जिला में सौर ऊर्जा पम्पों की स्थापना हेतू कार्यक्रम लागू – आवेदन मांगे

पंचकूला 28 जुलाई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान योजना के तहत कृषि परियोजन के लिए जिला में सौर ऊर्जा पम्पों की स्थापना हेतू कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। इसके लिए लोगों से आॅनलाईन आवेदन मंागे जा रहे है।

उपायुक्त ने बताया कि सौर पम्पों की स्थापना के लिए 15000 आॅफ ग्रिड सोलर पम्प स्थापित किए जा रहे हैं, जिन पर योजना के तहत विभाग द्वारा 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आॅनलाईन आवेदन करते समय नागरिकों को कोई धनराशि जमा करवाने की आवश्कता नहीं है। योजना के कार्यान्वयन संबधित दिशा निर्देश ओर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी वेबसाईट ूूूwww.hareda.gov.in   पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार के संज्ञान में आया है कि आवेदनों के लिए कई फर्जी वैबसाईटों ने जाल बिछा रखा है। ऐसी वेबसाईटें केवल जनता को धोखा देने का कार्य कर रही है ओर फर्जी पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से आम जनता के डेटा का दुरूपयोग कर रही है। इसलिए जिला के आम नागरिकों को किसी तरह की वितिय हानि एवं नुकसान से बचने के लिए सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वे सौर ऊर्जा पम्पिंग सिस्टम के लिए आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल ूूूण्ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद के माध्यम से ही प्राप्त किए जा रहे है। इस उद्वेश्य के लिए सरकार का कोई अन्य पोर्टल नहीं है।  

उपायुक्त ने बताया कि ग्रिड सोलर पम्प के संबध में अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट www.hareda.gov.in   व जिला सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में परियोजना अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।  उन्होंने बताया कि यह योजना बहुत ही कारगर एवं अनुठी है। इसलिए नागरिकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। सौर ऊर्जा उपकरण सदैव किफायती और लाभदायक होते है। इन पर केवल एक बार बहुत कम राशि व्यय करनी होती है  इसके लिए लगातार उनका लाभ लिया जा सकता है।

परमात्मा राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र को ‌सदबुद्धि दे : पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन

पचकुलां 28 जुलाई :

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के इशारों पर राजस्थान के राज्यपाल महामहिम  कलराज मिश्र ने लोकतांत्रिक व्यवस्था और  प्रजातांत्रिक मूल्यों का  हनन करके प्रजातंत्र का गला घोंटने का कुत्सित प्रयास किया है।

        ‌चन्द्र मोहन ने कहा कि भारत के संविधान ने राज्यपाल को  सीमित अधिकार दिए हैं । वह मंत्रीमंडल के फैसले को मानने के लिए बाध्य ‌है। केन्द्रीय नेतृत्व के इशारों पर सभी संवैधानिक परम्पराओं और मान्यताओं को तार – तार करते हुए, अपने पद और गरिमा को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्यपाल ने राजस्थान मंत्रिमंडल के विधानसभा का सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए बिना ही प्रश्नो के साथ लौटाया ‌हो। तिथि का निर्धारण  करने का अधिकार केवल मात्र मंत्रीमण्डल को है। तिथि पर मतभेद होने के बावजूद मंत्रिमंडल दोबारा प्रस्ताव भेजता है तो  राज्यपाल उसे मानने के लिए बाध्य है।

         उन्होंने याद दिलाया कि वह भी चार बार विधायक रहे हैं, जो भी प्रस्ताव  मंत्रीमंडल ‌द्वारा भेजा गया , उसे स्वीकार कर लिया गया।  राज्यपाल को मंत्रीमंडल के फैसले की सूचना अखबारों के माध्यम से मिलती है। संविधान के अनुसार शाशन मुख्यमंत्री करता है, राज्यपाल केवल अपनी संवैधानिक परम्पराओं‌ से बंधा होता है। उन्होंने याद दिलाया कि राज्यपाल अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ भी हो तब भी उसे सरकार द्वारा ‌तैयार किया गया अभिभाषण न चाहते हुए भी सदन में पढ़ना पड़ता है। आपको याद होगा कि पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी सरकार का अभिभाषण राज्यपाल जगदीप धनखड़ को  न चाहते हुए भी पढ़ने के लिए विवश होना पड़ा। धनखड़ राज्यपाल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में 36 का आंकड़ा है।

चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कल सारे देश में प्रजातंत्र और संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि  प्रजातंत्र का गला घोंटने का काम सन् 2014 के पश्चात विभिन्न प्रदेशों के राज्यपालों द्वारा किया गया है, उसे लोकतंत्र पर कंलक के रूप में देखा जा रहा है। राज्यपाल भारतीय जनता पार्टी के दरबारी बन कर काम कर रहे हैं और लोकतंत्र के लिए यही सबसे बड़ा खतरा है। सत्यता के लालच में राज्यपालों ने  गोवा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और अब राजस्थान में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया गया है उससे भाजपा का असली चेहरा और चरित्र देश के लोगों के सामने आ गया है।

चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के धनबल और संविधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का पर्दा फाश करेंगी और जिस प्रकार से ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का दबाव बनाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। उसके दबाव में कांग्रेस पार्टी कभी भी नहीं झुकेगी। कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों के सामने नहीं झूकी तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी उम्मीद छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस ‌प्रकार भारतीय जनता पार्टी के हाथों से राज्यों की बागडोर खिसक रही है , उससे आने वाले समय में  भाजपा की मुश्किलें और अधिक बढ़ेगी, क्योंकि भाजपा के खिलाफ देशभर में जिस प्रकार से जनाक्रोश फैल रहा है , उससे आने वाले समय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की राह आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि परमात्मा राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र को ‌सदबुद्धि  दे, ताकि लोकतंत्र के चीरहरण को बचाया जा सके।        

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 28.07.2020

Action against Excise Act

          Chandigarh Police arrested Chota R/o # 757, Phase 1 Ram Darbar, Chandigarh, near Dispensary, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh on 27.07.2020 and recovered 30 quarters of country wine from his possession. A case FIR No. 156, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Srwan Kumar R/o # 436, Hallomajra, Chandigarh, near Kacha Rasta, Hallomajra, Chandigarh on 27.07.2020 and recovered 24 quarters of country wine from his possession. A case FIR No. 157, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 101, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-15, Chandigarh reported that unknown person came in black t-shirt who snatched gold chain from complainant and run away from Sector 15 residential area on 27.07.2020. Investigation of the case is in progress.

Dowry

 A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that her husband and others, who harassed for more dowry. A case FIR No. 62, U/S 406, 498-A IPC and Section-4 of Muslim Women Protection of rights on Marriage Act 2019 has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Suchitan Bhalla R/o # 3710, Sector-46C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s car No. CH01-U8610 parked near his house on the night intervening 22/23-07-2020. A case FIR No. 149, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Theft

Dhiraj Arora R/o # 2398, Sector-35, Chandigarh, reported that unknown person stole away outer penal of Air conditioner from basement of SCO No. 385, Sector-34, Chandigarh on 27.07.2020. A case FIR No. 150, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Tarun Kumar R/o # 2684, Sector 44, Chandigarh reported that unknown person stole away his bicycle from Palika Bazar, Sector-19, Chandigarh on 27.07.2020.   A case FIR No. 63, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 164, U/S 147, 148, 149, 323, 452, 506 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Chander r/o # 4202, Maulijagran, Chandigarh alleged that Sarabjit Singh R/o # 4192, Mauli Complex, Chandigarh and Madan R/o # 3018, Mauli Complex, Chandigarh and others who beaten/threatened him and his brother namely Nanu Ram at his residence on 26.07.2020. Accused namely Sarbjit and Madan arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Chandigarh reported that his son aged about 12 years has been missing from her residence since 4 days back. A case FIR No. 171, U/S 363 IPC has been registered in PS-IT park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल-28-जुलाई-2020

Aries

28 जुलाई 2020 रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है. साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए. ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा. वे आर्थिक लाभ, जो आज मिलने वाला था टल सकता है. परिवार के सदस्य आपके नज़रिये का समर्थन करेंगे. किसी से तभी दोस्ती करें जब उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें और उसे भली-भांति समझ लें. यह दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है, कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें. अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है. किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है. इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं.

