Panchang

पंचांग, 24 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 24 जून 2023 :

नोटः आज स्कन्द (कुमार) षष्ठी

Skanda Shashthi Vrat For Long Life And Happiness Of Their Children Know  Puja Muhurta Vidhi And Mantra | Skand Shashthi 2022: दीर्घायु संतान और उनकी  खुशहाली के लिए रखें स्कंद षष्ठी व्रत,
स्कन्द (कुमार) षष्ठी

स्कंद षष्ठी व्रत का महत्व : स्कंदपुराण के नारद-नारायण संवाद में संतान प्राप्ति और संतान की पीड़ाओं को दूर करने वाले इस व्रत का विधान बताया गया है। एक दिन पहले से उपवास करके षष्ठी को कुमार यानी कार्तिकेय की पूजा करनी चाहिए। भगवान कार्तिकेय का ये व्रत करने से दुश्मनों पर जीत मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः आषाढ़

 पक्षः शुक्ल पक्ष

तिथिः षष्ठी रात्रि काल 10.18 तक है।

 वारः शनिवार

 नक्षत्रः मघा (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 07.18 तक है)ै

 योगः सिद्धि 29.26 तक

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 करणः कौलव

सूर्य राशिः मिथुन  चंद्र राशिः सिंह

 राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक

 सूर्योदयः 05.28 सूर्यास्तः 07.19 बजे।

शूलिनी यूनिवर्सिटी भारत में तीसरी और एशिया में 77वें सर्वश्रेष्ठ शीर्ष रैंकिंग पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23    जून   :

अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए, शूलिनी यूनिवर्सिटी सार्वजनिक संस्थानों सहित भारत के सभी विश्वविद्यालयों में तीसरे सर्वश्रेष्ठ के रूप में उभरा है, और पूरे एशिया के विश्वविद्यालयों में प्रभावशाली तौर पर 77 वां स्थान हासिल किया है।

रैंकिंग प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) द्वारा घोषित की गई है, जिसे शैक्षणिक उत्कृष्टता और संस्थागत प्रतिष्ठा के लिए अत्यधिक सम्मानित और महत्वपूर्ण बेंचमार्क माना जाता है।

प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु ने देश में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मैसूर ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। एशिया के 10,000 से अधिक विश्वविद्यालयों में से केवल 928 संस्थानों को ही रैंकिंग दी गई, जिससे यह उपलब्धि और भी उल्लेखनीय हो गई। इसके अलावा, केवल 101 भारतीय संस्थानों ने ही इसमें जगह बनाई है, शूलिनी की उपलब्धियां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में खड़ी हैं।

चांसलर प्रो. पीके खोसला ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए लगातार अपने समर्पण का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अंतर-सांस्कृतिक आदान-प्रदान, विविधता और वैश्विक शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, यूनिवर्सिटी ने इंटरनेशनल आउटलुक के लिए भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

प्रो चांसलर श्री विशाल आनंद ने कहा कि शूलिनी यूनिवर्सिटी ने अनुसंधान के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और प्रशस्ति पत्र के लिए भारत में दूसरा और एशिया में 15वां स्थान अर्जित किया है। यह मान्यता अत्याधुनिक अनुसंधान और ज्ञान सृजन के केंद्र के रूप में विश्वविद्यालय की स्थिति को और मजबूत करती है।

वाईस चांसलर प्रोफेसर अतुल खोसला ने कहा, “हम एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में ऐसी प्रतिष्ठित रैंकिंग प्राप्त करके खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह मान्यता हमारे समर्पित फैकल्टी, कर्मचारियों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों का एक प्रमाण है। यह हमारे लिए एक प्रमाण है। हमें इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है, और यह हमें अकादमिक विशिष्टता और सामाजिक प्रभाव की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।”

प्रोफेसर अतुल ने हमारे पूरे शूलिनी समुदाय को उनके अटूट समर्थन, कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए ईमानदारी से सराहना की। उनके योगदान के बिना, यह उपलब्धि संभव नहीं होती” उन्होंने कहा कि ”हम एक परिवर्तनकारी शैक्षिक अनुभव प्रदान करने और ज्ञान और नवाचार की उन्नति में योगदान देने के अपने मिशन पर केंद्रित रहेंगे।”

