दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ

भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन करती दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  09       नवंबर :

आज स्थानीय स्कूल, सेक्टर 21, पंचकूला के प्रांगण में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला कार्यशाला प्रारंभ हुई। इसमें विभिन्न प्रदेशों जैसे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, व अपने ट्राई सिटी से आए प्रतिष्ठित एवं उभरते हुए कलाकार अपनी चित्रकला के माध्यम से भारतीय संस्कृति के विषयों पर सर्जनात्मक चित्रों द्वारा अपनी प्रतिभा व विचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं ।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। जिसके बाद स्काई वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना व अन्य गीतों के माध्यम से वातावरण को संस्कार मय कर दिया ।
सभी अतिथियों व कलाकारों को संस्कार भारती व स्काईवर्ल्ड स्कूल के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
आज के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजन दत्त जी कमिश्नर (इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज) ने इस कार्यशाला के माध्यम से किये जा रहे संस्कार भारती के अद्भुत प्रयासों का व मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि “हमें युवा पीढ़ी व कलाकारों को अपनी प्रतिभा के माध्यम से समाज में अपने भारतीय संस्कारों को प्रदर्शित करना तथा अपने भारतीय संस्कारों पर गर्व करना चाहिए। हमें भारतीय कलाकृतियां व धरोहर जैसे एलोरा, भीमबेटका, इत्यादि का भ्रमण भी करना चाहिए।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रविंद्र कुमार शर्मा जी (एमिनेंट आर्टिस्ट) ने संस्कार भारती द्वारा, आने वाले पीढ़ी के लिए किए जा रहे अथक सांस्कृतिक प्रयासों की विशेष सराहना की।
कार्यशाला के दौरान प्रदेश के विभिन्न चित्रकारों से क्षेत्र के विभिन्न बच्चों ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा के बारे मे कलाकारों से सीधे तौर पर बातचीत की व सीखने का अवसर भी मिला।
सभी चित्रकार संगीतमयी वातावरण में अपने सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विचारों को रंगों के माध्यम से चित्रित करते नजर आए।
समाज के विभिन्न वर्गों में कला के द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं योग्य संस्कार जगाने, विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण व नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहन देकर इनके माध्यम से सांस्कृतिक प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से संस्कार भारती कार्य कर रही है। इसी दिशा में यह कार्यक्रम चित्रकला विद्या के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
यह कार्यशाला 10 नवंबर रविवार सायं 5:00 बजे तक रहेगी। कलाकारों से मिलने व उनकी चित्रकारी देखने के लिए किसी भी समय आ सकते हैं।

कलाएं हमारी संस्कृति और गौरवपूर्ण इतिहास की सुंदरतम संवाहक हैं। आज के इस कार्यक्रम में इसके दर्शन भी हुए हैं। हम सब अपनी भारतीय संस्कृति को अपने अंदर जीवित रखें, यही कामना है।
यह कार्यशाला संस्कार भारती, पंचकूला इकाई द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा व स्काईवर्ल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

दर्शकों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जम कर सराहना की।

आरएमएस चैल शताब्दी समारोह के अंतर्गत ‘अल्ट्रा-मैराथन’

आरएमएस चैल शताब्दी समारोह के अंतर्गत ‘अल्ट्रा-मैराथन’ को पिंजौर से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  09       नवंबर :

