rashifal-4

राशिफल 25 जून 2020

Aries

25 जून 2020: जल्दबाज़ी में लिया गया फ़ैसला आपको परेशानी में डाल सकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले ठंडे दिमाग़ से सोचें. अटके हुए मामले और घने होंगे और ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुंचाएंगे. हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है. आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है. आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. आज अपने जीवनसाथी के साथ समय गुज़ारने का बढ़िया मौक़ा है. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों में तनाव भी हो सकता है.

Taurus

25 जून 2020: ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे. नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है. बाहर जाने की योजना आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िंदगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है. आज का दिन बहुत ही बढ़िया हो सकता है. दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर फ़िल्म देखने की योजना बन सकती है.

Gemini

25 जून 2020: दूसरों की इच्छाएं आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी. अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले. फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें. ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें. अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें. यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है. संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें. इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा.

Cancer

25 जून 2020: मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है. अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें. आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर. आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. लंबे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी. इसलिए सकारात्मक सोच और आज से ही प्रयास शुरू कर दें. रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है.

Leo

25 जून 2020: आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा. सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएं. इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा. आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियां सभी को ख़ुश रखेंगी. आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा. आपका रवैया आपके लिए मुश्किल हालात खड़े कर सकता है. अगर आप यात्रा कर रहें हैं तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं.

Virgo

25 जून 2020: इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें. ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा. कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएं. घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें. बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी. संयम और साहस का दामन थामे रखें. ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है. यात्रा के दौरान आप नई जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी. यूं तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है, लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे. छुट्टी का पूरा दिन चीज़ों की मरम्मत कराने की कोशिश में ज़ाया हो जाए, यह वाक़ई बहुत बुरा लगता है. ख़ास तौर पर तब जबकि वह चीज़ ठीक भी न हो.

Libra

25 जून 2020: आपकी ऊंची बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात मिलेगी. अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है. इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने की प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वाद- विवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है. आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है. सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है. गप्पबाज़ी और अफ़वाहों से दूर रहें. आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है. सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परंतु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है.

Scorpio

25 जून 2020: हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए. आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें. कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें, क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा. एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है. आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा. लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. शादीशुदा ज़िंदगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है. अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रूरी है. आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं.

Sagittarius

25 जून 2020: दोस्तों के साथ मतभेद के चलते आप अपना आपा खो सकते हैं. आपको व्यर्थ के तनाव से बचने के लिए अपने जज़्बातों को क़ाबू में रखने की ज़रूरत है. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियां अच्छा मौक़ा साबित होंगी. रोमांस में अपने दिमाग़ का उपयोग भी करें, क्योंकि प्यार हमेशा अंधा होता है. बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे. खाली समय में नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें.

Capricorn

25 जून 2020: खुला हुआ सामान न खाएं, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है. आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी. कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा. अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी. जीवनसाथी के साथ हंसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं. समय को व्यर्थ गंवाने की बजाय आज किसी विदेशी भाषा को सीखना आपके वार्तालाप के तरीक़ों में वृद्धि कर सकता है.

Aquarius

25 जून 2020: ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी. अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है. मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा. आपका चुंबकीय और ज़िंदादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केंद्र बना देगा. आपकी बीती ज़िंदगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है. टी. वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परंतु लगातार देखने से आंखों में दर्द संभव है.

Pisces

25 जून 2020: ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें. इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा. आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे. दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं. साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी.

पंचांग 25 जून 2020

आज 25 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज गुरुवार भी है. हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन साईं बाबा, विष्णु भगवान और देवताओं के गुरु ब्रहस्पति को समर्पित माना जाता है. माना जाता है कि विष्णु भगवान की पूजा से घर में सुख समृद्धि हैं वहीं साईं बाबा में भी लोगों की काफी आस्था है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः 08.48 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा दोपहर 12.27 तक, 

योगः हर्ष प्रातः 06.57 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

स्मैक के तस्कर और नकली नोट छापने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

