हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2019 आवेदन करना सुनिश्चित कर लें

भिवानी, 29 अक्टूबर, 2018 :

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2019 के लिए सी.टी.पी./एस.टी.सी./अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय के अंक सुधार कैटेगरी हेतु 31 अक्टूबर, 2018 से ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। आवेदन/पंजीकरण की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना।

यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ जारी प्रेस वक्तव्य में बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के अंतर्गत सी.टी.पी. कैटेगरी के लिए प्रायोगिक विषय/विषयों के केवल 100/- रू. अलग से निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर, 2018 से 25 नवम्बर, 2018 तक बिना विलम्ब शुल्क सहित निर्धारित परीक्षा शुल्क 900/- रू., 100/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 26 नवम्बर, 2018 से 07 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1000/- रू., 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 08 दिसंबर, 2018 से 19 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1200/- रू. तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 20 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1900/- रू. के साथ कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के अंतर्गत एस.टी.सी. कैटेगरी के लिए 31 अक्टूबर, 2018 से 25 नवम्बर, 2018 तक बिना विलम्ब शुल्क सहित निर्धारित परीक्षा शुल्क 800/- रू., 100/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 26 नवम्बर, 2018 से 07 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 900/- रू., 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 08 दिसंबर, 2018 से 19 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1100/- रू. तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 20 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1800/- रू. के साथ कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के अंतर्गत सी.टी.पी. एवं एस.टी.सी. कैटेगरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वैबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन माइग्रेशन प्रमाण-पत्र के शुल्क सहित व निर्धारित परीक्षा शुल्क बिना विलम्ब शुल्क 31 अक्टूबर, 2018 से 25 नवम्बर, 2018 तक कुल फीस 950/- रू., 100/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 26 नवम्बर, 2018 से 07 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1050/- रू., 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 08 दिसंबर, 2018 से 19 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1250/- रू. तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 20 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1950/- रू. के साथ कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सी.टी.पी. कैटेगरी हेतु प्रायोगिक विषय/विषयों के केवल 100/- रू. अलग से देय होंगे।

उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि परीक्षार्थी अपने पात्रता से सम्बन्धित दस्तावेज डाक के माध्यम से अधूरे भेजते हैं ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने पर अपना अनुक्रमांक लेने के लिये किसी कैफे वालों का सहारा लेते हैं ऐसे परीक्षार्थियों के लिये विशेष हिदायत दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन के समय अपना या माता/पिता/भाई/बहन का ही मोबाईल नं. दें ताकि छात्र हितों के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा दी जाने वाली जानकारी सीधे छात्रों तक पहुंच सके। इसके अतिरिक्त आवेदन के समय अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो समय रहते अपनी त्रुटि ठीक करवा लेवें अन्यथा परीक्षा आरम्भ होने के पश्चात् अनुक्रमांक जारी नहीं किया जायेगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि केवल अतिरिक्त विषय के लिये ऑनलाईन आवेदन करने वाले छात्र अपनी ऑनलाईन आवेदन की हार्ड कापी एवं पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित कापी दस्ती/पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़, भिवानी-127021 के पते पर भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुक्रमांक जारी नहीं किया जायेगा।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी के कारण समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी। हरियाणा मुक्त विद्यालय के अंतर्गत सी.टी.पी./एस.टी.सी./अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय के अंक सुधार कैटेगरी की ऑनलाईन आवेदन करने से सम्बन्धित दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

Mrs Tourism Universe 2018

 

Missosology means the study of beauty pageants, and it is in this definition by which the organization thrives. It seeks to examine the political, cultural, social, economic and historical dimensions that govern the outcome of the Big5 beauty pageants.

