कोरोना से बचाव के चलते इस बार नहीं होगी कांवड़ यात्रा, हरिद्वार से कांवड लाने पर रहेगी रोक

मनोज त्यागी करनाल 4 जुलाई:

          कोरोना के चलते इस बार हरिद्वार से गंगा जल लाने की कांवड़ यात्रा पर पूर्णत: प्रतिबंद्ध रहेगा। उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव ने बताया कि एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है।

             उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा पर रोक को लेकर करनाल प्रशासन की ओर से कुछ दिन पहले हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट के साथ अंतराज्यीय एक बैठक की गई थी, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त गए थे। बैठक में तय हुआ था कि हरिद्वार प्रशासन कांवड़ यात्रा पर रोक को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगा और कांवड लाने के उद्देश्य से किसी भी व्यक्ति को हरिद्वार में घूसने नहीं दिया जाएगा। दोनो राज्यों में चैक पोस्ट बनाई जाएंगी।

         उपायुक्त ने जिला के कांवडिय भक्तों से अपील की है कि वे कोरोना के हालात के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा पर रोक के लिए हरिद्वार ना जाएं, ताकि कोरोना से बचाव की व्यवस्था को बनाया

करनाल स्मार्ट सिटी बनाने की ओर अग्रसर

स्मार्ट सिटी में ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के तहत शहर की भिन्न-भिन्न 29 लोकेशन पर ट्रैफिक लाईटें व 472 कैमरे लगेंगे

मनोज त्यागी करनाल 4 जुलाई:

   स्मार्ट सिटी के कार्य अब तेजी से आगे बढऩे लगे हैं। मद्रास सिक्योरिटी प्रिंटर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी की ओर से ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के तहत शहर की विभिन्न 29 लोकेशन पर इन्फ्रारेड कैमरे लगाएगी। प्रारम्भ में नैशनल हाईवे स्थित 5 चौकों पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया को लेकर पोल की फाउंडेशन का काम शुरू हो गया है। इसके बाद पोल पर ट्रैफिक लाईट व कैमरे लगाए जाएंगे, इनमें 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे भी होंगे। कम्पनी के पास चौकों का कार्य 31 जुलाई तक और पूरे शहर में कैमरे लगाने का कार्य नवंबर अंत तक निपटाने का टारगेट है। कुल 472 कैमरे लगाए जाएंगे।

        करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शनिवार को निर्मल कुटिया चौक पर जाकर एक साईट देखी और फिर मेरठ रोड चौक पर तैयार एक फाउंडेशन का निरीक्षण किया। मौके पर कम्पनी के प्रोजेक्ट मेनेजर विनीत कुमार, नगर निगम के एई इलैक्ट्रिकल मुनीष अग्रवाल तथा स्पोर्ट इंजीनियर मोहन शर्मा भी मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य में प्रत्येक चौक पर कम से कम 10 पोल लगेंग। स्टैण्डर्ड के हिसाब से 4 मीटर व कैंटीलिवर पोल की ऊंचाई 6 मीटर रहेगी, उनपर लाईट व उच्च तकनीक के इन्फ्रारेड कैमरे लगेंगे। चौकों पर करीब 42 कैमरे लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि रात्रि के समय भी यह फंक्शनल रहेंगे। इनका जुड़ाव ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, आई.सी.सी.सी. यानि इंटिग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगा, जो सैक्टर-12 स्थित नगर निगम के नए भवन के द्वितीय तल पर बनाया जा रहा है।

         उन्होंने बताया कि किस साईड से कितना ट्रैफिक आ रहा है, मालूम होता रहेगा। किसी एक साईड में ट्रैफिक ज्यादा है, तो ट्रैफिक लाईटें उसे निकालने के लिए उतना ही टाईम कंज्यूम करेंगी। चौक पर कोई एक्सीडेंट होने पर उसकी इमेज या कोई संदिग्ध वस्तु रखी होगी, तो उसका अलर्ट भी आई.सी.सी.सी. में पहुंचेगा।नगर निगम के नए भवन में आई.सी.सी. सेंटर को तैयार करने का कार्य 7 से-उपायुक्त ने बताया कि सैक्टर-12 स्थित नगर निगम कार्यालय की नई बिल्डिंग के दूसरे तल को आई.सी.सी. सेंटर के लिए तैयार किया जा रहा है, 7 जुलाई से इस पर काम शुरू होगा। सेंटर अपनी तरह का खास होगा। इसकी दीवारें विडियो वाल टैक्निक की होंगी, जिसमें आग नहीं लग सकेंगी, चूहें इत्यादि भी नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। सेंटर का काम भी नवंबर के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 04.07.2020

