राजभवन को घेरने की धमकी के बाद गहलोत का राजभवन को कूच

राजस्थान में मचे सियासी घमासान पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। राजस्थान हाई कोर्ट ने मौजूदा स्थिति को बरकरार रखा है, हाई कोर्ट ने पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई की थी। कोर्ट ने स्पीकर के नोटिस पर यथास्थिति रखने का आदेश दिया है। इस फैसले से घबराए और सोमवार तक सर्वोच्च न्यायालय के फैसले आने से पहले गहलोत ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है, छापे डलवा रही है. ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा है. राज भवन कूच करने से पहले उन्होंने धमकी भरे लहजे मे कहा, “राज्यपाल जी ने शपथ ली है उसी हिसाब से काम करें नहीं तो राजस्थान की जनता आपका राजभवन को घेरने न आ जाए फिर हम कुछ नहीं कर पाएंगे”

नई दिल्ली : 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद बहुत ही आक्रामक तरीके से मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा किस हमने कल राज्यपाल से सत्र बुलाने की मांग की है लेकिन राज्यपाल की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। ऐसा लगता है कि उनके ऊपर कोई दबाव है। उन्होंने बताया, “मैंने फिर उनसे टेलीफोन पर बात की है कि आपका एक संवैधानिक पद है उसकी गरिमा है..कृपा करके अपना फैसला करें”। सीएम गहलोत ने कहा कि वो विधानसभा शुरू करना चाहते हैं. पूरा देश- प्रदेश देखेगा, डिबेट होगी, और दूध का दूध पानी हो जाएगा। सीएम गहलोत ने कहा कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि हमारे साथियों को बीजेपी की देखरेख में बंधक बनाए रखा गया है। राजस्थान में प्रदेश की जनता हमारे साथ है। इस समय कोरोना से जिंदगी बचाने की चुनौती है. हमने शानदार मैनेजमेंट किया है। पूरे देश में वाहवाही हो रही है…ऐसे माहौल में सरकार गिराने की साजिश हो रही है।

सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है, छापे डलवा रही है। ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा है. उन्होंने कहा, “राज्यपाल जी ने शपथ ली है उसी हिसाब से काम करें नहीं तो राजस्थान की जनता आपका राजभवन को घेरने न आ जाए फिर हम कुछ नहीं कर पाएंगे”।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि 14 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए गए नोटिस पर यथास्थिति बनाए रखी जाए औऱ अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद ही कोई फैसला सुनाया जाएगा। लेकिन इस इस फैसले में विधानसभा स्पीकर को मिले दल-बदल कानून के तहत मिले किसी भी अधिकार को कम नहीं किया किया गया है। एक तरह से कहा जा सकता है कि जहां सचिन पायलट को थोड़ी राहत मिली है वहीं सीएम गहलोत के पास अब सचिन पर भारी पड़ने के लिए पूरी तरह से रास्ते खुले हुए हैं।

राशिफल 24 जुलाई 2020

Aries

24 जुलाई 2020:  आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी, लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अन्य पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से आप समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे. यह ज़िंदगी का हिस्सा है और कोई भी इससे नहीं बच सकता है. किसी की ज़िंदगी में भी सूरज की रोशनी या बदल की छांव हमेशा नहीं रह सकती. आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है. तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है. आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है. ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है. संभव है कि परिवार के साथ किसी नज़दीकी रिश्तेदार से मिलने जाना हो और इसके लिए दिन ठीक भी है. हालांकि किसी पुरानी ख़राब घटना का ज़िक्र करने से बचें, नहीं तो वातावरण में तनाव पैदा हो सकता है.

Taurus

24 जुलाई 2020:  आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. आज आप जहां भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे. आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा. कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी. आपका कम्युनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंक-झोंक की वजह बन सकता है. आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है. इसलिए तैयार रहें और खीझें नहीं, नहीं तो पूरा सप्ताहांत ख़राब हो सकता है.

Gemini

24 जुलाई 2020:  आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएं और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएं. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें. आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िंदगी में घुलती हुई महसूस करेंगे. हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे. आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा. रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गंवाएं. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.

