सार्वजनिक स्तर पर मास्क का प्रयोग आवश्यक- सीजेएम

पंचकूला 27 जुलाई:

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सैक्टर 11  पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर कार्य करने वाले मजदूरों को  के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।  

इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि सैक्टर 11 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। व्यक्तिगत स्तर पर मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यदि कोई मास्क का उपयोग नहीं करेगा तोे उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

सचिव ने बताया कि  इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।

उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन  भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

PoliceFiles, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 27.07.2020

One arrested for Theft

Pardeep Maurya R/o # 1857, Mauli Complex, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Alto car No CH01Z-2640 parked near his house on the night intervening 25/26-07-2020. Later one person namely Dinesh R/o # 1853, Mauli Complex, Chandigarh (age 25 years) has been arrested in this case. A case FIR No. 163, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

A case FIR No. 103, U/S 394, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Yogesh R/o # 3264, Housing Board Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that Vishal R/o # 3123/1, HBC, Dhanas, Chandigarh & Kali R/o Daddu Majra, Chandigarh attacked on complainant with sharp weapon and robbed away mobile phone, cash Rs. 700/- & documents at Valley Park near his house on 25.07.2020. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 149, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Faujbir R/o # 2542/B, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh against driver of M/Cycle No. PB65-AX-3049 namely Sarvesh R/o Room No. 6, Jagatpura, Mohali (PB) who hit complainant’s M/Cycle No. CH01BK-6558 near Slaughter house, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 17.03.2020. Complainant got injured and was admitted to GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 146, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Abhishek Kumar R/o # 5954/1, Maloya Colony, Chandigarh against driver of I-20 car No. CH01-BD-8584 namely Aman Bathala R/o # 1142, Sector-44B, Chandigarh who hit complainant’s M/Cycle No. CH01-BZ- 8413 near Beat Box, Market, Sector-36, Chandigarh on 17.03.2020. Complainant & his friend namely Sachin R/o # 4058, Maloya Colony, Chandigarh both got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Prevention of Immoral Trafficking

A case FIR No. 145, U/S 3, 4, 5, 6 & 7 Prevention of Immoral Trafficking Act  has been registered in PS-36, Chandigarh against Supinder Singh R/o Hotel Moon Village-Kajheri, Chandigarh, Gourav Sharma R/o Plot No. 125, Village Kajheri, Chandigarh, Jobanjeet Singh R/o Village Saidan Lal, Distt. Amritsar, (PB), Rahul Kumar R/o VPO Nakoli Shimla, (HP), Rajesh Kumar R/o # 110, Village-Kajheri Chandigarh, Rocky Thapa R/o near SBI Bank Village Kajheri, Chandigarh, Ritik R/o Hotel Moon Light, Village-Kajheri, Chandigarh & a lady, who were arrested from Hotel Moon Light, Village-Kajheri, Chandigarh on 25.07.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Chander Chhabra R/o # 2878/2, Sector-47C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01-AP-1708 along with vehicle documents parked near his house on the night intervening 22/23-07-2020. A case FIR No. 155, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Theft

Parvej R/o # 1106, Village Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away gold ornaments (gold set, gold earrings, gold rings, gold tikka) and some cash from almirah at his house on 25-07-2020. A case FIR No. 148, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh Investigation of the case is in progress. 

पानी के दुरुपयोग पर रोक लाज़मी: नरेंद्र खट्टर

रोहतक – 27 जुलाई:

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जल विकास घटक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार खट्टर ने प्रदेश के तमाम किसान एवं जल उपभोक्ताओं से आह्वन किया है कि वे पानी के दुरुपयोग पर रोक लगाएं, यह हम सबके लिए नितांत आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि इन दिनों धान के खेतों में जालपूर्ति तो एक जरुरत है लेकिन अन्य कार्यों केे लिए बेवजह पानी बहाया जा रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर दूसरे-तीसरे घर में लोगों ने सबमर्सिबल पंप लगवाए हैं। इन नलों से पानी बेवजह भी बहता रहता है। गलियों की सफाई करनी होती है या वाहन आदि की धुलाई करनी होती है तो बेतहाशा पानी बहाया जा रहा है। 

