आज 23 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. आज ही अषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होती है. इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी होते हैं.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः आषाढ़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वितीया प्रातः 11.20 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः पुनर्वसु दोपहर 01.33 तक,
योगः ध्रुव प्रातः 11.01 तक,
करणः कौलव,
सूर्यराशिः मिथुन,
चंद्रराशिः मिथुन,
राहुकालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.28,
सूर्यास्तः 07.18 बजे।
नोटः आज रथयात्रा उत्सव (श्रीजगन्नाथपुरी) और ग्रहण वेध है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-23 02:28:082020-06-23 02:29:05पंचांग 23 जून 2020
उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में किया रक्तदान, 135 लोगों ने किया रक्तदान।
मनोज त्यागी करनाल 22 जून:
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, इस बीमारी की अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बनी है, उसके बावजूद भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं कि बीमारी से ज्यादा नुकसान न हो, टैस्टिंग बढ़ाई गई है और समय पर मरीजों को दवाई व ऑक्सीजन मुहैया करवाई जा रही है। हरियाणा में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी काफी कम है, रिकवरी रेट ज्यादा है। यदि प्रदेश के लोग इस महामारी से जागरूक रहेंगे तो बिना किसी नुकसान के इस पर जीत हासिल की जा सकती है।
प्रदेश में पंचायती राज चुनाव होंगे अपने समय पर : उप मुख्यमंत्री।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को बताया कि यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो हरियाणा में पंचायती राज के चुनाव निर्धारित समय पर होंगे। बता दें कि जनवरी 2021 में चुनाव लंबित हैं।
उप मुख्यमंत्री सोमवार को इंद्री रोड स्थित श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में संत पीयूष मुनि जी महाराज के 32वें दीक्षांत दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस रक्तदान शिविर में उन्होंने स्वयं रक्तदान किया और उनके साथ कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। आज के शिविर में करीब 135 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने वाले व अन्य समाजसेवियों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके की।
इन्हें किया सम्मानित।
संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा आईएमए के पूर्व प्रधान डा. राकेश मित्तल, नवीन जैन, मोहन लाल गर्ग, सुशील जैन, अजय गोयल तथा वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को 123 बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, जजपा के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, पीयूष मुनि जी महाराज, वीरेन्द्र जैन, सुशील जैन, राहुल जैन, नवीन जैन, गुरुदेव रम्बा भी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में आत्म मनोहर चैरिटेबल की ओर से बनाए जाने वाले श्री आत्म मनोहर जैन हैल्थ केयर इंस्टीटयूट के प्रथम तल का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह संतों की भूमि है, संतों की कृपा से देश व प्रदेश में नेक काम किए जा रहे हैं। रक्तदान का कार्य अपने आप में समाज की सबसे बड़ी सेवा है जिससे व्यक्ति एक बार रक्तदान करके चार व्यक्तियों के जीवन को बचा सकता है। उन्होंने संस्थान के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिलाया कि वह संस्थान के हर सहयोग के लिए तैयार हैं।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं, आम आदमी को भी सरकार के इन प्रयासों के साथ चलना चाहिए। इस बीमारी की दवाई नहीं बनी है, इसके बावजूद भी मरीजों को विशेष सुविधाएं जा रही हैं ताकि इस बीमारी से कोई जान न जाए, समय पर ऑक्सीजन, दवाईयां व मरीजों के ठहरने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं, टैस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। परिणामस्वरूप हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम है।
