चंडीगढ़ प्रेस क्लब में फोर्टिस मोहाली द्वारा आयोजित स्पेशल सीपीआर सेशन में 100 से अधिक पत्रकार ने लिया हिस्सा


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 30 सितम्बर :

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब, सेक्टर 27 के सहयोग से आज यहां क्लब परिसर में 100 से अधिक सदस्यों के लिए एक स्पेशल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) सेशन का आयोजन किया। युवा व्यक्तियों में दिल के दौरे की हालिया वृद्धि को संबोधित करने के उद्देश्य से, वर्कशाॅप को प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों पर प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने के लिए आवश्यक स्किल से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया था।

वर्कशाॅप का संचालन फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के कार्डियोलॉजी के हेड व डायरेक्टर तथा कैथलैब्स के डायरेक्टर डॉ आरके जसवाल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर प्रतिभागियों को फ्री हेल्थ वाउचर भी दिए गए, जिनका लाभ फोर्टिस मोहाली में कार्डियक टेस्ट के लिए उठाया जा सकता है।

बीएलएस एक प्रैक्टिकल लाइफ-सेविंग तकनीक है जो दिल के दौरे जैसी आपात स्थिति के दौरान जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक सीपीआर, फस्र्ट एड और अन्य महत्वपूर्ण स्किल्स को जोड़ती है। वर्कशाॅप के दौरान, मीडिया कर्मियों को त्वरित और प्रभावी सीपीआर के महत्व पर जोर देते हुए सीपीआर में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इच्छुक व्यक्तियों को चेतावनी के संकेतों की पहचान करने, स्थिति का तुरंत आकलन करने और प्रोफेशनल मेडिकल सहायता उपलब्ध होने तक तत्काल देखभाल प्रदान करने के बारे में प्रैक्टिकल प्रदर्शन भी दिया गया। इस मौके पर दिल के दौरे या कार्डियक इमरजेंसी के दौरान शीघ्र पहचान और इंटरवेंशनल के महत्व पर एक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी डॉ. जसवाल द्वारा दी गई।

डॉ आरके जसवाल ने कहा कि देश में अचानक दिल के दौरे से मरने वाले करीब 7.5 लाख लोगों को बचाया जा सकता है, यदि  आसपास के लोग हाथों से सीपीआर जानते हों। चूंकि इनमें से अधिकांश अचानक मामले अस्पताल के बाहर होते हैं, इसलिए स्वास्थ्य प्रदाताओं के रूप में समाज को सीपीआर स्मार्ट बनाना हमारा कर्तव्य बन जाता है, उन्होंने आगे कहा, किसी दर्शक के सीपीआर से बचने की संभावना बढ़ सकती है और इसीलिए फोर्टिस का लक्ष्य हमारे ;हैंड्स ऑन हार्ट क्लब’ के माध्यम से ट्राइसिटी को सीपीआर-स्मार्ट बनाना है।

फोर्टिस हैंड्स ऑन हार्ट क्लब के फाउंडर मैंम्बर डॉ अरुण कुमार ने कहा कि हृदय स्वास्थ्य के बारे में बहुत सारी गलतफहमियां हैं, समाज में बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और फस्र्ट एड तकनीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। प्रत्येक व्यक्ति एक संभावित लाइफ सेवक है। उदाहरण के लिए, कई लोग सोचते हैं कि दिल का दौरा और कार्डियक अरेस्ट एक ही बात है। लेकिन सच तो यह है कि कार्डियक अरेस्ट कोई दूसरा दिल का दौरा नहीं है। अचानक कार्डियक अरेस्ट (एससीए) तब होता है जब दिल अचानक और बिना किसी चेतावनी के धड़कना बंद कर देता है। यदि ऐसा होता है, तो मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों में रक्त का प्रवाह बंद हो जाता है। इसके अलावा, अगर बिजली के झटके से दिल की धड़कन को तुरंत बहाल नहीं किया जाता है, तो कुछ ही मिनटों में मौत हो जाती है। जबकि, दिल का दौरा एक ऐसी स्थिति है जिसके परिणामस्वरूप हृदय की मांसपेशियों को स्थायी क्षति होती है। ऐसा तब होता है जब हृदय की मांसपेशियों के एक हिस्से में ऑक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह अचानक अवरुद्ध हो जाता है और हृदय को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है।”

