विश्वास फाउंडेशन व श्री कृष्णा गऊ सेवा ग्रुप बतौड़ जिला पंचकूला ने मिलकर आज रविवार को नगर खेड़ा धर्मशाला मैन बाजार रायपुर रानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते व गर्मी के कारण अस्पतालों आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू लगाया गया। यह शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:30 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला से डॉक्टर्स की टीम आयी। इस रक्तदान शिविर में 43 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 5 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 38 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त डॉक्टर मनोज त्यागी की निगरानी में लिया गया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास के निर्देशन में लगाए गए इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किरणपाल, अमित कुमार, सुनील ने ज्योति प्रज्वल्लित करके किया । उनके साथ श्याम सुन्दर साहनी, प्रदुमन बरेजा, मनोज कुमार व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_5247.jpg13452132Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-06 15:05:252020-09-06 15:05:52रायपुर रानी में लगाए गए रक्तदान शिविर में 38 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से किया रक्तदान
क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने व परिवेश में हरियाली एवं सुन्दरता को बढ़ाने के उदेश्य से आज गरीब बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए कार्य करने वाली प्रमुख संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन जयपुर द्वारा सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके कार्यक्रम के अंतर्गत आज फाउंडेशन द्वारा संचालित ऋषिकुलम आश्रम, लक्ष्मीपुरा बीलवा के आसपास की बस्ती, घर, मंदिर एवं सार्वजानिक स्थानों पर करीब १०० वृक्ष लगाये गये.
कार्यक्रम के आयोजक ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि वृक्षों के बिना मानव समाज की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए फाउंडेशन द्वारा हरवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है, आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऋषिकुलम के कार्यकर्ताओं द्वारा कई दिनों पूर्व आसपास के बच्चों को हरियाली एवं पौधों का महत्त्व घर घर जाकर समझाया और हरएक बच्चे को एक पौधा लगाकर उसकी सार-संभार करने की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. फिर बच्चों को पौधे उपलब्ध करने की जिम्मेदारी अनीश जैन व यतीश पाल सिंह को दी. वे हर वर्ष सैकड़ों वृक्ष लगते हैं .फाउंडेशन की इस योजना को सुनकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए और इसीलिए आज 75 बच्चों द्वारा अपने स्वयं के संरक्षण में एक एक पौधा अपने घर, मंदिर अथवा सार्वजानिक स्थानों पर लगाया गया.
कार्यक्रम से पूर्व आज सर्वप्रथम एतियात बरतते हुए कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अनीश जैन द्वारा सभी आगंतुकों को मास्क वितरित किये गये और सभी को कोरोना महामारी से बचाव के लिए साबुन से बार बार हाथ साफ करते रहने एवं सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया और इसके बाद अनीश जैन के साथ बच्चों व कार्यकर्ताओं द्वारा ऋषिकुलम आश्रम में 5 फल व छायादार पौधे लगाये तत्पश्चात सभी बच्चों को एक एक पौधे का वितरण किया. बच्चों ने वह पौधा उचित स्थान पर लगाया और देखभाल की जिम्मेदारी ली. श्री अनीश जैन ने बच्चों को वृक्ष की देखभाल की सामाजिक जिम्मेदारी अच्छे से निभाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि व्यक्ति में जिम्मेदारी का भाव बचपन से ही शुरू होता है.