देश के सबसे पुराने आरएमएस, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) चैल के शताब्दी समारोह को चिह्नित करते हुए ‘अल्ट्रा-मैराथन’ को आज सुबह पिंजौर से हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के चैल के रास्ते रवाना किया गया।
आरएमएस के दोनों पूर्व छात्रों लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल (सेवानिवृत्त) और एयर वाइस मार्शल जीएस भोगल (सेवानिवृत्त) ने बड़ी संख्या में जॉर्जियाई लोगों की मौजूदगी में इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई, जो किंग जॉर्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री कॉलेज के पूर्व छात्रों के लिए एक लोकप्रिय नाम है, जो स्कूल का मूल नाम है।
242 किलोमीटर की ‘अल्ट्रा मैराथन’ गुरुवार को जालंधर से शुरू हुई थी। जालंधर से यह बालाचौर होते हुए पिंजौर पहुंची, फिर पिंजौर से हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के चैल में इसके वर्तमान स्थान तक पहुंची।
जालंधर वह स्थान है, जहां इसे पहली बार 1925 में स्थापित किया गया था।
धावकों और स्कूल के पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल और एवीएम जीएस भोगल ने राष्ट्रीय सैन्य स्कूल, चैल को राष्ट्र के लिए सौ साल की महान सेवा के लिए बधाई दी और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए भावी पीढ़ियों को तैयार करने के लिए स्कूल को शुभकामनाएं दीं।
धावकों का उत्साहवर्धन करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार श्री विपिन पब्बी और श्री सुरेश दलाल (आईएफएस (सेवानिवृत्त) शामिल थे।
राष्ट्रीय सैन्य स्कूल, चैल के प्रिंसिपल श्री विमल कुमार गंगवाल जैन, जो चैल में धावकों का स्वागत करेंगे, ने अल्ट्रा रन के सफल समापन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
242 किलोमीटर लंबी अल्ट्रा मैराथन शनिवार रात सोलन पहुंचेगी और रविवार सुबह फिर से शुरू होगी, जिसके बाद चैल में 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान पर इसका समापन होगा।

रा म रायपुररानी में एक व्याख्यान का आयोजन 

  • राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रोग्राम के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन 
  •  कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉक्टर शैलजा छाबड़ा व डॉक्टर पूजा बिश्नोई की उपस्थिति में आयोजित किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 09       नवंबर  :

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रोग्राम के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉक्टर शैलजा छाबड़ा के मार्गदर्शन में एवं डॉक्टर पूजा बिश्नोई की उपस्थिति में आयोजित किया गया।  इस प्रोग्राम का आयोजन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉक्टर मनदीप चहल एवं सदस्यों सुनील दत्त शर्मा एवं डॉ रोहित भुल्लर ने किया। इस आयोजन के तहत डॉक्टर नमन शर्मा जो की नमन शर्मा IAS संस्था के संचालक भी है उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा के बारे में बच्चों को प्रोत्साहन व मार्गदर्शन कियाA डॉ नमन शर्मा ने अपने 11 वर्ष के अध्यापन कार्यक्रम अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा किया तथा इसके साथ ही भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया‌। इसके बाद विद्यार्थियों को अनेक उदाहरण द्वारा बताया गया कि अपनी मेहनत के बल पर कोई भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता हैA इस अवसर पर महाविद्यार्थी के टीचिंग स्टाफ से श्रीमती इंद्रजोत कौर डॉक्टर श्वेता शर्मा डॉक्टर रितु श्रीमती पूजा श्रीमती अंजू डॉक्टर मनदीप कौर डॉक्टर कश्मीर एवं डॉक्टर जोगिंदर उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर पूजा बिश्नोई ने अतिथि के तौर पर आए हुए डॉक्टर नरम शर्मा एवं उनकी टीम को पौधा देकर सम्मानित किया तथा प्लेसमेंट सेल की टीम का को इस सफल आयोजन की हार्दिक बधाई दी।

पांचवी कक्षा के छात्र कुमार जतिन ने कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

पांचवी कक्षा के छात्र कुमार जतिन ने कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 08       नवंबर :

: हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में बी. एस. मॉडर्न उच्च विद्यालय, ऋषि नगर के पांचवी कक्षा के छात्र कुमार जतिन ने कांस्य पदक जीतकर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल मंजू गांधी ने कुमार जतिन का मैडल पहनाकर स्वागत किया। थाईयो काई सीतो रियो कराटे इंडिया की ओर से कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। विद्यालय की प्रबंधक कमेटी ने छात्र कुमार जतिन को बधाई देते हुए खेलों व खिलाड़ियों को भविष्य में भी प्रोत्साहन देने का विश्वास दिलाया। 

आरडीएम स्कूल में हुई  हुआ भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

आरडीएम स्कूल में हुई  हुआ भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07       नवंबर :

आरडीएम सरस्वती पब्लिक स्कूल उकलाना में भारत को जानो खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया जिसमें कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में सैनिक हाई स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया कनिष्ठ वर्ग में कृष्णा देवी गुरुकुल स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि सीनियर वर्ग में आर्य कन्या महाविद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया।

