फोर्टिस मोहाली ने स्कूल शिक्षकों को सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने सेक्टर 26 के सेंट कबीर पब्लिक स्कूल में शिक्षकों और स्टाफ के लिए एक विशेष कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) सत्र का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य युवा व्यक्तियों में दिल के दौरे में हाल ही में वृद्धि के बारे में जागरूक करना था। कार्यशाला का उद्देश्य स्कूल स्टाफ को आवश्यक जीवन रक्षक कौशल से लैस करना था ताकि वे हृदयाघात जैसी आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपट सकें।

प्रशिक्षण का संचालन क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर शिवानी ने किया। इस सत्र में ऐसे पीड़ितों के लिए बेसिक लाइफ स्पोर्ट (बीएलएस) पर चर्चा की गई, जिसमें छाती को दबाना, पीड़ितों को अस्पताल में आसानी से स्थानांतरित करने की तैयारी और कई हताहतों के मामलों में प्राथमिक उपचार शामिल है।

बीएलएस एक व्यावहारिक जीवन-रक्षक तकनीक है जो सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा और दिल के दौरे जैसी आपातकालीन स्थितियों के दौरान जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण कौशल को जोड़ती है। कार्यशाला के दौरान, कर्मचारियों को सीपीआर में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें शीघ्र और प्रभावी सीपीआर के महत्व पर जोर दिया गया। इस बात का भी व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया कि चेतावनी के संकेतों को कैसे पहचाना जाए, स्थिति का तुरंत आकलन कैसे किया जाए, तथा पेशेवर चिकित्सा सहायता उपलब्ध होने तक तत्काल देखभाल कैसे प्रदान की जाए।

उन्होंने बताया कि अगर लोगों को समय पर सीपीआर मिल जाए तो देश में अचानक हृदय की मृत्यु के कारण मरने वाले करीब 7.5 लाख लोगों को बचाया जा सकता है। शिवानी ने बताया कि चूंकि इनमें से अधिकतर अचानक हमले अस्पताल के बाहर होते हैं, इसलिए हेल्थकेयर प्रोवाइडर के रूप में समाज को सीपीआर स्मार्ट बनाना हमारा कर्तव्य बन जाता है। उन्होंने आगे कहा, किसी पीड़ित के सीपीआर से जीवित रहने की संभावना बढ़ सकती है और इसीलिए फोर्टिस का लक्ष्य हमारे ’हैंड्स ऑन हार्ट क्लब’ के माध्यम से ट्राइसिटी को सीपीआर-स्मार्ट बनाना है।

जल ही जीवन है : रजनी गोयल

शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों को जल संरक्षण पर किया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05      सितंबर :

यमुनानगर, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग वासो के सौजन्य से शहिद परमिंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तेजली   में शिक्षक दिवस पर जल संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल मोहम्मद सलीम ने की।

         इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया। रजनी गोयल ने कहा कि जल अनमोल है जल का सोच समझकर प्रयोग करें क्योंकि वर्तमान समय में जल स्तर प्रतिवर्ष करीब 1 मीटर नीचे जा रहा है। पानी बनाया नहीं जा सकता, पानी सिर्फ बचाया जा सकता है इसलिए  जल का सदुपयोग करें। इसका दुरुपयोग कदापि ना करें। कहीं भी खुला नल चलता दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद करें और औरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित जनों को पानी बचाने के टिप्स भी बताएं।

उन्होंने यह भी कहा कि  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने घरों में लगवाए । पानी की बूंद बूंद बचाएं और अपने आसपास वृक्ष भी अवश्य लगाएं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों  ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया। गोयल ने विभाग के टोल फ्री नंबर 1800180 5678 के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि जिला यमुनानगर में पानी के सैंपल को जाँचने के लिए एक लैब भी है जिसमें आप अपने पानी के सैंपल की टेस्टिंग निशुल्क करवा सकते हो।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण के शपथ भी दिलाई गई।

जिला स्तरीय कल्चरल फैस्ट में इन्दाछोई ने दर्ज़ करवाई उपस्थित

  • स्किट विधा के कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 03      सितंबर :

नजदीक के गांव राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्दाछोई के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कल्चरल फैस्ट में खंड टोहाना का प्रतिनिधित्व करते हुए दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। विद्यालय ने स्किट विधा में कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता हासिल की। इसके अलावा दोनों वर्गों के एकल तथा समूह नृत्य ने भी दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कनिष्ठ वर्ग में एकल नृत्य द्वितीय स्थान पर तथा समूह नृत्य चतुर्थ स्थान पर रहे। विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों पर हर्ष जताते हुए विद्यालय प्रभारी अनिल गौतम ने कहा कि हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हैं।