भारत से खत्म करना है सर्वाइकल कैंसर : डॉ. रमा जोशी

भारत से खत्म करना है सर्वाइकल कैंसर, लोगों में जागरूकता की जरूरत, समाज को भी आगे आना होगा डॉक्टर रमा जोशी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, लुधियाना – 30 सितम्बर :  भारत में सर्वाइकल कैंसर मरीजों की तादाद काफी ज्यादा है. देश की महिलाओं में होने वाला ये दूसरा सबसे आम कैंसर है. पूरी दुनिया में जितने सर्वाइकल कैंसर के मरीज हैं उसका पांचवा हिस्सा अकेले भारत में है और मौत का आंकड़ा भी अधिक है. ग्लोबाकैन 2020 की रिपोर्ट मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर मरीजों की संख्या 123,907 थी और मरने वालों का आंकड़ा 77,348 था.

5 साल तक जीवित रहने की संभावना करीब 46 फीसदी मरीजों की थी. इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि इस साइलेंट किलर बीमारी के खिलाफ लड़ने की कितनी आवश्यकता है. सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा) का प्राथमिक कारण हाई रिस्क वाले ऑनकोजेनिक मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के साथ लगातार संक्रमण है. इस संक्रमण के साथ कुछ और चीजें भी जुड़ जाती हैं जैसे कि कम उम्र में सेक्स करना, कई सेक्सुअल पार्टनर, कई प्रेग्नेंसी और अन्य यौन संचारित संक्रमण है. भारत में, सर्वाइकल कैंसर के 80% से अधिक मामले और 63% हाई ग्रेड प्री-मैलिग्नेंट घाव एचपीवी टाइप 16 और 18 से जुड़े होते हैं और ये ग्लोबल एवरेज को पार कर गए हैं.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवाड़े के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर लगाया गया :रोजी मलिक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 सितम्बर :

रादौर विधानसभा के गांव हरनौल में मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत फरकपुर मंडल द्वारा आयोजित आंखों का फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में आँखों की दवाई व चश्मों बिना किसी शुलक के वितरण किया गए। जाँच के दौरान जिन लोगों की आंख का ऑपरेशन होना है उनका रजिस्ट्रेशन करके सिविल अस्पताल से इलाज भी करवाया जाएगा। शिविर का शुभारंभ पूर्व समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोजी आनंद  व हरियाणा भाजपा के प्रदेश सचिव ईश्वर सिंह पलाका, कैंप के संयोजक डॉक्टर ऋषिपाल सैनी एवं मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मलिक रोज़ी आनंद ने शिविर की सभी व्यवस्थाओं का ज्याजा लिया। उन्होंने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री की दुदर्शा व नेक सोच को सलाम कर रहा है। प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत नेत्र जाँच शिविर लगवाया गया है। इस दौरान 300 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि वह मंडल के अध्यक्ष देवकी शर्मा को उनके दोनों महामंत्रियों व पूरी टीम को बधाई देती है जिनके प्रयास से यह कार्य सम्पन्न हुआ है। मौके पर मंडल महामंत्री प्रदीप सिसोदिया विस्तारक शशि दुरेजा ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया संयोजक संदीप वर्मा मंडल उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक इरफान अली मंडल उपाध्यक्ष प्रवीन सैनी किसान मोर्चा अध्यक्ष नायब सिंह फर्कपुर मंडल वार्ड नंबर 19 से पार्षद उषा रानी  व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 30 सितम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 सितम्बर 2023 :

aries
मेष/aries

30 सितम्बर, 2023 :

