी भूपिंदर कौर ग्रेवाल, संस्था द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।
आशी हरियाणा से शिवांगी बंसल, प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा,जिला अंबाला की अध्यक्ष एडवोकेट रितु सिंह मान, साहित्यकार सीमा गुप्ता, महासचिव नवनीत शर्मा, इन्नरव्हील क्लब की अध्यक्ष अनु गर्ग, डॉ.अंजलि अग्रवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

अभिनय में खुद को चुनौतियां देना ही मुझे अच्छा लगता है: संगीता घोष

  • कलर टीवी के धरावाहिक स्वर्ण घर की शूटिंग के लिए इन ट्राई सिटी में आई हुई हैं

लेखन : कोरल ‘पुरनूर’, छाया: भरत भण्डारी

मैं एक ही तरह के रोल कर करके एक ही इमेज में खुद को बांधे हुए नहीं रखना चाहती। यही कारण है कि पहले सकारात्मक रोमांटिक रोल और फिर एक के बाद एक दो बार नकारात्मक रोल निभाकर मैंने स्वयं को चुनौती दी। उसके बाद फिर से सकारात्मक रोल किये। इसी लिए अभिनय में खुद को चुनौतियां देना ही मुझे अच्छा लगता है। अब एक बार फिर से खुद को एक ऐसी महिला के रोल में चुनौती दे रहीं हूं जोकि समाज में महिलाओं के संघर्ष को एक नई दिशा दिखाता हुआ दिखाई देगा।

टीवी की दुनिया में अभिनय का एक बड़ा नाम संगीता घोष इन दिनों शहर में हैं। वह यहां कल टीवी के लिए पंजाबी कहानी पर आधारित एक धारावाहिक स्वर्ण घर की शूटिंग कर रहीं हैं। एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि इसमें उनकी मुख्य भूमिका स्वर्ण बेदी की है जोकि सेवानिव़ति की उम्र में फिर से साबित करने को लेकर संघर्षरत है और उसके लिए वह एक आम महिला की तरह संघर्ष करती है। वह बताती हैं कि यह कहानी पंजाब के एक गांव में एक ऐसी महिला की कहानी है जोकि अपने पति के निधन के बाद घर में अपनी अनदेखी होने पर स्वयं का बेचारी और असहाय बनाये रखने की बजाये खुद को साबित करती है। अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करती है। भले ही उसकी जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आती हैं, मगर वह हार मानने की बजाये संघर्ष कर खुद को साबित करती है। उनका यह रोल हर उस एक महिला के लिए रोल मॉडल साबित हो सकता है जोकि अपने परिवार में अपने पति की मौत के बाद अपने ही परिजनों खासकर अपने बेटों और बेटियों के होते हुए भी अनदेखी का शिकार होती हैं। उन्हें जिंदगी जीने की एक नई राह दिखायेगा कि इंसान को चाहे वह औरत हो या फिर आदमी, अगर वह किसी भी तरह से अपने परिजनों की अनदेखी का शिकार हो रहा है तो वह चुप बैठने की बजाये खुद को इस लायक बनाये की जो उसकी अनदेखी कर रहे हैं, वही वक्त आने पर उसके ओ पीछे भागते हुए नजर आयें।

