शहीद हेमरज मीणा के स्मृति पार्क और स्मारक नहीं बनाने दे रहे कांग्रेसी विधायक भारत सिंह: वीर वधू मधुबाला

रास्थान सरकार पर जहां एक समुदाय विशेष की दिलजोई की राजनीति के आरोप लगते रहते हैं वहीं अब ताज़ा आरोप कॉंग्रेस के विधायक भरत सिंह पर शहीदों के विरुद्ध जाने का कार्य करने के आरोप लगे हैं। यह संगीन आरोप किसी राजनैतिक दल ने नहीं आपित शहीद हेमराज मीणा की वीर वधू मधुबाला ने लगाए हैं। पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त हुए थे हेमराज मीणा। उनके नाम पर शहीद पार्क के विकास के लिए 20 लाख रुपए की राशि ओम बिड़ला ने सांसद विकास निधि से अनुशंसित की थी। हेमराज की प्रतिमा भी लगाई जानी थी। लेकिन यह काम अभी तक संभव नहीं हो सका। 

राजस्थान ब्यूरो – 6 जुलाई :

पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त हुए हेमराज मीणा की पत्नी मधुबाला मीणा ने कॉन्ग्रेस के स्थानीय विधायक भरत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला राजस्थान के कोटा सांगोद के पास स्थित गाँव विनोद कला का है।

मधुबाला का कहना है कि चूँकि उन्होंने कॉन्ग्रेस नेता के कहने पर भी भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला के ख़िलाफ़ चुनाव नहीं लड़ा, इसलिए अब उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनके पति हेमराज मीणा का स्मारक बनने में अड़ंगे लगाए जा रहे हैं।

मधुबाला मीणा ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के बैनर तले आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कॉन्ग्रेस नेता की यह पोल खोली। उन्होंने अपने पति का स्मारक और स्मृति पार्क नहीं बनने के लिए विधायक से नाराजगी जताई और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ किया कि जब तक उनके पति के लिए स्मारक नहीं बनेगा, तब तक वह सरकार से लड़ती रहेंगी।

उन्होंने बताया कि ओम बिड़ला ने सांसद विकास निधि से उनके पति हेमराज मीणा के पैतृक गाँव विनोद कला में शहीद पार्क के विकास के लिए 20 लाख रुपए की राशि की अनुशंसा की थी। जिसके लिए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा बाउंड्री बनाकर समतलीकरण कार्य और मिट्टी भराई का कार्य पूरा कर दिया गया था।

इसके बाद इस धनराशि से शहीद स्मृति पार्क में वीरगति प्राप्त हो चुके हेमराज की प्रतिमा लगाई जानी थी। लेकिन यह काम अभी तक संभव नहीं हो सका। जबकि जनसहयोग से प्रतिमा बनवाई जा चुकी है।

मधुबाला मीणा की मानें तो कॉन्ग्रेस के विधायक उनके गाँव में पार्क और प्रतिमा निर्माण में रोड़े अटका रहे हैं। उन्होंने ही सारी जानकारी मिलने के बाद चंबल फर्टिलाइजर के अधिकारियों को बुलाकर दबाव बनाया। साथ ही यह कहा कि उनकी जानकारी के बिना क्षेत्र में कोई काम नहीं होगा।

वे कहती हैं, “पिछले लोकसभा चुनाव में विधायक भरत सिंह ने ओम बिड़ला के खिलाफ कॉन्ग्रेस से मुझे चुनाव लड़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, तब मैंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इस बात से वो नाराज हो गए थे और अब शहीद स्मारक में रोड़ा अटका रहे हैं।”

मधुबाला मीणा ने यह भी बताया कि अदालत चौराहे पर उनके पति की मूर्ति लगाने के लिए बोला गया था, लेकिन कॉन्ग्रेस नेता अब वह भी नहीं होने दे रहे हैं। हेमराज की पत्नी कहती हैं कि एक बार वह कॉन्ग्रेस नेता से उनके एक कार्यक्रम में मिलने गई थी। लेकिन वहाँ बात करने की बजाय कॉन्ग्रेस नेता ने उन्हें बहुत कटुवचन बोल दिए थे।

