गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी में दाखिले की क्रिया जोर-शोर से आरंभ

 मनोज त्यागी, करनाल / नीलोखेड़ी – 14 अगस्त:

गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी नीलोखेड़ी में दाखिले की प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया है | सभी इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन क्रिया में भाग ले रहे हैं उन्हें किसी भी जगह जाने की जरूरत नहीं है वे अपना दाखिला फार्म भर ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं | यह जानकारी देते हुए गुरु ब्रह्मानंद राजकीय व तकनीकी के प्रधानाचार्य हरीश शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन अपना फार्म भर सकते हैं और जरूरी दस्तावेज जमा करवा सकते हैं| इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा जमा कराए गए  दस्तावेजों के संस्थान में के प्रिंट लिए जाते हैं व जो भी कमी होती है उन्हें दूरभाष द्वारा साथ साथ सूचित किया जाता है इच्छुक विद्यार्थी वह दस्तावेज ऑनलाइन से ही भेज देता है |  किसी का भी प्रवेश पत्र रिजेक्ट नहीं किया जाता है | संस्थान का सारा स्टाफ परितोष पराशर, जो कि दाखिले के इंचार्ज हैं, के मार्गदर्शन में पूर्ण मेहनत से लगा हुआ है |  हरीश शर्मा ने आगे बताया कि यह संस्थान उत्तर भारत का सबसे पुराना संस्थान है व यहां पर दूर-दूर से विद्यार्थी दाखिला लेने आते हैं व डिप्लोमा पूर्ण होने से पहले रोजगार प्राप्त कर लेते हैं | लॉकडाउन में भी ऑनलाइन टेस्ट में इंटरव्यू के द्वारा बहुत से विद्यार्थियों का मल्टीनेशनल कंपनी में सलेक्शन हुआ है | उन्होंने बताया कि यहां पर 600 सीटें हैं व 6 प्रकार की ट्रेड हैं | ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया और प्रोस्पेक्टस विभाग की वेबसाइट www.techeduhry.gov.in पर उपलब्ध है | 

इच्छुक विद्यार्थी अपना दाखिला फॉर्म 1 अगस्त से 7 सितंबर तक www.onlinetesthry.gov.in पर भर सकते है | ऑनलाइन फीस भी 1 अगस्त से 7 सितंबर तक है वही चालान से 4 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक फीस भर सकते हैं | इसमें लैटरल एंट्री का भी प्रावधान है जिसमें डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन हो जाता है, इसके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन ही फार्म भरे जा रहे हैं जो कि 1 अगस्त से 3 सितंबर तक भरे जाएंगे | इसकी फीस भी 1 अगस्त से दिसंबर तक रहेगी और चालान से 4 अगस्त से 4 सितंबर तक की रहेगी | इस प्रकार के दाखिले की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी | उन्होंने आगे बताया कि भिन्न-भिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति भी यहां विद्यार्थियों को दी जाती है |उन्होंने बताया कि इस संस्थान के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शत प्रतिशत रोजगार मिल जाता है|  छात्र  व  छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है | सभी प्रकार के खेलों की सुविधाएं हैं | रियायती दरों पर बस व रेल पास की सुविधा है व अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को बस व रेल पास की राशि वापस कर दी जाती है | संस्थान में विद्यार्थियों को एन.सी.सी. व एन.एस.एस. का प्रशिक्षण भी दिया जाता है | उन्होंने उम्मीद जताई है कि पहले काउंसलिंग में ही इस संस्थान की अधिकतम सीट भर जाएंगी, जिसके लिए पूरा स्टाफ एकजुट होकर मेहनत से कार्य कर रहा है | इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करके जो भी विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों में, विदेशों में, सरकारी नौकरियों में उच्च स्थान पर कार्यरत हैं वह भी अपने रिश्तेदारों, बच्चों आदि को इस संस्थान में दाखिला करवाने में रुचि दिखा रहे हैं |

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply