नेक्सस एलांते करेगा बल्लीमारान लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन 14 जनवरी को  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 11 जनवरी : 

            नेक्सस एलांते पीयूष मिश्रा के लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट ‘बल्लीमारान’ की मेजबानी 14 जनवरी शनिवार को आयोजित करेगा, जो मिर्जा गालिब की भावपूर्ण कविताओं से प्रेरित है। यह एक अनूठा संगीत अनुभव है जो कि फ्री फ्लोइंग है, सीधे दिल से और एक आकर्षक बातचीत की तरह लगता है। यह कॉन्सर्ट समकालीन धुनों के साथ रेट्रो के फ्यूज़न में एक यूथफुल, रेबेल्लीयस एनर्जी है।

            बल्लीमारान  द्वारा पीयूष मिश्रा लाइव इन कॉन्सर्ट को शहरवासी अपने परिवार और दोस्तों के साथ आकर नेक्सस एलांते मॉल में शाम 7 बजे नेक्सस एलांते कोर्टयार्ड में देख सकते है। इसके साथ ही, इस शाम को खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों के साथ कुछ बेहतरीन फ़ूड का भी आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
 
            पीयूष मिश्रा एक प्रसिद्ध भारतीय कलाकार, गीतकार, नाटककार, संगीतकार और पटकथा लेखक हैं। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 और 2’, ‘संजू’ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जैसी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में गाने के बोल भी लिखे हैं।
 
शहरवासी बुकमायशो, पेटीएम इनसाइडर  और नेक्सस एलांते  से टिकट खरीद सकते हैं।

पंजाब विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया

भारतीय संस्कृति का प्रचार व प्रसार करने में प्रवासी भारतीयों का मुख्य योगदान : सरताज सिंह

चण्डीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ के एनएसएस स्वयंसेवक व छात्र सरताज सिंह मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आज विश्व स्तर पर आगे ले जाने में प्रवासी भारतीयों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि वह भारत के राष्ट्र दूत बनकर भारत की संस्कृति का विदेशों में बड़े ही व्यापक स्तर पर प्रचार व प्रसार कर रहे हैं और हमारी सभ्यता व संस्कृति को पूरे विश्व स्तर पर पहुंचाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। इसके साथ ही सभी प्रवासी भारतीयों द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने में  जो पूर्ण रूप से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है वह काफी  सराहनीय है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि हम विश्व में किसी भी स्थान पर चले जाएं पर हमें अपने देश को कभी नहीं भूलना चाहिए और अपने देश के प्रति हमारा हमेशा प्यार व स्नेह बना रहना चाहिए। ताकि इससे देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सके और आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बन सके। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक व सामाजिक कार्य विभाग के छात्र अमित कुमार रहे जिन्होंने सभी स्वयंसेवकों को अपनी मातृभूमि के साथ हमेशा जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया और स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और कहा कि जो भी युवा इस समय विदेश में जाकर निवास कर रहे है उन्हे हमेशा अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य विधि विभाग के छात्र व एनएसएस स्वयंसेवक उज्जवल अग्रवाल द्वारा बड़ी ही बखूबी से किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित संदीप ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी को प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनएसएस के सभी स्वयंसेवक मौजूद थे।

शानदार तरीके से मनाया गया एक्टर नीरज भारद्वाज का जन्मदिन

अभिनेता नीरज भारद्वाज की जन्मदिन की पार्टी का आयोजन निर्माता संजय श्रवण द्वारा किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मुंबई – 04 जनवरी:  

            कई हिंदी फिल्मों,धारावाहिकों व वेब सिरीज़ में अभिनय करने वाले तथा धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में ६ वर्षों तक चिराग मोदी उर्फ़ मोटा भाई की भूमिका निभानेवाले बहुमुखी प्रतिभाशाली एक्टर व फ़िल्म निर्माता नीरज भारद्धाज के जन्मदिन के अवसर पर फ़िल्म निर्माता तरुण आनंद के घर पर समाजसेवक, शो आर्गेनाइजर व फ़िल्म निर्माता संजय श्रवण द्वारा 2 जनवरी 2023 को मालाड (वेस्ट),मुंबई में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। जहां पर नीरज का भव्य स्वागत किया गया और केक काटा गया तथा लोगों ने पार्टी का लुफ़्त उठाया।