अब पुलवामा के वीर की पत्नी की माँग है कि स्मृति पॉर्क और प्रतिमा स्थापना के अलावा सांगोद में अदालत चौराहे पर अविलंब उनके वीर पति की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। इसके लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भी इस पूरे मामले में मधुबाला का समर्थन किया है। परिषद ने भूख हड़ताल की चेतावनी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को भी खरी-खरी सुनाई है।

एक राष्ट्रिय टीवी चैनल की खबर के अनुसार, जब इस संबंध में कॉन्ग्रेस विधायक से बात हुई। तो उन्होंने अपनी सफाई में पूरे मामले से खुद को साइड कर लिया। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा –

काश्मीर के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पंचकुला भाजपा ने उन्हे श्रद्धांजलि दी

पंचकूला 6 जुलाई:

       भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सेक्टर 2 स्थित पार्टी कार्यालय में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन भाजपा प्रदेश  अध्यक्ष सुभाष बराला ने किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया, हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता भी मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने – जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है – के जोरदार नारो के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को याद किया।  प्रदेश अध्यक्ष ने रक्तदाताओं का हालचाल पूछा और बैज लगाकर सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र भी बांटे। कई  रक्तदाता पहली बार ब्लड दे रहे थे तो कई बार बार रक्तदान कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित कर रहे थे।

इससे पूर्व उन्होंने सेक्टर 3 में बन रहे भाजपा कार्यालय में पोधरोपन   भी किया और उनकी देखभाल के लिए ट्री गार्ड लगाने तथा  उचित रखरखाव के लिए जिम्मेवारी सुनिश्चित करने को कहा।

  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में बीजेपी के संस्थापक का जन्म दिवस कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान कर मनाया जा रहा है। इसके अलावा पोधे भी लगाए जा रहे है ताकि  ज्यादा से ज्यादा पोधारोपन कर  पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके स उन्होंने कहा कि बीजेपी संस्थापक ने जनसंघ के रूप में आजादी के बाद देश की एकता, अखंडता की आवाज उठाई। इसमें उन्होंने कहा कि देश में दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे। तब से लगाया हुआ राजनीति का पोधा एक वट वृक्ष बनकर फलफूल रहा है और आज पार्टी ने सत्ता में आते ही पहले 100 दिन के दौरान ही लोकसभा में धारा 370, 35 ए को समाप्त कर करोड़ों भारतीयों को उस दिन दिए नारे को याद दिला दिया जिस पर  पार्टी संस्थापक ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर में परमिट व्यवस्था को तोड़कर जेल गए। जेल में रहस्यमई परिस्थितियों में  उनकी मौत हो गई।  उनके बलिदान की नींव देश की एकता को अक्षु्ण बनाए रखने और मानवता को एकसूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही मानवता के अंतिम उदय का मंत्र जो  श्री मुखर्जी ने दिया उस पर पार्टी कार्य कर रही है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष  बंत्तो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा , महामंत्री वरिंदर राणा, विशाल सेठ, श्यामलाल बंसल, अजय मितल , कुलभूषण , मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, वीरेंद्र गर्ग, संजय आहूजा सहित कई पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 06 जुलाई :-  