खट्टर ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति के लिए हर घर में पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। इनमें बहुत से नलों पर टोटियां नहीं होती जिसके जरिए पानी फिजूलखर्च होता रहता है। मकान मालिक यानी उपभोक्ता इन नलों पर टोटियां नहीं लगवाते जिसकी वजह से पानी बेकार जाता है। 
पानी के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वे अपने नलों पर टोटियां अवश्य लगवा लें। जितनी मात्रा में पानी की जरुरत हो लें उसके बाद उसे बंद कर दें। स्थानीय पंचायतों को इस दिशा में अपनी जिम्मेवारी से काम करना चाहिए। 

नरेंद्र खट्टर ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकना बहुत लाज़मी हो गया है। अगर इस ओर हमने ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढिय़ों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा, जिसके जिम्मेवार हम सब होंगे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे मानवता के कल्याण के लिए ‘जल बचाओ अभियान’ को सफल बनाने का काम करें, क्योंकि ‘जल होगा तो कल होगा’

तुलसी जयंती पर विशेष

तुलसी-तुलसी सब कहें, तुलसी वन की घास।
हो गई कृपा राम की तो बन गए तुलसीदास।।

चंडीगढ़ – धर्म संस्कृति:

सम्पूर्ण भारतवर्ष में गोस्वामी तुलसीदास के स्मरण में तुलसी जयंती मनाई जाती है. श्रावण मास की सप्तमी के दिन तुलसीदास की जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष यह 27 जुलाई 2020 के दिन गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाई जाएगी. गोस्वामी तुलसीदास ने सगुण भक्ति की रामभक्ति धारा को ऐसा प्रवाहित किया कि वह धारा आज भी प्रवाहित हो रही है. गोस्वामी तुलसीदास ने रामभक्ति के द्वारा न केवल अपना ही जीवन कृतार्थ किया वरन सभी को श्रीराम के आदर्शों से बांधने का प्रयास किया. वाल्मीकि जी की रचना ‘रामायण’ को आधार मानकर गोस्वामी तुलसीदास ने लोक भाषा में राम कथा की रचना की।

तुलसीदास जी जिनका नाम आते ही प्रभु राम का स्वरुप भी सामने उभर आता है. तुलसीदास जी रामचरित मानस के रचियेता तथा उस भक्ति को पाने वाले जो अनेक जन्मों को धारण करने के पश्चात भी नहीं मिल पाती उसी अदभूत स्वरुप को पाने वाले तुलसीदास जी सभी के लिए सम्माननीय एवं पूजनीय रहे. तुलसीदास जी का जन्म संवत 1589 को उत्तर प्रदेश के बाँदा ज़िला के राजापुर नामक ग्राम में हुआ था. इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी था.

” लाज न आई आपको दौरे आएहु नाथ”

तुलसीदास जी ने अपने बाल्यकाल में अनेक दुख सहे युवा होने पर इनका विवाह रत्नावली से हुआ, अपनी पत्नी रत्नावली से इन्हें अत्याधिक प्रेम था परंतु अपने इसी प्रेम के कारण उन्हें एक बार अपनी पत्नी रत्नावली की फटकार “अस्थि-चर्म मय देह मम तापै ऐसी प्रीति, अस जो होति श्रीराम मह तो ना होति भव भीति।।” ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी और तुलसी जी राम जी की भक्ति में ऎसे डूबे कि उनके अनन्य भक्त बन गए. बाद में इन्होंने गुरु बाबा नरहरिदास से दीक्षा प्राप्त की.

नरहरि बाबा ने तुलसीदास को तराशा और उसका नाम रामबोला रखा। उसे वे अयोध्या ले गए और उनका यज्ञोपवीत-संस्कार कराया। बिना सिखाये ही बालक रामबोला ने गायत्री-मंत्र का उच्चारण किया, जिसे देखकर सब लोग चकित हो गए। इसके बाद नरहरि स्वामी ने वैष्णवों के पांच संस्कार कर रामबोला को राममंत्र की दीक्षा दी और अयोध्या ही में रहकर उन्हें विद्याध्ययन कराने लगे।