            जहाँ पर फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ कई दिग्गज अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कैमरामैन, बिल्डर, पॉलिटिशियन व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया व अभिनेता नीरज भारद्वाज के जन्मदिन को यादगार बनाया।

            इनके जन्मदिन पर शामिल होने वाले लोगों में संजय श्रवण,तरुण आनंद,एक्टर विजय आइदसानी,एक्टर जसबीर सिंह थांदी,वरिष्ठ अभिनेता बनवारी झोल, अभिनेत्री व निर्मात्री संगीता सिंह,निर्देशक राहुल गौंड़,निर्देशक बिलाल कुरेशी,रसाज़,समाजसेवक व राजनेता सुरजीत सिंह इत्यादि लोंगो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया।

पंजाबी नंबर ‘प्लेबॉय’ रिलीज

  • इस पंजाबी गीत में दिखाया गया है कि कैसे सोशल मीडिया ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न हिस्सों को किस तेजी से बदल दिया है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़– 28 दिसंबर :

            कुम्मा रिकॉर्ड्स ने बुधवार को एक नए पंजाबी पेप्पी नंबर, ‘प्लेबॉय’ लॉन्च किया, जिसे मिस्टर बीस्ट ने गाया है। मिस्टर बीस्ट बॉडी बिल्डिंग में चैंपियन हैं और बिग बॉस 11 के प्रतिभागी भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एक तमिल फिल्म उमाई में अभिनय किया है। साल 2014 में इस फिल्म में वे एक खलनायक की भूमिका में थे।

            गीत का थीम है कि कैसे सोशल मीडिया ने भारतीय संस्कृति की विभिन्न पहलुओं को बदल दिया है और कैसे लोग अधिक से अधिक वेस्टनाइज्ड हो रहे हैं। कुम्मा रिकॉर्ड्स को एक अमेरिकी सिटीजन श्री करमजीत सिंह देओल द्वारा प्रमोट किया जा रहा है, जो खुद को एक सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित करने के लिए काफी कम उम्र में लुधियाना, पंजाब, भारत से यूएसए चले गए थे।
 
            गाने के बोल दलजीत चिट्टी ने दिए हैं, जबकि म्यूजिक सिल्वर कॉइन का है और गाने के प्रोड्यूसर करमजीत सिंह देओल हैं। इस इवेंट का आयोजन श्रेयान क्रिएटिव्स द्वारा किया गया था।

            इस गीत के लॉन्च के तुरंत बाद सिंह ने कहा कि ‘‘म्यूजिक कंपनियों द्वारा मांगें जाने वाले काफी अधिक खर्चों के कारण काफी सारे पंजाबी गायक अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने से वंचित रह जाते हैं। पंजाबी युवाओं में गाने की सहज योग्यता को देखते हुए, हमने उन्हें एक अच्छे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने के लिए कुम्मा रिकॉर्ड्स के माध्यम से एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनाया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से ये युवा गायक  विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगे आने वाले सभी नई कम्पोजीशंस को सबसे आधुनिक तकनीकों और जाने माने संगीतकारों के साथ रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके वीडियो भी खास तौर पर विदेशों में काफी बेहतरीन जगहों पर शूट किए जा रहे हैं।’’

            मिस्टर बीस्ट ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुम्मा रिकॉर्ड्स को इस खूबसूरत नंबर के साथ लॉन्च करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया, जो युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया के प्रभाव को काफी सटीक तरीके से सामने लाता है। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं इस गाने को लॉन्च करके बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि संगीत प्रेमी भी इसे सुनना पसंद करेंगे। गाना जोशीला है, फिर भी इसमें एक गहरा संदेश छिपा है।’’

एम टी वी फेम  रणविजय संघा व प्रतीक सचदेव जायका पसंद युवाओं के लिए  लाये हैं 

  • हडसन चॉपस्टिक – दी ट्रू चाइनीज फ़ूड

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 26 दिसंबर :

            रणविजय सिंघा के साथी और दोस्त प्रतीक सचदेव ने भारत में  सही मायने में चायनीज फ़ूड  के शौकीनों के  लिए  लाये सही विकल्प ।

