शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो की हरमनजोत कौर ने  एन.ई.ई.टी. का 498 स्कोर प्राप्त कर पटियाला में आयुर्वेद कॉलेज में दाखिला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 25 दिसम्बर  :

गौरव और शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षण में, शिवालिक पब्लिक स्कूल की एक समर्पित छात्रा हरमनजोत कौर ने 498 के  स्कोर के साथ (एनईईटी) में जीत हासिल की है और पटियाला में प्रतिष्ठित आयुर्वेद कॉलेज में दाखिला लिया। हरमनजोत की उपलब्धि शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। एन.ई.ई.टी

 में उनके 498 के प्रभावशाली स्कोर ने न केवल उनके परिवार और स्कूल को गौरवान्वित किया है,बल्कि आयुर्वेद के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए दरवाजे भी खोल दिए हैं। अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, हरमनजोत ने कहा, “मैं इस उपलब्धि को हासिल करके रोमांचित हूं। यह मेरे शिक्षकों, माता-पिता के समर्थन और शिवालिक पब्लिक स्कूल में सीखने के अनुकूल माहौल के बिना संभव नहीं होता।”प्रिंसिपल श्री निखिल गांधी ने हरमनजोत को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और टिप्पणी की, “हरमनजोत की सफलता पूरे स्कूल समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम उन छात्रों का पोषण करने में गर्व महसूस करते हैं जो न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट हैं बल्कि दृढ़ता और समर्पण के मूल्यों का प्रदर्शन भी करते हैं।  “स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य श्री अश्वनी गर्ग, श्री अशोक गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग और श्रीमती दीपी गर्ग ने उन्हें बधाई दी और कहा, “यह पूरे शिवालिक परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हम हरमनजोत को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं और  उनकी शैक्षणिक यात्रा में उनकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं”।

एसडी पब्लिक स्कूल का वार्षिक दिवस बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23दिसम्बर  :

पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 19-सी, चण्डीगढ़ के छात्रों द्वारा वार्षिक दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल कमेटी के चेयरमैन विक्रांत शर्मा और प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांस्कृतिक उत्सव गणेश वंदना के साथ किया गया। उसके बाद बच्चों द्वारा विदेशी गीतों को भी प्रस्तुत किया गया। आगे कार्यक्रम में स्कूली किंडरगार्टन के छात्रों द्वारा पेपे नृत्य, चार्ली चैपलिन नृत्य, अविस्मरणीय जोकर नृत्य प्रस्तुत किये गए जो की सभी को पसंद आये। वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आए हुए अभिभावकों और विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पर्यावरण और नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।कार्यक्रम में कक्षा 4 के उत्साही कलाकारों ने एरोबिक्स, कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने सुंदर हृदयस्पर्शी प्रदर्शन के माध्यम से पेड़ों को बचाने का संदेश और ‘ड्रग्स’ और ‘फादर’ पर थीम डांस करके कार्यक्रम को और भी चार चांद लगा दिए। कक्षा 2 और 3 के छात्रों के मनमोहक प्रदर्शन में आस्था और देशभक्ति देखी जा सकती थी। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल ने स्कूली छात्रों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया जो कि छात्रों के लिए वह गर्व और सम्मान का क्षण था। साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। वहीं भांगड़ा को कक्षा 7-8 के छात्रों द्वारा पेश किया गया भंगड़ा डांस ने तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध ही कर दिया। अंत में स्कूल की प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज ने 13 शिक्षकों और 230 छात्रों के इन प्रयासों की सराहना की और वार्षिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

आर० डी० एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल की  मैथ प्रतियोगिता में नेहरू हाउस ने मारी बाजी

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 23 दिसम्बर  :

आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल  में ‘गणित सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। गणित सप्ताह की प्रथम गतिविधि के अतंर्गत गणित अध्यापकों देवेंद्र आनंद, राजेश सोनी, सरजीत कौशिक, रजिया देवी व मीनाक्षी शर्मा ने महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों पर सैमिनार आयोजित किया व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की।  राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय सभागार में गणित प्रदर्शनी लगाई गई। गणित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न फार्मूलों व मॉडलों की कार्य प्रणाली प्रस्तुत की तथा दर्शकों को विस्तारपूर्वक मॉडलों की कार्य प्रणाली भी समझाई। विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार गणित जैसे कठिन विषयों को मॉडलों के माध्यम से सरलता से समझा जा सकता है।आगामी गतिविधियों के तहत विद्यालय प्रांगण में “कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग” की अंतर्सदनीय “मैथ्स क्विज” का आयोजन किया गया।कनिष्ठ वर्ग में कक्षा पहली से पाँचवी व वरिष्ठ वर्ग में छठी से नौंवी के विद्यार्थियों ने सदनानु‌सार बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रौजेक्टर पर स्लाइड के माध्यम से प्रतिभागियों में से विभिन्न फार्मूले व उप‌विषय संबंधी प्रश्न पूछे गए। सटीक जवाब देने वाले श्रोताओं को भी पैन वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। 