कोशिक खान, छछरौली – 24 जुन

स्मैक की तस्करी करने वाले 2 आरोपी काबू।

  पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार नशा तस्करी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात  एसआई श्याम लाल, एएसआई राजेश, एएसआई प्रदीप कुमार, मुख्य सिपाही अमित कुमार ,मुख्य सिपाही राजेंद्र कुमार, महिला मुख्य सिपाही मनजीत कौर व सिपाही अमरजीत गश्त व चेकिंग करते हुए गांव मैहलावाली पहुंचे तो गुप्त सूचना मिली कि रोहित कुमार उर्फ चन्ना पुत्र सुरेंद्र कुमार वासी मैहलावाली थाना सदर जगाधरी जो स्मैक बेचने का काम करता है आज भी स्मैक खरीदकर अपने गांव मैहलावाली आएगा। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मैहलावाली के नजदीक नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक नौजवान युवक आता दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया तो वह युवक पीछे मुड़कर दौड़ने लगा। पुलिस पार्टी ने युवक को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित कुमार उर्फ चन्ना पुत्र सुरेंद्र कुमार बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 13.92 ग्राम स्मैक बरामद की गई।  आरोपी रोहित कुमार के खिलाफ थाना सदर जगाधरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी रोहित कुमार ने पूछताछ पर बताया कि उसने यह स्मैक अपने ही गांव के हरप्रीत उर्फ गैरी से खरीदी थी।  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा  हरप्रीत उर्फ गैरी  को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

      पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है।  नशा तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में जिला पुलिस का सहयोग करें। 

फोटो-01 

 नकली नोट छापने वाले गिरोह का भांडाफोड़, लैपटॉप व प्रिंटर सहित कुल 2 लाख 20 हजार के नकली नोट बरामद।

       पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि अपराध शाखा-2 की टीम ने नकली नोट गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान उप्र के सहारनपुर जिले के गांव जीवाला निवासी गुलबहार व मिर्जापुर निवासी पंकज के रूप में हुई। उनके कब्जे से 2 लाख 20 हजार के नकली नोट, कंप्यूटर व प्रिंटर भी बरामद हुए हैं। 12 जून को साढौरा थाने में सुमत जैन की शिकायत पर प्रीतो व मनजीत कौर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। प्रीतो व मनजीत कृष्ण हलवाई की दुकान पर आई थी। यहां से 40 रुपये का सामान लेकर 500 का नकली नोट थमा दिया। बदले में पैसे लेकर वहां से फरार हो गई थी। बाद में नोट देखा, तो नकली होने का पता लगा। जिसके बाद बाजार में प्रीतो पकड़ी गई थी। जबकि मनजीत फरार हो गई थी। बाद में उसे भी गिरफ्तार किया गया।

      इस केस की तफ्तीश अपराध शाखा-2 ने की। प्रीतो व मनजीत से पूछताछ के बाद पता लगा कि वह ऊंचा चांदना निवासी श्रवण से नकली नोट लेकर आती थी। जिस पर 19 जून को श्रवण को हिरासत में लिया गया। श्रवण ने आगे बताया कि वह गांव घिलौर माजरी के बिजेंद्र से नकली नोट लेकर आता था। श्रवण ही इन नकली नोटों को प्रीतो व मनजीत को देता था। बिजेंद्र के पास से 500-500 रुपये के सात नकली नोट बरामद हुए। जिस पर इन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही मास्टरमाइंड पंकज व गुलबहार की तलाश की जा रही थी।

      इस दौरान अपराध शाखा-2 की टीम को पता लगा कि पंकज हथनी कुंड बैराज से होता हुआ जिले में आएगा। जिस पर उसे नाकाबंदी कर दबोच लिया गया। उसके पास से 2000 के 10 नकली नोट मिले। उससे पूछताछ के बाद उसके साथी गुलबहार को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी गुलबहार के  कब्जा से 2000 के 25 नोट  बरामद किए गए।  इस गिरोह  में  दो महिलाएं व  4 पुरुष शामिल थे। इस गिरोह से कुल 2 लाख 20 हजार के नकली नोट बरामद किये गए।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : रोड रेपेयरिंग मशीन और रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगेंगे

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सड़कों की मरम्मत के लिए खरीदी जाएगी मशीन, शहर की 30 नई लोकेशन पर बनेंगे रेन वाटर हार्वेस्टर
 -उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव।

मनोज त्यागी करनाल 24 जून:

         शहर को स्मार्ट बनाने के लिए करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) ने प्राथमिकताओं में शामिल व नए-नए प्रोजेक्ट्ïस को सिरे चढ़ाने के लिए टैण्डर लगाने जैसी तैयारियां प्रारम्भ कर दी हैं। इसी कड़ी में एमरजेंसी रोड रिपेयर व्हीकल को खरीदने तथा शहर में 30 नई लोकेशन पर रेन वाटर हार्वेस्टर स्थापित करने भी शामिल हैं, इनकी प्रपोजल बन गई है।क्या होगा रोड रिपेयर मशीन से- केएससीएल के सीईओ एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी में शहर की सड़कें एकदम चकाचक रहेंगी। जब भी सड़क का कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त होगा, उसकी मरम्मत इस मशीन से की जाएगी। खास बात यह है कि एक दिन में मशीन अच्छे-खासे एरिया को कवर करेगी।

मशीन की विशेषताओं बारे उन्होंने बताया कि यह ट्रक माउंटिड यानि ट्रक की बॉडी पर रखी होगी, मौके पर काम करने के लिए बहुत ही कम समय में पहुंचेगी, काम भी क्वालिटी का करेगी। एक निश्चित समय में सड़क को साफ करके भद्ïदी दिखने वाली जगह पर तारकोल युक्त सामग्री बिछाकर उसको सेट करेगी, जो हाथ से काम करने के तरीके से बेहतर होगा। एक नियंत्रित प्रेशर के जरिए मशीन से गढ्ïढो की मरम्मत गुणवत्ता के साथ की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस कम्पनी से मशीन खरीदेंगे, उसमें तीन साल के ऑप्रेशन व मेन्टेनेन्स खर्च के साथ-साथ नगर निगम स्टाफ का प्रशिक्षण भी शामिल रहेगा और यह नगर निगम की सम्पत्ति होगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य भी शामिल- इस बारे उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि वर्षा के दिनो में लाखो लीटर पानी छतों व परिसर से बहकर नालियों के जरिए व्यर्थ में चला जाता है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग यानि बरसाती पानी का संग्रहण करके इसे रिचार्ज करके भूमिगत पानी के स्तर में सुधार किया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट को लेकर शहर में 30 सरकारी भवनो की पहचान की गई है, यानि बड़े पैमाने पर रेन वाटर हार्वेस्टर बनेंगे। जहां-जहां पुराने रेन वाटर हार्वेस्टर हैं, वह भी यथावत रहेंगे। हालांकि इनकी देखरेख करने वाले विभागों को कहा गया है कि वे इनकी कार्यकुशलता को बनाए रखने के लिए इनकी जांच भी करते रहें। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के ए.बी.डी. में अमरूत के संमिलन बरसाती पानी की ड्रेन बनाई गई हैं और पैन सिटी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 30 अतिरिक्त जगहों की पहचान की गई है, इनमें 13 विद्यालय और 17 सरकारी भवन, जिनमें अस्पताल भी शामिल हैं, लिए जाएंगे।यह रहेंगी रेन वाटर हार्वेस्टर की 30 लोकेशन- अम्बेडकर चौक के निकट स्थित सभागार भवन, सैक्टर-13 स्थित ई.एस.आई.सी. अस्पताल, शक्ति कॉलोनी स्थित नगर निगम कार्यालय, दयाल सिंह कॉलोनी में स्थित मुख्य डाकघर व पुरानी कचहरी के निकट उप डाक घर कार्यालय, जी.टी. रोड स्थित विक्टोरिया मैमोरियल हाल, सदर पुलिस स्टेशन, महिला पुलिस थाना, राजकीय पशु अस्पताल व कृषि विभाग का कार्यालय, माल रोड स्थित केन्द्रीय सहकारी बैंक तथा जिला सहकारी श्रम एवं निर्माण संघ का कार्यालय, मीनार रोड पर पुलिस हाऊसिंग सोसाईटी, शक्ति कॉलोनी में बाल विकास समिति, माल रोड पर सिविल सर्जन का कार्यालय, मैडिकल कॉलेज मार्ग पर स्थित सामान्य अस्पताल, ओल्ड जी.टी. रोड पर स्थित जिला सैनिक बोर्ड का दफ्तर तथा निगम क्षेत्र के दाहा में स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।

