अध्यापन और गैर शिक्षण कमर्चारी गर्मियों की छुट्टियों के बाद अपनी ड्यूटी पर आएंगे जबकि विद्यार्थी स्कूल आएं या नहीं इस पर फैसला नहीं हुआ कमोबेश यही हाल हरियाणा में कॉलेजों का भी है। कॉलेजों में अध्यापक एवं प्रशासनिक स्टाफ आएगा लेकिन विद्यार्थियों के आने पर अभी कोई नोटिफिकेश्न जारी नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं क्लास की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए एक पासिंग फॉर्म्युला अपनाया जाएगा। इसीबीच हरियाणा में सभी स्कूलों को खोलने की तैयारी है। हरियाणा के स्कूली शिक्षा निदेशालय ने 1 जुलाई से 26 जुलाई, 2020 तक राज्य में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दिया है। हरियाणा के स्कूली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्य के सभी स्कूल 27 जुलाई से खुलेंगे।
हरियाणा सरकार ने राज्य के स्कूली बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए रिलायंस जियो टीवी के साथ करार किया था। छात्र टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट और मोबाइल के माध्यम से एजुसैट के सभी चार चैनल एवं रिलायंस जियो टीवी देख सकते हैं। राज्य सरकार के इस कदम से हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई एवं अन्य बोर्डों के अधीन चलने वाले सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 52 लाख हिंदी और इंग्लिश मीडियम के छात्रों को कथित रूप से लाभ पहुंचेगा।
रद्द हो चुकी है 10वीं और 12वीं की बाकी परीक्षा
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगे की वजह से उस क्षेत्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रभावित हुई थी। बाकी लॉकडाउन की वजह से देश भर में 12वीं की परीक्षा स्थगित हुई थी। 10वीं की परीक्षा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में होनी थी जबकि 12वीं की बाकी परीक्षाएं पूरे देश में। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की यह परीक्षा 1 से 15 जुलाई, 2020 तक होनी थी लेकिन अब इसे भी रद्द कर दिया गया है। एक पासिंग फॉर्म्युला के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। आईसीएसई ने भी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। सीटेट की परीक्षा 5 जुलाई को होनी थी। सीबीएसई ने उसे भी रद्द कर दिया था
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/haryana-school.jpg425723Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-26 08:38:232020-07-26 08:38:38हरियाणा में कल से खुलेंगे सरकारी स्कूल
संपूर्ण भारत की महिला अधिवक्ताओं द्वारा कोविड महामारी के कठिन समय में सभी अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति का संज्ञान लेते हुए सर्व अधिवक्ताओं के हितों और आत्मसम्मान का ध्यान रखते हुए बैंक ॠण हेतु एक याचिका राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से सहमति प्रपत्र अभिसमर्थित किया गया। जिसे देशभर की महिला अधिवक्ता शक्ति का विधिक इतिहास में पहली बार संगठित स्वरूप के रूप में देखा गया।
उक्त याचिका केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष महिला प्रतिनिधियो द्वारा हस्ताक्षरित कर प्रस्तुत की गयी, जिसमें अधिवक्ताओ के विधि व्यवसाय के अतिरिक्त अन्य आय स्रोत के निर्बंधनों और बार कौंसिल द्वारा की गयी मदद अपर्याप्त होने से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2015 के अंतर्गत अधिवक्ता 5,00,000/- तक के ॠण प्राप्ति की सुविधा हेतु निवेदन याचिका के माध्यम से दिनांक 24.07.2020 को प्रस्तुता किया गया। याचिका में न्यायिक दृष्टांत के माध्यम से भी अधिवक्ताओं की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया तथा विकट परिस्थितियों में अधिवक्ताओं को हुई जीवन क्षति से भी अवगत कराया गया।
