शिरोमणि अकाली दल पंचकूला कल की गुरुद्वारा नाडा साहब के आइसोलेशन सेंटर की खिड़कियों से पैसे फेंकने और बीड़ी सिगरेट सप्लाई की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। प्रशासन से अनुरोध करता है कि अगर यह उनके कंट्रोल से बाहर है तो हम अपने धार्मिक स्थानों पर बीड़ी सिगरेट की इजाजत नहीं देंगे, कृपया ईनको यहां से कहीं और शिफ्ट किया जाए और दीपक नाम का लड़का जो इनका सप्लायर बताया जाता है, झुग्गियों में रहता है और संक्रमण को बढ़ावा देने में इनकी मदद कर रहा है। उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उस पर भी हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए, और शिरोमणि अकाली दल पंचकूला का प्रशासन से अनुरोध है कि इनके सभी मोबाइल फोन जब्त करने चाहिए जिसके माध्यम से यह अपने सप्लायर्स के लिंक में है।
शिरोमणि अकाली दलपंचकूला की पंचकूला प्रशासन के डीसी साहब और हेल्थ के अफसरों से निवेदन है कि इसको तुरंत प्रभाव से बंद करके कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और यहां पर कैमरो का इंतजाम करके इन पर नजर रखनी चाहिए बड़ी हैरानी की बात है कि कंटोनमेंट जोन घोषित होने के बाद भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, दीपक नाम के सप्लायर की कड़ी जांच करके इसकी पृष्ठभूमि को खंगाला जाए इसकी जांच करवाई जाए कि यह भी इनके साथ तो नहीं मिला हुआ, शिरोमणि अकाली दल इस विषय पर गुरुद्वारा मैनेजमेंट और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हाईकमान से भी बात करेगा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/gurdwara-nada-sahib-all-decked-up-on-the-eve-of-baisakhi-in-panchkula.jpg394530Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-11 06:37:422020-04-11 06:38:01गुरुद्वारे में बीड़ी -सिगरेट के वितरण पर शियद पंचकुला ने जताया रोष
Today Ist consignment of face masks prepared by SBI R-SETI Doda handed over to Distt: Administration received by BDO Bhalla and Marmat. Many more consignments be handed over to the Administration in the days to come.
Entire Banking fraternity and R-SETI has pledged to shoulder its all related responsibilities in the Distt.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/6247dcf7-43cf-499b-8d36-92200bd28d1e.jpg5811032Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-11 03:57:362020-04-11 03:57:39Face masks being donated by SBI R-SETI Doda to Distt Admin
टॉड यंग ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख को सीनेट बुलाने के लिए जो पत्र भेजा है, उसमें लिखा है कि कोरोना को संभालने को लेकर डब्ल्यूएचओ और उसके प्रमुख ने शुरुआत में चीन की तारीफ की, जो गलत है. साथ ही चीन की ओर से मिल रहे आंकड़ों को सच्चा माना. जबकि, पहले उसकी जांच करनी चाहिए थी.
कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन के बीच चल रहे विवाद का एक बड़ा हिस्सा विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के प्रमुख भी हैं. स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टड्रोस अधनोम घेब्रेसस एक बार फिर अमेरिका के निशाने पर हैं. इस बार अमेरिका की सीनेट ने उन्हें चीन की मदद करने के आरोप में गवाही देने के लिए पेश होने को कहा है
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार, अमेरिकी सीनेटर टॉड यंग ने WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस को अमेरिकी सीनेट की फॉरेन रिलेशंस सबकमेटी के सामने पेश होने को कहा है. डॉ. टेड्रोस से कहा गया कि आप सीनेट की इस सबकमेटी के सामने बताएंगे कि आपके संगठन ने कैसे इस महामारी को संभाला
आपको बता दें कि इस समय WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस अमेरिकी सीनेट में मौजूदा रिपब्लिकन्स सीनेटर्स और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस महामारी पर चीन के साथ खड़ा था.
ट्रंप ने कहा था कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख चीन के झूठ में साथ दे रहे हैं. वहीं, टॉड यंग ने कहा कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख चीन के द्वारा फैलाई जा रही गलत जानकारियों को बढ़ावा दे रहे हैं. चीन की सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं खुद भी डब्ल्यूएचओ प्रमुख के इस रवैये से बेहद नाराज हूं.