लेपर्ड एक्सीपीडिशन की जंसकार-लेह ड्राइव हिम तेंदूओं को समॢपत

  • लेपर्ड एक्सीपीडिशन की जंसकार-लेह ड्राइव हिम तेंदूओं की सेव ड्राइव को समर्पित: इशान भागरा
  • पहाड़ी इलाकों का रोमांच बरकरार रखने के लिए हिम तेंदूओं का अस्तित्व जरूरी: गिरीश जैन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 23    जून   :

लेपर्ड एक्सीपीडिशन द्वारा अपनी जंसकार-लेह ड्राइव हिम तेंदूओं (बर्फीले चीते) के जीवन की रक्षा के संदेश के साथ पहाड़ी इलाकों में साहसिक ड्राइविंग के शौकीनों के लिए एक रोमांचक सेल्फ-ड्राइव अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान का नेतृत्व करने वाली टीम में प्रभारी इशान भागरा एवं सुधीर कुमार, निखिल वर्मा और सिद्धार्थ जिल्था आदि शामिल हैं, ने कहा कि आज से 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 4-डब्ल्यूडी वाहन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह ड्राइव जांस्कर-लेह सर्किट में चलेगी जो चंडीगढ़ से मनाली, जांस्कर, लेह, लुब्रा, पनाउगोंग, मनाली आदि होते हुए वापस आएगी।

इस मौके पर ईशान भागरा ने कहा कि अदभूत परिदृश्यों से लोगों का मन मोह लेने वाली यह ड्राइव हिम तेंदुए की सुरक्षा का संदेश देने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हिम तेंदुओं के जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि इस अभियान में अनुभवी राइडर्स होने के कारण हर किसी की यात्रा खुशी के महान अवसर पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले किश्तवाड़ अभियान सितंबर महीने में शुरू किया गया था, जिसमें जुनूनी ड्राइविंग और साहसिक भावना दिखाई गई थी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में इंडियन ऑयल, एम.आर. उद्योग आदि सहयोग कर रहे हैं।

इस मौके पर यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए इंडियन ऑयल के पंजाब जोनल जनरल मैनेजर गरीश जैन और चीफ मैनेजर अनिल अरोड़ा ने कहा कि एक अच्छे मकसद के लिए इस यात्रा को शुरू करते हुए उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के रोमांच को जीवित रखने के लिए हिम तेंदुओं के अस्तित्व को बचाने का प्रयास सराहनीय है।

पंजाब के होशियारपुर से विशेष रूप से लेपर्ड एक्सीपीडिशन के काफिले में शामिल हुई महिला कार सवार पृथा सूद उर्फ शेल ने कहा कि वह इसमें शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हिम तेंदुओं के जीवन पर पडऩे वाले नकारात्मक प्रभाव को लेकर वह काफी चिंतित थी और पिछले कई वर्षों से वह उनके लिए कुछ खास करने के बारे में सोच रहे थी, आज इस काफिले में शामिल होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 23 जून   :

जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग यमुनानगर द्वारा जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन हरियाणा के सौजन्य से स्थानीय गुरु नानक खालसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग सेंटर में पंप ऑपरेटर के प्रशिक्षण के  लिए विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से प्रशिक्षक बुलाकर शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है।

इस अवसर पर शुक्रवार को विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने पंप ऑपरेटर को संबोधित करते हुए कहा कि 55 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से ट्यूबवेल चलाएं। ट्यूबवेल व्यर्थ में ना चलाएं इससे बिजली और पानी दोनों की बचत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीमारियों से बचने के लिए क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई करें और अपना जल घर साफ व स्वच्छ रखें। गोयल ने बताया  कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत 6 जून से चल रहा है। उन्होंने बताया कि 1 बैच में 5 दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम होते हैं और छठे दिन परीक्षा होती है। 

