UIPS Celebrated The World Pharmacists Day

Demokratic Front, Chandigarh, 25 September :

UIPS CELEBRATED THE WORLD PHARMACISTS DAY

University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University in collaboration with Rotaract Club of Silvercity Midtown, Chandigarh organized a talk on “Organ Donation” to celebrate World Pharmacists Day with the theme “Pharmacists: Strengthening Health System: Angdan Mahadan” on 25 September 2023. World Pharmacists Day is observed globally on 25th September every year to draw attention to pharmacies pharmacists and the positive benefits they offer when it comes to health. Professor Anil Kumar Chairperson, UIPS extended a cordial welcome and emphasized on the different roles of pharmacist and pharmacy professionals  in health care system.

Ms Saryu D. Madra, Consultant (IEC/Media) with Regional Organ & Tissue Transplant Organization, (ROTTO) PGIMER and a proud alumnus of Mass Communication and Journalism Panjab University Chandigarh delivered a talk.  At the onset she sensitized the audience by statement that Organ donation is not just a noble act; it’s a lifeline for those who are waiting for a second chance to save their life. Ms Madra discussed the legalities involved and cleared various myths about organ donation. She motivated the audience to adopt healthy life style to donate healthy organs. The session was concluded with overwhelming responses from the audience.

प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज ने साइक्लोथॉन यात्रा का किया स्वागत

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25  सितम्बर :

नशा मुक्त यात्रा के दौरान कॉलेज प्रिंसिपल एवं छात्राएं



 नशामुक्त हरियाणा के संदेश को लेकर निकाली गई साइक्लोथॉन यात्रा का डीएवी गर्ल्स प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जोरदार अभिनंदन किया। टीचर्स व छात्राओं ने हाथों में झंडे व पोस्टर के साथ यात्रा में शामिल लोगों को उत्साहवृर्द्धन किया।  एनएसएस यूनिट -1 व 2 की स्वयंसेविकाओं , एंटी तंबाकू सेल व खेल विभाग की छात्राएं अग्रसेन चौक से ही यात्रा में शामिल हुई।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिहाज से प्रदेश सरकार ने जो साइक्लोथॉन यात्रा निकाली है, वह सराहनीय कदम है। जागरूकता के द्वारा ही नशे को जड से खतम किया जा सकता है। यात्रा का अभिनंदन करने के लिए कॉलेज स्टाफ व छात्राओं मे ंउत्साह देखा गया। सुबह छह बजे ही स्टाफ व छात्राएं कॉलेज के बाहर एकत्रित हो गई। जब यात्रा कॉलेज के बाहर से गुजरी तो छात्राओं ने वंदे मातरम व भारत मां की जय के नारों को उद्घोष किया। यात्रा में शामिल युवाओं व बच्चों का हौसला बढाया। 

जीजीडीएसडी कॉलेज को नैक ग्रेडिंग में मिला ए+ ग्रेड

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  – 23       सितम्बर :

 सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज को मूल्यांकन के बाद नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) की ओर से ए+ ग्रेड दिया गया है। नैक असेसमेंट के चौथे साइकिल में कॉलेज ने 4 में से 3.33 का स्कोर किया है। शनिवार को कॉलेज में शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर कॉलेज में खुशी मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। यह उपलब्धि जीजीडीएसडी कॉलेज को चौथे साइकिल में मूल्यांकन किए गए भारतीय कॉलेजों के चुनिंदा समूह में रखती है।


इस महीने 12 और 13 सितंबर को नैक की पीयर टीम ने कॉलेज कैंपस का दौरा किया था। यूजीसी द्वारा दो दिवसीय ऑन-साइट विजिट पर भेजी गई नैक टीम के अध्यक्ष डॉ. पीए इनामदार यूनिवर्सिटी, पुणे के वाइस चांसलर  डॉ. एमडी लॉरेंस थे। जेएनयू, नई दिल्ली के सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के डीन और इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश के चेयरपर्सन डॉ. मनुकोंडा रवीन्द्रनाथ और श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के डॉ.रवींद्र कुमार टीम के सदस्य थे।