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। यदि आपसे कोई बात करना चाहे और आपका मूड बात करने का न हो तो आपको शांति से उसे यह बात समझानी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,30 सितम्बर : 2023

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,30 सितम्बर : 2023

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे। आज अपने घर की छत में लेटकर खुले आसमान को निहारना आपको अच्छा लगेगा। आज आपके पास इसके लिए पर्याप्त समय होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,30 सितम्बर : 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,30 सितम्बर : 2023

आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,30 सितम्बर : 2023

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,30 सितम्बर : 2023

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है। दोस्तों के साथ फ़ोन पर गपशप से बढ़िया और क्या हो सकता है, इससे आपकी ऊब भी दूर होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,30 सितम्बर : 2023

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुईयाँ बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं। लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,30 सितम्बर : 2023

आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है। बेवजह की बातों में आप अपना कीमती समय बर्बाद नाही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,30 सितम्बर : 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 सितम्बर, 2023 :

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है। आपके दोस्त आपके काम नहीं आते यह शिकायत आज आपको हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

,30 सितम्बर : 2023

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। जीवन की उलझनों का हल आपको खुद ढूंढने की जरुरत है क्योंकि लोग आपको बस सलाह दे सकते हैं और कुछ नहीं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 30 सितम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 30 सितम्बर 2023 :

नोटः आज से आश्विनी कृष्णपक्ष प्रारम्भ तथा द्वितीया का श्राद्ध है। तथा आज रात्रि 09.08 पंचक समाप्त हो रहे हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आश्विनी, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर  काल 12.22 तक, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती रात्रि काल 09.08 तक है, 

योगः धु्रव सांय काल  04.27 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मीन,

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.04 बजे।

मेनका गाँधी को ₹100 करोड़ की मानहानि का नोटिस

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि आज हमने इस्कॉन के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि इस्कॉन के भक्तों, समर्थकों और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी है।

भगवान कृष्ण गायों के हितैषी और रक्षक हैं
  1. भाजपा सांसद मेनका गांधी को ISKCON ने भेजा 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस
  2. मेनका गांधी ने ISKCON पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
  3. ISKCON ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को किया खारिज
  4. “सनातन धर्म विरोधी पार्टियों में जल्दी प्रवेश पाने के लिए सनातनी संगठन को निशाना बनाना एक फैशन बन गया है। हम उन्हें इस्कॉन को उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए एक सीढ़ी के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे।” : राधा रमण दास
  5. सूत्र कि माने तो यह दल बद्लने कि एक चाल है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 सितम्बर :

मेनका गांधी के इस्कॉन के खिलाफ दिए बयान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री की परेशानी बढ़ सकती है। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा है कि वह मेनका गांधी के खिलाफ सौ करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करेंगे। इस संबंध में मेनका गांधी को नोटिस जारी कर दिया गया है। दास ने कहा कि कोई सांसद बिना किसी तथ्य के ऐसा झूठा आरोप कैसे लगा सकता है? राधारमण दास ने कहा कि ‘मेनका गांधी का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे दुनियाभर में फैले हमारे अनुयायियों को दुख पहुंचा है। हम मेनका गांधी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर रहे हैं। हमने उन्हें नोटिस भेजा है। कोई सांसद, जो केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं, वह बिना किसी तथ्य के इतनी बड़े वर्ग के खिलाफ झूठ कैसे बोल सकता है।’ 

दरअसल, मेनका गाँधी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कह रही हैं, “मैं आपको बता देती हूँ, सबसे बड़े धोखेबाज जो हैं वह है इस्कॉन है। मैं उनके अनंतपुर गौशाला गई, जहाँ एक भी सूखी (बिना बच्चे की और दूध नहीं देने वाली) गाय और बछड़े हमें नहीं मिले। मतलब सब सूखी गायें और बछड़े बूचड़खानों को बेचे गए।”

