थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता छुटमलपुर के सर्राफ की दूकान लूटने आए छह बदमाश अस्लेह सहित पुलिस ने धर दबोचे

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी में दिया करते थे लूट की वारदात को अंजाम।

सहारनपुर छुटमलपुर (फतेहपुर थाना ) पुलिस ने अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर जैसे ही घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झौक दिये लेकिन पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए मौके से 6 बदमाशों को अस्लेह सहित गिरफ्तार कर लिया है जिसमे एक अभियुक्त बबलू पुत्र लाल सिंह के कब्जे से 20000रू नगद व एक पिस्टल देशी 32 बोर व तीन कारतूस जिंदा बरामद किए है जिसके ऊपर पहले से ही हरियाणा व सहारनपुर मे 4 मुकदमे दर्ज है।

फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज चौधरी के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजे बदमाशों की घेराबंदी जनहित कालेज के समीप की गई थी गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो मे मिन्टू पुत्र नाथीराम निवासी ढायकी से एक तमंचा 315 बोर 1 खोका कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया है वहीं इस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है अभियुक्त अंकित पुत्र महीपाल निवासी ढायकी से 1 तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है जिस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है अभियुक्त सुमित पुत्र भंवर सिंह निवासी ढायकी से एक तम्चा 32 बोर व एक मोबाइल बरामद हुए है जिस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है, अभियुक्त हिमांशु पुत्र देवेंद्र निवासी ढायकी से एक तम्चा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है वहीं जिस पर दो मुकदमे सहारनपुर मे दर्ज है अभियुक्त मोहित पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ढायकी से एक तमंचा मश्कट 315 बोर एक खोका कारतूस एक जिन्दा कारतूस एक मोबाइल फोन बरामद किये है, जिस पर जनपद हरिद्वार व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है यह शातिर किस्म के बदमाश है।इन बदमाशों ने पुलिस पुछताछ मे बताया है कि हम लोग छुटमलपुर कस्बे में रामचन्द्र ज्वैलर्स की दुकान व मकान मे डैकेती डालने के लिए इकट्ठा होकर आये थे जहां इससे पूर्व भी 60000 की लूट गंगोह मे की थी जिसकी रकम करीब बीस हजार पुलिस ने बरामद की हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनौज चौधरी वरिष्ठ उप निरिक्षक मनोज कुमार थाना फतेहपुर उपनि. सुनील कुमार प्रभारी अभिसूचना विंग सहारनपुर आदि शामिल रहे।

थाना नगर कोतवाली ने पकड़ा नकली हैंड सेनीटाइजर व सौंदर्य प्रसाधन बनाने के उपकरण

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय के अनुसार व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद सहारनपुर के कुशल निर्देशन के में चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 20/ 06 /20 को प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नखासा बाजार में नकली हैंड सेनीटाइजर सौंदर्य प्रसाधन का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा औषधि निरीक्षक को फोन करवा कर संपर्क कर बुलवाया गया तत्पश्चात थाना पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त पते पर जाकर छापामारी कर भारी मात्रा में हैंड सैनिटाइजर वसुंधरा प्रसाधन बरामद किए गए तथा मौके से तीन अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया तो अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए गिरफ्तारी आयुक्त अभियुक्त गण तथा बरामदगी नकली हैंड सैनिटाइजर वसुंधरा और साधन के आधार पर नगर कोतवाली सहारनपुर पर मुकदमा संख्या 165 बटा 20 धारा 419, 420, 467, 468, 470, 471, 269, 120 बी आईपीसी धारा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट धारा 103 धारा 104 औषधि एवं प्रसाधन में पंजीकृत किया गया है

गिरफ्तार इस प्रकार हैं:

 नदीम समसी पुत्र तकी समसी निवासी पक्का बाग थाना मंडी 45 साल,
दानिश पुत्र नसीम शेख निवासी मोहल्ला मुत्रीबान थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उम्र 63 साल

सोनू अंसारी रफीक अंसारी निवासी मोहल्ला बंजारों का पुलिस थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उम्र 38 साल

