माँ ने कहा- वह सपा में था, उज्जैन है उसकी ससुराल, खंगाली जाएगी बीते 6 दिनों की उसकी हिस्ट्री

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार विकास दुबे को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन एक के बाद ऐसे कई सबूत निकलकर सामनें आ रहे हैं जिससे साबित होता है कि विकास दुबे सपा से जुड़ा हुआ है। लेकिन सपाई इस सच को सुंनने के लिए तैयार नहीं हैं। बार-बार कह रहे हैं कि विकास कभी सपा में था ही नहीं? क्या अब सपाई विकास दुबे की माँ को झुठला देंगें।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – 09 जुलाई:

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के गिरफ्तार होते ही अखिलेश यादव की चिंता ट्विट्टर पर ज़ाहिर हो गयी। सपा प्रमुख ने ट्वीट कर पूछा की विकास दुबे को गिरफ्तार किया गया है या फिर उसने आत्मसमर्पण किया है। उनए पूछने का लहजा एस था मानो वह जानते हैं की क्या हुआ है आखिर विकास दुबे स्पा का आजीवन का ही सदस्य है और उसकी पत्नी सपा की ही नेत्री है।

कानपुर शूटआउट का मोस्टवांटेड और 5 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है। एमपी में गिरफ्तारी के बाद अब यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से इंदौर पहुँच चुकी है। खबरों के अनुसार उसे चार्टर्ड प्लेन से जल्द से जल्द लखनऊ लाने की तैयारी की जा रही है।

विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान न उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार गैंगेस्टर विकास दुबे के गिरफ्तार होते ही यूपी की एसटीएफ टीम के एक दल को तुरंत एमपी के लिए रवाना कर दिया गया था। विकास दुबे की कानूनी औपचारिकता और कागज़ी कार्यवाही पूरी करने के बाद शाम तक पुलिस उसे लखनऊ लेकर आ जाएगी।

वहीं अब गिरफ्तार विकास दुबे का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। साथ ही कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए उसका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा। एमपी पुलिस इस बात की भी हिस्ट्री खंगालेगी कि विकास दुबे बीते 6 दिन में कहाँ- कहाँ गया? क्या-क्या किया? पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह उज्जैन कैसे पहुँचा? किसके संपर्क में आया? किसने शरण दी? पुलिस इन बातों का भी खुलासा करने की तैयारी में है।

यह खबर भी सामने आई है कि विकास महाकाल मंदिर में लखनऊ के रस्जिट्रेशन नम्बर की गाड़ी से आया था। साथ ही गाड़ी को लेकर किसी को शक न हो इसलिए उसके नंबर प्लेट पर हाईकोर्ट भी उसने लिखा हुआ था। जाँच में यह बात भी सामने आई कि विकास जिस गाड़ी से आया था वह गाड़ी असल में मनोज यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है।

गिरफ्तारी के वक्त विकास के पास से पुलिस ने एक बैग बरामद किया था। जिसमें कुछ कपड़े, एक मोबाइल, उसका चार्जर और कुछ कागजात थे। जिसको देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकास हर वक्त पूरी तैयारी में रहता था। मोबाइल का इस्तेमाल वह बहुत ही कम करता था। और बाकी समय उसे स्विच ऑफ ही रखता था। गत 6 दिनों में उसने कई लोगों से संपर्क किया था। जिसकी पुलिस अब जाँच कर रही है।

खबरों के अनुसार विकास दुबे की पहचान सबसे पहले फूलवालें ने की थी। जब वह टिकट लेने के बाद फूल वाले के पास बिना मास्क के पहुँचा था।

वहीं विकास दुबे के पकड़े जाने के बाद उसकी माँ ने उसे कड़ी सजा देने की माँग की है। उन्होंने कहा, “हमको टीवी देख कर पता चला विकास को पकड़ लिया गया है। हम सरकार से कोई अपील नहीं करेंगे, जिनको अपील करना है, वह लोग खुद अपील करेंगे कि विकास को क्या सजा दी जाए।”

उसकी माँ ने यह भी बताया कि विकास दुबे हर साल उज्जैन के महाकाल मंदिर जाता था। विकास दुबे का उज्जैन में ससुराल भी है।