Cancer

24 जुलाई 2020:  दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी, लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें. फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें. कोई ऐसा जिसपर आप यक़ीन करते हैं आपको पूरा सच नहीं बताएगा. सारे तथ्यों को जानने के लिए थोड़ी छानबीन ज़रूरी है, लेकिन अगर आप ग़ुस्से में कोई क़दम उठाएंगे तो इससे आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं. किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है. दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है. आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है. जब आप किसी के साथ रहते हैं, तो थोड़े-बहुत झगड़े होते ही हैं. आपका अपने जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है. नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं. योग और ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं.

Leo

24 जुलाई 2020:  आज शांत और तनाव-रहित रहें. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बंद करेंगे तो. आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुखी कर सकता है. कोई भी नई परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें. आज अपने प्रिय से दूर होने का दुख आपको टीस देता रहेगा. अगर आप कार्यक्षेत्र में तनाव लेंगे, तो इससे आपके अलावा किसी और का नुक़सान नहीं होगा. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. जीवन साथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है. पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताबें पढ़ें.

Virgo

24 जुलाई 2020:  आपका झगड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लंबी कर सकता है. किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें. आपके निरंकुश व्यवहार के चलते पारिवारिक सदस्य ख़फ़ा हो सकते हैं. अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. नई साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है. आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गंवाएं. कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा.

Libra

24 जुलाई 2020:  चूंकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं. अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है. गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें. जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी.

Scorpio

24 जुलाई 2020:  कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं, लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें. कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें. सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं. काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें. अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएं. आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं. आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते. यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है.

Sagittarius

24 जुलाई 2020:  आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा. अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आपके वरिष्ठ आपके साथ ज़रूरत से ज़्यादा सख़्ती से पेश आएं. आपकी संप्रेषण अर्थात कम्युनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी. शादीशुदा ज़िंदगी के नज़रिये से यह दिन शानदार रहेगा. आज का दिन उन चंद दिनों जैसा है जब घड़ी की सुइयां बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर पर पड़े रहते हैं, लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है.

Capricorn

24 जुलाई 2020:  स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है. आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें, लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं. पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है. प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे. किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा. स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है.

Aquarius

24 जुलाई 2020:  अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें. ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें. रिश्तेदार आपके दुख में भागीदार बनेंगे. अपनी परेशानियां उनसे बांटने में हिचकिचाएं नहीं. निश्चित तौर पर आप उन्हें हल करने में सफल रहेंगे. रोमांस दरकिनार हो सकता है क्योंकि कुछ छोटे-मोटे मतभेद अचानक उभरेंगे. अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं. जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएं नहीं. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. जब आप किसी के साथ रहते हैं, तो थोड़े-बहुत झगड़े होते ही हैं. आपका अपने जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तनहा गुज़रने वाला है. अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

Pisces

24 जुलाई 2020:  शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं. अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं. घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें. ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठंडा कर सकता है. नई योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आपको आज अपने जीवनसाथी का विकराल रूप देखने को मिल सकता है. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों की दिक्‍कत हो सकती है.

पंचांग 24 जुलाई 2020

आज 24 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. यह सावन का शुक्रवार है. सावन का महीना वैसे तो भगवान शिव को समर्पित माना जाता है लेकिन शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख, यश, धन और वैभव बना रहता है. इसलिए लोग शुक्रवार को विष्णु प्रिया देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी दोपहर 02.35 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सांयः 04.03 तक, 

योगः वरीयान प्रातः 08.58 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.42, 

सूर्यास्तः 07.13 बजे।

नोटः आज दुर्गा गणपति व्रत, वरद चतुर्थी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 23 जुलाई :

 4.48  ग्राम हिरोईन के साथ एक काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशा तस्करो को धरपकड़ करते हुए उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते पंचकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच-19 की टीम द्वारा 4.48 ग्राम हिरोईन साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।

                  प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-19, पंचकूला की टीम चुंगी कालका T- Point के पास गश्त पडताल के दौरान मौजुद थी । इसी समय एक युवक गुगा माडी की तरफ आता दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस जाने लगा । तभी साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 4.48 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 4.48 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।

                आरोपी की पहचान विनोद उर्फ कोकील उर्फ परान्ता पुत्र नाथु राम वासी टीपरा कालका के रूप मे हुई है । आरोपी मंगल राम के खिलाफ थाना कालका मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करके अमल मे लाई गई है ।

