वसुधैव कुटुम्बकम : भारतीय विद्या भवन

  • विश्व एक परिवार है-दूसरा कला एवं सांस्कृतिक उत्सव’23
  • भवन विद्यालय चंडीगढ़ में होगा  सप्ताहभर तक चलने वाले आर्ट एंड कल्चर फेस्ट 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 अक्टूबर :

भवन विद्यालय, चंडीगढ़, इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु के सहयोग से, अपने रोमांचक सात दिवसीय कला और सांस्कृतिक उत्सव, विश्व एक परिवार है – वसुधैव कुटुंबकम् के दूसरे संस्करण का अनावरण करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 16 से 22 अक्टूबर 2023 तक आयोजित हो रहा ।

यह बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम कला और संस्कृति की विभिन्न शैलियों की जीवंत प्रतिभाओं के संगम और उत्सव के लिए एक आदर्श मंच है।

दिन 1:

प्रशासक के सलाहकार,  धर्मपाल, आईएएस, 16 अक्टूबर2023 को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। इस दिन के सम्मानित अतिथि इंफोसिस लिमिटेड के चंडीगढ़ विकास केंद्र के प्रमुख  विकास गुप्ता होंगे। इस दिन स्कूल के गायक मंडल द्वारा मंगलाचरण और  कथक नृत्यांगना, डॉ. समीरा कोसर  द्वारा शानदार नृत्य प्रदर्शन ‘विश्व नाद: भाव, राग और ताल’ होगा।

दिन 2: 

सुरेश कुमार नांगिया, आईएएस, पंजाब के पूर्व मुख्य प्रधान सचिव, 17 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगे। यह दिन एक विशेष फैशन इंस्टॉलेशन, ‘थ्रेड्स ऑफ यूनिवर्सल बॉन्डिंग’ के दायरे को वर्णित करेगा ।  चितकारा डिज़ाइन स्कूल की प्रो. (डॉ.) वैभवी पुर्थिविराज रानावाडे व  सुश्री परमज्योत और सुश्री इश्मीत के संगीतमय स्वर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे, वहीं श्री चक्रेश कुमार और उनकी मंडली का नाटक, ‘वसुधा-एक परिवार’ दर्शकों को गंभीर मुद्दों पर विचार करने पर मजबूर कर देगा।

दिन 3:

द इंडियन एक्सप्रेस की रेजिडेंट एडिटर  मनराज ग्रेवाल शर्मा 18 अक्टूबर 2023 की मुख्य अतिथि होंगी। इस दिन बीट्स एंड स्ट्रिंग्स के गगनीत सिंह और हितेश गिरी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।  निशा लूथरा द्वारा निर्देशित नाटक, दुर्गा पूजा एट चटर्जीज़, सार्वभौमिक भाईचारे के विषय पर प्रकाश डालेगा।

दिन 4:

प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक डॉ. नीलम मान सिंह चौधरी 19 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। संवाद- श्री सुभाष घोष और समूह द्वारा एक संगीतमय प्रयास, जिसके बाद  ‘नगमे तराने सरज़मीन के’  एक संगीत मिश्रण होगा। अमित शर्मा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का डांस परफॉर्मेंस ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

दिन 5:

प्रो. (डॉ.) नीरा ग्रोवर, पूर्व प्रमुख, संगीत विभाग, एसएनडीटी विश्वविद्यालय, मुंबई, 20 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी।  सुखवंत सिंह और  विनोद, और  पुनीत और  कृतिका द्वारा एक समकालीन नृत्य प्रदर्शन।

दिन 6:

डॉ. सुमिता मिश्रा, आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा 21 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। दिन के कार्यक्रम, द मैजिक स्पेल, होनहार कलाकारों की एक कला कार्यशाला और नाट्य गृहम का नाटक संगचध्वम्, जो ‘विश्व एक परिवार है, मेरा परिवार है’ विषय पर जोर देता है, दर्शकों के लिए एक कलात्मक दावत होगी।

दिन 7:

कॉम्पीटेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष  संजय टंडन 22 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगे। सम्मानित अतिथि इंफोसिस लिमिटेड के विकास केंद्र प्रमुख और अभ्यास प्रबंधक डॉ. समीर गोयल होंगे और एक संगीतमय प्रवास प्रस्तुत किया जाएगा। सुश्री रिशमप्रीत और  अमित द्वारा हाईलैंड गीतों की प्रस्तुति के बाद डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद द्वारा एक विज्ञान-फाई नाटक, ‘तीसवी शताब्दी’ प्रस्तुत किया गया। द मैजिक स्पेल: होनहार कलाकारों की एक कला कार्यशाला स्थानीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन जारी रखेगी कारीगर.

