PU Physics Deptt Views Solar Eclipse

Chandigarh June 21, 2020

The sequential images of the various phases of the 21st June, 2020 Solar eclipse as seen through the Panjab University, Chandigarh telescope. 

Prof Sandeep Sahijpal, Physics Deptt informed that the umbra phase of the eclipse started around 10:30 AM. The eclipse reached its peak around 12:00 Noon. The eclipse was seen in projection mode of the telescope, whereby, the image is projected on the screen. The seeing condition was in general good throughout the observations except for the scattered clouds. The images represent the partial blocking of the sun by our Moon.  He aded that the eclipse does not bring any good or bad influence on any individual. There is no correlation between the eclipse and corona virus,he shared. This is a normal celestial event that happens quite often. The Moon simply passes between Earth and Sun. The Moon casts shadow on Earth just like the clouds cast shadow.

एबीवीपी युवाओं ने क्षी जिन्न पिंग पर उतारा गुस्सा, फूंका पुतला

चीन द्वारा गलवान घाटी में किए गए संधि उल्लंघन और भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत से आक्रोश में आए भारतीय युवाओं ने आज बीच सड़क में अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।

पंचकुल (ब्यूरो):

चीन के संधि उल्लंघन और एलएसी पर अतिक्रमण से गुस्साये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा विद्यार्थियों ने शी जिनपींग के पुतले को पहले तो जूतियों से पीटा और फिर बाद में आग लगा दी।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पंचकुला इकाई ने मनसादेवी कॉम्प्लेक्स में गालवान घाटी के 20 शाहीद सैनिकों के दोषी चीन के तानाशाह परिमियर शी जिन पिंग का पुतला फूंका। फूंकने से पहले आक्रोशित युवा छात्रों ने जिन पिंग के पतले को चप्पल जूतों से पीटा। युवाओं के इस आक्रोश में स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों के साथ आम नागरिकों ने भी शाहिद जवानों पर गर्वित आक्रोश जताया, भारत माता की जय के साथ साथ भारतीय सेना के नाम के जयकारे भी लगाए गए। इस मौके पर पुरनूर ने दूसरे दलों के विद्यार्थी दलों से भी अपील की इस समय वह राजनीति छोड़ देश हिट में आगे आयें और चीन ओ एक कडा संदेश दें “खान पीन नुं वखों वख ते लड़न भिड़न नु कट्ठे” हम भारतीय.

इस विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पंचकूला से दोनों प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलराम भारद्वाज और पुरनूर के साथ अभाविप कार्यकर्ता कृष्ण भरद्वाज, बॉबी, संजय और सोनू कौशिक उपस्तिथ रहे

“Career Overseas: Un-fogging the Future” an international webinar at PU

Chandigarh June 20, 2020

UIPS Innovation, Entrepreneurship & Career (IEC) Series webinar under

MHRD Institution’s Innovation Council and Placement Cell

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) organized an international webinar on  “Career Overseas: Un-fogging the Future” by the alumnus Ms Aarushi Grover Genentech, Member of Roche Pharma, USA,  Ms Sugandha Gupta, University of Kansas, USA and Ms Deepshikha Uppal, Community Pharmacy, Canada all from the B-Pharm 2013-2017 batch of UIPS.

Ms Aarushi Grover shared on how to prepare for the exam GRE. She also discussed at length how to prepare application package including preparation of statement of purpose, getting recommendation letters, transcripts. She gave an insight into the minutest details which require attention. She very explicitly shared about the visa application. She emphasized that supervisors in foreign universities are keen to know about student’s behavior. Behavior is very important aspect of one’s personality and they are really serious about it. They usually ask behavioral questions like “Please recall how you reacted when someone hurt you? Or how you handled a particular real-life situation you faced?” In brief she suggested that what ever claims you make in your application you must have examples or situations to back it.

              Sugandha explained details of TOEFL exam, and how to prepare for it. She deliberated upon whether to apply for MS or a PhD Program and shared that Masters is always a good place to start with, which you can finish in short time and can get a job right after that. She said that if one is interested in getting into academics and research, then opting for PhD is a good option. Also, she shared her experience about choosing right university and how geographical location plays an important role in landing a good job. She contemplated upon creating a good network with faculty, academicians, and industry people, which helps you excel in your career.  She also emphasized that making an informed decision is very important. She discussed about available options of funding after getting admission including the part time work options.

            Deepshikha shared that not too many fellowships are available for pursuing your studies in Canada. So, one need be careful while filing the applications. She said we need to shortlist places which are amenable to a relatively comfortable life as it is very cold to live in Canada. She discussed about preparing for IELTS and emphasized that coaching usually helps. One may also need to hire a consultant to know about the fee structure and one must also purchase GIC which is guaranteed investment certificate which really helps you once you land in Canada. She emphasized on engaging oneself in research programs for the students while doing your graduation also. She detailed about the Pharmacy examining board of Canada and pointed out the most important things about the schools of Pharmacy and examination patterns in Canada.

As several students seek opportunities to move abroad for higher education, so this lecture was organized under the MHRD Institution’s Innovation Council and Placement Cellof UIPS. It was indeed a very interactive session with many queries of the students being resolved. This would surely help the students to decide for their career at an early stage so that effective planning can be done and executed accordingly.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson UIPS & President IIC and Head Placement cell informed that more than 130 participants from Panjab University and other National Institutes along with faculty members of UIPS attended the webinar.

Few specific questions put forth by the B Pharm Students included:

Priyansha Singh asked “Is it worth studying abroad, when I have everything in my city like the best of the universities and good job opportunities.” Yashdeep Mukheja asked “Do you think it’s worth it to study abroad? And is it that we return with better skills?

Answer: It is worth studying in India no doubt about that. However, training from abroad opens new vistas, helps you better unfold your personality as you are exposed to a foreign environ and definitely broadens your horizons. It will further sharpen your technical skills that will give you an edge in your future career whether in India or abroad.

Ananya Singh asked “Which specific field of Pharmacy is more renowned overseas? (Both in Canada as well as US)”

Answer: All fields of Pharmacy are more or less equally renowned overseas. However, it is individual zeal and understanding of subject that matters and creates difference in one’s life not the specific field that one has chosen.

Garima Khanna put her question “Is it possible to know beforehand if a Principal Investigator (PI)/Researcher/Supervisor will allow a TA? Could you name some good Universities to the geographical area?

Answer: No, PI won’t give you TA beforehand. Once you land there, and after face to face interaction with you, PI usually give TA depending upon availability of funds. However, one can politely ask about TA before going to that University.

Garima Khanna asked What would be the impact of COVID on all the steps that you mentioned? Tanya Gupta asked is it a good option to continue in India with respect to the current Covid situation.

Answer: In current COVID conditions, there is a massive slow down. However, it will recover very soon especially in the field of Pharmaceutical Sciences and biotechnology, by the time you graduate. Further it is good to take one step at a time.

Gauri Goyal asked “Are professors there as welcoming to foreign students as they are to local students?”

Answer: Yes. Don’t worry about that. UIPS has very good reputation abroad and majority of faculties from leading institutions in USA as well as Canada are aware of Pharmacy Professionals from Panjab University.

Abhishek Dhirta asked “What were you doing in your 3rd or 4th sem of yours B Pharm  other then academia. Divya Bajaj asked “Are other things needed other than academics? Aashish and Guramrit Kaur asked about potential internships during B. Pharm.

Answer: Yes, we need to involve other extracurricular activities as well. During B. Pharm, we involved in various academic activities like volunteering in the DST Inspire Internship Camps organised by UIPS that sharpen our organisational skills. We were also associated with ROTRACT where we were associated with community service. In addition, we also took training in Pharmacovigilance from PGIMER that helped us to understand side effect profile of medicines and unmet medical needs. However, in new Pharmacy Curriculum there is a project work in 7th semester where students will get flavour of research internship with faculty.

Aashish asked “Do we require coaching for GRE or preparation can be done at home?”