            प्रतीक का कहना है चाइनीज फूड को लेकर खासकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. ये मंचूरियन, नूडल्स और चाउमीन खूब पसंद कर रहे हैं. हम अपने  रेस्टोरेंट  में ट्रू चाइनीज  फूड की  अच्छी वैरायटी और स्वाद मुहैया करवा रहा है, इसीलिए  तो   सिर्फ एक साल में ही यूथ की पहली पसंद बन गया है. प्रतीक का कहना है कि पिछले 1 वर्ष में 40 करोड़ रुपए की टर्नओवर से एनसीआर  एरिया में हडसन चॉपस्टिक चाइनीस फूड की श्रंखला में लीडिंग ब्रांड बन चुका है ।

            पिछले साल में   हडसन चॉपस्टिक , दिल्ली , सेक्टर 24 गुड़गांव सेक्टर 83 सैफायर  , ग्रेटर कैलाश  , राजौरी गार्डन ,  रोहिणी ,  पटेल नगर  , द्वारका  , नोएडा उद्योग विहार ,  पुणे ,  लखनऊ  , फिनिक्स , शाहजहांपुर  , वसंत कुंज ,  कारकडूम  सेक्टर 104 ,  नोएडा  सेक्टर 62  में उपलब्ध हैं।

            गुरुग्राम में आज नए आउटलेट की ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहे प्रतीक सचदेव देव ढींगरा निखिल मुखी व दीपिका सिहाग

अमर शहीद डा.धर्मवीर सिंह भाटिया की स्मृति में आँखो, मैडीकल व आयुर्वेद का कैम्प आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो 26दिसम्बर :

            लायन क्लब ज़ैतो गंगसर द्वारा  संचालित लायंज आई केयर सैंटर ज़ैतो में देश की अखंडता और एकता के लिए अमर शहीद हुए डाक्टर धर्मवीर सिंह भाटिया जी की याद में ज़रूरतमंद लोगों के लिए आँखो की जाँच, फ़िज़ियोथैरेपी, न्यूरोसर्जरी एवं आयुर्वेद का मुफ़्त चैकअप कैम्प लगाया गया।

            समारोह के शुरू में सबसे पहले शहीद डाक्टर धर्मवीर सिंह भाटिया के पुत्र भूपिन्दर भाटिया(असिस्टैंट एक्साइज कमिश्नर, मोबाइल विंग) और डाक्टर पुष्कर भाटिया के पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल जैतो, लायन आई केयर सैंटर ज़ैतो के चेयरमैन राकेश रोमाना,अध्यक्ष सपन कोठारी,डायरैक्टर प्रदीप सिंगला, सचिव मनु वर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंगला,राम अवतार वर्मा ,परवीन जिंदल ,सत पाल डोड,सतपाल जिंदल,भाजपा नेता चंद्रशेखर सूरी,वीरपाल ठाकुर ,प्रीतम बराड़, प्रकाश सिंह सेवेवाला, महेश गोयल अन्य के साथ बड़ी संख्या में लोगों उन्हें ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

            इसके बाद जाँच कैम्प शुरू किया गया।इस मुफ़्त जाँच चैकअप कैम्प में 134 मरीज़ों की जाँच की गई व इस चैकअप कैम्प आँखों के 18 मरीज़ ऐसे आए जिनका आप्रेशन लायन आई केयर सैंटर ज़ैतो में किया जाएगा। इसके अलावा चंडीगढ़ से आयुर्वेद के प्रसिद्ध डाक्टर पुष्कर वीर सिंह भाटिया, न्यूरोसर्जन डाक्टर वरुण गर्ग और फ़िजियोथैरेपिस्ट डाक्टर मनसीमरण खुराना ने मरीजों की जाँच के साथ साथ मुफ़्त दवाइयाँ भी वितरित की।

रिकैप 2022 : वे 4 शोज, जिन्‍होंने सोनी सब को बनाया ‘फैमिली ब्रांड’