वहीं तीसरा स्थान टैगोर पब्लिक स्कूल सनियाना ने हासिल किया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर देवेंद्र सागवान पहुंचे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार गर्ग ने की और विजेता छात्रों को पुरस्कार दिए इस मौके पर आरडीएम स्कूल के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र शर्मा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गौरव गुप्ता सचिव नीरज बंसल विनोद गोयल टैगोर स्कूल के प्राचार्य बलवान सिंह सैनिक स्कूल के रमेश इलाहाबादी महेंद्र दहमनिया पुण्यकिर्ति शर्मा निहाल सिंह बरड संजय गुप्ता पवन गोयल अंकुर गोयल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित 

मोती राम स्कूल की बॉयज बैंड टीम ने प्रथम स्थान व गर्ल्स बैंड टीम ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया

चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, चण्डीगढ़ की बॉयज बैंड टीम ने अपनी प्रतिभा और समर्पण का अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि गर्ल्स बैंड टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा जीएमएसएस सेक्टर 37-डी में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न स्कूलों और संस्थानों की बेहतरीन बैंड टीमों ने अपने संगीत कौशल और तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया।

जजों ने दोनों टीमों की सटीकता, रचनात्मकता और अभिव्यक्तिपूर्ण संगीत के लिए सराहना की। बॉयज बैंड टीम ने तकनीकी कुशलता से भरपूर ऊर्जावान प्रस्तुति दी, जिसने उन्हें प्रथम स्थान दिलाया। वहीं, गर्ल्स बैंड टीम ने अपनी प्रभावशाली और भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके कारण उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

स्कूल के अध्यक्ष अनिल महाजन, निदेशक श्रीमती रचना महाजन और प्रधानाचार्य डॉ. सीमा बिजी ने कहा कि इन उपलब्धियों का श्रेय महीनों की कठोर मेहनत और समर्पित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने संगीत प्रशिक्षक अमन शर्मा को उनकी मेहनत और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम का समर्थन करने में श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती बर्खा, कृष्ण और ओम प्रकाश ने भी विशेष योगदान दिया, जिनकी मेहनत को सराहा गया। इन सभी की सामूहिक प्रेरणा और नेतृत्व ने छात्रों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मो रा आ सी से मॉ स्कूल का शताब्दी समारोह आयोजित 

मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल का शताब्दी समारोह आयोजित 

मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल का शताब्दी समारोह आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  05  नवंबर:

मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल ने दो दिवसीय आयोजन के साथ 100 वर्षों की शैक्षिक उत्कृष्टता का जश्न मनाया। यह शताब्दी समारोह स्कूल की उपलब्धियों से भरपूर यात्रा का प्रतीक था, जिसने उसकी विरासत को सम्मानित किया और छात्रों व स्टाफ की प्रतिभाओं और रचनात्मकता को प्रस्तुत किया।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी श्रीमती कंवरदीप कौर और मेजर एएच चौहान की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में स्कूल का विशेष नाटक फ्रॉम रूट्स टू विंग्स था, जो संस्थान की 100 साल की यात्रा को दर्शाता हुआ एक नाटकीय प्रस्तुतिकरण था। इस नाटक ने स्कूल की स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति तक की प्रमुख उपलब्धियों और महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित किया।दूसरे दिन मुख्य अतिथि आईएएस और प्रेरक वक्ता विवेक अत्रेय और पीईसी निदेशक राजेश कुमार ने समारोह को गौरव प्रदान किया। उनकी प्रेरणादायक बातों ने स्कूल की प्रतिबद्धता को मजबूती, नेतृत्व और सामुदायिक मूल्यों के प्रति बल दिया।समारोह में अध्यक्ष अनिल महाजन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और समृद्ध किया, जिनका मार्गदर्शन संस्थान की धरोहर को आकार देने में महत्वपूर्ण रहा है। निदेशक श्रीमती रचना महाजन की दूरदर्शिता और नेतृत्व की प्रशंसा की गई, जिन्होंने स्कूल के नवाचारी प्रयासों और शैक्षिक उत्कृष्टता को दिशा दी। सीनियर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा बिजी, चंडीगढ़ शाखा की प्रधानाचार्य डॉ. रितु मगो, और हेडमिस्ट्रेस श्रीमती रमनीप कौर को भी स्कूल के मूल्यों को बनाए रखने और छात्रों के अकादमिक और व्यक्तिगत विकास में योगदान देने के लिए सराहा गया।इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने संगीत, नृत्य और नाटक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों में स्कूल द्वारा सिखाए गए समर्पण, रचनात्मकता और एकता के मूल्यों की झलक थी। उनके शानदार प्रदर्शन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा ने शिक्षकों और अभिभावकों का गर्व बढ़ाया।एक विशेष खंड में पूर्व शिक्षकों और पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्कूल के मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह भावपूर्ण क्षण उन लोगों के प्रति आभार और प्रशंसा से भरा था जिन्होंने स्कूल की आधारशिला रखी।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रदर्शनी और प्रदर्शनियां भी आयोजित की गईं, जिन्होंने स्कूल की उपलब्धियों और मील के पत्थरों को प्रदर्शित किया। आर्ट्स, कंप्यूटर, म्यूजिक और डांस विभाग के साथ-साथ शिक्षकों और स्वयंसेवकों के समर्पण ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया।मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल का शताब्दी समारोह उसकी समृद्ध धरोहर और अडिग भावना का अद्वितीय सम्मान था। कुशल आयोजन और सामुदायिक भावना के साथ इस आयोजन ने स्कूल के इतिहास को सम्मान दिया और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा का संचार किया।