Answer: Yes one need to go in for coaching. However, group studies are the key to success.

Aastha Bhardwaj asked “America considers a 5 year degree if one wants to get registered as a pharmacist. Is this a problem as we have a 4 year degree here in PU?”

Answer: It is not a 5- or a 4- year program that is considered. What they match is the credits and it is possible that you complete your credits of their 5 year program in 4 years of your B Pharm program. Otherwise they may ask you to complete certain credits.

Divya Bajaj asked “What are the chances of acceptance only with normal academics?

Answer: It may be difficult, but if you are able to justify why you did not fare well in a particular subject or semester then you could get through. Or you may make your application interesting by adding other skills you have that may compensate for not so promising academics. But you need to work special on your statement of purpose in that case.

एबीवीपी पंचकूला इकाई ने सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

आज एबीवीपी पंचकूला इकाई द्वारा सिटी मैजिस्ट्रेट सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन में सरकार से छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया गया इस ज्ञापन में छात्रों की वर्तमान समस्याओं का उल्लेख किया गया है.

ज्ञापन का विषय था परीक्षा संबंधित समस्याएं व उनके समाधान निकालना

इन समस्याओं के समाधान हेतु माननीय राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया था एबीवीपी द्वारा ज्ञापन मैं प्रदेश के 10000 विद्यार्थियों से बातचीत करने के पश्चात अनेक सुझाव सरकार के सामने रखे थे परंतु सरकार द्वारा उन मामलों पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया सरकार के द्वारा परीक्षा से संबंधित पत्र क्रमांक KW 18/79- 2020 UNP(4) दिनांक 12 जून 2020 को जारी इस पत्र में कुछ बिंदु अव्यावहारिक है

सिटी मेजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए एबीवीपी पंचकुला के कार्यकर्ता
  1. अंतिम वर्ष की परीक्षाएं हरियाणा के छात्रों के लिए तो अनिवार्य हैं हरियाणा से बाहर के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक नहीं एक ही कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दोहरा मापदंड क्यों?
  2. परीक्षा की घोषणा तथा परीक्षा की तिथि में केवल 15 दिन का अंतर है करो ना कि ऐसी स्थिति में छात्र मानसिक रूप से तुरंत परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं है
  3. विभाग के पत्र के अनुसार परीक्षा देने वाले छात्र हॉस्टल में नहीं ठहर पाएंगे ऐसे में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र तथा दूर के जिलों से आने वाले परीक्षार्थी कैसे परीक्षा दे पाएंगे विशेषकर छात्राओं के लिए तो यह और भी कष्टदायक होगा
  4. जिन छात्रों के परिवार क्वॉरेंटाइन है वह विद्यार्थी परीक्षा देने कैसे आएगा इस विकट परिस्थिति में कोई गरीब छात्र ना तो टैक्सी करके परीक्षा देने आ पाएगा ना ही उसे कोई किराए पर घर देने को तैयार होगा

तो ऊपर दिए गए इन्हीं कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अभाविप पंचकूला इकाई ने आज सिटी मजिस्ट्रेट यानी कि सुशील कुमार जी को ज्ञापन सौंपा और उसमें उनसे आग्रह किया कि वह दि गई मांगों को मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री तक पहुंचाएं

उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि

  1. उच्चतर शिक्षा विभाग की नई गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी वर्तमान परिस्थितियां देखते हुए यह परीक्षाओं के लिए अनुकूल समय नहीं है इसलिए परीक्षा पर्याप्त समय देकर करवाई जाएं एवं परीक्षाओं के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाए
  2. परीक्षा केंद्र विद्यार्थियों के निकटतम के स्थानों पर बनाए जाएं
  3. प्रत्येक विश्वविद्यालय दूर के विद्यार्थियों के लिए जो उसके क्षेत्र में नहीं आता वह वहां के केंद्र पर एक परीक्षा केंद्र बनवाएं
  4. परीक्षाओं की स्थितियों पर कोविड-19 महामारी के चलते यदि छात्र संक्रमित होता है या कोई अनहोनी होती है तो इस स्थिति में छात्र का 20 लाख का बीमा होना चाहिए
  5. कोरोना महामारी के चलते कुछ छात्र दिया प्रिय का फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं उन्हें रिअपीयर का फॉर्म भरने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया जाए
  6. महामारी के चलते विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है इसलिए सिलेबस को उसी अनुपात में कम किया जाए
  7. आगामी सत्र में दाखिला एवं प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया क्या रहेगी इसे तुरंत स्पष्ट किया जाए
  8. छात्रों की परीक्षा से संबंधित समस्याओं के लिए महाविद्यालय विश्वविद्यालय या कुछ हेल्पलाइन नंबर या कुछ व्हाट्सएप नंबर जारी करें जिससे छात्र सीधा अपनी समस्या की जानकारी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों को दे सके
  9. परीक्षा होने से 1 माह पहले डेट शीट जारी की जाए
  10. अगला सत्र वार्षिक किया जाए ताकि अगले सत्र की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके
  11. पुरानी रिअपीयर वाले विद्यार्थी जिनके पास पेपर पास करने का वर्तमान समय में अंतिम अवसर है एवं अन्य सेमेस्टर में भी रिअपीयर वाले विद्यार्थियों को नियमित विद्यार्थियों से संबंधित बनाई जाने वाली परीक्षा पद्धति को अपनाकर ही उन्हें अवसर मिलना चाहिए ताकि उनका 1 वर्ष व्यर्थ ना हो

One week national e-workshop on ‘Emerging Dimensions of Qualitative Research’ concluded at UIAMS

Chandigarh June 14, 2020

      One week national e-workshop on Emerging Dimensions of Qualitative Research organised from June 8-13, 2020 by University Institute of Applied Management Sciences, Panjab University concluded today.

       Around 200 participants from 13 different states of various social sciences disciplines evinced keen interest.  The interactive workshop focused on various aspects of qualitative research including qualitative study designs, writing review of literature, sampling, questionnaires, qualitative research methods like in-depth interviews, focus group discussion, participatory action research, case study, observation methods etc. and Multivariate Analytical Techniques for Mixed Approach and software required for qualitative research. In addition to this, participants were also provided in-depth understanding of publishing and presenting high quality research papers, preparing and funding of research proposals and Ensuring Anti-Plagiarism in Social Science Research and many more insights.

      Prof. B.S. Ghuman, Vice Chancellor, Punjabi University Patiala in his valedictory address appreciated the endeavour of UIAMS and said such workshops are rare and the need of the hour. Quantitative research becomes more meaningful for Qualitative aspects are also considered. Qualitative research is complex but very significant to draw conclusion in social sciences. 

      Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Panjab University in his talk said that such workshops should be held more frequently. Prof. Upasna Joshi Sethi, Director, UIAMS in her welcome address summarised the agenda of one week workshop and motivated participants to write research proposals. Prof. Sanjeev K Sharma, Professor, UIAMS proposed vote of thanks. Participants highly appreciated the quality of deliberations and smooth conduct of the workshop.

      The top notch faculty and experts in the area of qualitative research were invited to deliver interactive talk and to provide hand on experience to the participants.  The resource persons were Prof. Ganesh Das, Saudi Electronic University Ryadh, Prof A S Chawla, Vice Chancellor, RIMT University, Prof. Anil Mehta Pro Vice Chancellor, Banasthali University, Jaipur, Prof. Kulbhushan Chandel, Dean Academics, Himachal Pradesh Technical University, Himachal Pradesh, Prof. Pampa Mukherjee, Professor, Department of Political Science, Panjab University, Chandigarh, Prof. Tejinder Sharma, Professor, Department of Commerce, Kurukshetra University, Kurukshetra,  Prof. Rahul Gupta, Director HRDC Jammu University, Jammu, Prof. Sunita Roy, HOD, Patna University, Patna, Prof. Cynthia Menezes Prabhu, Dept of Management Studies, Bangalore University, Bengaluru, Dr.Arunesh Garg, LM Thapar School of Management, Thapar Institute of Engineering and Technology, Patiala,  Dr Vikasdeep, Assistant Professor, Punjabi University, Patiala, Prof. Sushil Kansal, Dr. SSBUICET, Panjab University, Dr.Neeraj Kumar, Deputy Librarian, AC Joshi Library Panjab University alongwith Prof. Sanjeev K Sharma, Dr. Monika Aggarwal, Dr Anupreet K. Mavi, Dr.Nidhi Gautam, Dr. Manjushree Sharma, Dr.Aman Khera, Dr.Rachita Sambyal and Dr. Naveen Kumar,  from UIAMS, Panjab University, Chandigarh. Junior Research Fellows including Ms.Archana Doon, Ms.Nidhi Sareen, Ms.Poonam Jaswal, Ms.Mridul and Mr.Neeraj Bansal provided technical support for the smooth conduct of the workshop