कोविड19 से सम्बन्धित साइबर धोखाधडी को रोकने बारे जागरुकता

पंचकुला पुलिस ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों को कोविड-19 का मुफ्त इलाज करने या राशि की प्रतिपूर्ति का वादा करने वाली ‘फ़िशिंग‘ ई-मेल बारे आगाह किया है। पचकुला पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि वे ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से यूजर्स धोखाधडी का शिकार हो सकते हैं । नागरिकों को इस तरह के साइबर हमलों से सावधान रहने की सलाह देते हुए पचंकुला पुलिस साइबर अटैक को लेकर लगातार लोगों को सावधान करती आ रही है व समय समय पर आप लोगो को जागरुक कर रही है । ताकि आप लोग इस तरह की साईबर धोखाधडी से बच सको ।  साइबर क्रिमिनलस द्वारा भोलेभाले लोगों और व्यवसायों को लक्षित करते हुए कोविड-19 महामारी द्वारा उत्पन्न स्थिति का फायदा उठाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। ऐसे जालसाज यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने के लिए उन तमाम  प्राधिकरण का प्रतिरूपण कर सकते हैं जिन्हें कोविड-19 इलाज संबंधी सरकारी सहायता का काम सौंपा गया है ।

             मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने धोखाधड़ी के तरीके बारे बताते हुए कहा कि साइबर हमलावर ncovid19@gov.in या इससे मिलते-जुलते प्रमाणिक एजेंसी के पते का उपयोग कर कोविड-19 बारे फ़िशिंग ईमेल भेज सकते हैं। इसके बाद ऐसे जालसाज सरकार द्वारा कोरोनावाइरस के अनिवार्य टैस्टिंग आदेशों के बारे में यूजर्स को सूचित करके जाली लिंक पर क्लिक द्वारा पंजीकरण करने के लिए कहते हैं। जैसे ही यूजर्स क्लिक करता है, साइबर धोखेबाज नागरिकों का महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत डेटा चोरी या पैसे की धोखाधडी कर सकते है ।

                 साइबर सुरक्षा के उपायों को जिक्र करते हुए  मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने कहा कि यूजर्स को असत्यापित ईमेल अटैचमेंट को डाउनलोड करने तथा फर्जी लिंक विशेषकर स्वास्थ्य सूचना या कोविड-19 से संबंिधत किसी भी लिंक पर जाने से बचने के लिए कहा गया है ।  इसके अतिरिक्त, लोगों को किसी भी ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करे । जो कोविड-19 इलाज की प्रतिपूर्ति का वादा करता है। उन्होंने कहा कि ये फ़िशिंग मैसेज हैं और सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी वितीय सहायता के लिए जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों द्वारा नहीं भेजे जाते हैं।

पचंकुला पुलिस ने लडाई झगडा करने वाले आरोपीयान को किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना कलका पंचकुला की टीम के द्वारा लडाई झगडा के मामले के आरोपियान को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान की पहचान बिन्दास पुत्र मैहताब व प्रिन्स पुत्र मुन्ना लाल दोनो आरोपीयान वासी खेडा सीता राम  कालका के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 04.07.2020 को गाँव खेडा सीता राम कालका मे लडाई झगडा करने के सम्बन्ध मे थाना कालका द्वारा अभियोग अकिंत करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुऐ आरोपीयान को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पैसे व कागजात के लेनदेन के आरोपी को किया पुलिस ने काबू ।

         मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम के द्वारा पैसे लेनदेन के मामले मे एक आरोपी को किया विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान की पहचान सुमित पुत्र आजाद वासी सैक्टर 21 पचकुलां के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जून मे प्राप्त शिकायत बाबत पैसे व कागजात के लेने देन मामले पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकुला द्वारा शिकायत पर अभियोग दर्ज करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुऐ आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

सहारनपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा वृक्षारोपण

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (रजि.), नगर निगम व एच डी एफ सी बैंक के संयुक्त तत्वधान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिहं द्वारा पहला पौधा रोप कर किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में पौधारोपण ट्री गार्ड सहित कोर्ट रोड पर ताज होटल के सामने, फिर आयकर भवन के सामने आदि भिन्न-भिन्न स्थानो पर किया गया।