पीयर टीम ने विभिन्न मानदंडों के आधार पर कॉलेज के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया था। नैक ने 7 मानदंडों के तहत कॉलेज का मूल्यांकन किया जिसमें पाठ्यचर्या संबंधी पहलू, टीचिंग लर्निंग एंड इवेल्युशन, रिसर्च, नवाचार और विस्तार, बुनियादी ढांचे और सीखने के संसाधन, छात्र समर्थन और प्रगति, शासन, नेतृत्व और प्रबंधन और संस्थागत मूल्य और सर्वोत्तम अभ्यास शामिल थे।


जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने डाटा की गहन समीक्षा और मूल्यवान सुझावों के लिए नैक पीयर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फैकल्टी, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों का धन्यवाद किया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ. वैशाली शर्मा ने समय-समय पर उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रिंसिपल, छात्रों, कर्मचारियों और सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की।

खालसा कॉलेज मोहाली में आरंभिक अरदास के साथ शैक्षणिक सत्र  की शुरुआत 

कॉलेज प्रिंसीपल ने बताया कॉलेज के रूल्स रेगुलेशन, कहा, अनुशासन में रहकर करें शिक्षा ग्रहण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23 सितम्बर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस-3ए, मोहाली में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के शुभारंभ के अवसर पर आरंभिक अरदास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ रखवाया गया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।

आयोजन में मुख्यातिथि के तौर पर खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल, अमृतसर के मेंबर जे एस गिल,  फेज 3 ए मोहाली की पार्षद जसप्रीत कौर, राजा कंवरजोत सिंह, अनहद फाउंडेशन मोहाली के डायरेक्टर अमनदीप सिंह व अन्य मेहमानों ने शिरकत की और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी और कॉलेज फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने खालसा कॉलेज अमृतसर के इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया और  खालसा कॉलेज मोहाली के विकास कार्यों की प्रशंसा की। प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को कॉलेज के रूल्स रेगुलेशन  तथा कॉलेज से सम्बधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर शिक्षण कार्य प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ( ABRSM)

विनोद कुमार/परमजीत कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 सितम्बर :

 इस वर्ष का शिक्षा भूषण सम्मान प्रो मीनाक्षी जैन, प्रो कुलदीप चंद अग्निहोत्री एवं डॉ संजीवनी केलकर को दिया जाएगा ।

शैक्षिक फाउंडेशन और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से शिक्षा और समाज जीवन के क्षेत्र में असाधारण और उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीन शिक्षाविदों को प्रतिवर्ष दिए जाने वाला प्रतिष्ठित शिक्षा भूषण सम्मान इस वर्ष प्रो मीनाक्षी जैन दिल्ली, प्रो कुलदीप चंद अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश एवं डॉ संजीवनी केलकर महाराष्ट्र को देने की घोषणा की गई है , यह सम्मान 2 अक्टूबर को नागपुर में आयोज्य एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबले एवं आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद मुनि द्वारा प्रदान किया जाएगा , कार्यक्रम में शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री श्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री श्री गुंथा लक्ष्मण , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार एवं देश के विभिन्न राज्यों से विद्यालय एवं उच्च शिक्षा के शिक्षक उपस्थित रहेंगे,

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय विचारों से प्रेरणा ले कर पूर्व प्राथमिक से विश्वविद्यालय तक के 12 लाख से अधिक शिक्षकों का 35 वर्षो से निरंतर कार्यरत संगठन है, 2015 से महासंघ के द्वारा शिक्षा और समाज  हेतु प्रेरणीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षाविदों का सम्मान करने हेतु ‘ शिक्षा भूषण ‘ अखिल भारतीय शिक्षक  सम्मान के अंतर्गत प्रशस्तिपत्र, रजत चिन्ह और 1 लाख की राशि देने की परंपरा बनी हुई है , इस सम्मान हेतु  देशभर से ऐसे शिक्षाविदों की खोजबीन कर नामित किया जाता है जिन्होंने संपूर्ण जीवन शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए भारतीय गुरु परंपरा के प्रकाश में समर्पित किया है ,

