पंचकूला, 28 अगस्त :
पचंकुला पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 34 नाके लगाकर की 1406 वाहनों की चैकिंग
माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकुला मे श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकुला मे की गई कार्यवाही ।
जिला पुलिस द्वारा वीरवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक दिनांक ( 27/08/2020 व 28/08/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी की गई । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 10 अलग-अलग मामलों में 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया । जिला उपायुक्त पुलिस पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 34 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकुला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया।
जिला पचंकुला पुलिस की नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1406 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 330 टू-व्हीलर, 602 फोरव्हीलर, 264 एल0सी0वी0 तथा 210 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 29 वाहनों का चालान किया गया , 2 वाहनो को इम्पांऊड व 12 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही की गई । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 08 चालान किये गये ।
जिला पचंकुला नाईट डोमिनेशन के दौरान जुआ अधिनियम के तहत 05 आरोपीयो को नियमानुसार गिरफ्तार किया कार्यवाही की गई । व आरोपियो के कब्जा से 12540/- रुपये बरामद किये गये ।
जिला पचंकुला नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 03 आरोपीयो को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया आरोपियो के कब्जा से अवैध शराब 317 बोतल देसी शराब व 18 बोतल बीयर बरामद की गई ।
जिला पचंकुला नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपीयो को पश क्रुरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से 01 पिकअप व 07 पशु (भैसे) सहित बरामद की गई ।
जिला पचंकुला नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने के आरोप मे किया गिरफ्तार । जिनके खिलाफ धारा 160 आई पी सी के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
जिला पचंकुला पचंकुला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 40 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकुला पुलिस अभी तक 8264 मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।
पचंकुला पुलिस ने किया मार पिटाई करने के जुर्म मे किया एक आरोपी को गिरफ्तार ।
श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार पचंकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना मन्सा देवी की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत करते हुए । कल दिनाक 27.08.2020 को एक आरोपी के लडाई झगडा करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महाबीर उर्फ धोबी पुत्र कृष्ण पाल वासी गांधी कालौनी सैक्टर 04 मन्सा देेवी पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माह मई 2020 मे दींनानाथ पुत्र बनवारी लाल वासी हाल सैक्टर 05 MDC पचंकुला ने थाना मन्सा देवी मे शिकायत दर्ज करवाई की । जब वह गान्धी कालोनी से अपने घर आ रहा था । तो रास्ते मे कुछ लडके आपस मे लड रहे थे । शिकायतकर्ता ने उनको छुडवाने के कोशिश की । जिस पर वह 8-9 लडके ने ऊल्टा शिकायतकर्ता को डण्डो के साथ पीटना शुरु कर दिया । जिस प्राप्त दरखास्त पर थाना मन्सा देवी ने अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । थाना मन्सा देवी की टीम ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 27.08.2020 को एक आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई
पचंकुला पुलिस ने घर के अन्दर घुस जान लेवा हमला करने के आरोपियो को भेजा जेल
श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार पचंकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना कालका की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत करते हुए । कल दिनाक 28.08.2020 को तीन आरोपीयो को लडाई झगडा करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान भानु प्रताप पुत्र शिव कुमार , रजत पुत्र शिव कुमार व शिव कुमार पुत्र दयाराम वासी खटीक मौहल्ला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.08.2020 को शिकायतकर्ता रिषभ पुत्र सोंमनाथ वासी खटीक मौहल्ला कालका पचंकुला ने शिकायत थाना कालका मे दर्ज करवाई थी कि दिनाक 08.08.2020 को रजत पुत्र नरेश (शिकायतकर्ता के चाचे का लडका ) की भानू पुत्र शिव कुमार के साथ होर्न देने के बारे मे बोलचाल हुई थी । जो दिनाक 09.08.2020 को शिकायतकर्ता रिषभ पुत्र सोमनाथ, रितिक पुत्र मनोज व रजत पुत्र नरेश कुमार जब घर खटीक मौहल्ला कालका मे थे । तो अचानक शिवकुमार पुत्र दयाराम , रजत पुत्र शिव कुमार , भानु पुत्र शिव कुमार , गौतंम पुत्र राजेन्द्र , विक्रम पुत्र विजय व अन्य लडको ने घर के अन्दर घुस कर जानलेवा हमला किया जिस प्राप्त शिकायत पर थाना कालका ने धारा 148/149/323/324/452/506 धारओ के भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । जो कल दिनाक 27.08.2020 को थाना कालका की टीम ने अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । इस अभियोग के तीन आरोपीयो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत मे भेज दिये गये ।