बालक रामबोला की बुद्धि बड़ी प्रखर थी। एक बार गुरुमुख से जो सुन लेते थे, उन्हें वह कंठस्थ हो जाता था। वहां से कुछ दिन बाद गुरु-शिष्य दोनों शूकरक्षेत्र (सोरों) पहुंचे। वहां श्री नरहरि जी ने तुलसीदास को रामचरित सुनाया। कुछ दिन बाद वह काशी चले आये। काशी में शेषसनातन जी के पास रहकर तुलसीदास ने पंद्रह वर्ष तक वेद-वेदांग का अध्ययन किया।

इधर उनकी लोकवासना कुछ जाग्रत हो उठी और अपने विद्यागुरु से आज्ञा लेकर वे अपनी जन्मभूमि को लौट आये। वहां आकर उन्होंने देखा कि उनका परिवार नष्ट हो चुका है। उन्होंने विधिपूर्वक अपने पिता आदि का श्राद्ध किया और वहीं रहकर लोगों को भगवान राम की कथा सुनाने लगे।

अपने दीर्घकालीन अनुभव और अध्ययन के बल पर तुलसी ने साहित्य को अमूल्य कृतियों से समृद्ध किया, जो तत्कालीन भारतीय समाज के लिए तो उन्नायक सिद्ध हुई ही, आज भी जीवन को मर्यादित करने के लिए उतनी ही उपयोगी हैं। तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथों की संख्या 39 बताई जाती है। इनमें रामचरित मानस, कवितावली, विनयपत्रिका, दोहावली, गीतावली, जानकीमंगल, हनुमान चालीसा, बरवै रामायण आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।

तुलसीदास जी संस्क्रत भाषा के विद्वान थे अपने जीवनकाल में उन्होंने ने अनेक ग्रंथों की रचना की तुलसीदास जी रचित श्री रामचरितमानस को बहुत भक्तिभाव से पढ़ा जाता है, रामचरितमानस जिसमें तुलसीदास जी ने भगवान राम के चरित्र का अत्यंत मनोहर एवं भक्तिपूर्ण चित्रण किया है. दोहावली में तुलसीदास जी ने दोहा और सोरठा का उपयोग करते हुए अत्यंत भावप्रधान एवं नैतिक बातों को बताया है. कवितावली इसमें श्री राम के इतिहास का वर्णन कवित्त, चौपाई, सवैया आदि छंदों में किया गया है.

रामचरितमानस के जैसे ही कवितावली में सात काण्ड मौजूद हैं. गीतावली सात काण्डों वाली एक और रचना है जिसमें में श्री रामचन्द्र जी की कृपालुता का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया गया है. इसके अतिरिक्त विनय पत्रिका कृष्ण गीतावली तथा बरवै रामायण, हनुमान बाहुक,  रामलला नहछू, जानकी मंगल, रामज्ञा प्रश्न और संकट मोचन जैसी कृत्तियों को रचा जो तुलसीदास जी की छोटी रचनाएँ रहीं. रामचरितमानस के बाद हनुमान चालीसा तुलसीदास जी की अत्यन्त लोकप्रिय साहित्य रचना है. जिसे सभी भक्त बहुत भक्ति भाव के साथ सुनते हैं.

तुलसीदास जी ने उस समय में समाज में फैली अनेक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया अपनी रचनाओं द्वारा उन्होंने विधर्मी बातों, पंथवाद और सामाज में उत्पन्न बुराईयों की आलोचना की उन्होंने साकार उपासना, गो-ब्राह्मण रक्षा, सगुणवाद एवं प्राचीन संस्कृति के सम्मान को उपर उठाने का प्रयास किया वह रामराज्य की परिकल्पना करते थे. इधर उनके इस कार्यों के द्वारा समाज के कुछ लोग उनसे ईर्ष्या करने लगे तथा उनकी रचनाओं को नष्ट करने के प्रयास भी किए किंतु कोई भी उनकी कृत्तियों को हानि नहीं पहुंचा सका.

आज भी भारत के कोने-कोने में रामलीलाओं का मंचन होता है. उनकी इनकी जयंती के उपलक्ष्य में देश के कोने कोने में रामचरित मानस तथा उनके निर्मित ग्रंथों का पाठ किया जाता है. तुलसीदास जी ने अपना अंतिम समय काशी में व्यतित किया और वहीं विख्यात घाट असीघाट पर संवत‌ 1680 में श्रावण कृष्ण तृतीया के दिन अपने प्रभु श्री राम जी के नाम का स्मरण करते हुए अपने शरीर का त्याग किया.