आत्महत्या के लिए उकसाने पर एक व्यति पर मामला दर्ज़

  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.7.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर-7 पंचकुला में सुचना प्राप्त हुई कि रैड बिशप सै0 1 पंचकुला में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की कोशिश के लिये फांसी ले ली है । जिस पर स.उ॰नि॰ नरेन्द्र सिंह, पुलिस टीम के साथ टीम तुरन्त रैड बिशप सै0 1 पंचकुला पहुचें और मृतक व्यक्ति मृतक को नीचे उतारकर तुरन्त फांसी लेने वाले व्यक्ति गुरकिरपाल सिंह चावला को उसके वारसान के साथ लेकर सिविल अस्पताल सै0 6 पंचकुला में लेकर गये । जहां पर डा0 साहब ने पहले ही गुरकिरपाल सिंह चावला पुत्र सतनाम सिंह चावला वासी मकान न0 2673 सै0 69 मोहाली पंजाब को चैक करके मृत घोषित कर दिया था । मृतक गुरकिरपाल सिंह की डैड बोडी को मोर्चरी सिविल अस्पताल सै0 6 पंचकुला में सुरक्षित रखवाया । ईन्चार्ज सीन आफ क्राईम टीम स्टाफ सहित मौका रैड बिशप सै0 1 पंचकुला पर पहुच कर मौका मुलाहजा किया और कमरा मे से 09 पेज का सुसाईड नोट व पैन ड्राईव व अन्य सामान को बरामद किया । थाना सैक्टर-5 पंचकुला में मृतक हमरीत सिंह पुत्र गुरकिरपाल सिंह वासी मकान न0 1142 सै0 15 चंडीगढ  के बयान पर अभियोग संख्या मृतक गुरकिरपाल को आत्महत्या करने के लिये मजबुर करने पर अभियोग संख्या 397 दिनांक 23.07.2020 धारा 306 भा0द0स0 थाना सै0 5 पचंकुला दर्ज रजिस्टर किया जाकर अभियोग की तफतीश सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह पुलिस चौकी सैक्टर-7 पंचकुला के द्वारा अमल में लायी जा रही है । मृतक गुरकिरपाल का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला में करवाकर डैड बोडी को उसके परिजनों के हवाले किया जा चुका है । 

सरकार के फैसले से नाराज़ स्कूलों ने बंद की ऑन लाइन कक्षाएं

अहमदाबाद: 

गुजरात में कई निजी स्कूलों ने गुरुवार से ऑनलाइन कक्षाएं अनिश्चित काल के लिए रोक दी हैं. ऐसा राज्य सरकार के उस आदेश के बाद किया गया है जिसमें कहा गया था कि जब तक स्कूल फिर से खुल न जाएं, उन्हें छात्रों से फीस नहीं लेनी चाहिए. पिछले सप्ताह जारी एक अधिसूचना में गुजरात सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर स्कूल बंद रहने तक स्व-वित्तपोषित स्कूलों को छात्रों से ट्यूशन शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया था. इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूलों को शुल्क में बढ़ोतरी करने से भी मना किया गया है.

इस कदम से नाखुश गुजरात के लगभग 15,000 स्व-वित्तपोषित स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक यूनियन ने ऑनलाइन कक्षाएं रोकने का फैसला किया है. स्व-वित्तपोषित स्कूल प्रबंधन संघ के प्रवक्ता दीपक राज्यगुरु ने गुरुवार को कहा कि राज्य के लगभग सभी स्व-वित्तपोषित स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने से इनकार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “अगर सरकार का मानना ​​है कि ऑनलाइन शिक्षा वास्तविक शिक्षा नहीं है, तो हमारे छात्रों को ऐसी शिक्षा देने का कोई मतलब नहीं है. ऑनलाइन शिक्षा तब तक निलंबित रहेगी, जब तक सरकार इस आदेश को वापस नहीं लेती है.” उन्होंने कहा कि संघ राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएगा.