फरार अभियुक्त गण

अहमद रजा पुत्र दानिश शेख निवासी मोहल्ला मुत्रीबान थाना कोतवाली नगर
फरहान अख्तर पुत्र काजी मकतूल अख्तर निवासी मोहल्ला पुरानी मंडी अंबाला रोड बड़ी नहर गिरफ्तार का अपराधिक इतिहास बताई जा रही है उसने बताया कि हमारे यहां पर निकली है पिछले 3 साल से कर रहे थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम

एसएचओ राकेश कुमार सिंह, एसएसआई अनिल कुमार, एसआई रघुराज सिंह, संदीप कुमार, सुच्चा सिंह, सम्राट, मनजीत सिंह, अर्जुन आदि शामिल रहे।

PU Physics Deptt Views Solar Eclipse

Chandigarh June 21, 2020

The sequential images of the various phases of the 21st June, 2020 Solar eclipse as seen through the Panjab University, Chandigarh telescope. 

Prof Sandeep Sahijpal, Physics Deptt informed that the umbra phase of the eclipse started around 10:30 AM. The eclipse reached its peak around 12:00 Noon. The eclipse was seen in projection mode of the telescope, whereby, the image is projected on the screen. The seeing condition was in general good throughout the observations except for the scattered clouds. The images represent the partial blocking of the sun by our Moon.  He aded that the eclipse does not bring any good or bad influence on any individual. There is no correlation between the eclipse and corona virus,he shared. This is a normal celestial event that happens quite often. The Moon simply passes between Earth and Sun. The Moon casts shadow on Earth just like the clouds cast shadow.

फ़र्ज़ी शिकायत और जाली दस्तखत साबित फिर भी कारवाई करने में कोताही कर रहे ए॰ आर॰ : सचिव

सारिका तिवारी, पंचकूला – 21 जून

      सोसाईटी सदस्यों के आपसी मन मुटाव कोई नई बात नहीं हमेशा ही एक दूसरे की कार्यशैली औऱ अनियमियताओं पर सवाल खड़े करना आम बात है। सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतें भेजने का सिलसिला भी चलता रहता है परन्तु  कई बार अनियमिताएं इस हद तक बढ़ जाती हैं कि गबन का रूप धारण करने लगती हैं।

      ऐसा ही एक मामला पंचकूला सेक्टर 27 स्थित ग्रुप हाऊसिंग सोसिएटी संख्या 4 मिस्टिक अपार्टमेंट्स का सामने आया है।

      सोसिएटी के वर्तमान सचिव राजेन्द्र सिंह ढांडा ने सोसाइटी की पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों पर आरोप लगाया है कि बिना कोई रिकॉर्ड के अपनी मर्ज़ी से फैसले लिये गए। अपने निजी हितों के लिए सोसाइटी के धन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पैसों के मामले में इतनी अनियममियताएँ हैं कि  कई फ्लैटों का रिज़र्व मूल्य तक कम वसूला गया।

      सचिव ढांडा ने यह भी आरोप लगाया कि बिना किसी विज्ञापन के ठेकेदार की नियुक्ति की गई और उसे निर्माण कार्य आबंटित किया गया। ढांडा का कहना है कि बिना कागज़ी कार्रवाई पूरी किये अपने उत्तराधिकारी नियुक्त कर के अपने शेयर ट्रांसफर करना, अपने चहेतों से या तो ब्याज वसूल न करना या फिर करना भी तो सोसाइटी के खाते में जमा न करवाना, अनजान व्यक्ति को सोसाइटी के खाते से कर्ज देना जैसी कमियाँ सामने आईं। जब सम्बन्धित व्यक्तियों से इस बाबत पूछा गया और हिसाब मांगा गया तो उन्होंने उल्टे वर्तमान कार्यकारिणी के विरुद्ध रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज को शिकायत दे दी,  मामला की अभी जाँच जारी है।

      ढांडा ने सहायक रजिस्ट्रार पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोसाइटी के खाते बन्द करवा दिए जिससे कि उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सहायक रजिस्ट्रार टी एस चट्ठा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ज़रूरी बिलों की अदायगी के लिए कहते सुचारू हैं लेकिन अन्य खर्चों पर रोक है।

      वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों की मानें तो शिकायतकर्ता वो लोग हैं जिनकी ओर सोसाइटी के बकाया लम्बित है। इसके अतिरिक्त शिकायत करने वाले लोगों में से कइयों ने बाद में लिखकर दिया है कि उनके हस्ताक्षर फ़र्ज़ी हैं । ढांडा ने बताया कि फ्लैट नम्बर 102 में रह रही दर्शना देवी पढ़ीलिखी न होने की वजह से अँगूठा लगाती हैं के भी शिकायत पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उनका मानना है कि शिकायत केवल अपने गुनाहों को छुपाने वाले लोगों ने की है जिनमें मोनिका हुड्डा, वनीता गुप्ता, राजीव सिंधु, मनदीप कौर, सीमा बंसल, ममता जैन, सज्जन सिंह द्वारा करवाई गई। जबकि सज्जन सिंह के असल हस्ताक्षर शिकायत में किये गए हस्ताक्षरों से मेल नहीं खाते, सीमा बंसल ने फोन पर बताया कि लॉक डाउन की वजह से वह भठिंडा में ही रह रही हैं इसलिए उनका इस शिकायत से कोई लेना देना नहीं।

      बाकी शिकायतकर्ताओं को बकाया राशि के लिए नोटिस भेजे जा चुके हैं जिसकी जानकारी सहायक रजिस्ट्रार को भी भेजी गई।

      मिस्टिक सोसाइटी के वर्तमान प्रधान नितिन ढांडा ने सहायक रजिस्ट्रार से मांग की है कि मोनिका हुड्डा, वनीता गुप्ता, योगेंद्र सिंह, ममता जैन, मनदीप कौर, यशपाल ओर राजीव सिंधु के खिलाफ झूठी शिकायत करने पर कार्यवाई करें और फ़र्ज़ी दस्तखतों और सोसाइटी के धन के गलत इस्तेमाल करने के लिए पुलिस में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 468, 463 और 471 के तहत मामला दर्ज करवाया जाए।

गंगोह पुलिस को मिली बडी कामयाबी 6 ट्रक अवैध खनन से भरे पकडे छह लोग गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर थाना गंगोह पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लखनौती तिराहे से,अवैध रूप से खनन से भरे छह ट्रकों को पकड़ते हुए 6 ही लोगों को खनन की अवैध सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हे।पकड़े गये ये लोग काफी समय से अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे थे।पुलिस द्वारा पकड़े गये भूरा पुञ नानू निवासी जनपद मुजफ्फरनगर,मौ,सादान पुञ वहाब निवासी देवबन्द,नावेद पुञ इकराम निवासी देवबन्द,शाहरुख पुञ मुज्जमिल निवासी जनपद मुजफ्फरनगर,नदीम पुञ युनूस निवासी जनपद मुजफ्फरनगर,तथा शहजाद पुञ भूरा निवासी जनपद मुफ्फरनगर के कब्जे से अवैध खनन से भरे ट्रक भी बरामद कर लिए हे।सभी का चालान काटकर जेल भेज दिया हे।इसके अलावा एक अन्य घटना में गंगोह पुलिस ने ही एक चोर अकरम पुञ शमीम को चोरी के सामान सहित पकडा।पुलिस ने इसे भी जेल भेज दिया हे।

पचकुला पुलिस ने दो उदघोषित अपराधीयो का किया काबू

 पंचकूला, 20 जून :-

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 20 की टींम वा पी.ओ. स्टाफ टीम पचकुला के दवारा दो उदघोषित अपराधियो को काबू किया गया है ।  पकडे गये  अपराधियो की पहचान आरोपी रजनीश शर्मा उर्फ मन्नी  पुत्र सुरेश शर्मा वा दीपक पुत्र नसीब चन्द के रुप मे हुई है दोनो आरोपी डेरा बस्सी पजाब के रहने वाले है । दोनो अपराधियो को माननीय अदालत विरेन कादयान JMIC/PKL के दवारा सम्पंति के मामले मे उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था । 

“Career Overseas: Un-fogging the Future” an international webinar at PU

Chandigarh June 20, 2020

UIPS Innovation, Entrepreneurship & Career (IEC) Series webinar under

MHRD Institution’s Innovation Council and Placement Cell

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) organized an international webinar on  “Career Overseas: Un-fogging the Future” by the alumnus Ms Aarushi Grover Genentech, Member of Roche Pharma, USA,  Ms Sugandha Gupta, University of Kansas, USA and Ms Deepshikha Uppal, Community Pharmacy, Canada all from the B-Pharm 2013-2017 batch of UIPS.

