मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में करनाल विकास के पथ पर बढ़ रहा आगे हो रहा चहुमुखी विकास : रेणु बाला गुप्ता

 सैक्टर-7 की मार्किट रोड होगी चकाचक, सुंदरता के लिए डिवाईडर पर लगेेंगे पौधे, तीन पार्किंग स्थलों का होगा नवीनीकरण.


 मनोज त्यागी, करनाल 7 जुलाई,

           शहर के सैक्टर-7 स्थिल मार्किट की सड़क के सुदृढ़ीकरण, प्लानटेशन, पार्किंग का नवीनीकरण और सामुदायिक केन्द्र में डिजीटल लाईब्रेरी तथा बच्चों व वृद्घों के लिए डे-केयर सेंटर खोले जाने के बाद इस एरिया की कायाकल्प होगी। मंगलवार को सांसद संजय भाटिया, महापौर रेणु बाला गुप्ता ने इन कार्यों का शुभारम्भ करवाया।नगर निगम की ओर से मार्किट की सड़क को सुदृढ़ बनाने के लिए खस्ताहाल सड़क की मिलिंग करके उस पर प्रिमिक्स बिटुमिन कंक्रीट व कारपेटिंग कर उसे चलने-फिरने व यातायात के लिए बेहतर बनाना जाएगा। सड़क पर बने डिवाईडर पर हरियाली युक्त खूबसूरत दिखने वाले पौधे लगाए जाएंगे। यही नही इस क्षेत्र में उपलब्ध तीन पार्किंग स्थलों का नवीनीकरण भी किया जाएगा। इन कार्यों से यहां रह रहे लोगों को सुविधा मिलेगी और उनका रहन-सहन सुकून भरा होगा। इन कार्यों पर नगर निगम की ओर से अनुमानित 30 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी, इससे जनता को सहूलियत मिलेगी।

  सैक्टर-7 स्थित सामुदायिक केन्द्र में नगर निगम की ओर से एक डिजीटल पुस्तकालय खोलने के कार्य को भी सांसद व मेयर ने आज हरी झण्ड़ी दिखाई और इस कार्य पर आज से ही काम शुरू हो जाएगा। डिजीटल लाईब्रेरी में विद्यार्थियां व प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे युवाओं को डिजीटल पुस्तकों के साथ-साथ टैस्ट बुक और कम्पीटिशन बुक्स उपलब्ध होंगी। सामुदायिक केन्द्र में छोटे बच्चों व वृद्घों के लिए डे-केयर सेंटर बनेंगे। बच्चों को लाईब्रेरी में बैठकर कॉमिक्स और अन्य रौचक व ज्ञानवर्धक साहित्य पढऩे को मिलेगा। वृद्घजन भी डे-केयर सेंटर में आकर अपने-आप को शहर की भीड़-भाड़ से दूर सुकून भरे वातावरण में बैठकर पुस्तकें पढेंगे। डिजीटल लाईब्रेरी, सामुदायिक केन्द्र के प्रथम तल पर बनाई जा रही है। बतौर मेयर लाईब्रेरी का काम अगले 2-3 महीनो में और सड़क के कार्य इसी सप्ताह में मुकम्मल कर लेने की उम्मीद है। इन कार्यों पर अनुमानित 50 लाख रूपये की राशि खर्च होगी।

  इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने बताया कि सैक्टर-7 की सड़क को यातायात के लिए सुगम बनाने के साथ-साथ इसके डिवाइडर पर लगने वाले पौधों से पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। हरे-भरे पौधों से सड़क की खूबसूरती बनेगी। प्रकृति के साथ मनुष्य का लगाव ओर बढ़ेगा। उन्होंने इस वार्ड के पार्षद मुकेश अरोड़ा को इन कार्यों की बधाई दी।महापौर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि सरकार जनता के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पार्कों का विकास व जिम उपकरण की व्यायामशालाएं खोलने में लगी है। कोरोना काल में विद्यार्थी अध्ययन से जुड़े रहें, इसके लिए लाईब्रेरी में कम्पीटिशन, परीक्षाओं की तैयारी के लिए आने वाले युवाओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी। उनके किताबी ज्ञान में वृद्घि होगी। बच्चे व वृद्घ, डे-केयर सेंटर व लाईब्रेरी ेमें बैठकर सुकून महसूस करेंगे। जिन बच्चों व वृद्घों को घर में बैठकर पुस्तकें पढऩे का वातावरण नहीं मिलता, वे यहां आकर अपनी जिज्ञासा पूरी कर लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, करनाल शहर के समग्र विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इससे यहां की जनता खुश है। विकास कार्यों से आने वाले वर्षों में शहर की तस्वीर बदली-बदली होगी।