पंचांग 27 जुलाई 2020

आज 24 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. आज तुलसी जयंती है. आज ही के दिन महाकवि रामचरित मानस की रचना करने वाले गोस्वामी तुलसीदास का जन्म हुआ था. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 07.10 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः चित्रा प्रातः 11.04 तक, 

योगः साध्य रात्रि 08.49 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.43, 

सूर्यास्तः 07.11 बजे।

नोटः अष्टमी तिथि का क्षय है। गोस्वामी तुलसीदास जयंती व्रत एवं श्री दुर्गाष्टमी व्रत एवं मेला चिन्तापूर्णी चामुण्डा देवी (हिमाचल प्रदेश) समाप्त हो रहा है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

26 जुलाई 2020

माननीय पुलिस महानिदेशक के दवारा चलाए गये अभियान के तहत पचकुला पुलिस की कार्यवाही

                             माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana), हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला (DCP Panchkula) के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे के तस्करो की धरपकड़ करते हुए । पचकुला पुलिस ने दिनाक 26.07.2020 को अवैध देसी 30 पेट्टी शराब थाना चण्डीमन्दिर के दवारा बरामद की गई । जिसके खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो इसी अभियान के तहत कार्य वाही करते हुए 03 Proclaimed offender को काबू किया । पकडे गये अपराधीयो की पहचान कुवर पाल पुत्र पाल वाली रामपुर कालका, जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर मे अभियोग दर्ज है , दिनेश पुत्र धर्मवीर वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे अभियोग दर्ज किया गया है । व खुशवन्त कुमार पुत्र पुरण चन्द वासी सोलन हिमाचल प्रदेश जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे अभियोग दर्ज है

                    अभी तक पचकुला पुलिस इस अभियान के तहत 19 उदघोषित अपराधियो व 01 Most Wanted क्रिमिनल को काबू कर चुकी है जो  अभी पचंकुला पुलिस का यह अभियान के तहत Proclaimed Offenders , Bail Jumpers and Most Wanted Criminals को पकडने व नशे पर रोकथाम व तस्करो को पकडने का अभियान जारी है ।

अवैध देसी 30 पेट्टी शराब  बरामद की गई

                      माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । आज दिनाक 26.07.2020 को पचकुला की थाना चण्डीमन्दिर की टीम दवारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ । अवैध 30 पेट्टी देस्सी शराब काबू की गई ।

                     प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चण्डीमन्दिर की टीम दवारा मुखबार दवारा सुचना प्राप्त होने पर बरवाला के पास नाकाबन्दी करते हुए । कार से 30 पेट्टी देसी शराब बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर, 115 यूनिट एकत्रित

पंचकूला।

कारगिल विजय दिवस और शहीद मेजर अनुज सूद की याद में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन श्री कुंज बिहारी आश्रम सीताराम मंदिर, श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट और श्री शिव लोतरियां मंदिर कमेटी पिंजौर, एचडीएफसी के सौजन्य से लगाया गया। रक्तदान शिविर में पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट के ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में 115 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि एसडीएम कालका राकेश संधू ने किया। जिनका श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर ने स्वागत किया। राकेश संधू और पंचकूला वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने रक्तदाताओं से मुलाकात की। दोनों ने उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और इस संकट की कड़ी में शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट और पंचकूला वैल्फेयर ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। रक्त की कमी को पूरा करने में भी यह संगठन पीछे नहीं है।

गोयल ने बताया कि मौजूदा समय में रक्त की बहुत कमी है और पंचकूला के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट से रक्त मुहैया करवाया जा रहा है। जितना रक्त पिछले शिविर में एकत्रित किया था, वह जरूरतमंदों तक पहुंच चुका है।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि शहर में लोगों को एमरजेंसी में रक्त की कमी को पूरा करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। राकेश संगर ने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविरों में रक्तदान करें, क्योंकि इन दिनों अस्पतालों में खून की बहुत कमी है और आज खून कई कीमती जिंदगियों को बचा सकता है। उन्होंने अब तक लॉकडाउन और उसके बाद घर से निकलकर रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शारीरिक दूरी एवं लोगों के मास्क पहनने पर विशेष फोक्स रहा। अंत में रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह, गिफ्ट एवं पौधे भी दिये गये।