उक्त राष्ट्र व्यापी मुहिम में मेरठ उत्तर प्रदेश से जिला एवं सत्र न्यायालय, मेरठ की अधिवक्ता शुचि शर्मा के द्वारा विभिन्न जिलों में महिला अधिवक्ताओं को इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए सहमति पत्र भरने हेतु आग्रह किया जिससे मेरठ जिले की 20 महिला अधिवक्ताओं ने पत्रक भरकर अपनी सहमति प्रदान की। महिला अधिवक्ताओं के द्वारा सामुहिक रूप से यह प्रथम प्रयास था, जिसमें पूरे भारत से ढाई हजार के लगभग महिला अधिवक्ताओं की सहभागिता रही।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/eeebc570-d284-4a6f-b60c-64202af6e054.jpg234216Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-26 08:07:012020-07-26 08:08:24मेरठ में महिला अधिवक्ताओं की तरफ से अधिवक्ताओं को 5 लाख रुपए तक का लोन देने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों को निर्देश देने की मांग उठी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात‘ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि आज का दिन बहुत खास है. आज कारगिल विजय दिवस है. 21 साल पहले आज के दिन करगिल में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा लहराया था. कारगिल का युद्ध किन परिस्थितियों में हुआ था, वह भारत कभी नहीं भूल सकता. पीएम मोदी ने अमर शहीदों के साथ वीर माताओं को भी नमन किया.
पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान में बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था. भारत और पाकिस्तान से अच्छे संबंधों के लिए प्रयासरत था. दुष्ट का स्वभाव भी होता है, हर किसी से बिना वजह दुश्मनी करना ऐसे स्वभाव के लोग जो हित करता है, उसका भी नुकसान ही सोचते हैं. इसलिए भारत की मित्रता के जवाब में पाकिस्तान के द्वारा पीठ में छुरा भोंकने की कोशिश हुई थी लेकिन इसके बाद जो भारत की वीर सेना ने जो पराक्रम दिखाया उसे पूरी दुनिया ने देखा.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “जीत पहाड़ों की ऊंचाई कि नहीं भारत के वीरो के ऊंचे हौसले की हुई. वीर माताओं के प्यार के बारे में एक दूसरे को बताए शहीदों की वीरता के बारे में एक दूसरे को बताएं. मैं देश के लोगों से अपील करता हूं. कारगिल युद्ध के समय अटल जी ने यहां दिल्ली से जो कहा था वह आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है. महात्मा गांधी का मंत्र था कि किसी को कोई दुविधा हो तो उसे क्या करना क्या ना करना, उसे भारत के सबसे गरीब और असहाय व्यक्ति के बारे में सोचना चाहिए. जो वह करने जा रहा है. उससे उस व्यक्ति की भलाई होगी या नहीं होगी. गांधी जी के इस विचार से आगे बढ़कर अटल जी ने कहा था कि करगिल युद्ध ने हमें एक दूसरा मंत्र दिया है. यह मंत्र था कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले हम यह सोचे कि क्या हमारा यह कदम उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी.”
कोरोना का खतरा टला नहीं
पीएम मोदी ने कोरोना के खतरे के प्रति आगाह किया. उन्होंने कहा, “आज हमारे देश में कोरोना का रिकवरी एक अन्य देशों के मुकाबले बेहतर साथ ही हमारे देश में मृत्यु दर भी विदेशों से कम. हमें कारोना से बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का प्रयोग करना दो गज़ की दूरी हाथ धोना कहीं पर थूकना नहीं साफ सफाई का पूरा ध्यान यही हमारे हथियार हैं. जब भी मास्क हटाने का मन करे, तब उन डॉक्टर का कोरोना वायरस का स्मरण करिए वह घंटों तक मास्क पहनकर जुटे रहते हैं.”