गुजरात सरकार का आदेश

गुजरात सरकार ने राज्य के स्व-वित्तपोषित स्कूलों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 की वजह से वे जब तक वे बंद हैं, तब तक छात्रों से ट्यूशन फीस न लें. सरकार ने स्कूलों को 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए फीस न बढ़ाने का भी निर्देश दिया. राज्य शिक्षा विभाग द्वारा 16 जुलाई को जारी अधिसूचना बुधवार को सार्वजनिक हुई. इसमें कहा गया है कि कोई भी स्कूल फीस जमा न होने पर इस अवधि में पहली से कक्षा से लकर आठवीं कक्षा तक के किसी भी छात्र को निष्कासित नहीं करेगा क्योंकि ऐसा करना शिक्षा के अधिकार अधिनियम की धारा-16 का उल्लंघन होगा.

सरकार ने अधिसूचना में कहा कि इसके अलावा गुजरात हाई कोर्ट के अनुसार 30 जून तक फीस जमा न करने वाले किसी भी छात्र को निष्कासित नहीं किया जाएगा.

विभाग ने कहा कि अनेक स्कूलों ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान अपने शिक्षण या गैर-शिक्षण स्टाफ को कोई वेतन नहीं दिया है या केवल 40-50 प्रतिशत वेतन दिया है. इसने कहा कि शिक्षण संस्थान परमार्थ संगठन हैं जो समाज को इससे लाभ अर्जित किए बिना शिक्षा प्रदान करने के लिए बने हैं.

विभाग के अनुसार राज्य की शुल्क नियामक समिति लॉकडाउन के दौरान इन स्कूलों द्वारा अपने कर्मियों के वेतन पर किए गए व्यय पर गुजरात स्व-वित्तपोषित स्कूल (शुल्क नियमन) कानून 2017 के तहत विचार करेगी. इसने कहा कि अभिभावकों द्वारा किए गए फीस के अग्रिम भुगतान को स्कूलों को भविष्य की फीस में समायोजित करना पड़ेगा.

मध्य प्रदेश में कॉंग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका एक और विधायक ने थामा कमल

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा
  • मांधाता से विधायक नारायण पटेल का इस्तीफा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। मंधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना त्याग-पत्र सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

भोपाल – 23 जुलाई 2020:

मध्य प्रदेश की सियासत में कांग्रेस के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. 12 दिनों के अंदर पार्टी के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने स्वीकार कर लिया है.

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। इसके बाद शाम को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिवराज सिंह और अन्य नेता मौजूद थे। मीडिया से बातचीत में पटेल ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं।

इससे पहले कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी और सावित्री देवी कासडेकर ने भी इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. सावित्री देवी के इस्तीफे के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा था कि अभी और विधायक कांग्रेस का साथ छोड़ेंगे. वहीं, इस्तीफा देने के बाद नारायण पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का हाथ थाम लिया था और तत्कालीन कमलनाथ सरकार को अल्पमत में लाकर आखिरकार गिरा दिया था.

इसके बाद 12 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कसडेकर ने भी इस्तीफा दे दिया था. 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली.

इस तरह मार्च से अब तक पार्टी से इस्तीफा देने वालों की संख्या अब 25 हो गई है. अब इस इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

इन इस्तीफों के बाद कांग्रेस के अब 89 विधायक हैं, जबकि 230 सदस्यीय सदन में बीजेपी के 107 विधायक हैं. अन्य और निर्दलीय 7 विधायक हैं जबकि 27 सीटें खाली पड़ी हैं. जिन 27 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, उनमें से दो सीट विधायकों की मृत्यु के कारण खाली हुईं जबकि 25 अन्य ने खुद ही अपनी सदस्यता छोड़ दी है.

नगर निगम के डैमोलिशन स्कवाड ने सैदपुरा गांव में सरकारी जमीन से हटाए तीन कब्जे

 उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव की चेतावनी, सरकारी जमीन पर किसी को नहीं करने दिया जाएगा कब्जा।

मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:

        नगर निगम की ओर से इसकी सीमा में सरकारी जमीन पर कब्जे हटवाने की मुहिम जोर-शोर से जारी है। गुरूवार को उपायुक्त एवं निगमायुक्त निशांत कुमार यादव के आदेश से निगम के गांव सैदपुरा में सरकारी जगहों पर तीन कब्जो को हटवाने की कार्रवाई की गई।