  सुप्रसिद्ध कलाकार और क्यूरेटर  नीनू विज द्वारा आयोजित एक कला प्रदर्शनी और कार्यशाला पूरे सप्ताह प्रदर्शित रहेगी।

अनुभवी कलाकारों और उत्साही पारखियों द्वारा इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार किया जाता है।

एसबीआई बैंक छछरौली ने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला,बलाचौर को भेंट किया वाटर कूलर व आर ओ सिस्टम

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13  अक्टूबर :

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा छछरौली ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलाचौर में बच्चों के लिए वाटर कूलर व आर.ओ सिस्टम दान दिया ताकि बच्चे ठंडा व शुद्ध जल ग्रहण कर सके ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें भारतीय स्टेट बैंक अंबाला सर्कल के क्षेत्रीय अधिकारी रण सिंह  ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उनके साथ एसबीआई छछरौली शाखा की प्रबंधक श्रीमती शिवानी सैनी,संदीप गोयल व अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।अध्यापक  सुनील कुमार ने मंच संचालन किया व अपने स्कूल की उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया।    मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चो का मनमोहक कार्यक्रम देखकर आज उन्हें अपने बचपन की याद आ गई।उन्होंने बच्चों की व पूरे स्टाफ सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम की उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि इतना अच्छा वह भव्य कार्यक्रम सरकारी विद्यालय में भी होते हैं ।उन्होंने कहा कि आगे भी अगर विद्यालय को किसी प्रकार की आवश्यकता हुई तो वे सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे।विद्यालय के मुख्य अध्यापक  रजनीश कुमार ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर समाजसेवी भाग सिंह  ने छोटे-छोटे बच्चों को वर्दिया दान मे दी। मुख्याध्यापक  श्री रजनीश जी पुनः सभी दान दाताओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को बैंक की ओर से एक एक वाटर बोतल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमोद, लालचंद ,सतेंद्र, जगमाल  ,शोभा , प्रवीण मैडम ,गीता मैडम ,यशोदा  व शीला  सब का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

विकट परिस्थितियों में हौसला खोने की बजाए हुनर निखारने पर करें काम : मोनिका शर्मा

  • हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी देखने उमडी छात्राओं की भीड

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप वीररवार को संपन्न हो गई। माउथ आर्टिस्ट मोनिका शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला में छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया गया।  कार्यक्रम फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ। छात्राओं द्वारा तैयार हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसे देखने के लिए छात्राओं की भीड उमडी नजर आई।

मोनिका शर्मा ने बताया कि बचपन में बीमारी की वजह से उनका शरीर अधरंग हो गया था। पूरी तरह से बिस्तर पर होने के बावजुद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने परिस्थितियों के सामने घूटने न टेक कर उनका डटकर सामना किया। पढाई के दौरान जब हाथ पांव नहीं चलते थे, तो उन्होंने मुंह से ब्रश पकड कर पेटिंग करने का अभ्यास किया। समाज में अलग पहचान बनाई। विकट परिस्थियों में हौसला खोने की बजाए हुनर को निखारने पर काम करना चाहिए।

डॉ मीनू जैन ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे मोनिका शर्मा से प्रेरणा लें। जिन्होंने अपने हुनर को निखारने के लिए अथक मेहनत की और समाज में अलग मुकाम हासिल किया। उन्होंने मोनिका शर्मा व हस्तकला कार्यशाला में परीक्षक लक्ष्मी, स्मृति धीमान व आयुषी राणा, नेहा , रीतिका, हरप्रीत, सोनिया को स्मृति चिंह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम, अमनप्रीत कौर  ने सहयोग दिया।

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा और प्रोत्साहन जरूरी :श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 अक्टूबर :

यूनिवर्सिटी टॉपर हिमप्रीत कौर को जिला पार्षद भानू बतरा ने सम्मानित किया। हल्का यमुनानगर गाँव बलाचौर पहुँचकर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर 

