# जिला पंचकुला मे 600 पुलिस कर्मचारी दिन-रात मुस्तैदी के साथ डियूटी कर रहे है
# लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला मे 47 पुलिस नाके लगाये गए है जिनमें 28 अंतरराज्यीय तथा 19 अंतरजिला है
# नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 13.04.2020 को 1194 वाहनों को चैक किया गया
# 13 अप्रैल को कुल 02 फोन कॉल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध मे बनाये गए कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त हुई
# जिला पुलिस द्वारा लगभग 4350 फूड पैकेट्स बांटे गए, जिनमें से 285 पैकेट्स डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों तथा लगभग 4065 पैकेट्स आमजन मे बांटे गए
# दिनांक 13.04.2020 को पुलिस द्वारा 133 क्वारंटाइन किए गए लोगो को चैक किया गया
# प्रशासन द्वारा बनाये गए शैल्टर होम मे 412 लोगो को पहुंचाया गया
# लॉकडाउन के दौरान लगाये गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 2186 वाहनों का चालान किया गया तथा 136 वाहनों को इम्पाउंड किया गया जिनमे से 81 चालान दिनांक 13.04.2020 को किए गये ।
# अब तक कुल 125 वाहनों के चालान सी0सी0टी0वी0 कैमरा द्वारा किये गए
# पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों का बंदोबस्त किया गया है
# लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ 70 अभियोग अंकित किए गये है
# आयुक्तालय पंचकुला मे बने शैल्टर होम, आईसोलेसन वार्ड तथा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकुला मे ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियो मे विटामिन सी की गोलियां बांटी गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/section_188_5902888_835x547-m.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-13 13:42:152020-04-13 13:42:27पुलिस लॉकडाउन बुलेटिन
जन-जन भोजन मिटा रहा है ट्राईसिटी के जरूरतमंदों की भूख
आज 11वें दिन 4000 लोगों को जोशी फाऊंडेशन तथा हार्ट फाऊंडेशन द्वारा दिए गए भोजन के पैकेट
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (राकेश शाह):
चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी संजय बेनीवाल ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हर धर्म हमको यह सिखाता है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए हमको आगे बढऩा चाहिए, पर यह मदद उस समय और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, जब ऐसे जरूरतमंद लोग क्फर्यू तथा कोरोना वायरस जैसे संकट की मार झेल रहे हों। श्री बेनीवाल आज स्थानीय सेक्टर-15 में जोशी फाऊंडेशन तथा हार्ट फाऊंडेशन द्वारा सांझे तौर पर चलाई जा रही जन-जन भोजन मुहिम के 11वें दिन खाने के पैकेट बांटने की शुरूआत कर रहे थे। उन्होंने आज करीब 4000 जरूरतमंद परिवारों को खाने के पैकेट बांटे।
उन्होंने कहा कि उक्त दोनों संस्थाओं ने यू.टी. प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे लोगों की सहायता की है, जो प्रशासनिक सहायता से वंचित रह गए थे। उन्होंने कहा कि इन दोनों संस्थाओं सहित अन्य भी संस्थाएं मानवता के कार्य के लिए तत्पर रहनी चाहिए।
इस अवसर पर बोलते हुए जोशी फाऊंडेशन के चेयरमैन विनीत जोशी ने कहा कि आज तैयार किए गए रोजाना भोजन के 4000 पैकेटों में से 2000 पैकेट यू.टी. प्रशासन द्वारा बांटे जाएंगे, जबकि अन्य पैकेट ई.डब्लयू.एस के फ्लेटस, धनास कच्ची कालोनी आदि इलाकों में रहते जरूरतमंद परिवारों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खाना बांटने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाता है।
इस अवसर पर बोलते हुए हार्ट फाऊंडेशन के चेयरमैन डा. एच.के. बाली ने कहा कि जोशी फाऊंडेशन के सहयोग से प्रशासन द्वारा मिलते प्रोत्साहन से उन्होंने जन-जन भोजन मुहिम के 11 दिन मुकम्मल कर लिए हैं तथा उनका यत्न रहेगा कि आम लोगों के सहयोग से इस कार्य को निरंतर जारी रखा जाए।
इस अवसर पर बोलते हुए जोशी फाऊंडेशन के अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि विश्व के लिए महामारी बन चुके कोरोना वायरस को देखते हुए इस जन-जन भोजन मुहिम दौरान यह यकीनी बनाया जा रहा है कि भोजन प्राप्त करने वाले हर व्यक्ति को पहले कीटाणू मुक्त किया जाए, ताकि वह किसी अन्य की बीमारी का कारण न बन सके। इस अवसर पर अन्यों के अलावा भारतीय जनता पार्टी पंजाब के संगठन महासचिव दिनेश कुमार तथा चंडीगढ़ भाजपा के उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी विशेष तौर पर मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/11-Joshi-Foundation.jpg18452424Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-13 13:28:072020-04-13 13:28:30आपातकाल में जरूरतमंदों की भूख मिटाना सबसे बड़ा दान: डीजीपी बेनीवाल
Vice President of India , Shri Vankiah Naidu interacted with the Vice-Chancellors of five Universities through Video-Conferencing today.