    इस अवसर पर सांसद, महापौर, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि व पार्षद ने सफाई कर्मियों को मास्क, सैनीटाईजर व पानी की बोतलें वितरित की। पार्षद ने वार्ड निवासियों की ओर से सांसद व मेयर का धन्यवाद किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी अक्षय भारद्वाज, सहायक अभियंता सुनील भल्ला, हरीश अग्रवाल, जय गोपाल अरोड़ा, संजीव बजाज, कस्तूरी लाल शर्मा व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH07.07.2020

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Daljeet Singh R/o Village Mehraj Tehsil-Rampura Phool, Distt-Bathinda, Punjab (age 50 years) and recovered 50 gm heroin from his possession near Kacha Rasta, Village Palsora, dividing road Sector 55/56, Chandigarh on 06.07.2020. A case FIR No. 212, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for obstructing public way

 A case FIR No. 213, U/S 283 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Tanveer R/o # 23/2, Village Buterla, Sector 41, Chandigarh who was arrested near Keshav Bhawan, Sector-37C, Chandigarh, while he was obstructing public way with rehri/fari on 06.07.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh police arrested a lady resident of NIC, Manimajra, Chandigarh while she was playing satta near Shiv Mandir, NIC, Manimajra, Chandigarh and recovered cash Rs. 910/- from her possession on 06.07.2020. A Case FIR No. 156, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Accused later on bailed out. Further investigation is going on.

Accident

A case FIR No. 99, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Charanjeev Gupta R/o # 3217, Sector-27D, Chandigarh against driver of M/Cycle No CH04C-4961 namely Anu R/o # 2498, Mauli Jagaran Complex, Chandigarh who hit to complainant (pedestrian) near SBI ATM, Motor Market, Manimajra, Chandigarh on 05.07.2020. Complainant had got injuries and was admitted in Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh and later referred to GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

 Niraj Gulati R/o # 3264, Sector-35D, Chandigarh reported that unknown person committed theft at Plot No. 504, Phase-2, I/Area, Chandigarh and stole away 113 items of Cosmetics And Beauty Products on the night intervening 30-06-2020/01-07-2020. A case FIR No. 144, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

 Vijay Kumar R/o # 1440, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Discover M/Cycle No. HR01-AB-2350 parked near his house on the night intervening 15/16-05-2020. A case FIR No. 102, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचकूला जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल को करोना योद्धा सर्टिफिकेट से किया सम्मानित

पंचकुला:

       पंचकूला जिला युवा कांग्रेस मुकेश सिरसवाल को “अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स कौंसिल” संस्था ने किया सम्मानित

              कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी बीमारी मार्च, अप्रैल, मई, मैं लॉक डाउन के समय में गरीब जरूरतमंद लोगों को 3 महीने हर रोज खाना बनाकर बांटना बीस हजार से अधिक पैकेट खाना बटा व 10 सिलाई मशीन पर बहनों से कपड़े के दस हजार से अधिक मास्क  सिलवा कर बांटे करोना योद्धा जैसे पुलिसकर्मी,  डॉक्टर,  नर्स, सफाई कर्मचारी,  फल, पानी, व फूल माला व गुलदस्ते देकर करोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया व सिलाई मशीन पर मास्क सील  रही बहनों को भी रोजगार वे सम्मानित भी दिया जरूरतमंद गरीब लोगों को सूखे राशन की प्रशासन द्वारा किट भी दिलवाई व