Six persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 92, U/S 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Ankit Kumar R/o # 1800, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who was arrested while roaming without any valid reason and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Beat box, EWS colony, Dhanas, Chandigarh on 03.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 93, U/S 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Ravinder Singh R/o Village Naggal Gharia, PS-Kurali, Distt. Mohali, PB, who was arrested while roaming without any valid reason and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Govt School, Village Dhanas, Chandigarh on 03.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 94, U/S 188 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh against Avdesh R/o #2013/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who was arrested while roaming without any valid reason and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near main road, PS-Sarangpur, Chandigarh on 03.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 59, U/S 188 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against Rajesh Gupta R/o #2019, Sector-45, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing face mask and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Gurudawar, Sector 20/21 dividing road, Chandigarh on 03.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 153, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh against Ajay R/o #500, NIC, Manimajra, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing face mask and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Govt High School, NIC, Manimajra, Chandigarh on 03.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 142, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Prem Kumar R/o #1870, Vikas nagar, maulijagran, Chandigarh who was arrested while roaming without any valid reason and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Hallomajra light point, Chandigarh on 03.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Tarsem Lal R/o # 2521/1, Sector-44, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01AG-8529 parked near H. No. 1201, Sector-22-B, Chandigarh on 03.07.2020. A case FIR No. 122, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sanjeev kumar  R/o near Niketan School, Naya gaon, Mohali reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. CH01AK-3356, from infront of Uppal marble Society, MM, Chandigarh on 03.07.2020. A case FIR No. 97, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal 1

राशिफल 04 जुलाई 2020

Aries

04 जुलाई 2020: आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे, लेकिन काम का बोझ आपमें खीझ पैदा करेगा. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा. अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं, जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है. परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें. आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं. आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं. बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है. इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा.

Taurus

04 जुलाई 2020: बहुत ज़्यादा काम करने से बचें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपको तनाव और थकान ही देगा. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे. जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुंचाएंगे. घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा. आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है. आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे. छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है. परंतु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं.

Gemini

04 जुलाई 2020: बेकार के ख़्यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएं. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे. आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे. सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आख़िर में सब ठिक हो जाएगा. परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है.

Cancer

04 जुलाई 2020: जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए. आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले. पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए. आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे. अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. वाद-विवाद, दोषारोपण, असहमति – ये आधुनिक दौर में वैवाहिक जीवन का अंग बन चुके हैं. आज आप इनके शिकार बन सकते हैं. आज का दिन थोड़ा उबाऊ सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके दिन को रोचक बना सकते हैं.

Leo

04 जुलाई 2020: मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा. किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए. आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी. आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है. आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं. लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें.

Virgo

04 जुलाई 2020: तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा. आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे. सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएं नहीं. विवादों की एक लंबी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा. अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है.

Libra

04 जुलाई 2020: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालांकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है. ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें. आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा. आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएं. आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुंच में होगी. यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है. परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है. आज अपने परिवार के साथ

Scorpio

04 जुलाई 2020: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे. अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान मुमकिन है. घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा. दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा. आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फंसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं.

Sagittarius

04 जुलाई 2020: क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला. अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें. जो उधारी के लिए आपके पास आएं, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा. काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे. सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा. यह दिन वाक़ई थोड़ा मुश्किल है. काम पर जाने से पहले मन पक्का कर लें. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. यह दिन आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे मुश्किल दिनों में से एक हो सकता है. इसलिए सावधान रहें. अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं.