Secretary DoPT and Director IIPA, VCs of Panjab University Chandigarh, Pondicherry University, Makhanlal Chaturvedi University Bhopal, Delhi University, Hyderabad University were present.
At the outset, Mr Subha Rao, Secretary to Vice President of India, while initiating discussion invited Vice President of India for his inaugural remarks. VP of India welcomed the VCs and explained the ongoing crisis and what the Universities should do in respect of teaching, research and student-related activities. He asked the Vice Chancellors present in the video conference to share the strategies adopted by different Universities in the light of ongoing pandemic CORONOVIRUS.
Vice-Chancellor, Panjab University, Prof Raj Kumar mentioned about the action taken by the University to minimise disruption in the teaching, examination & research activities. He informed that our faculty is actively engaged in online teaching using various technologies like Zoom Cloud, Skype, Google classrooms etc. He also highlighted that PU has submitted research proposal against the SARS-CoV-2 Corona virus in collaboration with Professor Nikolai Petrovsky, South Australian Researcher, which was appreciated by Mr Vice-President . Prof Raj Kumar also mentioned about the constitution of Advisory and Task force for effectively handling challenges confronted by the University in the present-day crisis and also assured that University is ready to conduct examination after the lockdown and strategies have been prepared to declare result at the earliest.
Vice President of India appreciated the efforts of academic leaders and stressed upon the need to encourage students to learn from the crisis and use the available time with parents and grandparents, do physical exercises, learn more than one language and love nature and Indian culture for better future.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/Vice-President.jpeg500700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-13 13:07:032020-04-13 13:07:06Vice President of India interacts through Video Conferencing
Punjab Chief
Minister Captain Amarinder Singh on Monday thanked the people of the state for
responding to his appeal for Ardas at 11 a.m. from their homes, and celebrating
the auspicious festival of Baisakhi from their homes in the larger interest of
all.
The Chief
Minister, who led the Baisakhi prayers with his own Ardas at his home, hoped
that the collective prayers of the people would keep Punjab safe and ensure its
victory of the deadly Coronavirus.
Captain
Amarinder had yesterday called upon the people not to venture out of their
homes to celebrate Baisakhi with the traditional fervour and gaiety, but to
stay at home, for their own safety and that of their children as well as the
state and the nation.
Lauding the
cooperation of the people in this difficult time, the Chief Minister said it
was the need of the hour for all to behave responsibly and ensure that the
pandemic does not escalate out of control. He thanked the people for extending
their full support to his government for the past three weeks in maintaining
social distance and adhering to the restrictions imposed as a result of the
lockdown. The inherent Punjabi resilience had once again come to the fore in
this critical hour, he added.
“Unfortunately,
we have had to extend the curfew for another two weeks, till May 1, but given
the critical situation, there was no option,” said the Chief Minister, hopeful
that the state, which had largely been able to control the pandemic till now,
would be able to stabilise the situation further.
He reiterated
his assurance to the people that the government would further streamline the
supply chain and ensure that not a single person in the state, including the
migrant labourers, go hungry. Arrangements were also in place for the smooth
wheat harvesting and procurement operation set to commence on April 15, he
added.