Ms Aarushi Grover shared on how to prepare for the exam GRE. She also discussed at length how to prepare application package including preparation of statement of purpose, getting recommendation letters, transcripts. She gave an insight into the minutest details which require attention. She very explicitly shared about the visa application. She emphasized that supervisors in foreign universities are keen to know about student’s behavior. Behavior is very important aspect of one’s personality and they are really serious about it. They usually ask behavioral questions like “Please recall how you reacted when someone hurt you? Or how you handled a particular real-life situation you faced?” In brief she suggested that what ever claims you make in your application you must have examples or situations to back it.

              Sugandha explained details of TOEFL exam, and how to prepare for it. She deliberated upon whether to apply for MS or a PhD Program and shared that Masters is always a good place to start with, which you can finish in short time and can get a job right after that. She said that if one is interested in getting into academics and research, then opting for PhD is a good option. Also, she shared her experience about choosing right university and how geographical location plays an important role in landing a good job. She contemplated upon creating a good network with faculty, academicians, and industry people, which helps you excel in your career.  She also emphasized that making an informed decision is very important. She discussed about available options of funding after getting admission including the part time work options.

            Deepshikha shared that not too many fellowships are available for pursuing your studies in Canada. So, one need be careful while filing the applications. She said we need to shortlist places which are amenable to a relatively comfortable life as it is very cold to live in Canada. She discussed about preparing for IELTS and emphasized that coaching usually helps. One may also need to hire a consultant to know about the fee structure and one must also purchase GIC which is guaranteed investment certificate which really helps you once you land in Canada. She emphasized on engaging oneself in research programs for the students while doing your graduation also. She detailed about the Pharmacy examining board of Canada and pointed out the most important things about the schools of Pharmacy and examination patterns in Canada.

As several students seek opportunities to move abroad for higher education, so this lecture was organized under the MHRD Institution’s Innovation Council and Placement Cellof UIPS. It was indeed a very interactive session with many queries of the students being resolved. This would surely help the students to decide for their career at an early stage so that effective planning can be done and executed accordingly.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson UIPS & President IIC and Head Placement cell informed that more than 130 participants from Panjab University and other National Institutes along with faculty members of UIPS attended the webinar.

Few specific questions put forth by the B Pharm Students included:

Priyansha Singh asked “Is it worth studying abroad, when I have everything in my city like the best of the universities and good job opportunities.” Yashdeep Mukheja asked “Do you think it’s worth it to study abroad? And is it that we return with better skills?

Answer: It is worth studying in India no doubt about that. However, training from abroad opens new vistas, helps you better unfold your personality as you are exposed to a foreign environ and definitely broadens your horizons. It will further sharpen your technical skills that will give you an edge in your future career whether in India or abroad.

Ananya Singh asked “Which specific field of Pharmacy is more renowned overseas? (Both in Canada as well as US)”

Answer: All fields of Pharmacy are more or less equally renowned overseas. However, it is individual zeal and understanding of subject that matters and creates difference in one’s life not the specific field that one has chosen.

Garima Khanna put her question “Is it possible to know beforehand if a Principal Investigator (PI)/Researcher/Supervisor will allow a TA? Could you name some good Universities to the geographical area?

Answer: No, PI won’t give you TA beforehand. Once you land there, and after face to face interaction with you, PI usually give TA depending upon availability of funds. However, one can politely ask about TA before going to that University.

Garima Khanna asked What would be the impact of COVID on all the steps that you mentioned? Tanya Gupta asked is it a good option to continue in India with respect to the current Covid situation.

Answer: In current COVID conditions, there is a massive slow down. However, it will recover very soon especially in the field of Pharmaceutical Sciences and biotechnology, by the time you graduate. Further it is good to take one step at a time.

Gauri Goyal asked “Are professors there as welcoming to foreign students as they are to local students?”