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            भारत का पसंदीदा ‘लिविंग रूम’ ब्रांड, सोनी सब पिछले काफी लंबे समय से अपने दर्शकों को अनलिमिटेड मनोरंजन के साथ आकर्षित करता आ रहा है। मूल्‍यों से अभिप्रेरित और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के साथ इस चैनल ने लाखों भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज किया है। सोनी सब ने ऐसे शोज का निर्माण करने की दिशा में काम किया है, जिनके किरदार बिल्‍कुल अपने से हों और जिनकी कहानियों में जिंदगी के खट्टे-मीठे पल शुमार हों। चैनल ऐसे शोज की पेशकश करता है, जिन्‍हें पूरा परिवार एकसाथ बैठकर देख सके। ऐसी गाथाओं, जो प्रगतिशील हैं और जिंदगी का जश्‍न मनाती हैं, की पेशकश करने पर फोकस के साथ, 2022 के लिये सोनी सब के लाइन अप में एक भावनात्‍मक सार के साथ इस नये सिद्धांत की एक स्‍पष्‍ट झलक नजर आई।

            परिवार के हर सदस्‍य को आनंद देने के उद्देश्‍य के साथ, सोनी सब ने 2022 में कुछ बेहद दिलचस्‍प शोज को लॉन्‍च किया, समूचे भारत में टेलीविजन स्‍क्रीन्‍स पर लगातार राज कर रहे हैं। हम आपके लिये लेकर आये हैं उन शोज की एक झलक, जिन्‍हें सोनी सब पर इस साल देखते हुये आप मुस्‍कुराये, रोये, दिल खोलकर हंसे, इमोशनल हुये और अपने प्रियजनों को गले लगाया :-

धर्म योद्धा गरुड़

            यह सर्व‍शक्तिमान योद्धा गरुड़ पर आधारित एक पौराणिक शो है। गरुड़, जो शांति कायम रखने और अन्‍याय के खिलाफ लड़ने के लिये तत्‍पर रहते हैं। जरूरतमंदों की रक्षा एवं मदद करते हुये वह शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वियों के विरूद्ध उठते हैं।

पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल

            यह कहानी है गुजरात में रहने वाली मध्‍यम उम्र की अशिक्षित महिला पुष्‍पा की, जो अपने दम पर अपनी आजीविका कमाने और अपने परिवार को खुश रखने के लिये एक कारोबार शुरू करती है। इस शो में उसकी रोजाना की विपत्तियों, उसकी छोटी-छोटी जीतों, उसकी कमियों और एक अच्छा जीवन जीने की उसकी एक अंतहीन खोज को दिखाया गया है। वह एक फुल-टाइम मां और एक पार्ट-टाइम बिजनेसवूमन के रूप में इन सभी चीजों से संघर्ष कर रही है।

अलीबाबा : दास्‍तान-ए-काबुल

            इस शो में एक प्‍यारे ठग अलीबाबा की साहसिक गाथा दिखाई गई है, जो अपने परिवार को सबसे ज्‍यादा अहमियत देता है और उनके लिये कुछ भी कर गुजरेगा। इसमें दिखाया गया है कि वह उन 5 अनाथ बच्चों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिये किस तरह संघर्ष करता है, जिसे उसने गोद लिया है। इन अनाथ बच्‍चों की रक्षा करने के अपने प्रयास में अलीबाबा कई रोमांचक चीजों का सामना करता है, जो इस कहानी को बेहद दिलचस्‍प बनाते हैं।

दिल दियां गल्‍लां

            दिल दियां गल्‍लां एक ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी पंजाब की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है। इसमें जेनरेशन और कम्‍युनिकेशन गैप्‍स की कहानी दिखाई गई है, जिसकी वजह से दो पीढ़ियों के बीच मतभेद पैदा हो गये हैं। अब यह सुनिश्चित करना तीसरी पीढ़ी- यानी कि गैंडचिल्‍ड्रेन पर निर्भर है कि वे अपने बड़े-बुजुर्गों से उनके दिल की बात बयां करायें, ताकि संबंधों में और खटास न आने पाये और परिवार टूटने से बच पायें।

2023 में नया क्‍या है 

            सोनी सब ने हाल ही में ‘जो रोज छोटी खुशियां देते हैं, वही रिश्‍ते तो बड़े होते हैं’’ के मूल संदेश के साथ एक नये रोमांचक कैम्‍पेन के माध्‍यम से खुद को रिब्रांड किया। इस नये सिद्धांत के माध्‍यम से, चैनल की कामना अपने दर्शकों के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने की है। चैनल द्वारा अब ऐसे प्रगतिशील कंटेंट की पेशकश करने पर फोकस किया जायेगा, जो जिंदगी की झलक दिखाते हों, वास्‍तविक हों और भारतीय परिवारों के साथ जुड़ाव बनाते हों।