विकास दुबे की माँ सरला देवी ने यह भी कहा, “सरकार जो उचित समझे वो करे, हमारे कहने से कुछ नहीं होगा। मेरा बेटा बीजेपी में नहीं, सपा में है और महाकाल ने विकास को बचा लिया।”

गौरतलब है पुलिस ने आज (9 जुलाई, 2020) सुबह ही विकास के दो साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। जिसमें से एक प्रभात मिश्रा पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया। प्रभात मिश्रा को बुधवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा विकास दुबे गैंग का एक और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बउअन शुक्ला भी इटावा में ढेर हो गया।

रणवीर शुक्ला ने आधी रात महेवा के पास हाईवे से एक स्विफ्ट डिजायर कार को लूटा था। जिसके चलते पुलिस ने उसे काचुरा रोड पर घेर लिया। सरेंडर करने की जगह उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस, कानपुर के चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने पहुँची थी। जहाँ विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसवालों पर हमला कर दिया था। जिसमें प्रदेश के डिप्टी SP देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी थी। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 60 आपराधिक मामले दर्ज है।

पंचकुला में जनता मार्शल से दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था

विधानसभा अध्यक्ष के साथ पंचकूला पुलिस के आला अधिकारियों ने बनाई योजना, स्थान-स्थान पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, चालान की राशि व्यवस्था पर ही होगी खर्च, अवैध अतिक्रमण, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध खनन पर विस अध्यक्ष सख्त

पंचकूला, 9 जुलाई

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पंचकूला पुलिस जल्द जनता मार्शलों की मदद लेगी। पूर्व सैनिक जनता मार्शल की भूमिका निभाएंगे और वे पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यवस्था संभालेंगे। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने वीरवार को चंडीगढ़ स्थित विधानसभा सचिवालय में पंचकूला पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम, शहर में सीसीटीवी लगाने, अतिक्रमण हटाने, नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध खनन रोकने के लिए भी विस्तृत योजना बनी। इस दौरान लव-जिहाद की घटनाएं रोकने पर भी चर्चा हुई। बैठक में पंचकूला पुलिस के आयुक्त आईपीएस सौरभ सिंह और पुलिस उपायुक्त आईएएस मोहित हांडा उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं, जो स्वेच्छा से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग करना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसी योजना बनाने के लिए कहा कि जिसमें कि इन पूर्व सैनिकों के स्किल का लाभ उठाया जा सके। योजना बनी है कि विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे पूर्व सैनिक बतौर जनता मार्शल तय होंगे। पुलिस जब भी किसी क्षेत्र विशेष में चालान काटने होंगे तो इन जनता मार्शलों को साथ रखना होगा। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ऐसा करने से पुलिस का सहयोग भी हो सकेगा और समाज के महत्वपूर्ण घटक पूर्व सैनिक व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग भी दे सकेंगे। उन्होंने निर्धारित अवधि पर पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने पर भी जोर दिया।

100 नंबर बना परेशानी का सबब, बीएसएनएल के साथ मिलकर करें समाधान

बैठक के दौरान ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर में अनेक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते इस समस्या को नियंत्रित करना चाहिए। इसके साथ शहर में दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेंट सवारी करने वालों से भी विस अध्यक्ष खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन पर गैरजिम्मेदारां ढंग से सवारी करना युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए इस प्रकार की प्रवृति पर कड़ाई से अंकुश लगाएं। उन्होंने कहा कि पंचकूला प्रगतिशील और व्यवस्थित शहर है,इसलिए यहां ट्रैफिक के सभी नियम अक्षरश: लागू होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले में कानून-व्यवस्था काफी सुधरी है, लेकिन फिर भी अनेक क्षेत्रों से चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं,इसके लिए पर्याप्त संख्या में बीट बॉक्स स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए, इससे पुलिस और जनता के बीच परस्पर विश्वास बढ़ेगा।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 09 जुलाई :

लाकडाऊन के दौरान भी की पचंकुला पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोनो को तलाशा