उन्होंने ड्रामा टीचर गुरमेल सिंह को विशेष बधाइयाँ देते हुए टीम के अन्य साथियों महेंद्र सिंह, शिवसेवक, तरसेम कुमार, एकता तथा सुनीता को भी बधाई दी। मौलिक मुख्याध्यापक योगेश शर्मा ने विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन की सराहना की तथा राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएँ दीं। एसएमसी प्रधान सुरेश कुमारी ने विद्यार्थियों तथा समस्त स्टाफ सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। सरपंच सुनीता कांटिवाल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए दोहराया कि विद्यालय को इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी रामरतन  ने इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने का आशीर्वाद दिया तथा समस्त स्टाफ सदस्यों एवं ग्रामवासियों को मुबारकबाद दी।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के विद्यार्थियों ने मॉडल यूनाइटेड नेशन (एमयूएन) प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03 सितंबर :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान शिक्षण संस्थान शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो के विद्यार्थियों ने बठिंडा के सेंट जेवियर्स स्कूल में दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन में भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में पंजाब और हरियाणा के 16 स्कूलों के 302 विद्यार्थियों ने 6 अलग-अलग समितियों में भाग लिया।इसमें ‘इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के कारण और समाधान’, ‘प्रेस की स्वतंत्रता’, ‘मानव तस्करी’, ‘लोकतंत्र को खतरा’, ‘भारत-पाकिस्तान’, ‘1971 युद्ध और बांग्लादेश’ जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दे शामिल हैं। ‘अनेक विषयों पर चर्चा हुई।इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने आज के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और उनके निहितार्थ और समाधान साझा किये।इससे छात्रों को सार्वजनिक बोलने पर सोचने और सार्थक बहस करने का अनुभव मिला।d इस प्रतियोगिता में शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के विद्यार्थियों ने बेहतर स्थान हासिल किया।  नौवीं कक्षा की छात्रा जसलीन कौर को अपनी समिति में ‘बेस्ट पोजिशन’ पेपर मिला और नौवीं कक्षा की गहनाज को ‘बेस्ट वर्बल अवार्ड’ मिला। छात्रों की तैयारी में मैडम आशिमा छाबड़ा, शिक्षक माधव और तरलोचन ने बहुत योगदान दिया।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सरबजीत सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में इस तरह की अंतर-विद्यालय और अंतर-जिला प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, जगमेल सिंह, गौरव गर्ग और मैडम दीपी गर्ग ने पूरे शिवालिक परिवार और बच्चों के माता-पिता को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

झोपड़पट्टी में रहने वाले सरकारी स्कूल के बच्चे हिंदी में सीख रहे कोडिंग

ट्राईसिटी में पहली बार एप्टकोडर से मिलकर प्रयोग फाउंडेशन व आशी हरियाणा का संयुक्त प्रयास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  03      सितंबर :

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इस्तेमाल होने वाली भाषा  को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहा जाता है। इसे लिखने की प्रक्रिया को कोडिंग कहते हैं। अभी तक आपने यह देखा व सुना होगा कि कोडिंग को केवल अंग्रेजी भाषा में ही सीखा जा सकता है लेकिन ट्राईसिटी में पहली झोंपड़ पट्टी के क्षेत्रों में रहकर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे हिंदी में कोडिंग सीख रहे हैं।

एप्टकोडर इंडिया, प्रयोग फाउंडेशन तथा आशी हरियाणा के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो रहा है। पंचकूला के वार्ड नंबर सात के अंतर्गत आते गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल बुढनपुर में शुरू हुए इस अनोखे प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र एवं एप्टकोडर के संस्थापक व सीईओ गौरव अग्रवाल व सहायक संस्थापक आशीष भट्ट ने बताया कि एप्टकोडर ने एशिया में पहला ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसकी मदद से बच्चे हिंदी, पंजाबी या उर्दू समेत कई स्थानीय भाषाओं में कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सॉफ्टवेयर सीख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भविष्य में कोडिंग का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। मॉडल स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे तो पैसा खर्च करके प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकते हैं लेकिन बीपीएल श्रेणी के बच्चों के लिए यह संभव नहीं है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कोडिंग साक्षरता अभियान को उन बच्चों तक उन्हीं की भाषा में पहुंचाए जाने का बीड़ा उठाया गया है जिनकी पहुंच से यह दूर है।