                     उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर की भिन्न-भिन्न जगहों पर 12 राजकीय प्राथमिक स्कूलों की भी पहचान की गई है। इनमें एन.डी.आर.आई., मॉडल टाऊन, शिव कॉलोनी, छोटी मंगलपुर, मदनपुर, सैदपुरा, जरीफा फार्म, गुरू नानकपुरा, रामपुरा कटाबाग, मधुबन, पाल नगर तथा फूसगढ़ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। उपायुक्त ने यह भी बताया कि टैण्डर की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम होता दिखाई देगा, इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।      

नशे के अवैध कारोबार पर करनाल पुलिस काशिंकजा, 727 बोतल अवैध शराब और 160 लीटर लाहन सहित 21 को किया काबू : पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया

 मनोज त्यागी करनाल 24 जून

 पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशा-निर्देश में नशा विरूद्ध अपराधों पर रोक लगाने के प्रयासरत करनाल पुलिस निंरतर कार्यरत है। जिला पुलिस करनाल द्वारा नशा विरूद्ध अपराधों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दिनांक 19 जून से दिनांक 23 जून तक कुल 727 बोतल अवैध शराब व 160 लीटर लाहन बरामद किया।

  1. इस संबंध में दिनांक 23 जून को आरोपी रामनिवास उर्फ बरफी पुत्र फूलसिह वासी गांव संगोही को बस अड्डा संगोही से 24 बोतल व 50 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया।
  2. आरोपी राकेष पुत्र किशन चंद वासी समोरा को गांव समोरा से 16 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  3. आरोपी सत्तू पुत्र महेंद्र सैनी वासी गांव सूरजपुर थाना ताजुपूर जिला समस्तीपुर बिहार को गांव औगंद से 102 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई
  4.  दिनांक 22 जून को आरोपी सुरेश पुत्र चमेल सिंह पुत्र खेडी मुनक को गांव खेडी मुनक से 5 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना घरोैंडा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  5.  आरोपी इलम सिंह पुत्र कत्तर सिंह वासी गांव अंचला को गांव अंचला से 15 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  6. आरोपियान 1. ऋषिपाल पुत्र ग्याना राम वासी गांव जंबा 2. बलिंदर पुत्र जिलेसिंह वासी गावं कोयर को गांव जम्बा से 73 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना निगदू करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  7.    इसी संबंध में दिनांक 21 जून को जयकुमार पुत्र ओमप्रकाष वासी गांव अरैनपुरा को गांव अरैनपुरा से 10 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  8. आरोपी हरीश पुत्र जगदीश वासी गली नं0-1/3 षिव कलोनी करनाल को शिव कलोनी करनाल से 12 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  9. दिनांक 20 जून को आरोपियान 1. राकेश पुत्र ग्यान चंद वासी गांव रण्दौली को गांव रण्दौली से 12 बोतल अवैध शराब सहित व आरोपी 2. संदीप पुत्र धर्मसिह वासी गावं बीबीपुर जटान को गांव बीबीपुर जटान से 10 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना इंद्री करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। 
  10.  आरोपी जोरासिंह पुत्र मेवासिह वासी वार्ड न0-10 मोडल फार्म निलोखेडी को गांव टी-प्वाईंट बुटाना से 12 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना बुटाना करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  11.  आरोपियान 1. लख्मीचंद पुत्र लीलाराम वासी गांव सौंकरा को गांव सौंकरा से 80 लीटर लाहन सहित गिरफतार किया गया। आरोपी 2. मनोज कुमार पुत्र रणधीर सिह वासी गांव तखाना को नियर तखाना मोड से 15 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। व आरोपी 3. राकेश पुत्र पदमसिंह वासी वार्ड न0- 5 तरावडी को नियर फुट्टी से 27 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना तरावडी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  12.  आरोपी जयभगवान पुत्र रामचंद्र वासी नंगला मेघा को गांव नंगला मेघा से 09 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  13. आरोपी विकास पुत्र रमेश वासी गावं जुण्डला को बड़ागांव से 240 बोतल व 240 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफतार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कुंजपुरा करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।
  14. आरोपियान 1. जगदेव पुत्र धर्मपाल वासी गांव औंगद को गांव औगंद से 12 बोतल अवैध शराब सहित, आरोपी 2. नथाराम पुत्र जवारसिह वासी औंगद को गावं औंगद से 05 बोतल अवैध शराब सहित गिरफतार किया गया। व आरोपी 3. राजेश पुत्र कृष्णा वासी गांव गुनियाना को गांव गुनियाना से 80 लीटर अवैध लाहन सहित गिरफतार किया गया। आरोपियान के खिलाफ थाना निसिंग करनाल में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई।

उपरोक्त आरोपियान के खिलाफ अवैध शराब बेचने व रखने के अपराध में आबकारी अधिनियम विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला पुलिस करनाल द्वारा करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ करनाल वासी नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर टाटा मैजिक के दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 24 जून :

सहारनपुर बिहारीगढ़, जनपद सहारनपुर के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर चौक पर जबरदस्त हादसा हुआ घटना आज सुबह की है। बतया जाता है टक्कर इतनी भयानक थी कि ब्रेड से भरा टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई!