अंत में हेमराज चतुर्वेदी द्वारा सभी बच्चों को नेक कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. इस मौके पर, रेखा चतुर्वेदी, जयप्रकाश, रोहित, कृष्णा मीणा हरिनारायण मीणा सहित फाउंडेशन के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/2916d772-0c11-4c2a-b928-3a7ccf74c7ec.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-06 05:50:002020-09-06 05:50:48ऋषिकुलम आश्रम से जुड़े बच्चे बने पौधों के संरक्षक
06 सितम्बर 2020: आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। अच्छी नींद अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है; आप थोड़ा अधिक सो सकते हैं।
06 सितम्बर 2020: क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। इस राशि के युवाओं की आज अपने जीवन में प्रेम की कमी महसूस होगी।
06 सितम्बर 2020: कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे। मैट्रो में सफर करते दौरान आज किसी विपरीत लिंगी शख्स से आपकी आंखें चार हो सकती हैं।
06 सितम्बर 2020: आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।
06 सितम्बर 2020: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।
06 सितम्बर 2020: कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।
06 सितम्बर 2020: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे। आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं।
06 सितम्बर 2020: खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है – इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुँचेगा।
06 सितम्बर 2020: दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।
06 सितम्बर 2020: इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें। दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएँ, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है।
06 सितम्बर 2020: उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।
06 सितम्बर 2020: आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है। घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-06 03:35:332020-09-06 03:36:25राशिफल, 06 सितंबर 2020
आज 6 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार रविवार है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः आश्विनी़, प्रथम (शुद्ध),
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्थी सांय 07.07 तक है,
वारः रविवार,
नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 05.24 तक,
योगः वृद्धि अपराहन् 03.36 तक,
करणः बालव,
सूर्यराशिः सिंह,
चंद्रराशिः मेष,
राहुकालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.05,
सूर्यास्तः 06.33 बजे।
नोटः आज चतुर्थी तिथि का श्राद्ध है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-331_201907101529.jpg514686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-06 02:58:192020-09-06 02:59:47पंचांग, 06 सितम्बर 2020
घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने, कारोबारी माहौल में सुधार लाने और राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश टॉप पर रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश दूसरे व तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह रैंकिंग जारी की है। इससे पहले साल 2018 में इस तरह की रैंकिंग जारी हुई थी।
उप्र(ब्यूरो):
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश, 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. केंद्र सरकार ने शनिवार को रैंकिंग जारी की है. जिसके मुताबिक पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश है, जबकि दूसरे स्थान पर उत्तरप्रदेश. उसके बाद क्रमश: तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात का स्थान आता है.
बता दें, घरेलू व वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार प्रत्येक साल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी करती है. इसे राज्य व्यापार सुधार एक्शन प्लान रैंकिंग भी कहा जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को वर्ष 2019 के लिए यह रैंकिंग जारी की है.
दरअसल राज्यों में कारोबारी माहौल सुधारने के लिए भी यह आंकड़ा जारी किया जाता है. इस रैकिंग से पता चलता है कि व्यापार में सुधार के लिए कौन सा राज्य कितना बेहतर काम कर रहा है, जिससे कि निवेशक, उन राज्यों में व्यापार बढ़ाने के लिए आकर्षित हो.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/05_09_2020-ranking_ani_20711279_16725374.jpg540650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-05 14:03:582020-09-05 14:04:5810 पायदान छलांग लगा कर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नंबर पर पहुंचा उत्तर प्रदेश
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 178 मामले पोजिटिव आए। इनमें 142 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 3791 मामले आए हैं जिनमें से 2941 पंचकूला के हैं। इनमें से 1742 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1171 मामले एक्टिव रह गए है और 42682 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के गांव कोट, पुराना पंचकुला, रायपुररानी, मदनपुर, एमडीसी 5, में एक एक, अमरावती, बरवाला में 3-3, चण्डीकोटला, इंदिरा कालोनी में 2-2, मुख्यमंत्री आवास व एमडीसी सैक्टर 4 में 6-6, सैक्टर 10 में 5, राजीव कालोनी में 9, कालका में 13, हरीपुर में 14, मामले पोजिटिव आए है।
उन्होंने बताया कि सैक्टर 6, 11 व सुरजपुर में एक-एक, सैक्टर 2, 7, 12 ए, में 2-2, सैक्टर 9, 16, 21, 27 में 3-3, सैक्टर 12, 25 में 4-4, सैक्टर 26 में 5, सैक्टर 14 में 6, सैक्टर 19 में 7, सैक्टर 20 में 9 तथा सैक्टर 15 में 13 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।