इस प्रकार अब तीसरा बैच चल रहा है। उन्होंने बताया कि  यमुनानगर के सातों खंडों के पंप ऑपरेटर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात छठे दिन सभी प्रतिभागियों का इम्तिहान लिया जाता है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन स्टाफ के कौशल को बढ़ाने और उन्हें नवीनतम जानकारी देने के लिए किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्टर के माध्यम से भी पंप ऑपरेटर को विभिन्न प्रकार के वीडियो दिखाकर जागरूक किया जा रहा है। । इस अवसर पर प्रशिक्षक नवीन कुमार ने विभिन्न प्रकार की मोटरों का प्रोजेक्टर के द्वारा जानकारी दी।

चन्द्रमोहन ने बरवाला में पेंशन बहाली साइकिल यात्रा का किया स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 23    जून   :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन ने दिया समर्थन

पुरानी पेंशन बहाली के कर्मचारियों की एक साइकिल यात्रा राज्य कर्मचारी प्रधान विजेंदर धालीवाल राज्य सचिव ऋषि जिला प्रधान पंचकूला सुभाष जांगड़ा वह राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुजीत यादव के नेतृत्व में बरवाला पहुंची इस यात्रा का स्वागत हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन जी  ने किया व कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से उनको अपना पुरा समर्थन दिया

 हरियाणा में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल कराने के लिए संघर्षरत कर्मचारी अब साइकिल पर चढ़कर पूरा हरियाणा नापेंगे। नई पेंशन योजना (एनपीएस) की जगह पुरानी पेंशन योजना शुरू करने की मांग को लेकर दो जून को नांगल चौधरी से ओपीएस संकल्प साइकिल यात्रा शुरू हुई है जो 23 जून को चंडीगढ़ में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त होगी

भाई चन्द्रमोहन ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 19 फरवरी को पंचकूला में 70 हजार कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन कर ताकत दिखाने के बाद मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और वित्त सचिव की कमेटी बनाई गई थी।

तीन मार्च को कमेटी के साथ एकमात्र बैठक हुई थी जिसके बाद इस कमेटी का कोई अता-पता नहीं है। वास्तविकता यह है कि नई पेंशन स्कीम किसी के लिए भी हितकारी नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने वाला भाई चन्द्रमोहन ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर हम पुरानी पेंशन को बहाल करेगै

दो दिन पहले पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्यों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास पहुँच कर उनसे समर्थन लेने के लिए  उनको निमन्त्रण दिया

ईस मौक़े पर प्रियंका हुडडा,देविंदर शर्मा,आदर्श यादव,,सुजीत यादव राज्य कार्यकारिणी सदस्य PBSSप्रवीन विरोधिया मुख्य उपाध्यक्ष पंचकूला PBSS,सुरेंद्र कुमार सदस्य PBSS,अजेश कुमार अध्यक्ष पंचकूला भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन जय सिंह वर्मा

सूरतगढ़ 2023 : कांग्रेस के चर्चित चुनावी चेहरे ; लेटेस्ट सूची

Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 Congress Says Ministers Absent In Party  Programs Will Not Be Given Tickets | Rajasthan Chunav में कांग्रेस से टिकट  पाने के लिए करना होगा ये काम, पार्टी
राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक अहम बैठक की

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 22   जून   :

👍वर्तमान में कांग्रेस टिकट के दावेदारों में पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हनुमान मील इस बार भी प्रबल दावेदार शिखर पर हैं। 

* कांग्रेस में नये मगर प्रभावी दावेदार  डूंगरराम गेदर भी हैं।डूंगरराम गेदर पहले बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। कांग्रेस में आने के बाद वर्तमान में राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं। गेदर को राज्यमंत्री का दर्जा है। 

मील परिवार के ही हजारीराम मील का नाम भी सामने आया है जो अभी पंचायत समिति के प्रधान पद पर आसीन हैं। हालांकि मील की एक  प्रेस कान्फ्रेंस में हनुमान मील का चुनाव लड़ना तय बताया गया।

अनेक चुनावों के अनुभवी बलराम वर्मा भी प्रबल दावेदार हैं।

* गंभीर दावेदारों में अमित कड़वासरा भी  है जिनका परिवार पचासों सालों से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। 