इस अवसर पर बोलते हुए आशी हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीपीएल परिवारों के बच्चों को मॉडल स्कूलों के बच्चों के बराबर पहुंचाने के उद्देश्य से यह कोर्स पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए शुरू किया गया है। इन बच्चों के लिए यहां बाकायदा एक कंप्यूटर टीचर को रखा गया है। भविष्य में इसका विस्तार करते हुए आगे बढ़ाया जाएगा।

प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा अपने प्रोजेक्ट डिजिटल ह्यूमन के माध्यम से पंचकूला जिले में बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निकट भविष्य में मांग के अनुसार कंप्यूटर सेंटरों का विस्तार किया जाएगा।

स्कूल को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्पेंसर मशीन डोनेट की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  31   अगस्त :

इनर व्हील क्लब मोहाली बलिसफुल द्वारा द ट्रिब्यून स्कूल, चण्डीगढ़ को इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 308 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा, डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन पूजा गोयल और डिस्ट्रिक्ट आईएसओ नीलू व स्कूल की शिक्षिका निधि सूद की उपस्थिति में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्पेंसर मशीन डोनेट की गई। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट आशा सूद ने बताया कि इस मशीन में 5 रुपये और 2 रुपये का सिक्का डालने से सेनेटरी नैपकिन बाहर आ जाता है जिसे स्कूल की लड़कियां आपात स्थिति में उपयोग कर सकती हैं और जरूरतमंद लड़कियों को बहुत सस्ते दाम मे नैपकिन मिल जाते हैं। इस अवसर पर क्लब की वाईस प्रसिडेंट डॉ सतीन्दर कौर ने सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग डिस्पेंसर मशीन की सही इस्तेमाल और लाभ के जानकारी देते हुए बताया की बहुत बार ऐसा होता है कि हम घर से बाहर होते हैं और हमारे पास सैनिटरी पैड नहीं होता है। ऐसा होने पर ये मशीन बहुत काम आती है। यही कारण है कि आजकल स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, सुपरमार्केट, सिनेमा थिएटर, ऑफिस, हॉस्टल, बैंक्वेट हॉल, रेलवे स्टेशन और अस्पतालों जैसी बहुत सी जगह पर सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन लगी दिख जाएगी। इस अवसर पर क्लब सचिव विजय सूद, ऑडिटर आदर्श मोहिन्दर, आईएसओ लकी बजाज, कोषाध्यक्ष मधुप और मेंबर्स सोविना सूद, मधु सूद,जगदीप, अनीता सूद, मनिंदर व रविंदर आदि उपस्थित रहे। 

पांचवें टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में 11 शिक्षकों को मिला सम्मान

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के वीसी और एमिटी यूनिवर्सिटी के वीसी ने किया स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को सम्मानित, मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स और डॉ.जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरीटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया समारोह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  31   अगस्त :

किसी ने अपने स्कूल के स्टूडेंट्स को यूनिफार्म पहनाने के लिए सप्ताह में खुद एक दिन यूनिफार्म पहननी शुरू की, तो किसी ने राज्य की मेरिट सूची में जगह बनाने के लिए अपने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए अपने खर्चे पर हवाईजहाज में सफर करवाने की घोषणा की। किसी ने नई टेक्नोलाजी का उपयोग करते हुए बच्चों की पढ़ाई को आसान बनाया तो किसी ने पंजाबी विषय में रुचि पैदा करने के लिए अपने स्कूल में पंजाबी लैब व म्यूजियम तैयार किया। कोई अपने कौशल से स्पेशल बच्चों को नई दिशा दे रहा है, तो कोई एक शिक्षक के तौर पर समाज के प्रति अपनी भूमिका को बखूबी निभाते हुए छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के बारे में बताने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहा है और ऐसे छात्रों को शिक्षित कर रहा है जिन्होंने कभी स्कूल ही नहीं देखा।   
शिक्षक दिवस के मौके पर शनिवार को जब ऐसे 11 असाधारण शिक्षकों को सम्मानित किया गया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौका था ग्रुप ऑफ स्कूल्स की ओर से डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित किए गए पांचवें टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का। समारोह में ट्राईसिटी के अलावा पंजाब और हरियाणा के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। वर्ष 2018 से टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 