टॉड यंग ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख को सीनेट बुलाने के लिए जो पत्र भेजा है, उसमें लिखा है कि कोरोना को संभालने को लेकर डब्ल्यूएचओ और उसके प्रमुख ने शुरुआत में चीन की तारीफ की, जो गलत है. साथ ही चीन की ओर से मिल रहे आंकड़ों को सच्चा माना. जबकि, पहले उसकी जांच करनी चाहिए थी.
सीनेटर टॉड यंग ने कहा कि हमारी इंटेलिजेंस ने बताया है कि चीन कोरोना वायरस को संभालने में बुरी तरह से कमजोर साबित हुआ है. चीन ने दुनिया को सही आंकड़े नहीं बताएं हैं. न मरीजों के न ही मरने वालों के. चीन ने पूरी दुनिया से कोरोना के बारे में शुरू से ही झूठ बोला है.
टॉड यंग ने कहा कि चीन के इस काम में डब्ल्यूएचओ प्रमुख शुरुआत से ही मदद कर रहे थे. डब्ल्यूएचओ प्रमुख चीन के साथ ऐसे खड़े थे जैसे कोई असिस्टेंट खड़ा रहता है. सिर्फ हां में हां मिलाता है.
टॉड यंग ने कहा कि हमने डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस को अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंधी उपसमिति के सामने बुलाया है. यह समिति डब्ल्यूएचओ प्रमुख से यह जानने की कोशिश करेगी कि अगली बार से अमेरिका डब्ल्यूएचओ को पैसे दे तो किस तरह से दे. क्या पैसे दिए भी जाएं या नहीं.
सीनेटर यंग को उम्मीद है कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख सीनेट के सामने जरूर पेश होंगे. अपनी गवाही देंगे. क्योंकि अमेरिका संगठन को सबसे ज्यादा पैसा देती है. हालांकि, डब्ल्यूएचओ की तरफ से अभी तक इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/ttt.jpg307550Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-11 01:58:292020-04-11 02:00:14WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस हाजिर हों
आज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पेंशन सेल सेक्टर -5 पंचकुला की तरफ से हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों के लिए फेस मास्क और सैनिटाइजर मोहित हांडा DCP पंचकुला को भेंट किये गए. इस अवसर पर पेंशन सेल के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक हरविंदर सिंह के अलावा विजय तिवारी, प्रेम पवार, यशपाल बजाज, पाल सिंह और सूरज कुमार उपस्थित थे.
हरियाणा पुलिस के तरफ से सुशील कुमार भी इस मौके पर उपस्थित थे. पुलिस अधिकारियो ने इस नेक काम के लिए बैंक प्रबंधक का धन्यवाद किया. मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्य प्रबंधक हरविंदर सिंह ने बताया की इस समय पूरे देश मे जो महामारी फैली हुई है इस समय बैंक कर्मचारी ना केवल बखूबी से बैंक ड्यूटी निभा रहे हैं बल्कि राहत कार्यों मे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/cfdsdfre.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-10 15:04:312020-04-10 15:31:40एसबीआई पेंशन सेल ने पुलिस कर्मियों के लिए मास्क और साइनेटाइजर भेंट किए
कांग्रेस के पूर्व विधायकों से की एक-एक महीने की पेंशन कोरोना रिलीफ फंड में देने की अपील मौजूदा विधायक पहले ही कर चुके हैं एक-एक महीने की सैलरी देने का ऐलान
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायकों के लिए अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूर्व विधायकों को भी आगे आकर मदद करनी चाहिए। मौजूदा विधायकों की तरह उन्हें भी अपील करता हूँ ,एक-एक महीने की पेंशन कोरोना रिलीफ फंड में देनी चाहिए।
आपको बता दें कि हरियाणा के कांग्रेस विधायक पहले ही एक-एक महीने की सैलरी रिलीफ फंड में देने का ऐलान कर चुके हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। इसको हराना सिर्फ सरकार की नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है। इसीलिए सभी को अपनी क्षमता के मुताबिक सहयोग करना चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि प्रदेशहित के हर फैसले में कॉन्ग्रेस सरकार के साथ खड़ी है। कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व विधायक से लेकर एक-एक कार्यकर्ता अपना सहयोग देने के लिए तैयार है। यह वक्त दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के बचाव की खातिर काम करने का है। इसलिए एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम लगातार सरकार से समन्वय बनाए हुए हैं। उसे वक्त-वक्त पर तमाम जरूरी सुझाव दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई जमीनी स्तर पर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि मुश्किल के इस वक्त में कोई भी भूखा या बेघर नहीं रहना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/hudda.