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस ने लाकडाउन के दौरान भी लोगो के गुमशुदा मोबाइल फोनो को तलाश कर, किया मोबाइल फोन मालिको के हवाले । साईबर सैल के द्वारा मोबाइल फोनो को तलाश किया गया ।  जो मोबाइल फोन श्री राजकुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री सतीश कुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला के द्वारा 20 मोबाइल फोन को उनके मालिको को सौपा गया । कोरोना सक्रमण के दौरान सोशल डिस्टैन्शिग के देखते हुए 10 -10 लोगो को  अल्ग अल्ग तारिख को बुलाकर उनके मोबाइल  वापिस दिये गये  ।  पचकुला पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी है ।

सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो वा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लोगो के लिए  खिलाफ दिन प्रतिदिन  कार्यवाही करते हुए ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वा थूकने वालो के चालान करने के कडे निर्देश जारी किये हुए है । इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पंचकुला पुलिस के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो वा  सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जो कार्यवाही दिन प्रतिदिन सख्ती  से बरती जा रही है   । जो कि पचकुला पुलिस के द्वारा अब तक लोगो के मास्क ना पहनने व सार्वजनिक स्थान पर थुकने पर  2419 चालान कर चुकी है जो चालान कि राशी 500 रुपये है जो इस राशी को अदा नही करता तो उस के खिलाफ 188 भा0द0स0 के तहत कार्यवाही की जायेगी । इस अभियान मे सभी प्रबन्धक थाना वा सभी इन्जार्ज चौकी वा ट्रेफिक युनिटो के द्वारा मास्क ना पहनने व सार्वजनिक स्थान पर थुकने पर  चालान किये जा रहे है  । जो कि पचकुला पुलिस दिन प्रतिदिन इस सक्रमण को नियत्रण करने कि ळिए भरसक प्रयास कर रही है । ताकि इस महामारी से पचकुला के क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके और आगे भी पुलिस इनके विरुद समय- समय पर कार्यवाही करती रहेगी ।  पंचकुला पुलिस की आप सभी लोगो से अपिल है जब भी आप लोग घर से बाहर निकले तो कृपा मास्क पहन कर निकले ।

Delhi’s ‘BABRIYA GANG’ active in Chandigarh: UT Police

 CHANDIGARH – 9.7.2020

          On 7.7.2020 a secret information was received that the ‘BABRIYA GANG’s’ members who are involved more than dozen of cases of snatching in Delhi are active in Chandigarh. They are involved in recent snatching cases in Chandigarh and presently roaming in the area of Police Station Sec.31, Chandigarh. Acting upon the secret information a team of Crime Branch of Chandigarh Police headed by SI Ashok Kumar under the supervision of Insp. Harinder Sekhon and close guidance of Sh. Rajiv Kumar Ambasta, DSP Crime was constituted. When the police party was near Shiv Mandir  Ph.2, Ram Darbar, two persons were apprehended while they were looking for their another prey. Further they disclosed their name Anil s/o Bhan Singh VPO. Rampura, The. Kairana  Distt. Shamli UP, age 28 years and Hari Parkash s/o Sh. jagdish  r/o Vill. Biralian PS- Jhingana, Distt. Shamli UP.

          On further interrogation of Anil and Hari Parkash, they disclosed that two more persons of their gang are in the city and using the stolen motor cycle with fake number plate. Acting upon this information ASI Kanwal Pal alongwith the police official carried out the checking of the vehicle near under Bridge, Sec.11, Chandigarh, at about 6.30 pm two persons came on Bajaj Dominor 400 bearing Registration No. HR11J-9599 and on seeing the police party they tried to flee, but both were apprehended with the help of police officials. They disclosed their name as Ajay Kumar S/o Sh. Satish Kumar VPO. Vinod Nagar Samrala Road, near Khalsa School, Khanna, Distt. Ludhiana (PB) age 29 years and Rajiv @ Raju S/o Jado Ram Vill. Khanpur, PS- Jhinjana, Distt. Shamli UP, age 32 years. On the verification of registration number HR11J-9599 pasted on Motor Cycle, the same was found of Pulsar Motor Cycle, but the original registration number of the Dominor Motor Cycle is DL8SCS-4784, which has been stolen from Delhi and Case FIR No. 014031 dated 26.6.2020 u/s 379 IPC PS-Sarup Nagar, New Delhi has already been registered in this regards. In this regards FIR No. 96 dated 8.7.2020 U/S 473,411 IPC PS-11, Chandigarh was registered and both were arrested accordingly. With the arrest of these four accused Four cases of Gold Chain snatching, one of Police Station Sec.31, One of Police Station Sec.11, One of Police Station Manimajra and one of Police Station Sector 39 are worked out and two stolen motor cycle has also been recovered from them.