श्याम सुन्दर बतरा , सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 भानू बतरा ,पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह , सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा ने पण्डित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी रोहतक से  फिसियोथेरेपी की 2017  बैच की यूनिवर्सिटी में अव्वल रही हिमप्रीत कौर को सम्मानित किया और उनके पिता सरदार तेजपाल सिंह और माता सरदारनी बलविन्दर कौर और अन्य परिवार जनों को  बधाई दी । इस मौके पर बिट्टू सिंह , राकेश , विल्सन , बचना राम  आदि गाँव वासियों ने भी बधाई दी । इस मौके पर बोलते हुए श्याम सुन्दर बतरा ने कहा हिमप्रीत ने पूरे हरियाणा में हमारे जिले और गाँव का नाम रोशन किया । बेटियां हमेशा ही देश का मान बढ़ाती रही हैं हरियाणा की बेटी कुमारी सैलजा  भी संसद में और राष्ट्रीय स्तर पर इलाके की आवाज को मजबूती से उठाती रही हैं उन्होंने बिटिया के साथ साथ परिवार जनों को भी बधाई दी । मौके पर सदस्य भानू बतरा ने कहा हिमप्रीत ने समाज मे अपने गाँव बलाचौर , मेरे जिला परिषद वार्ड  और माता पिता का नाम रोशन किया है यही हर बेटी का सपना होता है मेरी सभी माता पिता से अपील है बेटियों को उच्च पढ़ाई देकर ही उनके भविष्य को उज्ज्वल और बेटियों को समर्थ बनाया जा सकता है इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा , सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 भानू बतरा , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह ,

सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार ,  बिट्टू सिंह , तेजपाल सिंह , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।

अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन में विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति और उनके समग्र विकास के बारे में चर्चा की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 अक्टूबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस का आयोजन प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन के मार्गदर्शन में किया गया। इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का पूरा मूल्यांकन करना था, जिसमें उसके शैक्षणिक प्रदर्शन, सामाजिक व्यवहार, पाठ्येतर गतिविधियों और अनुशासन के प्रति रुचि शामिल थी। माता-पिता के साथ चर्चा किए गए विभिन्न मुद्दों में कक्षाओं में उपस्थिति और विद्यार्थियों का समग्र विकास शामिल था।

प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने कहा कि माता-पिता के साथ इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य एक छात्र के प्रदर्शन के बारे में माता-पिता और शिक्षकों के बीच किसी भी संचार अंतर को पाटना है। माता-पिता ने संबंधित विषय के शिक्षकों से मुलाकात की और बातचीत की।

उप प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रगति को अभिभावकों को दिखाया गया और उनके सुझावों को फीडबैक फॉर्म के माध्यम से नोट किया गया। पीटीएम समिति के संयोजक डॉ. मुकेश चौहान ने कहा कि माता-पिता की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक थी।

हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं बनेंगी स्वावलंबी : डॉ मीनू जैन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09   अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाएं गृह क्षेत्र व नौकरी दोनों कार्य बखूबी कर रही है। लेकिन कई बार परिस्थितिवश महिलाएं बाहर जाकर नौकरी नहीं कर पाती। ऐसे में हाथ का हुनर से वे जीविकापार्जन का साधन शुरू कर सकती है। वर्कशाप में छात्राओं को अलग-अलग कलाओं की पूर्ण जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार शुरू कर सकें। कार्यशाला में कॉलेज की एल्युमिनी छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में लक्ष्मी ने ज्वैलरी आर्ट, स्मृति धीमान व आयुषी राणा ने मोल्डआर्ट, नेहा व रीतिका ने मैकरम आर्ट, हरप्रीत ने एंब्रॉयड्री व टाई एंड डाई में सोनिया ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को छात्राओं द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी  लगाई जाएगी।

वर्कशाप के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम ने सहयोग दिया।

आईटीआई बरवाला में आयोजित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप संपन्न

अर्चना भारद्वाज का विशेष योगदान रहा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 अक्टूबर :

आईटीआई बरवाला में आयोजित 20 दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप संपन्न हुआ|

इंस्ट्रक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस कैंप के अंतिम दिन सीआईडी व सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया द्वारा अपने निजी कोष से इस कैंप में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा क्लास लीडर रेखा व अनुज और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा मीनाक्षी व संदीप तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्रा रेखा व दीपेंद्र को प्रंशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया| इस दौरान आईटीआई प्रिंसिपल प्रवीण डाबला समेत समस्त स्टाफ द्वारा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया|

इस कैंप के अंतिम दिन सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया से छात्र-छात्राओं ने आग, भूकंप, बाढ़, यातायात, गांठे लगाना, महामारी, आपातकालीन बचाव के तरीके व प्राथमिक सहायता के सीखे हुए गुरो को प्रेक्टिकल व डेमो करके दिखाया तो उपस्थित स्टाफ द्वारा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार झाझरिया और उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं की सराहना की गयी |

इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रवीण डाबला, महावीर बांंगड, अशोक कुमार, अर्चना भारद्वाज, सुरेश रानी,काजल,रेखा रानी,पवन कुमार, भरत सिंह व जयपाल आदि मौजूद रहे|