                   डैमोलिशन की पूरी जानकारी देते उपायुक्त ने बताया कि सैदपुरा में एक व्यक्ति जयपाल ने अपना पक्का मकान बनाया था, जिसमें गलतीवश या जानबूझ कर सरकारी जमीन का एक हिस्सा कब्जा लिया गया था। दूसरी ओर जितेन्द्र नाम के एक अन्य व्यक्ति ने भी गांव की काश्त योग्य कुछ भूमि पर कब्जा कर उसमें बिजाई कर दी थी और तीसरा कब्जा कुलदीप सिंह व्यक्ति  ने एक धार्मिक स्थल की बाउंडरी वाल को बढ़ाकर किया गया था। इनमें रौचक बात यह रही कि जयपाल नाम के कब्जाधारी ने पहले नगर निगम और फिर मुख्यमंत्री के जन सुनवाई कार्यक्रम में कब्जों को हटाने की गुहार लगाई। इसके बाद नगर निगम ने तीनो जगहों से कब्जे हटाने का प्लान बनाया।

                   गुरूवार को तहसीलदार राज बक्श के नेतृत्व में पुलिस बल को साथ लेकर निगम के डैमोलिशन स्कवाड ने सैदपुरा गांव में जाकर कब्जे हटवाने की कार्रवाई की। इस बीच कुछ विरोध भी हुआ, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते कब्जाधारियों की एक ना चली और देखते ही देखते जे.सी.बी. की मदद से सभी अवैध निर्माणो को गिरा दिया गया। डैमोलिशन की कार्रवाई के बाद नगर निगम की ओर से चेतावनी भी दी गई कि यदि किसी ने सरकारी जमीन पर पुन: कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

                इस घटना के बाद उपायुक्त ने आम जनता के लिए पुन: दोहराया है कि नगर निगम क्षेत्र में जितनी भी सरकारी जमीन है, उस पर किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई यूं ही जारी रहेगी।

                डैमोलिशन स्कवाड में डीटीपी विक्रम कुमार, नायब तहसीलदार राम कुमार, भवन निरीक्षक राजेश कुमार व विकास अरोड़ा, पटवारी भरत सिंह, क्लर्क अविनाश शर्मा तथा स्टाफ में कुलदीप व ललित मौजूद रहे।     

डिजीटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम के तहत जिला की पंचायतें होंगी वाई-फाई, दिए जाएंगे 1500 कनैक्शन

ग्रामीण विकास से सम्बंधित अधूरे कार्य मनरेगा से होंगे पूरे- डीसी निशांत कुमार यादव

मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:

                डिजीटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम के तहत आगामी 15 अगस्त तक जिला की सभी ग्राम पंचायतों में स्थित 5-5 सरकारी भवनो में वाई-फाई कनैक्शन दिए जाएंगे। यह कार्य कॉमन सर्विस सेंटर- ई-गवर्नेंस सर्विसिज़ इंडिया लिमिटेड एजेंसी की ओर से किया जा रहा है, जिसमें कुल 1500 कनैक्शन दिए जाएंगे। गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) को लेकर आयोजित तिमाही बैठक में केन्द्रीय प्रायोजित स्कीमो की समीक्षा के दौरान उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल की ओर से प्रस्तुत करीब दो दर्जन स्कीमो पर रिव्यू किया गया।

                   बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, बिजली, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना, जल जीवन योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा मनरेगा जैसे विभागों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एम.पी. लैड के तहत जितने भी कार्य हैं, उनके यूटिलाईजेशन सर्टिफिकेट भिजवाएं, जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें, कोई भी कार्य अधूरा ना छोड़ा जाए। सीईओ जिला परिषद व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवो में जो कार्य अधूरे पड़े हैं, उन्हें मनरेगा के तहत पूरे करवाएं। गांवो में खेल के मैदान, व्यायामशाला और उनमें पार्कों के कामों को प्राथमिकता पर लें। पौंड यानि तालाबों की मेन्टेनेन्स सुनिश्चित हो। जिन गांवो में सेनीटरी कॉम्पलैक्स बने हुए हैं, उनके रख-रखाव के लिए ग्राम पंचायतें सफाईकर्ताओं से सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

                उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी से कहा कि डिजीटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉड्रनाईजेशन प्रोग्राम के तहत ऑफलाईन जमाबंदियों को ऑनलाईन करने का कार्य चल रहा है, जो काम अभी पेंडिंग है, उसे पूरा करें। म्यूटेशन यानि इंतकाल के सभी पेंडिंग कार्यों को भी पूरा कर लिया जाए। इसी प्रकार जिन गांवो में ग्राम सचिवालयों के अंदर वी.एल.ई. नही हैं, वहां विलेज लेवल एंटरप्रोन्योर को बिठाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उप कृषि निदेशक से कहा कि फसल बीमा योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए। सरकार ने अब किसानो के लिए योजना में वैकल्पिक सुविधा दी है, इसके तहत जिन किसानो ने बैंको में अपनी लिमिट बना रखी है और वे बीमा नहीं करवाना चाहते, वे बैंको में लिखकर दे दें, उनकी लिमिट से धन राशि नही कटेगी।

                 स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित स्कीम की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में एम्बूलेटिड लाईफ स्पोर्ट वैन की आवश्यकता है, इस पर उपायुक्त ने बताया कि वे एम.पी. लैड स्कीम से इसकी व्यवस्था करवाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग की स्कीमो की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला में 1479 आंगनवाडियों के जरिए जून मास का गेहूँ, चावल जैसा सूखा राशन 6 महीने से 6 वर्ष तक आयु के बच्चों, गर्भवती तथा दूध पिलाने वाली माताओं के लिए वितरित किया गया। जुलाई मास में भी एक पखवाड़े का राशन उपरोक्त सभी को घर-घर जाकर वितरित किया जा चुका है, जबकि मास के दूसरे पखवाड़े का राशन वितरित किया जा रहा है। इसमें 56 हजार 276 बच्चे, 9 हजार 324 गर्भवती महिलाएं तथा 9 हजार 109 स्तनपान कराने वाली महिलाएं शामिल हैं।

                 जल-जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि इस मिशन के तहत जिला के ग्रामीण क्षेत्रो में जिन घरों के अंदर पानी के कनैक्शन नही हैं, उन्हें कनैक्शन मुहैया करवाए जाएंगे। प्रथम चरण में पानी के कनैक्शन दिए जाएंगे, उनके एस्टीमेट बनाए जा चुके हैं। इनमें 10 प्रतिशत हिस्सा सम्बंधित ग्राम पंचायत की ओर से दिया जाएगा। द्वितीय फेस में जहां-जहां पाईप लाईन की जरूरत होगी, वहां पाईप लाईन डाली जाएगी। तृतीय चरण में जहां नलकूपों की जरूरत होगी, वहां नलकूप लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान नगरीय परियोजना अधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि इस योजना के तहत जिला में कुल 15 हजार 968 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से बी.एल.सी. यानि लाभार्थी नेतृत्व निर्माण के तहत प्राप्त आवेदनो में से 4488 आवेदनो को अढाई लाख रूपये तक की निर्माण राशि वितरित की जाएगी, शेष लाभार्थियों को केन्द्र सरकार की ओर से सीधे राशि मिलेगी। इस योजना के तहत जिला में प्राप्त करीब 21 करोड़ रूपये की राशि में से 11 करोड़ 48 लाख रूपये की राशि खर्च की जा चुकी है। इसमें 1090 लाभार्थियों को मकान निर्माण के स्वीकृति पत्र दे दिए गए हैं।

                समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त के अलावा सीईओ जिला परिषद विजया मलिक, सिविल सर्जन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला स्तरीय सतर्कता और निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन

अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज केसों में पीडि़तों को जल्द से जल्द  मिले न्याय उपायुक्त निशान्त कुमार यादव 

  मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:

अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 की परिपालना के लिए जिला स्तरीय सतर्कता और निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने की। इस मौके पर विधायक नीलोखेड़ी एवं वन निगम हरियाणा के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज केसों में पीडि़तों को जल्द से जल्द न्याय मिले और सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि समय पर मिले इसके लिए केसों को समयबद्घ तरीके से उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करें।