ध्रुव तारा

            जब प्‍यार समय की सीमाओं से परे दो लोगों को एक-दूसरे के करीब लेकर आता है, तो क्‍या होता है?  सोनी सब के आगामी शो की कहानी इसी पर आधारित है और यह प्रेम की एक ऐसी गाथा लेकर आया है, जिसे टेलीविजन पर अब से पहले कभी नहीं दिखाया गया है। ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’  में तारा (रिया शर्मा) को दिखाया गया है जोकि 17वीं सदी की राजकुमारी है और वह आज के समय में जिंदगी जी रहे ध्रुव (इशान धवन) से मिलती है।  उनका भाग्‍य प्‍यार के एक असंभावित बंधन में उलझ जाता है और यहीं से दो अलग-अलग युगों की एक सबसे असामान्‍य प्रेम कहानी की शुरूआत होती है। दो अलग-अलग दुनिया, जिनकी वास्‍तविकताओं में 400 सालों से भी ज्‍यादा का अंतर है, से ताल्‍लुक रखने वाले ध्रुव और तारा का प्‍यार क्‍या समय की परीक्षा को पास कर पायेगा?

बालवीर

            अपने सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी की वापसी करते हुए, सोनी सब दर्शकों की भारी माँग पर वर्ष 2023 में ‘बालवीर’ के नए सीजन को लॉन्च करने को पूरी तरह तैयार है। पहले से अधिक रोमांच, नए किरदारों और  नई रोमांचकारी दुनिया से भरपूर बालवीर का आगामी सीजन पहले से अधिक शानदार और सामयिक होगा। 

मीका सिंह दा कॉन्सर्ट इन नेक्सस एलांते मॉल, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

  • नेक्सस एलांते में अब तक का सबसे बड़ा म्यूजिक और फूड फेस्टिवल तमाशा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 24 दिसंबर, 2022:

                        पंजाब के दिल की धडक़न, मीका सिंह ने क्रिसमस ईव के दौरान अपने जोशीले संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने बहुचर्चित गानों में बिजली, मौजा ही मौजा, सावन में लग गई आग की हिट गानों का दर्शकों के समक्ष पेश कर उनसे खूब प्रशंसा बटौरी और उन्हें गानों के माध्यम से थिरकने पर मजबूर कर दिया। यह आयोजन नेक्सस एलांते में आयोजित किया गया था जिसमें ट्राइसिटी के लोग दर्शक थे। नेक्सस एलांते ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर तमाशा नामक सबसे बड़े लाइव म्यूजिक प्रोग्राम की मेजबानी एलांते के कोर्टयार्ड में की।

                        मीका सिंह ने अपने गाने की शुरूआत ‘दमा दम्म मस्त कलंदर’ के दमदार गाने के साथ की और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘सावन में लग गयी आग’ व ‘ओ लड़की आंख मारे’ जैसे गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद उन्होंने मौजा ही मौजा, जिथे जवांगे उथे गड़ी मोड़ागे, जैसे जोश भरे गानों से दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया।

                        इस अवसर पर मीका सिंह ने कहा, पंजाब मेरे दिल के बहुत करीब है, इसलिए चंडीगढ़ में प्रदर्शन करना हमेशा खास महसूस होता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह उत्तर भारत के बेहतरीन मॉल में से एक है जो शानदार एफएंडबी और खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है।

                        नेक्सस मॉल के एग्क्यिूटिव डायरेक्टर अनिल मल्होत्रा ने कहा कि पंजाब के लोकप्रिय गायकों में से एक की मेजबानी करना वास्तव में हमारे लिण् उत्साह का क्षण था। नेक्सस एलांते अपने संरक्षकों के लिए अब हर दिन कुछ नया अनुभव में विश्वास करता है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू में मौज-मस्ती, भोजन, फैशन और मनोरंजन के ट्रेंडसेटर्स के लिए केंद्र और हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए बढ़ते रहेंगे।