      The workshop was coordinated by Prof. Sanjeev Kumar Sharma, Dr. Monika Aggarwal, Dr.Rachita Sambyal.

31 अगस्त तक प्राइमरी/मिडल स्कूल नहीं खुलेंगे: मुख्यमंत्री हरयाणा

शिक्षा विभाग हरियाणा अपडेट

सिरसा में बोले मुख्यमंत्री

  1. 15 जुलाई तक कॉलेज
  2. 15 अगस्त तक सेकेंडरी स्कूल
  3. 31 अगस्त तक प्राइमरी/मिडल स्कूल नहीं खुलेंगे
  4. कॉलेज की फाइनल ईयर की सभी परीक्षाएं होंगी
  5. अन्य सेमेस्टर में एवरेज के माध्यम से किया जाएगा पास

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – जून 9:

लगभग तीन महीने का वक्त होने वाला है जब देश के सभी स्कूल और कॉलेज कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से बंद हैं. अब अभिभावकों और छात्रों का यह इंतजार खत्म होने वाला है. रविवार को मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Minister Ramesh Pokhriyal) ने बताया कि अगस्त में स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में अभी तक हुई परीक्षाओं का परिणाम 15 अगस्त तक आ जाएगा और इसके बाद शिक्षण कार्य के लिए फिर से स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएंगे. 

 केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने बीते 3 जून को एक इंटरव्‍यू में कहा था कि स्‍कूल और कॉलेज जो 16 मार्च से बंद थे, उन्‍हें 15 अगस्‍त 2020 में खोल दिया जाएगा. बता दें कि मई के अंत में कई ऐसी खबरें आईं जिनमें लगातार यह कहा जा रहा था कि जुलाई में संभवतः स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएं लेकिन अब इन सभी खबरों पर केंद्रीय मंत्री ने विराम लगा दिया है

सूत्रों की मानें तो अगस्त में स्कूल कॉलेज को बदले हुए नियमों के साथ खोला जा सकता है. देश में कोरोना का प्रसार तेजी से फैल रहा है इसलिए यह ध्यान में रखा जाएगा कि सभी छात्र सुरक्षित रहें. इसलिए इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि स्कूल कॉलेज के नियमों में एक व्यापक बदलाव देखा जा सकता है

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्‍कूल और कॉलेज 33 फीसदी की उपस्थिति के आधार पर खोले जाएंगे. फिलहाल अभी सरकार की तरफ से दिशा निर्देश को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आइए जानते हैं अगर अगस्त में स्कूल और कॉलेज खुलते हैं तो कौन -कौन से बड़े बदलाव हो सकते हैं.

क्लास रूम में छात्रों को संख्या को कम किया जा सकता है. कक्षा में छात्रों के बीच में उचित दूरी भी निर्धारित की जा सकती है.

स्कूल और कॉलेज को शुरू करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए जा सकते हैं ताकि क्वारंटीन सेंटर बनाए गए केंद्रों से संक्रमण पूरी तरह से समाप्त हो सके.

कक्षा में को प्रवेश से पहले सेनेटाइजर के प्रयोग को लागू किया जा सकता है.