महज दस वर्ष की उम्र में अभिनय की शुरुआत करने वाली संगीता को पहला अवसर ही नामचीन निर्देशक त्र्ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित  हम हिंदुस्तानी से हुई। उसके बाद उसने डॉनियर और निरमा जैसे उत्पादों के लिए मॉडलिंग की और वर्ष 1996 में अपनी कालेज की पढ़ाई पूरी होते ही उन्होंने अपना पूरा ध्यान अभिनय की ओर केंद्रित कर लिया। हालांकि उससे पहले उन्होंने धीरज कुमार जैसे निर्माता निर्देशक के साथ कुरुक्षेत्र,अधिकार,दास्तान और दरार जैसे धारावाहिकों में काम कर लिया था। उन्हें अभिनय के क्षेत्र में असली पहचान मिली देश में निकला होगा चांद में पम्मी के किरदार से। जिसकी हर किसी ने काफी तारीफ की। इसके आलावा  वह सेट्रडे ससपेंस,खुशी, थ्रिलर एट 10,रिश्ते,मेंहदी तेरे नाम की,संभव असंभव, जमीन से आसमान तक, रब्बा इश्क न होवे,विरास्त,कहता है दिल जी ले जरा,रिश्तों का चक्रव्यूह,भ्रम और दिव्य दृष्टि जैसे धारावाहिकों में अपने अलग अलग किरदारों से टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी हैं और आज वह किसी भी तरह के परिचय की मोहताज नहीं हैं। अब उनका कलर टीवी पर चल रहा स्वर्ण घर उनके अभिनय की एक नई इबादत लिख रहा है। जिसमें वह मुख्य भूमिका में हैं। उनका कहना है कि वह अवसर मिलिने पर कमेडी रोल भी करना चाहेंगी,क्योंकि वह स्वयं खुब हंसती रहती हैं और आज के तानाव भरे माहौल में किसी दूसरे को हंसाना सबसे बड़ी चुनौती है। टीवी धरावाहिकों में महिलाओं को ही महिलाओं के प्रति साजिश करते हुए दिखाये जाने से समाज पर क्या असर पड़ता है, के बारे में पूछे जाने पर वह कहती हैं, ये धारावाहिक हैं जोकि आपकी सेच में सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित रहने चाहिए। अगर उसमें किसी को किसी का बुरा करते हुए दिखाया जाता है तो उसका अंजाम भी बुरा करने वाले को भुगगते हुए दिखाया जाता है। अत: आपका उद्देश्य उसे देखना मनोरंजन तक ही सीमित होना चाहिए। अन्यथा आज हर दूसरे घर में यह बात सामान्य है कि भाई भाई के खिलाफ बहन भाई के खिलाफ और भाई बहन के खिलाफ या अन्य रिश्ते एक दूसरे के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं।

टीवी जगत में अभिनय के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोडऩे वाली संगीता घोष की यह दिली इच्छा है कि वह अमिताभ बच्चन, जार्ज क्लूनी,राबर्ट डिनीरो और मेहिल स्ट्रीप जैसे अभिनेता और अभिनेत्रियों साथ काम करें। अभिनेत्रियों में उन्हें श्रीदेवी हमेशा से पसंद रहीं हैं।

ड्रग एब्यूज़ पर आधारित फिल्म “अ सिप ऑफ़ लाइफ, डार्लिंग” का प्रोमो रिलीज़

  • ड्रग की लत से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है : यशपाल गर्ग  
  • ड्रग एब्यूज़ से युवाओं को बचाने के लिए जागरूक करना जरूरी : प्रवीर रंजन  
  • फिल्म को टैक्स फ्री करवाने का प्रयास करूँगा : संजय टंडन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

ड्रग्स एब्यूज़ पर आधारित नई हिंदी फीचर फिल्म ‘अ सिप ऑफ़ लाइफ, डार्लिंग’ का प्रोमो आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में चण्डीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव और सीईओ, चण्डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, यशपाल गर्ग, पुलिस महानिदेशक परवीर रंजन, पूर्व नगर भाजपाध्यक्ष संजय टंडन, महापौर सरबजीत कौर, पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूनम शर्मा व शिरडी साई धाम, सेक्टर 29-ए के प्रधान रमेश कालिया ने रिलीज़ किया। उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए फिल्म के निर्देशक सुखविंदर शर्मा, जो पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ में प्रोफेसर भी हैं, ने बताया कि फिल्म को नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया है। सुखविंदर शर्मा ने संजय टंडन से इस फिल्म को टैक्स फ्री कराने की मांग की जिस पर उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि वे उन्हें इस बाबत प्रस्ताव बना कर भेजें।

