गोहाना खेलो इंडिया महिला साइकलिंग लीग का आयोजन भारतीय साइकलिंग महासंघ खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा किया जा रहा है जिसका शुभारंभ अर्जुन अवार्डी पूर्व ओलंपिक बॉक्सर धर्मेंद्र सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आज की इस प्रतियोगिता के पहले दिन सब जूनियर लड़कियों के 10 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में राजस्थान की अंजलि जाखड़ ने स्वर्ण पदक हरियाणा की कोमल ने रजत तथा हरियाणा की ही प्रमोदो ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं कर्नाटक की राजप्पा ने चौथा स्थान हासिल किया। जबकि जूनियर वर्ग की 15 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने स्वर्ण महाराष्ट्र की गजानन ने रजत हरियाणा की मनिंदर ने कांस्य तथा झारखंड की मानगरा ने चौथा स्थान हासिल किया। आब्जर्वर के रूप में बॉक्सिंग कोच मोनिका सहायक बॉक्सिंग कोच अमृतपाल वाईपी सोनम पहुंची
इस मौके पर चारो जोन के इंचार्ज एवं आयोजक नीरज तंवर नेहा रानी जोगिंदर सिंह सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241022-WA0054.jpg8991599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-22 13:09:462024-10-22 13:09:53खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग
आज पंचकूला सेक्टर 20 में कर्ण ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के सामने एक नई बन रही ग्रुप सोसाइटी के निर्माण करने वाले बिल्डर द्वारा लिए गए पानी के कनेक्शन के लिए किए गए रोड कट की ठीक ढंग से रिपेयर नहीं होने की वजह से करवा चौथ के दिन 5 छोटे-छोटे बच्चों ने अपना पिता तथा घर पर इंतजार कर रही एक पत्नी ने अपना सुहाग खो दिया तथा उसके साथ स्कूटी पर सवार दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल होने के कारण अभी हॉस्पिटल में गम्भीर अवस्था में दाखिल है। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 20 पंचकूला में एक बिल्डर द्वारा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 108 के सामने लगभग पिछले 2 महीने से नई ग्रुप सोसाइटी के निर्माण का कार्य शुरू कर रखा है उसने पानी का कनेक्शन लेने के लिए रोड पर कट करके लाइन बिछा ली थी । न ही उस बिल्डर तथा न ही नगर निगम पंचकूला या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने उस रोड कट को अच्छी तरह से रिपेयर किया , जिसकी वजह से पिछले काफी दिनों से इस सड़क से आने जाने वाले लोग परेशान थे । मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में टू व्हीलर वाले कई लोग तो गिर कर चोट भी खा चुके थे परंतु बार बार कहने के बावजूद किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तथा आख़िर में ये बड़ा हादसा हो गया।
इस बारे बताते हुए जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि अगर इस रोड कट को समय पर ठीक कर दिया जाता तो आशियाना फ्लैटस में रहने वाले एक गरीब मजदूर शिवचरण को स्कूटी का नियन्त्रण खोने की वज़ह से अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती। आज सुबह इस घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे वार्ड नंबर 14 के पार्षद सुशील गर्ग ,वार्ड 15 के पार्षद गोमती प्रसाद तथा ओ पी सिहाग ने इस घटना पर दुःख जताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की रोड कट को ठीक न करने वाले बिल्डर तथा सरकारी विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा उस जान गंवाने वाले गरीब मजदूर के परिवार को उचित सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाए तथा दूसरा घायल व्यक्ति तेज़पाल जो जिंदगी के लिए हस्पताल में झूज रहा है उसका यथा संभव इलाज करवाये जाने बारे आवश्यक कदम उठाए जाए। साथ ही उन्होंने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया कि इस रोड कट तथा ऐसे अन्य जगहों पर टूटी सडकों एवं रोड कटो को तुरंत ठीक करवाया जाए ताकि भविष्य में कोई और हादसा न हो।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241022-WA0160.jpg927860Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-22 12:59:522024-10-22 12:59:58रोड कट की वज़ह से एक गरीब मजदूर की जान गई : ओ पी सिहाग
क्षेत्र की मानवता को समर्पित संस्था लायंस क्लब जैतो गंगसर द्वारा संचालित लायन आई केयर सेंटर जैतो ने आज गांव मलोट जिला मुक्तसर के शगन पैलेस में लोक भलाई मंच मलोट के सहयोग से विशाल मुफ्त आई चैकअप और आप्रेशन कैम्प लगाया। इस कैम्प में डा.अकरीती सिंगला और उनकी टीम प्रियंका यादव, डिम्पल, हरजिंदर कौर, अंजना कुमारी, सिमरन कौर, गुरप्रीत कौर, सुखबीर सिंह ने 412 मरीजों की आंखों को चैक किया। लायन आई केयर सेंटर जैतो के चेयरमैन लायन राकेश रोमाना और कैम्प चेयरमैन लायन नरेश मित्तल ने बताया कि 58 मरीजों को आप्रेशन के लिए चुना गया, जिनके लायन आई केयर सेंटर जैतो में मुफ्त आपरेशन किए जायेंगे। आप्रेशन वाले मरीजों को दवाईयां, काले चश्मे, लंगर चाय पानी, रहने की व्यवस्था और मलोट से लेकर आना और आप्रेशन के बाद बापस छोड़ कर आने का सारा खर्च लायन आई केयर सेंटर जैतो की ओर से होगा। इस कैम्प में मलोट क्लब के सरपरस्त दर्शन लाल कांसल, प्रधान जगजीत सिंह औलख, सचिव इकवाल सिंह, खजांची नरिंदर सिंह ढिल्लों, सीनियर उपप्रधान अमृत कौर, उपप्रधान डा.धर्मपाल, सदस्य रामकृष्ण शर्मा के अलावा समाज सेवी संस्थाओं के एन.जी.ओ. डा. सुखदेव सिंह गिल का विशेष सहयोग रहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241022-WA0117.jpg8181091Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-22 12:54:522024-10-22 12:55:18आंखों के मुफ्त चैकअप शिविर में 412 लोगों का निरीक्षण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अक्टूबर:
अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अक्टूबर:
एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अक्टूबर:
आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अक्टूबर:
आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 अक्टूबर:
आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। होशियारी से निवेश करें। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327