पंचकूला 5 सितम्बर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में 20 से 22 सितम्बर तक उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान के तहत लगभग 69657 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोविड 19 के तहत मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके अलावा सेनीटाईजर तथा ग्लब्स का प्रयोग किया जाएगा तथा दवाई पिलाते समय पूरी सावधानियां बरती जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 40343 तथा शहरी क्षेत्रों के 29194 बच्चों को पोलियो की खुरा पिलाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 20 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में बनाए गए 494 बूथों पर पोलियो की ड्राप्स दी जाएगी। इनमें 345 ग्र्र्र्र्रामीण एवं 149 शहरी क्षेत्रों में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 21 व 22 सितम्बर को दो दिन तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ताकि कोई भी बच्चा इस सुरक्षा चक्र में छूट न जाए।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा बस स्टेण्ड, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, ईंट भट्टों आदि पर कार्य करने वाले परिवारों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 23 मोबाईल टीमें गठित की गई हैं। इनमें से 20 ग्रामीण एवं 3 शहरी क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि पोलियो अभियान में 1564 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वंयसेवकों, आंगनबाडी केन्द्रों, श्रमिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जन्म से 5 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिला अस्पतालों, सामुदायिक केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सरकारी औषधालयों, उप केन्द्रों और आंगनवाडी केन्द्रों पर पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई जाएगी।
बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू सासन सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/2-1030x579-1.jpeg5791030Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-05 12:38:382020-09-05 12:38:55जिला में शनिवार को 178 मामले पोजिटिव आए, इनमें 142 पंचकूला के
घर मे घुसकर महिला के साथ मारपिटाई करने वाले आरोपी को भेजा जेल ।
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पचंकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये निदर्शो के तहत अपराधो पर रोकथाम करते हुए व अपराधियो को गिरफ्तार करते हुए । थाना कालका की टीम ने एक महिला को घर मे घुसकर पत्थरो से तोडफोड व मारपिटाई के मामले मे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार की गये आरोपी की पहचान सुनीता वासी टंगरा कालका पचंकुला के रुप मे हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक महिला ने 25.06.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी सहित चार आरोपियो ने 24.06.2020 को घर मे घुसकर ने घर मे घुसकर तोडफोड व मारपिटाई की । जो शिकायत थाना कालका मे प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज किया गया व अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को माननीय पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
पुलिस कमिश्नर पचंकुला ने जघन्य अपराधो पर रोक लगाने हेतु दिये दिशा निर्देश
सौरभ सिह भा॰पु॰से॰ पुलिस आयुक्त पचकुला व श्री मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने जघन्य अपराधो के लेकर जाचं अधिकारियो के साथ मींटिग की है । जो मींटिग मे पुलिस कमिश्नर ने कहा की शहर मे हो चुके जघन्य अपराधो के मामंलो मे आरोपियो की गिरफ्तारी को लेकर समीक्षा की । जिस पर सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पचंकुला ने निर्देश दिये की पुलिस अधिकारियो से जल्द आगामी कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा । जिन अभियोगो अभी गिरफ्तारी नही हुई । उन मुकदमो मे आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है । पुलिस कमिश्नर ने बकाया गिरफ्तारियो मे निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी व वैज्ञानिक पहलुओ के अंतर्गत तफतीश करके सभी बकाया आरोपियो को गिरफ्तारी करके भेजे जेल व जल्द ही मुकदमो के चालान को अदालत मे भेजे । इसके अतिरिक्त होने वाले साईबर क्राईम से बचने के लिए दिये सुझाव । ताकि होने वाले साईबर धोखाधडी से बचा जा सके ।
Safety tips for safe cyber frauds from Cyber Panchkula
Always treat unsolicited callers/emails with suspicion.
Never share credit/debit card detail with anyone claiming to be bank official or customer care executive.
Never enter card details in online form sent by the caller. Your credentials might be stolen.
Do not download remote access apps as fraudster will get access to all your messages and emails.
Never click on links in phishing messages/emails appearing to come from government organizations, officials, bank, etc. They install malware/spyware on your device.
Be cautions while scanning a QR code sent for receiving payment . you may lose money from your account.
Be careful of fake customer care numbers appearing in web search.
Use two-factor authentication (Password + OTP) for all online accounts.
Tips to safe from SIM Swapping Fraud
9. Remember, callers offering to swap your 2G/3G SIM to 4G may be cheats.
Never forward SMS sent by such callers to your telecom operator, that will deactivate your sim and issue e-sim to the fraudster.
Never share your Bank or Card detail with such callers.
Never click on any link or download any mobile App on caller,s direction.