सूचना मिलते ही थाना बिहारीगढ पुलिस व 100 डायल की गाड़ी मौके पर पहुंची गयी व पुलिस ने देखा गाड़ी का ड्राइवर खून से लथपथ गाड़ी में फंसा पड़ा है उसको निकाल के लिए पुलिस को गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया गाड़ी ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी पुलिस ने ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाकर आगे की जांच शुरू की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दून हाईवे पर आज सुबह एक अज्ञात वाहन खड़ा जहा वही से गुजर रहे टाटा मैजिक टकरा गया जिसमे ब्रेड भरी हुई थी टक्कर इतनी भयानक थी कि ब्रेड से भरी टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए वही अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया पूरा मामला थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर चौक के पास का है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 24.06.2020

Assault /Rioting

A case FIR No. 126, U/S 147, 148, 149, 427, 506, 323 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Raj Kumar R/o # 1036, Sector-52, Chandigarh who alleged that Gourav, Ritik, Ravi and Sanjay beaten complainant and his friend Manjit Pal at Hotel Moon Light, Village Kajheri, Sector 52, Chandigarh on 17.06.2020. They also damaged complainant’s Platina M/cycle No. CH01BT9185.  Complainant and his friend Manjit got injured and admitted to GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing /Abduction

A case FIR No. 133, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of a person resident of Mauli Jagran, Chandigarh who reported that his daughter age about 15 years has been missing from residence since 20.06.2020. Investigation of the case is in progress.

Theft

Baldev Narang R/o # 330, First Floor, Sector-44/A, Chandigarh reported that unknown person stole away I-phone from his residence on the night intervening 22/23.06.2020. A case FIR No. 109, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant from govt. duty

          A case FIR No. 49, U/S 332, 353, 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of HC Varinder Singh, PS-49, who reported that driver of Jeep No. PB-11CB-6830 dragged the complainant and injured him at Naka point near Motor Market, Sector 48, Chandigarh on 23.06.2020. He got injured and admitted to GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 205, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of Satbir Singh R/o # 1361A, Sector-39/B, Chandigarh against driver of Truck No. PB65-V-9744 which hit a pedestrian namely Rajinder Singh Negi R/o # 3384/2, Sector 40/D, Chandigarh (aged about 64 years) at dividing road, Sector-39/40, Chandigarh on 23.06.2020. Pedestrian was declared brought dead at GMSH-16, Chandigarh. Later driver of truck namely Parminder Singh R/o Village Abheypur Distt. SAS Nagar, Mohali (PB) arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

राशिफल 24 जून 2020

Aries

24 जून 2020:  सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशानी दे सकती हैं. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताए. एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएं सुलझाएं. इसे औरों के सामने न लाएं, नहीं तो बदनामी हो सकती है. आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है. खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है. ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है. इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें.

Taurus

24 जून 2020:  दोस्तों के साथ मतभेद के चलते आप अपना आपा खो सकते हैं. आपको व्यर्थ के तनाव से बचने के लिए अपने जज़्बातों को क़ाबू में रखने की ज़रूरत है. प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. पारिवारिक जीवन को पर्याप्त समय और ध्यान दें. दफ़्तर में ज़्यादा वक़्त बिताना घरेलू मोर्चे पर दिक़्क़त खड़ी कर सकता है. अपने परिवार को इस बात का एहसास होने दें कि आप उनका ख़्याल रखते हैं. किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएं. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके और आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है. आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं.

Gemini

24 जून 2020:  रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे, लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. घर में परेशानियां पैदा हो सकती हैं, लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें. पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है.

Cancer

24 जून 2020:  आपके हंसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है. आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है. ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा. आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है. नई शुरू की परियोजनाएं उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी. जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें. बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे. आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है. किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है.