राजनीतिक चर्चाओं में परमजीत सिंह रंधावा का नाम भी है जो प्रभावी नेता हैं। * गगनदीप विडिंग भी प्रभावशाली दावेदारों में हैं।  

जिला परिषद की सदस्य जुलेखां का नाम भी है। कांग्रेस में अभी तक केवल एक महिला का नाम ही है।

सन् 2003 से अब तक के 4 चुनावों में कांग्रेस केवल एक बार 2008 में ही जीती है। 

विधानसभा की सूरतगढ़ सीट पर 2013 और 2018 में कांग्रेस पार्टी की भारतीय जनता पार्टी के हाथों पराजय हुई। मील परिवार के 2 कैंडीडेट्स पूर्व विधायक गंगाजल मील 2013 में और हनुमान मील 2018 में जीत नहीं पाए। सन् 2018 का चुनाव तो कांग्रेस अपनी मामूली सी गलती से हार बैठी।

* अब यह सीट कांग्रेस प्राप्त करना चाहती है।

* अभी तक 8 नाम ही चर्चित हैं। नयी घोषणाएं हो सकती है। ( समीक्षा अलग से की जाएगी)

हाथ की सफाई है जादू : जादूगर शिव कुमार

हिसार/पवन सैनी
जादूगर शिव कुमार 23 जुलाई से सुशीला भवन में अपनी जादुई कला का प्रदर्शन करेंगे। वे आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर शिवा मेजिको के मैनेजर मोतीलाल यादव, हवासिंह दहिया व मीडिया प्रभारी संजय बागड़ी आदि मौजूद थे।  जादूगर ने कहा कि दरअसल जादू कोई चमत्कार या दैवीय शक्ति नहीं है बल्कि यह एक प्राचीन कला है, या यूं कहें की हाथ की सफाई है। जादू करते समय वास्तव में जो होता है वह दिखता नहीं है और जो दिखता है वह होता नहीं है। लगातार अभ्यास, लगन व एकाग्रता से यह सब कुछ आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आजकल इंटरनेट व टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले बहुत से शो के दौरान अश्लीलता की भरमार होती है और ऐसे भद्दे संवाद होते हैं कि परिवार के लोग एक साथ बैठकर नहीं देख सकते जबकि उनका मैजिक शो एक पारिवारिक शो है जिसको परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं।  जादूगर शिव कुमार को एशिया प्राइड अवॉर्ड, राष्ट्र गौरव अवॉर्ड, डायमंड अवॉर्ड व जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों अवॉर्ड मिल चुके हैं, वहीं जादू जगत में आज वो एक चमकते सितारे के रूप में जाने जाते हैं। गिनिज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर वो देश का नाम रोशन करने वाले एकमात्र जादूगर हैं। जादूगर शिव कुमार ने बताया कि मंच पर करोड़ों रुपये की वर्षा, डायनासोर का मंच पर अचानक प्रवेश व महात्मा गांधी का प्रकट होना जैसे बहुत से जादू हिसार की जनता अब उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर के जादू मंच पर आसानी से देख पाएगी। उन्होंने बताया कि दरअसल असंभव दिखने वाली चीजें सहजता से संभव कर दिखाना ही जादू है। वास्तव में जादू एक कला है और इसे ललित कला में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जादू भारत की प्राचीन कला है जो संरक्षण के अभाव में लुप्त होने के कगार पर है। यदि सरकार जादू कला को प्रोत्साहित करे तो बहुत से युवा इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं साथ ही इस बेहतरीन कला को विलुप्त होने से बचाया भी जा सकेगा।
   उन्होंने कहा कि जादू जहां स्वस्थ मनोरंजन का पोषक है, वहीं दिमाग की बत्ती जलाने का भी काम करता है। इसलिए बच्चों व युवाओं को अपने अभिभावकों के साथ जादू के शो अवश्य देखने चाहिएं। हमारे द्वारा जादू शो के दौरान समाज को जागरूक करने वाले संदेश भी प्रेषित किए जाते हैं। 

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फेस ऑथेंटिकेशन फीचर वाला पी.एम.किसान मोबाइल ऐप लांच