इस वर्ष के शिक्षा भूषण सम्मान हेतु चयनित व्यक्तित्व*

व्यवसाय से मूलतः चिकित्सक डॉ. संजीवनी केलकर ने दलित बस्तियों के गरीब बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री का वितरण कर ,उनमें शिक्षा, स्वच्छता और कर्म योग की अलख जगाकर नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सर्वोतम कार्य किया है, डॉ. केलकर का संपूर्ण जीवन शिक्षा से वंचित वर्ग के बालकों को बेहतर शिक्षा दिलाकर बेहतर नागरिक बनाने में ही समर्पित रहा है, शिक्षा को ही जीवन का आधार मानने तथा शिक्षा को  अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का जीवनसूत्र मानने वाली डॉ. केलकर ने जीवन भर अपने विचार और व्यवहार में समानता प्रदर्शित की है, संजीवनी केलकर ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण में भागीदारी करते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में लगभग 12000 विद्यार्थियों का स्थानीय भाषा (मराठी) माध्यम से शिक्षा व्यवस्था, जल संकट से ग्रस्त क्षेत्र में लगभग 45000 लोगों को क्षमता के जल संरक्षण हेतु टैंकों का निर्माण और टैंकों में जल भराव की समुचित व्यवस्था का बीड़ा उठाया है, 

डॉ. मीनाक्षी जैन मध्यकालीन और औपनिवेशिक भारत की एक प्रसिद्ध इतिहासकार हैं, भारतीय संस्कृति के आधार राम और उनकी साकेत नगरी अयोध्या पर सूक्ष्म और परिष्कृत कार्य करने वाली राजनीतिक विज्ञान की शिक्षिका तथा इतिहासकार, औपनिवेशिक भारत में सती प्रथा के उन्मूलन के साथ सुधारवाद की साधिका, डॉ जैन ने अनेक पुस्तकों का लेखन किया है, डा जैन ने सती प्रथा पर असाधारण कार्य किया और निष्कर्ष दिया कि ब्रिटिश सरकार ने भारत में सती प्रथा को बढ़ा चढ़ा कर गलत ढंग से प्रस्तुत किया, 2020 में भारत सरकार ने भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्मश्री’ से  डा जैन को सम्मानित किया, भारतीय जीवन दृष्टि, भारतीय सभ्यता और भारतीय चिंतन पर मौलिक विचारों को डा मीनाक्षी जैन ने स्थापित किया है,

प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री  सीमांत तथा पर्वतीय प्रदेशों के समग्र अध्येता, हिंदी भाषा और साहित्य के मूर्धन्य मनीष, सचेतन साहित्यकार, भारतीय संस्कृति के प्रबल साधक, राष्ट्रवादी विचारक, प्रखर विधि विशेषज्ञ और मानवता के प्रबल पक्षधर रहें हैं, प्रो. अग्निहोत्री को भारत तिब्बत सहयोग मंच के संयोजक के रूप में ‘ तिब्बत को चीन से मुक्ति’ आंदोलन का नेतृत्व करने पर एवं आपातकाल में बंदी बनाया गया था, आपने पूर्व में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अंबेडकर पीठ के चेयरपर्सन, विश्वविद्यालय के धर्मशाला स्थित केंद्र में निदेशक और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में अनुकरणीय कार्य किया है, अब तक उनकी 16 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, प्रो. अग्निहोत्री को केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा द्वारा साहित्य सेवाओं के लिए सम्मान, उत्तर प्रदेश के हिंदी संस्थान द्वारा  ‘साहित्य भूषण सम्मान,’ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के साहित्य और जीवन पर लिखी पुस्तक के लिए विष्णु प्रभाकर पुरस्कार तथा भारत सरकार एवं फिजी सरकार द्वारा विश्व हिंदी सम्मेलन में ‘विश्व हिंदी सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

नहर कोठी में कराई गई क्विज प्रतियोगिता…

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 22  सितम्बर :

बरवाला राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता सविता जांगड़ा के नेतृत्व में वीर गाथा देश भगति  की क्विज टू  प्रतियोगिता कराई गई । इसमें  अ सविता ने कहा कि विद्यार्थियों मैं देशभक्ति की भावना को  बढ़ाने के उद्देश्य से  क्विज प्रतियोगिता कराई गई है 

मैथ  प्रवक्ता मनीष कक्कड़ ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी सारा दिन टीवी इंटरनेट मोबाइल को अपना अपना कीमती समय दे रही है उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि हमारे देश को आजाद करने में किन वीरों ने अपनी शहीदी दी है 

इस प्रतियोगिता में वेदिका, स्नेहा, कौशल,  राहुल, अभिमन्यु  की रचना बेस्ट रही,  हिंदी प्रवक्ता मैडम सुमन सलूजा  ने निर्णायक की भूमिका निभाई

विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे

गाँव खजूरी में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का हुआ आयोजन                      

सोच-समझ कर करें पानी का इस्तेमाल : रजनी गोयल       

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22  सितम्बर :

यमुनानगर, जगाधरी खंड की ग्राम पंचायत खजूरी के वृद्ध आश्रम में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा’ प्रोग्राम  सरपंच श्रीमती कमलेश देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार रजनी गोयल विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने  उपस्थित ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण एवं स्वच्छता का हमारे जीवन में विशेष महत्व है।  जहां पर स्वच्छता होती है वहां ईश्वर निवास करते हैं ।अतः हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम स्वच्छता का पूरा ध्यान रखेंगे तभी हम बीमारियों से बचे रहेंगे। उन्होंने बताया कि आजकल डेंगू, चिकनगुनिया की बीमारियां प्रकोप पर है जिसकी वजह से अधिकतर  लोग बीमार हो रहे हैं और इसका मुख्य कारण स्वच्छता का अभाव है। पानी के खड़ा होने की वजह से मच्छर उन पर बैठ जाते हैं और व्यक्ति बीमारी का शिकार हो जाता है। अतः हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है और खुले चल रहे नलों पर टूटी अवश्य लगानी है ताकि जितनी आवश्यकता हो उतना पानी का इस्तेमाल करें उसके पश्चात टूटी बंद कर दे जिससे पानी का दुरुपयोग ना हो सके और इससे पानी की भी बचत होगी।   इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित जनों से हाथ उठाकर पानी की स्थिति जांची , जिस पर सभी ने कहा कि सभी के घरों में पानी आ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि जिला यमुनानगर में पानी की शुद्धता की जांचने के लिए एक लैब भी है वहां से आप अपने पानी के सैंपल की निशुल्क जांच करवा सकते हो। विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 के बारे में भी बताया गया। स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम बलिंदर कटारिया ने भी सभी को सिंगल प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी। ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमारी ने सभी को स्वच्छता रखने बारे आह्वान किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात ग्राम वासियों के सहयोग से गांव में सफाई अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर रीना देवी ,मधुबाला, हरजीत ,सुनीता, अध्यापक कुलदीप, प्रभात, विलेज फैसिलिटर कमलेश, सुमन ,ग्रामीण आज्ञाराम, राजेंद्र ,कमलजीत, नीतू, ट्यूबवेल ऑपरेटर सुनीता, ट्यूबवेल ऑपरेटर हरीश, सीमा, पूनम आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

25 सित्मबर को मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कर जिला यमुनानगर को मुख्यमंत्री देंगे मनोहर सौगात : शिक्षा मंत्री 

लगभग 997 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा मेडिकल कॉलेज : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 सितम्बर :

हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने का हरियाणा सरकार ने फैसला अभी कुछ समय पहले किया था, मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन भी उपलब्ध कर ली गई है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 सितंबर को सुबह 10:00 बजे जिला यमुनानगर के पांजूपूरा गांव में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के नाम पर रखा गया है ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज को बनाने में लगभग 997 करोड रुपए की लागत आएगी और यह कॉलेज बनने से जिला यमुनानगर में रहने वाले नागरिकों सहित इसके आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को भी अत्यधिक लाभ पहुंचेगा,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार ने जबरदस्त मुहिम चला रखी है ,इसी को लेकर साईक्लोथोन यात्रा 1 सितंबर से पूरे हरियाणा में घूम रही है, यह साईक्लोथोन यात्रा 24 सितंबर को जिला यमुनानगर में सढौरा क्षेत्र के पहाड़ीपुर नाके से प्रवेश करेगी और उसके बाद बिलासपुर होते हुए जगाधरी जेल,जगाधरी रेस्ट हाउस मोड़, जगाधरी बस स्टैंड,जगाधरी मटका चौक होते हुए जगाधरी अग्रसेन चौक पहुंचेगी, रात्रिकालीन विश्राम के बाद 25 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 7:00 बजे साईक्लोथोन यात्रा को जगाधरी अग्रसेन चौक से हरी झंडी दिखाकर आगे की लिए रवाना करेंगे ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की नशे के खिलाफ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, कड़े कानून बनाए जा रहे हैं ,युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह साईक्लोथोन यात्रा कारगर कदम साबित होगी, ज्यादा से ज्यादा युवाओं सहित सभी नागरिकों को इस साईक्लोथोन यात्रा का हिस्सा बनकर नशे के खिलाफ मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हजारों भाजपा कार्यकर्ता इस साईक्लोथोन यात्रा में आम नागरिकों के साथ शामिल हो। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