आपदा को अवसर में बदलने का वक्त
पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया को कोरोना संकट की आपदा को अवसर में बदलने का यही सही वक्त है. उन्होंने लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा, “उत्तर पूर्व में कारीगरों ने बांस से बनी इको फ्रेंडली बोतलें और बर्तन बनाए हैं. यह हम सबके लिए उदाहरण है. झारखंड में लेमन ग्रास की खेती कर कारोबार बढ़ाया जा रहा है. लद्दाख और लेह में चूली फल या खुमानी की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे खुमानी को सुखाकर दूसरे हिस्सों में भेजा जा रहा है.”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/kargil-vijay-diwas-2020-india-celebrates-21-years-of-victory-indomitable-valour-and-sacrifice-of-soldiers.jpg480600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-26 06:52:422020-07-26 06:54:2126 जुलाई : विजय दिवस पर मन की बात
कॉंग्रेस के युवराज कहे जाने वाले राहुल गांधी को यूं तो बहुत से उपनामों से पुकारा जाता है परंतु आज ही उन्हे एक नया नाम दिया गया है ‘आइडिया चोर’। राहुल आज कल सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। ऐसा जान पड़ता है कि उन्होने कोई नयी पीआर कंपनी की सेवाएँ लीं हैं। कभी multi – camera shoot के साथ अपने छोटे छोटे विडियो बनाते हैं जिनमे वह कभी अर्थशास्त्री बन कभी किसानी विशेषज्ञ बन कभी चीन – भारत के मुद्दे पर मोदी को ज्ञान देते दीख पड़ते हैं, वहीं कभी कभी भजपा नीत सरकारों के कामों को अपना पूर्व का सुझाया हुआ काम कह कर प्रसारित करते हैं। इसी संदर्भ में ट्वीट के जरिए गुजरात के CM विजय रूपानी ने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा, “मैं यह आशा नहीं करता कि आपको किसी भी चीज की जानकारी है, लेकिन जो आपकी स्क्रिप्ट लिखते हैं उन्हें तो पता होना चाहिए! आपके लिए ‘एक हार, एक बदलाव’ की नीति कैसी रहेगी?”
चंडीगढ़(ब्यूरो):
कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी कोरोना संकट की शुरुआत से ही ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नजर आते है। इधर कई महीनों से राहुल गाँधी भाजपा पर ऊँगली उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन हर बार उल्टा वही घिर जाते हैं। इस बार भी वही हुआ। शनिवार (25 जुलाई, 2020) को कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी के एक ट्वीट पर बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है।
गुजरात के सीएम और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राहुल गाँधी के ट्वीट पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गाँधी हिमाचल प्रदेश के जिस ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोजेक्ट’ का आइडिया खुद का बता रहे हैं, वो गुजरात सरकार की पहल थी। रुपाणी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके राहुल पर निशाना साधा है।
दरअसल, वायनाड से एमपी राहुल गाँधी ने हिमाचल प्रदेश में चल रहे ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्लान’ को लेकर आयोजित सर्वे की सराहना एक ट्वीट के जरिए की थी। जिसमें उन्होंने इस योजना का क्रेडिट खुद को देते हुए लिखा था कि, इस योजना का सुझाव उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार को कुछ समय पहले दिया था। और कहा, इसे लागू करने के लिए मानसिकता को पूरी तरह बदलना जरूरी है।
वहीं राहुल गाँधी को सच्चाई का आइना दिखाते हुए गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “राहुल जी गुजरात की योजना को आपने कॉपी कर लिया और उसे अपना आइडिया बता रहे हैं, यह आपको शोभा नहीं देता।”
ट्वीट के जरिए रूपानी ने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा, “मैं यह आशा नहीं करता कि आपको किसी भी चीज की जानकारी है, लेकिन जो आपकी स्क्रिप्ट लिखते हैं उन्हें तो पता होना चाहिए! आपके लिए ‘एक हार, एक बदलाव’ की नीति कैसी रहेगी?”
