समाज सुधारकों और देशभक्ति के चित्रों से सजा मल्टीमीडिया हाल

  • ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाएं भी कर सकेंगी प्रयोग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 मार्च :

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया का श्रीमती सिकंदरा देवी मेमोरियल मल्टीमीडिया हाल समाज सुधारकों और  देशभक्तों के चित्रों से सुसज्जित किया गया है। सभी चित्र समाज सेविका किरण आहूजा ने उपलब्ध करवाए हैं। अब इसमें मल्टीमीडिया हाल में आने वाले लोगों को महर्षि दयानंद सरस्वती, श्री राम, स्वामी विरजानंद महर्षि दयानंद सरस्वती, महात्मा हंसराज, स्वामी श्रद्धानंद, महात्मा आनंद स्वामी, लाला लाजपत राय, पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी, तात्या टोपे, राजा राममोहन राय, बाल गंगाधर तिलक, सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराणा प्रताप, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, विपिन चंद्र पॉल आदि समाज सुधारकों और शहीदों की झलक देखने को मिलेगी।

स्कूल के पैटर्न अमेरिका के शिकागो से पधारे एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने बताया  कि इन चित्रों से लोगों को सीखने के लिए काफी कुछ मिलेगा। वे इनके दिखाई हुई रास्ते पर चलने को प्रेरित होंगे। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने कहा कि  देश में आडंबरों को दूर करने के लिए समाज सुधारकों का योगदान हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने के लिए शहीदों को हम नमन करते हैं। प्रिंसिपल डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि मल्टीमीडिया हाल प्रोजेक्टर से लैस है। ग्रामीण क्षेत्र की अन्य संस्थाएं भी इसका प्रयोग कर सकेंगी। गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा देने के लिए इसकी काफी आवश्यकता थी।

किंडरगार्टन ग्रेजुएशन डे का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 मार्च  :

 छोटे बीजों से लेकर खिलते फूलों तक का समय ” किंडरगार्टन ” एक जादुई समय है जिसमे   छोटे बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और आजीवन सीखने की कला का विकास किया जाता है

बी.के.एम. विश्वास स्कूल मे आज  शैक्षणिक सत्र 2023- 24 किंडरगार्टन स्नातक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व प्रधानाचार्य जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
दीप प्रज्जवल के बाद प्रधानाचार्य द्वारा भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे स्नातक छात्रों के साल भर के अनुभवों को सांझा किया और सभी को सफलतापूर्वक सत्र  पूरा होने की बधाई दी। सभी बच्चों ने सबसे पहले मेडिटेशन की ।नर्सरी कक्षा के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए नृत्य प्रदर्शन किया । उनके नृत्य प्रदर्शन ने माहौल को खुशनुमा व मनमोहक बना दिया। स्कूल की माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने भी अपने भाषण के अंतर्गत सब बच्चों को किंडर ग्रेजुएट होने की बधाई दी । इसके उपरांत कक्षा नर्सरी , एल.के.जी  व यू.के.जी तक के सभी बच्चों ने  साल भर में सीखे विषयो पर कुछ पंक्तियां सुनाई।

 किंडरगार्डन सैक्शन के ग्रैजुएट्स अपनी स्मार्ट ग्रेजुएशन पोशाक पहन कर आत्मविश्वास से मंच पर चले। माननीय स्कूल डायरेक्टर व प्रधानाचार्य जी ने स्नातक प्रमाण पत्र देकर सभी छात्रों को सम्मानित किया साथ ही सभी छात्र व छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें गिफ्टस भी बांटे गए  । यह क्षण सभी के लिए खुशनुमा रहा।

प्लस प्वाइंट पाठशाला स्कूल में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 09 मार्च    :

देवों के देव महादेव भोलेनाथ का पर्व महाशिवरात्रि महोत्सव मंदिरों के साथ स्कूलों व अन्य संस्थाओं में धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।इस बीच क्षेत्र की शिक्षा क्षेत्र में प्रसिद्ध संस्था प्लस प्वाइंट पाठशाला उचाना में महाशिवरात्रि पर्व स्कूली बच्चों ने धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया।इस अवसर पर भगवान शिव परिवार से संबंधित झलकियां और कार्यक्रम बहुत ही खूबसूरत ढंग से पेश किए गए। स्कूल की छात्रा रिद्धि सयोकंद ने भगवान शिव परिवार से संबंधित अपनी एक विशेष आइटम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और उपस्थित लोगों तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।इस अवसर पर प्लस प्वाइंट पाठशाला स्कूल की प्रिंसिपल ने देवों के देव महादेव भोलेनाथ की महिमा और उनके परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए। 