इस अवसर पर श्री कुंज बिहारी आश्रम सीताराम मंदिर के प्रधान पवन कुमार गुप्ता, शेर चंद चावला, डा. नरेश मित्तल, भूपिंद्र गोयल, आर सी गोयल, अशोक कुमार, रमेश शर्मा, संजीव कुमार, एचडीएफसी के हरीश कुमार, विक्रम सिंह, आसीम, गुलशन कत्याल, लक्षमण सिंह रावत, राजेंद्र कौशल भी उपस्थित थे। 

सांसद और मंत्री ने प्रधान मंत्री मोदी के मन की बात को सराहा

पंचकुला – 26 जुलाई:

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया यह जानकारी देते हुए  केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया की आज मन की बात का यह 67वां भाग था।

पीएम मोदी ने कहा कि आज 26 जुलाई है, आज का दिन बहुत खास है, आज ‘कारगिल विजय दिवस’ है , 21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन की बात करते हुए  कहा कि अभी कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है, मैं, इन दिनों देख रहा हूँ कि कई लोग और संस्थायें इस बार रक्षाबंधन को अलग तरीके से मनाने का अभियान चला रहें हैं ,कई लोग इसे वोकल फार लोकल  से भी जोड़ रहे हैं, और, बात भी सही है ,केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया  ने बताया कि पीएम मोदी ने अपील कि जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो, मन करता हो उतार देना है, तो पल-भर के लिए उन डॉक्टर्स का स्मरण कीजिये, उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना है, तो दूसरी ओर, कठोर मेहनत से, व्यवसाय, नौकरी, पढाई, जो भी, कर्तव्य हम निभाते हैं, उसमें गति लानी है, उसको भी नई ऊंचाई पर ले जाना है ,उन्होंने कहा कि गांवों से, छोटे शहरों से, सामान्य परिवार से हमारे युवा आगे आ रहे हैं ,सफलता के नए शिखर चूम रहे हैं , ये लोग संकटों के बीच भी नए-नए सपने संजोते हुए आगे बढ़ रहे हैं ,मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं , नौजवानों से आग्रह है, कि आज दिन-भर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियाँ, वीर-माताओं के त्याग के बारे में, एक-दूसरे को बताएं, शेयर करें , उन्होंने कहा कि मैं,आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ, उनकी माताओं को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने, माँ-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया , पीएम मोदी ने कहा कि  गांवों से, छोटे शहरों से, सामान्य परिवार से हमारे युवा आगे आ रहे हैं,सफलता के नए शिखर चूम रहे हैं ,ये लोग संकटों के बीच भी नए-नए सपने संजोते हुए आगे बढ़ रहे हैं ,उन्होंने कहा कि हमारा आचार, हमारा व्यवहार, हमारी वाणी, हमारे बयान, हमारी मर्यादा, हमारे लक्ष्य, सभी, कसौटी में ये जरूर रहना चाहिए कि हम जो कर रहे हैं ,कह रहे है, उससे सैनिकों का मनोबल बढ़े, उनका सम्मान बढ़े , केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया  ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी-कभी हम किसी बात को समझे बिना सोशल मीडिया  पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं जो हमारे देश का बहुत नुकसान करती हैं. कभी-कभी जिज्ञासा वश फारवर्ड करते रहते हैं ,पता है ये गलत है –  फिर भी फारवर्ड करते रहते है ,इस अवघारणा को बदल कर अपने में सुधार लाना है।”

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश आज जिस ऊंचाई पर है, वो कई ऐसी महान विभूतियों की तपस्या की वजह से है, जिन्होंने, राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, उन्हीं महान विभूतियों में से एक हैं लोकमान्य तिलक जिनकी 100वीं प्ण्यतिथि अगस्त माह में आ रही है.