सीएम रूपाणी ने अपने ट्वीट के साथ राज्य की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल के द्वारा किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट को भी साझा किया जिसमें उन्होंने ‘वन विलेज, वन प्रोडक्ट’ की जानकारी साल 2016 में दी थी।
आनंदीबेन पटेल के ट्वीट में यह साफ दिख रहा है कि उन्होंने ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ को इम्प्लीमेंट करते हुए पायलट प्रोजेक्ट की तरह इसको प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने की बात की थी।
सिर्फ गुजरात सीएम ही नहीं उत्तरप्रदेश के सीएम ने भी राहुल गाँधी पर निशाना साधा और उनकी याददाश्त को कमजोर बताया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शायद उनकी याददाश्त कमजोर हो गई है। थोड़ा जोर डालेंगे तो याद आ जाए। बीजेपी के 2017 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में हर जिले के स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने की बात कही गई थी। आज यह योजना छोटे उद्योगों और स्थानीय कामगारों के लिए वरदान साबित हो रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/main-qimg-b95e6fac35a3c36c661ce5e0f3aa6d8d.png270602Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-26 04:17:382020-07-26 04:19:57अब राहुल गांधी पर लगा आइडिया चोरी का आरोप
जेएनयू स्कॉलर साजिद बिन सईद कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया का अध्यक्ष हैं
सईद ने भारतीय सेना पर कश्मीरियों के नरसंहार का आरोप लगाया
सईद ने RSS को भी कश्मीरियों के नरसंहार के लिए दोषी ठहराया
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
अपने ट्वीट के माध्यम से नफरत फैलाने वाले जेएनयू के स्कॉलर साजिद बिन सईद पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसा है। सईद ने भारतीय सेना और आरएसएस पर ‘कश्मीरियों के विनाशकारी नरसंहार’ का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने सईद के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। जल्द ही दिल्ली पुलिस सईद से पूछताछ शुरू कर सकती है।
सईद के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, और 153 के तहत FIR दर्ज किया गया है।
धारा 504 आईपीसी– शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना , IPC Section 504 ( IPC Section 504. Intentional insult with intent to provoke breach of the peace ) यह एक जमानती, गैर-संज्ञेय अपराध है और किसी भी न्यायधीश द्वारा विचारणीय है। यह अपराध पीड़ित / अपमानित व्यक्ति द्वारा समझौता करने योग्य है।
भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 153 के अनुसार, जो भी कोई शख्स अवैध बातें करके किसी व्यक्ति को द्वेषभाव या बेहूदगी से निशाना बनाता है और ऐसे भाषण या बयान से परिणामस्वरूप उपद्रव हो सकता है.
कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साजिद बिन सईद ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में कहा, “भारतीय सेना कश्मीरियों के नरसंहार को अंजाम देती है जो आरएसएस द्वारा तैयार किया जाता है। भाजपा सरकार को अपने क्षेत्रीय लालच को रोकना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र द्वारा गारंटीकृत स्व-निर्णय के लिए कश्मीरियों के अधिकार को स्वीकार करने के लिए तैयार होना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने का सही समय आ गया है।”
टाइम्स नाउ के निकुंज गर्ग के अनुसार, सोशल मीडिया समाज में किसी भी तरह की परेशानी का सबसे बड़ा स्रोत है। बोलने की आज़ादी के नाम पर विश्वविद्यालयों से जुड़े छात्र भारतीय सेना और सरकारी संस्थानों की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सैयद ने सेना और भाजपा सरकार के खिलाफ जहर उगला है। 12 जुलाई 2012 के अपने ट्वीट में सईद ने केंद्र पर कश्मीर में जातीय सफाई की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने जेएनयू पीएचडी स्कॉलर शरजील इमाम के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप पत्र (चार्जशीट) दायर किया है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर हुई हिंसा और इस फरवरी के दिल्ली दंगों में आरोपित है, हाल ही में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
शरजील इमाम पर दिल्ली, असम और उत्तर प्रदेश सहित पाँच राज्यों द्वारा राजद्रोह, दंगे और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने के लिए मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, शरजील ने पिछले साल दिसंबर में जामिया परिसर के बाहर एक भड़काऊ भाषण दिया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/sajid-bin-sayeed-764x430-1.jpg430764Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-26 03:11:002020-07-26 03:12:15सेना और आरएसएस को ‘कश्मीरियों के विनाशकारी नरसंहार’ कहने वाले सईद पर प्राथमिकी दर्ज़
26 जुलाई 2020: अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें. यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं. इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके संपर्क में इज़ाफ़ा करेगा. विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है. अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें. आपको बैठकर बातचीत के ज़रिये मामला सुलझाने की ज़रूरत है. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है. वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे. छुट्टी वाले दिन काम करने से ज़्यादा झल्लाहट भरा कुछ नहीं हो सकता है. मुमकिन है कि आज आपको पूरे दिन इस झल्लाहट से जूझना पड़े.