मुख्य अतिथि नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है कार्यक्रम के अन्तर्गत जिस प्रकार व्यापार मण्डल व एच डी एफ सी बैंक के सहयोग पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है वो सार्थक है उससे वायु मे भी सुधार होग व मानव जाति को साफ सुधरी आक्सीजन व स्वच्छ पीने का पानी मिलेगा। महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स० सुरेन्द्र मोहन सिहं चावला व एच डी एफ सी बैंक के क्लस्टर हेड आशीष भाटिया ने कहा कि दूसरे, तृतीय व चतुर्थ चरण मे इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र, मण्डी क्षेत्र, देहात कोतवाली क्षेत्र के भिन्न-भिन्न क्षेत्रो मे वृक्षारोपण किया जायेगा। भविष्य मे मानव जातिनके बचाव हेतु पौधे लगाना आवश्यक है पौधो से ही पर्यावरण का संतुलन बना रह सकता है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री स. राजपाल सिहं, आर के मल्होत्रा, संयोजक राजकुमार विज, प्रदेश महामंत्री आईटी श्री राजीव मदान, श्री अभिषेक सोडी,पारस अरोडा, रवि बब्बर, संजय आहूजा,  नीरज जैन, अशोक छाबडा, श्री यशपाल डाबरा ,गुलशन अनेजा, भरत मिगलानी, जसविन्द्र सिह जस्सी, सुरेन्द्र सिहं पुण्डीर, सूरज प्रकाश ठक्कर, अमित गगनेजा, हरीश खनेजा, मुकेश धनगर, सुधीर सेठी, राजीव जैन, हरमीत सिहं अशोक नारंग, हार्दिक खुराना आदि उपस्थित रहे।

‘Education Liberates the Mind’ Shankaranand

Korel, Chandigarh July 6, 2020

The Department of History and Interdisciplinary Centre of Swami Vivekananda Studies, Panjab University, Chandigarh organized a Web Lecture of Shri Shankarananda, a prominent Academician and the All India Joint Organising Secretary of the Bharatiya Shikshan Mandal (BSM) on the theme of ‘Economics and Cultural Amalgamation: The Only Way to Achieve Economic Stability’.  

Prof Raj Kumar,Vice Chancellor in his opening remarks applauded the effort of the Department for organizing the Web Lecture of high academic caliber. Prof Raj Kumar touched on the relevance of the theme in the light of the ongoing Covid-19 pandemic and how the economy of the country has undergone a major shock. He remarked that there is the need to steer the economy forward but not at the cost of  cultural heritage.  

Shri Shankarananda began his lecture by congratulating the organizers and said that they deserve appreciation for organizing a series of web lectures. He then started his exposition on the theme by asserting that it is erroneous to compartmentalize various branches of education. This compartmentalisation acts as impediment in the holistic growth of the mind through education. Education, as per Indian objectives always aims at the sacred principle that ‘education liberates the mind’. The intellectual abilities, oratory skills and analytical presentation captured the mind and soul of the audience as the speaker recounted how culture and education can be brought together to create a powerful medium for the modern world. Through many anecdotes, stories and extensive quoting from the ancient sources of wisdom such as Vedas and Shastras, Shri Shankarananda spoke about how the economy still is dependent on age-old values and ethics to be able to function and thrive. The speaker also spoke about how it is possible to predict the vagaries of the economic situation using the traditional modes which have been spelled out in the Indian classical Sanskrit treatises. He highlighted the importance of economy, values of life, culture and dharma, the hallmarks of ancient Indian history and appealed that these should be adopted in consonance and coordination for the economic stability. These are useful in the process of our nation building. Our nation by adhering to them can lead the whole world in showing the path of ultimate solace and economic stability in the present time especially when the entire globe is coping with the challenge of Covid-19 which has led to global economic instability.   