 अपने आप जिला युवा कांग्रेस की ओर से भी खरीद कर भी वे राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर भी केक ना काटकर गरीब लोगों को पांच सौ परिवार को दस किलो सूखे राशन के किट भी बांटीं व रेडीमेड मास्क,  व हाथों में पहनने वाले गल्फस,  सैनिटाइजर, व गांव जाने वाले करीब जरूरतमंद प्रवासी मजदूर भाइयों  को कांग्रेस हाईकमान के कहने पर जिला युवा कांग्रेस पंचकूला में अपनी गाड़ियों से मजदूर भाइयों को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी पहुंचा कर आए वे कई जरूरतमंद  परिवारों को टिकट भी दिलवाया है पंचकूला शहर की सभी कॉलोनियों गांव में सैनिटाइजर गलियों में भी कराया है व कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी से बचाओ के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है जैसे मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई,  जैसे अभियान को भी चलाया है व जानवरों को भी खाना दिया है गाय, कुत्ते, बंदरो पशु, पक्षी, को भी पानी का खाना दिया, इसीलिए कई संस्थाओं ने

      जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल व  टीम को फूल माला व फूलों के गुलदस्ते देकर करोना योद्धा सर्टिफिकेट देकर जिले में कई जगह सम्मानित भी किया

राशिफल 07 जुलाई 2020

Aries

07 जुलाई 2020: इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप इन्हें ख़त्म कर दें. ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिये कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा. हालांकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. आपका रवैया आपके लिए मुश्किल हालात खड़े कर सकता है. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि जिंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आपको अपने जीवन साथी के साथ सुखस समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. आप इस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे.

Taurus

07 जुलाई 2020: रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. प्रेम-जीवन में आशा की नई किरण आएगी. मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है. जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है, लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा. आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते. यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है.

Gemini

07 जुलाई 2020: गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर. नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है. अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा. काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता. पूरे हफ़्ते बहुत-सा काम इकट्ठा हो गया है, इसलिए अब बिना देरी शुरू हो जाए.

Cancer

07 जुलाई 2020: बेहतर जिंदगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं. प्यार के नज़रिये से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा. काम के लिए मौक़े परिचित महिलाओं की ओर से आ सकते हैं. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों. यह दिन आपकी शादीशुदा जिंदगी के सबसे मुश्किल दिनों में से एक हो सकता है. इसलिए सावधान रहें. अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप और इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं.

Leo

07 जुलाई 2020: आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी. हंसी-मज़ाक में कही गई बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें. यह अच्छा वक़्त है जो आपके लिए क़ामयाबी और ख़ुशहाली लाएगा. इसके लिए आपको अपनी कोशिशों और अपने परिवार से मिलने वाले सहयोग का शुक्रगुज़ार होना चाहिए. सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें. अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है. ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुलझाई जा सकती हैं. किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे. बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे.

Virgo

07 जुलाई 2020: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी. जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. विवाद और मतभेद के चलते घर पर कुछ तनाव के पल झेलने पड़ सकते हैं. ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है. ख़ास तौर पर तब जब आप अपने प्रिय को किसी और के साथ थोड़ा ज़्यादा दोस्ताना मिज़ाज का होते हुए देखेंगे. दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है.

Libra

07 जुलाई 2020: स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है. आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. जल्दबाज़ी में निवेश न करें. अगर आप सभी मुमकिन कोणों से नहीं परखेंगे तो नुक़सान हो सकता है. आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है. रोमांटिक जिंदगी में बदलाव मुमकिन है. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है. परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें. आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा. साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएं नहीं. वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे. अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होता है. घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं.