मेनका गाँधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद हैं और पशु अधिकारों के लिए आवाज उठाती रहती हैं। धार्मिक संस्था ISKCON ने उनके इन आरोपों को खारिज किया था और एक बयान जारी करके गायों को लेकर किए जाने वाले प्रयासों के बारे में बताया था।

ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने इस मामले पर कहा, “मेनका गाँधी द्वारा दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्व भर में हमारे अनुयायी काफी दुखी हैं। हम 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा कर रहे हैं। हमने इस विषय में आज नोटिस भेज दिया है। कैसे एक सांसद, जो कभी केन्द्रीय मंत्री थीं, बिना किसी सबूत के एक बड़े संस्थान के विरुद्ध झूठ बोल सकती हैं।”

इससे पहले ISKCON के प्रवक्ता राधा रमण दास ने मेनका गाँधी को चिड़चिड़ी महिला बताया था। उन्होंने मेनका से माफ़ी माँगने को कहा था और माफ़ी ना माँगने की स्थिति में उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही थी। राधा रमण दास ने मेनका गाँधी पर राजनीतिक फायदा लेने के लिए यह बयान देने का आरोप लगाया था।

राधा रमण दास ने लिखा था, “सनातन धर्म विरोधी पार्टियों में जल्दी प्रवेश पाने के लिए सनातनी संगठन को निशाना बनाना एक फैशन बन गया है। हम उन्हें इस्कॉन को उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए एक सीढ़ी के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे। बीजेपी से अनुरोध है कि उनके खिलाफ कार्रवाई करे। मोहम्मद जुबैर जैसे जिहादियों द्वारा उनका समर्थन करना ही पूरी कहानी बयाँ करता है।”

इस्कॉन ने कहा- पिछले 50 सालों में इस्कॉन दुनियाभर में गाय संरक्षण और शाकाहार में अग्रणी रहा है और कई देशों में गौशालाओं का निर्माण और रखरखाव कर रहा है। भारत में इस्कॉन 60 से ज्यादा गौशालाओं का रखरखाव कर रहा है, जहां सभी गायों, बैलों और बछड़ों की प्यार और देखभाल के साथ सेवा की जाती है।

इनमें से कई गौशालाओं में गाय-बैल को घायल या रोगग्रस्त अवस्था में लाया जाता है, इस्कॉन गौशाला में स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं की टीम उनकी देखभाल भी करती है। गौसेवा की सनातन प्रथा को पुनर्जीवित करने के लिए भारत भर में गाय की देखभाल और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस्कॉन और इसकी पहल की तारीफ की है।

जितना आप हृदय के लिए चलोगे उतना ही हृदय आपके लिए चलेगा : डा चंदन मगो

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 29 सितम्बर :

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली में हृदय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डा चंदन मगो ने कार्यकम में मौजूद लोगों को  हृदय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हृदय दिवस के मौके पर हम सभी को संकल्प लेना है कि अपनी दिनचर्या खान-पान रहन सहन के तौर तरीकों में बदलाव लाना है। हमें ऐसी दिनचर्या अपनानी है जो हमारे हृदय को स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जीवनशैली ने हमारे शरीर का पूरा सिस्टम की बर्बाद करके रख दिया है। हम जल्दबाजी के चलते पौष्टिक हेल्दी खाद्य पदार्थों को खाना ही छोड़ दिया है। पौष्टिक भोजन हरी साग सब्जी फल दूध यह सब छोड़कर फास्ट फूड खा रहे हैं। फास्ट फूड जंक फूड  सीधे तौर पर हमारे दिल को बेड कोलेस्ट्रोल को बढ़ाता है। जिसकी वजह से हार्ट में ब्लोकेज बन जाती है। हार्ट ब्लोकेज हृदय घात का सबसे बड़ा कारण है। खानपान में नुकसानदेह खाद्य पदार्थो का सेवन करना ही हृदय को बीमार करने का मुख्य कारण है। इसलिए हमें पौष्टिक कम चिकनाई युक्त भोजन का ही सेवन करना है। आप हृदय के लिए जितना चलोगे हृदय भी उतना ही आपके लिए चलेगा, इसलिए सुबह की सैर व योग सभी के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर डा पूजा ढांडा,नीलम रानी,मोनू गोयल,शालू स्टाफ नर्स मौजूद रहें।