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पात्र को दी जाती है 51 हजार रूपये की अनुदान राशि।उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े  वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 51 हजार रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े  वर्ग कल्याण विभाग की ओर से सभी वर्गों/समाज के व्यक्तियों की लड़कियों की शादी में  मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत अनुदान राशि प्रदान की जाती है। यह राशि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों/विमुक्त जाति  जिनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है को 51 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है तथा  अनुसूचित जाति को छोड़कर सभी वर्गों (बीपीएल परिवार और सामान्य) को 11 हजार रूपये व सभी वर्ग (एससी, बीसी सहित) जिनके पास अढ़ाई एकड़ से कम भूमि हो एवं एक लाख रूपये वार्षिक आय से अधिक  ना हो को 11 हजार रूपये राशि दी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि विधवा किसी भी जाति की हो, उनकी बेटी की शादी के मौके पर भी सरकार की ओर से 51 हजार रूपये की राशि शगुन के रूप में दी जाती है, बशर्ते उनके पास अढ़ाई एकड़ से अधिक कृषि भूमि ना हो एवं एक लाख रूपये से अधिक वार्षिक आय न हो।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि उपायुक्त कार्यालय से स्वीकृति के बाद इन केसों को विभाग के मुख्यालय में भी निर्धारित समय सीमा के अंदर भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि पीडि़तों की हरसंभव मदद समय पर हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के मुख्यालय स्तर पर होने वाली देरी के बारे में भी अवगत करवाएं ताकि इस संबंध में मुख्यालय से समन्वय स्थापित किया जा सके।  अधिनियम की पालना दृढ़ता से हो इसके लिए मौके पर मौजूद विधायक नीलोखेड़ी ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव को अपने सुझाव भी दिए। बैठक में पिछले तीन महीने के अंतराल में उक्त अधिनियम के तहत जिले में दर्ज हुए मामलों की समीक्षा की गई जिसमें जिला कल्याण अधिकारी रेणू सिसोदिया ने बताया कि गत मार्च माह में 1, अप्रैल महीने में 3 तथा मई महीने में 2 मुकदमे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है जबकि एक मुकदमा खारिज हुआ है। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से डीएसपी जगदीप सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत 3 मामलों में जांच जारी है। इसके अतिरिक्त जिला कल्याण अधिकारी रेणू सिसोदिया ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत सरकार द्वारा पीडि़तों को सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है। कार्यालय को मुख्यालय द्वारा कुल 11 मामलों के लिए 28 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं जिसमें से 7 लाख 57 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करके वित्त विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेजे जा चुके हैं। स्वीकृति मिलते ही पीडि़तों के बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी। शेष राशि के द्वारा भी पीडि़तों की सहायता शीघ्र सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी होशियार सिंह, एडीए बृज मोहन सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र का 12वीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत

उपायुक्त एवं अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को दी बधाई

 मनोज त्यागी करनाल 23 जुलाई:

   शहर के शाखा ग्राउण्ड स्थित माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केन्द्र का, हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी से बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है, जो शत प्रतिशत रहा। इसके लिए उपायुक्त एवं केन्द्र के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने उत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों, अभिभावक व समस्त शिक्षक स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि निशक्तजन भी हमारे समाज का एक अभिन्न अंग हैं। इनमें भी सामान्य व्यक्तियों की तरह कुछ कर दिखाने की प्रतिभा होती है, जिसे इस केन्द्र के विद्यार्थियों ने सिद्घ कर दिखाया है।

               उपायुक्त ने बधाई संदेश में कहा है कि इस केन्द्र के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में भी नाम कमाया है, और अब बारहवीं के प्रथम बैच में शत प्रतिशत रिजल्ट से केन्द्र का नाम ऊंचा कर दिया है, यह अपने-आप में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अपने संदेश में सभी बच्चों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया है।

               केन्द्र के सहायक निदेशक दिनेश सिंह ने बताया कि केन्द्र के पहले बैच में 12वीं के कुल 12 छात्र परीक्षा में बैठे थे, सभी उत्तीर्ण रहे। इनमें से 10 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 2 द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। सहायक निदेशक ने बताया कि केन्द्र के बच्चों के परीक्षा परिणामों से प्रसन्न होकर हरियाणा वाणी एवं श्रवण निशक्तजन कल्याण समिति की उपाध्यक्ष-सह-चेयरमैन डॉ. शरणदीप कौर ने भी केन्द्र को कमेन्टेंस भेजे हैं, जिसमें पास विद्यार्थियों को बधाई और समस्त स्टाफ की शिक्षा के प्रति समर्पण भावना की तारीफ की गई है।