Scorpio

07 जुलाई 2020: दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी, लेकिन ख़ुद को शांत रखें. इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे, लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी. रोमांस का मौसम है, लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है. लंबित परियोजनाएं पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है. जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है. संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें. इससे

Sagittarius

07 जुलाई 2020: शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं. तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएं. यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा. आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है. नौकरी-पेशे के लिहाज़ से की गई यात्रा सकारात्मक फल देगी. आपको इंटरव्यू के दौरान दिमाग़ ठंडा रखने और ख़ुद को अभिव्यक्त करने की ज़रूरत है. वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है. अपने जीवनसाथी को बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अंतिम रूप दिया जा सकता है. ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है. आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा

Capricorn

07 जुलाई 2020: अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी. दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिये से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा. बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं. प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएं और अनचाहे तनाव से बचें. याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है. अस्थिर स्वभाव के चलते अपने प्रिय के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. अगर आप कार्यक्षेत्र में तनाव लेंगे, तो इससे आपके अलावा किसी और का नुक़सान नहीं होगा. ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी. जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं. क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा. अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है. हालांकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है.

Aquarius

07 जुलाई 2020: सेहत से जुड़ी दिक़्क़त नज़दीक है, इसलिए नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें और विश्वास रखें कि पहले से सावधानी बरतना इलाज से बेहतर है. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. आज आप अपने चारों तरफ़ के लोगों के बर्ताव के चलते खीज महसूस करेंगे. रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है. किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपने अंदर की बात ज़रूर सुनें. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है. अकर्मण्यता पतन की जड़ है, ध्यान और योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं.

Pisces

07 जुलाई 2020: किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी. आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा. साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएं तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. याद रखिए कि आंखें कभी झूठ नहीं बोलतीं. आज आपके प्रिय की आंखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें. जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे. इसके बात आप बहुत शांत और तरोताज़ा महसूस

पंचांग 07 जुलाई 2020

07 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह का दूसरा दिन है. सावन को श्रावण मास भी कहते हैं. आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि है. सावन माह भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. इस पूरे महीने भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की जाती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः 09.03 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 11.56 तक, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि 08.33 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

नोटः आज से मंगला गौरी व्रत प्रारम्भ हो रहा है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पुराने व नए दोनो रिकॉर्ड रूम का किया निरीक्षण

पुरानी कचहरी स्थित रिकॉर्ड रूम में रखे राजस्व व अन्य रिकॉर्ड को डिजीटल करके लघु सचिवालय स्थित मॉड्रन रिकॉर्ड में किया जाएगा शिफ्ट, जिला राजस्व अधिकारी को डिजीटाईलेशन प्रक्रिया को स्पीड-अप करने के दिए निर्देश। 

 मनोज त्यागी, करनाल 6 जुलाई:

    उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को पुरानी कचहरी स्थित पुराने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और उसमें राजस्व रिकॉर्ड से भरे बस्तों को देखा। इस मौके पर इन्द्री के उपमण्डलाधीश सुमित सिहाग व जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल भी मौजूद थे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पुराने रिकॉर्ड को स्कैन करने की जो प्रक्रिया चल रही है, उसमें तेजी लाई जाए, ताकि पुराने रिकॉर्ड को जल्द से जल्द यहां से सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के द्वितीय खंड में बने मॉड्रन रिकॉर्ड रूम में शिफ्ट किया जा सके।   

        पुरानी कचहरी स्थल में बना रिकॉर्ड रूम अंग्रेजो के जमाने का है। यहां 1865 से लेकर 1964 तक का राजस्व रिकॉर्ड मौजूद है। 1905 से 31 मार्च 1987 तक का ज्यूडिशियल रिकॉर्ड भी यहां मौजूद बताया गया है। एक अप्रैल 1987 से ज्यूडिशियल रिकॉर्ड, न्यायिक परिसर भवन में शिफ्ट हो गया। करनाल को अंग्रेजो के जमाने से ही जिले का दर्जा प्राप्त था। आजादी के बाद पानीपत, कुरूक्षेत्र व कैथल जिले भी करनाल के ही भाग थे। इन जिलो के राजस्व रिकॉर्ड की बात करें तो, 1959 तक का पानीपत का रिकॉर्ड, 1956 तक का कुरूक्षेत्र और 1957 तक का कैथल जिले का राजस्व अब भी यहां मौजूद है। पुराने रिकॉर्ड की प्रति लेने के लिए लोग यहां आते हैं। उपायुक्त की मंशा है कि रिकॉर्ड रूम की बिल्डिंग अति पुरानी हो जाने के कारण इसमें रखे रिकॉर्ड को डिजीटल करके जल्द से जल्द सैक्टर-12 स्थित मॉड्रन रिकॉर्ड में रख दिया जाए।      

डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत आधुनिक रिकॉर्ड रूम की हुई थी स्थापना-उपायुक्त ने बताया कि बीते वर्ष में मॉड्रन रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था की गई थी। नई व्यवस्था में रिकॉर्ड को स्कैन करके डिजीटल रूप में तैयार किया गया और मूल प्रतियों के रख-रखाव के लिए कपड़े के बंडल या बस्ते की बजाए, स्टील से निर्मित पेटियो में रखा गया है, ताकि वह सुरक्षित बना रहे। पेटियों पर बार कोड भी लगाया गया है, जिससे तुरंत यह पता लगाया जा सकता है कि किस भूमि मालिक के रिकॉर्ड के दस्तावेज किस पेटी में सुरक्षित हैं। रिकॉर्ड रूम में केवल वही कर्मचारी प्रवेश कर सकते हैं, जिनको अधिकृत किया गया है। नई व्यवस्था में रिकॉर्ड के रख-रखाव से गलने और फट जाने की सम्भावना भी नहीं है। भूमि रिकॉर्ड की नकल प्राप्त करने के कार्य में पारदर्शिता आई है। 

                पुराने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ने सैक्टर-12 स्थित नए रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और डीआरओ को निर्देश दिए कि पुराने व बचे हुए रिकॉर्ड की स्कैनिंग का काम मुकम्मल करके उस रिकॉर्ड को भी मॉड्रन रिकॉर्ड रूम में ही सुरक्षित रखा जाए। उपायुक्त के अनुसार अब तक 40 लाख से अधिक पेज स्कैन किए जा चुके हैं, जो बचे हैं उपायुक्त ने उसके स्पीड-अप करने के निर्देश दिए। उन्होंने मॉड्रन रिकॉर्ड रूम के विस्तार किए जाने की सम्भावना पर भी डीआरओ से चर्चा की, ताकि समूचा रिकॉर्ड एक ही जगह पर मौजूद रहे। इन कार्यों के लिए उपायुक्त ने इन्द्री के एसडीएम सुमित सिहाग को सुपरविजन की जिम्मेदारी दी।

वेब न्यूज़ पोर्टल को मिलेगी सरकारी मान्यता

कोरल ‘पुरनूर’ चंडीगढ़ – 06 जुलाई :

देर रात हरियाणा केबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है। आज से हरियाणा में वेब समाचार पोर्टल मणि होंगे। सरार के इस बड़े अहम फैसले से वेब पोर्टल में काम करने वाले पत्रकार और कैमरामेन लाभान्वित हो सकेंगे।

आज हरियाणा केबिनेट ने वेब समाचार पोर्टल और वेब टीवी को मानिता देने संबंधी अध्यादेश पर मंजूरी दे दी है। इस संबंधी नयी गाइड लाइन भी जारी कर दीं गईं हैं। अब वेब समाचार पत्रों के पत्रकार और कैमरामेन (छायाकार) सरकारी मान्यता से लाभान्वित हो सकेंगे। वेब पोर्टलों को सरकारी विज्ञापन भी मिल सकेंगे।

कुछ जिलाध्यक्षों ने वेब समाचार पोर्टल्स को बैन कर रखा था जिससे उन जिलों में इन पर लगी पाबन्दियाँ ख़त्म हो जाएंगीं।