Leo

24 जून 2020:  आज आप थकावट महसूस करेंगे और छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ भी हो सकते हैं. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. घर में वाद-विवाद परिवार के सदस्यों के साथ तल्ख़ी की ओर ले जाएगा. आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा. कार्यालय में सब कुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को साथ रखना न भूलें. आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते में बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाएं.

Virgo

24 जून 2020:  आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा. सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएं. इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा. कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं. बच्चे भविष्य की योजनाएं बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं. अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है. अपने जीवनसाथी को बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.

Libra

24 जून 2020:  बेचैनी की कसमसाहट आपको परेशान कर सकती है. इससे बचने के लिए टहलने निकलें और ताज़ा हवा में गहरी सांसें लें. साथ ही सकारात्मक सोच भी बहुत मददगार रहेगी. दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जाएंगी. आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा. आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा. किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें, क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है. यह दिन आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे मुश्किल दिनों में से एक हो सकता है. इसलिए सावधान रहें. सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी.

Scorpio

24 जून 2020:  शारीरिक बीमारी के सही होने की काफ़ी संभावनाएं हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं. हालांकि अपने चयन में सावधानी बरतें. अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है. एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी. मतभेदों की एक लंबी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बैठाने कें मुश्किल आएगी. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है. कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा.

Sagittarius

24 जून 2020:  सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएं उसके प्रति सावधान रहें. तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. कुछ लोगों के लिए परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा. बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं. दफ़्तर में वीडिओ गेम खेलना काफ़ी भारी पड़ सकता है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है. इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें. छुट्टी ज़ाया हो गई इस पर सोचने की बजाय बाक़ी बचे दिन को आप किस प्रकार बेहतर बना सकते हैं, इस पर विचार करें.

Capricorn

24 जून 2020:  आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगा. पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं. प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी. काम में मन लगाए और जज़्बाती होने से बचें. अचानक यात्रा के कारण आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं. यह दिन बहुत ही बढ़िया हो सकता है. दोस्तों या परिजनों के साथ घर में फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है.

Aquarius

24 जून 2020:  आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे. अगर आप लंबे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा. आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा. थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुंचा सकती है. आप अपनी छिपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे. जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएं तो काफ़ी काम किया जा सकता है.

Pisces

24 जून 2020:  आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा. परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊंचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है. चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं. आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफ़ी संवेदनशील रहेंगे. अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिसके लिए बाक़ी की ज़िंदगी आपको पछताना पड़े. बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियां और तथ्य मुहैया कराएंगे. वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं. आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है. सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं.

panchang1

पंचांग 24 जून 2020

आज 24 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज बुधवार भी है. हिंदू धर्म में बुधवार का दिन गणेश भगवान की पूजा अर्चना की समर्पित माना गया है. गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहा जाता है. माना जाता है कि वो सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करते हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया प्रातः 10.15 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पुष्य दोपहर 01.10 तक, 

योगः व्यातिपात प्रातः 09.08 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

“आयुष” की मती नहीं है ‘कोरोनिल’ में

नौकरशाही किसी की बपौती नहीं। भारत के आज़ाद होने से पहले से लेकर आज तक कोई भी सरकार आए नौकर शाह वहीं हैं वही हैं। भारत में अपनि प्राचीन आयुर्वेद को एक नए सिरे से उठा कर एक नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने आज जब कोरोना महामारी की दावा का लोकार्पण किया तो अपनी नाकामी से हताश, कुंठित आयुष विभाग पर मानों घड़ों पानी पड़ गया। इधर राम देव अपनी दवा का पत्रकार जगत के सामने लोकार्पण आर रहे थे तो वहीं नोकरशाहों के पाँव तले ज़मीन सरकती जा रही थी। अपनी असफलताओं की शर्मिंदगी या फिर हताशा का जो भाव है क्या उसका कारण बड़ी बड़ी विदेशी कंपनियाँ तो नहीं? कहीं आयुर्वेद की एक दवा एक “आऊटसाइडर” कैसे ला सकता है। अब पूरी दुनिया आयुर्वेद का लोहा मानेगी? कहीं ऐसा भी होता है? रामदेव कैसे एक “स्थानीय जोगड़ा” इतनी बड़ी दवा कंपनियों के रहते यह दुस्साहस। नौकरशाहों ने रामदेव को दावा के प्रचार से रोक दिया। जिस बात पर मानवता को गर्व होना चाहिए था उस पर नौकरशाहों को शर्म आ गयी।