26 जुलाई 2020: किसी भी तरह के द्वंद्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा. फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें. कोई आपको नुक़सान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है. कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं. आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो. अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए. अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. आपका स्वास्थ और ऊर्जा का स्तर कामकाज में आपका सहयोग नहीं करेंगे. यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी. अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे.
26 जुलाई 2020: अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें. पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा. कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों. यात्रा के दौरान आप नई जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी. ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है. दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं. दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं.
26 जुलाई 2020: रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें. साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर और मन चुस्त रहे. शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात के लिहाज़ से बढ़िया दिन है. आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा. सितारे कह रहे हैं कि आज का दिन तन्हा गुज़रने वाला है, अपने पालतू पशु के साथ समय बिताकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
26 जुलाई 2020: क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला. अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिताएं. घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें. आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी. कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं. आप आराम करने में क़ामयाब नहीं हो पाएंगे, क्योंकि आपके कुछ तथाकथित दोस्त आपको आराम करने नहीं देंगे. हालांकि हर सिक्के का एक अच्छा पहलू भी होता है. इस मौक़े का उपयोग आप दोस्ती की डोर मज़बूत करने में भी कर सकते हैं, इससे बाद में आपको फ़ायदा भी मिलेगा.
26 जुलाई 2020: आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है. इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी, लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें. अगर कोई समस्या है, तो उसे शांति से बातचीत करके सुलझाएं. यह दिन प्रसन्नता और ज़िंदादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा. अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करियर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं. अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है. अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है. दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं.
26 जुलाई 2020: उन लोगों की तरह बर्ताव न करें जो अपने सपनों की ख़ातिर अपने घर और सेहत को क़ुर्बान कर देते हैं और सिर्फ़ अपनी महत्वाकांक्षाओं के पीछे भागते हैं. आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा. अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएं. उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें. सोशल मीडिया पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा. नौकरी बदलना मददगार साबित होगा. आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. वैवाहिक जीवन कभी-कभी बहुत अधिक अपेक्षाओं का भार डालता है. अगर आप इन अपेक्षाओं को पूरा न करें, तो आपको परिणामों को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए. छुट्टी वाले दिन काम करने से ज़्यादा झल्लाहट भरा कुछ नहीं हो सकता है. मुमकिन है कि आज आपको पूरे दिन इस झल्लाहट से जूझना पड़े.
26 जुलाई 2020: मानसिक स्पष्टता के लिए भ्रम और निराशा से बचने की कोशिश करें. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें. इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. एक अहम प्रोजेक्ट, जिस पर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे, टल हो सकता है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. आपसे कोई बड़ी ग़लती सम्भव है, जो वैवाहिक जीवन के लिए ख़राब हो सकती है. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आज किसी पार्क की सैर बेहतर विकल्प हो सकता है.
26 जुलाई 2020: बेहतर ज़िंदगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें. फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें. अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें. ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं. आपके प्रिय की ग़ैरहाज़िरी आज आपके दिल को नाज़ुक बना सकती है. काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है. आपका कम्युनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज कुछ ख़राब है. अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं.
26 जुलाई 2020: आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हंसने-हंसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे. आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है, जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है. दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं. साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहां नए लोगों से मुलाक़ात हो सके.