फेज-10 स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के सभागार में हुए इस अवार्ड समारोह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के वाइस चांसलर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी, शिमला के डॉयरेक्टर आचार्य (प्रो.) राघवेंद्र पी तिवारी मुख्य अतिथि थे जबकि एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली के वाइस चांसलर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के पूर्व वाइस चांसलर प्रो.आरके कोहली सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस मौके पर एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली के रजिस्ट्रार डॉ.दलीप कुमार और मोहाली की जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.गिन्नी दुग्गल भी मौजूद थीं। साथ ही मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना, मानव मंगल हाई स्कूल, चंडीगढ़ की एडमिनिस्ट्रेटर अंजलि सरदाना और डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मयंक मिश्रा  भी इस मौके पर मौजूद थे।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर जहां मानव मंगल हाई स्कूल, चंडीगढ़ के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को समर्पित जहां एक समूह गीत प्रस्तुत किया, वहीं मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के छात्रों ने पंजाब का लोकनृत्य भंगड़ा पेश कर पंजाब की संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया और खूब वाहवाही लूटी। मंच का संचालन उमा महाजन और पुष्पिंदर कौर ने किया।

टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित होने वाले 11 शिक्षकों में गवर्नमेंट एलिमेंटरी स्मार्ट स्कूल, दाना मंडी, पटियाला की मुख्याध्यापिका डॉ. इंद्रजीत कौर, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फेज फेज 3 बी 1, मोहाली की पंजाबी की लेक्चरर मंदीप शुक्ला, चंडीगढ़ चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधीन मलोया स्थित स्नेहालय फॉर ब्वॉयज में स्पेशल एजुकेटर संदीप कुमार, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के डॉ. एसएस भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ कैमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी की प्रोफेसर और पूर्व चेयरपर्सन प्रो.मीनाक्षी गोयल, डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10, चंडीगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर व फिजिकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमनेंद्र मान, शहीद गुरदास राम मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), ज़ीरा, फिरोजपुर के प्रिंसिपल राकेश शर्मा, मनीमाजरा के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एलिमेंटरी टीचर नवनीत कौर, हरियाणा के गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में जेबीटी मनोज कुमार, मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली की साइंस टीचर सुजाता जसवाल, मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली की मदर टीचर मीनाक्षी वशिष्ठ शामिल हैं। इनके अलावा शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-22  की डॉयरेक्टर प्रिंसिपल अमिता खुराना को समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में प्रो.आरपी तिवारी और प्रो.कोहाली  ने छात्रों को अपने शिक्षकों का हमेशा सम्मान करने का आहवान किया।

हर शिक्षक के जुनून की है अलग अलग कहानी

समारोह में सम्मानित होने वाली पटियाला के दाना मंडी स्थित गवर्नमेंट एलिमेंटरी स्मार्ट स्कूल में मुख्याध्यापिका डॉ. इंद्रजीत कौर ने अनूठी शुरुआत करते हुए सप्ताह में एक दिन सोमवार को अपने विद्यार्थियों की तरह स्कूल यूनिफार्म पहननी शुरू की ताकि व अपने स्कूल के उन स्टूडेंट्स को प्रेरित करने कर सकें जो यूनिफार्म पहन कर नहीं आते हैं। वहीं, सम्मानित होने वाले एक शिक्षक राकेश शर्मा ने शहीद गुरदास राम मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), ज़ीरा, फिरोजपुर के प्रिंसिपल के तौर पर कुछ साल पहले यह घोषणा की थी कि जो भी छात्रा स्टेट मेरिट लिस्ट में जगह बनाएगी उसे वह अपने खर्च पर हवाई जहाज का सफर करवाएंगे। छात्राएं उनकी घोषणा से इतनी प्रभावित हुईं कि अब तक स्कूल की कई छात्राएं मेरिट सूची में जगह बनाते हुए हवाईजहाज में सफर कर चुकी हैं। मोहाली के फेज 3 बी 1 में स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजाबी की लेक्चरर मंदीप शुक्ला ने अपने स्कूल में पंजाब की विरासत को दर्शाने वाला पंजाबी म्यूजियम तैयार किया। पंजाबी विषय में रुचि पैदा करने के लिए उन्होंने स्कूल में पंजाबी लैब भी तैयार की।जबकि चंडीगढ़ चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधीन मलोया स्थित स्नेहालय फॉर ब्वॉयज में स्पेशल एजुकेटर संदीप कुमार पिछले करीब एक दशक से स्पेशल बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। पेरिस ओलंपिक्स में दो कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह व मनु भाकर के शिक्षक डीएवी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमनेंद्र मान को भी सम्मान मिला। हरियाणा के गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में जेबीटी मनोज कुमार एक प्रोजेक्ट के तहत उन बच्चों को भी पढ़ाते हैं जिन्होंने कभी स्कूल नहीं देखा।

नेत्रदान एसोसिएशन नेे आशा किरण स्कूल में सेमिनार करवाया

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 29  अगस्त :

नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर ने नेत्रदान अभियान के 15वें पखवाड़े के तहत जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में नेत्रदान जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया, संस्था के अध्यक्ष सुरेश चंद कपाटिया ने कहा कि इस पखवाड़े के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न सेमिनार आयोजित किए जा रहे है। इस पखवाड़े का समापन 8 सितंबर को माडल टाउन क्लब में किया जाएगा। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हरबंस सिंह जो कि नेत्रदान एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य भी हैं ने एसोसिएशन के सदस्यों का स्कूल में स्वागत किया। इस समय संतोष सैनी ने डिप्लोमा विद्यार्थियों को नेत्रदान अभियान से जुडऩे के लिए आमंत्रित किया और कहा कि नेत्रदान महादान है। इस मौके पर बलजीत सिंह पनेसर ने कार्निया ब्लाइंडनेस क्या है, इसके कारण क्या हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है, इसके बारे में जानकारी साझा की। इस समय आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर हरविंदर सिंह, जसवीर कुमार, कंचन, संतोष सैनी, हुसन चंद, गुरप्रीत सिंह, जतिंदर, लखविंदर कौर, हरविंदर कौर, हरभजन सिंह, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, प्रिंसिपल शैली शर्मा, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

न्यू इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी की धूम रही

नंद के आनंद भयो.. ..जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंजा स्कूल का प्रांगण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26   अगस्त :

            न्यू इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी ही श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सदस्य लोक आयोग वन्दना शर्मा मुख्य अतिथि रही। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ रिबन काट कर किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन सुभाष शर्मा ने बुक्के देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने स्कूल में बनाई गई झांकियों का अवलोकन किया व बच्चों की प्रतिभाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। हिसार व आसपास के गावों से हजारों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।

           स्कूल में बनाई गई झांकियों में भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर विराट स्वरुप का दर्शन कराए गए। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा रास करके सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। स्कूल प्रांगण की शोभा देखते ही बनती थी। गणेश पूजन, कृष्ण जन्म, वासुदेव के द्वारा श्रीकृष्ण को नंद घर पहुंचना, जन्मोत्सव मनाते हुए, पूतना वध, कालिया नाग मर्दन, शिव पूजन, ब्रह्मा लक्ष्मी सरस्वती के दर्शन, मां वैष्णो दरबार में नौ देवियों के दर्शन, महाभारत में द्रोपदी चीर हरण व शेषनाग पर विष्णु व लक्ष्मी दर्शन, अहिल्या  उद्धार, विष्णु भगवान के अनन्य अवतार जैसे कच्छप, वामन मत्स्य, वराह अवतारों को दर्शाया गया।   देवताओं व राक्षसों द्वारा समुद्र मंथन झांकी ने सबका मन मोह लिया। इस के साथ-साथ आधुनिक युग में हो रहे नित नए अविष्कारों का भी प्रदर्शन किया गया। विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने अंग, भंग होने पर कैसे कृत्रिम  अंग काम करंगे, का चलित मॉडल प्रदर्शित किया। इसके अलावा धमनी की गति मापने के यंत्र को देखकर आने वाले दर्शकों ने अचंभित हो स्वयं को जांचा। आने वाले लोगों ने भगवान की लीला का भरपूर आनंद उठाया।

स्मॉल वंडर सैक्टर-15 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

  • श्रीकृष्ण व राधा रानी की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राएं
  • बच्चों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का किया सजीव चित्रण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 24   अगस्त :

सैक्टर-15 स्थित स्मॉल वंडर स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में श्रीकृष्ण का झूला लगाया गया व मंदिर फूलों से सजाया गया। सभी विद्यार्थी श्री कृष्ण, सुदामा, राधा रानी की पोशाकों में बहुत आकर्षक नजर आ रहे थे। इस आयोजन पर प्राचार्य तरुण कुहाड़ ने श्रीकृष्ण के उपदेशों, जीवन वृतांत, भगवत गीता का महत्व, जीवन में इन्हें कैसे अपनाएं, अपनी जीवन में कैसे बुराइयों को समाप्त करें। हमेशा खुश कैसे रहें। इन सभी को बहुत अद्भुत तरीके से विद्यार्थियों को समझाया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण के जन्म, कालिया वध, गोपियों के साथ लीला एवं अभिनय का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। सारा विद्यालय श्रीकृष्ण के भजनों से वृंदावन जैसा नजर आ रहा था। कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों के लिए मटकी व बांसुरी सजावट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया व परिणाम भी घोषित किया गया।