panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी प्रातः 08.23 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 08.30 तक, 

योगः ऐन्द्र रात्रि 01.48 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.35, 

सूर्यास्तः 07.01 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

भारत विकास परिषद उत्तर 2 द्वारा 22 सेक्टर मे सेनिटेशन किट बांटी गयी

चंडीगढ़(अजय):

आज भारत विकास परिषद उत्तर 2 द्वारा सेक्टर (22-16) वार्ड 3 के कोरोना योद्धाओं (सफाई कर्मचारी ) को दस्ताने, मुख कोष (मास्क), सैनिटाइजर , महिला कर्मियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

सुभाष अग्रवाल (वरिष्ठ सदस्य भारत विकास परिषद उत्तर 2) के दिशा निर्देश में वार्ड 3 से पार्षद व वरिष्ठ उप महापौर रवि कांत शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे, साथ ही भारत विकास परिषद उत्तर 2 के अध्यक्ष सुभाष गोयल, चमन लाल राणा जी, के साथ अजय सिंगला सचिव उत्तर क्षेत्र भारत विकास परिषद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

तकरीबन 250 लोगों को सामान वितरित किया गया।

कोरोना योद्धाओं पर विशेष

demokraticfront॰com कोरोना योद्धाओं पर अपनी विशेष शृंखला ले कर आ रहा है आज मिलें रोटरी अस्पताल में एमडी मेडिसिन के तौर कार्य करने वाले डॉक्टर अभिषेक मित्तल से।

हमारे करोना योद्धा बहुत ही बहादुरी से करोन से लड़ रहे हैं इसी पीछे लोग अपने परिवार से भी नहीं मिल पा रहे तो आज हम बात करते हैं रोटरी अस्पताल में एमडी मेडिसिन के तौर कार्य करने वाले डॉक्टर अभिषेक मित्तल की अपनी जिम्मेदारी को निभाने के कारण ही 1 माह से अपनी जुड़वा बेटियों से नहीं मिल पाए हैं जब हमने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी महिला रोग विशेषज्ञ हैं जो कि अपनी बेटियों की देखभाल अपनी नानी के घर पर कर रही है।

डॉ॰ मित्तल के अनुसार जब से कोरोना वाइरस ने दस्तक दी है तभी से बड़े हस्पताल कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, इनके हस्पताल ने लोगों कि परेशानियाँ देखते हुए OPD चालू रखी और सभी टेस्ट x-ray इत्यादि कि सुविधाएं जारी रखी है। पिछले एक महीने से वह मरीजों कि आमद को देखते हुए हस्पताल ही में हैं। हसपटल प्रबंधन से जब बात हुई तो पता लगा कि डॉ मित्तल एक मास से स्वेच्छा से घर नहीं गए हैं। उन्होने अपनी नवजात बेटियों जो कि अब ए मास कि होने वालीन हैं उन्हे देखा नहीं है। इसी के साथ प्रबंधन समिति के सदस्य ने यह भी बताया कि हस्पताल के सभी कार्य no profit – no loss पर आधारित हैं।

यह तो बात हुई डॉ॰ मित्तल कि ऐसे ही कई कोरोना योद्धा अपनि अपनी समरभूमि में डटे होंगे। demokraticfront॰com परिवार उन सभी जाने अंजाने शूरवीरों को नमस्कार करता है।

किसानों के लिये सरकार ने लेजर लेंड मशीन उपलब्ध करवाई

पंचकूला, 14 मई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला के किसानों की जमीन को लेवल में लाने के लिये कृषि विभाग के पास दो लेजर लेंड लेवलर मशीन सरकार ने किसानों केलिये उपलब्ध करवाई है। कृषि की जमीन समतल न होने की वजह से किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की सुविधा के लिये सरकार ने ये कदम उठाया है।

  उपायुक्त ने बताया कि किसानों की जमीन को समतल बनाने के लिये ये दोनों मशीने 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। जमीन को समतल करने के लिये लेजर लेंड लेवलर मशीन की प्रति घंटा सरकारी फीस 115 रुपये होगी। एक मशीन की 10 घंटे से कम  काम करने की बुकिंग नहीं की जायेगी। मशीन में डीजल का खर्च स्वयं किसान वहन करेगा। अपनी जमीन को समतल करवाने के लिये इच्छुक किसान अपनी जमीन के कागजात आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जिस जमीन का लेवल करवाना है उसकी फर्द व खसरा नबंर की एक फोटो काॅपी कार्यालय में फीस सहित जमा करवा सकते है। किसान भाईयों केलिये जमीन की लेवलिंग का काम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।

अधिक जानकारी केलिये इच्छुक किसान अभियंत्रक शाखा के  सहायक कृषि अभियंता पंचकूला कृषि भवन सेक्टर 21 कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-5270801 पर संपर्क कर अपनी बुकिंग करवा सकते है।