छात्राओं को नई टेक्नोलॉजी से रू-ब-रू होने की जरूरत : सौरभ तिवारी

327 छात्राओं ने आईटी फेस्ट मेें दिखाई प्रतिभा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 अक्टूबर :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से रीबूट आईटी फेस्ट का आयोजन किया गया। 327 छात्राओं ने आईटी प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, पीपीटी प्रजेंटेशन व डीबगिंग में भाग लिया। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हरियाणा के डायरेक्टर सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डॉ रचना सोनी की देखरेख में हुआ। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सौरभ तिवारी ने कहा कि आईटी फेस्ट के जरिए छात्राओं को नई चीजें सीखने का अवसर मिला है। जो कि उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगा। छात्राओं ने कंप्यूटर क्राइम: बचाओ और रोकथाम, समाज पर टेक्नोलॉजी का प्रभाव व हेल्थ केयर एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्रीन कंप्यूटिंग, इंपेक्ट ऑफ कंप्यूटर बेस कम्यूनिकेशन सहित अन्य विषयों पर पीपीटी प्रजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग व  निबंध लेखन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आईटी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की शीतल, बी-वॉक द्वितीय वर्ष की शीतल व बीसीए अंतिम वर्ष की सिमरनजीत की टीम ने पहला स्थान अर्जित किया। बीसीए प्रथम वर्ष की इशिका खुराना, बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग में बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की ज्योति ने पहला, बीसीए द्वितीय वर्ष की अनुराधा ने दूसरा तथा बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की लक्षिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डीबगिंग में बीसीए द्वितीय वर्ष की महक ने पहला व वंशिका ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की साक्षी ने पहला, बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर व बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की सिमरन ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीसीएम अंतिम वर्ष की रूपाली व एमएससी अंतिम वर्ष की नीतू ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। निबंध लेखन में बीए कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष शीतल ने पहला, एमएससी प्रथम वर्ष की सपना राणा ने दूसरा तथा बीसीए प्रथम वर्ष की खुशी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।  

एस.डी. काॅलेज कैथल की छात्राओं ने इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में अव्वल स्थान प्राप्त किया

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 06 अक्टूबर :

स्थानीय आर.के.एस.डी. काॅलेज कैथल के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जारी परिणामों में इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। दीपक शाक्य ने तीसरा एवं सपना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने इन उदीयमान विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो राजेश देशवाल, प्रो भावना सिंधवानी एवं डॉ रघुबीर लाम्बा भी उपस्थित रहे।

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11 में पर्यावरण बचाओ और जीवन बचाओ पर हुआ चर्चा परिचर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 अक्टूबर :

स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 11 चंडीगढ़ में विश्व वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ विषय पर चर्चा और परिचर्चा हुई।

                                 महाविद्यालय की पर्यावरण विभाग प्रमुख डॉक्टर जगदीश कौर ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर के संयोजक प्रभुनाथ  शाही उपस्थित हुए और विद्यार्थियों के बीच बहुत ही सरल शब्दों में हम सभी के जीवन में पर्यावरण के महत्व को स्पष्ट किए। विद्यार्थियों ने बहुत ही ध्यान पूर्वक पूरे चर्चा परिचर्चा में सहभागिता करते हुए पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।

         एनवायरमेंट नोडल ऑफिसर और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शाखा शारदा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अमृत कलश में पवित्र मिट्टी एकत्रित की गई और महाविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण करते हुए भारत माता के महान सपूतों को याद किया गया।

         प्रभुनाथ शाही ने बताया की आज सेक्टर 11 कॉलेज के छात्रों और अध्यापकों के बीच पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की चर्चा करते हुए बहुत ही सुखद अनुभव हुआ और आगे भी पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति जैसे कार्यक्रमों में सदैव सहभागिता करते रहेंगे। अपने चर्चा के दौरान शाही ने सभी से आग्रह किया कि अपने दिनचर्या से सिंगल यूज प्लास्टिक को अवश्य दूर करें और जूट तथा कपड़े के थैले का उपयोग हमेशा करें जिससे पर्यावरण की रक्षा की जा सके। पेड़ लगाने के बाद इसकी समुचित देखभाल करें और पानी बचाने का विशेष संकल्प अपने जीवन में परिलक्षित करें।

          महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पूनम अग्रवाल ने आज इस  कार्यक्रम के लिए सभी आयोजकों, विद्यार्थियों और मुख्य  वक्ता श्री प्रभुनाथ शाही का विशेष धन्यवाद किये।