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-10 13:51:012020-04-10 13:51:19भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व विधायकों से की एक-एक महीने की पेंशन कोरोना रिलीफ फंड में देने की अपील
चंडीगढ़ से एक और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार,पहले कर रहा था कंपाउंडर का काम फिर फर्जी डॉक्टर बन चमकाई क्लीनिक की दुकान
शहर में जमातीयों के साथ ही चंडीगढ़ पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टरों की भी खबर लेनी शुरू कर दी है। पुलिस की इसी सतर्कता के परिणाम स्वरूप मलोया थानाा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डडूमाजरा में पुलिस ने एक और झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की पुलिस के मुताबिक यह झोलाछाप डॉक्टर पहले कंपाउंर का काम किया करता था। जिसके बाद आरोपी ने जाली डॉक्टर बन क्लीनिक खोल इसे अपना धंधा बना लिया। मामले में मलोया थाना पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झोलाछाप डॉक्टर की पहचान डडूमाजरा के रहने वाले ओम प्रकाश के रूप में हुई है। आपको बता बता दें कि लॉक डाउन के दौरान यह चंडीगढ़ पुलिस की ओर से फर्जी डॉक्टर की इस तरह से दूसरी गिरफ्तारी है।
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान तैनात किए गए एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट इंदरजीत सिंह और एसएचओ मलोया पलक गोयल अपनी जनरल ड्यूटी के दौरान क्षेत्र में राउंड पर थी। इस दौरान उन्होंने दीपा क्लीनिक के नाम से मौजूद क्लीनिक के डॉक्टर ओम प्रकाश से बात की। संदेह होने पर पुलिस में जब आरोपी डॉक्टर से उसके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाक्यूमेंट्स और मेडिकल डिग्री मांगी गई तो वह पहले गोलमाल करने लगा । लेकिन जब पुलिस ने उससे सख्ती सेेे पूछताछ की । इस दौरान उसने पुलिस के सामने माना कि उसके पास कोई भी सर्टिफिकेट ,रजिस्ट्रेेशन या डिग्री नहीं है। वह बीते करीब 1 माह से इसी तरह से खुद को डॉक्टर बता क्लीनिक चलाता आ रहा है।
पुलिस की माने तो आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह पहले कंपाउंडर का काम करता था। इसके बाद उसने क्लीनिक खोल डॉक्टरी को अपना धंधा बना लिया। मामले में आरोपी फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट -1956 की धारा 15 और सेक्शन 23 पंजाब मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/25c49c02-3ab6-48b2-b3d9-5fd7c9dff9ca.jpg6851024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-10 13:42:532020-04-10 13:43:48चंडीगढ़ से एक और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा कि वह महीनों से नस्लवादी टिप्पणियों और मौत की धमकियों का शिकार थे।
लेकिन राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा कि ताइवान ने किसी भी तरह के भेदभाव का विरोध किया, और डॉ। टेड्रोस को द्वीप पर जाने के लिए आमंत्रित किया।
ताइवान ने कहा कि कोरोनोवायरस फैलने के बाद इसे महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच से वंचित कर दिया गया। WHO इसे खारिज करता है।
चीन की आपत्तियों के कारण ताइवान को WHO, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की सदस्यता से बाहर रखा गया है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ताइवान को एक टूटता प्रांत मानती है और आवश्यकता पड़ने पर बल द्वारा उसे लेने के अधिकार का दावा करती है।
WHO की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भी आलोचना की गई है, जिन्होंने एजेंसी को अमेरिकी धन वापस लेने की धमकी दी है।
क्या कहा जा रहा है?
