निर्देशक  शिवजी  आर  नारायण  की  भोजपुरी  फ़िल्म शोला  शबनम 2 का आखिरी  गीत  रिकॉर्ड  हुआ

शिवपुत्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म,’शोला शबनम -2′ का अंतिम गीत ‘फुलवा सी महके जिनगिया तोहार….’ गायक डी सी मदाना (तेरीअखियां का काजल फेम)और खुशबू जैन की मधुर आवाज में मुंबई के अंधेरी(वेस्ट)में स्थित दिलीप सेन के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। फ़िल्म के संगीतकार दिलीप सेन है। फ़िल्म के निर्देशन शिवजी आर नारायण है।इस अवसर पर गीतकार एसआर भारती,यश कुमार,रिकॉर्डिस्ट राकेश शर्मा,गायक डी सी मदाना,गायिका खुशबू जैन,संगीतकार दिलीप सेन अभिनेत्री मुस्कान,निर्देशक शिवजी आर नारायण, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ लेबर, मुंबई,महाराष्ट्र श्री संतोष कोकाट,एडिटर रोहित गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।

                    इस अवसर पर निर्देशक शिवजी आर नारायण ने कहा,”यह एक सामाजिक फ़िल्म है, जो कि एक गायक की जिंदगी पर है।फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में 6 अगस्त से शुरू होगी।जिसमें अभिनेता मनोज आर पांडे,अभिनेत्री सृष्टि शर्मा, खलनायक गिरीश शर्मा,जसवंत कुमार,अंजना सिंह आदि अनेक स्थानीय कलाकार हिस्सा लेंगे। फिल्म की शूटिंग एक महीने में पूर्ण कर ली जाएगी।”

चंडीगढ़ के विपुल ओर गरिमा खुंगर को बंगलोर में वॉलीवुड स्टार गोविंदा ने इंडियन स्टार सागा  अवार्ड से किया सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ के समाजसेवी विपुल खुंगर सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर और गरिमा खुंगर को बंगलोर में वॉलीवुड स्टार गोविंदा ने इंडियन स्टार सागा  अवार्ड से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम  मशहूर फ़िल्म स्टार गोविंदा मुख्य अतिथि  थे इस अवसर पर विपुल ओर गरिमा ने बताया कि उन्हें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर ऑल ओवर इंडिया से जाने माने नेशनल एवं इंटरनेशनल कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद थीं। गरिमा ने बताया उन्हें समाज में अपनी समाजिक सेवाएं देते करीब 6 साल से भी अधिक  सभी सामाजिक कार्यो में भागीदारी कर रहे  जैसे गरीब लड़कियों की शादी करना समय-समय पर वृद्धाश्रम जाना, गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाना,  झुगी झोपड़ी में रहने वालों को सर्दियों में कंबल जुराबे जूते एवं जरूरत का समान देना जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें एवं स्टेशनरी का सामान बांटना आदि जैसे कई कार्य मे सहयोगी रहना इससे पहले इन्हें कई सोसाइटी की तरफ से अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

 Babbar Brar and Hollywood actress Anisha Madhok’s video track Barrola’s teaser launched

Anisha Madhok: Sushant Rajput’s friend, playback singer, theater artist and linguist Anisha Madhok and Babbar Brar’s track teaser launched at Chandigarh Press Club. The entire team of Barrola participated in the launch ceremony, Barrola is composed by Vir Kalsi, lyrics  by Jassi Raikoti, video direction by Pinder Sahota, Music Director Ya Gangsta and Producers are The State Music Company Gautam Entertainment. Significantly, Gautam Entertainment Music Company is also making its debut in Punjabi cinema with this song and will also make web series and movies in the future.

Babbar Brar said that he is thankful to Gautam Entertainment and Manveer Kalsi for giving him a chance to sing and act with stars like Anisha Madhok.The track has been shot at splendid locations of Chandigarh, Rajpura and Mohali, with Hargun Dhanjal also playing the lead role in this video. Gopal Gautam, Shankar Gautam, Amarinder Ballomajra, Manvir Kalsi played an important role in establishing Gautam Entertainment Company. This company is registered in India as well as America

Jatin Sethi of Naad Sstudios is delighted as his first Punjabi film, Saunkan Saunkne, is declared as one ofthe most awaited films of 2022

 
Several significant bollywood and hollywood films are releasing in the upcoming weeks and everyone is
looking forward to it.In the midst of these films, a Punjabi movie, Saunkan Saunkne, has managed to
stand out. The trade and industry experts have already declared this film a winner at the box office,
though its release is still a few weeks away.
 