यशपाल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग से जुड़े होने के कारण ड्रग एब्यूज़ की समस्या से भली भांति अवगत हैं। ड्रग की लत से न केवल युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है बल्कि पूरा परिवार भी बर्बाद हो जाता है। प्रवीर रंजन ने भी ड्रग एब्यूज़ से युवाओं को बचाने के लिए जागरूक करने बल देते हुए उम्मीद जताई कि ये फिल्म अपने उद्देश्य में सफल रहेगी। पूनम शर्मा व रमेश कालिया ने भी फिल्म के निर्माता निर्देशक को अपनी शुभकामनाएं दीं। मंच का संचालन जानी-मानी मंच संचालिका पुनीता बावा ने कुशलतापूर्वक किया l  

सुखविंदर शर्मा, जो इससे पहले साईं महिमा के नाम से भी एक हिट फिल्म बना चुके हैं, ने इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह युवा ड्रग्स की लत का शिकार होकर अपनी लाइफ को बर्बाद कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी 3 किरदारों के ऊपर आधारित है जो किसी ना किसी तरह से एक दूजे से जुड़ी हुई हैं। कहानी ड्रग्स एब्यूज़ की गंभीर समस्या पर आधारित होने के कारण इसमें एक ही सॉन्ग फिल्माया गया है जो कि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की वादियों में शूट किया गया है। फिल्म की शूटिंग चण्डीगढ़, पंजाब व रामगढ़ (हिमाचल) में की गई है। फिल्म में ड्रग एब्यूज़ की समस्या से जूझ रहे तीन परिवारों को केंद्रित करके दिखाया है कि किस तरह से युवा ड्रग्स माफिया की चपेट में आते हैं और ये संदेश भी दिया गया है कि अपने सपने टूटने पर भी इंसान को हार नहीं माननी चाहिए। अ सिप ऑफ़ लाइफ डार्लिंग में ड्रग्स माफिया पर की कार्य शैली भी दर्शाई गई है व बताया गया है कि माफिया की जड़ें कहां तक फैली होती हैं? फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉलीवुड कलाकारों मुस्ताक खान, हिमानी शिवपुरी, राजेश पुरी व पंकज मिश्रा के साथ अन्य कई मुख्य कलाकार स्थानीय हैं। फिल्म समाज पर नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के प्रभाव और खतरे पर प्रकाश डालती है। फिल्म के निर्देशक सुखविंदर शर्मा ने कहा कि गीता में भगवान कृष्ण का संदेश है कि जो हुआ, अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वो भी अच्छा हो रहा है और जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। ये ही इस फिल्म का भी मुख्य संदेश है। जिंदगी में आप जैसा करोगे, जिंदगी आपको वैसा ही देगी l

सावन कवि दरबार में रचनाकारों ने सावन पर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को सराबोर किया

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जुलाई, 2022: 

साहित्य संगम ट्राइसिटी द्वारा सावन कवि दरबार आयोजित किया गया जिसमें साहित्य अनुरागी रचनाकारों ने सावन पर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को सराबोर किया। संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर फूलचंद मानव की अध्यक्षता के बीच विशिष्ट मेहमानों में संगीत नाटक अकादमी, चण्डीगढ़ व टैगोर थिएटर के भूतपूर्व चेयरपर्सन कमल अरोड़ा, झज्जर से पत्रकार उदय भान पूनिया व  पठानकोट के उपन्यासकार यशपाल शर्मा उपस्थित रहे व अपने अनुभवों, कविता व गीतों से सभी को प्रोत्साहित किया। टेकचंद अत्री ने मंच संचालन करते हुए सावन पर गीत लोकगीत व कविताओं की सिलसिलेवार कड़ी को जोड़े रखा। श्रीधर, डायमंड शर्मा, प्रवीण सुधाकर, यशपाल शर्मा, प्रोफेसर योगेश्वर कौर के गीत छाए रहे।