मैथ्स क्विज के वरिष्ठ वर्ग में नेहरू, टैगोर व गाँधी सदन ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कनिष्ठ वर्ग की गणित प्रश्नोत्तरी में लोटस सदन प्रथम, जैसमीन द्वितीय व लिली तथा रोज सदन की टीमें तृतीय स्थान पर रही ।

गणित सप्ताह के अंतर्गत संस्था निदेशक डॉ०के०सी० शर्मा व प्रधानाचार्या डॉ० शालू एस०कटारिया ने चल रही सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया व विजेता विद्यार्थियों व सदन टीमों को पुरस्कृत किया।

शिवालिक पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 दिसम्बर  :

शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में कई गतिविधियां करवाई गई जैसे वाद-विवाद,कविता,नाटक, भाषण  आदि। बच्चों को अलग-अलग मॉडल के द्वारा गणित विषय को समझाया गया जिसका उद्देश्य बच्चों को गणित का महत्व समझाना था ।गणित के अध्यापक ने अपने भाषण के द्वारा बच्चों को गणित विषय को कोई समस्या समझ पर नहीं बल्कि उसे हल निकाल करके किया जा सकता है ।उन्होंने बताया कि हमारे दिन की शुरुआत और अंत दोनों ही गणित से ही है।

प्रधानाचार्य निखिल गांधी ने कहां की गणित हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा है हम हर जगह गणित देख सकते हैं।  हर साल 22 दिसंबर को श्री निवास रामानुजन की याद में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। महान भारतीय गणित विज्ञान जैसे ब्रह्मपुत्र, आर्यभट्ट और श्रीनिवास रामानुजन ने भारत में गणित के अलग-अलग फार्मूले और सिद्धांत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।हम हमारे जीवन की कोई भी समस्या गणित के बिना हल नहीं कर सकते। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बच्चों को

गणित का महत्व बताया और कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस रामानुजन की महान उपलब्धियों को याद करने और हमारे दैनिक जीवन में गणित के महत्व को प्रतिबिंबित करने का एक अवसर है।

कैप्शन शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के छात्र गणित दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए। (पराशर )

एनजीओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल खंड मोरनी में साइबर जागरूकता अभियान चलाया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर        दिसम्बर  :

एन जी ओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन  और उसकी लीगल टीम की ओर से आज खंड मोरनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुडी मे स्कूली बच्चों को  कानूनी व साइबर   क्राइम  से सम्बंधित  महत्वपूर्ण जानकारी दी | प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की  चेयरपर्सन  शालू गुप्ता ने   छात्राओं को गुड टच  व  बैड टच के बारे मे समझाया। प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के लीगल सलाहकार एडवोकेट राकेश गुप्ता और उनकी टीम ने बच्चों  को  उनके मौलिक अधिकार व  मौलिक कर्तव्यों की  जानकारी  दी और साइबर  क्राइम के बारे बताया व समझाया  की हमें  बालयकाल अवस्था मे  अपनी फेसबुक आई  डी या इंस्टाग्राम पर आई डी नहीं बनानी चाहिए क्योंकि इससे हम संकट मे  पड़ सकते हैँ  |एनजीओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संचालक शालू गुप्ता ने बताया की  अगर किसी को मुफ़्त कानूनी  जानकारी की आवश्यकता है तो वह एन जी ओ मे उनसे सम्पर्क कर  जानकारी हासिल कर सकता है और उनकी लीगल टीम हर तरह से मदद करेगी। इस अवसर पर उनके द्वारा भुडी विद्यालय के छात्र छात्राओं  के  15  बच्चों को  एन जी ओ के  अम्बेसडर के रूप में चुना  जो विद्यालय के बच्चों को  साइबर  क्राइम से सचेत करने के लिए कार्य करेंगे | इस अवसर पर विद्यालय के  प्रिंसिपल पवन जैन, राजनीती  शास्त्र के  प्राध्यापक  डॉक्टर राजेश, अध्यापक राजेश भंवरा, निशा  यादव,  राजिंन्द्र सिंह, प्रविंदर कुंडू,  सुखविंद्र कौर, मोहन देवी, गुरमीत, देश  राज, जसबीर सिंह, राजू सहित स्टाफ सदस्य उपस्थिति रहे।