26 जुलाई 2020: खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोई ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी. निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है. घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे. एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. संतोष जनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप ख़रीदारी पर जाएं तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है. बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता. आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं.
26 जुलाई 2020: तनाव का तबियत पर ख़राब असर हो सकता है. आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है. आपकी स्वच्छंद जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें. रोमांस के लिए अच्छा दिन है. साझीदारी की परियोजनाएं सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियां देंगी. कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-26 02:12:342020-07-26 02:13:20राशिफल 26 जुलाई 2020
आज 26 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि है. आज रविवार भी है. रविवार को पूरी भक्ति भावना के साथ सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. सूर्य देव की पूजा करने से यश गान की प्राप्ति होती है और शारीरिक कष्ट दूर होते हैं. रविवार के दिन सुबह सुबह सूर्य देव की पूजा जरूर करें.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः श्रावण़़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः षष्ठी प्रातः 09.33 तक है,
वारः रविवार,
नक्षत्रः हस्त दोपहर 12.37 तक,
योगः सिद्धि रात्रि 11.43 तक,
करणः तैतिल,
सूर्यराशिः कर्क,
चंद्रराशिः कन्या,
राहुकालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.43,
सूर्यास्तः 07.12 बजे।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-331_201907101529.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-26 01:18:142020-07-26 01:19:02पंचांग 26 जुलाई 2020
Sh. Snatan Dhram Sabha sector 19 की कार्यकारी कार्यकारणी ने पंचकूला उपायुक्त महोदय एवम् जिला रजिस्ट्रार फर्म व् सोसाइटी से उपरोक्त सभा के चुनाव के लिये नियुक्त प्रशासक नायब तहसीलदार पंचकूला को शीघ्र प्रशासक पद् से हटाये जाने की माँग की है ।
मुख्य कारण
नायब तहसीलदार 2015 यानी पिछले 5 वर्षों से प्रशासक नियुक्त है । चुनाव करवाना तो दूर की बात मंदिर की व्यवस्था भी बिगाड़ दी। एक डिक्टेटर की तरह अपने निजी स्वार्थ के लिये राजनितिक दबाव में अपने खास आदमियों की अवैध कमेटियां बना कर मंदिर को नुकसान पहुंचा रहा है पहले बनाई कमेटी माननीय न्यायालय ने ख़ारिज कर दी व Naib Tehsildar Pkl. Ko सभा व् मंदिर में कोई भी दखलंअदाजी / interfeirence करने पर रोक लगा दी । उस आदेश की अवेहलना कर दोबारा कमेटी बनाने की कोशिश, पद् का दुरुपयोग करते हुए मंदिर में बिना कमेटी की सलाह से मंदिर में सेवादार/ पुजारी की नियुक्ति। मंदिर की कार्यकारणी के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने व एक 74 वर्षीय सीनियर सिटीजन को मंदिर में आज के बाद मंदिर में आने पर जेल करवाने की धमकी
सवाल
जिला रजिस्ट्रार पंचकूला ने apne Act ke अनुसार इसे प्रशासक पद से क्यों नहीं हटाया जब के प्रशासक का समय 1 साल से 3 साल तक होता है वः भी किसी आपात अवस्था में तो यह क्यों है प्रशासक पिछले 5 सालों से तुरंत प्रभाव से हटाया जाये।
प्रशासन व जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसाइटी के आदेश अनुसार केवल चुनाव करवाने व मंदिर में दिन प्रति दिन के कार्यो को देखना है
मंदिर में कर्मचारियों, पुजारी, व सेवादार को रखना या निकालने का काम इस का नहीं तो कर्मचारी की नियुक्ति किस नियम पर ?