डॉ. टेड्रोस ने कहा कि वह पिछले दो से तीन महीनों से नस्लवादी टिप्पणियों के शिकार थे।
“मुझे काला या नीग्रो नाम देना,” उन्होंने कहा। “मुझे काले होने पर गर्व है, या नीग्रो होने पर गर्व है।”
कोरोनोवायरस लड़ाई के दिल में इथियोपिया
कोरोनावायरस: अमेरिका में चीजें गलत हो गई हैं – और सही हो गई हैं इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है, “मैं कोई ध्याननहीं देता।”
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि दुरुपयोग ताइवान से हुआ था, “और विदेश मंत्रालय ने खुद को इससे अलग नहीं किया”।
लेकिन सुश्री त्साई ने कहा कि ताइवान भेदभाव का विरोध कर रहा था।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने उनके हवाले से कहा, “वर्षों से, हमें अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से बाहर रखा गया है, और हम किसी और से बेहतर जानते हैं कि यह किसके खिलाफ भेदभाव और अलग-थलग करने जैसा है।”
“यदि महानिदेशक टेड्रोस चीन के दबाव का सामना कर सकते हैं और ताइवान में खुद के लिए कोविद -19 से लड़ने के ताइवान के प्रयासों को देखने के लिए आते हैं, तो वह यह देख पाएंगे कि ताइवान के लोग अनुचित उपचार के सच्चे शिकार हैं।”
ताइवान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जोआन ओउ ने कहा कि टिप्पणियां “गैर जिम्मेदाराना” थीं और आरोप “काल्पनिक” थे। समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि मंत्रालय ने कहा कि वह “बदनामी” के लिए माफी मांग रहा है।
संवाददाताओं का कहना है कि ताइवान वायरस को रोकने के अपने उपायों पर गर्व कर रहा है, जिसमें अभी तक केवल 380 मामले और पांच मौतें हैं।
पिछले महीने, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह ताइवान में वायरस की प्रगति की निगरानी कर रहा था और इसके प्रयासों से सबक सीख रहा था।
अमेरिका के साथ विवाद के बारे में क्या?
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने ट्रम्प से जंग जारी रखी है, जो डब्ल्यूएचओ पर “बहुत चीन-केंद्रित” होने का आरोप लगाते हैं और फंडिंग समाप्त की धमकी देते है।
बुधवार को बोलते हुए, महानिदेशक टेड्रोस एडहोम घेबियस ने डब्ल्यूएचओ के काम का बचाव किया और कोविद -19 के राजनीतिकरण को समाप्त करने का आह्वान किया।
यह बीमारी पहली बार पिछले दिसंबर में चीनी शहर वुहान में सामने आई थी, जिसमें 11 सप्ताह का लॉकडाउन खत्म हुआ था। डब्ल्यूएचओ प्रमुख के एक सलाहकार ने पहले कहा था कि चीन के साथ उनके करीबियों (WHO) की ज़िम्मेदारी इस बीमारी को शुरुआती दौर में समझने की बनती थी जिसमें वह नाकामयाब रहे थे।
टेड्रोस का मानना है कि डब्ल्यूएचओ पर ट्रम्प के हमले अपने स्वयं के प्रशासन की महामारी से निपटने की असमर्थता के संदर्भ में आते हैं, विशेष रूप से अमेरिकी परीक्षण के साथ शुरुआती समस्याएं।
डब्ल्यूएचओ ने जनवरी में एक कोरोनोवायरस परीक्षण को मंजूरी दी थी – लेकिन अमेरिका ने इसका उपयोग करने के बजाय अपने स्वयं के परीक्षण का विकास करने का फैसला किया। हालांकि, फरवरी में, जब परीक्षण किटों को हटा दिया गया, तो उनमें से कुछ ने ठीक से काम नहीं किया, और अनिर्णायक परिणामों का नेतृत्व किया।
सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि देरी ने वायरस को अमेरिका के भीतर फैलने में सक्षम बना दिया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पहले डब्ल्यूएचओ की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाई थी। उन्होंने प्रकोप को “अभूतपूर्व” बताया और कहा कि यह कैसे संभाला जाए इसका कोई भी आकलन भविष्य के लिए एक मुद्दा होना चाहिए।
डॉ॰ टेड्रोस को अफ्रीकी संघ से भी समर्थन मिला है, वर्तमान अध्यक्ष और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने “एकजुटता, उद्देश्य की एकता और बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए आह्वान किया है कि हम इस असामान्य दुश्मन को दूर करने में सक्षम हैं”।
“हमें दोषारोपण के प्रलोभन से बचना चाहिए,” उन्होंने कहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/https___s3-ap-northeast-1.amazonaws.com_psh-ex-ftnikkei-3937bb4_images_9_8_3_4_24744389-1-eng-GB_skipping-to-Xi.jpg10121800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-10 11:14:392020-04-10 11:22:08क्या WHO चीन के निर्देशों की पालना करता है???