Taurus

28 जुलाई 2020 : आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी. व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा. आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस कर रहे होंगे. इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें. यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरूकता में वृद्धि करेंगे. ग़लतफ़हमी के लंबे दौर के बाद इस शाम आपको जीवन साथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा. आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है.

Gemini

28 जुलाई 2020 : अगर मुमकिन हो तो लंबे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लंबी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है. आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है. दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है. ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है. सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है.

Cancer

28 जुलाई 2020 : ज़्यादा पेट भरकर खाने से और मदिरा-सेवन से बचें. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी. आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है. आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है. कामकाज के दौरान कोई अच्छा मित्र काफ़ी व्यवधान डाल सकता है. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी. आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फंसा हुआ महसूस करें.

Leo

28 जुलाई 2020 : आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा. आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है. कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा. आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. शादीशुदा ज़िंदगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं,लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं. जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं. अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें.

Virgo

28 जुलाई 2020 : आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे, लेकिन काम का बोझ आप में खीज पैदा करेगा. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा. पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है. कामकाज में कोई भारी ग़लती हो सकती है, अगर आप बीच-बीच में सोशल मीडिया चलाना बंद नहीं करेंगे तो. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है. जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें. अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो. इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें. 

Libra

28 जुलाई 2020 : जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा. आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें. आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हंसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आना-कानी कर रहा है, क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं. आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ़ से बेहतरीन प्रयास करने की आवश्यकता है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. अपने जीवनसाथी से किसी भी बारे में शिकायत न करें, क्योंकि उनका मिज़ाज पहले से ही ख़राब है. इसके चलते दिन ख़राब हो सकता है. किसी अनचाहे मेहमान के आने से आपका दिन बेकार गुज़रने की सम्भावना है.

Scorpio

28 जुलाई 2020 :

आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं. अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतंत्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए. कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद देगा. संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो. साथ ही मुमकिन है कि किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें.

Sagittarius

28 जुलाई 2020 : ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठंडे दिमाग़ से सुलझाने की कोशिश करें. क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा. रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है. शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएं और जितना हो सके, इसे उतना रूमानी बनाने की कोशिश करें. आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप ख़रीदारी पर जाएं तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें. जीवन साथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. स्वयं के लिए अच्छा समय निकालना बढ़िया रहेगा. आपको इसकी सख़्त ज़रूरत भी है. अगर आप अपने मित्रों को इसमें सहभागी बनाएं, तो आनंद दोगुना हो जाएगा.

Capricorn

28 जुलाई 2020 : ठूंस-ठूंस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए. ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है. लेकिन आप समझते थे जिस पर आप आंखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है. किसी से तभी दोस्ती करें जब उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें और उसे भली-भांति समझ लें. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी. विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं. किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे. बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे.

Aquarius

28 जुलाई 2020 : अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएं, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं. सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है. अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. क़रीबी पारिवारिक सदस्य आपको झुंझलाहट और जलन का अनुभव कराएंगे, बहस या झगड़े में उलझने की बजाय शांति से यह बताएं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं. उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे. आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी. दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं. दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं.

Pisces

28 जुलाई 2020 : जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. ऐसे लोगों को संभालने में काफ़ी दिक़्क़त होगी, जो आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं. अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा. बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए. आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंगे जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा. शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी. आपसे कोई बड़ी ग़लती सम्भव है, जो वैवाहिक जीवन के लिए ख़राब हो सकती है. संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले.

पंचांग 28 जुलाई 2020

आज 28 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. आज मंगलवार है. आज का दिन राम-सिया के परम भक्त बजरंगबली को समर्पित माना जाता है. आज के दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. बजरंगबली को सभी कष्टों को हरने वाला बताया गया है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 03.00 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः स्वाती प्रातः 09.42 तक, 

योगः शुभ सांय 06.06 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.44, 

सूर्यास्तः 07.11 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

47 और चीनी एप पर प्रतिबंध

भारत सरकार द्वारा पहले 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने के लगभग एक महीने बाद 47 और चीनी एप पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, जो पहले प्रतिबंधित एप के क्लोन थे। इसकी जानकारी सूत्रों से मिली। संबंधित मोबाइल एप्लिकेशन की सूची जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।