Jatin Sethi whose production house Naad Sstudios has produced this film is obviously happy. He says,
“My phone has been ringing constantly since we released the trailer of Saunkan Saunkne. Everyone is
looking forward to it eagerly.’
 
Jatin Sethi continues, “The trailer has done the trick. Moreover, we have popular stars like Ammy Virk,
Sargun Mehta, and Nimrat Khaira. The film is written by Amberdeep Singh and Moreover, Amarjit Singh
Saron, the director of Diljit Dosanjh’s latest hit, Honsla Rakh (2021), has directed Saunkan Saunkne. Due
to all the factors, our film has become one of the most awaited films in recent times.”
 
Jatin Sethi is also confident that Saunkan Saunkne will have a wide release, “Since the buzz is
tremendous, we are confident of having a huge screen count in the North and also in other parts of India
where Punjabi films have a market. Moreover, even Overseas, our film would be released widely.”
 
Looking at the huge buzz of Saunkan Saunkne, the trade sees potential in the film to emerge as one of
the biggest Punjabi hits of all time.
 

वाणिज्य और व्यवसाय प्रबंधन उत्सव कॉमफेस्को-22  का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग और स्नातकोत्तर सरकारी कॉलेज-46, चण्डीगढ़ के प्रबंधन विभाग ने अपने ज्ञान भागीदार के रूप में कौशल प्रयोगशालाओं के साथ आज कॉलेज परिसर में वाणिज्य और व्यवसाय प्रबंधन उत्सव कॉमफेस्को-22  का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन थीं। अपने संबोधन में, उन्होंने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और रचनात्मकता के प्रति जुनून को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करने में वाणिज्य और प्रबंधन विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं कौशल को बढ़ाती हैं और समग्र विकास में मदद करती हैं। ट्राईसिटी के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने नॉक आउट (डिबेट), टाइम अप (बस एक मिनट), बिज़्ज़ क्विज़ (बिजनेस क्विज़), फीट ऑन फायर (डांस कॉम्पिटिशन), थिंक टैंक (लोगो डिजाइनिंग, टैगलाइन, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट), प्रीजी (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन), बेच कर दीखाओ (प्रोडक्ट मार्केटिंग), घर में शार्क्स (पिच द इन्वेस्टर) और रंगमंच कलाकारों  का (एड मैड शो) जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस उत्सव का सफल आयोजन डॉ. सुरिंदर कौर, प्रमुख वाणिज्य विभाग और डॉ. मुकेश चौहान, प्रमुख, प्रबंधन विभाग और विभाग के संकाय के कुशल मार्गदर्शन और मार्गदर्शन के तहत किया गया था। अंत में विजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

थ्रिलर, हॉरर ,फिक्शन  जॉनर की दीवानी है युवा पीढ़ी – केरन पंथ जोशी

  • प्रेम विज, अशोक भंडारी ,ओजस्वी शर्मा ने की लांच  इट फॉलोज यु  व चेक इन चेक आउट कहानी संग्रह 
  • ओजस्वी शर्मा व बॉलीवुड में बनेगी केरन की कहानियों पर फ़िल्म 
  • केरन पंथ जोशी की  इट फॉलोज यु  व चेक इन चेक आउट  कहानी संग्रह लांच

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  27 अप्रैल 

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विशिष्ट मेहमानों,  जाने-माने साहित्यकार प्रेम विज  ,अशोक भंडारी नादर व प्रोड्यूसर डायरेक्टर ओजस्वी शर्मा द्वारा केरन पंथ जोशी के कहानी संग्रह ईट फॉलोज यू व चेक इन चेक आउट लांच हुई।