जर्जर हालात स्कूली बसें बच्चों की जान डाल रही जोखिम में

जर्जर हालात स्कूली बसें बच्चों की जान डाल रही जोखिम में, परिजनों को चिंता स्कूल प्रशासन लापरवाह 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 04       नवंबर :

छछरौली क्षेत्र के निजी स्कूलों में चल रही जर्जर हालत की बसें बच्चों की जान जोखिम में डाल सफर कर रही है। ऐसी ही एक बस नेशनल हाईवे पर बच्चों को लेकर दौड़ती हुई नजर आई है। जिसकी बैंक लाइट गायब है। अगर बस को बीच सड़क ब्रेक लगाने पड़ जाते हैं तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पीछे से आने वाला वाहन रूकी बस को देखकर ब्रेक लगाएगा या बस को सीधी टक्कर मारेगा। क्योंकि बस के पीछे चल रहे वाहन को अगले वाहन की बैंक लाइट से ही रुकने व चलने का इशारा मिलता है। पर बस से बैक लाइट ही गायब है। बसों की जर्जर हालत देख परिजनों को अपने नौनिहालों की चिंता होना जायज बात है। पर इतनी बड़ी लापरवाही ना तो आरटीए विभाग व ना ही स्कूल प्रशासन को नजर आ रही है। जब कोई बड़ा हादसा स्कूल बस के साथ होता है तो फिर स्कूल प्रशासन ड्राइवर सब के खिलाफ कारवाई होती है पर पहले ही समय रहते कारवाई नहीं होती। या यूं कहें कि इस तरह या तो किसी का ध्यान नहीं है फिर देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है। सड़कों पर दौड़ रही इस तरह की स्कूली बसों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है। स्कूल से बच्चों को लेकर चलने वाली बसों पर लगी बैक लाइट तक गायब है। ऐसे में सवाल उठता है कि आरटीओ विभाग ने आखिर किस आधार पर इन जर्जर हालत की बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट बांट दिए हैं। जबकि पिछले वर्ष सभी स्कूली बसों की फिजीकल वेरीफिकेशन की गई थी। जर्जर हालत की बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट मिलना भी जांच का विषय है।