Profile of the accused:-

NameAnil
Father NameBhan Singh
Present AddressVPO. Rampura, The. Kairana  Distt. Shamli UP
Age28 years
Qualification8th Class
ProfessionUnemployed
NameHari Parkash 
Father NameSh. Jagdish
Present AddressVill. Biralian PS- Jhingana, Distt. Shamli UP
Age31 years.
Qualification8th class
ProfessionUnemployed
NameAjay Kumar
Father NameSh.Satish Kumar
Present AddressVPO. Vinod Nagar Samrala Road, near Khalsa School, Khanna, Distt. Ludhiana
Age29 years
Qualification 5th Class
ProfessionUnemployed
NameRajiv @ Raju
Father NameJado Ram
Present AddressVill. Khanpur, PS- Jhinjana, Distt. Shamli UP
Age32 years
Qualification 5th Class
ProfessionUnemployed

          All the accused have been produced before the Hon’ble District Court and their 4 days police remand has been obtained. The investigation of these cases is being carried out and there are more cases of snatching likely to be worked out from them.

स्कूल मालिक और तहसीलदार के खिलाफ रेप केस मामले में समाज सेवी संस्थाएं आई सामने

मनोज त्यागी करनाल 9 जुलाई :

शहर के नामी ‘प्रताप पब्लिक स्कूल’ के मालिक अजय भाटिया, तहसीलदार राजबक्श और महिला प्रिंसिपल पर स्कूल की टीचर ने रेप का आरोप लगाया है। शहर के महिला थाना में पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ भा.द.स. की 376 डी/34/323 /506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में महिला लाइब्रेरियन ने बताया कि उसने स्कूल में

महिला टीचर के लिए आवेदन किया था और साक्षात्कार भी दिया था। उसे स्कूल  में असिस्टेंट लाइब्रेरियन रख लिया गया।  एक दिन उसके पास फोन आया कि स्कूल के मालिक अजय भाटिया बुला रहे हैं। जब वह स्कूल गई तो बताया कि प्रमोशन और सैलरी बढवाने के लिए स्कूल के मालिक को खुश करना पड़ेगा। इसके बाद स्कूल के मालिक ने उसके साथ गलत काम किया।

सामाजिक संस्था निफा के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने आज स्कूल मालिक और तहसीलदार के खिलाफ रेप केस दर्ज मामले में आई. जी. भारती अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि यह बड़ा हाई प्रोफ़ाइल मामला है इसमें जाँच को पूरा नतीजे तक पहुंचाएं रफा दफा न करें, कोई भी दोषी हो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए.

क्रोध विवेक को नष्ट करता है : मुनि पीयूष

मनोज त्यागी, करनाल 9 जुलाई :

 उपप्रवर्तक श्री पीयूष मुनि जी महाराज ने श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर करनाल से अपने दैनिक संदेश में कहा कि जब क्रोध के आवेश में व्यक्ति क्रूर बन जाता है तो हृदय की पवित्रता उसके भीतर से पलायन कर जाती है। क्रोध के आने पर विद्वान और मूर्ख में कोई अन्तर नहीं रहता। किसी भी प्रतिकूल हालात के कारण क्रोध की उत्पत्ति होती है। प्रतिकूल परिस्थिति का निमित्त कोई भी जड़  तथा चेतन हो सकता है। गहराई तक जाकर विचार करने से मालूम होता है कि अशान्ति जड़ में क्रोध का ही भाव रहता है। उदाहरण के लिए किसी सेवक से कोई हानि हो जाती है, इच्छा के विरुद्ध प्रतिकूल वातावरण सामने आ जाता है या कोई आत्मीय व्यक्ति अपने विरुद्ध चलता है तो मन मे खिन्नता का आना स्वाभाविक होता है। ऐसा इसलिए होता है कि जिससे हम जो चाहते हैं वह जब हमें नहीं मिलता तो हम खिन्न हो उठते हैं। वास्तव में क्रोध इसी कारण से उत्पन्न होता है। दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति के मन में क्रोध का अस्तित्व कम अथवा अधिक रूप में बना रहता है। किसी का क्रोध तीव्र तो किसी का मन्द होता है। किसी का क्रोध दीर्घ काल तक तो किसी का थोड़े समय तक ठहरता है। 