With a quest to analyze beauty pageants, the organization has interviewed countless delegates, dispatched correspondents to various locations and utilized the power of the worldwide fans. The website is the home of the ever popular Hot Picks, Beauty Talks, Timeless Beauty, and Big 5 Ranking sections.
Missosology has carried on for nearly two decades now thanks largely to its loyal legion of worldwide beauty pageant fans, creative writers and layout artists. It provides eye-opening opinions, much-anticipated predictions and interesting facts. No wonder the website has been constantly quoted by countless international TV news, magazines and newspapers from around the world.

Pkl Ladies club celebrated Karwa Chauth today at Hotel Pallavi

Preet bagga Makeover artist from Chandigarh & Sanjana Sharma from Panchkula beauty Queen who has participated in many beauty shows were Jury Members.
Pkl Ladies club celebrated Karwa Chauth today at Hotel Pallavi sector 5 Pkl with around 200 ladies. Fashion show was for girls & ladies Sunita Nain was adjudged as Lucky Karwa Queen amongst 50 plus category.
Komal Thakur was adjudged as Karwa Queen amongst below 50 category.
Ranjeeta Mehta was first runner up & Dipika Thakur second runner up.
Nandita got prize for tallest lady of the day.
Divya got prize for shortest lady
Sanjana Sharna bagged prize for highest heel of 7 inches
It was for the first time that husbands were allowed .
Pkl Ladies club celebrated Karwa Chauth today at Hotel Pallavi sector 5 Pkl with around 200 ladies. Fashion show was for girls & ladies Sunita Nain was adjudged as Lucky Karwa Queen amongst 50 plus category.
Komal Thakur was adjudged as Karwa Queen amongst below 50 category.
Ranjeeta Mehta was first runner up & Dipika Thakur second runner up.
For tambola ladies had to say Happy Karwa Chauth, Mehandi, Bangles and sargi
Dr. Singh and Surekha Singh Danced on -Bekarar karke hume Yun na jaiye
Dr. Shridhar and Dr. Sujata danced on -pal pal Dil ke pass Tum rehti ho
Mr. Mehta and Anita Mehta danced on -aap yahan aye kisliye

Mrs. Tourism Pageant 2018 Philippines

Photo by Ranjeet Singh Ahluwalia, Story by Purnoor

 

Mrs. Tourism Pageant Delegates Were Presented to the People from the Press (Oct. 21, 2018) Manuel Resort Municiplaity of Pinan, Zamboanga Del Norte.

Congratulations! Mrs. New Zealand Melany Andrea Silva Ramirez (Darling of the Press) •

MANUEL RESORT – THE OFFICIAL RESIDENCE FROM OCTOBER 19 TO 21 •

DAKAK PARK BEACH RESORT – OFFICIAL RESIDENCE FORM OCTOBER 22 TO 29, 2018 •

MRS. TOURISM 2018 HAS 5 MAJOR TITLE

1. MRS. TOURISM GLOBE

2. MRS. TOURISM EARTH

3. MRS. TOURISM INTERNATIONAL

4. MRS. TOURISM WORLD

5. MRS. TOURISM UNIVERSE

 

The international winners of Mrs. Tourism will be the face and voice of the pageant’s advocacy to stop racial discrimination while at the same time promote her own personal social platform. As such, each winner will be tagged as “ The Mother Who Cares for the World.” #MrsTouriamPageant2018 #Mtp2018 #pageantry #pageantrymagazine #pageantryInternational #allaboutpageants

Festive season: New Zealand all set to glitter

Feature by Purnoor

 

Most films and even daily soaps feature Karva Chauth as an important ritual and tradition. It comes as surprise because of marriage, as an institution has huge prominence in India. This year, Karva Chauth happens to be on 27th October 2018. 

Karva Chauth is incomplete without Sargi. In fact, Sargi is synonymous with this festival as it highlights the deep-rooted love and respect in the Indian families. Sargi is a pre-dawn meal provided by the mother-in-law to her daughter-in-law before Karva Chauth.