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो लगातार WHO की खिंचाई कर रहे हैं. पहले उन्होंने WHO की फंडिंग रोकने की धमकी दी, फिर ये कहा कि WHO को अपनी प्राथमिकताएं तय करनी होंगी. ये बात बिल्कुल सही है, क्योंकि कोरोना वायरस से लड़ाई में WHO ने लगातार गलत फैसले लिए. और ये ऐसे फैसले थे, जिनकी वजह से चीन का बचाव हो रहा था.
चंडीगढ़, 10 अप्रैल :
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया का गुस्सा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर निकल रहा है क्योंकि WHO एक वैश्विक संगठन के रूप में पूरी तरह से फेल हुआ है. आरोप यही लग रहे हैं कि WHO सिर्फ चीन की बात सुनता है. इसलिए दूसरे देशों ने भी तय कर लिया कि वो WHO की बात नहीं सुनेंगे. भारत का ही उदाहरण लीजिए. 30 जनवरी को WHO के महानिदेशक ने कहा था कि WHO चीन पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की सिफारिश नहीं करेगा. इसके तीन दिन बाद ही भारत ने अपने नागरिकों को चीन की यात्रा ना करने की सलाह दी थी.
16 मार्च को WHO के महानिदेशक ने कहा कि कोरोना से लड़ने का मंत्र है- Test, Test और Test, लेकिन 22 मार्च को भारत ने साफ कर दिया कि बिना देखे सुने Testing नहीं होगी. कोरोना से लड़ने का एक ही मंत्र है- Isolation, Isolation और isolation.
WHO ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए गाइडलाइंस में कहां कि वो किसी विशेष दवा की सिफारिश नहीं करता, क्योंकि किसी कारगर दवा के सबूत नहीं है. लेकिन भारत ने प्रयोग के तौर पर दो antivirus का इस्तेमाल करने को कहा और इसके बाद इसकी जगह पर hydroxy-chloroquine और antibiotic azithromycin का इस्तेमाल करना शुरू किया. इन दोनों दवाओं का प्रयोग किस तरह से सफल रहा, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज दुनिया के बड़े-बड़े देश भारत से hydroxy-chloroquine मांग रहे हैं.
Hydroxy-chloroquine दवा के निर्यात की मंजूरी देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं. ट्रंप ने Tweet करके कहा कि इस मदद को वो कभी भुला नहीं पाएंगे. ट्रंप ने लिखा कि चुनौतीपूर्ण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की ज़रूरत होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी मानवता की सेवा हो रही है. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी जवाब दिया और कहा कि मानवता की सेवा के लिए भारत कुछ भी करेगा. ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने तो अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का शुक्रिया कहा है.
अमेरिका भी कर रहा खिंचाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो लगातार WHO की खिंचाई कर रहे हैं. पहले उन्होंने WHO की फंडिंग रोकने की धमकी दी, फिर ये कहा कि WHO को अपनी प्राथमिकताएं तय करनी होंगी. ये बात बिल्कुल सही है, क्योंकि कोरोना वायरस से लड़ाई में WHO ने लगातार गलत फैसले लिए. और ये ऐसे फैसले थे, जिनकी वजह से चीन का बचाव हो रहा था.
चीन में कोरोना संक्रमण के शुरुआती मामले दिसंबर में ही आ गए थे, लेकिन WHO ने कोई जांच नहीं की. 14 जनवरी को WHO ने यहां तक कह दिया कि इस वायरस का इंसान से इंसान में संक्रमण होने का कोई सबूत नहीं है.