Further measures
would be taken, said the Chief Minister, to ensure smooth and gradual exit of
the state from the lockdown/curfew so that some kind of normalcy could be
enabled, in the interest of the economy and industry.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG_20200413_121241-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-13 12:49:382020-04-13 12:50:02CAPT AMARINDER LEADS BAISAKHI PRAYERS AND THANKS PEOPLE FOR STAYING IN
लॉकडाउन 2.0: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसकी अवधि कल यानी मंगलवार 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है. हालांकि, इससे पहले ओड़िशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने प्रदेश में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली(ब्यूरो):
कोरोना वायरस (coronavirus) के कारण लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल की रात 12 बजे समाप्त होने जा रही है. लिहाजा स्वाभाविक रूप से सबके जेहन में सवाल उठ रहा है कि क्या लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या नहीं? इस सवाल का जवाब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संबोधन में देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे.
इससे पहले कोरोना वायरस (coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ इस गंभीर मुद्दे पर सुझाव मांगे. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्रियों से राय ली कि कोविड-19 के कारण लागू 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं. सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने आग्रह किया कि कोरोना की चुनौतियों को देखते हुए लॉकडाउन को फिलहाल बढ़ाना ही उचित होगा.
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार मांगे हैं जिसमें यह पूछा गया है कि क्या कुछ अन्य श्रेणियों के लोगों और सेवाओं को छूट दिये जाने की जरूरत है. वर्तमान लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. इसके अलावा सरकार ने उद्योग जगत से पूछा है कि यदि अगले 15 दिनों में लॉकडाउन को खत्म कर दिया जाए तो वे सरकार से कौन सी मदद की अपेक्षा रखते हैं?
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/1586346188-8896.jpg426740Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-13 12:08:512020-04-13 12:11:16प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
University Institute of Legal Studies (UILS) Panjab University has taken the pioneering step in responding to the constraints imposed by the Corona Lockdown and conducted a one day online workshop on the theme “ Disaster and its Management: Some Socio-Economic, Environmental, Political and Health Issues’.
The online workshop had 80 participants with 70 papers presented by speakers from UILS, and other universities across India.
The genesis of the idea was given by the Vice Chancellor of Panjab University Prof (Dr) Raj Kumar and was immediately put into action by the workshop organizers Prof (Dr) Rattan Singh, Director UILS and Ms Anu Chatrath, Dean, UILS.
Prof Raj Kumar ,VC in the inaugural ,while lauding the efforts of UILS team ,directed the attention of the participants towards the increasing need to harness and utilise the boon of technology and communication devices to serve social and educational needs, calling technology a ‘ray of hope in the darkness. He lauded the continuation of the usual academic pursuits with vigour by UILS faculty. He also remarked that UILS has always taken the lead in establishing benchmarks of excellence and expressed delight that after the success of the online webinar, more departments in Panjab University would follow suit and organise similar academic exercises online.
In his address, PU Registrar, Prof (Dr) Karamjeet Singh began by congratulating the participants and assuring them that PU, Chandigarh would ensure that the academic work of the University would continue unhindered even in the current lockdown period and beyond. He reminded the participants that today on the birth anniversary of Guru Tegh Bahadur, it was important to remember the Guru’s emphasis on respecting Mother Nature.
The first session was conducted by Prof (Dr) Rajinder Kaur, and 31 papers were read. The online workshop continued with a second session presided over by Prof (Dr) Shruti Bedi in which 39 papers were presented on various themes related to the topic.
The papers were wide ranging and shed light on various aspects of Disaster management in India and across the globe. Topics such as Cyber Safety Issues and Challenges during the current pandemic, Socio Psychological Impact and changing perspectives, Coronavirus and Constitutional Rights, The war against Bioterrorism and the Law, Cabin fever in Lockdown etc were deliberated upon.
