लोकहित सेवा समिति ने किया हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अजय सिंगला, जिरकपुर : 15 मई :

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज पीरमुछल्ला जीरकपुर में दी ब्लिस हस्पताल पंचकुला, वेलकेयर लैब ढकोली, वी. एस आई केयर हस्पताल पभात, सुखम वैलनेस सेंटर एवं जे. एस डेंटल केयर ढकोली के सहयोग से एक हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप का उदघाटन जागृत ब्राह्मण सभा के पूर्व महासचिव विजय भारद्वाज ने किया, समाजसेवी एवं उद्योगपति अजय शर्मा मुख्यातिथि एवं एडवोकेट मुकेश गाँधी विशेष अतिथि रहे। समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया है कि इस कैंप में करीब 35 महिलाओं एवं पुरुषों के स्वास्थ्य की जाँच करके विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मौके पर ही रोगों के निवारण के उपाय सुझाये गये। स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान रक्तचाप, ब्लड शुगर, एच. बी, ई. सी. जी, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल एवं पुरुषों में प्रॉस्टेट कैंसर की शुरूआती जाँच में पता लगाने के लिये पी. एस. ए टैस्ट मुफ्त किये गये।

कैंप को सफल बनाने में सतीश भारद्वाज, सतीश दुग्गल, नमो नारायण शर्मा, अशोक जिंदल, रविंदर सोखल, रेशमा मखलोगा, सुश्री कृष्णा, डॉक्टर जगदीश मिनोचा, डॉक्टर हर्ष शर्मा एवं कैलाश मित्तल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।

शहर के मेयर अनूप गुप्ता व एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला की अध्यक्षता में योगी आयुर्वेद द्वारा रक्तदान कैम्प आयुर्वेद कैंप आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

शहर के विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी व आयुर्वेदाचार्य हरभजन सिंह योगी के 79वें जन्मदिन की याद में सेक्टर 22 योगी आयर्वेद में रक्तदान कैंप फ्री आयुर्वेद कैंप लंगर व छबील का आयोजन किया गया ।

वैद्य हरभजन सिंह योगी के बेटे डॉक्टर सुखजिंदर योगी ने बताया कि हर वर्ष पिता की याद में समाज भलाई के कार्य किए जाते हैं ;

इसी तर्ज में आज 25 यूनिट रक्त व 250 मरीजों के मुफ्त जांच पर लगभग 1000 लोगों को पेट के रोगों की मुफ्त आयुर्वेद दवा वितरित की गई । लंगर छबील भी वितरित हुए ।

डॉक्टर सुखजिंदर योगी ने बताया कि महामारी के पश्चात देशभर में आयुर्वेद का रुझान बढ़ा है और सरकार द्वारा भी आयुष मंत्रालय के तहत आयुर्वेद को बढ़ावा मिल रहा है ,

अपनी चुन्नी उतार कर मुख्यमंत्री के पैरों में रखने वाली महिला सरपंच को धक्के मारना कैसा जनसंवाद है : दीपेन्द्र हुड्डा