In case of SIM deactivation , immediately contact your bank to secure your linked bank account.
Secure your phone as it may hacked by the downloaded App.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-05 12:13:382020-09-05 12:14:14पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
Vijay Kumar R/o # 128, Sector-9B, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of Activa Scooter snatched away his mobile phone near Jaat Bhawan, Sector 27, Chandigarh on 04-09-2020. A case FIR No. 151, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 179, U/S 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Nada Sahib, Panchkula (HR) who alleged that P.L Middha, Director, M/S UT Builders and Promoters Ltd. SCO No. 210-211, Sector 34A, Chandigarh R/o # 3049, Sector-21D, Chandigarh cheated amount of Rs. 35 lakh from the complainant regarding selling of residential flats at Derrabassi and Zirakpur (PB). Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 273, U/S 279 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Manish Mahajan R/o # 58/C, Swaraj Nagar, Kharar, Mohali, (PB) who alleged that driver of car No. CH01AP6660 namely Rahul R/o # 4906, Sector-38W, Chandigarh hit complainant’s I-20 car No. CH01CA0143 at dividing road, Sector-38D side, Chandigarh on 03.09.2020. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-05 12:00:072020-09-05 12:00:10Police Files, Chandigarh
सहारनपुर मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम परिसर में फेस मास्क एटीएम मशीनों का उद्घाटन करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में कोरोना के प्रति और अधिक जागरुक रहने की आवश्यकता है। नगर निगम सहारनपुर प्रदेश का ऐसा पहला निगम बन गया है जहां इस तरह की फेस मास्क एटीएम मशीनें लगायी गयी हैं। निगम में पंाच फेस मास्क एटीएम मशीनों की स्थापना की गयी है।
नगर निगम मे मेयर कार्यालय, नगरायुक्त कार्यालय, मुख्य द्वार, हाउस टैक्स और जनमंच में नगर निगम द्वारा पांच फेस मास्क एटीएम मशीनें लगवायी गयी। मशीनों का उद्घाटन मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी व डाॅ. कुणाल जैन, कर अधीक्षक विनय शर्मा, गैराज प्रभारी एसबी अग्रहरि के अलावा अनेक पार्षद भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200905-WA0003.jpg480720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-05 06:04:392020-09-05 06:05:43नगर निगम में लगी पांच फेस मास्क एटीएम मशीने, मेयर व नगरायुक्त ने किया रिबन काटकर उद्घाटन
महाराष्ट्र के पालघर में अप्रैल में हुई दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या की जांच करने वाली एक स्वतंत्र फैक्ट फाइंडिंग टीम ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। साधुओं की हत्या के पीछे गहरी साजिश और नक्सल कनेक्शन की तरफ इशारा किया है। रिटायर्ड जज, पुलिस अफसर और वकीलों को लेकर बनी इस कमेटी ने इस बड़ी साजिश के पदार्फाश के लिए पॉलघर मॉब लिंचिंग की जांच सीबीआई और एनआईए से कराने की सिफारिश की है। टीम ने कहा है कि पुलिस कर्मी चाहते तो घटना को रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने हिंसा की साजिश में शामिल होने का रास्ता चुना। कमेटी ने शनिवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान रिपोर्ट के चौंकाने वाले अंश पेश किए।
पुणे (महाराष्ट्र ब्यूरो):
महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले में एक फैक्ट-फाइंडिंग पैनल के सदस्य संतोष जनाठे का दावा है कि एक एनसीपी नेता को उस भीड़ के बीच देखा गया था, जो पालघर में साधुओं की लिंचिंग की घटना में शामिल थे। फैक्ट फाइंडिंग टीम ने जिस NCP नेता को इस भीड़ हिंसा के बीच पाया है, उसका नाम काशीनाथ चौधरी है।