महावीर कॉलोनी के वाटरवर्क्स की दिवार व सीवर लाइन जल्द होगी ठीक : रवि सैनी 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 29 सितम्बर :

शुक्रवार को जनस्वास्थ विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल शहर के भाजपा नेता रवि सैनी व पूर्व जिला अध्यक्ष रवि सैनी व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी के आवास पर पहुंचे। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर व उनके समर्थको ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर बनवारी लाल ने अनिल मानी से उनके वार्ड व शहर के विकास सबंधी चर्चा की। अनिल मानी ने डॉ. बनवारी लाल को शहर व उनके वार्ड मे आ रही जनस्वास्थ विभाग की समस्याओ के बारे मे अवगत कराया।

इस मुलाकात के बाद भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि सैनी ने कहा कि हमारी आज कैबिनेट मंत्री जी से शहर की सीवर समस्या के बारे चर्चा हुई। मुख्यतः महावीर कॉलोनी ले वाटर वर्कस की ब्रॉउंड्री वाल को नया बनाने के लिए प्रस्ताव रखा। सेनियान माहौले के सीवर लाइन की समस्या से भी अवगत कराया।

सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी ने कहा कि मंत्री जी के सामने हमने सारी समस्याए रखी जिस पर मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने उन्हें जल्द पूरा करने का वादा किया।

जिसमें उनके साथ भाजपा के जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह, महावीर प्रसाद, शिवकुमार प्रधान राजगुरु मार्केट हिसार,किशन खटाणा सुरेंद्र सैनी,प्रवीण पोपली महामंत्री, ईश्वर सिंह सैनी, मोहन लाल सैनी, पार्षद प्रधान सब्जी मंडी, लोकेश असीजा मंडल प्रधान भाजपा, अरुण दत शर्मा, अनिल केरो, रविंद्र रोकी, कृष्ण बिश्नोई, एडवोकेट सुरेश शर्मा, सुशील महापाल व अन्य लोग मौजूद रहे।

फोर्टिस मोहाली ने जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का किया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 29 सितम्बर :

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर इन बच्चों के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रमों के अलावा एक मैजिक शो भी आयोजित किया गया जिनकी हृदय सर्जरी हुई थी। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक बच्चों के माता-पिता ने भाग लिया, जिनकी फोर्टिस मोहाली में ओपन हार्ट सर्जरी या कार्डियक इंटरवेंशनल्स हुआ था।

डॉ. टी.एस. महंत, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर व हेड़-सीटीवीएस ने फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में – पीडियाट्रिक -सीटीवीएस (कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी) में पेश किए जा रहे विभिन्न तकनीकी रूप से उन्नत उपचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि फोर्टिस मोहाली के बाल हृदय विज्ञान विभाग – पीडियाट्रिक कार्डियक साइंसेज विभाग ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और यह इस क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल है जहां न केवल पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से, बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक, मंगोलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी रोगी आते हैं।