  •         CM खट्टर अहंकार व लाठी की भाषा में कर रहे है जन-संवाद – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         ऐसा लगता है कि कर्नाटका के नतीजे से भाजपा के नेता बौखला गए हैं और वे लाठी की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं- दीपेन्द्र हुड्डा
  •         दुर्भाग्य है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और आम जनमानस के अपमान की तस्वीरें रूटीन हो गई हैं – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         भाजपा का नया नारा है कि “हम नहीं करेंगे जनता के काम, करेंगे सिर्फ़ जन जन का अपमान!” -दीपेन्द्र हुड्डा
  •         9 वर्षों में हरियाणा की सत्ता पर बैठे मुख्यमंत्री खट्टर को प्रदेश के 6841 गांवों और 6220 पंचायतों की याद क्यों नहीं आई? -दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 मई  :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अपनी चुन्नी उतार कर मुख्यमंत्री के पैरों में रखने वाली महिला सरपंच को धक्के मारकर स्टेज से उतारना कैसा जनसंवाद है। ऐसा लगता है कि कर्नाटका के नतीजे से भाजपा के नेता बौखला गए हैं और वे लाठी की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कल भी सिरसा के डबवाली में फसल खरीद में आ रही समस्या लेकर आए किसानों को लाठियों से पीटा गया। CM खट्टर अहंकार व लाठी की भाषा में अपना जन-संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का नया नारा है कि “हम नहीं करेंगे जनता के काम, करेंगे सिर्फ़ जन जन का अपमान!” दुर्भाग्य है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं और आम जनमानस के अपमान की तस्वीरें रूटीन हो गई हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि विगत 9 वर्षों से हरियाणा की सत्ता पर बैठे मुख्यमंत्री खट्टर को प्रदेश के 6841 गांवों और 6220 पंचायतों की याद पहले क्यों नहीं आई। उन्होंने कहा लाठियों से जनसंवाद नहीं होता, जनता की दुःख-परेशानी सुनकर उसका समाधान निकालना ही जनसंवाद का उद्देश्य होना चाहिए। जनसंवाद का ढोल पीटने वाली बीजेपी सरकार जनसंवाद कार्यक्रमों में जनता को ही पीट रही है।

उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार अपने हक की आवाज उठाने पर आम जन को लाठियों से पीटने में विश्वास करती है। इससे पहले किसान आंदोलन के समय 1 साल से ज्यादा समय तक जब किसान धरने पर बैठे रहे उनपर लाठियाँ, आँसू गैस के गोले दागे गए। मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, महिलाएं, आशा वर्कर अपनी बात कहने गए तो उन पर भी लाठियाँ बरसाई गई। रेवाड़ी में जब युवाओं ने अहीर रेजिमेंट की मांग उठायी तो लाठियों के दम पर उनकी आवाज़ दबाई गई। बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में नंबर 1 बनाने के साथ ही लोगों का अपमान करने में भी नंबर 1 बना दिया। ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसे इस सरकार ने अपमानित न किया हो।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कर्नाटका के जनादेश ने पूरे दक्षिण भारत से भाजपा को साफ कर दिया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि जिस तरह कर्नाटका ने भाजपा का घमंड तोड़ा है उसी तरह हरियाणा में भी बीजेपी का घमंड टूटेगा। जनता चुनाव का इंतज़ार कर रही है, हरियाणा में भाजपा की कर्नाटका से भी बुरी दुर्गति होगी और काँग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और जनता के अपमान से मुक्ति चाहती है। कर्नाटका के बाद अब हरियाणा में मुक्ति पाने की बारी है।

***

ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज

  • फोर्टिस मोहाली एक 24×7 स्ट्रोक-रेडी हॉस्पिटल है और मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी सेवा प्रदान करता है जो कुछ ब्रेन स्ट्रोक रोगियों के लिए उपचार की अवधि को 24 घंटे तक बढ़ा सकता है।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15   मई  :

फोर्टिस अस्पताल मोहाली में न्यूरो-इंटरवेंशन टीम द्वारा तेज और समय पर किए गए इलाज ने एक 82 वर्षीय महिला को नया जीवन प्रदान किया। यह महिला ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित होने के 4 घंटे के भीतर यहां पहुंची थी, उनके शरीर के बाएं हिस्से को लकवा हो गया था। चिकित्सकीय हस्तक्षेप में किसी प्रकार की देरी रोगी महिला के लिए घातक साबित हो सकती थी।

स्ट्रोक के लिए रोगी के इलाज के लिए सबसे उन्नत उपचार मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी का उपयोग किया गया था। मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी एक मिनिमल इनवेसिव प्रोसेस है जिसमें क्लॉट हटाने के लिए मस्तिष्क की धमनी में कैथेटर डालना शामिल है। यह रक्त के प्रवाह को बहाल कर देता है और कुछ ब्रेन स्ट्रोक रोगियों के लिए 24 घंटे तक उपचार की अवधि बढ़ाकर रोगी को पैरालिसिस या मृत्यु से बचाता है।