Earlier,Professor Anju Suri, Chairperson of Department of History, the Director of the event apprised the audience of the credentials of the eminent speaker, who is an Engineer by formal education.  Speaking in chaste Hindi, in which the entire event was organised, Dr Suri delved on various aspects of Indian culture in a nutshell. Shri Shankarananda who has devoted his life to the service of the nation and Mother India is actively engaged in education reforms in India. He is of the belief that the Indianisation of education is important to liberate Indian academia from intellectual colonial dependency of the west.  

Professor Devendra Singh Thakur, Co-ordinator, Ambedkar Centre, Panjab University, Chandigarh and Co-ordinator, Bhartiya Shikshan Mandal delivered the Vote of Thanks and congratulated the Department of History and ICSVS for having conducted a series of webinars featuring such distinguished speakers, who have been able to shed light on many known and unknown aspects of history, culture, science, education etc. He remarked that the moral values and ethics may be included in the syllabi of the University as the effective tools for practically following the message of Shri Shankarananda ji.   

The highly incisive and informative lecture was co-organised by Dr. Priyatosh Sharma, the Associate Professor of the Department of History who partnered Professor Anju Suri and Professor Renu Thakur in organising the Web Lecture. The lecture was joined by experts from academic, scientists, researchers, students and faculty members from various diverse Departments.  

PU Results

Chandigarh July 6, 2020

                          It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

  1. B.Sc(Hons.)Zoology-Ist Semester,Dec-19
  2. M.Sc(Hons.)Zoology-Ist Semester,Dec-19
  3. M.Sc(Statistics)-3rd Semester,Dec-19
  4. B.Sc,B.Ed-Ist Semester,Dec-19

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 06.07.2020:

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Pankaj Kumar R/o # 1094, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh and recovered 6 boxes of Gold Whiskey-555 & Master moments (i.e. 1 box containing 12 bottles 750 ML each, 4 boxes containing 48 quarters each of 180 ML and 1 box containing 24 half 375 ML each) while carrying in his car No.CH04E-8143, near Tata Steel Yard, Dariya, Chandigarh on 04.07.2020. A case FIR No. 116, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eight persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 143, U/S 188 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh against Sah Alam ansari R/o # 2603, Mauli complex, Chandigarh who was arrested while roaming without any valid reason and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Govt. Primary School, Maulijagra, Chandigarh on 05.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 144, U/S 188 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh against Aman Kumar R/o # 4412, Mauli complex, Chandigarh who was arrested while roaming without any valid reason and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near PS-Maulijgran chowk, Chandigarh on 05.07.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 143, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Rajesh Kumar, Santosh Kumar, Akhtar, Sunil Kumar, Sehjad and Rahul all resident of Chandigarh and Zirakpur who were arrested while travelling 6 person in auto No. PB65AT-2403 and disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh near Zirakpur barrier, Chandigarh on 05.07.2020. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Rishi kesh R/o # 208, Gali No. 9, Shanti Nagar Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Alto car No. HR12J-5552 parked near parking of Shanti Nagar, Manimjar, Chandigarh. A case FIR No. 98, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-40, Chandigarh  reported that unknown person stole away complainant’s Scooter No. CH01AG6644, near her residence on 04.07.2020. A case FIR No. 211, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 123, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Jasbir Singh R/o # 1553, Sector-22/B, Chandigarh against unknown driver of vehicle No. CH—4001 or CH—6007, which hit to complainant’s motorcycle No. CH01BZ3816 at Sector 22/23 light point on 04.07.2020. Resultantly complainant got injured and was admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 131, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Anil Kumar Gupta R/o # 3110, Sector-40-D, Chandigarh who alleged that unknown vehicle hit to Activa No. CH01AT-2466, which was driven by Ankush Gupta R/o # 3110, Sector-40-D, Chandigarh at South End chowk on 04.07.2020. He got serious injuries and lifted to GMCH-32, where he was declared brought dead. Investigation of the case is in progress.