Karva Chauth Sargi comprises of sweet and salty snacks such as Matthi, mithai, dry fruits and some gifts. Baya is followed by Sargi. Like Sargi is a gift from the mother-in-law, the Baya is sent by the girl’s mother. These gifts mark the importance of this occasion as the girl fasts for the life longevity of her husband.

Indians abroad celebrate and rejoice the festival in their own way Ranjeet Singh Ahluwalia has come up with a photo feature of the celebrations organised in NewZealand by Rainbow Ladies Club.

Indians away from home still highlight their culturally alive spirits.

 

 

 

Promoting Hindi language is my duty: Pankaj Tripathi

Pankaj-Tripathi


Generally, I don’t use common Hindi words while communicating. I use a bit difficult Hindi words on set.


Pankaj Tripathi says he is a Hindi cinema actor so, promoting the Hindi language is his duty.

“Being a responsible citizen of India and coming from a Hindi medium school, I believe it’s my responsibility and duty to teach and correct Hindi. While shooting for Shakeela biopic, my director Indrajit Lankesh used to tell me to speak in Hindi with him so that his Hindi could improve,” Pankaj said in a statement.

“Generally, I don’t use common Hindi words while communicating. I use a bit difficult Hindi words on set. Crew members often used to ask me the meaning of those Hindi words. They were excited to learn meaning of new Hindi words. It wasn’t difficult communicating with Bengaluru crew members on sets of Shakeela biopic. I am a Hindi cinema actor, promoting Hindi language is my duty,” he added.

The film is based on South Indian glamour actress Shakeela.

विजय दशमी और रावण दहन सकुशल और धूम धाम से संपन्न

विजय दशमी एक पौराणिक त्योहार है जहां शारदीय नवरतरों के दशम दिवस को माँ दुर्गा ने महिशासुर को सद्गति प्रदान की थी वहीं पुराणों अनुसार भगवान विष्णु ने शारदीय दशमी को मधु-कैटभ का संहार किया था। त्रेता युग में प्रभु श्री राम ने शिवभक्त, शिव तांडव स्त्रोत के रचयिता राक्षस राज रावण को माता सीता के हरण के दंड स्वरूप मोक्ष प्रदान किया था। सनातन धर्म में इस पर्व का बहुत महत्व है।

यह पर्व देश के सभी भागों में दस दिनों तक मनाया जाता है । इसमें प्रथम नौ दिन को नवरात्र तथा दसवें दिन को विजयादशमी के नाम से जाना जाता दशहरा हिंदी गणना के अनुसार आश्विन मास में मनाया जाता है ।

फोटो: कपिल नागपाल

दशहरा हिंदी गणना के अनुसार आशिवन मास में मनाया जाता है । इस त्योहार की उत्पत्ति के संदर्भ में अनेक पौराणिक कथाएँ प्रचलित हैं । अधिकांश लोगों का मानना है कि भगवान श्रीराम ने अपने चौदह वर्ष के वनवास की अवधि के दौरान इसी दिन आततायी असुर राजा रावण का वध किया । तभी से दशहरा अथवा विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया जाता है ।

फोटो: कपिल नागपाल

इस त्योहार का सबसे प्रमुख आकर्षण ‘राम-लीला’ है जिसमें भगवान राम के जीवन-चरित्र की झलक नाट्‌य प्रस्तुति के माध्यम से दिखाई जाती है । रामलीला में उनकी बाल्य अवस्था से लेकर वनवास तथा वनवास के उपरांत अयोध्या वापस लौटने की घटना का क्रमवार प्रदर्शन होता है जिससे अधिक से अधिक लोग उनके जीवन-चरित्र से परिचित हो सकें और उनके महान आदर्शों का अनुसरण कर उनकी ही भाँति एक महान चरित्र का निर्माण कर सकें ।

पंचकुला सेक्टर 5 स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला यह पुतला तकरीबन 210 फीट ऊंचा है। फोटो: कपिल नागपाल