Capricorn

04 जुलाई 2020: उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं. डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं. ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं. लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें. परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं. अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है. कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. आंखें दिल की बातें बयान कर देती हैं. यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है. आज का दिन कुछ यूं थका-थका सा है जब ऊब का एहसास आपको घेर सकता है. समय बर्बाद करने से बचें और कोई बढ़िया काम करें.

Aquarius

04 जुलाई 2020: गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है. इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो. आज के दिन आराम करना बहुत अहम है. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालांकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएं, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़्याल रखते हैं. जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं. आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा. आप लंबे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे. आज ऐसा होना मुमकिन है. कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा. आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फंसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं.

Pisces

04 जुलाई 2020: तम्बाकू के उत्पादों से निजात पाने के लिए यह बिल्कुल उचित समय है, नहीं तो बाद में इससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होगा. यह न सिर्फ़ आपके शरीर को नुक़सान पहुंचाता है, बल्कि आपके दिमाग़ पर भी कुठाराघात करता है. मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. जिस पर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो. आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी. प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे. नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुलझाई जा सकती हैं. आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं.

panchang-2-3

पंचांग 04 जुलाई 2020

आज 4 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशि तिथि है. आज शनिवार भी है. शनिवार (Saturday) को शनि देव (Shani Dev) की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. पूर्णिमा (Purnima) लगने के साथ साथ आज कोकिल व्रत भी है. हिंदी पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन यह व्रत रखा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को रखने से मनोकामना पूरी होती है. जिन लोगों के विवाह में विलंब हो रहा हो या कोई बाधा आ रही हो यदि वो यह व्रत रखें तो उन्हें सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी प्रातः 11.34 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मूल रात्रि 11.22 तक, 

योगः ब्रह्म रात्रि 12.55 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.32, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

नोटः आज श्रीसत्यनारायण व्रत एवं कथा है तथा मेला ज्वालामुखी माता (काश्मीर) में और कोकिला व्रत तथा भगवान श्रीशिव शयनोत्सव, वायु परीक्षा

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 03 जूलाई :

पचंकुला पुलिस ने खुलेआम शराब पीने के आदी लोगों पर लगाम लगाने के लिए पचकुला पुलिस दिन प्रतिदिन सख्ताई बरती जा रही हेै

              मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के 35 अभियोग दर्ज  करके 35 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है और इन अभियोग से 686 देसी बोतल व 1 आफ देसी भी बरामद किया जा चुका है । जो पचकुला क्षेत्र मे सड़क किनारे, पार्किंग, पार्क या बाजार में खुलेआम शराब पीना आपके लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है । पकड़े जाने पर न आपके के खिलाफ कानून कार्यवाही की जायेगी । व चलती या खड़ी गाड़ी में भी शराब पीना जुर्म है । यहां तक कि अब सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के लिए इस्तेमाल में लाई गई गाड़ी को इम्पाउंड भी किया जा सकता   । खुलेआम शराब पीने के आदी लोगों पर लगाम लगाने के लिए पचकुला पुलिस ने बदला रुख ।

सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो पर कार्यवाही दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ।      

सावधान! पचकुला पुलिस की नजर में हैं आप, इस मामले में लापरवाही न बरतें

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस द्वारा  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर सभी पचकुला युनिटो ने इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के दवारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के किये चालान ।  जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 2050 चालान किये गये । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।

जहां, प्रशासन पहले शहर के लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा था, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इनको किसी भी कीमत पर न बख्शा जाऐगा ।

उधर, इस लिहाज से अब पचंकुला पुलिस की पैनी नजरें उन लोगों पर हैं जो बिना मास्क लगांए सार्वजनिक स्थानों पर पैदल व वाहनों से घूम रहे हैं । पचंकुला पुलिस बिना मास्क के पैदल चलने वाले लोगों पर 500 रूपये का जुर्माना लगा रही है । पचंकुला पुलिस अब तक एक बड़ी संख्या में लोगों पर यह कार्रवाई कर चुकी है । जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 2050 चालान किये जा चुके है । आपको यह भी बता दें  । अगर आप जुर्माने की राशि जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में आप पर आईपीसी सेक्शन-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

