सुपूज्य संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के कर कमलों द्वारा पौधों के अस्पताल का शुभारंभ हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12       नवंबर :

विहंगम योग संस्थान और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पंचकुला के सेक्टर 25 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब से सुपूज्य संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के कर कमलों द्वारा पौधों के अस्पताल का शुभारंभ हुआ।

          संत प्रवर ने मोहाली में विकसित सदाफल वाटिका को अनंत श्री सदाफल जी महाराज के पावन चरणों में समर्पित करते हुए सभी से पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का संदेश दिए।इस अवसर पर सदाफल वाटिका में संत प्रवर ने रुद्राक्ष का पौधा लगाए।संत प्रवर ने उपस्थित सम्माननीय वरिष्ठ जनों को स्वर्वेद का अमृतपान कराते हुए विहंगम योग के प्रथम भूमि का उपदेश देकर अभ्यास कराए।

                 विहंगम योग संस्थान ट्राइसिटी के प्रमुख अजय दुबे ने बताया कि जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के साथ नशामुक्ति के लिये भी जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

                          फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने पौधे के अस्पताल के बारे जानकारी देते हुए बताए कि ट्राइसिटी में ट्री एम्बुलेंस की सेवा के साथ अनुभवी और प्रशिक्षित पर्यावरण के प्रति समर्पित सदस्यों की टीम रहेगी तथा पौधों की समस्याओं का समाधान देने का प्रयास किया जाएगा।

                                  संत प्रवर विज्ञानदेव जी ने जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए उत्तरोत्तर उन्नति का आशीर्वाद दिए। विहंगम योग संत समाज ट्राइसिटी और फाउंडेशन परिवार के तरफ़ से पूज्य संत प्रवर को कोटिशः नमन किया गया।

हर रक्तदाता एक नायक है : शशांक कौशिक

हर रक्तदाता एक नायक है : शशांक कौशिक

रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए युवा बने मानव श्रृंखला का हिस्सा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12  नवंबर:

रोटरी और रोटरैक्ट क्लब चंडीगढ़ शिवालिक ने ट्राइसिटी के रोटरैक्ट क्लब्स के सहयोग से आज सेक्टर 16 के जन मार्ग स्थित राउंडअबाउट, क्रिकेट स्टेडियम के पास रक्तदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस प्रभावशाली आयोजन में रोटरैक्ट क्लब चंडीगढ़ शिवालिक के नेतृत्व में 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मानव श्रृंखला बनाई। इस अभियान का उद्देश्य हाल ही में ट्राइसिटी क्षेत्र में स्वास्थ्य चुनौतियों के चलते रक्तदान के महत्व को उजागर करना था।

डीआरआर रोटरैक्टर शशांक कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि यह सिर्फ एक श्रृंखला नहीं है; यह उन लोगों के लिए एकजुटता का संदेश है, जिन्हें हमारी जरूरत है। हर रक्तदाता एक नायक है, और इस पहल के माध्यम से हम दूसरों को यह अनमोल तोहफा देने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।

इस मानव श्रृंखला में रोटरैक्टर्स, रोटेरियन्स, और डीएवी कॉलेज की एनएसएस इकाई के छात्रों ने हाथों में स्वयं द्वारा बनाए गए पोस्टर्स लेकर रक्तदान के महत्व का संदेश दिया। उनकी इस कोशिश ने सुबह के समय आने-जाने वालों का ध्यान आकर्षित किया, जिससे यह संदेश फैला कि यह निस्वार्थ कार्य कई लोगों की जान बचा सकता है।

यह पहल ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई जब क्षेत्र में डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे 700 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। इस मानव श्रृंखला ने स्थानीय अस्पतालों और आपातकालीन आवश्यकताओं के समर्थन में रक्तदान की महत्वपूर्णता को रेखांकित किया।

रोटरैक्टर साक्षी गांधी, रोटरैक्ट क्लब चंडीगढ़ शिवालिक की अध्यक्ष, ने लोगों को संबोधित करते हुए रक्तदान के लाभों और इसका दानकर्ता व प्राप्तकर्ता पर होने वाले प्रभाव को बताया। उन्होंने कहा कि हर दिन कई लोगों को जीवन रक्षक रक्त की आवश्यकता होती है, चाहे वह हमारे दोस्त, परिवार या सहयोगी हों। रक्तदाता जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। सिर्फ 450 मिलीलीटर रक्त देकर आप असली जीवनदाता बन सकते हैं। आइए, हम सभी नायक बनने और रक्तदान करने का संकल्प लें।”

रक्तदान जागरूकता अभियान का समापन चंडीगढ़ के सेक्टर-37 में रोटरी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर के साथ हुआ, जहां रोटरैक्टर्स और अन्य स्वयंसेवकों ने इस जीवनदायिनी मिशन में योगदान दिया।

सभी प्रतिभागी एक ही रंग की पोशाक में एकता का प्रतीक बने हुए हाथों में हाथ डालकर खड़े हुए और संदेश दिया: “हर बूंद जीवन बचा सकती है।” यह कार्यक्रम दिखाता है कि कैसे एक छोटी सी करुणा का कार्य, जैसे रक्तदान, महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।