भारतीय रुख से घबराया चीन 2 किलोमीटर पीछे हटा

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच बातचीत हुई थी. ये बातचीत 5 जुलाई को हुई थी और दो घंटे तक चली थी. बातचीत में सीमा पर तनाव कम करने पर चर्चा हुई. दोनों देश भविष्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाने पर सहमत हुए हैं. भारतीय सेना को चीन के किसी भी वादे पर भरोसा नहीं है अत: गलवान घाटी में अपनी सीमाओं में भारतीय फौजों की तैनाती बढ़ा दी गयी है।

कोरल ‘पुरनूर’, चंडीगढ़ – 06 जुलाई :

भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में चल रहे तनाव के बीच चीन पीछे हटने को मजबूर हो गया है। समझौते के बाद दोनों पक्षों द्वारा वहाँ अस्थायी तौर पर जो संरचनाएँ बनाई गई थीं और निर्माण कार्य किया गया था, उसे भी हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही दोनों पक्षों द्वारा ‘फिजिकल वेरफिकेशन’ भी किया जा रहा है। ‘लाइन ऑफ कण्ट्रोल (LAC)’ पर चीन के पीछे हटने के बाद स्थिति सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये सब मीडिया रिपोर्ट्स में अंदरूनी सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है। जहाँ जून 15, 2020 को चीन की धोखेबाजी के बाद भारत की सेना के साथ उसका संघर्ष हुआ था और 20 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे। साथ ही 43 चीनी सैनिकों को भी मार गिराया गया था। चीनी सैनिक अब उस स्थल से 2 किलोमीटर पीछे चले जाने को मजबूर हो गए हैं। भारत ने भी वहाँ बंकरों और अन्य संरचनाओं का निर्माण किया था, ताकि चीन पर नज़र रखी जा सके।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने राष्ट्रिय दैनिक को बताया कि जून 30 को हुए कमांडर स्तर की वार्ता में ये समझौता हुआ, जिसके बाद चीन की सेना पीछे हटने को मजबूर हुई। ये भारत के लिए जीत की तरह है क्योंकि हमारे लिए जो LAC की परिभाषा है, वहाँ से चीन पीछे हट गया है। इसके बाद रविवार को एक फिजिकल सर्वे भी किया गया, जिसमें ये देखा गया कि चीन की सेना वादे के मुताबिक पीछे गई भी है या नहीं।

फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद पाया गया कि गलवान संघर्ष स्थल से चीन की सेना 2 किलोमीटर पीछे चली गई है और सारी संरचनाएँ हटा दी गई हैं। ‘द हिन्दू’ की खबर के अनुसार, दोनों देशों के बीच हुई कमांडर स्तर की वार्ता में सहमति बनी थी कि सबसे पहले गलवान, पांगोंग और हॉट स्प्रिंग- इन तीनों स्थलों पर तनाव कम किया जाएगा। इसके बाद उत्तर में स्थित देस्पांग प्लेन्स पर तनाव कम किया जाएगा क्योंकि वो ज्यादा कॉम्प्लेक्स क्षेत्र है।

बैठक के बाद चीन का रुख नरम हुआ, जिसके कारण सीमा विवाद सुलझाने के लिए आगे होने वाली वार्ताओं के लिए भी रास्ता साफ़ हो गया है। इसे भारत की कूटनीतिक जीत के रूप में भी देखा जा सकता है क्योंकि चीन ने अब भूटान की जमीन पर दावा ठोक कर उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। चीन ने अब सीमा पर तनाव बढ़ाने की बजाए इधर-उधर से दबाव बनाए के तरीके आजमाने शुरू कर दिए हैं।

बता दें कि शुक्रवार को अचानक लेह पहुँचे पीएम मोदी ने भी चीन को चेतावनी देते हुए भारतीय सेना के जवानों से कहा था कि आप धरती के वीर हैं जिसने हजारों वर्षों से अनेकों आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुँहतोड़ जवाब दिया है, हम वो लोग हैं जो बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं, वहीं सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा था कि आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास ने हमारी रक्षा क्षमताओं को कई गुना बढ़ा दिया है।