कान पर फंसाकर गले को नहीं ढकना है मुँह और नाक को ढकना है….अगर आपने मास्क सही तरीके से नहीं लगाया हुआ है तो भी आप कार्रवाई की चपेट में आएंगे । जैसे आपने मास्क पहना तो हुआ है लेकिन उससे ढक कुछ और ही रखा है । मतलब आप मास्क कान में फंसाकर गले को ढके हुए हैं तो आप कार्रवाई के पात्र होंगे । आपको मास्क सही ढंग से लगाते हुए कान में फंसाकर गले की जगह मुँह और नाक को ढकना है । इसलिए इस मामले में बिल्कुल सावधान हो जाइए क्योंकि पचंकुला पुलिस की नजर आप पर है ।

पचंकुला पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कानून की उल्लंघना करने वालो  के खिलाफ की कार्यवाही ।

             मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस पचंकुला द्वारा जारी अभियान के तहत अब तक 184 अभियोग दर्ज किये जा चुके है जो अभियोगो मे 590 लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई ।  पचंकुला पुलिस आगे भी इस तरह कानून की उल्लंघना व सरकार के द्वारा दिये गये आदेशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है ।  

 पचकुला पुलिस ने सरकार के द्वारा दिये गये आदेशो की अवहेलना करने वाले आरोपीयान को किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़े दिशा-निर्देश दिए हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशो के तहत थाना कालका की टीम द्वारा लॉकडाउन के आदेशो की उल्लंघना करने वाले दो आरोपीयान के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह मे थाना कालका टीम के दवारा दौराने गस्त पडताल , नाका मील चुंगी के पास, रात्री गैर समय मे ठेका शराब की दुकान खोलने व सरकार के दिये गये आदेशो की अवेहलना करने के आरोप मे थाना कालका मे अभियोग दर्ज किया गया था । उक्त व्यकियो के खिलाफ पुलिस थाना कालका में लॉकडाउन के आदेशो की उल्लंघन करने पर धारा 188, 269 भा0द0सं0 के तहत कार्यवाही की गई थी । जो आरोपीयान मौके से फरार हो गये थे । जिन आरोपियान को अनुसंधानकर्ता व थाना कालका टीम के द्वारा अभियोग मे तत्परता से कार्य करते हुये ।  दिनाक 02.07.2020 को आरोपियान को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । 

प्रधान मंत्री मोदी के लेह दौरे से चिढ़ा चीन

तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के लेह दौरे से चीन चिढ़ गया है। भारत के तेवर देखकर अब चीन बातचीत और कूटनीति की दलीलें दे रहा है। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही है। तनाव घटाने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत हो रही है। ऐसे में किसी पक्ष को हालात बिगाड़ने वाले कदम नहीं उठाने चाहिए।

चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूछे जाने पर कहा, ”सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के जरिए भारत और चीन तापमान को घटाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी पक्ष को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे स्थिति बिगड़े।”

पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। यहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की। मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ सुबह करीब साढ़े 9 बजे लेह पहुंचे।
     

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री निमू में एक अग्रिम स्थल पर गए। वहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सीमा की स्थिति से अवगत कराया।

सिंधु नदी के तट पर 11,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है। मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ने लद्दाख में अपनी भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब दिया है।     

उन्होंने यह भी कहा था कि भारत मित्रता की भावना का सम्मान करता है लेकिन यदि कोई उसकी भूमि पर आंख उठाकर देखता है तो वह इसका उचित जवाब देने में भी सक्षम है। गलवान घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत के वीर सपूतों ने दिखा दिया कि वे कभी भी मां भारती के गौरव को आंच नहीं आने देंगे।

हम मुरलीधर को भी पूजते हैं और सुदर्शन धारी को भी : प्रधान मंत्री मोदी

सच पूछो , तो शर में ही, बसती है दीप्ति विनय की
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का, जिसमें शक्ति विजय की।

सहनशीलता, क्षमा, दया को, तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके, पीछे जब जगमग है।

नई दिल्ली : 