मरीज को इस साल 30 अप्रैल को फोर्टिस अस्पताल मोहाली ले जाया गया था। चिकित्सीय परीक्षण के बाद, उसने तीव्र आघात के लक्षण प्रदर्शित किए क्योंकि उसके मस्तिष्क के दाहिनी ओर रक्त की आपूर्ति अवरुद्ध हो गई थी। उनमें भ्रमित, अस्त-व्यस्त और समन्वय की कमी भी थी। डॉ. विवेक अग्रवाल, कंसल्टेंट, न्यूरो-इंटरवेंशन एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, फोर्टिस मोहाली के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीज की मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी की और उनकी ब्रेन आर्टरी से क्लॉट हटा दिया। एक अच्छी देखभाल के बाद, चार दिन बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।

ववर्ल्ड थ्रोम्बेक्टोमी डे के अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए और मामले पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. अग्रवाल ने कहा, “मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी को ब्रेन स्ट्रोक के रोगियों के लिए गोल्ड स्टैण्डर्डउ पचार माना जाता है।

फोर्टिस मोहाली को 24×7 स्ट्रोक के लिए तैयार अस्पताल के रूप में विस्तार से बताते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा, “स्ट्रोक के मरीजों को जितनी जल्दी हो सके अस्पताल पहुंचना चाहिए, क्योंकि हर सेकंड मायने रखता है। औसतन हर 20 सेकंड में एक भारतीय को ब्रेन स्ट्रोक होता है। यदि हॉस्पिटल 24×7 व्यापक स्ट्रोक देखभाल सुविधाओं से सुसज्जित नहीं हैं तो समय बर्बाद हो जाता है और मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो जाता है। ऐसे में एक औसत रोगी अनुपचारित इस्केमिक स्ट्रोक में हर मिनट 1.9 मिलियन न्यूरॉन्स खो देता है जो हमेशा पैरालिसिस या मृत्यु का कारण बनता है। फोर्टिस मोहाली 24×7 स्ट्रोक के लिए तैयार अस्पताल है और न्यूरोलॉजिस्ट, इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, आपातकालीन चिकित्सकों, एनेस्थेटिस्ट और फिजियोथेरेपिस्ट की एक विशेषज्ञ टीम से लैस है जो थ्रोम्बोलिसिस, मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी, स्ट्रोक आईसीयू देखभाल और पुनर्वास जैसे 24×7 स्ट्रोक उपचार प्रदान करते हैं।

हर साल 15 मई को विश्व थ्रोम्बेक्टोमी दिवस मनाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, डॉ अग्रवाल ने कहा, “इसका उद्देश्य मध्यम से गंभीर इस्केमिक ब्रेन स्ट्रोक के लिए उपचार के रूप में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह प्रक्रिया अधिकांश मामलों में रोगियों को दीर्घकालिक पैरालिसिस से बचा सकती है।

मायरा ट्रस्ट ने बढाया माताओ का उत्साह, किया मदर्स डे सेलिब्रेट : मीनू पाटले 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15        मई  :

आज मदर्स डे के अवसर पर को “मायरा ट्रस्ट” की ओर से पंचकूला में “मदर्स डे” का आयोजन किया गया । संभव वेलफेयर ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी “पुष्पा सिंग्रोहा ”  ने बताया कि वैसे तो मां को समर्पित करने के लिए 1 दिन काफी नहीं है , उनके किए का एहसान हम पूरा जीवन भर भी नहीं चुका सकते ,लेकिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आज ” मदर्स डे” मना रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ सुचेता साहनी और डॉ बाबा मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने महिलाओं के मानसिक एवं शारीरिक परेशानियों और उनके निवारण के बारे में बात की ।