अपने स्वागत भाषण में डॉ. रजत गुप्ता, कंसल्टेंट- पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने कहा, “फोर्टिस मोहाली में हर साल लगभग 500 हृदय संबंधी सर्जरी और हस्तक्षेप आयोजित किए जाते हैं, जिनके परिणाम नवीनतम विश्व मानक के बराबर होते हैं। जन्मजात हृदय दोष (सीएचडी) भारत में शिशु मृत्यु का सबसे आम कारण है, अनुमान है कि हर साल 1,80,000 से अधिक बच्चे सीएचडी के साथ पैदा होते हैं। सीएचडी वाले कई शिशुओं को जीवन के पहले वर्ष के भीतर सर्जिकल इंटरवेंशन की आवश्यकता होती है, अन्यथा स्थिति जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है। इसलिए ऐसे मामलों में समय पर इंटरवेंशन महत्वपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी के संकेतों के बारे में भी विस्तार से बताया जिन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए।  

इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के लिए एक मैजिक शो का भी आयोजन किया गया, साथ ही उनके लिए मनोरंजक कार्यक्रम और रोचक खेल भी आयोजित किये गये। साइकोलाॅजिस्ट आंचल शर्मा ने दर्शकों से बातचीत की कि हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को कैसे परामर्श दिया जाए। इन बच्चों के अभिभावकों ने फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में अपने अनुभव के बारे में भी बताया जहां उनके बच्चों का इलाज चल रहा है।

आरजे गोलमाल गगन ने इस अवसर पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली से अन्य प्रमुख अतिथियों में आशीष भाटिया, बिजनेस हेड; अभिजीत सिंह, प्रमुख-एसबीयू डॉ अंबुज चौधरी, एडिशनल डायरेक्टर-सीटीवीएस डॉ. विक्रमजीत सिंह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ मनोरंजन साहू, डायरेक्टर – कार्डियक एनेस्थीसिया और डॉ गरिमा गर्ग, कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक सर्जरी उपस्थित थे।

पितरों के प्रति श्रद्धा का अनुष्ठान

पितरों के प्रति श्रद्धा का अनुष्ठान

धार्मि​क मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष में किए गए इन कार्यों से पितरों को शांति मिलने के साथ ही वंशजों का पितृ दोष दूर होता है। यही नहीं पितरों का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है। पितृ पक्ष में वंशजों के लिए अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म करने का विधान है।

श्राद्ध पक्ष हमारी श्रद्धा का पक्ष

अश्वनी कुमार तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना – 28   सितम्बर :

श्राद्ध करने की 6 बड़े फायदे होते हैं !

तुलसी से पिण्डार्चन किए जाने पर पितरगण प्रलयपर्यन्त तृप्त रहते हैं। तुलसी की गंध से प्रसन्न होकर गरुड़ पर आरुढ़ होकर विष्णुलोक चले जाते हैं।

 पितर प्रसन्न तो सभी देवता प्रसन्न !

 श्राद्ध से बढ़कर और कोई कल्याणकारी कार्य नहीं है और वंशवृद्धि के लिए पितरों की आराधना ही एकमात्र उपाय है…

 आयु: पुत्रान् यश: स्वर्ग कीर्तिं पुष्टिं बलं श्रियम्।

पशुन् सौख्यं धनं धान्यं प्राप्नुयात् पितृपूजनात्।। (यमस्मृति, श्राद्धप्रकाश)

 यमराजजी का कहना है कि

  • श्राद्ध-कर्म से मनुष्य की आयु बढ़ती है।
  • पितरगण मनुष्य को पुत्र प्रदान कर वंश का विस्तार करते हैं।
  • परिवार में धन-धान्य का अंबार लगा देते हैं।
  • श्राद्ध-कर्म मनुष्य के शरीर में बल-पौरुष की वृद्धि करता है और यश व पुष्टि प्रदान करता है।
  • पितरगण स्वास्थ्य, बल, श्रेय, धन-धान्य आदि सभी सुख, स्वर्ग व मोक्ष प्रदान करते हैं।
  • श्रद्धापूर्वक श्राद्ध करने वाले के परिवार में कोई क्लेश नहीं रहता वरन् वह समस्त जगत को तृप्त कर देता है।

 श्राद्ध कर्म क्यों ?