आज लद्दाख पहुँच प्रधान मंत्री मोदी ने न केवल सेना का मनोबल बढ़ाया अपितु वीर माताओं को भी याद किया। कविवर दिनकर की उपरोक्त पंक्तियाँ याद करते हुए याद दिलाया की हम कृष्ण के उपासक हैं जो गोपियों – गायों और प्रजा के लिए मुरली बजाते थे और शिशुपाल इत्यादि शत्रुओं के लिए सुदर्शन चक्र का आवाहन भी करते थे।

चीनी सेना के साथ झड़प के बाद जारी तनाव के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी अचानक लद्दाख पहुंच गए. भारत के प्रधानमंत्री का इस इलाके में अचानक दौरे को चीन को पसंद नहीं आया है. चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत हो रही है ऐसें में किसी पक्ष को तनाव बढ़ाने वाले कदम नहीं उठाने चाहिए. लेकिन लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी की बॉडी लैंग्वेज से अंदाजा लग रहा था कि वे चीन की किसी भी प्रोपेगेंडा में फंसने वाले नही हैं और लद्दाख में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने चीन का नाम तो नहीं लिया लेकिन ‘देश के दुश्मनों’ को जरूर चेताया. उन्होंने जवानों कहा कि आपने जिस तरह से देश ने जिस तरह से सेवा की है वह पराक्रम की पराकाष्ठा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई बातें कह डालीं जो जिससे चीन बौखला गया है.

‘लद्दाख भारत का मस्तक है’
पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख भारत का मस्तक है और इस पर कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता है. उन्होंने बीते जून में हुई घटना का जिक्र करते हुए जवानों से कहा कि आपकी वीरता दुनिया में अदम्य साहस का प्रतीक है. देश के वीरों ने गलवान घाटी में जो वीरता दिखाई है उससे सबको गर्व है.

फिर छेड़ दी चीन को चिढ़ाने वाली बात
पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पर आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए खर्च को तीन गुना कर दिया है. कई जगहों पर पुल और सड़कें बन रही हैं या बना दी गई हैं. उन्होंने कहा कि इससे हथियार और जरूरी सामान आपको जल्द से जल्द मिल जाएगा. दरअसल चीन, सीमा पर भारत की ओर से किए गए निर्माण से ही चिढ़ा हुआ है. दरअसल अभी तक सीमा पर चीन ही निर्माण कार्य करता रहा है लेकिन भारत की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया था. लेकिन भारत ने बीते कुछ सालों में चीन सीमा पर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. 

‘स्रामाज्यवादी मिट गए’
वहीं इसके बाद सीमा पर चीन की विस्तारवादी नीति पर भी पीएम मोदी ने चेताते हुए कहा कि अब साम्राज्यवाद का युग चला गया है और पूरी दुनिया विकास के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने कहा जो देश साम्राज्यवादी थे वह हार गए और उनको भुला दिया गया. 

तिरछी नज़र: बात है हरियाणा महिला कांग्रेस की

हरियाणा कांग्रेस में पिछले कई बरसों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। यही हाल पंचकूला में भी है।

सारिका तिवारी, पंचकुला – 03 जुलाई

हरियाणा महिला कांग्रेस में पिछले कई बरसों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। यही हाल पंचकूला में भी है। खबर है कि अंजली बंसल के बाद पंचकूला की एक और नेत्री अब कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में है। पार्टी में महत्वपूर्ण पद पर आसीन यह नेत्री एक ओर जहाँ मौजूदा नेताओ की कार्यशैली से नाखुश हैं वहीं प्रदेश के आला नेता भी उनकी उपेक्षा करते हैं। पार्टी के आंतरिक सूत्रों की मानें तो पार्टी की वर्तमान अध्यक्ष सैलजा बहुत ही कम लोगों की पसंद हैं, दूसरे पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं का कहना है कि सैलजा का किसी को माफ न करने का स्वभाव भी पार्टी में सौहार्द को ठेस पहुंचने का कारण है।