डॉ बाबा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में प्रकाश डाला , पुनीत आर्य जी भी फंक्शन में मौजूद रहे जोकि वेद प्रचार मंडल प्रधान पंचकूला है और उन्होंने किस प्रकार हम आने वाली पीढ़ियों में संस्कारों को रोप सकते हैं इसके इसके बारे में बताया। मायरा  ट्रस्ट की ट्रस्टी मीनू पाटले जी ने बताया कि किस प्रकार स्त्रियां घर , दफ्तर और स्वयं में समन्वय बनाते हुए अपना जीवन व्यतीत करती है वह सराहनीय है। कार्यक्रम में 50 से 60 महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम में उपस्थित सबसे सीनियर महिला द्वारा केक कटिंग सेरेमनी की गई ।

कार्यक्रम मैं महिलाओं ने नाच, गाना ,कविताएं एवं भजन सुना कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए ।

कार्यक्रम में सरिता सूद, माया जांगड़ा ,शालू चौहान, शिल्पा ,सिया चौहान ,मनविंदर, प्रियंका गोयल ,कुसुम ,बलविंदर ,रीना वर्मा ,कुसुम शर्मा, मीनू शर्मा, शैलजा वर्मा ,पूजा शर्मा, संदीप कौर नारंग ,मेघा भनोट, मेघा शर्मा, रंजू बड़वाल ,कनिका, रोजी, अंशुल शोरन इत्यादि मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 15 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 मई 2023 :

aries
मेष/aries

15 मई 2023 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 मई : 2023

क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

15 मई : 2023

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 मई : 2023

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 मई : 2023

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 मई : 2023

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 मई : 2023

जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 मई : 2023

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 मई : 2023

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 मई : 2023

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 मई : 2023

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 मई : 2023

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 15 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 मई 2023 :

Apara Ekadashi 2023: कब पड़ेगी अपरा एकादशी, इस दिन भूलवश भी नहीं करने चाहिए  ये काम | Apara Ekadashi 2023 date time and shubh muhurat know what not to  do on Ekadashi | TV9 Bharatvarsh
अपरा एकादशी व्रत

नोटः आज अपरा एकादशी व्रत है। अपरा एकादशी व्रत से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती हैं। साथ ही सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। वैसे तो प्रत्येक एकादशी का अपना महत्व होता है लेकिन अपरा एकादशी विशेष रूप से शुभ और लाभकारी मानी जाती है। पद्मपुराण में बताया गया है कि इस एकादशी के व्रत से व्यक्ति को वर्तमान जीवन में चली आ रही आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है। अगले जन्म में व्यक्ति धनवान कुल में जन्म लेता है और अपार धन का उपभोग करता है। शास्त्रों में बताया गया है कि परनिंदा, झूठ, ठगी, छल ऐसे पाप हैं, जिनके कारण व्यक्ति को नर्क में जाना पड़ता है। इस एकादशी के व्रत से इन पापों के प्रभाव में कमी आती है और व्यक्ति नर्क की यातना भोगने से बच जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रिः काल 01.04 तक है,  

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः 09.08 तक है, 

योगः विष्कुम्भक रात्रि काल 01.29 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.34, सूर्यास्तः 07.01 बजे।

कट्टरपंथी एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल पाली मेरी हत्या करवाना चाहता है : वीरेश शांडिल्य

  • पाली गुरु घर में कोई भी गंभीर आरोप लगाकर करवा सकता है हत्या , भड़काऊ भाषण देने पर दी पाली की शिकायत : शांडिल्य
  • जून 2018 में भी हत्या की साज़िश रच कट्टरपंथी एवं भिंडरावाला समर्थक पाली व दर्जनों लोग कर चुके है दफ्तर पर हमला : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 13        मई  :