स्कूल के पास मोबाइल टॉवर लगाने के खिलाफ प्रशासक को लिखित शिकायत दी  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 20 सितम्बर :

वैदिक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनीमाजरा के समीप लगा मोबाइल टॉवर खतरे का कारण बना हुआ है। एक दुकान की छत पर जियो और एयरटेल के मोबाइल टॉवर की वजह से स्कूल के बच्चों को शारीरिक कठिनाइयां सहन करनी पड़ रही है। स्कूल प्रिंसिपल ने इस मोबाइल टॉवर की बाबत चण्डीगढ़ के प्रशासक के साथ-साथ  निगम  तथा इस्टेट ऑफिस में लिखित रूप से करते हुए मांग की है कि इस मोबाइल टॉवर को तुरंत हटाया जाए।

उनके मुताबिक आसपास रहने वाले लोग तथा स्कूल के विद्यार्थियों के माता-पिता भी इस टॉवर से परेशान है क्योंकि इस टॉवर से जो खतरनाक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें निकलती है उसकी वजह से स्कूल के बच्चों स्टाफ और अन्य लोगों को सिरदर्द भूख न लगना तथा वोमेटिंग जैसी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। टॉवर की तरंगो‌ का प्रभाव पशु-पक्षियों के साथ-साथ लोगों की त्वचा पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक न ही रेजिडेंस एरिया में वहां के निवासियों की इजाजत के बिना मोबाइल टॉवर लगाना गलत है और न ही ऐसे टॉवर स्कूल के दायरे में 100 मीटर के दायरे में नहीं होने चाहिए लेकिन यह टॉवर 20 मीटर के दायरे में है। 

22 सितंबर को होंगे दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव,कांग्रेस की रणनीति तैयार

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 सितम्बर :

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तैयार कर ली है। जिसको लेकर राज्यसभा सांसद भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पर एनएसयूआई पदाधिकारीयों की एक विशेष बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी एनएसयूआई  कन्हैया कुमार ने की।इस दौरान हाजी फहीम प्रभारी हरियाणा अल्पसंख्यक विभाग भी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

बता दें कि 22 सितंबर को होने वाले चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। पार्टी से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारी गुड़गांव, फरीदाबाद, रेवाड़ी, नारनौल, रोहतक,मेवात व पलवल जिले के उन छात्रों से संपर्क कर रहे हैं जोकि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं। जिसको लेकर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पदाधिकारीयों की ड्यूटियां भी लगा दी है।

उन्होंने सभी से अपील की है कि दिल्ली विश्वविद्यालय DUSU चुनावों में NSUI के उम्मीदवारों का समर्थन करें। NSUI पैनल मतदान संख्या 4-1-6-5 है।

राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एनएसयूआई के छात्रों को हॉस्टल, मुफ्त मेट्रो पास सहित कई मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। हाजी फहीम प्रभारी हरियाणा ने बताया कि छात्र संगठनों में 22 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में सभी साथी मेहनत करें।

एन एस यू आई के उम्मीदवार …

  1. हितेश गुलिया – 4 – अध्यक्ष
  2. अभी दहिया – 1 – उपाध्यक्ष 
  3. यक्षणा शर्मा – 6 – सचिव 
  4. शुभम कुमार – 5 – सयुंक्त सचिव 

कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम ने बताया कि कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने 22 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि विधि अंतिम वर्ष के छात्र हितेश गुलिया को दिल्ली विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। अभी दहिया को उपाध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है, वही एनएसयूआई की तरफ से 24 वर्षीय यक्षणा शर्मा सचिव पद के लिए उम्मीदवार होंगी शुभम कुमार संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने बताया कि यह चुनाव चार वर्ष के अंतराल के बाद 22 सितंबर को हो रहे हैं। इससे पहले 2019 में चुनाव हुए थे।