मुनि जी ने कहा कि भले ही क्रोध कैसा भी हो परन्तु वह व्यक्ति के विवेक को नष्ट करता है और उसी अनुपात से उसकी मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक हानि होती है। क्रोध में व्यक्ति को भले-बुरे का ध्यान नहीं रहता जिस कारण वह अकार्य में प्रवृत्ति करने लगता है। क्रोध से आज तक कभी किसी को कोई लाभ नहीं हुआ, न वर्तमान में हो रहा है और न भविष्य में होगा किन्तु क्रोध के वेग को नियन्त्रित कर पाना मनुष्य के लिए सम्भव नहीं होता। क्रोध से बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं, अपने पराए हो जाते हैं, सगे बेगाने हो जाते हैं तथा मित्र शत्रु बन जाते हैं। कार्य को सिद्ध करने वाली बुद्धि होती है और वह क्रोध की अवस्था में मारी जाती है। शान्ति से व्यक्ति बड़े से बड़े  बलवान शत्रु को भी जीत लेता है। समझ-बूझ से ही सारा काम बनता है परन्तु सारी समझ को क्रोध हर लेता है। क्रोध से पराजित व्यक्ति कभी भी सुख नहीं पाता। क्रोधी जीवन सुखी नहीं होता। क्रोध के आवेश में व्यक्ति मानसिक शान्ति नहीं पाता। उसका मन अशान्त रहता है और व्यक्ति सुख का उपभोग नहीं कर पाता। क्रोध शान्ति और सुख में अड़चन डालता है। जिसके हृदय में क्रोध की आग भड़क रही है, वह बिना चिता के ही जीवित जल जाता है। क्रोध से आत्मा स्व और पर को जलाती है, धर्म-अर्थ तथा काम को नष्ट करती है, तीव्र वैर बांधती है और दुर्गतियों में भटकती है। क्रोध की लपटें सीमित न रहकर दूर-दूर की शुभ कार्यवाही को भी नष्ट कर देती हैं। क्रोधी का जीवन बड़ा विचित्र होता है। वह सारे क्रियाकलाप क्रोध के आवेश में करता है। क्रोध के आवेश में जीवन में रहा सारा सुख कपूर की भांति उड़ जाता है इसलिए क्रोध से बचें।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 09.07.2020

One arrested for MV Theft

Shivu Ahamad R/o # 306, Room No. 24, Street No. 11, Khokha Market, Ph-1, SAS Nagar, Mohali (PB) reported that unknown person stole away Activa Scooter No. PB10EX5279 from the parking of Lake, Sector-42, Chandigarh on 23.02.2020. Later accused namely Sukhwinder Singh R/o Village Gill, Storan wali gali, Tehsil Bagha Purana, Distt. Moga, Punjab (age 23 years) has been arrested in this case. A case FIR No. 133, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for intent to outrage modesty of women

A case FIR No. 125, U/S 354 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of a lady who alleged that Rajesh Kumar R/o # 614 Phase-1 BDC Sec-26, Chandigarh assaulted to complainant with intent to outrage her modesty at Mandi, ISBT-17, Chandigarh on 08.07.2020. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Munish Mittal R/o # 907, Second Floor, Sector-17, Panchkula (HR) reported that unknown person stole away outdoor unit of AC of his office Mittal Cera Sanitary Ware, SCO No. 46, Pocket No. 1, NAC, Manimajra, Chandigarh. A case FIR No. 100, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vikram Sharma R/o # 2834, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away HP Printer & battery from his Alto car No. CH01-AM-0724 by breaking the left side mirror while it was parked in front of his house on the night intervening 07/08-07-2020. A case FIR No. 104, U/S 379, 427 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