करोना कॉल में लॉकडाउन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में केरन जोशी ने अपने सपने को साकार किया।  दरअसल केरन 2012से ऑस्ट्रेलिया में शादी के बाद बस गई थी व 2012 में उनकी पहली किताब लांच हुई  थी ,उस दौरान पी आर का इंतजार कर रही थीं ;लेकिन व्यस्तता की वजह से वह अपनी अगली कहानी संग्रह के लिए समय नहीं नहीं दे पाई , लेकिन करोना काल ने  उन्हें मौका दिया व उन्होंने हॉरर व थ्रिलर जोनर के कहानी संग्रह लिख डाले । केरन ने बताया कि यह दोनों कहानी संग्रह  कुछ  सच्ची कहानियां  का  संकलन है व उनके द्वारा अपने ऑस्ट्रेलिया के  होटल में और कुछ नानी , दादी  से सुनी कहानियों पर आधारित हैं केरन ने कहा कि आज के युवा वर्ग को रोमांस लव अफेयर्स के बजाय  हॉरर , थ्रिलर व फिक्शन  कंटेंट पसंद है चाहे वह फिल्म हो चाहे वह किताब हो या फिर ओ टी टी  पर वेब सीरीज।

प्रेम विज न कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बुक्स व थ्रिलर ,हॉरर की ओर ज्यादा आकर्षित होती है ,करोना महामारी से हम सब के जीने का ढंग बदल गया है।

अशोक भंडारी ने केरन की किताबों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की व बताया कि केरन की लेखनी में ठहराव है व पाठक कहानी के अंत तक खुद को किरदार का हिस्सा ही समझ बैठता है।

भारत में सिखलेन्स फेस्टिवल के डायरेक्टर ,प्रोड्यूसर डायरेक्टर ओजस्वी ने बताया कि केरन ने युवाओं की नब्ज़ पढ़ ली है और उनकी कहानियां हमारे लिए परफेक्ट कंटेंट है ,जल्द ही इस पर  शार्ट फ़िल्म बनाने का इरादा है ।

निर्देशक डॉ एस के दास की शार्ट फ़िल्म ‘सनी’ को फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत

  • “11 वें सीएमसी वटावरन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड्स में शार्ट फ़िल्म ‘सनी’ को ‘आजीविका और टिकाऊ प्रौद्योगिकियां’ कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 26 अप्रैल :

‘सोशल इमेज प्रोडक्शन‘ के बैनर तले बनी और एस के दास द्वारा निर्देशित की शार्ट फ़िल्म ”सनी दी सन ऑफ़ रिवर महानदी’ को चंडीगढ़ में आयोजित ’11 वें सीएमसी वटावरन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड्स’ में ‘आजीविका और टिकाऊ प्रौद्योगिकियां’ कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म पुरस्कार 23 अप्रैल 2022 को मिला। इस वर्ष कुल 21 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों को 10 श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।इसमें फिल्म मेकर श्याम बैगेगल, डॉ जी बी के राव,फेस्टिवल के डाइरेक्टर्स इत्यादि जैसे कई दिग्गज इसके जज था। एस के दास को 50 हज़ार का पुरस्कार, ट्रॉफी व सर्टिफ़िकेट दिया गया। जिसके लिए उन्होंने फेस्टिवल कमेटी व जूरी के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

                   जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमए, एम.फिल और पीएचडी पूरा करने के बाद डॉ श्वेता कुमार दास (एस के दास) ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा में अपना कैरियर बनाया। महिला सशक्तिकरण, किसान आत्महत्या, जाति व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और मौजूदा सामाजिक अंध विश्वास जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए उनकी विशेष रूचि रही है। उनके द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘मास्क’ ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।

            अपनी शार्ट फ़िल्म ‘सनी’ के बारे में निर्देशक डॉ एस के दास कहते है,”लघु फिल्म “सनी” महानदी नदी और ओडिशा में मछुआरों की आजीविका पर आधारित है। यह फिल्म ओड़िआ भाषा में बनी है। महानदी नदी को ओडिशा की मां के रूप में माना जाता है,यह नदी लोगों की आजीविका से निकटता से जुड़ी हुई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मछुआरे समुदाय को दोनों राज्यों के बीच जल विवाद का सामना करना पड़ता है?”