स्कूल परिसर में और क्लास में मास्क पहनना अनिवार्य हो सकता है. एक रिपोर्ट में कहा गया है स्कूल में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे.

मास्क और गलब्स सभी लोगों के लिए आवश्यक रूप से अनिवार्य किया जा सकता है.

स्कूल बसों के लिए नए नियम निर्धारित किए जा सकते हैं जैसे – छात्रों की संख्या को घटाया जा सकता है और ड्राइवर सहित बच्चों को मास्क पहनना जरूरी होगा.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इस सत्र से 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री ने कहा CBSE बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, ICSE / ISC परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी.

बता दें की बीते 5 जून को एचआरडी सचिव ने कहा था कि कोरोना वायरस संकट के काेरण देश में 24 करोड़ से अधिक बच्चे प्रभावित होंगे और लॉकडाउन हटने के बाद शिक्षकों एवं छात्रों को बदली परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को ढालना होगा.

PU VC Represented University in the Stakeholders Meet

Chandigarh, 6/6/20:

Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University attended the online stakeholder’s meeting of Chancellor’s, Vice-Chancellor’s, Principals, Directors and Deans addressed by Prof. D.P. Singh, Chairman, University Grants Commission (UGC).
Generating positive vibes among the academic administrators, Prof. Singh accredited the multiple challenges handled by the educational institutions with the outbreak of COVID-19 pandemic and shared his satisfaction over the fact that the educational institutions are accepting the Massive Open Online Courses (MOOCs) offered by SWAYAM. He appreciated the academic fraternity for switching to the online mode in the best interest of the student community, said Prof. Kumar.

During the interaction with Chairman, UGC, Prof. Kumar appreciated the autonomy given to the educational institutions with regard to the academic & research activities and expressed gratitude for guiding the academic administrators through thick and thin. Further, Prof. Kumar said that the mechanism evolved to tackle issues of students and other stakeholders through the constitution of Task-Forces and Grievance Cell is worth appreciation and academic administrators are glad to get inspiration & motivation from the UGC Chairman from time to time.

गीता में कई मूल मंत्र है जिनसे की इस आपदा की घड़ी में हर पहलू पर नियंत्रण रखा जा सकता है: प्रोफ॰ दीप्ति

पंचकूला 24 मई:

      उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन की शुरुआत में प्रथम टेक्निकल सेशन में डॉक्टर रितु सिंह चैहान नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ नई दिल्ली ने कोविड-19 से संबंधित संवेदनशील मैसेजिंग व उससे जुड़े पहलुओं पर विस्तार से अवगत करवाया।   

उन्होंने कहा कि आज के समय में जागरूक होना आवश्यक है मगर उस जागरूकता का सही इस्तेमाल करना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। इसलिए हमें इनसे ज्ञान अर्जित कर स्कूल स्तर पर भी शिक्षकों को अवगत करवाया जाना चाहिए। 

      डिप्टी डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा डॉ हेमंत वर्मा ने सभी का स्वागत किया। द्वितीय टेक्निकल सेशन में सीडीएलयू सिरसा की  प्रोफेसर दीप्ति धर्मानी ने उच्चतर शिक्षा संस्थान भगवत गीता की मदद से किस तरह कोविड-19 को हरा सकते हैं। इन पहलूओं पर बारीकि से प्रकाश डाला। प्रोफेसर दीप्ती ने कहा की गीता में कई सारे मूल मंत्र है जिनसे की इस आपदा की घड़ी में हर पहलू पर नियंत्रण रखा जा सकता है। 