Answer: Yes. Don’t worry about that. UIPS has very good reputation abroad and majority of faculties from leading institutions in USA as well as Canada are aware of Pharmacy Professionals from Panjab University.

Abhishek Dhirta asked “What were you doing in your 3rd or 4th sem of yours B Pharm  other then academia. Divya Bajaj asked “Are other things needed other than academics? Aashish and Guramrit Kaur asked about potential internships during B. Pharm.

Answer: Yes, we need to involve other extracurricular activities as well. During B. Pharm, we involved in various academic activities like volunteering in the DST Inspire Internship Camps organised by UIPS that sharpen our organisational skills. We were also associated with ROTRACT where we were associated with community service. In addition, we also took training in Pharmacovigilance from PGIMER that helped us to understand side effect profile of medicines and unmet medical needs. However, in new Pharmacy Curriculum there is a project work in 7th semester where students will get flavour of research internship with faculty.

Aashish asked “Do we require coaching for GRE or preparation can be done at home?”

Answer: Yes one need to go in for coaching. However, group studies are the key to success.

Aastha Bhardwaj asked “America considers a 5 year degree if one wants to get registered as a pharmacist. Is this a problem as we have a 4 year degree here in PU?”

Answer: It is not a 5- or a 4- year program that is considered. What they match is the credits and it is possible that you complete your credits of their 5 year program in 4 years of your B Pharm program. Otherwise they may ask you to complete certain credits.

Divya Bajaj asked “What are the chances of acceptance only with normal academics?

Answer: It may be difficult, but if you are able to justify why you did not fare well in a particular subject or semester then you could get through. Or you may make your application interesting by adding other skills you have that may compensate for not so promising academics. But you need to work special on your statement of purpose in that case.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 20.06.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Dildar Khan R/o # 2, Ward No. 4, Saini Wala Mohalla, Banur, Distt. Mohali (PB) (age 21 years) recovered 22 injections of Bupernorphine and Pheniramine Maleate drugs from his possession near beatbox, Sector 56, Chandigarh on 18.06.2020. A case FIR No. 200, U/S 22 NDPS Act & 188 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under Arms Act & NDPS Act

Chandigarh Police arrested Samdarsh Kumar @ Joseph R/o # 784, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh (age 30 years) and recovered 26 injections of Bupernorphine and Pheniramine Maleate drugs and also one country made pistol with 6 live cartridges from his possession near t-point at Sec-39A+B Dividing Road, Chandigarh on 19.06.2020. A case FIR No. 201, U/S 22 NDPS Act & 25-54-59 Arms Act & 188 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Panchkula, (HR) alleged that her husband & others resident of Sector 44, Chandigarh harassed the complainant to bring dowry. A case FIR No. 49, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Maloya Colony, Chandigarh harassed the complainant to bring dowry. A case FIR No. 50, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Palwal (HR) harassed the complainant to bring dowry. A case FIR No. 51, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Mauli Jagran Complex, Chandigarh harassed the complainant to bring dowry. A case FIR No. 52, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sonu R/o # 715/20, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stole away one gold nath, one mangal sutra, one gold chain, nose pin, silver anklets and cash Rs 73,000/- from complainant’s residence on 19.06.2020. A case FIR No. 114, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Sh. Kuldeep Kumar Luthra R/o # 5523/2, MHC, Mani Majra, Chandigarh alleged that Surinder Kumar R/o # 5341/2, MHC, Mani Majra, Chandigarh cheated Rs. 22,25,000/- from complainant on pretext of sending complainant’s son to abroad or either get appointment for his another son in the office of Chandigarh Housing Board. A case FIR No. 93, U/S 420 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft/Forgery

Sh. Hargopal Arora R/o # 5351, MHC, Mani Majra, Chandigarh alleged that Kiran R/o # 586, near Qila, Mani Majra, Chandigarh stolen two cheques from complainant’s residence and cheated the amount Rs. 2,80,000/-. A case FIR No. 94, U/S 381, 467, 468, 471, 120-B IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Gulab Singh R/o # 1731, Sector 29/B, Chandigarh reported that unknown driver of car No. PB65AN4994 sped away after hitting the complainant’s Aviator Scooter No. DL3SBX4125 near slip road, Sector 39A side, Chandigarh on 17.06.2020. Complainant got injuries and got treatment from GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 202 U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