रामलीलाएँ प्रतिपदा से प्रारंभ होकर प्राय: दशमी तक चलती हैं । दशमी के दिन ही प्राय: राम-रावण युद्‌ध के प्रसंग दिखाए जाते हैं । रामलीला दर्शकों के मन में एक और जहाँ भक्ति-भाव का संचार करती है वहीं दूसरी ओर उनमें एक नई स्कूर्ति व नवचेतना को जन्म देती है ।

 

नवरात्र व्रत, उपवास, फलाहार आदि के माध्यम से शरीर की शुद्‌धि कर भक्ति-भाव से शक्ति स्वरूपा देवी की आराधना का पर्व है । चैत्र माह में भी नवरात्र पर्व मनाया जाता है जिसे वासंतिक नवरात्र या चैती नवरात्र भी कहा जाता है । आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होने वाला नवरात्र शारदीय नवरात्र कहलाता है ।

दुर्गा सप्तशती के अनुसार माँ दुर्गा के नौ रूप हैं जिन्हें क्रमश: शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी तथा सिद्‌धिदात्री कहा गया है । माँ दुर्गा के इन्हीं नौ रूपों की पूजा-अर्चना बल, समृद्‌धि, सुख एवं शांति देने वाली है । यहाँ दुर्गा सप्तशती का यह श्लोक उल्लेखनीय है:

 

“या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमोनम: ।।”

 

इस त्योहार के संदर्भ में कुछ अन्य लोगों की धारणा है कि इस दिन महाशक्ति दुर्गा कैलाश पर्वत की ओर प्रस्थान करती हैं । नवरात्रि तक घरों व अन्य स्थानों पर दुर्गा माँ की मूर्ति बड़े ही श्रद्‌धा एवं भक्ति-भाव से सजाई जाती है । लोग पूजा-पाठ व व्रत भी रखते हैं ।

फोटो: राकेश शाह

विजयदशमी के त्योहार में चारों ओर चहल-पहल व उल्लास देखते ही बनता है । गाँवों में तो इस त्योहार की गरिमा का और भी अधिक अनुभव किया जा सकता है । इस त्योहार पर सभी घर विशेष रूप से सजे व साफ-सुथरे दिखाई देते हैं ।

फोटो: कपिल नागपाल

बच्चों में तो इसका उत्साह चरम पर होता है । वे ‘रामलीला’ से प्रभावित होकर जगह-जगह उसी भाँति अभिनय करते दिखाई देते हैं । किसानों के लिए भी यह अत्यधिक प्रसन्नता के दिन होते हैं क्योंकि इसी समय खरीफ की फसल को काटने का समय होता है । दशहरा का पर्व हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है । यह बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाता है ।

फोटो: कपिल नागपाल

पराक्रमी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन-चरित्र महान् जीवन मूल्यों के प्रति हमें जागरूक करता है । उनके जीवन चरित्र से हम वह सब कुछ सीख सकते हैं जो मनुष्य के भीतर आदर्श गुणों का समावेश कर उन्हें देवत्व की ओर ले जाता है ।

पंजाब में आतंक फैलाने की बड़ी साजिश बेनकाब, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या का षडयंत्र, यूपी पुलिस का बड़ा खुलासा

शामली पुलिस की पिकेट पर हमला कर हथियार लूटने वाले बदमाशों के मंसूबे खतरनाक निकले। इनकी योजना प्रकाश सिंह बादल पर हमले की थी।

नरेश शर्मा भारद्वाज:

 

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में पुलिसकर्मियों से ही लूटी गई राइफल और दूसरे असलहे बरामद कर लिए हैं। मामले में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनका मकसद अलगे कुछ दिनों पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रैली में आतंक फैलाना और उनकी हत्या करने का था।मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना में रविवार देर रात हुए पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाशों से पुलिसकर्मियों से लूटी हुई इंसास और थ्री नॉट थ्री की इंसास राइफल बरामद कर ली गई है। वहीं भारी मात्रा में कारतूस और दूसरे असलहा भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर की रात को झिंझाना थाना क्षेत्र में ​कमालपुर चौकी के पास पुलिस पिकेट पर हमला कर अपराधियों ने असलहा लूटा था।