दिल्ली(ब्यूरो):

सूत्रों के मुताबिक जिन 47 चाइनीज़ एप्लीकेशंस पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया है, वह पहले से बैन की गई एप्लीकेशंस के क्लोन की तरह काम कर रही थीं। सरकार की तरफ से इन 47 एप्लीकेशंस के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। ख़बरों की मानें तो करीब 250 ऐसी चाइनीज़ एप्लीकेशंस की सूची तैयार कर ली गई है जिन पर आने वाले समय में कार्रवाई हो सकती है। 

सरकार मूल रूप से यह सुनिश्चित करना चाहती है कि इस तरह की एप्लीकेशंस का डोमेन कितना सुरक्षित है। इसके अलावा यह एप्लीकेशंस यूज़र्स की निजी सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन तो नहीं करती हैं। सरकार की तरफ से जिन एप्लीकेशंस की सूची तैयार की गई है उसमें चीन की डिजिटल दुनिया के कई बड़े नाम शामिल हैं। पबजी, टेनसेंट, अलीबाबा समेत कई एप्लीकेशन मौजूद हैं। पिछले काफी समय से चीन की कई मशहूर एप्लीकेशंस पर डाटा मॉर्फिंग (जानकारी का गलत इस्तेमाल) का आरोप लगता रहा है। 

इसके पहले इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चीन की कई एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया था। जिसके बाद प्रतिबंधित एप्स गूगल प्ले स्टोर से हटा दिए गए थे। जानकारों के मुताबिक़ प्रतिबंध लगाने के बावजूद इन एप्लीकेशंस के नकली वर्ज़न मौजूद थे और वह अच्छे से काम भी कर रहे थे। अब इन्हें अधिकृत तौर पर लगभग हर जगह से हटा दिया गया है। 

भारत सरकार ने बीते महीने टिकटॉक समेत कुल 59 चीनी ऐप्स को देश में बैन कर दिया गया था। भारत और चीन के बीच गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार की तरफ से यह कार्रवाई हुई थी। उस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। चीनी ऐप्स पर बैन लगाने के फैसले पर भारत सरकार का कहना था कि सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है।

बिना आनलाइन क्लास भी हरियाणा में निजी स्कूूूल ले सकते हैं वार्षिक व ट्यूशन फीस, उच्च न्यायालय

चंडीगढ़(ब्यूरो):

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने निजी स्कूल को बड़ी राहत दी है साथ ही अभिभावकों को बड़ा झटका। हाई कोर्ट ने निजी स्कूलों को वार्षिक शुल्क और ट्यूशन फीस लेने की इजाजत दे दी है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान चाहे किसी स्कूल ने ऑनलाइन क्लास की सुविधा दी है या नहीं सभी स्कूल इस दौरान की ट्यूशन फीस अभिभावकों से वसूल सकते हैं। हाई कोर्ट के जस्टिस रामेंद्र जैन ने पंजाब के एक मामले में हाई कोर्ट की एकल बेंच द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर निजी स्कूलों को यह राहत दी है।

पंजाब के फ़ीस से जुड़े केस में जस्टिस निर्मलजीत कौर ने सभी याचिकाओं का निपटारा करते हुए स्पष्ट किया था कि एनुअल चार्ज के तौर पर स्कूल वास्तविक खर्च ही वसूलें। लॉकडाउन की अवधि के लिए स्कूल ट्रांसपोर्ट फीस या बिल्डिंग चार्ज के तौर पर सिर्फ वही फीस वसूलें जितने खर्च वास्तविक तौर पर वहन करने पड़ते हों। हालांकि स्कूल खुलने के बाद की अवधि के लिए वे पूर्व निर्धारित दरों के हिसाब से एनुअल चार्ज ले सकते हैं। हाई कोर्ट के इन आदेशों से सरकार व अभिभावकों को झटका लगा है।

थैलिसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

मनोज त्यागी करनाल /इन्द्री 27जुलाई :