                        फूड और म्यूजिक फेस्टिवल के अलावा, मॉल को हेमली के सहयोग से पोलर एक्सप्रेस सजावट के साथ सजाया गया है। यह बच्चों के लिए बहुत सारी गतिविधियाँ प्रदान करता है। यह सजावट नए साल तक रहेगी।

इंडो एथलेटिक्स सोसायटी के नेतृत्व में 75 साइकिलें पुणे से हम्पी तक 600 किलोमीटर हेरिटेज राइड सफलतापूर्वक पूरी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 दिसम्बर :

            स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था इंडो एथलेटिक्स सोसाइटी ने पिछले साल पुणे से कन्याकुमारी तक 1600 सौ किलोमीटर की दूरी  साइकिलों से सफलतापूर्वक तय की थी। स्वतंत्रता और इस वर्ष इसने अमृत जयंती वर्ष मनाने के लिए पुणे से हम्पी तक 600 किलोमीटर की दूरी पूरी की है।इसके लिए एक बार फिर आई.ए.एस.की 75 साइकिलें पुणे से हम्पी के लिए साइकिल पर रवाना हुई । उद्यमी श्री.अन्ना बिरादर, एफ.डी.सी.लिमिटेड के संदीप कुलकर्णी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के मुख्य अभियंता ,इंडो एथलेटिक्स सोसायटी के नितिन वानखेड़े सर, प्रकाश शेटबाले,अजीत पाटिल,गणेश भुजबल, गजानन खैरे और अमृता पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।

 पुणे से हम्पी की दूरी तीन दिनों में तय की गई। पुणे से मोहोल – 240 किमी

  •  मोहोल से बीजापुर – 150 किमी
  •  बीजापुर से हम्पी – 220 किमी

             बीजापुर में गोल घुमट और इब्राहिम रोजा का दौरा किया गया। हम्पी में तीन दिन रहे और विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।पूरे हम्पी क्षेत्र में ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी ली गई।इस राइड में पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, मावल और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों के साइकिल प्रेमियों ने भाग लिया।  सभी लोगों ने 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी साइकिल से तय की। यात्रा के दौरान भिगवां में भिगवान साइक्लिस्ट क्लब ने शर्बत और जलपान प्रदान किया, सोलापुर मौली राजे मंगल कार्यालय एम.आई.डी.सी. सोलापुर के वरिष्ठ अभियंता अशोक मागर सर ने स्वप्निल लोढ़ा द्वारा टेंभुरनी में सभी सुविधाएं प्रदान कीं।  साडू श्री संचेती, वैभव गायकवाड़, मारुति गाडेकर सर,मनोज चोपड़े, सचिन सावंत ने सिरप प्रदान किया। सोलापुर शहर के पास रॉयल साइकिल साइकिल क्लब ने पानी और पोहे प्रदान किए।  संस्थापक सदस्य गजानन खैरे ने कहा कि कोर्ति स्थित रेवनसिद्ध मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया जबकि बीजापुर स्थित अन्ना बिरादर के होटल में ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई।

             इंडो एथलेटिक्स सोसाइटी से गिरिराज उमरीकर, अजीत गोरे, संदीप परदेशी, रमेश माने, श्रीकांत चौधरी, सुशील मोरे, अमित पवार,प्रतीक पवार, नितिन पवार, सुधाकर तिलकर, अविनाश चौगुले,रवि पाटिल, अमृता पाटिल, पूनम रणदिवे,मंगेश पुणे से सवारी हम्पी को दाभाडे, शिवाजीराव काले, स्वप्निल लोढ़ा, दर्शन वाले, हनुमंत शिंदे, गणपत मसल, अभिजीत सरवाडे,रमेश सेन्चा,प्रवीण पवार, धानाजी गोसावी,अभय खाटावकर, दत्तात्रय मेंदुगड़े, राहुल जाधव, मंगेश भुजबल,सुजीत मेनन,माधवन स्वामी, वाल्मीक अहिरराव,  देवीदास खुर्द,अमित काडे,शीतल कुमार चौहान,अनिल पिंपलकर,डॉ.अजीत कुलकर्णी,विवेक सिंह, चैतन्य वज़रकर,अमित कुमार, सुबोध मेडिसीकर,प्रसाद सागरे, संदीप परदेशी, हेमंत डंगट, पंजाबराव इंगले, नरेश चड्ढा,अभिजीत रोडे, तानाजी मांगडे  , संतोष तोंपे,सचिन तोंपे, उमेश सुर्वे,श्रेयस पाटिल, विवेक कडू, सुनीलजी चाको, प्रशांत जाधव, मदन शिंदे, अजीत पुरोहित, ईश्वर जामगांवकर,सागर शिरभाटे,बालाजी जगताप,दीपक उमरंकर, दत्तात्रेय आनंदकर, योगेश तवारे, योगेश कौशिक और अन्य  साइकिल चालकों ने भाग लिया।