हैलो इण्डिया सॉन्ग की रचयिता नेहा सरोज वर्मा चण्डीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में हुईं पुरस्कृत 

चण्डीगढ़ :

पंजाब म्युनिसिपल  भवन, से.35 में आयोजित हुए चण्डीगढ़ फ़िल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल में बहुमुखी प्रतिभा की धनी सरोज नेहा वर्मा को मोटिवेशनल सॉन्ग ”हेलो इंडिया” के लिए पुरस्कृत किया गया। नेहा वर्मा ने कोविड-19 के बाद के बदले हुए हालत पर लोगों को मोटीवेट करने के लिए ये गाना लिखा जिसकी धुन जाने-माने म्यूजिक डॉयरेक्टर संतोष कटारिया ने तैयार की जबकि बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर आलमगीर खान और सृष्टि भंडारी ने इस गाने को अपनी सुरीली आवाज़ दी और  वीडियो को वीरेंदर पंडित ने डायरेक्ट किया।इस सॉन्ग में अनेक जानी-मानी हस्तियों ने अपनी हाजिरी लगायी जिनमें डॉयरेक्टर और राईटर हरविंदर मांकड, पंजाबी एक्ट्रेस करम कौर, मंजीत कौर, एक्टर नवदीप बंदु, साउंड इंजीनियर राजिंदर पवार, पालवी पिंगे, चाइल्ड आर्टिस्ट शनाया, पन्या, एक्टर हनी लखवानी, एक्ट्रेस लेजली त्रिपाठी, टीवी एक्ट्रेस मृणाल, देशराज, हिमाचली सिंगर नाटी किंग कुलदीप शर्मा, सिंगर अनुषा जोशी, जर्नलिस्ट नीतिका महेश्वरी, विजय बराड़, नपिंदर बराड़, रविंदर मीत, गगनदीप सिंह, सुरखाब चन्न, संजीव पंगोत्रा, मृत्युंजय पुरी आदि शामिल हैं। सॉन्ग के सलेक्ट होने के लिए फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने नेहा वर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। नेहा ने बताया कि ये सॉन्ग स्पॉटलाइट 24 मीडिया एंड प्रॉडक्शन के बैनर तले तैयार हुआ है।  म्यूजिक एंड फ़िल्म फेस्टिवल मे बॉलीवुड और पॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी जिनमें संगीतकार दलीप सेन, डायरेक्टर शाहिद माल्या, गेवी चहल डायरेक्टर तीरथा, बीएन शर्मा, शेविंदर महल, गुरप्रीत भंगू आदि शामिल रहे। चण्डीगढ़ के होम सेक्रेटरी विनय कुमार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। नेहा वर्मा ने सहयोग के लिए शो के डॉयरेक्टर राजेश शर्मा, क्यूरेटर शांतनू गांगुली, शो कोर्डिनटर पवन, श्यामली, काजल और सॉन्ग एडिटर सिद्धू व उनकी स्क्रीनिंग टीम का धन्यवाद किया।

मिलेट गर्ल श्रेया व उनकी अकेडमी की  टीम  द्वारा अर्थ डे पर नुक्कड़ नाटक

  • मिलेट क्रांति*किया आयोजित अर्थ डे पर *मिलेट  क्रांति को घर घर पहुचाने का अलख जगाने को किया नुक्कड़ नाटक

 चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 23 April  
सेक्टर 17 अंडर पास
में हुआ आयोजित नुक्क्ड़ नाटक , मिलेट क्रांति समय की मांग – मिलेट गर्ल श्रेया वर्ल्ड अर्थ डे पर हम आज करो या मरो की स्टेज पर है ,  हमारे स्वास्थ्य में इस पृथ्वी का खास योगदान होता है। इसलिए हम हेल्दी रहें इसके लिए अपनी धरती को भी हेल्दी रखना जरूरी है। अनुमान है कि दुनिया भर में हर साल 13 मिलियन से अधिक मौतें पर्यावरणीय कारणों से होती हैं। इसमें जलवायु संकट शामिल है जो मानवता के सामने सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है, कहा मिलेट गर्ल श्रेया ने । 