मार्केट सेक्टर 6 पंचकूला में किया 51 युवाओं ने रक्तदान

मार्केट सेक्टर 6 पंचकूला में किया 51 युवाओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12       नवंबर :

डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, एचडीएफसी बैंक, सिटी मेडिकोस, लॉइन्स क्लब पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मार्केट सेक्टर 6 पंचकूला में सिटी मेडिकोस के सामने पार्किंग एरिया में लगाया गया। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 3.30 बजे तक चला। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह ब्लड डोनेशन कैम्प नर्सींग ऑफिसर वीना रानी ने अपनी 6 साल की बेटी चेतना अंगुराल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर लगवाया। शिविर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 51 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प में 56 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 5 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।

सिटी मेडिकोस से संजीव गोयल ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

वीना रानी ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

राशिफल, 12 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 12 नवंबर 2024

12  नवंबर :

aries
मेष/Aries

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

12  नवंबर :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

मिथुन/Gemini

रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

12  नवंबर :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

12  नवंबर :

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

12  नवंबर :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। बच्चे की पढ़ाई के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस समय जो समस्याएँ आपको झेलनी पड़ रही हैं, वे क्षणिक हैं और समय के साथ वे ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो जाएंगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

12  नवंबर :

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

12  नवंबर :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

धनु/Sagittarius

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

मकर/Capricorn

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

कुम्भ/Aquarius

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

12  नवंबर :

मीन/Pisces

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 12 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12  नवंबर 2024

नोटः आज हरिप्रबोधनी एकादशी व्रत तथा तुलसी विवाह चर्तुमास व्रत नियम समाप्त।

नोटः आज हरिप्रबोधनी एकादशी व्रत तथा तुलसी विवाह चर्तुमास व्रत नियम समाप्त

यह पर्व श्री हरि विष्णू की भक्ति का सर्वोत्कृष्ट सोपान है। जो भक्ति पथ का बहुत ही प्रमुख अवसर होता है। इस अवसर के आते ही जहाँ भक्तों को श्री हरि विष्णू की भक्ति का एक बड़ा ही सुहाना अवसर प्राप्त होता है। वहीं धार्मिक कामों और शादी विवाहों के संस्कार पुनः शुरू हो जाते हैं। क्योंकि चार माह पर्यन्त सोये हुये देवता एवं श्री हरि विष्णू पुनः जागते है। 

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः एकादशी  सांय काल 04.05 तक है, 

वारः मंगलवार।

नोटः आज उत्तरा दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः काल 07.52 तक है, 

योग हर्ष सांय काल 07.09 तक है,

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मीन,

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.46, सूर्यास्तः 05.25 बजे।

“डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11       नवंबर :

दिशा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक अतुल पांडे और कॉलेज की पूर्व छात्रा सुश्री लक्ष्मी शर्मा द्वारा “डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित  राजकीय महिला महाविद्यालय की एमओयू कमेटी और एलुमनाई सेल द्वारा योग्य प्रिंसिपल डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के रुझानों, वेबसाइट रैंकिंग कारकों और करियर के अवसरों के बारे में जानकारी देना था।

सत्र में डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें बताया गया कि छात्र इन कौशलों का लाभ उठाकर करियर कैसे बना सकते हैं या फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं। श्री पांडे ने वेबसाइट रैंकिंग तंत्र, सोशल मीडिया रणनीतियों और कंटेंट मार्केटिंग के प्रभाव के बारे में गहन जानकारी दी। कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लगभग 100 छात्रों ने डिजिटल मार्केटिंग में संभावित करियर पथों के बारे में जानने में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया।

श्रीमती शिवानी कौशिक, डॉ. पूजा और सुश्री कल्पना ने भी सत्र में भाग लिया। इस सत्र ने छात्रों की डिजिटल मार्केटिंग की समझ को सफलतापूर्वक व्यापक बनाया, उन्हें आधारभूत ज्ञान से लैस किया तथा उन्हें डिजिटल मार्केटिंग को एक व्यवहार्य करियर पथ के रूप में विचार करने के लिए प्रेरित किया।

राशिफल, 11 नवंबर 2024

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 नवंबर 2024

11  नवंबर :

aries
मेष/Aries

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11  नवंबर :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर :

मिथुन/Gemini

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। आपके मन में आज अपने किसी खास को लेकर निराशा रेहेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11  नवंबर :

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11  नवंबर :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11  नवंबर :

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11  नवंबर:

असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11  नवंबर :

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर:

धनु/Sagittarius

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर :

मकर/Capricorn

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

11  नवंबर :

मीन/Pisces

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 11 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11  नवंबर 2024

नोटः आज से भीष्म पंचक प्रारम्भ हो हैं। भीष्म पंचक, कार्तिक महीने के आखिरी पांच दिनों को कहते हैं

हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से पांच दिवसीय भीष्म पंचक व्रत की शुरुआत होती है, जिसका समापन पूर्णिमा तिथि को होता है। दृक पंचांग के अनुसार,इस साल 11 नवंबर 2024 से भीष्म पंचक व्रत की शुरुआत होगी और 15 नवंबर 2024 को समाप्त होगा।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः दशमी सांय काल 06.47 तक है, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतिभिषा प्रातः काल 09.40 तक है, 

योग व्याधात रात्रि काल 10.36 तक है, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः कुम्भ,

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.45, सूर्यास्तः 05.25 बजे।

नोटः आज से भीष्म पंचक प्रारम्भ हो हैं।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

एक पिता की पुकार बेटे के इंसाफ के लिए 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09  नवंबर:

निवेदन है कि मैं नीरज वालिया S/o. Late श्री गुरबचन सिंह हाउस नंबर 3656 सेक्टर 46 चंडीगढ़ में अपने परिवार सहित रहता हूं दिनांक 31.10.2024 को मेरा बेटा में. अत्यंत वालिया जिसको मिलने उसका दोस्त Anas Ansari शाम को 5:00 बजे घर मिलने आया था जहां से मेरा बेटा और उसका दोस्त दोनों 5:30 बजे कहीं पर गए उसके बाद मुझे रात को 8:00 बजे पुलिस स्टेशन सेक्टर 31 से एक फोन आया की अनस अंसारी काफी सीरियस हालत में है जो कि आपके बेटे के साथ बाहर आया था, आप अपने बेटे को लेकर पुलिस स्टेशन आ जाइए, जब मैने अपने बेटे के मोबाइल पर फोन किया तो मुझे पता लगा कि उसका मोबाइल स्विचऑफ आ रहा है उसके बाद मैंने उसको ढूंढना शुरू किया जहां पर अनस अंसारी मिला था जो की सिंगल चौक के पास राम दरबार का एरिया था, वहां पर रात को मुझे पीसीआर की गाड़ी मिली जिसने बताया कि एक लड़के की डेड बॉडी हम तकरीबन 6:15 बजे 32 हॉस्पिटल में जमा करवा कर आए हैं जहां जाकर मुझे पता लगा कि मेरा बेटा है और अनस अंसारी का पीजीआई में इलाज चल रहा है, मेरी काफी मशक्कत करने के बाद ना तो सेक्टर 31 के पुलिस कर्मचारी इस मामले की जांच करने को तैयार है और ना ही रेलवे पुलिस!

मेरा आपसे निवेदन है कि इस केस की जांच पुलिस स्टेशन 31 को करने की आदेश दिए जाएं ताकि कम से कम वह उस दिन की उन दोनों की मोबाइल की कॉल डिटेल्स लोकेशन के साथ और आईपी ऐड्रेस निकलवाए ताकि हमें पता लग सके की असल में उसे दिन हुआ क्या था, और कहां हुआ था क्योंकि मुझे शक है कि मेरे बेटे का मर्डर हुआ है तो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कृपया पुलिस स्टेशन 31 या क्राइम ब्रांच से इसकी इन्वेस्टिगेशन करवाई जाए ताकि सच सबके सामने आ सके और मुझे और मेरे मृतक बेटे को इंसाफ मिल सके !

आपसे निवेदन है कि इस केस की FIR दर्ज की जाए, विस्तृत शिकायत बाद में दी जाएगी!

मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती औरतों की माहिर डाक्टरों द्वारा की जाती है विशेष जाँच

प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती औरतों की माहिर डाक्टरों द्वारा की जाती है विशेष जाँच: सिवल सर्जन डा पवन कुमार शगोत्रा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 09       नवंबर :

प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सिविल सर्जन होशियारपुर डाॅ. पवन कुमार शगोत्रा ​​के दिशा-निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जिले भर में स्वास्थ्य संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए विशेष जांच शिविरों का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल होशियारपुर, एसडीएच दसूहा, मुकेरियां, गढ़शंकर और सभी सीएचसी और ब्लॉक पीएचसी में आयोजित इन शिविरों के दौरान गर्भवती महिलाओं, विशेषकर खतरे के लक्षण वाली गर्भवती महिलाओं के सभी परीक्षण मुफ्त किए गए।

इस बारे में बातचीत करते हुए सिविल सर्जन डा पवन कुमार ने कहा कि यदि गर्भवती महिला की गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से जांच की जाए तो उसका प्रसव सुरक्षित और आसान हो जाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान अपनी चार जांचें और डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी जांचें समय पर करानी चाहिए ताकि खतरे के लक्षण वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जा सके और समय रहते उनका इलाज किया जा सके। आशा कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें समय पर इन शिविरों में लाएं ताकि गर्भवती माताओं को आवश्यक परीक्षण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके प्रसव के दौरान जोखिम को कम किया जा सके और सुरक्षित प्रसव कराया जा सके।

उन्होंने आगे बताया कि सिजेरियन सेक्शन और सामान्य प्रसव नि:शुल्क किया जाता है और महिला का विशेष ख्याल रखा जाता है। अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए भोजन और दवा बिल्कुल मुफ्त है। इन विशेष शिविरों के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है और उन्हें प्रसव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाता है।