            इंडो एथलेटिक सोसाइटी ने दस वर्षों में भक्ति शक्ति साइक्लोथॉन, घोरवाडेश्वर बाइक और हाइक, पुणे से पंढरपुर साइकिल वारी, पुणे से शिवनेरी दुर्गवारी, नवरात्रि रन, पुणे से गेट ऑफ इंडिया सहित सौ से अधिक सामाजिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया है। संस्थान को विभिन्न स्थानीय निकायों से कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। नवरात्रि रन, पुणे से गेट ऑफ इंडिया तक विभिन्न सवारी सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं, संगठन को विभिन्न स्थानीय निकायों से कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। 

            खेलों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता पैदा करने में संस्था हमेशा आगे रहती है।  स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय कार्य करने में इंडो एथलेटिक्स सोसायटी हमेशा अग्रणी रही है।

विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक बेला तार छात्रों के लिए फिल्म निर्देशन में मास्टर क्लास का करेंगे आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो 19 दिसम्बर :

             केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि  ‘सर्वश्रेष्ठ आत्मकेन्द्रित शैली के लेखक और वर्तमान विश्व सिनेमा की सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक, हंगरी के फिल्म निर्माता बेला तार निर्देशन और पटकथा लेखन विभाग में डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फिल्म निर्देशन में पांच-दिवसीय मास्टर क्लास आयोजित करने के लिए पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टैलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पहुंचे हैं।

            उनकी फिल्मों, जिनमें वेर्कमेस्टर हार्मोनीज़ (2000), द ट्यूरिन हॉर्स (2011) और ब्लैक एंड व्हाइट में ह्रदय में गहराई तक उतर जाने वाली कालजयी सतान्तांगो (1994) शामिल हैं, ने हर जगह एक शैली को प्रेरित किया है।विस्तारित लंबे टेक, स्थान और समय के विभिन्न चरणों में कलात्मक रूप से कोरियोग्राफ की गई उनकी फिल्में विशेष रूप से वर्तमान समय में जीवन से जुड़ी दार्शनिक एवं काव्यात्मक प्रश्नों का विश्लेषण करती हुई अपने पात्रों और उनकी आसपास की दुनिया को वास्तविक गहरा अर्थ प्रदान करती हैं।

            सिनेमाई अभिव्यक्ति में प्रयोग की संस्थान की समृद्ध विरासत और सार्थक सिनेमा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ एफ.टी.आई.आई. में मास्टर की उपस्थिति, निर्देशन और पटकथा लेखन विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विशेषज्ञता वाले विभागों के वर्तमान छात्रों की ललक को प्रेरित और मार्गदर्शन करने में मदद करेगी।

            बेला तार एफ.टी.आई.आई. परिसर में छात्र समुदाय के लिए एक सत्र भी आयोजित करेंगे, जहां वे सिनेमाई रूप में अपने अनूठे अन्वेषणों को साझा करेंगे, जिससे वृहद छात्र समुदाय की सिनेमाई आकांक्षाओं को निखारने में मदद मिलेगी। कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एंड टैलीविजन इंस्टीट्यूट के छात्र इस खुले सत्र में ऑनलाइन शामिल होंगे।बेला तार केरल के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा प्रदान की गई लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड (2022) को प्राप्त करने के लिए भारत आए थे।

            एफ.टी.आई.आई. के निदेशक प्रोफेसर संदीप शहारे ने इस मास्टर क्लास के आयोजन के लिए निर्देशन और पटकथा लेखन विभाग को बधाई दी।