वर्ष 2019 में पंचकूला विधानसभा की टिकट के बहुत से दावेदार थे लेकिन दिल्ली में ज़्यादातर दो महिला उम्मीदवारों के नाम ही एक दूसरे से होड़ में थे लेकिन डॉ अशोक तंवर के खेमे के सभी लोगों को प्रदेश अध्यक्ष ने खारिज कर दिया। परिणामस्वरूप केवल एक ही उम्मीदवार ऐसी थीं जो स्वयं और बाकी कांग्रेसी यही समझ रहे थे कि पंचकूला की सीट उनकी झोली में पड़ गई लेकिन स्क्रीनिंग समिति के सदस्यों ने इस नेत्री को टिकट देने की बजाए पंचकूला की सीट भाजपा को परोसना बेहतर समझा और राजनैतिक पटल पर से ओझल हुए चन्द्रमोहन बिश्नोई को यहाँ से उम्मीदवार बनाया गया ।

आजकल देखने सुनने में आ रहा है कि हरियाणा महिला काँग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा चौहान लगातार अपनी पुरानी टीम के सम्पर्क बनाये हुए हैं। पिछले दिनों चंडीगढ़ पंचकूला के अपने दौरे के दौरान वह कांग्रेस पार्टी से मायूस नेत्रियों से मिलीं। सूत्रों की मानें तो जीरकपुर के एक होटल में बाकायदा महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों से अनऔपचारिक बैठक की गई ।

सनद रहे सुमित्रा चौहान के जाने के बाद हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष पर स्थाई नियुक्ति पर अभी भी निर्णय नहीं लिया जा सका। अभी तक कार्यकारी अध्यक्ष से ही काम चलाया जा रहा है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अध्यक्ष पद के लिए सभी बड़े नेताओं ने अपनी सूचियाँ तैयार रखी हैं। परंतु किसी भी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही। वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष न तो वरियता के आधार पर और न ही पार्टी के आकाओं की पसन्द हैं हालाँकि आजकल प्रदेशाध्यक्ष सैलजा के आसपास ज़रूर दिखाई देती हैं। यहाँ तक कि सैलजा को खुश करने या कि यूँ कहें कि कार्यकारी अध्यक्ष पद पर पक्का होने की उम्मीद से अपनी टीम से भी किनारा कर लिया है। लेकिन पता नहीं वह क्यों नहीं जान पा रहीं कि स्थाई नियुक्ति भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद से ही होगी।

आपको याद होगा जब डॉ अशोक तँवर को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया उस समय भी हुड्डा ही पार्टी की प्राथमिकता थे, इसकी एवज में सुमित्रा चौहान को महिला कांग्रेस की कमान सौंपी गयी थी।

अब केवल अनुभवहीन महिलाएं इनके आसपास दिखती हैं। पंचकूला, आसपास और अन्य जिलों से महिलाओं को शिकायत है कि कार्यकारी अध्यक्ष की ओर से किसी भी कार्यक्रम की सूचना उन्हें नहीं पहुंचती। सच तो यह कि सोशल मीडिया और मीडिया पर कार्यकारी अध्यक्ष के साथ केवल एक या दो महिलाएं ही महिला कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करती नज़र आती हैं। दबी आवाज़ में कार्यकर्ता कहती हैं कि सैलजा मात्र एक तिनका हैं जिसका सहारा लेकर पार नहीं उतरा जा सकता

डिजिटल लर्निंग के बच्चों पर प्रभाव व अन्य विकल्प पर चर्चा को बैठक आयोजित

विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने सुझाए डिजिटल लर्निंग के अन्य विकल्प, डिजिटल लर्निंग से बच्चों के मनोविज्ञान पर पड़ रहा प्रभाव

पंचकूला  3 जुलाई:

   हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा छोटे बच्चों के डिजिटल लर्निंग के प्रभाव और सीखने के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण को लेकर सैक्टर 6 स्थित आवास भवन कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने डिजिटल लर्निंग से बच्चों पर पड़ रहे प्रभाव के बारे में अपने विचार रखे। इसके अलावा विशेषज्ञों ने डिजिटल लर्निंग के अन्य विकल्पों के बारे में भी अपनी राय दी।