संत निश्चल सिंह एजुकेशन फॉर वूमेन में बसंत पंचमी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15  फरवरी

रंगारंग कार्यक्रम और प्रफुल्लित वातावरण के साथ, यमुनानगर के संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन  में 13 फरवरी को बसंत पंचमी का  पर्व धूमधाम से  मनाया गया। यह वसंत के आगमन और ज्ञान की देवी, सरस्वती की पूजा का एक शुभ अवसर है।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे कॉलेज के प्रांगण में  प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने मां सरस्वती पर पुष्पहार अर्पित किए तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना  एवं मंत्र उच्चारण  के साथ माता सरस्वती की विधिवत पूजा की गई ।  कॉलेज  प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने छात्राओं को बसंत पंचमी के महत्व पर बताया कि यह पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है और कहा कि “बसंत पंचमी का जश्न न केवल वसंत ऋतु के आगमन का स्वागत करता है, बल्कि यह छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया एवं छात्राओं द्वारा पतंग भी आकाश में उड़ाई गई। कार्यक्रम  संचालिका श्रीमती जसप्रीत कौर ने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से कॉलेज का उद्देश्य छात्राओं में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति जागरूकता पैदा करना  है।

8वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप शानो-शौकत के साथ संपन्न 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 15 फरवरी

बोशिया स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह धालीवाल, उपाध्यक्ष अशोक बेदी और महासचिव समिंदर सिंह ढिल्लों के कुशल नेतृत्व में 8वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई विकलांगता खेल प्रशिक्षण केंद्र,ग्वालियर शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। बोशिया इंडिया के मीडिया प्रभारी प्रमोद धीर व हेड क्लासीफाइड डॉ.रमनदीप सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि 8वीं बोशिया नैशनल सब जूनियर,जूनियर और सीनियर पुरुष और महिला चैंपियनशिप में पूरे भारत के 22 राज्यों से चुने गए 103 राज्य स्तरीय विजेताओं ने भाग लिया। इस नैशनल चैंपियनशिप में विशेष अतिथि के रूप में संजीव दुबे अध्यक्ष मध्य प्रदेश,सुमित कालिया कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश ने सहयोग दिया। इस नैशनल चैंपियनशिप में बी.सी.3 वर्ग के खिलाड़ी सचिन चामरिया दिल्ली प्रथम,आज्ञा राज झारखंड द्वितीय,महिला वर्ग बीसी 4 से पूजा गुप्ता हरियाणा प्रथम अन्नपूर्णा कर्नाटक द्वितीय, उषा किरण तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग बीसी फोर में जतिन कुसवाल प्रथम, इशान अग्रवाल द्वितीय, जय साई तृतीय रहे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था बोशिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई थी।इस मौके पर हेड कोच दविंदर सिंह टाफी बराड़,कोच गुरप्रीत सिंह धालीवाल,जगरूप सिंह सूबा बराड़,अमनदीप सिंह बराड़, सुखजिंदर सिंह ढिल्लों, सिमरनजीत कौर रंधावा,रमन सिंह,जोबनजीत सिंह,खुश सिंह, डॉ.संस्कृति,डॉ.नवजोत सिंह ,डॉ. लखक्षी,डॉभुलदेव सिंह,संदीप सिंह, कुलदीप सिंह,लवी शर्मा आदि ने तकनीकी अधिकारी, प्रशिक्षक एवं रेफरी के रूप में अपनी सेवाएं बखूबी निभाईं।

दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वसंत पंचमी और शिक्षा व संगीत की देवी मां जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा से मनाया गया । जिस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर वसंत पंचमी के कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने वसंत पंचमी से संबंधित कविताएं सुनाईं। इस समय बच्चे वसंत ऋतु की पोशाकों में बहुत मनमोहक लग रहे थे। बच्चों के अभिभावकों द्वारा पीले रंग का भोजन बनाकर भेजा गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा जी ने बच्चों के साथ वसंत पंचमी के ऐतिहासिक महत्व और त्यौहार हार के बारे में जानकारी साझा की और शिक्षा और संगीत की देवी माँ सरस्वती के जीवन पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने अच्छे कार्यक्रम के लिए बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी।

कैप्शन – दशमेश ग्लोबल स्कूल इकाई बरगाडी में आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव का दृश्य। (पराशर )

धूमधाम से  मनाई बसंत पंचमी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज सरस्वती वंदना के साथ बसंत पंचमी मनाई गई। सरस्वती माता की पूजा के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।