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी उपस्थिती से तिलमिलाया चीन

चीन का नाम और सीमा विवाद एक दूसरे के पर्याय हैं। ‘वह कौन सा सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं’ वाली कहावत चीन पर सटीक बैठती है। चीन सदियों पुराने नक्शे ले कर सभी पर धौंस जामाता रहता है। जिस साम्राज्यवाद के खिलाफ चीन की कोम्युनिस्ट ताकतों ने अपनी लड़ाई लड़ी थी वही कोमुनिस्ट ताक़तें अब एक साम्राज्यवादी सोच वाले नेता के कब्जे में हैं। वह अपने विसतारवादी विचार चीन पर थोप चुका है और चीन का प्रशासन और चीन की सारी सेना उसके विसतारवादी नीति को आगे बढ़ाने के प्रयत्नों में लगे हैं। बात दक्षिण चीन सागर की हो या उत्तर चीन सागर की जल सीमाओं के लेकर भी चीन का विवाद रहता है। अभी दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी उपस्थिती से भी नाराज़ है।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 6 जुलाई :

पड़ोसियों को धौंस दिखाने की कोशिश कर रहा चीन दक्षिण चीन सागर (साउथ चाइना सी) में अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी से बौखला गया है। चीन के आक्रामक तेवरों के जवाब में अमेरिका ने अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर इस इलाके में तैनात किए हैं।

2014 के बाद यह पहला मौका है जब दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना ने अपने दो बड़े एयरक्राफ्ट भेजे हैं। दोनों एयरक्राफ्ट के अलावा चार युद्धपोत भी इस इलाके में अभ्यास कर रहे हैं। इसका मकसद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में निर्बाध आवाजाही सुनिश्‍चत करना है।

अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर यूएएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन के दक्षिण चीन सागर में तैनाती पर चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने यूएस को ‘धमकी’ दी। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि चीन की सेना की किलर मिसाइलें डोंगफेंग-21 और डोंगफेंग-25 अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह कर सकती हैं। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने ट्विटर पर लिखा कि दक्षिण चीन सागर में तैनात अमेरिका के विमानवाहक पोत चीनी सेना की जद में हैं। चीनी सेना इन्‍हें बर्बाद कर सकती है। 

चीन की इस ‘धमकी’ पर यूएस नेवी ने चुटकी ली है। अमेरिकी नौसेना के चीफ ऑफ इनफॉर्मेशन ने जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा, “और इसके बावजूद वे (यूएस नेवी के जहाज) वहाँ हैं। एयरक्राफ्ट कैरियर्स, दक्षिणी चीन सागर के अंतरराष्ट्रीय सीमा में घूम रहे हैं। यूएसएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन किसी से डरने वाले नहीं हैं।”

यूएसए के निमित्ज से एडमिरल जेम्स किर्क ने रॉयटर को दिए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा, “उन्होंने हमें देखा है और हमने उन्हें देखा है।” वहीं चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने जान-बूझकर दक्षिण चीन सागर में अपने जहाजों को अपनी ताकत दिखाने के लिए भेजा है। बता दें कि साउथ चाइना सी में अमेरिकी नेवी के दो बड़े विमानवाहक युद्धपोत कैरियर 4 जुलाई से अभ्‍यास कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने 6 साल बाद साउथ चाइना सी में एयरक्राफ्ट कैरियर भेजे हैं। ये दुनियाभर में अमेरिकी नौसैनिक ताकत का प्रतीक माने जाते हैं। अमेरिका ने साउथ चाइना सी में यह युद्धाभ्यास ऐसे समय पर शुरू किया है जब इसी इलाके में चीन की नौसेना भी युद्धाभ्यास कर रही है। चीन की नेवी परासेल द्वीप समूह के पास पिछले कई दिनों से युद्धाभ्यास करके ताइवान और अन्‍य पड़ोसी देशों को धमकाने में जुटी हुई है। उधर चीन की लगातार नॉर्थ चाइना सी में जापान से भी झड़प जारी है।