सेंट सोल्जर पंचकूला की अध्यापिका रजनी अत्री व दुबई से आई हुई नृत्यांगना व नज्मों की मर्मज्ञ करूणा राठौड़ की प्रस्तुति ने भी खूब रंग जमाया। सीमा, राजश्री, पासो देवी, अवनि, बबीता, विद्यावती की स्वर लहरी के बीच आकाश, सुमित पूनिया, सुनील कुमार, अजय अत्री व अन्य श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर फूलचंद मानव ने साहित्य संगम के 60 वर्षों के अथक प्रयासों व अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रांतीय स्तर के सफल कार्यक्रमों की चर्चा की। प्रोफेसर योगेश्वर कौर ने सभी वक्ताओं श्रोताओं का सफल सावन दरबार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Iconic Fashion Show organized by SG Production & Preeti Arora Entertainment in North India

Chandigarh Correspondent, Demokretic Front, Chandigarh, July 18, 2022 :

The Iconic Fashion Show was held at Kalagram, Chandigarh under the aegis of SG Production and Preeti Arora Entertainment. Sushil Gupta was the chief guest of the program, while Derabassi MLA Kuljit Singh Randhawa was the special guest. Anand Ratan Singh Sidhu presided over the program.

The organizers of the fashion show, Suresh Garg and Preeti Arora said that the event was planned to provide modeling opportunity to women, children and local girls. Dignitaries, women, and girls from Chandigarh, Panchkula and Punjab region participated in the show. The venue was packed with spectators.

Among the winners of the show in the women’s category, Ms.Sunita stood first, Ms. Anjali stood second, while Ms. Rajwant Kaur stood third. In the girls category, Ms. Shivani Bhardwaj stood first, Ms. Lavlanshi stood second and Ms. Lavi Yadav stood third. The showstoppers were Ms. Khushboo Jain, Ms. Madhu Bala and Ms. Neeti. Ms. Seema Thakur was adjudged Mrs. Charming, while Ms. Mamta got the title of Best Smile. Among the girls, Ms. Shalini got the title of Best Walk.

Among the children of 1 to 7 years age group, Alfaaz outperformed boys, while in girls, Rayna stood first and Darshi came second. In the age group of 8 to 14 years, Ridhima Manchanda and Disha Burman stood first, Yadavi Nanda came second, and in the special children category, Abhay Purang was the winner.

Tanmay Thareja was the showstopper among the kids. Sarthak Arya was declared as the Brand Ambassador and Princy the North India Iconic Miss Beautiful. The jury of the show consisted of Ms. Jasjot Gill, Kuber Dhiman, Lakhwinder Meet, Ms. Asha Kahlon and Ms. Renu Kakkar, while the Super Jury consisted of Ms. Suparna Burman, and Ms. Preeti Walia. Ms Gagan Chaha was the celebrity guest at the programme.

The supporters and associates of the program included Dinesh Sardana Photography, Vivo, Black Cat Security, Dreamz Inn Amrapali, Jia Diamond, Pavitra Radisson, Shakher Dance Studio, and Ashutosh of Raah Productions.

हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय ने जादूगर शंकर को सम्मानित किया

चंडीगढ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ :
हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय ने जादूगर शंकर को सम्मानित किया। इस अवसर पर जादूगर शंकर ने उनको जादू के कुछ करिश्मे दिखाकर अचंभे में डाल दिया। 
उल्लेखनीय है कि जादूगर शंकर देश-विदेश में 28000 से भी ज्यादा शो कर चुके हैं और इनमें से 23000 शो चैरिटी के लिए किये गए हैं। वे नियमित रूप से रेड क्रास की सहायता के लिए शो करते रहते हैं। 
जादूगर शंकर प्राचीन जादू कला के ध्वजवाहक हैं और इस कला को सहेजने, जिंदा रखने और नये शोध करने में उनका उल्लेखनीय योगदान है। महामहिम ने जादू कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और आशा प्रकट की कि उनके माध्यम से नई पीढ़ी के लोग भी इस कला की ओर उन्मुख होंगे।