24 जनवरी को WHO ने इस वायरस पर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा तो की लेकिन यात्राओं पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की कोई सिफारिश नहीं की. सिर्फ यही नहीं WHO कह रहा था कि यात्रा प्रतिबंध लगाना सही नहीं है. 27 जनवरी को वायरस 13 देशों में फैल चुका था, लेकिन WHO का पूरा फोकस चीन पर ही था. इस वक्त तक भी WHO कोरोना वायरस को महामारी मानने से इनकार करता रहा.
27 जनवरी को ही Wuhan के मेयर ने एक इंटरव्यू में ये बात स्वीकार की थी कि कोरोना से जुड़ी अहम जानकारियों को बताने में देरी नहीं करनी चाहिए. जानकारियां जल्दी-जल्दी दी जानी चाहिए. ये वो वक्त था जब WHO के महानिदेशक खुद चीन के दौरे पर गए थे और वहां जाकर कोरोना वायरस से लड़ाई में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ कर रहे थे.
30 जनवरी को WHO ने इसे ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया. लेकिन WHO को इस वक्त भी ध्यान नहीं आया कि इसे महामारी घोषित करना चाहिए. आखिरकार 11 मार्च को इसे महामारी घोषित किया गया.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/tedrosarticleimage-1160x1216-1.jpg12161160Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-10 10:42:082020-04-10 10:42:29क्या WHO एक वैश्विक संगठन के रूप में पूरी तरह से असफल रहा है
# जिला पंचकुला मे 600 पुलिस कर्मचारी दिन-रात मुस्तैद के साथ डियूटी कर रहे है
# लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला मे 47 पुलिस नाके लगाये गए है जिनमें 25 अंतरराज्यीय तथा 22 अंतरजिला है
# नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 09.04.2020 को 1589 वाहनों को चैक किया गया
# 09 अप्रैल को कुल 02 फोन कॉल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध मे बनाये गए कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त हुई
# जिला पुलिस द्वारा लगभग 3935 फूड पैकेट्स बांटे गए, जिनमें से 250 पैकेट्स डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों तथा लगभग 3685 पैकेट्स आमजन मे बांटे गए
# दिनांक 09.04.2020 को पुलिस द्वारा 159 क्वारंटाइन किए गए लोगो को चैक किया गया
# प्रशासन द्वारा बनाये गए शैल्टर होम मे 402 लोगो को पहुंचाया गया
# लॉकडाउन के दौरान लगाये गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 1642 वाहनों का चालान किया गया तथा 125 वाहनों को इम्पाउंड किया गया जिनमे से 94 चालान दिनांक 09.04.2020 को किए गये ।
# अब तक कुल 88 वाहनों के चालान सी0सी0टी0वी0 कैमरा द्वारा किये गए
# पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों का बंदोबस्त किया गया है
# लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ 56 अभियोग अंकित किए गये है
# मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा पुलिस चौकी बरवाला के क्षेत्र मे पडने वाले पंजाब राज्य की सीमा से लगते गांवो तथा थाना पिंजौर के क्षेत्राधिकार मे पडने वाले हिमाचल राज्य की साथ लगते गांवो का दौरा किया गया तथा पुलिस नाकों को चैक किया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-09 14:08:142020-04-09 15:58:12पुलिस लॉकडाउन बुलेटिन
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ मोहाली मॉड्यूल की ओर से सफाई कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए अनाज का वितरण किया गया। संघ ने कोरोना की प्रभाव में अपनी दिनचर्या में नौकरी करने एवं लॉक डाउन के कारण काम करने में असमर्थ होते हुए आम आदमी की सेवा में उनके योगदान की सराहना की। भारतीय स्टेट बैंक मोहाली मॉड्यूल की ओर से उप महासचिव अरुण सिक्का ,प्रधान अजय गुपुरिया, आंचलिक खजांची सत्येंद्र शर्मा एवं जोनल कमेटी सदस्य नवदीप दत्ता ,विपन वत्स,रविंदर सिंह वालिया इस अवसर पर मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/38e22e47-645d-4cbf-87f9-623729f8874a.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-09 13:29:052020-04-09 13:29:26लॉकडाउन में भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ मोहाली मॉड्यूल ने बांटा अनाज
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.