गैंगस्टर का खेल ख़त्म, राजनीति का खेल शुरू

व्यवस्थाओं को अपनी उंगलियों पर नचाते हुए गैंगस्टर विकास दुबे ने बहुत ही नाटकीय ढंग से मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर अपने आप को जाहिर किया कि “मैं विकास दुबे हूं,कानपुर वाला। इन्होंने मुझे पकड़ लिया है।” मीडिया के सामने पूरे योजनाबद्ध तरीके से अपनी गिरफ्तारी करवाई और एनकाउंटर की सारी संभावनाएं नष्ट करते हुए मंत्री योगी आदित्यनाथ का ऑपरेशन धराशाई कर दिया। कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कर्मियों की हत्या के 1 सप्ताह बाद अपनी मर्जी से अपनी गिरफ्तारी देता है। आज कुछ ना बस मी मीडिया और सार्वजनिक रूप से इसी घटनाक्रम को देखें तो उत्तर प्रदेश पुलिस मैं के चलते कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर विकास दुबे के घर की गाड़ियां को नष्ट कर दिया इतना ही नहीं उसके घरवालों और नए रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया।

सरिका तिवारी:

बड़ी बात है के बीते दिन हरियाणा में फ्रीदाबाद में इसे देखा गया, उसी दिन इसके कुछ साथियों का एनकाउंटर भी हुआ और आज अचानक स्टेट बॉर्डर पार कर के मध्य प्रदेश पहुंचा और पुलिस अपनी मुस्तैदी का दावा करती रही।

गुरुवार सुबह उज्जैन में सरेंडर

अब गुरुवार सुबह उसने उज्जैन के महाकाल मंदिर में सरेंडर कर दिया। फिलहाल उज्जैन के फ्रीगंज थाने से उसे किसी गुमनाम स्थान पर ले जाया गया है। अब यूपी पुलिस की एक टीम भी उज्जैन रवाना हो चुकी है। बता दें कि बुधवार को वह फरीदाबाद में देखा गया था, लेकिन वह कैसे उज्जैन पहुंचा, इस बात की पूछताछ की जा रही है।

सुनियोजित तरीके से किया आत्मसमर्पण

दुबे ने सुनियोजित तरीके से आत्मसमर्पण किया है। उसने गुरुवार को महाकाल मंदिर में जाकर पर्ची कटाई, इसके बाद मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विकास ने उज्जैन में मीडिया को भी बुलाया है।

महाकाल मंदिर पहुंचकर चिल्लाने लगा मैं हूं विकास दुबे

जानकारी के मुताबिक वह उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचकर खुद को विकास दुबे कहकर चिल्लाने लगा. इसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और फ्रीगंज थाने ले गई। इसके बाद यूपी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। उसकी गिरफ़्तारी की एक फोटो भी यूपी पुलिस के पास भेजी गई, जिसके बाद पुष्टि हुई की वही विकास दुबे है.

बड़ा सवाल: आखिर उज्जैन कैसे पहुंचा विकास दुबे?

बुधवार को फरीदाबाद और एनसीआर में लोकेशन मिलने के बाद आखिर वह उज्जैन कैसे पहुंचा? यह बड़ा सवाल है। अब उज्जैन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यूपी पुलिस के पहुंचते ही उसकी ट्रांजिट रिमांड की कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद है थोड़ी देर में ही उज्जैन पुलिस इसका खुलासा करेगी कि वह यहां कैसे पहुंचा?

अब बड़ा सवाल यह है कि 8 पुलिसवालों की हत्या का आरोपी विकास कानपुर से उज्जैन कैसे पहुंचा? औरैया की आखिरी लोकेशन के मुताबिक गैंगस्‍टर विकास दुबे इटावा के रास्ते चंबल के बीहड़ों में उतर चुका है। बीहड़ के आगरा सेंटर से व‍ह एमपी या राजस्थान भी भाग सकता है. इस सेंटर से एमपी या राजस्थान भागने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं।

यूपी पुलिस के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह बताते हैं, इटावा के रास्ते से चंबल के बीहड़ शुरु हो जाते हैं। हाइवे को इस्तेमाल किए बिना बीहड़ के रास्तों से होते हुए आराम से आगरा पहुंचा जा सकता है। बीहड़ में आगरा सेंटर पर बाह-पिनहाट ऐसी जगह हैं जहां से 30 मिनट में यूपी का बॉर्डर पार कर एमपी और राजस्थान में दाखिल हुआ जा सकता है। यह वो रास्ते हैं जहां पुलिस की कोई चेकिंग भी नहीं होती है। इन रास्तों पर आप अपनी गाड़ी भी ले जा सकते हैं।