The workshop concluded with Dr Rattan Singh expressing his gratitude to the participants. Prof Singh enjoined upon the faculty to continue with the online instruction, teaching and projects which they were conducting regularly with the students and continue to pursue academic exercises even at a time when everyone was confined to their homes because of the need for social distancing.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-12-at-17.10.26.jpeg7191280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-13 11:48:032020-04-13 11:48:55PU conducted an Online workshop on Disaster Management by UILS
कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. जहां एक ओर पुलिस लॉकडाउन पीरियड में सेफ्टी के लिहाज से लोगों को घरों में भेज रही हैं. वहीं कुछ लोग इन संगीन हालातों में भी माहौल में हिंसा फैलाने से बाज नहीं आ रहे. पंजाब के पटियाला में भी कुछ ऐसी ही सनसनीखेज वारदात देखने को मिली है. यहां के निहंग सिखों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) ने एक पुलिसकर्मी का हाथ पूरी तरह से काट दिया. इस हमले में दूसरे पुलिसकर्मी की भी घायल होने की खबर है.
पीजीआई में एडमिट है पुलिसकर्मी
ये घटना रविवार सुबह की है. जहां पंजाब के पटियाला में सब्जी मंडी के मेन गेट पर सिखों ने पुलिस पर हमला कर दिया. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हमले में एसएसआई हरजीत सिंह का हाथ कट गया है. जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट कराया गया है. इस हमले में कई दूसरे पुलिसकर्मी और मंडी बोर्ड के पुलिस अधिकारी भी घायल हुए है. साथ ही सात लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई है.
कर्फ्यू पास मांगने पर तिलमिलाए सिख
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा था, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी. इसके बाद उन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. एक सहायक उप निरीक्षक (एसएसआई) का तलवार से हाथ काट दिया. इसके अलावा पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है.
मौके से फरार हुए निहंग सिख
घायल एसएसआई को राजेंद्र अस्पताल ने जाया गया जहां से उसे पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. एसएसपी से मिली जानकारी के मुताबिक हमले के बाद निहंग मौके पर फरार हो गए. मौके पर एडीजीपी राकेश चंद्र और कमांडो फ़ोर्स भी मौके पर पहुंच चुकी है. फरार सिखों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रटरी केबीएस सिद्धू ने बताया कि बलबेरा के गुरुद्वारे से 7 निहंगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/nka1.jpg326728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-12 15:57:352020-04-12 15:58:44कर्फ्यू पास मांगने पर तिलमिलाए निहंगों ने ASI का हाथ काट डाला, फरार
कोरोना वायरस के बढ़ेत संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का जिला पुलिस द्वारा लोगों से शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिला पुलिस द्वारा गश्त की जा रही है तथा शहर में जगह जगह नाके भी लगाए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। इसके लिए जिला पुलिस इन लोगों के ख़िलाफ़ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण क़ानूनी कार्यवाही भी कर रही है। इसी के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस थाना पिंजौर में लॉकडाउन के दौरान सरकार के आदेशों की उल्लंघना कर पार्टी इंजॉय करने के मामले में तीन युवतियों सहित 10 लोगो को गिरफ़्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी अमरावती में सूचना प्राप्त हुई थी कि अलग अलग जगह से आकर dLF वैली में कुछ युवक तथा युवतियां एकत्रित होकर पार्टी मना रहे हैं तथा सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के आदेशों की उल्लंघन कर रहे हैं जिससे की महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का ख़तरा हो सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम महिला पुलिस कर्मचारी को साथ लेकर तुरंत मौक़े पर पहुँची तथा वहाँ जाकर फ्लैट चैक करने पर 7 व्यक्ति तथा 3 युवतिया मौजूद मिलें । पुलिस द्वारा इन सभी को हिरासत में ले लिया तथा पुलिस थाना पिंजौर मे अभियोग अंकित कर लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269 भा0द0सं0 के तहत कार्यवाही की गई है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/lda.jpg10001500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-12 15:29:092020-04-12 15:30:29लॉकडाउन के दौरान पार्टी करना पड़ा भारी, 3 युवतियों सहित 10 गिरफ़्तार
