पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला 13 जुलाई :-
पचंकुला पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाइलो को तलाश कर मोबाइल मालिको वापिस किया
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस ने लोगो के गुमशुदा मोबाइल फोन को साइबर सैल की मदद से तलाश करके, उन मोबाइल फोन को उनके मालिको को वापिस किये जा रहे है । जो यह अभियान दिनाक 07.07.2020 से चलाया गया है जो अब तक 40 मोबाइन फोन के तलाश करके वापिस किये गये । आज दिंनाक 13.07.2020 को श्री राजकुमार सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला के द्वारा 10 मोबाइल फोन को उनके मालिको को पहचान करके उनके हवाले किये गये । कोरोना सक्रमण के दौरान सोशल डिस्टैन्शिग के देखते हुए 10 -10 लोगो को को बुलाकर उनके मोबाइल वापिस दिये जा रहे है ।
पंचकुला पुलिस ने उदघोषित अपराधी को किया काबू ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्दशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए । कल दिंनाक 12.07.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकुला की टीम द्वारा उदघोषित अपराधी को विधि- पूर्वक गिरफ्तार किया गया । जो अपराधी थाना सैक्टर 5 पचंकुला के दो अभियोग मे उदघोषित अपराधी था । जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे उदघोषित अपराधी के तहत अभियोग दर्ज किये गये थे । पकडे गये अपराधी की पहचान राम चन्द्र सोनी वासी देसुमाजरा खरड मौहाली । जिस पर अनुसधानकर्ता ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । जिस उदघोषित अपराधी को माननीय अदालत तरुण कुमार वर्मा जुडिशियल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पचंकुला के द्वारा एन. आई. ए. एक्ट के मामले मे उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था ।
रोटरी कल्ब मिड टाऊन पचंकुला के वाईस प्रैजिडैन्ट एवंम जैनेक्टस फार्मा कम्पनी डायरैक्टर ने कोरोना वायरस सक्रमण से बचने के लिए पुलिस प्रशासन को रोग प्रतिरोधक शक्ति की किट वा सैनेटाईजर हैण्ड वाश व मास्क प्रदान किये
जिला पंचकुला में समाज सेवी संस्था द्वारा लोगों की मदद का काम बखूबी कर रही हैं । जो इसी के तहत रोटरी क्लब मिड टाऊन पचंकुला के द्वारा कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचकुला मे 500 रोग प्रतिरोधक शक्ति की किट प्रदान किये गए। जिनमे दवाईयो का नाम Tab Zimoce (Vitamin C, Zinc and Vitamin –D, Capsule Callact-D3 (Vitamin D3) 60,000 i.u) साथ ही सैनेटाइजर व हैण्ड वाश भी प्रदान किये गये। इन किटो को भलाई निरिक्षक सुशील कुमारके द्वारा कार्यालय पुलिस आयुक्त ,कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकुला, सभी पुलिस थाना व पुलिस चौंकीयो मे बांटे गये । ताकि इस दवाई के सेवन करने से पुलिस कर्मचारियो की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढेगी व स्वास्थय रहेगें व पुलिस कर्मी को किसी प्रकार का संक्रमण ना हो । भविष्य मे किसी भी बीमारी का शिकार होने से बचेंगे व अपनी डयुटी को अच्छी प्रकार से करेंगे । इस दौरान मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला, सहायक पुलिस आयुक्त पंचकुला राजकुमार व वैलफेयर निरीक्षक सुशील कुमार, व मैनेंजीग डायरैक्टर जैनेक्टस फार्मा प्राईवेट लिमिटड कम्पनी एवम वाईस प्रैजिडेन्ट आफ रोटरी क्लब मिड टाउन पंचकुला श्री पन्कज कपुर मौजूद रहे । इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की तरफ से आई पी एस व डिप्टी कमिश्नर पुलिस पंचकूला मोहित हांडा ने मैनेजीग डायरैक्टर जैनेक्टस फार्मा प्राईवेट लिमिटड कम्पनी एवम वाईस प्रैजिडेन्ट आफ रोटरी क्लब मिड टाउन पंचकुला पन्कज कपुर का धन्यवाद किया व कहा कि इन दवाईयो से पुलिस कर्मचारियो को काफी मदद मिलेगी ।
क्राईम ब्रांच ने स्नैंचिग की वारदात को अजांम देने वाले तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।
मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 06.07.2020 को हुई वारदात चावला पेट्रोल पम्प चण्डीमन्दिर के पास हुई स्नैंचिग मामले मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान रोहीत कुमार पुत्र गुरमीत राम, मुख्तयार सिह पुत्र बरयाम सिह व मन्नी कुमार पुत्र करतार चन्द तीनो आरोपी वासीयान अमामगढ मौहाल्ला समाना जिला पटियाला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 06.07.2020 को रात 8.30 बजे जब शिकायतकर्ता सुनीता पाण्डेय पत्नि दिनेश कुमार पाण्डेय वासी मकान न0 3337, सै0 32 डी चण्डीगढ पिन्जौर से काम करके अपने पाति दिनेश कुमार पाण्डेय के साथ एक्टिवा से वापिस आ रहे थे तो करीब 9 बजे करीब रात को चावला पैट्रोल पम्प के पास पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार लडको ने एक्टिवा के बराबर अपनी बाइक को करके हाथ से पर्स को छिन्नकर भाग गये । जिस सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त होने पर थाना चण्डीमन्दिर पंचकुला के दवारा 379-ए IPC के तहत अभियोग दर्ज करके गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।