शनिवार को खालिस्तानी एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को गुरुद्वारा मंजी साहिब में सिरोपा देने पर व उनके द्वारा गुरुद्वारा में स्पीच देने पर विरोध जताया और भड़काऊ बयान देकर अंबाला का माहौल ख़राब करने की साज़िश रची और आयोजकों को भी उनके कार्यक्रम गुरुद्वारा में बंद करवाने की धमकी दे डाली जिस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जहां उन्हें खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक, बब्बर खालसा के आतंकी, अमृतपाल सिंह समर्थक मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहे हैं वहीं अम्बाला के खालिस्तान एवं भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली मीडिया में भड़काऊ ब्यानबाजी कर अम्बाला सहित हरियाणा के किसी भी गुरुद्वारा में उनकी हत्या की साजिश रच व रचवा सकता है । एटीएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा शिकायत देकर कहा कि शनिवार को कट्टरपंथी व भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने एक बार फिर जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों को उनके खिलाफ भड़काकर उनके खिलाफ बड़ा हमला करवाने की साजिश शुरू कर दी है । उन्होंने कहा पाली ने ऐसा पहली बार नही किया 6 जून 2018 को भी हरपाल पाली ने जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों के साथ आकर उनके दफ़्तर को जला दिया था यहीं नही नौंवे गुरु तेग बहादुर जी के अम्बाला शहर स्थित गुरुद्वारा में भिंडरावाला समर्थकों व कट्टरपंथियों के बीच हरपाल पाली के समर्थकों ने यह बयान दिया था हमने इंदिरा गांधी नहीं बख्शी वीरेश शांडिल्य क्या चीज है । वीरेश शांडिल्य ने कहा पाली हिन्दू-सिख भाईचारे के लिए बहुत बड़ा खतरा है । उन्होंने कहा पाली द्वारा भड़काऊ बयानबाजी कर कट्टरपंथियों को उनकी हत्या करने पर विवश करने पर पाली पर मुकदमा दर्ज किया जाए । शांडिल्य ने उस बयान की सीडी भी एसपी अम्बाला को भेजी जो हरपाल पाली ने इंटरव्यू में कहे ।

शांडिल्य ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि हरपाल पाली उनके गुरुद्वारा में जाने पर ऐसे बयान दे रहा है जैसे गुरुद्वारा उसकी जागीर हो । उन्होंने एसपी को लिखे पत्र में चिंता व्यक्त की कि पाली कट्टरपंथियों व भिंडरावाला समर्थको को भड़काकर गुरुद्वारा में जब वह जाते है उस समय कोई भी झूठा आरोप लगाकर उनकी हत्या करवा सकता है । शांडिल्य ने कहा वह दस गुरुओं व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सोच पर पहरा सदैव देते रहेंगे और खालिस्तान के खिलाफ भी खून अंतिम कतरे तक उनकी मुहिम जारी रहेगी

वीरेश शांडिल्य ने कहा उन्हें गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल के प्रमुख करनैल सिंह गरीब ने एक समागम में मंजी साहिब गुरुद्वारा में सिरोपा देकर सम्मानित किया और वहीं उन्होंने संगत को सम्बोधित भी किया जिसके बाद हरपाल पाली व अन्य कट्टरपंथी उनके ऊपर हमला करवाने की फिराक में घूम रहे है । उन्होंने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह से मांग की इस पर कार्रवाई की जाए और पूछा कि हरपाल पाली को क्या अधिकार है जो उन्हें सिरोपा मिलने से रोके और गुरुद्वारा में बोलने से रोके । शांडिल्य ने कहा पाली हिन्दू सिख भाईचारे पर अम्बाला में कलंक है । उन्होंने कहा कि 6 जून 2018 को जो उनकी हत्या की साजिश के लिए जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक उनके दफ्तर पर आए थे तो उन्होंने उनका दफ़्तर जला दिया था जिस मामले में पाली सहित 2 दर्जन कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया था जो केस अम्बाला की सीजेएम कोर्ट में 8 जून 2023 के लिए विचाराधीन है । शांडिल्य ने कहा कि हिन्दू-सिख भाईचारे से प्यार करने वाले व गुरु ग्रंथ साहिब की सोच पर चलने वाला कोई भी सिख पाली के साथ नही है । उन्होंने कहा जो उन्होंने मंजी साहिब गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र हजूरी में संबोधन दिया जिसमें गुरु तेग बहादुर जी के लिए व सनातन धर्म के लिए सिख गुरुओं द्वारा कुर्बानी पर उन्होंने विचार रखे थे पाली उसे पूरे सिख समाज को दिखाएं ताकि समाज को उसकी औकात का पता चल सकें कि वह माहौल बिगाड़ने के लिए उनपर बयानबाजी करता है ।