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :

कृषि व कल्याण मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी व किसानों को आय सहायता के लिए लोकप्रिय योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का पीएम-किसान मोबाइल ऐप केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लांच किया। आधुनिक टेक्नालॉजी के बेहतरीन उदाहरण इस ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर ई-केवाईसी पूरा कर सकता है और 100 अन्य किसानों को भी उनके घर पर ई-केवाईसी करने में मदद कर सकता हैं।

भारत सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य रूप से पूरा करने की आवश्यकता समझते हुए किसानों का ई-केवाईसी करने की क्षमता को राज्य सरकारों के अधिकारियों तक भी बढ़ाया है,जिससे हरेक अधिकारी 500 किसानों हेतु ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है।कृषि भवन, नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह से देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों में उपस्थित हजारों किसानों के साथ ही केंद्र व राज्य सरकारों के अधिकारी तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों एवं कृषि संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में वर्चुअल जुड़े थे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, भारत सरकार की बहुत ही व्यापक एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिसके क्रियान्वयन में राज्य सरकारों ने काफी परिश्रमपूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन किया है, इसी का परिणाम है कि लगभग साढ़े 8 करोड़ किसानों को के.वाई.सी .के बाद हम योजना की किस्त देने की स्थिति में आ गए हैं। यह प्लेटफार्म जितना परिमार्जित होगा,वह पीएम-किसान के काम तो आएगा ही और किसानों को कभी भी कोई लाभ देना हो,तब भी केंद्र व राज्य सरकारों के पास पूरा डेटा उपलब्ध होगा जिससे कोई परेशानी खड़ी नहीं हो सकेगी।श्री तोमर ने कहा कि पीएम-किसान एक अभिनव योजना है जिसका लाभ बिना किसी बिचौलियों के केंद्र सरकार किसानों को दे पा रही है।

आज इतनी बड़ी संख्या में किसानों को टेक्नालॉजी की मदद से ही लाभ देना संभव हो पाया है। इस पूरी योजना के क्रियान्वयन पर कोई प्रश्न खड़ा नहीं कर सकता है जो बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत सरकार ने टेक्नालॉजी का उपयोग करके यह जो ऐप बनाया है उससे काम काफी सरल हो गया है। भारत सरकार ने सभी आवश्यक सुविधाएं राज्यों को उपलब्ध करा दी हैं, अब राज्य ज्यादा तेजी से काम करेंगे तो सभी हितग्राहियों तक हम पहुंच जाएंगे और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार यह आग्रह करते रहे हैं कि योजना के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है तो हम सेचुरेशन पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इस दिशा में काम चल रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण करने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी पात्र किसानों को योजना की 14वीं किस्त मिल सकेंगी। श्री तोमर ने अनुरोध किया कि इस संबंध में सभी राज्य सरकारें प्रवृत्त हों।

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि टेक्नालॉजी से  कृषि क्षेत्र को लाभ हो रहा है और इस ऐप की नई सुविधा से भी किसानों को काफी सहूलियत होगी। केंद्रीय कृषि सचिव श्री मनोज अहूजा ने भी अपने विचार रखें। अतिरिक्त सचिव श्री प्रमोद कुमार मेहरदा ने ऐप की विशेषताएं बताईं। कार्यक्रम का संचालन विभागीय सलाहकार श्री मनोज कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कुछ राज्य सरकारों के अधिकारियों ने योजना व ऐप के लाभ से संबंधित अपने अनुभव भी साझा किए। युवाओं के जरिये भी ऐप से अधिकाधिक किसानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और निर्धारित मापदंडों के आधार पर इसमें सहायक युवाओं को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा।पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है जिसमें किसानों को आधारकार्ड से जुड़े बैंक खातों में 6 हजार रु. सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे हस्तांतरित की जाती है। 2.42 लाख करोड़ रुपए 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में शिफ्ट किए जा चुके हैं जिनमें 3 करोड़ से अधिक महिलाएं हैं। कोविड के समय लॉकडाउन के दौरान भी किसानों के लिए पीएम किसान योजना एक मजबूत साथी साबित हुई थी। योजना ने किसानों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान कर आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया व कठिन समय में आत्मविश्वास प्रदान किया है। अब पीएम किसान पोर्टल पर आधार सत्यापन व बैंक खाता विवरण अपडेशन से संबंधित कठिनाइयों का डिजिटल पब्लिक गुड्स के प्रभावी उपयोग से समाधान हो गया।