यदि ईमानदारी से की गई जाँच कर सकती है बड़े खुलासे, नेताओ और पुलिस से इसके connection सामने आ सकते हैं। ऐसा इसलिए अबसे पहले पुलिस की ओर से इसके खिलाफ चार्जशीट हमेशा कमजोर ही पेश होती रही है भले ही मामला थाने के अंदर मंत्री की हुई हत्या का ही हो।

बताया यह भी जा रहा है कि शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र ने चौबेपुर थाना के दारोगा विनय तिवारी की शिकायत एसएसपी अनंतदेव से की थी, वह चिट्ठी अब पुलिस रिकर्ड से गायब बताई जा रही है। फिलहाल एसएसपी की जांच लखनऊ आईजी के हवाले कर दी गई है। वो वायरल ऑडियो भी सामने आया है जिसमें शहीद सीओ एसएसपी को बता रहे हैं कि सीओ विनय तिवारी उनकी बात नहीं सुनते।

कानपुर में बिल्लौर के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र के मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग में साफ पता चल रहा है कि उन्होंने चौबेपुर के दरोगा विनय तिवारी की शिकायत एसएसपी अनंत देव से की थी। इसके बावजूद एसएसपी अनंत देव ने कोई एक्शन नहीं लिया। यह ऑडियो शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बेटी वैष्णवी मिश्र ने वर्तमान एसएसपी दिनेश कुमार पी को सौंपा है। बता दें कि बिकरू गांव घटना के बाद से दरोगा विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

शक यह भी जताया जा रहा है की सीओ देवेंद्र मिश्र और साथ ही साथ बाकी पुलिसवालों की हत्या एक साजिश के तहत ही की गयी थी।

जल्द ही भारत में होगा 5 मेगावाट सौर ऊर्जा का अपना ग्रिड

सारिका तिवारी :

एनर्जी सेक्टर के अनुमान भी मान रहे हैं कि 2022 तक दुनिया में सोलर एनर्जी के तीन बड़े उत्पादकों में चीन और अमेरिका के साथ भारत भी शामिल होगा. फिलहाल भारत 20 गीगावाट ग्रिड सोलर एनर्जी का उत्पाद कर रहा है. 2022 तक लक्ष्य 100 गीगावाट सोलर एनर्जी के उत्पादन का है. हालांकि, तब तक भारत क्लीन एनर्जी के अन्य स्रोतों से भी करीब 75 गीगावाट ऊर्जा का उत्पादन कर रहा होगा. सौर ऊर्जा के उत्पादकों में चीन सबसे आगे है.

क्या है सौर ऊर्जा

सौर ऊर्जा वो उर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है. सूर्य की उर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है. इसे दो प्रकार से विदुत उर्जा में बदला जा सकता है. पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से. दूसरा किसी तरल पदार्थ को सूर्य की उष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जेनेरेटर चलाकर.

सरकार की योजना वर्ष 2022 तक सोलर एनर्जी कैपिसिटी को 100 गीगावाट तक ले जाने की है.इसके लिए सरकार 2018-19 और 2019-20 में 30-30 गीगावाट के आवंटन की नीलामी करेगी.

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने तमिलनाडु राज्य में तूतीकोरिन के वी। ओ। चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट में 5 मेगावाट के ग्रिड से जुड़े, ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजनाओं के लिए निविदा (एनआईटी) आमंत्रित करने के लिए एक नोटिस जारी किया है।

इच्छुक बोलीदाताओं को idd 4.48 मिलियन (~ $ 60,289) का बयाना जमा (EMD) का भुगतान करने की उम्मीद है। बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2020 है।

यह “घरेलू प्रतिस्पर्धी बोली” है, इसलिए कोई भी विदेशी बोलीदाता इस निविदा में भाग लेने के लिए पात्र नहीं है, या तो स्टैंडअलोन आधार पर या संयुक्त उद्यम या संघ के सदस्य के रूप में। हालांकि, एक विदेशी कंपनी की सहायक कंपनी, जो बोली प्रस्तुत करने की समय सीमा से पहले कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत भारत में पंजीकृत है, भाग लेने के लिए पात्र हैं।