     प्रयास ट्रस्ट एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से थैलिसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए संत रविदास मन्दिर वार्ड नम्बर 8 इन्द्री में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में विधायक रामकुमार कश्यप ने रक्तदानियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है तथा थैलेसिमीया से ग्रस्त मरीजों के लिये रक्तदान प्राणदायक सिद्ध होता है, क्योंकि रक्त की कमी के चलते मरीज की मृत्यु भी हो सकती है तथा रक्त का कोई अन्य विकल्प भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से एचबी बढ़ता है एवं उच्च रक्त चाप, दिल का दौरा, अधरंग, चर्म रोग आदि बीमारियों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के बाद शरीर में जो नए ब्लड सेल्स बनते हैं, उनमें किसी भी बीमारी से लडने की अपेक्षाकृत अधिक ताकत होती है। यह स्वच्छ व ताजा रक्त शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मददगार होता है।

विधायक ने कहा कि रक्तदान करने के अलावा रक्त एकत्रित करने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कि रक्तदान करता है वह शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। रक्तदान करने से कभी भी कमजोरी नहीं आती। जो व्यक्ति रक्तदान करता उसका शरीर मात्र 24 घंटे में रक्त पूरा कर लेता है। इसलिए हमें ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिससे हमारे शरीर में खून की मात्रा भी पूरी रहे और हम पूरी तरह से स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि रक्त एक ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता और इसकी आपूर्ति का कोई विकल्प नहीं है और यह मनुष्य के शरीर में स्वयं बनता है। इसलिए हमें स्वयं रक्तदान के करने के अलावा दूसरें लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस मौके पर प्रयास ट्रस्ट के चेयरमैंन पंकज सोनी,संजय बजाज, गौरव काम्बोज, अमित सभरवाल, शुभंम, मोहित, अमित खेडा, अजय नगली, राजिन्द्र मिढडा, रघुबीर बतान, कृष्ण कुमार, पुरूषोतम, सोनू शर्मा, सरदार मंजीत सिंह, नीरज मंगला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे

अवैध असलहो की सप्लाई करने वाले 3 शातिर अभियुक्तो को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार भारी मात्रा में असलाह व कारतूस किये बरामद

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्राइम ब्रांच व फतेहपुर पुलिस ने अवैध असलहो की सप्लाई करने वाले 3 शातिर अभियुक्तो को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार भारी मात्रा में असलाह व कारतूस किये बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ0 एस चन्नप्पा द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार मीणा क्षेत्राधिकारी सदर सहारनपुर चन्द्रपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर पुलिस ने कलसिया रोड मांडूबाल पुल पर चेकिंग के दौरान 3 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ₹970 नगद एक कार जस्ट सफेद रंग की भारी मात्रा में असला कारतूस पुलिस ने किया बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त गण सचिन चौधरी पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी पनियाली कासिमपुर थाना नागल सहारनपुर वर्तमान पता सब्जी मंडी कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर, दीपक सैनी उर्फ़ उर्फ बबलू पुत्र नरेंद्र निवासी बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वार, नवाब पुत्र इमरान निवासी चहलोली थाना नागल सहारनपुर

समान बरामदगी

पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, 5 अदद देसी तमंचा 315 बोर, 27 जिंदा कारतूस (10 जिंदा कारतूस 32 बोर, 17 जिंदा कारतूस  315 बोर) दो खोखा कारतूस व ₹970 नकद  एक जैस्ट कार सहित गिरफ्तार किया।

पुलिस फाइल, पंचकूला

पंचकूला, 27 जुलाई :

 अवैध जमीन कब्जा करने के मामले के आरोपी को किया गिरफ्तार

                                मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 26.07.2020 को पचकुला की थाना रायपुररानी की टीम द्वारा दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ जमीन के मामले मे एक व्यकित को को काबू किया । पकडे गये आरोपी की पहचान  विपिन कुमार पुत्र निरजन दास  वासी बागवाली पचकुला  के रुप मे हुई ।

                                प्राप्त जानकारी के अनुसार जुन माह 2020  मे शिकायतकर्ता बारु राम पुत्र काशी राम वासी न्यु कालोनी दलीपगढ अम्बाला के द्वारा दी हुई दरखास्त बाबत जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा करने बरखिलाफ विपिन शिकायत पर थाना रायपुररानी के द्वारा अभियाग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।