जिला पंचकुला मे 600 पुलिस कर्मचारी दिन-रात मुस्तैद के साथ डियूटी कर रहे है# लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला मे 46 पुलिस नाके लगाये गए है जिनमें 25 अंतरराज्यीय तथा 21 अंतरजिला है
नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 12.04.2020 को 1077 वाहनों को चैक किया गया
12 अप्रैल को कुल 05 फोन कॉल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध मे बनाये गए कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त हुई
जिला पुलिस द्वारा लगभग 4280 फूड पैकेट्स बांटे गए, जिनमें से 375 पैकेट्स डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों तथा लगभग 3905 पैकेट्स आमजन मे बांटे गए
दिनांक 12.04.2020 को पुलिस द्वारा 137 क्वारंटाइन किए गए लोगो को चैक किया गया
प्रशासन द्वारा बनाये गए शैल्टर होम मे 407 लोगो को पहुंचाया गया
लॉकडाउन के दौरान लगाये गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 2053 वाहनों का चालान किया गया तथा 129 वाहनों को इम्पाउंड किया गया जिनमे से 75 चालान दिनांक 12.04.2020 को किए गये ।
अब तक कुल 125 वाहनों के चालान सी0सी0टी0वी0 कैमरा द्वारा किये गए
पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों का बंदोबस्त किया गया है
लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ 69 अभियोग अंकित किए गये है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/section_188_5902888_835x547-m.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-12 15:20:202020-04-12 15:20:24पुलिस लॉकडाउन बुलेटिन
लॉकडाउन के इस माहौल में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने में पुलिस अहम रोल अदा कर रही है। जिला पंचकुला मे पुलिस खाना बनवाकर गरीब, बेघर और जरूरतमंद लोगों को बांट रही है।
पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार सभी थानाध्यक्षों और पुलिस की गाडियों को सूचित किया गया है कि कहीं भी भूखा व्यक्ति मिलता है तो एनजीओ की मदद से या फिर स्वयं के स्तर पर उनकी मदद करें तथा उनके खाने का प्रबंध करें । इन्ही आदेशो के अनुसार हर थाना प्रबंधक द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे ऐसे लोगो को खाना, राशन तथा जरूरत का सामान मुहैया करवाया जा रहा है।
थाना प्रभारी सैक्टर-14 ने थाने मे लंगर की भी व्यस्था की तथा सैक्टर-14 की झुग्गियों मे खाना बांटा।
थाना प्रभारी सैक्टर-20 द्वारा सैक्टर-20 की झुग्गियों तथा आशियानां मे गरीबो मे खाना बाटां गया \। प्रबंधक महिला थाना द्वारा ‘स्पैशल कम्युनिटी किचन’ मे खाना तैयार करवाकर नाडा साहिब की झुग्गियों मे खाना बांटा
सैक्टर-28 आशियाना मे खाने का राशन बांटा । थाना प्रभारी चण्डीमंदिर द्वारा गांव चण्डी कोटला तथा गांव बणा मे गरीबों मे खाना बांटा गया।
इंचार्ज पुलिस चौकी सैक्टर-16 पंचकुला द्वारा गांव बुढनपुर, राजीव कालॉनी, इन्द्रा कालॉनी तथा सैक्टर-16 व 17 मे गरीबों मे खाना तथा खाने का राशन बांटा गया।
इंचार्ज पुलिस चौकी सैक्टर-19 पंचकुला द्वारा आशियाना सैक्टर-19 पंचकुला मे राशन बाटां।
इसके अतिरिक्त वेलफेयर इंस्पैक्टर सुशील कुमार ने सैक्टर-2, सैक्टर-4, सैक्टर-4, गांव मदनपुर, आशियाना तथा मल्लाह मोड पर जरूरतमंदो मे खाना बांटा तथा शहर मे लगाए गये पुलिस नाकों पर पी0पी0ई0 किट बांटी गई ।
जिला पंचकुला मे हर रोज पुलिस द्वारा गरीब लोगो तथा जरूरतमंदो को खाना बांटा जा रहा है तथा हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए सैनेटाईज भी कराया जा रहा है । 11 अप्रैल को लगभग 4530 खाने के पैकेट बांटे गये । इसके अतिरिक्त हिप्पोक्लोराइड सैनिटाईजर क्लोरिन से पुलिस लाईन पंचकुला, परिवहन शाखा पुलिस लाईन पंचकुला व टैलिकॉम लाईन पंचकुला को सैनिटाईज किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/section_188_5902888_835x547-m.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-11 13:51:032020-04-11 13:52:01पंचकुला पुलिस न केवल खाने का वितरण करवा रही अपितु शहर को सेनेटाइज़ भी कर रही है
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.