बृजभूषण का भी कार्यकाल खत्म भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का बड़ा फैसला

भारतीय पहलवानों ने इस साल के शुरुआत में 18 जनवरी 2023 से जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को लेकर धरना प्रदर्शन किया। भारतीय महिला पहलान  विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान इस धरने में शामिल रहे। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया। हालांकि खेल मंत्रालय के कहने पर भारतीय महिला पहलवानों ने अपना धरना खत्म करने का कदम उठाया। इसके बाद पहलवान 23 अप्रैल को फिर से धरने पर बैठ गए। उनका ये धरना अभी तक जारी है। इस कड़ी में भारतीय ओपलिंक एसोसिएशन ने एक बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने WFI के सभी निवर्तमान अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य करने से तत्काल प्रभाव से किया प्रतिबंधित इसकी जानकारी न्यूज ऐजेंसी एएन आई से मिली है।

Brijbhushan's term also ends, Indian Olympic Association's big decision...
  • पहलवानों के प्रदर्शन के बाद आईओए का यह फैसला अहम
  • इससे पहले एक एडहॉक कमेटी बनाई गई थी, जो चुनाव कराएगी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 13 मई :

भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव से सभी आधिकारिक दस्तावेज उसकी तदर्थ समिति को सौंपने के लिए कहा है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि महासंघ के संचालन में निवर्तमान पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं है। डब्ल्यूएफआई ने कहा कि उसे आईओए के आदेशों का पालन करने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि वह पहले ही अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

आईओए ने डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों के संचालन तथा इस राष्ट्रीय महासंघ के चुनाव को संपन्न करवाने के लिए तदर्थ समिति नियुक्त की है। यह तदर्थ समिति खेल मंत्रालय के आदेश पर नियुक्त की गई है। देश के चोटी के पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और वे उनकी गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

IOA ने कुश्ती संघ के संचालन और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने के लिए तीन सदस्यीय अस्थायी समिति का गठन 3 मई को किया था। जिसमें वूशु संघ के भूपेंदर सिंह बाजवा, ओलंपियन निशानेबाज सुमा शिरूर और एक सेवानिवृत जज को शामिल किया।

समिति ने अपने कार्यभार भी संभाल लिया। उसकी अगुआई में अंडर-17 और अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप की टीम के चयन ट्रायल और चयन समिति भी घोषित कर दी। लेकिन IOA ने कुश्ती संघ के काम पर रोक का आदेश नहीं निकाला। जिसके चलते कुश्ती संघ के महासचिव वीएन प्रसूद कुश्ती संघ का कार्य जारी रखते हुए ईमेल और अन्य संसाधनों का प्रयोग कर रहे थे।

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने न्याय का वादा किया; ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों  की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित

पहलवानों की ओर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह बतौर WFI अध्यक्ष 4 साल के तीन कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। खेल संहिता के मुताबिक वह अब इस पद पर चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो चुके हैं।

जनवरी में पहलवानों के पहले धरने के वक्त खेल मंत्रालय की ओर से खिलाड़ियों की मांग पर बृजभूषण को फेडरेशन की सभी गतिविधियों से दूर रहने के बारे में कहा गया था। साथ ही IOA की गठित ओवरसाइट कमेटी को ही इसका संचालन सौंपा गया था।