काशीनाथ चौधरी शरद पवार की ‘नेशनलिस्ट कॉन्ग्रेस पार्टी’ का जिला सदस्य है। उन पर आरोप लगे हैं कि साधुओं की लिंचिंग कर उनकी निर्मम हत्या करने वाली भीड़ में वामपंथी पार्टी सीपीएम के पंचायत सदस्य व उसके साथ विष्णु पातरा, सुभाष भावर और धर्मा भावर भी शामिल थे।
इस भीड़ में एनसीपी और सीपीएम नेताओं की मौजूदगी कई सवाल खड़े करती है। एनसीपी महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी है और शिवसेना के साथ गठबंधन में मिल कर सरकार चला रही है।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मसलन, झारखंड में नक्सल नेतृत्व वाले पत्थलगढ़ी आंदोलन की तर्ज पर पालघर में भी मुहिम चल रही है। कम्युनिस्ट कार्यकर्ता आदिवासियों को केंद्र और राज्य के कानूनों का पालन न करने के लिए भड़काने में जुटे हैं। आदिवासियों को अपने कानून का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आदिवासियों को भ्रमित किया जा रहा है कि उनके पास सौ साल पुराना आदिवासी संविधान है। उन्हें सरकारी कानूनों का पालन करने की जगह आदिवासी संविधान का पालन करना चाहिए। कमेटी ने इस दावे के समर्थन में कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के बयान और वीडियो भी जारी किए हैं।
फैक्ट फाइंडिंग समिति पहले भी इस निष्कर्ष पर पहुँच चुकी है कि क्षेत्र में काम करने वाले वामपंथी संगठन आदिवासियों के मन में सरकार और हिंदू धर्म गुरुओं, साधुओं और सन्यासियों के खिलाफ नफरत पैदा कर रहे हैं।
कमेटी ने करीब डेढ़ सौ पेज की जांच रिपोर्ट में कहा है, “झारखंड में नक्सल नेतृत्व वाले पत्थलगढ़ी आंदोलन की तर्ज पर पालघर में काम करने वाले वामपंथी संगठन संवैधानिक ढांचे और गतिविधियों के प्रति घृणा को बढ़ावा देने में लिप्त हैं। कम्युनिस्ट संगठन आदिवासी बाहुल्य गांवों की पूर्ण स्वायत्तता का दावा करते हुए संसद या राज्य के कानून का पालन न करने की घोषणा किए हैं। वामपंथी संगठनों की ओर से आदिवासियों में झूठ फैलाया जाता है कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं।”
उनकी जाँच से यह निष्कर्ष निकला था कि कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, काश्तकारी संगठन, भूमिसेना, आदिवासी एकता परिषद, सीपीएम जैसे संगठनों के बढ़ते प्रभाव के साथ क्षेत्र में बढ़ती हिंसा, साधुओं की हत्या के रूप में सामने आई थी।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने कहा, “क्षेत्र में देश विरोधी गतिविधियां चल रहीं हैं। स्थानीय संगठन आदिवासियों के दिमाग में सरकार और साधुओं के खिलाफ नफरत पैदा कर रहे हैं। काश्तकारी संगठन, आदिवासी एकता परिषद, भूमि सेना और अन्य कई संगठन इसके लिए जिम्मेदार हैं। गांव में पत्थलगढ़ी आंदोलन की तरह संकल्प पारित करने के पीछे आदिवासी एकता परिषद के सदस्य का शामिल होना गहरी साजिश की तरफ इशारा करता है।”
इसके साथ ही इस केस को अभी तक भी सीबीआई के पास नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने इस केस में अपनी क्षेत्रीय गौरव को आगे रखा है और वह इसलिए भी नहीं चाहती कि यह केस सीबीआई के पास ट्रांसफर हो क्योंकि सीबीआई गृह मंत्रालय के दायरे में आती है। महाराष्ट्र सरकार की इस केस को लेकर बरती गई उदासीनता पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही उन्हें फटकार लगा चुकी है।
सनद रहे कि महाराष्ट्र स्थित पालघर के गढ़चिंचले गाँव में गत 16 अप्रैल को दो साधुओं और उनके वाहन चालक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बाद में यह कहा गया कि वह बच्चों की चोरी होने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जबकि, ये दोनों साधु ड्राइवर के साथ अपने गुरुभाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सूरत जा रहे थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/93886931_2801462929952787_7872536562347540480_n.jpg937720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-09-04 15:27:072020-09-04 17:21:58पालघर साधुओं कि हत्या : फैक्ट फाइंडिंग टीम ने कई चौंकाने वाले दावे किए
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.