नयी दिल्ली (ब्यूरो) – 23 जून:

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करने का दावा करने वाली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को लॉन्च करने के बाद, आयुष मंत्रालय ने कंपनी से इस दवा की संरचना का विवरण और इसे तैयार करने से पहले किए गए शोध को प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इसके साथ ही आयुष मंत्रालय ने मीडिया की खबरों पर संज्ञान लेते हुए फिलहाल पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड को इस दवा यानी, ‘कोरोनिल’ का विज्ञापन और ऐसे दावे को प्रकाशित करने से रोक दिया है।

आयुष मंत्रालय ने पतंजलि की दवा पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि मंत्रालय को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मंत्रालय ने पतंजली कम्पनी से कहा है कि पहले वो अपने कागज मंत्रालय में जमा करवाएँ और तब तक किसी भी तरह का विज्ञापन या दावा करने से बचें, जब तक इस पर जाँच पूरी नहीं होती।

आयुष मंत्रालय ने राज्य सरकार, उत्तराखंड से भी इस दवाई कोरोनिल को लेकर जरूरी जानकारी माँगी है। मंत्रालय ने राज्य लाइसेंसिंग ऑथोरिटी को लाइसेंस कॉपी और प्रोडक्ट को मंजूर किए जाने से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट माँगे हैं।

आयुष मंत्रालय ने 21 अप्रैल को जारी गैजेट नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक दवाओं की रिसर्च को लेकर बाकायदा नियम कानून जारी किए गए थे उसी के तहत कोरोना वायरस पर रिसर्च की जा सकती है।

आयुष मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा- “पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को COVID उपचार का दावा करने वाली दवाओं के नाम और संरचना के शुरुआती विवरणों को प्रदान करने के लिए कहा गया है; जगह / अस्पताल, जहाँ COVID​​-19 के लिए शोध अध्ययन आयोजित किया गया था; प्रोटोकॉल, सैंपल साइज, इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी क्लीयरेंस, सीटीआरआई (CTRI) रजिस्ट्रेशन, स्टडी और रिजल्ट, और तब तक इस तरह के दावों का विज्ञापन / प्रचार करना बंद कर दें, जब तक कि इस मुद्दे की विधिवत जाँच नहीं हो जाती।”

गौरतलब है कि आज ही हरिद्वार में योग गुरु स्वामी रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा ‘कोरोनिल’ को लॉन्च करते हुए दावा किया था कि आयुर्वेद पद्धति से जड़ी-बूटियों के गहन अध्ययन और अनुसंधान के बाद बनी यह दवा कोरोना वायरस के इलाज में सक्षम है।

पतंजली का दावा- 3 से 7 दिनों के भीतर ‘100% रिकवरी रेट’

कोरोनिल बनाने वाली आयुर्वेदिक कंपनी पतंजली का दावा है कि यह नोवेल कोरोना वायरस या SARS-CoV-2 वायरस के कारण होने वाली साँस की बीमारी यानी, COVID -19 के इलाज का पहला आयुर्वेदिक इलाज है।

पतंजलि योगपीठ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना वायरस से जंग को ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ समेत तीन दवाइयाँ लॉन्च की हैं। इस ‘कोरोना किट’ में कोरोनिल के अलावा श्वासारी वटी और अणु तेल भी हैं। रामदेव का कहना है कि तीनों को साथ इस्तेमाल करने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो सकता है और महामारी से बचाव भी संभव है।

पतंजली कंपनी के अनुसार, कोरोना किट, जो 30 दिनों के लिए है, केवल ₹545 में उपलब्ध कराया जाएगा। रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस दवा ने 3-7 दिनों के भीतर ‘100 फीसदी रिकवरी रेट’ दिखाया है।

बाबा रामदेव ने कहा कि पूरा देश और दुनिया जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था वह आज आ गया है, कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार हो गई है। बाबा रामदेव ने कहा कि मेडिसिन के ट्रायल के दौरान तीन दिन के अंदर 69% संक्रमित इससे ठीक हो गए। इसके अलावा, मेडिसन के ट्रायल के दौरान सात दिन में 100% कोरोना मरीज नेगेटिव हो गए।