उप मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक के बेटे के निधन पर जताया शोक।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को गांव नरूखेड़ी में पूर्व विधायक नफे सिंह बाल्मीकि के बेटे सुनील के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर शोक संतिप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक के बेटे का निधन गत माह बीमारी के कारण हो गया था। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रेम शाहपुर, मीडिया प्रभारी यशकरण राणा, इंद्रजीत जलमाना, मोशीन चौधरी भी उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष घोटालों की बात करता है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को चाहिए कि वह अपने घोटाले देखे। एक ताजा घोटाला 1983 पीटीआई की नियुक्ति है। इसकी इंक्वारी होनी चाहिए और बाईनेम एफआईआर भी होनी चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि चीन ने भारत की सरहद पर जो तनाव पैदा किया है, भारत के सैनिक उसका मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं, देश की 130 करोड़ जनता अपने सैनिकों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलकर साथ खड़ी है और इस घड़ी में पूरा देश एक है।
उप मुख्यमंत्री ने देश में चीन के सामान का बहिष्कार करने के प्रश्र पर कहा कि इसका विकल्प ढूंढा जा सकता है, परंतु इसमें समय लग सकता है। उन्होंने मीडिया को बताया कि शराब का घोटाला नहीं बल्कि चोरी थी, इसकी जांच के लिए तुरंत एसआईटी गठित की गई और तीन अधिकारियों ने इसकी जांच की। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। पीयूष मुनि जी महाराज ने सभी को अपना आर्शीवाद दिया और कहा कि उप मुख्यमंत्री का स्वभाव जनहितैषी है, यह ऐसे राजनेता हैं जो हर गरीब व जरूरतमंद की सेवा के लिए आगे हाथ बढ़ाते हैं। कम उम्र में ही इन्होंने अपने पड़दादा चौधरी देवी लाल की तरह ख्याति प्राप्त की है और आगे भी इनका यह स्वगौरव बढ़ता रहेगा।
यह रहे उपस्थित।
इस अवसर पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल, डीआरओ श्याम लाल, सीएमओ डा. अश्विनी आहूजा, आईएमए के प्रधान अरूण गोयल, समाजसेवी आकाश भट्ट, जजपा के महासचिव बृज शर्मा, गुरूदेव रम्बा, प्रेम शाहपुर, पूर्व विधायक रमेश खटक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में वीरेन्द्र जैन, सुशील जैन, अश्विनी जैन, नवीन जैन, मोहन लाल गर्ग ने मुख्य अतिथि, उप मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/FB_IMG_1592835720100.jpg5011080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-22 16:41:362020-06-22 16:42:00प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास, कोरोना महामारी से अन्य प्रदेशों की अपेक्षा हरियाणा में मृत्यु दर कम : दुष्यंत चौटाला
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को आदेश वा पचकुला की जनता को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए की गई अपील । ताकि हम सभी इस महामारी के सक्रमण से बच सके । पचकुला पुलिस पहले भी लोगो को इस महामारी से बचने के लिए समय समय पर सचेत करने के प्रयास कर रही है । ताकी हम सब इस महामारी की जगं को जीतने के लिए मिलकर कामयाबी हासिल कर सके । इस कामयाबी को हासिल करने के लिए आप लोगो के सहयोग की जरुरत है ।
1 अभिवादन के लिए हाथ ना मिलाकर नमस्कार करे ।
2 लाकडाउन के नियमो की पालना करते हुए समय रात्री 9:00 पी0 एम से सुबह 05:00 तक बिना उचित कारण के घर से बाहर ना निकले ।
3 किसी भी कार्य हेतु बैकं, आफिस ,इत्यादि मे सोशल डिस्टैसिंग का पालन करे । कम से कम दो गज की दुरी बनाये रखे ।
4 कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अनिवार्य रुप से मास्क पहनें ।
5 टैक्सी, कैब, चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा अधिकतम 2 पैसेंजर होंगे ।
6 कोई भी आटो चालाक अपने आटो मे दो सवारी से अधिक ना बैठाये ।
7 दो पहिया वाहन पर एक चालक व एक अन्य सवारी ही बैठाये ।
8. खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रुमाल या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें । जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ संपर्क बनाने से बचें । तथा उपचार के लिए नजदीकी सरकारी हस्पताल से अवश्य सम्पर्क करे ।
9. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे। अनावश्यक यात्रा करने से बचें। यदि यात्रा करनी ही पड़े तो मास्क पहनें और खाने पीने से सबंधी सावधानिया जरुर बरते ।
11. अगर किसी व्यकित को साँस लेने मे तकलीफ हो या सुखी खाँसी हो या तेज बुखार हो तो आप तुरन्त आप डाक्टर से सम्पर्क करे ।
12. अपने मोबाइल मे आरोग्य सेतु ऐप अवश्य इन्सटाल करे ।
13. 5 या इससे ज्यादा लोगो के इकत्रित होने पर पूर्ण रुप से पाबन्दी है इस सम्बन्ध मे प्रशासन दवारा धारा 144 भी लगाई गई है ।
14. सभी धार्मिक अनुष्ठान या राजनैतिक सभा पूर्ण रुप से पाबन्द है ।
15. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को बीस सेकेंड तक रगड़कर साफ करें. खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं. ऐसे हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/category1587462150.jpeg300500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-22 16:16:472020-06-22 16:17:28कोरोना सक्रमण पर नियत्रण पाने हेतु पचकुला पुलिस की लोगो से अपील
श्री मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पचकुला पुलिस की डिटैक्टिव की टीम के दवारा मई के महिने मे हुई वारदात के वांछित आरोपियो मे से फरार दो आरोपियो को काबू करने मे कामयाबी हासिल करते हुए दो आरोपीयान को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र राम आसरा वा सुखविन्द्र उर्फ रवि वासी सुरजपुर पिन्जौर जिला पचकुला के रूप मे हुई ।
जिनको नियमानुसार कल दिनांक 23.06.2020 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा । इसके अतिरिक्त अभियोग में वांछित अन्य आरोपियान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है । जो शीघ्र ही अन्य आरोपियान को भी गिरफतार कर लिया जायेगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/4a65111e-4169-11e8-9c90-d40a08109dff.jpg250444Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-22 15:08:282020-06-22 15:08:50तलवार, गण्डासें से हमला करके हत्या करने वालो मे शामिल फरार दो आरोपीयो को पचकुला पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना करते हुए । जिला पचकुला मे 23 कैन्टोनमेन्ट जोन लगाये गये । सभी कैन्टोनमेन्ट जोन मे सुरक्षा वा सहयोग के लिए पचकुला पुलिस तैनात की गई । ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके । जो कैन्टोनमेन्ट जोन थाना सैक्टर 20 के क्षेत्र मे 4 ,थाना मे सैक्टर 05 के क्षेत्र मे 6 , थाना सैक्टर 14 के क्षेत्र मे 3 ,थाना मन्शा देवी के क्षेत्र मे 1, थाना पिन्जौर के क्षेत्र 2, थाना कालका के क्षेत्र मे 4 , थाना चण्डीमन्दिर के क्षेत्र मे 2 वा थाना रायपुररानी के क्षेत्र 1 कैन्टोनमेन्ट जोन लगाये गये है । पचकुला पुलिस कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए भरसक प्रयास कर रही है । ताकि पचकुला क्षेत्र मे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया ज सके ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/2020_6largeimg_2089383447.jpg516748Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-22 14:59:382020-06-22 15:00:43कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु पचकुला मे लगाये गये कैन्टोनमेन्ट जोन
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ रथयात्रा की इजाजत दी. मंदिर प्रबंधन समिति, राज्य सरकार और केंद्र सरकार आपस में तालमेल कर रथयात्रा का आयोजन करवाएंगे. कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करते हुए ऐसा किया जाएगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि पुरी में कोरोना के केसों की संख्या में बढ़ोतरी हो तो राज्य सरकार के पास रथ यात्रा रोकने की आजादी होगी. इससे पहले कॉलरा और प्लेग के दौरान भी रथ यात्रा सीमित नियमों और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी. चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट केवल पुरी में यात्रा के बारे में विचार कर रहा है और ओडिशा में कहीं अन्य जगह पर नहीं.
नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 22 जून:
सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा पर अपने पिछले आदेश में लगाई गई रोक को हटा लिया है। यानी कल (23 जून 2020 को) पुरी में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक व ऐतिहासिक रथ यात्रा निकलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए मंदिर कमिटी, राज्य व केंद्र सरकार को समन्वय बना कर करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज (22 जून, 2020) ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक संबंधी आदेश में संशोधन करने के अनुरोध पर सुनवाई की। केंद्र की ओर से मामले का विशेष उल्लेख सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने किया। उन्होंने यहाँ कुछ प्रतिबंधों के साथ रथयात्रा की अनुमित देने का अनुरोध किया।
जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह रथयात्रा सदियों पुरानी है और इसे रोकना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कोर्ट के समक्ष इस मामले में कुछ शर्तों और हिदायतों के साथ पूर्व के आदेश में संशोधन का आग्रह किया।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने मामले का उल्लेख करते हुए सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कहा, “यह कई करोड़ लोगों की आस्था का मामला है। अगर भगवान जगन्नाथ को कल बाहर नहीं लाया गया तो परंपरा के मुताबिक उन्हें अगले 12 साल तक बाहर नहीं निकाला जा सकता है।” इस पीठ में दोपहर बाद मुख्य न्यायधीश भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ गए।
सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस रथयात्रा में कवल उन लोगों का चयन होगा, जिनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया हो और वे भगवान जगन्नाथ मंदिर में सेवायत के रूप में काम कर रहे हों। उन्होंने बताया कि भीड़ को रोकने के लिए राज्य सरकार कर्फ्यू लगा सकती है। हालातों को देखते हुए कदम उठाए जा सकते हैं और जन भागीदारी के बिना रथ यात्रा आयोजित हो सकती है।
वहीं, ओडिशा सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने भी केंद्र की दलील का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगर याचिकाकर्ता पूरे एहतियात के साथ रथयात्रा आयोजित करते हैं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। जिसके बाद जस्टिस मिश्रा ने कहा कि वह सभी मामलों की सुनवाई के बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श लेकर आदेश में संशोधन के मामले पर विचार करेंगे।
इसके बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया नागपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले पर सुनवाई के लिए जुड़े। 18 जून के आदेश के मामले में संशोधन की माँग वाले मामले की अध्यक्षता इसके बाद CJI ने ही की।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 जून को कोरोना वायरस की महामारी को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून को पुरी (ओडिशा) के जगन्नाथ मंदिर में होने वाली वार्षिक रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर हमने इस साल रथयात्रा की इजाजत दे दी तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे।
इसके बाद पुरी के राजा गजपति दिब्यसिंह ने शनिवार (जून 20, 2020) को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर रथ यात्रा को अनुमति देने के लिए अपने आदेश को संशोधित करने के लिए तत्काल सुप्रीम कोर्ट का रूख करने की अपील की थी। वहीं भाजपा ने भी दिब्यसिंह देब के प्रस्ताव के अनुसार कदम उठाने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार को पुरी शंकराचार्य से भी चर्चा करनी चाहिए।
यहाँ बता दें कि भुवनेश्वर के ओडिशा विकास परिषद एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर कर इस मामले को उठाया था। उन्होंने अपनी दायर में कहा ता कि रथयात्रा से कोरोना फैलने का खतरा हो सकता है। इसमें कहा गया था कि अगर लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर कोर्ट दीपावली पर पटाखे जलाने पर रोक लगा सकता है तो फिर रथयात्रा पर रोक क्यों नहीं लगाई जा सकती?