योगा एट होम – योगा विद फैमिली

21 जून 2020 को छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन घर पर ही योग का अभ्यास पूरे परिवार के साथ किया जाएगा

 मनोज त्यागी, करनाल – 20जून:

अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल ने बताया कि 21 जून 2020 को छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगा एट होम – योगा विद फैमिली है यानि घर पर ही योग का अभ्यास पूरे परिवार के साथ किया जाएगा। आयुष विभाग करनाल द्वारा एक फेसबुक पेज  ayushkarnal     बनाया है। जिस पर प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का ऑनलाईन प्रसारण देख सकते हैं और इससे जुडक़र योग क्रियाएं करें।अतिरिक्त उपायुक्त ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर सेे लघु सचिवालय में स्थित अपने कार्यालय में आयुष विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की प्रोटोकॉल की अनुपालना करें। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष योग दिवस को हम पिछले वर्षों की भांति इक_े होकर नहीं मना सकते।

उन्होंने बताया कि योग एक सम्पूर्ण चिकित्सा प्रणाली तथा जीवन जीने की कला है, हम इससे अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाएंगे ताकि हम किसी भी प्रकार के रोग के संक्रमण में न आएं और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें। इसके लिए नियमित दैनिक योगाभ्यास जीवन में अपनाना अत्यंत आवश्यक है, यही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का असली उद्देश्य है।बैठक में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डा. अमित पुंज, डा. नितिन रोहिल्ला व फार्मासिस्ट नरेश कुमार उपस्थित रहे।

शराब ठेकेदार संजू राणा पर ग्योंग गैंग ने किया हमला जोगिंदर ग्योंग ने स्वीकारी वारदात

  • सफीदो में व्यापारी से फिरौती मामले के कारण जोगिंद्र ग्योंग ने करवाया संजू राणा पर हमला
  • फेसबुक पर पोस्ट डाल कर मानी वारदात

 मनोज त्यागी, करनाल – 20जून:

असंध में शराब ठेकेदार पर फायरिंग मामले की जिम्मेदारी हरियाणा के बड़े गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग ने ली है। जोगिंदर ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा कर संजू राणा पर हमला करवाने की बात को स्वीकार किया है। फेसबुक पर डाली पोस्ट में जोगिंदर ग्योंग ने कहा है कि संजू राणा को उसके गद्दारी की सजा मिली है और हर मुखबिर का यही अंजाम होगा।सफीदों के गांव मुआना के शराब ठेकेदार संजू राणा पर कल शाम असंध में बाइक सवार लोगों के द्वारा फायरिंग कर दी गई थी। इस हमले में संजू राणा गंभीर रूप से घायल हुआ और करनाल के एक निजी अस्पताल में दाखिल है।संजू राणा पर जोगिंदर ग्योंग द्वारा किए गए इस हमले को सफीदों में व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले सफीदों सीआईए ने जोगिंदर ग्योंग के मामले में संजू राणा से कुछ पूछताछ की थी। जिसमें उसने पुलिस को कुछ इनपुट्स दिए थे। बताया जा रहा है कि इसी वजह से जोगिंदर ने संजू राणा पर हमला करवाया है। जोगिंदर ग्योंग ने इस बात को अपनी फेसबुक अपडेट में स्वीकार किया है।जोगिंदर ग्योंग ने संजू राणा पर हमला कर जिस प्रकार खुद स्वीकार किया है उससे इतना तो तय है कि अब जोगिंदर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है और साफ लगता है कि पुलिस का डर अब उसको नहीं है।

आपको बता दें कि सफीदों के व्यापारी से फिरौती मांगने के बाद भी उसने इसी प्रकार से व्हाट्सएप कर कहा था कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पुलिस को सीधे-सीधे चैलेंज करने वाले जोगिंदर ग्योंग को पुलिस कैसे काबू कर पाएगी, यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन उसका काम करने का तरीका हरियाणा के लोगों के लिए खौफ बनता जा रहा है।