एक इंसास राइफल, 20 कारतूस, एक 303 राइफल और 10 कारतूस थे
इसमें एक इंसास राइफल, 20 कारतूस, एक 303 राइफल और 10 कारतूस थे। मामले में रविवार देर रात 3 बजे के करीब अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। इसमें तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें से दो पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, वहीं इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। लूट के बाद ये राइफलें पूजा ​स्थल पर छुपा रखी गई थीं, जिसे देर रात पंजाब शिफ्ट किया जाना था। हालांकि इस दौरान पुलिस को दौरान ये मुठभेड़ हुई।

लूट के हथियारों से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मारने का था प्लान
एडीजी ने बताया कि बदमाशों ने कबूला है कि उनका मकसद आने वाले समय में लूट के हथियारों से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रैली में आतंक फैलाना था। यही नहीं वह उनकी हत्या भी करना चाहते थे। एडीजी मेरठ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का मास्टरमाइंड जर्मन नाम का अपराधी है। वह अभी भी फरार है। शुरुआती जांच में उसकी फेसबुक आईडी की शिनाख्त की गई, जिससे खालिस्तान की मांग से जुड़े आतंकी संगठन से संपर्क की पुष्टि हुई है। एडीजी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का जनपद में कोई भी अपराधिक इतिहास नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा होते ही देश की सभी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी सूचित कर दिया है। वहीं मास्टरमाइंड जर्मन की भी तलाश तेज कर दी गई है। एडीजी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का ईनाम दिया गया है।

केजरीवाल के करीबी गहलोत से मिली करोड़ों की नगदी/ जेवरात और बेनामी संपत्तियां


सूत्रों के अनुसार गहलोत के घर से आयकर विभाग को लगभग 2 करोड़ रुपए के जेवरात भी मिले हैं. इसके अलावा उनके एक ड्राइवर के नाम पर भी बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है

कल तक चिल्ला चिल्ला कर मोदी से माफ़ी की मांग करने वाले केजरीवाल आज मौन व्रत पर हैं.


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शनिवार को उनके घर पर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी में बड़ी बरामदगी हुई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार विभाग को गहलोत के घर से 35 लाख कैश बरामद किया है. साथ ही 175 बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात भी बरामद किया गया है.

सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री के घर से विभाग को लगभग 2 करोड़ रुपए के जेवरात भी मिले हैं. इसके अलावा उनके एक ड्राइवर के नाम पर भी बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है.

कैलाश गहलोत के दिल्ली-गुरुग्राम स्थित 16 ठिकानों पर बीते बुधवार से जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का यह मामला है.

माना जा रहा है कि इस बरामदगी के बाद प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई गहलोत के खिलाफ केस दर्ज कर सकती हैं.

केजरीवाल ने अपने मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के कुछ समय बाद कहा कि दिल्ली सरकार को ‘‘लगातार परेशान’’ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

कौन हैं कैलाश गहलोत? 

44 साल के कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता हैं. वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं. वर्ष 2017 में केजरीवाल ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में जगह दी थी. इसके कुछ महीने बाद ही गहलोत को गोपाल राय की जगह दिल्ली का परिवहन मंत्री भी बना दिया गया था.

गहलोत वर्तमान दिल्ली सरकार में परिवहन समेत रेवेन्यू, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, कानून जैसे आधा दर्जन विभागों के मंत्री हैं.

गहलोत नजफगढ़ विधानसभा सीट से चुनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे हैं. उनके जिम्मे केजरीवाल सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे पूरे दिल्ली में सीसीटीवी लगाना हो या फिर पूरे दिल्ली को वाई-फाई जोन में लाने की जिम्मेदारी है.