      तीसरे टेक्निकल सेशन में रिटायर्ड आईएएस विवेक अत्रे ने कहा कि यह मोटिवेशनल स्पीकर की प्रेरणा ही सफलता की कुंजी है। इस पर विस्तार अपने विचार व्यक्त किए।  उन्होंने कई सारे व्यक्तिगत उदाहरण देकर प्रतिभागियों को सफल बनने की प्रेरणा दी। प्रैक्टिकल सेक्शन 4 में लेडी इरविन कॉलेज नई दिल्ली डॉ अपर्णा खन्ना ने गेम बाइ गेम, इस विषय पर प्रकाश डालकर उन्होंने विस्तार से दिखाया कि कैसे हम छात्रों को कोविड-19 की घड़ी में गेम्स के द्वारा व्यस्त रख सकते हैं। उन्होंने कई विस्तार से उदाहरण भी देकर समझाया। इसके उपरांत डॉक्टर बलदेव कुमार, प्रोफेसर प्रोमिला बतरा, डॉ आभा खेतरपाल, डॉ रीता कालरा इन सभी ने कोविड-19 से जुड़े तथ्य एवं सत्य पर पैनल डिस्कशन की जिसे डॉ अंजू मनोचा ने मॉडरेट किया।  डिप्टी डायरेक्टर डॉ हेमंत वर्मा ने सभी प्रतिभागी व अतिथि गणों का आभार जताया। 

कुलपति डॉ नीता खन्ना ने आते ही किए महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव, प्रोफेसर बृजेश साहनी होंगे नए डीपीआर

मनोज त्यागी, 15 मई:

धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में नए उपकुलपति की टीम अब विभागों का जिम्मा संभालेगी कुलपति डॉ नीता खन्ना के ने गुरुवार को पांच महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारियों से चार्ज लेकर पूर्व में इन पदों पर काम कर चुके दूसरे शिक्षकों को सौंप दिया है प्रोफेशन पवन शर्मा की जगह पूर्व कुलपति डॉ डीजेएस संधू के समय में इस पद पर रहे गणित विभाग के प्रोफेसर अनिल वशिष्ठ को छात्र कल्याण अधिवक्ता नियुक्त किया है, इसके साथ ही अब जनसंपर्क विभाग के निदेशक का पदभार भी प्रोफेसर तेजेंद्र शर्मा से लेकर पहले भी इस पद पर रहे अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर बृजेश साहनी को दिया गया है।

वहीं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी युवा एवं सांस्कृतिक विभाग का कार्यभार भी प्रोफेसर तेजेंद्र शर्मा की जगह पहले भी निदेशक रह चुके डॉक्टर महाशिव पुनिया को सौंपा गया है वहीं पर डॉक्टर गुरचरण को डॉक्टर हितेश त्यागी की जगह युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग का उप निदेशक बनाया गया है इसके अलावा प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार की जगह इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के पहले भी आईटी सेल निदेशक रह चुके प्रोफेसर सुनील ढींगरा को आईटी सेल का निदेशक नियुक्त किया गया है इसी के साथ आईटी सेल की कमेटी के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग के प्रोफेसर राजेंद्र नाथ प्रोफेसर राकेश इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के डॉक्टर प्रदीप कुमार और इंस्टीट्यूट आफ इंटीग्रेटेड एंड स्टडीज के डॉ अश्विनी कुश को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है

खानपुर medical college मैं 101 कोरोना पॉजिटिव उपचाराधीन है

धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़ :

चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब 2005 में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने उस समय सोनीपत जिले के गांव खानपुर कला में महिला शिक्षा संस्थान कन्या गुरुकुल अस्तित्व में था lहजारों की संख्या में देश प्रदेश की कन्याएं इस संस्थान में पढ़ रही थी। यहां के महत्व को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे महिला विश्वविद्यालय के रूप में इसके संस्थापक भगत फूल सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने का फैसला किया यहीं एक नया मील पत्थर साबित हुआ। भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का फैसला लेकर उस समय जन-जन की वाह वाही लूटी थी l

आज पूरा प्रदेश महसूस कर रहा है कि ग्रामीण अंचल में स्थित यह मेडिकल कॉलेज बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है। आज स्थिति यह है कि खानपुर medical college मैं 101 कोरोना पॉजिटिव उपचाराधीन है। इस समय इसे विशेष तौर पर कोरोना उपचार के लिए प्रयुक्त किया जा रहा हैl खानपुर कला medical college का लाभ सोनीपत पानीपत करनाल सहित कई जिलों को मिल रहा है l