कागजी कार्रवाई के हिसाब से बृजभूषण फेडरेशन से 5 माह से अलग ही हैं। इधर, बृजभूषण भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह नहीं कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बस अध्यक्ष पद पर चुनावों से इंकार किया था।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से अदालत में जांच की स्टेटस रिपोर्ट रखे जाने के बाद एक और शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए गए।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को CRPC की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए। महिला पहलवानों के वकील नरेंदर हुड्डा के अनुसार, अब तक दिल्ली पुलिस सात में से दो शिकायतकर्ताओं के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करा चुकी है। इससे पहले नाबालिग शिकायतकर्ता का भी बयान दर्ज किया गया था।

भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का बड़ा फैसला; एकाउंट्स-दस्तावेज मंगाए, 45 दिन में होंगे  चुनाव | Brij Bhushan Sharan Singh Case Update; Haryana Congress MLA|  Bhupinder Singh Hooda, Bajrang ...

हरियाणा के पूर्व CM एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के नेतृत्व में सभी दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे। जहां वह सांकेतिक तौर पर पहलवानों के साथ बैठकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। साथ ही कोई रणनीति भी बना सकते हैं।

इधर, कुमारी सैलजा गुट के असंध विधानसभा के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने शुक्रवार को पानीपत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वैसे धरने पर सभी कांग्रेसी हो आए हैं। अब जो रह गया था, वही शनिवार को जाएंगे।

धरने पर बैठे पहलवानों ने अब देशवासियों से उनसे जुड़ने के लिए बल्क कॉल का सहारा लिया है। बजरंग पूनिया की रिकॉर्डिंग में कॉल आने लगी है। जिसमें कहा गया है कि नमस्कार जी, मैं बजरंग पूनिया बोल रहा हूं। जैसे आप सभी को पता है कि हम जंतर-मंतर पर अपनी देश की बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। आप भी इस न्याय की लड़ाई में हमसे जुड़ने के लिए 1 दबाए।

साक्षी मलिक के गांव मोखरा में गनाया काला दिवस।

शनिवार को साक्षी मलिक के गांव मोखरा में काला दिवस मनाया गया है। मोखरा तपा के प्रधान रामकिशन मलिक के नेतृत्व में महिलाओं व ग्रामीणों ने काली पट्टियां बांधकर बृजभूषण को गिरफ्तार करो के नारे लगाए।

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान बजरंग और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों और ओलिंपिक की तैयारियां कराने वाली टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम में बरकरार रखा गया है। मिशन ओलिंपिक सेल ने पिछले प्रदर्शन के आधार पर 27 नए खिलाड़ियों को टॉप्स के कोर और डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया, जबकि कई खिलाड़ियों को बाहर भी किया।

MOC ने धरने पर बैठने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में पदक का दावेदार माना है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि लंबे समय से नहीं खेलने के कारण बजरंग और विनेश को टॉप्स से बाहर किया जा सकता है, लेकिन MOC ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।

ऑटो मार्केट सेक्टर 28 डी चंडीगढ़ में किया 49 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 12       मई  :

मदर्स डे के उपलक्ष्य पर गोयल ऑटोलाइंस व विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को एससीएफ 132 के सामने ऑटो मार्केट सेक्टर 28डी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी जी की याद में लगाया गया। इस ब्लड डोनेशन कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अनुभव अग्रवाल की देखरेख में 49 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन टेक चंद गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ रमेश गोयल, तरसेम गोयल, अशोक गोयल, पवन गोयल व मार्केट के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ गोयल ऑटोलाइंस द्वारा 800 लोगों के लिए भोजन भंडारे की भी व्यवस्था की गई।

अशोक गोयल व पवन गोयल ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार गांधी, विकास कुँवर व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी, ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।