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चैयरपर्सन ज्योति बेंदा ने बताया कि बैठक में छोटे बच्चों पर डिजिटल शिक्षण का क्या प्रभाव पड़ा है और पढ़ाई के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण क्या हो, इस विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में 5वीं कक्षा तक के बच्चों का सिलेब्स सीमित करने पर जोर दिया गया। आयोग ने अनुशंसा की है कि बच्चों को ऐसे सिलेब्स करवाए जाए जिसमें इंटरनेट सर्चिग बहुत कम करनी पड़े। ज्योति बैंदा ने बताया कि कोविड-19 काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के बाद इसके परिणाम के स्वरूप यह देखा जा रहा है कि बच्चे इंटरनेट के आदि होते जा रहे हैं। बच्चों में चिड़चिड़ापन व अवसाद की स्थिति भी आ रही है, जो गंभीर है। छोटे बच्चें मनौवैज्ञानिक दबाव में भी है। इस काल में अभिभंावकों की जिम्मेवारी भी बढ़ी है।

आयोग की चेयरपर्सन ने बताया कि अभिभावकों को भी चाहिए कि वे बच्चों की रूटीन फिर से सेट करें। जैसे बच्चों को समय पर सुलायें और सुबह जल्दी उठाकर तैयार करके पढ़ाई के लिए मोटिवेट करें। ऑनलाइन क्लास के बाद बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, डिजिटल गेम न खेलने दें नहीं तो उनकी आंखों व मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। बच्चों में कोरोना का फोबिया पैदा करने के बजाए उनको सहज तरीके से हाइजीन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की ट्रेनिंग दें। उन्होंने बताया कि अभिभावक बच्चों के साथ संतुलित व्यवहार करें।

छात्र नेता पुरनूर ने छात्रों के साथ साथ अभिभावकों के भी मार्गदर्शन की बात कही अपनी बात को रखते हुए उनहोंने कहा की आज के समय में जब सभी छात्र अपने अपने घरों में हैं तो उन पर मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है। बिना अध्यापक को देखे सुने पढ़ने और फिर ऑन लाइन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना अपने आप में एक बहुत ही मुश्किल काम है उस पर माता पिता का पढ़ाई को ले कर दबाव और भी कठिनाई पैदा करने वाला है। ऐसे समय में माता पिता को भी अधिक संवेदनशील और समझदार होना होगा, इस पर काम करने की बहुत आवश्यकता है और साथ ही ब्च्चों को एक्सट्रा क्योररिकलम के माध्यम से प्रिशिक्षित किया जा सकता है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने कहा कि स्कूलों के संबंध में ऑनलाइन लर्निंग के लिए स्कूलों ने अध्यापकों के पर्सनल नंबर से सोशल मीडिया ग्रुप बनाए हुए हैं। ऐसा होने से अध्यापकों को नंबर पब्लिक डोमेन में आ रहा है जो सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अध्यापकों व बच्चों के नंबर सार्वजनिक न हों और उनकी फोटो भी अन्य स्थानों पर शेयर न की जाएं। स्कूल अपने स्तर पर अध्यापक को नंबर उपलब्ध करवाए ताकि प्राइवेसी बनी रहनी चाहिए। बैठक में इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल के दौरान बच्चों द्वारा दूसरी अनावश्यक साइट खोले जाने की भी संभावना बनी हुई है। ऑनलाइन एब्यूज और साइबर क्राइम का रिस्क भी है, जो गंभीरता जताता है।

उन्होंने बताया गया कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर होने वाले प्रभावों बारे दिए गए सुझावों में ऑनलाइन पढ़ाई किसी भी प्रकार से स्कूली पढ़ाई का पूरक नहीं हो सकती। जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर न होने से ऑनलाइन सिस्टम में बड़े बच्चों को ही परेशानी हो रही है वहीं छोटे बच्चों को तो और भी मुश्किलें हैं। ऐसे में बहुत सारे बच्चे तनाव और चिंता से घिर रहे हैं। घर में बंद रहने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लम्बे समय तक जुड़े रहने से बच्चों का स्वभाव बदल रहा है और वे तनाव और चिंता में हो सकते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को भी उनसे ज्यादा जुड़ाव रखना होगा।

बैठक में आयोग के सचिव कैप्टन मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, डॉ. एनपी शर्मा, डॉ. आरजू गुप्ता, डॉ. सुनीरा मित्तल, प्रवीण जोशी, डॉ. प्रतिभा सिंह, पूजा पांडे, छात्र नेता पुरनूर और कुछ अभिभावक भी मौजूद रहे।