पहली बार देखा गया है कि 8.1 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान की 13वीं किस्त का भुगतान सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में केवल आधार इनेबल्ड पेमेंट के जरिये सफलतापूर्वक किया गया, जो अपने-आप में एक कीर्तिमान है। नया ऐप उपयोग में बहुत सरल है, गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड हेतु उपलब्ध है। ऐप किसानों को योजना व पीएम किसान खातों से संबंधित बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगा। इसमें नो यूजर स्टेटस माड्यूल उपयोग कर किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने व ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते है। विभाग ने लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार से जुड़े बैंक खाते खोलने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) को भी शामिल किया है और सीएससी को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की मदद से ग्राम-स्तरीय ई-केवाईसी शिविर आयोजित करने को कहा है।

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी का 28वां वार्षिक उर्स मुबारक मेला आयोजित

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी की दरगाह में दुआ मांगने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, चढ़ाई चादर, मांगी दुआ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 22 जून   :

शाह जी बाबा नौ गजा पीर जी का 28वां वार्षिक उर्स मुबारक मेला मोहाली के समीप लगते गांव सिसवा नवाज घाट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा नौ गजा पीर जी की दरगाह व बाबा शाहजी मौलाना अब्दुल रहीम शाह जी की दरगाह पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई। 28वां वार्षिक उर्स मुबारक  मेले में देश के विभिन्न कोनों से भारी संख्या में श्रद्धालु दरगाह में पहुंचे और अपनी सुख शांति व सलामती के लिए दुआ मांगी।

सुबह से ही दरगाह में श्रद्धालुओं का दुआ मांगने और दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए तांता लगा रहा। चादर चढ़ाने की रस्म को विधि.विधान के साथ दरगाह के गद्दीनशीन मौलाना मुन्तजिम अली शाह की अगुवाही  में मुकम्मल की गई। इससे पूर्व झंडे की रस्म निभाई गई।

दरगाह के गद्दीनशीन मौलाना मुन्तजिम अली शाह ने आये हुए श्रद्धालुओं के लिए दुआ सभा आयोजित की और उनकी मुरादे पूरी होने का श्रद्धालुओं को विश्वास दिलवाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहा हमें सदा दूसरों की निस्वार्थ भाव के साथ सेवा करनी चाहिए, हमें प्रेम के साथ अपने देश में भाईचारा बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक एस ए खान ने बताया कि उर्स मुबारक मेला बहुत ही श्रद्धा के साथ दरगाह परिसर में मनाया गया जहां सभी के लोगों के लिए दुआ मांगी गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुंबई के सूफी गायक मो शाहरुख तथा चंडीगढ़ से गायक शाहीर प्रिंस अटवाल ने उपस्थित लोगों का अपनी सुंदर  कव्वाली प्रस्तुति से मन मोह लिया और उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह अगले वर्ष भी यह मेला श्रद्धा के साथ आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

 योग करने से मिलती है आत्मिक शांति : विजया मलिक     

हिसार/पवन सैनी
 बरवाला की कपास मंडी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसमडीएम विजया मलिक और विशिष्ट अतिथि रूप में डीएसपी गौरव शर्मा ने शिरकत की।  इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा  अधिकारी डॉ कुलदीप कुमार और डॉक्टर नेहा  ने लोगों को योग  करने के लिए प्रेरित किया। विजया मलिक ने कहा कि हमें वसुधैव कुटुंबकम के थीम पर चलते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग करने से शरीर ही नहीं मानसिक और आत्मिक शांति मिलती हैं।  इस अवसर पर यस सिंगल, चरणजीत, डॉ राकेश वत्स, सुनील, रमेश अनिल शर्मा, राजेंद्र आदि मौजूद थे।