छेड़छाड़ के मामले का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
 । 

                     मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे महिलाओ व बच्चो के साथ हुए अपराधो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 26.07.2020 को पचकुला की थाना रायपुररानी की टीम दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ बच्ची के साथ हुई छेडछाड करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । पकडे गये आरोपी की पहचान  सन्दीप कुमार पुत्र सुरेन्द्र वासी मानक टबरा पंचकुला के रुप मे हुई ।  

                                पकडा गया आरोपी जो पहले एक साल पहले भी पीडिता से छेडछाड कर चुका था । दिनाक 23.07.2020 दोपहर को जब पीडिता को घर से बाहर किसी काम से गई । तो आरोपी ने पीडिता का रास्ता रोककर छेडछाड करने के जुर्म मे व जान से मारने की धमकी भी दी । जिस पर पीडिता के पिता के द्वारा दी गई । शिकायत पर थाना रायपुररानी द्वारा अभियाग दर्ज करके कार्यवाही करते हुए आरोपी को काबू कर लिया गया । आरोपी को माननीय अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana) के द्वारा चलाये गये अभियान PO, Bail Jumpers , Most Wanted Criminals को पकडने व नशे की रोकथाम हेतु व तस्करो को पकडने के बारे कार्यवाही                       

   माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana), हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकूला (DCP Panchkula) के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे के तस्करो की धरपकड़ करते हुए । । जो इसी अभियान के तहत पचकुला पुलिस ने थाना सैक्टर 05 पचकुला के द्वारा 02 PO को काबू किया गया । जो पकडे गये अपराधीयो की पहचान अग्रेज सिह पुत्र छज्जु राम वासी रायपुररानी, जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे अभियोग दर्ज है जिसको पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम द्वारा काबू किया गया है व रवि कान्त पुत्र श्री राम लाल जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे अभियोग दर्ज किया जा चुका है । जिस अपराधी को PO स्टाफ पंचकुला के द्वारा काबू किया गया ।

                   अभी तक पंचकुला पुलिस इस अभियान के तहत 21 उदघोषित अपराधियो व 01 Most Wanted क्रिमिनल को पकड चुकी है । जो  अभी पचंकुला पुलिस का यह अभियान के तहत Proclaimed Offenders , Bail Jumpers and Most Wanted Criminals को पकडने व नशे पर रोकथाम व तस्करो को पकडने का अभियान जारी है ।

पचंकुला पुलिस की मास्क ना पहनने वालो की सख्त कार्यवाही

सावधान! पचकुला पुलिस की नजर में हैं आप, इस मामले में लापरवाही न बरतें

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस द्वारा  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर सभी पचकुला युनिटो ने इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के किये चालान ।  जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 3918 चालान किये गये । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।

जहां, प्रशासन पहले शहर के लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा था, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इनको किसी भी कीमत पर न बख्शा जाऐगा ।

उधर, इस लिहाज से अब पचंकुला पुलिस की पैनी नजरें उन लोगों पर हैं जो बिना मास्क लगांए सार्वजनिक स्थानों पर पैदल व वाहनों से घूम रहे हैं । पचंकुला पुलिस बिना मास्क के पैदल चलने वाले लोगों पर 500 रूपये का जुर्माना लगा रही है । पचंकुला पुलिस अब तक एक बड़ी संख्या में लोगों पर यह कार्रवाई कर चुकी है । जो अभी तक कुल मास्क ना पहने वाले लोगो के 3918 चालान किये जा चुके है । आपको यह भी बता दें  । अगर आप जुर्माने की राशि जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में आप पर आईपीसी सेक्शन-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

कान पर फंसाकर गले को नहीं ढकना है मुँह और नाक को ढकना है….अगर आपने मास्क सही तरीके से नहीं लगाया हुआ है तो भी आप कार्रवाई की चपेट में आएंगे । जैसे आपने मास्क पहना तो हुआ है लेकिन उससे ढक कुछ और ही रखा है । मतलब आप मास्क कान में फंसाकर गले को ढके हुए हैं तो आप कार्रवाई के पात्र होंगे । आपको मास्क सही ढंग से लगाते हुए कान में फंसाकर गले की जगह मुँह और नाक को ढकना है । इसलिए इस मामले में बिल्कुल सावधान हो जाइए क्योंकि पचंकुला पुलिस की नजर आप पर है ।