कार्य के दायरे में डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, निर्माण, स्थापना, परीक्षण और परियोजनाओं की कमीशनिंग और दस साल के संचालन और रखरखाव सेवाएं प्रदान करना शामिल होगा। पुरस्कार की अधिसूचना की तारीख से परियोजनाओं को नौ महीने में चालू किया जाना है।

प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य होने के लिए, आवेदकों को पिछले तीन वित्तीय वर्षों में न्यूनतम turnover 89.6 मिलियन (~ $ 1.2 मिलियन) का औसत वार्षिक कारोबार करना चाहिए था। पिछले वित्त वर्ष में उनकी निवल संपत्ति सकारात्मक रही होगी। बोलीदाताओं के पास कंपनी के अंतिम वित्तीय विवरण के अनुसार न्यूनतम कार्यशील पूंजी (56 मिलियन (~ $ 753,621) होनी चाहिए।

बोलीदाताओं को अनुभव भी होना चाहिए (या तो एक डेवलपर के रूप में या इंजीनियरिंग, खरीद, और निर्माण प्रदाता के रूप में) पिछले सात वित्तीय वर्षों में कम से कम 3 मेगावाट जमीन पर चलने वाली सौर परियोजनाओं को निष्पादित करना। इनमें से, कम से कम दो परियोजनाओं में व्यक्तिगत क्षमता 500 kW या इससे अधिक होनी चाहिए। बोली जमा करने की अंतिम तिथि से कम से कम छह महीने पहले तक ये परियोजनाएँ संतोषजनक रूप से चल रही होंगी।

SECI ने यह भी कहा कि परियोजनाओं में प्रयुक्त मॉड्यूल भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) प्रमाणित होना चाहिए। उन्हें सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल के लिए मॉडल और निर्माता (ALMM) की नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अनुमोदित सूची में भी शामिल किया जाना चाहिए था।

देश भर में कई बंदरगाह टिकाऊ बनने के लिए तैयार हैं

हाल ही में, कोचीन पोर्ट ट्रस्ट ने बीओटी जंक्शन और कन्ननगट पुल के बीच बंदरगाह के वॉकवे एवेन्यू पर ग्रिड से जुड़ी फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाओं की 1.5 मेगावाट (0.75 मेगावाट की दो परियोजनाएं) स्थापित करने के लिए बोलियां आमंत्रित कीं। इससे पहले, इसने अपने परिसर में 350 kW ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर पीवी परियोजना के विकास के लिए एक निविदा जारी की।

पिछले साल, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट ने भी अपने परिसर में एक आगामी फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के लिए एक विस्तृत सर्वेक्षण करने के लिए बोली लगाने के लिए बोलीदाताओं को आमंत्रित करने के प्रस्ताव के लिए एक अनुरोध जारी किया था।

बिना मास्क लगाये घर से निकले तो भरना पडेगा 500 रूपये का चालान : उपायुक्त निशान्त कुमार

  मनोज त्यागी करनाल 8 जुलाई:

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 21694 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि  इनमें से 20826 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 458 मामले पोजिटिव है, जिनमें से 8 की मृत्यु हो गई है, 168 एक्टिव है तथा 282 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। 

उपायुक्त ने सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 24 केस पोजिटिव आए हैं, इनमें 9 केस सैक्टर 6 से, 1 केस सैक्टर 9 से, 2 केस सैक्टर 13 से, 5 केस शिव कॉलोनी से, 1 केस आरके पुरम से, 1 केस रेलवे रोड, 3 केस विकास नगर, 1 केस दयानंद कॉलोनी मॉडल टाऊन से, 1 असंध के वार्ड नम्बर 12 से संबंधित है। उन्होंने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाईजिंग करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा।

 उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये जाते है, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरूकुल में स्थापित किये गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।बॉक्स:सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1343 है, जिनमें से 1183 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके है। जबकि 0 से 14 दिन वाले कांटैक्टस व यात्रियों की संख्या 3715 है और 15 से 28 दिन वाले यात्रियों की संख्या 1061 है व 1630 व्यक्ति 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को 21 नोटिस डिस्पले किए गए।