पूर्वजों द्वारा पितर श्रेणी धारण कर लेने की अवस्था में उनकी शांति तथा तृप्ति के लिए श्राद्ध-कर्मों का विधान है। ब्रह्म पुराण ने श्राद्ध की परिभाषा यह दी है – ‘जो कुछ उचित काल, पात्र एवं स्थान के अनुसार विधि द्वारा पितरों को लक्ष्य करके श्रद्धापूर्वक ब्राह्मणों को दिया जाता है, वह श्राद्ध कहलाता है।’

मिताक्षरा (याज्ञ. 1/217) ने श्राद्ध को इस तरह परिभाषित किया है – ‘पितरों का उद्देश्य करके (उनके कल्याण के लिए) श्रद्धापूर्वक किसी वस्तु का अथवा उनसे सम्बंधित किसी द्रव्य का त्याग श्राद्ध है।’

तीन पूर्व पुरुषों के पिण्डदान का सिद्धांत यह बताता है कि तीनों पूर्वजों की आत्माएं पचास अथवा सौ वर्षों के उपरान्त भी वायु में संतरण करते हुए चावल के पिण्डों की सुगंधि अथवा सारतत्व वायव्य शरीर द्वारा ग्रहण करने में समर्थ होती हैं। याज्ञवल्क्य स्मृति (1/269), मार्कण्डेय पुराण (29/38), मत्स्य पुराण (19/11-12) एवं अग्नि पुराण (163/41-42) में उल्लेख है कि पितामह (पितर) श्राद्ध में दिए गए पिण्डों से स्वयं संतुष्ट होकर अपने वंशजों को जीवन, संतति, संपत्ति, विद्या, स्वर्ग, मोक्ष आदि सभी सुख तथा राज्य देते हैं।

मत्स्य पुराण (19/3-9) में एक प्रश्न के उत्तर में कहा गया है कि पिता, पितामह एवं प्रपितामह, वैदिक उक्तियों के अनुसार क्रमशः वस्तुओं, रुद्रों एवं आदित्यों के समान रूप माने गए हैं। वे नाम एवं गोत्र, उच्चरित मन्त्र एवं श्रद्धा से अर्पित आहुतियों को समस्त पितरों के पास ले जाते हैं। यदि किसी के पिता (अपने सत्कर्मों के कारण) देवता हो गए हैं, तो श्राद्ध में दिया गया भोजन अमृत हो जाता है और वह उनके देवत्व की स्थिति में उनका अनुसरण करता है। यदि वे दैत्य हो गए हैं, तो वह उनके पास भांति-भांति आनन्दों के रूप में पहुंचता है। यदि वे पशु हो गए हैं, तो वह उनके लिए घास रूप में उपस्थित हो जाता है और यदि वे सर्प हो गए हैं, तो श्राद्ध-भोजन वायु बन कर उनकी सेवा करता है।

डॉ. पाण्डुरंग वामन काणे ने ‘धर्मशास्त्र का इतिहास’ (पृष्ठ 1199) में पुनर्जन्म एवं कर्म-विपाक सिद्धांत के आधार पर श्राद्ध-कर्म को अनुपयोगी बताने वालों को ग़लत ठहराते हुए लिखा है – ‘प्रतीत होता है कि (श्राद्ध द्वारा) पूर्वज-पूजा प्राचीन प्रथा है तथा पुनर्जन्म एवं कर्म-विपाक के सिद्धांत अपेक्षाकृत पश्चात्कालीन हैं और हिन्दू धर्म ने, जो व्यापक है (अर्थात सभी को स्वयं में समेट लेता है) पुनर्जन्म आदि के सिद्धांत ग्रहण करते हुए भी श्राद्धों की परम्परा को ज्यों का त्यों रख लिया है। एक प्रकार से श्राद्ध-संस्था अति उत्तम है। इससे व्यक्ति अपने उन पूर्वजों का स्मरण कर लेता है, जो जीवितावस्था में अपने प्रिय थे।’