इस के साथ साथ ही नान कम्युनिकेबल डिसीज़ भी  विश्व भर में मृत्यु का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं । इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट कहती है कि 2019 तक भारत में डायबिटीज के करीब 77 मिलियन मरीज हैं जिनकी संख्या 20 से 30 तक 101 मिलियन हो सकती है तो 2045 तक यह आंकड़ा 134 पॉइंट 2 मिलियन को छू सकता है।इसीलिए आज अर्थ  डे के मौके पर हम सब को मिलेट्स को अपना स्टेपल फ़ूड बनाने की शपथ लें , क्योंकि अगर हम रिवायती चावल व गेहूं की खेती ही करते रहे तो  आने वाले  कुछ वर्षों में एक ओर तो  ग्राउंड वाटर खत्म होने की कगार पर है ,दूसरी ओर हमारी धरती की उपजाऊ क्षमता कम  होती जा रही है। 

यदि हम मिलट्स को अपना मूल भोजन बना लें  तो एक तीर से सभी निशाने लग जाते हैं ; ग्राउंड वाटर की कमी भी ठीक हो जाएगी क्योंकि मिलेट्स रिवायती खेती का दसवां हिस्सा पानी लेते हैं व   मिट्टी का उपजाऊपन  भी वापस आ जाता है और हमारी सेहत ही वापस आ जाती है।

हमें समझ तो आ गयी कि कुल मिलाकर दोष हमारे खान और पान का है तो जब तक हम अपना खाना और लाइफ स्टाइल नहीं बदलते तब तक लाइफ़स्टाइल डिसऑर्डर हमारा पीछा नहीं छोड़ेंगे यह कहा  मिलेट गर्ल  डाइटिशियन श्रेया ने  जोकि आहारिका एनजीओ के द्वारा अंडरप्रिविलेज्ड नागरिकों को  वर्षों  से मिलेट्स  की खिचड़ी गुड़ चने बांटकर ,पोषण में मदद कर रही हैं।

10 वर्षों में लाखों डायबिटीज के मरीजों के खानपान पर गंभीर स्टडी कर चुकी डायटिशियन श्रेया ने निष्कर्ष निकाला है कि हमें 1960 की हरित क्रांति से पहले प्रचलित मोटे अनाजों पर वापस जाना ही पड़ेगा तभी हम नॉन कम्युनिकेबल डिजीज से बच पाएंगे या फिर  उन्हें रिवर्स कर पाएंगे।  

 *मिलेट्स क्यों हैं जरूरी* श्रेया का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से अनाज में बदलाव कर डायबिटीज बचाने व रिवर्स करने में सफल रही हैं , व इससे प्रेरित होकर  उन्होंने मिलेट और ऑर्गेनिक सुपर फूड की मदद से  डायबिटीज को भारत से उखाड़ फेंकने का बीड़ा लिया  है ।

क्या क्या कदम उठाए जाएंगे

  • जिसमें उत्तर भारत में मिलेट्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना
  • लगातार पानी के गिरते हुए स्तर व बंजर हो रही जमीन को फिर से उपजाऊ बनाने के उद्देश्य से मिनट या मोटे अनाज की खेती के लिए किसान भाइयों को जागरूक करना व पूरी ट्रेनिंग व सहयोग करना ।
  • किसानों द्वारा मिलट की फसल को हरियाणा सरकार द्वारा बताए गए मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खरीदना
  • मिलेटस की भिन्न-भिन्न रेसिपीज पर रिसर्च करना व उनको पेटेंट करवा कर विश्व भर में मिलेट्स का प्रचार व प्रसार करना।

बैसाखी के अवसर पर मिलट गर्ल  श्रेया  ने न्यू चंडीगढ़ के पास खेतों का दौरा किया

मुल्लानपुर/मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

बैसाखी के अवसर पर मिलट गर्ल  श्रेया  ने न्यू चंडीगढ़ के पास खेतों का दौरा किया ,  वह किसान भाइयों को मिलकर  रवायती   खेती के बजाय ,ऑल्टरनेट  फार्मिंग जिसमें मोटे अनाज , बाजरा ,रागी , मिलेट्स  शामिल हैं जिनमें पानी भी एक तिहाई लगता है व हमारी मिट्टी भी उपजाऊ होती है । आहारिका  की फाउंडर  श्रेया  ने  किसान भाइयों को बताया कि पंजाब में पानी धरातल में जाता जा रहा है और हमारे पास सिर्फ 8 साल बचे हैं वरना पंजाब की हालत भी कर्नाटक जैसी हो जाएगी इसलिए जब तक हम अपनी खेती के तरीकों को नहीं बदलते तब तक पंजाब का किसान तरक्की नहीं कर पाएगा