मांग
नायब तहसीलदार को प्रशासक पद से हटाया जाये।
मंदिर में रखे कर्मचारी को शीघ्र हटवाया जाये।
कमेटी के मेंबर्स से दुर्यवहार व् धमकी के खिलाफ जाँच व बनती कार्यवाही हो।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/2018_3image_11_19_407781070d83bfee1-50c0-49bb-ac34-ll.jpg800600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-25 14:08:422020-07-27 03:03:43मंदिर के प्रशासक को हटाने की मांग उठी
कोविड19 की महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है इसके मद्देनजर लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियम द्वारा चण्डीगढ़ सेक्टर 15 की मार्केट में आम जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया जिसमें लायंस क्लब के पदाधिकारियों शाइनी तनेजा, शैली तनेजा, दिनेश सचदेवा व इकेश,सुरेन्द्र सिंह, जतीन अरोड़ा ने भाग लिया, इस मौके पर लगभग 250 मास्क, 250 सैनिटाइजर 250 साबुन इलाका वासियों को कोविड से बचने के लिए बांटे गए व जागरूक किया गया व उनसे विनती की गई कि बिना काम के बिल्कुल भी घर से बाहर ना निकले व हाइजीन का पालन करें इस मौके पर इलाका एसएचओ को भी अनथक प्रयास के लिए सम्मानित किया गया
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200725-WA0053.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-25 13:49:452020-07-25 13:50:17लायंस क्लब पंचकूला प्रीमियम द्वारा चण्डीगढ़ सेक्टर 15 की मार्केट में आम जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 24.07.2020 को पचकुला की क्राईम ब्रांच 19 ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 50 ग्राम हिरोईन के साथ काबू किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-19, की टीम बराये गस्त व पडताल जुराईम सै0 14,15,11,10 पंचकुला से गस्त करते हुये सै0 12 ए रैली चौंक पंचकुला पर थी । दौराने मुखबर खास ने सुचना दी कि एक लडका जिसका नाम सफल पुत्र विनोद कुमार वासी नजदीक रेलवे क्रासिंग नालागढ रोड पिंजौर जिला पंचकुला का रहने वाला है जो नशीला पद्रार्थ हैरोइन बेचने का काम करता है जो की आज दिनाक 24.07.2020 को गांव रैली सै0 12 ए की पार्किंग मे हैरोइन बेचने के लिये जायेगा । जिसको हैरोइन सहित काबू किया जा सकता है जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम दवारा गांव रैली मे पँहुचने पर मुखबर खास ने आरोपी की की तरफ इशारा करते हुए बतलाया । जो लडका पुलिस पार्टी की गाडी को देखकर वापिस एक दम मुडकर तेज कदमो से चलने लगा । जिसको क्राईम ब्रांच-19 की टीम ने लडके को करीब 25-30 कदमो पर काबु किया । जिसकी पहचान सफल पुत्र विनोद कुमार वासी गांव कानी खेडी जिला हिसार हाल नजदीक रेलवे क्रासिंग नालागढ रोड पिंजौर जिला पंचकुला को काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 50 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 50 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।
आरोपी की पहचान सफल पुत्र विनोद कुमार वासी गांव कानी खेडी जिला हिसार हाल नजदीक रेलवे क्रासिंग नालागढ रोड पिंजौर जिला पंचकुला के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचकुला मे मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत अभियाग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
अवैध देसी शराब सहित किया काबू
माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 24.07.2020 को पचकुला की थाना पिन्जौर की टीम दवारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एक आरोपी को 11 अवैध देस्सी बातल मार्का सन्तरा सहित काबू किया । पकडे गये आरोपी की पहचान परशोतम पुत्र अर्जुन वासी शाहपुर जिला पचकुला थाना पिन्जौर के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिन्जौर, की टीम दवारा बराये गस्त व पडताल पिन्जौर से गश्त करते हुये T-Point पर अचानक एक व्यकित शराब का कटटा सिर पर रख लेकर आते हुए दिखाई दिया जिसको कर्मचारियो की मदद से काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो जिसके पास से 11 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई । जो जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-07-25 13:44:572020-07-25 13:45:43पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.