पालघर हत्याकांड में संतों के पक्ष में पैरवी करने वाले वकील दिग्विजय त्रिवेदी की एक्सीडेंट में मौत हो गई है

दिग्विजय त्रिवेदी राजनैतिक पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी का लीगल सेल संभालते थे। इनकी मृत्यु के बाद ट्विटर पर पालघर मामले को लेकर सवाल उठाया जा रहा है और महाराष्ट्र सीएम, पालघर पुलिस, महाराष्ट्र डीजीपी को टैग करके पूछा जा रहा है कि बड़े पैमाने पर होने वाली लिंचिंग में किस-किस का हाथ है? क्या ये सब योजनाबद्ध है?

मुंबई (ब्यूरो):

पिछले महीनें महाराष्ट्र के पालघर में उन्मादी भीड़ ने पुलिस के सामने दो संतों की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी थी। इस मामलें में अब एक और हैरान करने वाला वाकिया सामने आया है। पालघर हत्याकांड में संतों के पक्ष में पैरवी करने वाले वकील दिग्विजय त्रिवेदी की एक्सीडेंट में मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सूरत जाते हुए मनोर के मेंडवान ब्रिज के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में वकील दिग्विजय त्रिवेदी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है की जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय त्रिवेदी ही गाड़ी चला रहे थे और इसी दौरान कर अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई, जिस कारण त्रिवेदी की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी कहा जा रहा है की इसी केस के सिलसिले में कोर्ट जाते वक्त ये हादसा हुआ।

वकील दिग्विजय त्रिवेदी की मृत्यु के बाद ट्विटर पर पालघर मामले को लेकर सवाल उठाया जा रहा है इस एक्सीडेंट को साजिश करार दिया जा रहा है। लोगों का कहना है की इस एक्सीडेंट की सीबीआई जंच हो ताकि दूध का दूध, पानी का पानी हो जाये। दिग्विजय त्रिवेदी साधुओं को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अब वो भी इस दुनिया से चले गए।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHNDIGARH – 14.05.202

A case FIR No. 99, U/S 188, 269, 270 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Arvind Kumar and Deepak both R/o # 716/28, BDC, Sector-26, Chandigarh who were walking outside without wearing mask near Shitla Mata Mandir, BDC, Sector-26, Chandigarh on 13.05.2020 and they also disobeyed the curfew orders issued by DM, Chandigarh. Both arrested and later, released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Dinesh Singh Mehra R/o # 1176, Sector-46, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. PB65AE-1686, near SCO No.371, Sector 34, Chandigarh on 18.03.2020. A case FIR No. 88, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

चौधरी सुरेंद्र सिंह हाथी पुनर्वास केंद्र में हाथी लूट रहे हैं लॉकडाउन के मज़े

कोशिक खान, छछरौली:

चौधरी सुरेंद्र सिंह हाथी पुनर्वास केंद्र में चंचल, लक्ष्मी, लिली, मोती व लक्ष्मी2 चल रहे लाॅकडाउन में शोर शराबे से दूर शांत वातावरण में केला व कद्दु खाकर  इंजाय कर रही है। रूटीन की डाइट के साथ मौसमी फल खाकर लाॅक डाउन में मस्ती कर रही हैं। फलों में इस समय इनको कद्दू और केला दिया जा रहा है। मॉर्निंग वॉक के बाद नाश्ता देने के लिए चिंघाडकर सायरन बजाना शुरू कर देती है। जिससे अंदाजा लग जाता है कि चंचल एंड फ्रेंड की टोली को अब नाश्ता चाहिए। प्रत्येक हाथी को नाश्ते में 10 किलो सीजनल फ्रूट और शाम की फीडिंग में भी 10 किलो फ्रूट दिया जाता है। इसके साथ रूटीन मे 2 क्विंटल 50 किलो ग्रीन ग्रास के साथ 10 किलो खिचड़ी भी दी जाती है।हाथी पुनर्वास केंद्र के मैनेजर आशीष बतूरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 6:00 बजे सभी हाथी मॉर्निंग वॉक के लिए निकल पड़ते हैं। यह मॉर्निंग वॉक करीब 3 घंटे तक चलती है। उसके बाद वापस आने पर प्रत्येक हाथी को 10 केजी सीजनल फ्रूट दिए जाते हैं। उसके कुछ समय के बाद खिचड़ी दी जाती है। जिसमें प्रत्येक हाथी को 5 किलो खिचड़ी दी जाती है जो कि गर्मी व सर्दी मौसम के हिसाब से बनाई जाती है। गर्मी में गेहूं की खिचड़ी और सर्दी में बाजरे की खिचड़ी दी जाती है। उसके बाद हाथियों की फुट नेल ट्रीमिंग की जाती है।

फुट नेल ड्रीमिंग करना बहुत ही जरूरी होती है। हाथी की पूरी सेहत उसके पैरों के ऊपर डिपेंड होती है। इसलिए जरूरी है कि हाथी के नाखून को ट्रीमिंग करके एक सुरक्षात्मक शेप दी जाती है ताकि नाखून के नीचे चलते समय पत्थर ना आए। हाथी के नाखूनों की सफाई इसलिए भी जरूरी है कि हाथी के पूरी बॉडी का पसीना उसके नाखूनों की जड़ों से ही बाहर निकलता है। इसलिए उस जगह को पूरी तरह से साफ रखा जाता है। नेल ट्रीमिंग करने के बाद हाथी को नहलाया जाता है।

शाम को फ्रूट व खिचड़ी देने के बाद रात को 2 क्विंटल 50 किलो प्रत्येक हाथी को ग्रीन ग्रास जिसमें गन्ना, चैरी, बांस दिया जाता है। जिसको वह पूरी रात तक धीरे-धीरे खाता रहता है। स्वस्थ हाथी 24 घंटे में सिर्फ चार पांच घंटे की नींद लेता है। उन्होंने बताया कि इस समय लॉक डाउन की वजह से घूमने वाले नहीं आ रहे इसलिए हाथी भी अपनी मस्ती में मस्त हैं। हाथी पुनर्वास केंद्र में इस समय पांच मादा हाथी हैं। जिनको फीडिंग नेल ट्रीमिंग बाथिंग उनके महावत द्वारा कराई जा रही है। उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। जिनका हर साल खून टेस्ट और पैरों के एक्स-रे भी समय-समय पर कराए जाते हैं।

सैनी पर दर्ज केस की एस आई टी करेंगे नेतृत्व एस पी हरमनदीप सिंह

पूर्व डीजीपी को करना होगा जांच में सहयोग

मोहाली,14 मई (राकेश शाह):

29 साल पुराने आईएसएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्लानी के अपहरण मामले में पंजाब के पूर्व चर्चित डीजीपी सुमेध सिंह सैनी पर दर्ज केस में जिला पुलिस की तरफ से एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की है। सैनी को इस मामले में पहले ही मोहाली जिला अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। अदालत ने उन्हें 7 दिनों में इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, एसआईटी का नेतृत्व एसपी हरमनदीप हंस करेंगे।

जिक्रयोग है कि 1991 में जब सुमेध सिंह सैनी एसएसपी चंडीगढ़ के पद पर तैनात थे, उस समय उन पर एक आतंकी हमला हुआ था। इसमें उनका बचाव हो गया था। जबकि इस मामले में उनके चार सुरक्षा कर्मी मारे गए थे। आरोप है कि इसके बाद सैनी के आदेश पर चंडीगढ़ पुलिस ने सीनियर आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्लानी को मोहाली स्थित घर से जबरदस्ती उठाया था।

वह सिटको चंडीगढ़ में जेई के पद पर था। परिवार का आरोप था कि वह उसके बाद घर नहीं लौटा है। यह मामला पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। सुप्रीत कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। इसके बाद परिवार ने कुछ नई चीजें व तथ्य आने के बाद मोहाली के मटौर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। इसमें सैनी समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को अग्रिम जमानत मिलते ही अब उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग गई थी। वहीं, उन्हें 50 हजार का बॉन्ड भरने के लिए अदालत ने कहा था। इसके साथ ही 7 दिनों के अदंर उन्हें पुलिस की इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करनी होगी। उन्हें जांच में सहयोग करना होगा। ।

rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

14 मई 2020: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

Taurus

14 मई 2020: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीकों में बदलाव हो सकता है, जिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Gemini

14 मई 2020: सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है. आज आप सक्रिय रहेंगे. आपको नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.

Cancer

14 मई 2020: आज आप कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते हैं. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं, इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Leo

14 मई 2020: अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा. बिजनेस या फिर कोई भी काम हाथ में लेंगे तो उसमें सफलता की संभावना कम है. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें, जल्दबाजी न करें और अकेलेपन से बचें. अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें.

Virgo

14 मई 2020: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Libra

14 मई 2020: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

Scorpio

14 मई 2020: बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

Sagittarius

14 मई 2020: नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

Capricorn

14 मई 2020: पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं, स्थितियां अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

Aquarius

14 मई 2020: करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

14 मई 2020: अचानक फायदा मिलने के योग हैं. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं. कोई नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.

panchang-2-3

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 06.52 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः श्रवण (की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 6.23 तक है), 

योगः ब्रह्म रात्रि 01.17 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मकर राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.35, 

सूर्यास्तः 07.00 बजे।

नोटः आज पंचक सांय 07.22 से प्रारम्भ हो रहे है। पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पाॅच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।