panchang1

पंचांग 06 जुलाई 2020

आज 6 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह लग गया है. इसे श्रावण मास भी कहते हैं. आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. पूरा सावन माह ही भगवान शिव को समर्पित है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा प्रातः 09.23 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 11.12 तक, 

योगः वैधृति रात्रि 09.34 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

नोटः आज से श्रावण सोमवार के  व्रत शुरू हो रहे हैं। एवं अशून्य शयन व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकुला 04 जुलाई:

पचकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हगांमा के आरोप मे दो व्यकितयो को किया काबू ।

मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लडाई झगडा करने वाले युवको को विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया ।

बीती रात को दौराने गस्त पडताल बुर्जकोटिया रोड पर थाना पिन्जौर टीम के द्वारा  दो युवको  को सार्वजनिक स्थान पर लडाई-झगडा करने के आरोप मे काबू किया गया । थाना पिन्जौर की टीम द्वारा मौका पर पहुँच कर धारा 160 IPC के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की गई । और आगे तरह कानून के निंयमो की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । 

पंचकुला  पुलिस ने पोक्सो के मामले मे फरार आरोपी को किया 4 घण्टे मे गिरफ्तार ।

मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने अपराध की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड़ के निर्देश दिए हुए है । इन्ही दिशा निर्देशो के तहत महिला थाना सैक्टर-05 पंचकुला की टीम द्वारा सैक्टर-20 मे रहने वाले पोक्सो के मामले मे आरोपी को दिनाक 03.07.2020 को विधि-पूर्वक काबू कर लिया गया था जो पकडे गये आरोपी की पहचान  साहिल पुत्र स्व. कृष्ण वासी सैक्टर 20 पचंकुला । जो कि आज दिनाक 04.07.2020 को  महिला थाना सैक्टर 05 पंचकुला से भाग गया था । जिसको पंचकुला पुलिस ने मुसतैदी से कार्यवाही करते हुए 4 घण्टे मे विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।

पचंकुला पुलिस ने दो उदघोषित अपराधीयो का किया काबू

मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए । कल दिंनाक  03.07.2020 दो उदघोषित अपराधियो को विधि- पूर्वक गिरफ्तार किया गया । जिन्मे से एक अपराधी सैक्टर 07 पुलिस चौकी की टीम द्वारा व एक उदघोषित अपराधी को पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम के द्वारा काबू किया गया है । जिनके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे उदघोषित घोषित अपराधी के तहत अभियोग दर्ज किया गया था ।  जिस पर अनुसधानकर्ता ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उदघोषित घोषित अपराधी को काबू किया गया ।  दोनो अपराधी को माननीय अदालत श्री विरेन कादयान JMIC/PKL के द्वारा सम्पंति के मामले मे उदघोषित अपराधी घोषित किया गये थे । अन्य मामलो मे भी उदघोषित अपराधियो  को पकडने के लिए मुहीम चलाई हुई है ।

लाकडाउन के दौरान पी.सी.आर पर हमला करने वाले फरार आरोपियो को किया काबू

पंचकूला 04 जुलाई :

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकुला की टीम के द्वारा पी.सी.आर. पर हमला करने वाले आरोपीयान को विधी–पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपीयान  की पहचान रोहित खेरवाल पुत्र बलजिन्द्र वासी इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला व आकाश चौहन पुत्र बेदी चौहान वासी  इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17 पचंकुला   के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह 2020 मे रात्री के दौरान पी.सी.आर. साथी मुलाजमान दौराने गस्त पडताल पर कुछ व्यकितीयो के द्वारा पुलिस की पी.सी.आर. पर ईंटो व पत्थरो से हमला करने ,सरकारी कार्य मे बाधा डालने, सरकार के आदेशो की अवहेलना करने, सरकारी पी.सी.आर. (जिप्सी) को नुक्सान पहुँचाने की धाराओ के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14, पचकुला के द्वारा अभियोग दर्ज करके, अनुसधानकर्ता द्वारा अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करके आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।