अलायंस इंटरनैशनल स्कूल जैतो में वार्षिक खेल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – दिसम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्था अलायंस इंटरनैशनल स्कूल , इकाई जैतो में वार्षिक खेल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसमें स्कूल के प्रबंधन सदस्यों, स्कूल के प्रिंसिपल ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक और  मुख्य अतिथि श्रीमान गुरदीप सिंह   मान (डी पी आर  ओ फरीदकोट) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यार्थियों द्वारा मार्च निकाला गया।  इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यालय के प्री-नर्सरी से  आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।हीटअप रेस  में कक्षा प्री नर्सरी से  अर्णव ने प्रथम  स्थान प्राप्त किया और गुरसीरत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,  समर ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा नर्सरी से   अमानत ने प्रथम स्थान, अंश वीर ने द्वितीय स्थान   और कि्यान  सिंगल तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा एलकेजी से चेरिश जैन ने प्रथम स्थान,  विवान  गर्ग  ने द्वितीय स्थान और राबिया पुनीत कौर ने  तृतीय  स्थान प्राप्त किया । कक्षा यूकेजी   वीरेंद्रपाल सिंह ने  प्रथम स्थान, जसरत सिंह  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सीरत ढिल्लों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा प्रथम से वंश ने प्रथम स्थान,  भविन जिंदल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सहज मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दूसरी से पार्थ जिंदल ने प्रथम स्थान,  मनसीरत  कौर ने द्वितीय स्थान और हितांश  राजोरा  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीसरी से एकमजोत बराड़ ने प्रथम स्थान, मनकीरत में द्वितीय स्थान और हर्षित  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चौथी से गुरनूर सिंह ने प्रथम स्थान, साहिल प्रीत सिंह ने द्वितीय स्थान और हरगुणदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  ।कक्षा नर्सरी  हर्डल रेसेज  में  नवताज सिंह  ने प्रथम स्थान,  अमानत  ने द्वितीय स्थान और   वंश प्रीत सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा एलकेजी से  चेरिश जैन ने प्रथम स्थान,   प्रयाग राय गर्ग  ने द्वितीय स्थान और राबिया  पुनीत कौर ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा यूकेजी    एकम सिंह बराड़ ने  प्रथम स्थान,  लविश इंसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सीरत ढिल्लों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा प्रथम से  भविन जिंदल ने प्रथम स्थान, सहज मेहता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और  वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दूसरी से  नमन ने प्रथम स्थान,  मंतव्य ने द्वितीय स्थान और  मनसीरत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीसरी से  हितांश, हर्षित ने प्रथम स्थान, नाज प्रीत कौर,सना में द्वितीय स्थान और गर्व ,एकमजोत  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चौथी से  प्रतीक सिंगल ने प्रथम स्थान, गुरनूर सिंह ने द्वितीय स्थान और हरगुणदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  । सिंपल रेस में  कक्षा छठी से दिवांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अर्शदीप ने कक्षा छठी से द्वितीय स्थान प्राप्त किया और मिस्टी ने कक्षा आठवीं से तृतीय स्थान प्राप्त किया । रिले रेस में  ब्लू बर्ड्स ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया , बंब्लबीज में  द्वितीय स्थान प्राप्त किया   ।बास्केटबॉल में ग्रेगॅरियंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ब्लू बर्ड्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।खो -खो में ब्लू बर्ड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,ग्रेगॅरियंस  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । टंग ऑफ़ वॉर में ब्लू बर्ड प्रथम स्थान, फायर रॉक्स में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।ओवरऑल स्थान ब्लू बर्ड्स में प्राप्त किया।स्कूल के प्रधानाध्यापिका और प्रबंधकीय कमेटी और मुख्यअतिथि द्वारा विजय रहे विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई दी  ।