किंडरगार्टन के नन्हे- मुन्ने बच्चे पीले  परिधानो में स्कूल आए । सभी बच्चों ने  पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया।
इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को संस्कृति से जुड़े रहने की महत्ता का पता चलता है।

लड़कियां अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखें : अलका गर्ग

  • लड़कियां अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखें व अपनी प्रतिभा व हौसलें का प्रर्दशन करते हुए अपने घर,गांव, जिला,प्रदेश,देश का नाम रोशन करे : अलका गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13  फरवरी

समाजसेवी अलका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय मांडखेड़ी में रोल मॉडल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए विधालय में पढ़ रही लड़कियों का हौंसला बढ़ाते हुए बताया कि बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें सुकन्या समृद्धि योजना बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है जो एक तरह से लड़कियों का भविष्य उज्जवल बनाने का काम करती है। यह योजना सरकारी डाकघरों से जुड़ी हुई है। यह योजना लडक़ी की पढ़ाई से लेकर विवाह तक सहायक बनती है।  बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत मात्र 250 रुपए में खाता खोला जाता है। समाजसेवी अलका गर्ग ने विधालय की छात्राओं को बताया कि लड़कियों को अपने जीवन काल लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ाना चाहिए, लड़कियों को अपने लक्ष्य के सामने आ रही समस्याओं का डट कर मुकाबला करना चाहिए, सरकार ने लड़कियों को लेकर बहुत कड़े कानून बनाए हैं,हर जिला में महिला पुलिस थाने खोले गए हैं, राजकीय उच्च विद्यालय मांडखेड़ी के मुख्याध्यापक कृष्ण सैनी ने कहा की लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने को कहा व लड़कियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, मुख्य अतिथि अलका गर्ग ने लड़कियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया व कहा कि लड़कियों को सकारात्मक सोच रखकर अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें

इस दौरान मुख्याध्यापक कृष्ण सैनी,गांव की प्रतिभाशाली लड़कियां नेहा व शालू,सरपंच रोशनी देवी,ए एन एम वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर,अनिल कुमार सहित विधालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

सामाजिक समस्याओं के निवारण के लिए सुक्ष्म शोध जरूरी : डॉ अतुल यादव

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13  फरवरी

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र विभाग तथा रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय अंबाला कैंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अतुल यादव मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने उत्तर भारत में सामाजिक आर्थिक परिवर्तन व ब्रिटिश आर्थिक औपनिवेशिकता और सुक्ष्म शोध कार्य विषय पर विचार व्यक्त किए। कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ विनीत, इतिहास विभाग इंचार्ज डॉ अमनप्रीत कौर, समाजशास्त्र विभाग इंचार्ज प्रिया कालरा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

डॉ अतुल यादव ने छात्राओं को सामाजिक विषयों में शोध कार्यों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किस प्रकार सामाजिक विषयों पर शोध कार्य करने से समाज में सुधार लाया जा सकता है। शोध के जरिए सामाजिक समस्याओं का समाधान किया जाता है। शोध कार्य के लिए हमें किसी बडे विषय की नहीं, बल्कि अपने आसपास मौजूद समाज का अध्ययन कर उसका सुक्ष्म विशलेषण करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हर घटना, हर रीति रिवाज का क्यों ढूंढने का प्रयास किया जाना चाहिए। सुक्ष्म शोध कार्य के महत्व को बताते हुए उन्होंने गौरवमयी इतिहास से रूबरू करवाया। उन्होंने तत्कालीन आर्थिक परिस्थितियों व सम सामयिक आर्थिक परिस्थितियों में संबंध बताते हुए छात्राओं को विषयों की गंभीरता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भारत की आर्थिक  परिस्थितियो को लाभ उठाकर ही अंग्रेजी ने इंग्लैंड को संपन्न बनाने के लिए औपनिवेशिकवाद को बढावा दिया। जिस कारण भारत के संसाधनों को दोहन हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका जसमीत कौर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल सदस्या डॉ मधु ने सहयोग दिया।

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी  में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 12 फरवरी

 आज महाविद्यालय में प्रजना N.G.O.  के साथ मिलकर दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। सभी डॉक्टर्स स्वामी देवी दयाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज से चेकअप के लिए आए थे। लगभग 150 छात्रों ने दंत चिकित्सा शिविर में हिस्सा लियाएवं अपना इलाज करवाया। कार्यक्रम का प्रयोजन श्री नरेंद्र आंचल जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रोहित कुमार भुल्लर डॉ मनदीप चल, डॉ सुनील दत्त शर्मा डॉ पवन भारद्वाज कैप्टन श्वेता शर्मा द्वारा किया गया।