युवा पीढ़ी आगे बढ़ कर करे रक्तदान और बचायें अमूल्य जिंदगियां : संजय कुमार चौबे
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 नवंबर:
अपने समाजिक ज़िम्मेदारी और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर , सेक्टर 37 चण्डीगढ़ में 70वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ! इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए पांचवीं बटालियन सिगनल सी.आर.पी.एफ. के अधिकारीगण एवं जवान मौजूद रहे तथा सभी जवानों ने रक्तदान भी किया तथा ट्रस्ट द्वारा लगातार किए जा रहे इस नेक कार्य की सभी ने प्रशंसा की ।
ट्रस्ट की तरफ़ से सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।शिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की महासचिव सरोज चौबे ने युवाओं से अपील किया की वो ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिन्दगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे ! संजय कुमार चौबे ने कहा की हर स्वस्थ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों कि मदद करना है, जिनकी रक्त कि कमी से जिंदगी कि डोर कमजोर पड़ जाती है !
शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कुमार चौबे ने सभी सहयोगियों , रक्तदाताओ , आये हुए सम्मानित अतिथिगणों तथा मेडिकल टीम का आभार ब्यक्त किया !
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/image_123650291-2.jpg9631280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-14 11:40:262024-11-14 11:40:29शिवानन्द चौबे मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट का 70वा रक्तदान शिविर
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज वैकुण्ठ चतुर्थी व्रत एवं बालदिवस है तथा चतुर्दशी की तिथि का क्षय है।
बैकुंठ चतुर्दशी का व्रत कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को बैकुंठ चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। बैकुंठ चतुर्दशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। दरअसल, साल में यह एक दिन ऐसा होता है जब भगवान विष्णु और भगवान शिव की आराधना एक साथ की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन जो व्यक्ति भगवान शिव और विष्णु की पूजा पूरे विधि विधान से करते हैं उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। उस व्यक्ति के जीवन के सभी दुख दूर होते हैं। इसी के साथ इस दिन पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की कुंडली में जितने भी दुष्प्रभाव हैं वह सभी दोष दूर हो जाते हैं।
नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नोटः आज वैकुण्ठ चतुर्थी व्रत एवं बालदिवस है तथा चतुर्दशी की तिथि का क्षय है।
विक्रमी संवत्ः 2081,
शक संवत्ः 1946,
मासः कार्तिक़
पक्षः शुक्ल,
तिथिः त्रयोदशी प्रातः काल 09.44 तक है,
वारः गुरूवार।
नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः अश्विनी रात्रि काल 12.33 तक है,
योग सिद्धि प्रातः काल 11.30 तक है,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मेष,
राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.47, सूर्यास्तः 05.24
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/BC24b.jpg8191024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-14 01:18:362024-11-14 01:27:46पंचांग, 14 नवंबर 2024
फोर्टिस मोहाली में लेग एंजियोप्लास्टी के माध्यम से क्रिटिकल लिम्ब इस्चेमिया और गंभीर गैंगरीन वाले मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया
– लेग एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है जो पैरों में संकुचित या अवरुद्ध धमनियों को खोलती है और बेहतर रक्त प्रवाह को सक्षम करती है –
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 13 नवंबर:
मधुमेह हर उम्र के लोगों को प्रभावित करता है और आज यह एक बड़ी स्वास्थ्य चिंता बन गया है। डायबिटिक फ़ुट और इससे जुड़ी जटिलताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। इस साल के आयोजन का विश्व स्वास्थ्य संगठन का विषय है ‘ब्रेकिंग बैरियर्स, ब्रिजिंग गैप्स है।
डॉ. रावुल जिंदल, डायरेक्टर, वैस्कुलर सर्जरी, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने आज यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को डायबिटिक फुट के बारे में जागरूक करने के लिए केस स्टडीज पर प्रकाश डाला और बताया कि लेग एंजियोप्लास्टी के माध्यम से इसका इलाज कैसे किया जा सकता है। लेग एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है जो पैरों में संकुचित या अवरुद्ध धमनियों को खोलती है और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाती है।
पहले मामले में, 64 वर्षीय व्यक्ति को कठिन समय का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि वह द्विपक्षीय वैरिकाज़ नसों (सूजन और टेढ़ी नसों) के कारण अपने पैरों में तेज दर्द का अनुभव कर रहा था। उसके बाएं पैर के पहले पैर के अंगूठे में नीलापन था, जिसमें गैंग्रीन भी हो गया था। दर्द सहन करने में असमर्थ, रोगी ने हाल ही में फोर्टिस अस्पताल मोहाली में डॉ. जिंदल से संपर्क किया।
मरीज के पैर का अल्ट्रासाउंड (डॉपलर स्कैन) किया गया, जिसमें डॉ. जिंदल ने उसकी स्थिति को रदरफोर्ड क्रॉनिक लिंब इस्केमिया (सीएलआई) बताया।
क्रिटिकल लिम्ब इस्केमिया पेरिफेरल आर्टरी डिजीज की एक गंभीर अवस्था है, जिसमें मानव के हाथ, पैर या पंजों में रक्त प्रवाह में महत्वपूर्ण रुकावटें आ जाती हैं।
डॉ. जिंदल ने फेमोरोपोपलीटल रिवर्स्ड सैफेनस वेन-ग्राफ्ट (आरएसवीजी) बाईपास किया, जिससे अवरुद्ध पैर की धमनी के चारों ओर रक्त प्रवाह पुनः निर्देशित हो गया और दर्द कम हो गया जिससे दर्द कम हुआ। मरीज़ का ऑपरेशन सुचारू रूप से हुआ और अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एक अन्य मामले में, 62 वर्षीय एक व्यक्ति अपने पैरों की उंगलियों में कालेपन की शिकायत लेकर डॉ. जिंदल के पास आया। उसके दाहिने पैर में क्रॉनिक लिम्ब इस्केमिया (सीएलआई) के साथ-साथ कई पैरों की उंगलियों में गैंग्रीन का निदान किया गया। डॉ. जिंदल ने मरीज के दाहिने पैर की एंजियोप्लास्टी और डीब्राइडमेंट किया, जिसमें एक संकरी धमनी को खोलने के लिए उसके अंदर एक गुब्बारा फुलाया गया। स्किन ग्राफ्टिंग के बाद उसके घाव ठीक हो गए। अब वह सामान्य रूप से चलने में सक्षम है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241113-WA0052-scaled.jpg17062560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-13 12:07:222024-11-13 12:07:24फोर्टिस में गंभीर गैंगरीन वाले मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
13 नवंबर:
अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको ख़ुशमिज़ाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327