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि सभी नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई गई बातों का गहराई से चिंतन करना चाहिए व इन बातों का अनुसरण करना चाहिए, इस दौरान भाजपा नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया, निजी सचिव राजेश सपरा व पी. ए. सन्नी राजपूत  साथ रहें।

स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

प्ंाचकूला  26 जुलाई:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए पूरे देश मंे कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों को नमन किया।  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष  ने पंचकूला के सैक्टर 12 स्थित युद्व स्मारक, सैक्टर 2 स्थित मेजर संदीप संाखला व सैक्टर 8 स्थित मेजर संदीप सागर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्वाजंलि दी। उन्होंने शहीदों को समर्पित पौधारोपण भी किया। पुलिस के जवानों ने शस्त्र उलटे कर वीर शहीदों को श्रद्वांजलि दी और मातमी धून भी बजाई।

गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 26 जुलाई 1999 को आज ही के दिन भारत माता के वीर सपूतों ने 18000 फीट की ऊंचाई  पर अदम्यय साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घूसपेठियों को खदेड़कर कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्व विपरित परिस्थितियों में लड़ा गया किन्तु हमारे जवानों ने बहादुरी का परिचय दिया। यह क्षण हमारे लिए विस्मरणीय है और उसी के बाद आज के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। कारगिल के शहीदों का बलिदान युवा पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और उनमें देश भक्ति का जज्बा पैदा करता है।

एक सवाल जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला खेलों के हब के रूप में विकसित हो रहा है। इसलिए भारत सरकार  ने यहां के खेल इन्फ्रास्कचर को ध्यान में रखते हुए खेलो इंडिया यूथ 2021 खेलों की मेजबानी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह पंचकूला के लिए गौरव की बात है कि इन खेलों में देशभर के लगभग 25 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि  पंचकूला में पहले भी इस तरह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन करवाया जाता है और इन खेलों से पंचकूला में खेल गतिविधियों में ओर अधिक सुधार होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कारगिल युद्व में हमारे 527 वीर शहीद हुए थे। इनमें हरियाणा के भी 89 जवान शामिल थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए शहादत दी। उन्होंने कहा कि इस युद्व में लगभग 1400 सैनिक घायल भी हुए। देश के लिए यह ऐतिहासिक क्षण कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे जांबाज वीर सैनिकों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं जो निरंतर सीमा पर सजग प्रहरी बनकर हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे है। ऐसे बहादुर  सैनिकों पर हमें नाज है जिनकी बदौलत नागरिक चैन की नींद सो रहे है।

गुप्ता ने कहा कि हम सैनिकों के बलिदान का कर्ज तो नहीं उतार सकते है, परंतु उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्व के शहीदों को तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में सम्भव हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने कारगिल शहीदों को पैट्रोल पम्प व गैस एजेंसियां आंवटित की थी।

गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सैनिकों के परिवारों के आश्रितों के कल्याण के लिए अलग से सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। इसके माध्यम से वितिय सहायता एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर कारगिल युद्व के दौरान सेना प्रमुख जनरल वी पी मलिक, एसडीएम धीरज चहल, एसीपी राजकुमार, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जनरैल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा सहित कई पूर्व सेना अधिकारियों ने भी कारगिल शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी।

शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 7 में भी कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गई।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 26.07.2020

One arrested under NDPS Act

Crime branch of Chandigarh Police arrested Ravinder Kumar @ Kala R/o 1069, Sector-7, Chandigarh (age 42 years) near Khalsa College light point, Sector-26, Chandigarh and recovered 55 gm heroin from his possession on 25-07-2020. A case FIR No. 133, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Excise Act

          Chandigarh Police arrested Neetu R/o # 585, Hallomajra, Chandigarh, near School, Hallomajra, Chandigarh on 25.07.2020 and recovered 32 quarters of whiskey and 24 quarters of country wine from his possession. A case FIR No. 154, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Harinder Singh Verma R/o # 207, Ravindera Enclave, Baltana, Mohali,  reported  that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. CH01AT-8858 parked near Plot No.19, Phase-1, Ind Area, Chandigarh on 17.07.2020. A case FIR No. 148, U/S 379 IPC has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Theft

Ramesh Kumar R/o # 1226, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stole away battery of complainant’s Tata 407 No. CH01TB-8984, while parked near Mandi ground, Ram Darbar, Chandigarh on night intervening 24/25-07-2020. A case FIR No. 153, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh Investigation of the case is in progress.