मीरान हैदर के रजिस्टर में दफन हैं दिल्ली दंगों के कई राज़

सीएए विरोधी प्रदर्शनों का विभित्स रूप था दिल्ली का हिन्दू विरोधी दंगा। इस दंगों में जहां 200 से अधिक लोग घायल हुए वहीं 53 लोग मारे गए थे। दंगों की जांच में सबसे पहले आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन पर सीधे सीधे आरोप लगे थे। वहीं शाहरुख नमक यवक ने दिल्ली पुलिस पर सरेआम गोलियां चलाईं थी। इन दंगों में जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी को जामिया के स्टूडेंट, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएसन, स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन, मुस्लिम स्टूडेंट फोरम, जामिया स्टूडेंट फोरम जैसे कई संगठन के लोगों ने शामिल होकर बनाया था। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी को पीएफआई समेत कई इस्लामिक संगठनों ने बड़ी महती भूमिका निभाई थी। अब जांच में धीरे धीरे इन सभी की संलिप्तता के साक्ष्य सामने आ रहे हैं।

नयी दिल्ली ब्यूरो – 6 जुलाई :

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इस साल फरवरी में हुए हिन्दू विरोधी दंगों की जाँच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। स्पेशल सेल के सूत्रों ने सोमवार (जुलाई 6, 2020) को बताया कि उन्हें जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के मेंबर मीरान हैदर के घर से एक रजिस्टर और ढाई लाख रुपए कैश बरामद किया गया है।

स्पेशल सेल ने मीरान हैदर के पास जो रजिस्टर बरामद किया है, उसमें साफ लिखा है कि कहाँ से कितने पैसे मिले, कहाँ कितना खर्च हुआ। बकायदा नाम के साथ सभी डिटेल हैं। रजिस्टर को हैंडराइटिंग की जाँच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (Forensic Science Laboratory) भेजा गया है।

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हिंसा से पहले यानी जनवरी महीने में मीरान हैदर के अकाउंट में 5 लाख रुपए आए थे। ये पैसे ओमान और यूएई से आए थे।

बताया जा रहा है कि ये रजिस्टर दंगों से ठीक पहले ही बनाया गया था। इस रजिस्टर में दिल्ली दंगों के कई राज दफन हैं। इस रजिस्टर में दंगों का पूरा बही-खाता दर्ज है। पैसा कहाँ से आया और किसे-किसे दिया गया वो सब इस रजिस्टर में लिखा है।

दिल्ली दंगों की जाँच करने वाली स्पेशल सेल की टीम ने जामिया कॉर्डिनेशन समिति के सदस्य मीरान हैदर को गिरफ्तार किया था। उसे UAPA अधिनियम की धाराओं के तहत 2 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। मीरान हैदर (35) कथित तौर पर पीएचडी छात्र है और दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की युवा इकाई का अध्यक्ष भी।

मीरान हैदर पर आरोप है कि मीरान हैदर ने शाहीन बाग, जामिया व अन्य जगहों पर चले विरोध-प्रदर्शन के दौरान बढ़-चढ़कर न सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि लोगों को उकसाया भी। मीरान के खिलाफ दंगे की साजिश रचने के अहम साक्ष्य मिले हैं। उस पर दंगों की साजिश रचने का आरोप है। 

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने अदालत में पेश जाँच रिपोर्ट में कहा था कि पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों के लिए सऊदी अरब और देश के अलग-अलग हिस्सों से भी फंडिंग आई थी। पुलिस का कहना था कि दिल्ली में दंगे सुनियोजित साजिश और योजना के परिणामस्वरूप भड़के थे और यह अचानक नहीं था।

जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी को जामिया के स्टूडेंट, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशिएसन, स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन, मुस्लिम स्टूडेंट फोरम, जामिया स्टूडेंट फोरम जैसे कई संगठन के लोगों ने शामिल होकर बनाया था। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी को पीएफआई समेत कई जगहों से फंडिंग मिल रही थी। इस दंगे से भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के भी तार जुड़े हुए हैं। बता दें कि दंगों में 53 लोगों की मौत हुई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।