गूँज वार्षिकोत्सव के रंग मे सरोबार हुआ सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर        दिसम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, शाहपुर रोड़, बिलासपुर में  वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह गूँज (बुलंद हौसलों  की) का आयोजन चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान  विशिष्ट अतिथि के रूप में हेल्पिंग हैंड एन जी ओ के फाउंडर डा नरिंदर सिंह साही, डी.ऐ.वी कॉलेज यमुना नगर की पूर्व प्रिंसिपल डॉ° विभा गुप्ता, अहरवाला-बिलासपुर राजकीय कॉलेज के प्रख्यात शिक्षाविद  प्रोफेसर डॉ° रमेश धारीवाल, प्रख्यात दंत चिकित्सक डी. ऐ. वी डेंटल कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर एवं ऍम. ऍम डेंटल कॉलेज मुलाना के पूर्व प्रिंसिपल डॉ एन अय्यर , ऍम. ऍम डेंटल कॉलेज मुलाना की पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी अय्यर, बिलासपुर सरपंच प्रतिनिधि पंकुश खुराना, शाहपुर सरपंच जरनैल सिंह उपस्थित रहे। समारोह के विशिष्ट अतिथियो ने कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया। विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने आह्वान में सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा कहा की विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखना अपितु उन्हें सैद्धांतिक और व्यवहारिक जीवन का ज्ञान भी प्रदान करना स्कूल का मुख्य उदेशय है जिससे आने वाले समय में वे प्रतिष्ठित जीवन जी सकें और केवल प्रतिभावान ही नहीं, चरित्रवान और संस्कारवान भी बन सकें। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का पूरा मौका मिलता है । तत्पश्चात स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विशिष्ट अतिथियों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट वाईस प्रिंसिपल द्वारा प्रस्तुत की गयी। विशिष्ट अतिथि नरेंदर सिंह साही ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव में बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने कहा की सफलता एक दिन में नहीं मिलती बल्कि जुनून व कठिन परिश्रम का परिणाम होती है। लगे रहे, डटे रहें, इस दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं। 

विशिष्ट अतिथि  विभा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा की मुझे पूरा विशवास है इस विद्यालय के विद्यार्थी ऊँची उड़ान भरेंगे जिससे दुनिया उन्हें देखकर आश्चयर्चकित होगी। 

विशिष्ट अतिथि डॉ° रमेश धारीवाल ने विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा और सराहना करते हुए कहा की ये विद्यार्थी जमीन पर आये हुए धरोहररूपी ऐसे सितारे है जो विश्व बंधुत्व की भावना से प्रेरित है। निश्चित रूप से यहां के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ रहे है इसीलिए यहां इनका भविष्य उज्वल है ।

विशिष्ट अतिथि डॉ एन अय्यर ने विद्यार्थियों  को आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया । डॉ. मीनाक्षी अय्यर ने कहा कि सभी छात्रों को एक ध्येय बनाना चाहिए, और उसे पाने के लिए बिना रुके तब तक प्रयास करते रहना चाहिए, जब तक की उसे पा नहीं लें। 

प्रबंधन समिति एव उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने करकमलों से विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान की गयी और उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गणपति वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी।  योगा, गरबा डांडिया,  मिशन चंदरयान का भी दृष्टांत सजीव रूप मे प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त धार्मिक भावनाओ से ओतप्रोत हनुमान चालीसा  को सबने सराहा।  गिद्दे व भंगडे की सभी ने विशेष रूप से तारीफ़ की।  समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर स्वरांजलि सहगल, डा जी बी गुप्ता, मीना रोहिला, शैली चौहान, विक्रांत गुलाटी, राखी बांगा, ममता बत्रा, दीपक शर्मा, रमन खन्ना, पूजा खन्ना , सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।

शिवालिक किड्स स्कूल, में पेरेंटस टीचर मीटिंग आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – दिसम्बर  :

शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो में आयोजन पेरेंटस टीचर मीटिंग बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए एक-दूसरे से बातचीत करने का एक प्रभावी और उपयोगी तरीका है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को शिवालिक किड्स स्कूल, जैतो में नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। उन मुद्दों पर चर्चा करें जो वे छात्र के बारे में महसूस करते हैं।अभिभावक-शिक्षक बैठकों का मुख्य उद्देश्य एक सांझा मंच बनाना है जहाँ शिक्षक और अभिभावक छात्रों के शैक्षिक अनुभवों को समृद्ध करने और छात्रों के  विकास के लिए विभिन्न विचारों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं। पी.टी.एम सुचारू रूप से चली।शिक्षकों ने  बच्चों को शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करने के लिए माता-पिता के साथ बातचीत की। प्रत्येक बच्चे की प्रगति पर शिक्षकों द्वारा व्यापक फीडबैक दिया गया। इस बैठक के दौरान कक्षा अध्यापकों ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों पर अधिक से अधिक ध्यान दें और उन्हें पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक समय दें ताकि वे भविष्य में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। इस बार सभी माता-पिता बहुत खुश थे क्योंकि उनके बच्चों में काफी सुधार हुआ है और वे धीरे-धीरे हर गतिविधि में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।सभी की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने कहा कि इस बार पैरेंट-टीचर मीटिंग का मकसद कमजोर बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