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/1562144799-9841.jpg592740Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-22 14:40:492020-06-22 14:41:18स्वस्थ्य संबंधी कुछ शर्तो के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा होगी
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस चौकी बरवाला की टीम के द्वारा ग्रांम पंचायत, बतौड खण्ड बरवाला से मार्च के महिने मे चोरी हुई ट्रैक्टर की ट्राली के मामले मे कामयाबी हासिल करते हुए दो आरोपीयान को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान इन्तजार पुत्र महमुम्द वा शौकिन पुत्र जमशेद दोनो आरोपी मुज्जफरनगर उतर प्रदेश के रहने वाले पाए गये ।
बीते मार्च के महिने मे ग्रांम पंचायत, बतौड खण्ड बरवाला के दवारा खरीदे हुई ट्रक्टर की ट्रोली चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी । शिकायत मिलने के उपरान्त पुलिस दवारा मामले मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गए आरोपीयो से चोरी की गई ट्राली को बरामद कर लिया गया है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/Photo.jpg1280622Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-22 12:31:512020-06-22 12:32:37ट्राली चोरी करने वाला पुलिस गिरफ्त मे
Chandigarh Police arrested Joginder Mukhia R/o Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh and Raj Kumar R/o Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh while they were consuming liquor at a public place near Kali Bari Mandir, 3BRD, Chandigarh on 21.06.2020. A case FIR No. 129, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Both persons were released on bail. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-22 10:40:552020-06-22 10:40:58Police Files, Chandigarh
22 जून 2020: इस वक़्त यह समझना बहुत ज़रूरी है कि मानसिक दुश्मन आपके शरीर की बीमारी से लड़ने की क्षमता को बहुत कम कर देते हैं. इसलिए नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग़ में जगह न बनाने दें. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है. झूठ बोलने से बचें, क्योंकि यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है. एक अहम प्रोजेक्ट जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल सकता है. आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे. किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे. बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे.
22 जून 2020: ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएं. मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है. हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा. आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे. नए विचारों और आइडिया को जांचने का बेहतरीन वक़्त है. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आख़िर में सब ठीक हो जाएगा. जब आप अपने परिवार के साथ सामान्य से कुछ ज़्यादा समय बिताते हैं, तो थोड़ी कहासुनी हो ही सकती है. लेकिन आज इससे बचने की कोशिश करें.
22 जून 2020: आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं. आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है. आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंगे जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा. सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है. आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है. अगर आज ज़्यादा कुछ करने को नहीं है तो कोई अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ़ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है.
22 जून 2020: किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शांति प्रदान करेगा. आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं, लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें. मुमकिन है कि घर में आपको अपने बेपरवाह रवैये की वजह से आलोचना का सामना करना पड़े. आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.
22 जून 2020: लंबी बीमारी को नज़रअंदाज़ न करें, नहीं तो आगे चलकर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा, लेकिन जीवन-साथी के साथ किसी छोटी-सी बात पर अनबन घर की शान्ति को भंग कर सकती है. आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है. किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है. छुट्टी का पूरा दिन चीज़ों की मरम्मत कराने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, यह वाक़ई बहुत बुरा लगता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.
22 जून 2020: आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. संभव है कि दोस्त ही आपको ग़लत रास्ता दिखलाएं. आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है. आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है. कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है, बस धैर्य से काम लें. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएं तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें.
22 जून 2020: शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें. आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपके लिए परेशानी का सबब साबित हो सकती है. किसी बुज़ुर्ग रिश्तेदार की निजी समस्याओं में मदद करके आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं. आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है. अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करियर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं. अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है. अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें. कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा. वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है.
22 जून 2020: अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में. क्योंकि ऐसा न करने पर वहां का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है. आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे. अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे. अगर आज ज़्यादा कुछ करने को नहीं है तो कोई अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ़ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है.
22 जून 2020: कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. घरेलू ज़िंदगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा. अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है. हालांकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है.
22 जून 2020: आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिताएं. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे. आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है. संयम और साहस का दामन थामे रखें. ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएं नहीं. ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं. आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें.
22 जून 2020: आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा. सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएं. इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे. अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें. आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. आज से पहले शादीशुदा ज़िंदगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है. ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं.
22 जून 2020: हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे. कोई पौधा लगाएं. जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-22 02:37:342020-06-22 02:38:15राशिफल 22 जून 2020
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-22 01:46:452020-06-22 01:47:22पंचांग 22 जून 2020
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.