शहर में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, चला बुलडोजर
- शहर में अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन सख्त, कडी निगरानी जारी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंहपुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत शहर को अतिक्रमण मुक्त बनानें हेतु नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जा रहा है जिस अभियान के तहत थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी थाना अधीन क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही है ताकि एक बार नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जानें के बाद उसी स्थान पर दोबारा अतिक्रमण ना हो । इस अभियान के पुलिस उपायुक्त द्वारा अतिक्रमणों पर निगरानी हेतु टीमो का गठन किया गया है जिन टीमों द्वारा शहर में जहां जहां पर पहले अतिक्रमण था वहा पर कडी निगरानी की जा रही है ताकि वहा दोबारा अवैध अतिक्रमण ना हो ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कुछ लोगो जो मार्किट में पार्किग की जगह पर, फुटपाथ तथा सडक किनारे रेहडी को खडा रखते है जो कि अवैध है क्योकि जब सडक किनारे पर रेहडी खडा करते है जिससे सड़क पर अवैध कब्जे के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है और आमजनों की परेशानी उठानी पडती है । इसके मध्नजर नगर निगम पंचकूला विभाग के सहयोग से अतिक्रमणकारियों को हटानें हेतु नोटिस जारी उचित कार्रवाई के मुताबिक पुलिस विभाग के सहयोग से हटाया जा रहा है इसके बाद वहा पर पुलिस की निगरानी भी की जा रही है ताकि दोबारा अतिक्रमण ना हो ।
पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो व अधिकारियो की मीटींग लेकर अतिक्रमण हेतु उचित निर्देशा जारी करते हुए कहा कि जहां से एक बार अतिक्रमण हटाया है वहा पर सुनिश्चित करें और कडी निगरानी रखे ताकि वहां पर दोबारा अतिक्रमण ना हो इसके साथ कडे शब्दो में कहा कुछ व्यकित जो खानदानी दवाखाना इत्यादि की वैन लगाकर अपना बसेरा वही पर लगा लेते है जो कि अतिक्रमण की श्रेणी मे इस प्रकार के अवैध अतिक्रमणियों पर कार्रवाई करें और तुरन्त वहा से हटाया जाये ।
क्राईम ब्रांच को मिली कामयाबी, मोबाइल चोर काबू, 9 मोबाइल बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम श्री अरविंद कम्बोज नें प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को मोबाइल चोरी के मामलें में सफलता हासिल की है जिसमें 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अविनाश उर्फ गुटरा पुत्र शिव कुमार वासी गांव मौली जाँगरा चण्डीगढ उम्र 19 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक एसीपी क्राईम नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27.05.2023 को पीडित व्यकित प्रदीप वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला में अपनें दोस्त के साथ किराये पर रह रहा है और दिनांक 27.05.2023 उसके घर से किसी अन्जान व्यकित नें दो मोबाइल व 1 पर्स चोरी कर लिया था जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया है जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से पुछताछ के दौरान कुल 9 मोबाइल बरामद किए गये है जिनमें से 2 मोबाइल उपरोक्त वारदात में चोरी किए हुए औऱ 7 अन्य मोबाइल बरामद किए गये है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह निर्देशानुसार, थाना पिन्जोर प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी अमरावती इन्चार्ज जिले सिंह के द्वारा कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सुरजीत सिंह बंगा पत्नी राजेन्द्र सिंह बंगा वासी गुरुकृपा गुरदेग बहादूर नगर सयान कोलिवारा मुम्बई उम्र 64 वर्ष के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.03.2023 को पीडित बलजीत सिंह वासी गाँव घमाला पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनी पत्नी व अपने परिवार सदस्य असलम खान, सबिना खान तथा उनके दोनो बेटो को कनाडा में वर्क परमिट लगवानें का काम मई 2018 में उपरोक्त महिला आरोपी सुरजीत सिंह तथा उसके साथ को दिया जो सभी सदस्यो को कनाडा में वर्क परमिट दिलानें के लिए 50 लाख रुपये मे सौदा तय हुआ था और पीडित व्यकित वर्ष 2018 से लेकर अब तक करीब 36 लाख 92 हजार रुपये की राशि उपरोक् महिला आरोपी तथा उसके साथी को देक चुका है जो अब तक कोई वर्क परमिट नही दिलाया ना ही कनाडा में भेजा जब वर्क परमिट बारे पीडित व्यकित नें बार –बार पुछा तो उन्होनें कहा कि 22.03.2023 को फिंगर प्रिंट के लिए उनको दिल्ली बुलाया गया है जबकि वह खुद नही आए और अपना मोबाइल बंद कर दिया जब पीडित व्यकित उसके साथी के एमिगेरेशन दिल्ली ऑफिस में गया तो वह कोई नही मिला ना ही उसकी साथी मिला । पहले तो वह कोरोना का बहाना बनाकर टालते रहे फिर जब बार –बार पीडित के द्वारा फोन करनें व पुछनें पर उल्टा पीडित व्यकित को जान से मारनें की धमकी देनें लगे और फोन बंद करके फरार हो गये । जिस बारे पीडित नें शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 420,120-बी, 506 तथा एमिग्रेशन एक्ट के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 02.06.2023 को महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि महिला से पुछताछ के आधार पर अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ मामलें में धोखाधडी की राशि को बरामद किया जा सके ।