ज्ञात हो स्कूली बसों के बड़े हादसों मे पहले भी कई बार कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं। हादसा होने के बाद प्रशासन कारवाई की बात करता है पर समय रहते इन बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता या जानबूझकर अनदेखा किया जाता है।  छछरौली प्रतापनगर क्षेत्र के निजी स्कूलों में बच्चों को लेकर जाने वाली बसों की हालत देखकर लगता है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर ना तो स्कूल प्रशासन गंभीर है और ना ही प्रशासन की गंभीरता नजर आ रही है। सड़क पर स्कूली बच्चों से खचाखच भरी इन बसों की अगर हालत देखी जाए तो बसों पर लाइट तक गायब है। बस की बैक लाइट नहीं है ऐसे में सड़क पर चलते हुए अगर बस चालक को किसी कारण ब्रेक लगानी पड़ जाए तो पीछे से कोई भी वाहन आकर बस से टकरा सकता है। क्योंकि बस रुकने का संकेत देने वाली लाइट ही गायब है यह कितनी बड़ी लापरवाही है और इस लापरवाही से कितना बड़ा हादसा हो सकता है। इसका अंदाजा देश में पहले स्कूली बच्चों की बसों के हादसों को देखकर ही लगाया जा सकता है कि स्कूल प्रशासन व जिला प्रशासन किस तरह से बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। गांवों से बच्चों को लेने आई एक निजी स्कूल की बस की जर्जर हालात सब कुछ बयां कर रही है कि आरटीओ विभाग द्वारा आखिर किस आधार पर इस बस को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया गया है। इस तरह की ओर बहुत सी बसें स्कूली बच्चों को लेकर सड़क पर सरपट दौड़ रही है। ऐसे मे बच्चों के लिए यह वाहन कितने घातक व खतरनाक हो सकते है।

अभियान चलाकर होगी कारवाई

इस बारे में आरटीओ विभाग के विकास यादव का कहना है कि यह बहुत गंभीर विषय है। जिले की सभी बसों को फिजिकल वेरिफिकेशन करने के बाद ही फिटनेस सर्टिफिकेट दिए गए हैं। उसके बावजूद भी अगर इस तरह लापरवाही बरती जा रही है तो दोबारा अभियान चलाकर सभी स्कूलों बसों की जांच की जाएगी। किसी भी वाहन में अगर कमी पाई जाती है तो उसके खलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

एनुअल डे: नन्हे-मुन्नों  ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

एनुअल डे: मोहाली के विवेक हाई स्कूल के नन्हे-मुन्नों  ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  26      अक्टूबर :

मोहाली के विवेक हाई स्कूल के टॉडलर्स और मोंटेसरी प्राइमरी के बच्चों ने ‘प्रकृति की टिक-टॉक’ थीम पर अपना एनुअल प्रोडक्शन प्रस्तुत किया। बच्चों ने पृथ्वी की परिक्रमा के कारण ऋतुओं में होने वाले परिवर्तनों के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और विविधतापूर्ण देश में ऋतुओं से जुड़े उत्सवों के बारे में भी विस्तार से बताया।

मोंटेसरी टॉडलर्स और प्राइमरी के लगभग 310 बच्चों ने इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और उन्होंने सांग्स, डांस और ज्ञान की शानदार प्रस्तुति दी। एनुअल प्रोडक्शन का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया।

मोंटेसरी की निदेशक मीनू साही और मोहाली के विवेक हाई स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अमरज्योति चावला ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों के समर्पित प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया और पूरे समय उनके अटूट समर्थन के लिए अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

मोहाली के विवेक हाई स्कूल की जूनियर विंग की हेड  मीनाक्षी मदान ने पूरे प्रोडक्शन को बेहतरीन तरीके से निभाने में छात्रों के आत्मविश्वास की सराहना की। उन्होंने बताया कि  तैयार की गई परफॉर्मेंसिस  डांस और मधुर गीतों का मिश्रण थे। यह कार्यक्रम  सफल रहा  और नन्हें बच्चों द्वारा दिखाए गए आत्मविश्वास और कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्पेशल बच्चों ने स्कूल में मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

स्पेसल बच्चों को भी आगे बढने के सामान अवसर मिले : हरीश ऐरी

स्पेशल बच्चों ने स्कूल में मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26      अक्टूबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों द्वारा एस.ए.वी. जैन डे-बोर्डिंग स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी आयोजित की गई, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीवन कुमार जैन, सचिव माणिक जैन, कैशियर साहिल जैन, डीन सुनीता दुग्गल, प्रिंसिपल मनु वालिया ने किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विशेष बच्चों की सराहना की और इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने बड़ी संखया में मोमबत्तियां खरीदीं। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को जिले के हर घर तक पहुंचाना है ताकि सभी को यह संदेश दिया जा सके कि विशेष बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह ही होते हैं और उन्नति के अवसर इनहे भी मिलने चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रधान एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, राम कुमार शर्मा, प्रिंसिपल शैली शर्मा, डॉ. रवीना, ज्योति, पूनम शर्मा, दीया दुबे, रजनी बाला आदि भी मौजूद रहीं।