स्मॉल वंडर्स स्कूल ने प्लास्टिक फ्री जीरो वेस्ट के साथ वार्षिक संगीतमय “म्यूजिकल मंचकिन्स” मनाया

स्मॉल वंडर्स स्कूल ने प्लास्टिक फ्री जीरो वेस्ट वार्षिक संगीत समारोह का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – दिसम्बर  :

स्मॉल वंडर्स स्कूल, फेज 7 ने अपना वार्षिक संगीत दिवस म्यूजिकल मंचकिन्स, थीम -म्यूजिक ट्रांसेंड्स ऑल- के साथ मनाया।

भाषाएं, संगीत को एक यूनिवर्सल भाषा के रूप में दर्शाती है जिसे हर कोई पसंद करता है और उसका आनंद लेता है। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जोश और आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में कई तरह के खूबसूरत गीत प्रस्तुत किए, जिनमें प्रार्थनाएं, कविताएं शामिल थीं। इसके साथ ही प्रसिद्ध क्रिसमस कैरोल के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और इसके साथ ही नए साल का स्वागत भी किया गया।

हरदीप के नामा, प्रिंसिपल, स्मॉल वंडर्स स्कूल ने कहा कि “स्वस्थ जीवन शैली और प्रकृति को बढ़ावा देकर इस दुनिया में सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में स्थिर और मजबूत कदम उठाने में विश्वास करते हुए, इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्लास्टिक फ्री और जीरो वेस्ट और कागज के उपयोग, प्लास्टिक की बोतलों पर अंकुश लगाने और बिजली के संरक्षण पर जोर दिया गया।”

यूनीक आर्ट्स ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के सहयोग से नाटक ‘मोक्ष’ का मंचन किया 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर  :

यूनीक आर्ट्स सोसाइटी द्वारा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के सहयोग से पंचकूला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नाटक ‘मोक्ष’ पेश किया गया। यह नाटक मां की ममता की अनूठी दास्तान है। एक अनकही, अबूझ सी अनोखी कशमकश है।

गोपाल और रमैया के बेटा कर्णेशप्रिय पैदा होता है। वह स्कूल जाने लगता है। अचानक एक दिन वह बीमार हो जाता है। वह न तो चल सकता है, न ही बोल सकता है। डॉक्टर इसे लाइलाज बीमारी बताते है। दोनों को चिंता रहती है कि उनके जाने के बाद उनके बेटे का क्या होगा? वे‌ कई सामाजिक संस्थाओं के पास जाते हैं कि उनके जाने के बाद उनके बेटे की परवरिश करें। लेकिन कहीं से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता। वह अपने बेटे के लिए कुछ भी करने को तैयार है, अपनी सारी जायदाद तक उस संस्था को देने की बात भी करते हैं जो उनके बेटे की  परवरिश कर सके। अचानक एक दिन उनके बेटे का कत्ल हो जाता है। रमैया और गोपाल से पूछताछ होती है। पुलिस गोपाल को गिरफ्तार करके ले जाती है। आखिर केस अदालत में चलता है। यह शक भी होता है कि  गोपाल ने ही कहीं अपने बेटे की हत्या तो नहीं कर दी। लेकिन कोई चश्मदीद गवाह न होने की वजह से अदालत उसे बाइज्जत बरी कर देती है। इसके बाद से गोपाल परेशान रहने लगता है कि आखिर कौन उसके बेटे की हत्या कर सकता है। बाद में पता चलता है कि हत्या उसकी पत्नी ने ही की है और उसकी पत्नी भी खुद को गोली मारकर खत्म कर लेती है। आखिर में गोपाल को एक लवारिस बच्ची मिलती है जिसे वो पालने की ठान लेता है और कहता है कि मोक्ष प्राप्ति के लिए लड़का जरूरी नही, लड़की भी बराबर का स्थान रखती है।

मनमोहन गुप्ता मोनी द्वारा लिखे गए इस नाटक का निर्देशन सोनिका भाटिया ने किया है। इसमें रजत सचदेवा, सोनिका भाटिया, सौरभ, सौदामिनी और लोकेश ने मुख्य भूमिकाएं निभाई। जसवीर जस्सी ने प्रकाश और ध्वनि का निर्देशन किया। गीतों को अपनी आवाज से निखारा संदीप कंबोज ने।

इस अवसर पर फोक सूफी गायक सुशील शर्मा, स्कूल की प्रधानाचार्य बलजिंदर कौर छात्राओं एवं अध्यापिकाओं के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहीं।